Top 20+ List Of Night Shift Jobs – कमाये 10 से 25 हजार रूपयें पूरी जानकारी हिंदी में

5/5 - (1 vote)

आज का जमाना काफी संघर्ष का जमाना बन चुका है, और इस जमाने में जिंदगी जिने के लिए पैसा जरूरी है। देखा जाए तो पैसा सब कुछ नही होता है, लेकिन पैसों से बहुत कुछ होता हैं। कहने का मतलब है कि जिंदगी को आसान बनाने के लिए पैसो की जरूरत पड़ती है और ऐसे में हमें कई बार रात में भी Job करने की आवश्यकता पड़ती है। इस लेख में हम Top 20+ List Of Night Shift Jobs के बारे चर्चा करेंगे।

हम आपके साथ कुछ शानदार रात में की जाने वाली नाइट शिफ्ट जॉब्स (Freshers Jobs Night Shift) सांझा करेंगे। यह Night Job कोई भी विद्यार्थी, आदमी या औरत कर सकते हैं।

Night Shift Jobs - नाइट शिफ्ट जॉब कितनी सैलरी मिलती है

हमारे Night Shift Jobs Near Me की मदद से आप कोई भी काम शुरू कर सकते है और रात में काम करके 10 से 25 हजार रूपयें प्रतिमाह कमा सकते है।

चलिए अब हम List Of Night Shift Jobs की चर्चा कर लेते हैं कि कौनसी जॉब रात में पार्ट टाइब जॉब के रूप में की जा सकती है?

Important Point: यदि आपके पास पहले से Resume Kaise Banaye Pdf है और जॉब के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो Job Ke Liye Contact Number 2024 – नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा आर्टिकल को एक बार पढ़े।

इसे भी पढ़े: Ghar Baithe Job Dene Wali Company – 15+ घर पर जॉब देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है? जाने!

Table of Contents

20+ List Of Night Shift Jobs – नाइट शिफ्ट जॉब कितनी सैलरी मिलती है?

जैसा की मैने आपको बताया कि हम इस लेख में कुल 20 या इससे भी अधिक Night Shift Job Ideas पर विस्तार से चर्चा करें। हमने यहां पर ऐसे Job Ideas सांझा कर रहे हैं, जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है। 

रात में कमाई करने के कई कारण हो सकते है, लेकिन जो लोग रात को काम करने की हिम्मत रखते है, वे जिंदगी में कही भी रूकने वाले नही है। ऐसे लोग निश्चित ही जीवन में सफल होते है।

मैं जानता हूं कि रात में काम करने के कई कारण होते है, और आपके पास भी एक कारण जरूर होगा। मै भी एक विद्यार्थी हूं और मुझे भी जिंदगी में कई बार रात को काम करना पड़ा। उमीद है कि हमारे आइडियाज की मदद से आप एक काम शुरू कर सकते है और कुछ Extra Income कमा सकते हैं।

देखा जाए तो List Of Night Shift Jobs बहुत बड़ी है, जिनमें से कुछ बेस्ट व शानदार तरिके निम्नलिखित हैं।

Bonus Point: यदि आपको ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो Best Paise Kamane Wala Ludo Games 2024 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज रु.800 – 1500 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)

Sr. No.List Of Night Shift Jobs NameMonthly SalaryWork
1.Fast Food AttendantRs. 15,000-25,000+Fast Food Attendant खाना बनाता और पकाता है। इसके अलावा ग्राहको के ऑर्डर ले सकता है, कैश रिजस्टर संचालित कर सकता है और ग्राहको की सेवा कर सकता है।
2.BaristaRs. 12,000-22,000+यह कॉफी की दुकानों व रेस्तरां में पेय पदार्थ बनाता है, और साथ ही कुछ फूज ऑर्डर भी तैयार करता है।
3.BartenderRs. 25,000-40,000+यह रेस्तरां, होटल और रिसॉर्ट में काम करता है जो ग्राहको के लिए ड्रींक बनाता है। बारटेंडर शराबी व्यक्तियों को हैंडल करने की कला में निपुण होता है।
4.Valet AttendantRs. 24,000+एक Valet Attendant एयरपोर्ट पर मेहमानों के आगमन पर अभिवादन करने का कार्य करते है। यानी यात्रियों की सेवा करते है।
5.WaiterRs. 15,000+वेटर रेस्तरा, डेली और कैफेटेरियां मे खाने-पीने का ऑर्डर लेता है और साफ-सफाई का ध्यान रखता है।
6.BakerRs. 12,000+यह पेस्ट्री, ब्रेड और अन्य बेक किए गए सामानों को सेकता है, और बेकरी प्रोडक्ट को बनाता है, जैसे- केक, डबल रोटी, बिस्कुट इत्यादि।
7.Security GuardRs. 12,000+यह रात के समय घर, ऑफिस, प्रॉपर्टी इत्यादि जगहो पर सुरक्षा का कार्य करता है।
8.Rideshare DriverRs. 16,000+यह विभिन्न कंपनियों के लिए सामान को सुरक्षित एक निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचाता है।
9.Shipping And Receiving ClerkRs. 8,000-15,000+यह गोदामों में सामान को ट्रकों मे चढ़ाने व उतारने का काम करता है।
10.Front Desk ClerkRs. 15,000+यह होटल और रिसॉर्ट में आने वाले लोगों का अभिवादन करते है और Registration करते है।
11.Casino DealerRs. 40,000+यह जुआं खेलने वाले सभी खिलाड़ियों पर निगरानी रखता है, और उनके साथ सौदा करता है।
12.Kitchen ChefRs. 18,000+यह रेस्तारां, होटल या रेस्टॉरेंट में खाने के ऑर्डर को तैयार करता है।
13.Retail Sales AssociateRs. 20,000-30,000+यह ग्राहको को माल बेचते है और भुगतान प्राप्त करते है। बिक्री सामान का रिकॉर्ड रखते है और डीलिवरी की व्यवस्था करते है।
14.Flight AttendantRs. 25,000+यह एक उड़ान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और आराम देने का कार्य करती है। और हवाईजहाज में भोजन व पेय पदार्थ देने का काम करती है।
15.Police DispatcherRs. 23,000+यह आम लोगो के कॉल को उठाता है और आपात स्थिति में सहायता करता है। यह आवश्यकतानुसार पुलिस, अग्निशामक और एम्बुलेंस का समन्वय करता है।
16.Highway ConstructionRs. 13,000+यह राजमार्ग निर्माण का कार्य करते है।
17.ParamedicRs. 10,000+यह आपातकालीन स्थिति में कर्मचारियों, अस्पतालों और क्लीनिकों के साथ बीमार या घायल रोगियों का आकलन करता है।
18.Lab TechnicianRs. 60,000+यह रक्त व मूत्र की जांच करता है, और शारीरिक तरल पदार्थों से बीमारीयों का अध्ययन कर इलाज ढुंढता है।
19.Air Traffic ControllerRs. 40,000+यह हवाईअड्डे की आने-जाने वाली सभी हवाईजहाज को निर्देशित करता है और आवाजाही को निंयत्रित करता है।
20.MachinistRs. 20,000+यह खराद और मिलिंग मशीनों का संचालन व रखरखाव का कार्य करता है।
21.Police OfficerRs. 45,000+पुलिश अधिकारी किसी काउंटी, शहर या राज्य में रोडवेज पर गश्त करता है। और दुर्घटनाओं, अपरादों व आपाद स्थितियों में जवाब देता है।
22.Technical Support SpecialistRs. 50,000+यह तकनीकी समस्याओं का हल करता है।
23.Tuck DriverRs. 20,000+यह कंपनी के तैयार या कच्चे माल का परिवहन करता है।
24.FirefighterRs. 16,000+यह आग बुझाने का काम करता है।
25.Emergency Room DoctorRs. 25,000+यह आपात स्थिति में रोगियों का शीघ्र निदान, उपचार और देखभाल करता है।
26.NurseRs. 13,000-26,000+यह रोगियों की देखभाल का कार्य करती है।

इन Night Duty Jobs को करे और हर महीने 10 से 25 हजार रूपयें कमाये

#1. Call Center Job – Best Night Shift Call Centre Jobs

आज Call Center Job की मांग सिर्फ भारत देश में ही नही, बल्कि दुनिया के हर देश में है। देखा जाए तो Call Center की जॉब हमें सभी जगह यानी अपने ही शहर में आसानी से मिल जाएगी। हालांकि इसके लिए हमें थोड़ा ढुंढना पड़ता है, लेकिन यह काम भी गुगल आसान बना देता है। मतलब हम गुगल पर कॉल सेंटर कंपनी को ढुंढ सकते है। 

कॉल सेंटर क्या है, यह एक ऐसा सेंटर होता है जहां पर ग्राहकों के कॉल का जवाब दिया जाता है। कॉल सेंटर की जॉब से जुड़ा एक सामान्य शब्द ‘BPO‘ (Business Process Outsourcing) है। कॉल सेंटर दो प्रकार के होते हैं-

  1. Inbound Call Center: इसमें कॉलर की समस्या को सुनता है, समझता है और समाधान देता है। यह सेवा दिन-रात उपलब्ध होती है।
  2. Outbound Call Center: इसमें उत्पाद या सेवा को बेचा जाता है।

अधिकतर कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगो को Customer Care या Customer Service Executive कहा जाता है। नौकरी लेने के लिए हमारे पास ग्राहकों को संभालने की कला होनी चाहिए। हम Customer Service Executive का कॉर्स भी कर सकते है और सर्टिफिकेट भी ले सकते है।

कॉल सेंटर में कितनी सैलरी मिलती है?

हम इस जॉब में प्रतिमाह 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते है, और यह जॉब रात में आसानी से की जा सकती है। यह जॉब लड़कियां भी कर सकती है क्योंकि इस जॉब में सुरक्षा भी रहती है। यह हमारी List Of Night Shift Jobs की पहली पसंद है।

#2. Taxi या Car ड्राइवर की जॉब

रात में पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा आइडिया है। बड़े-बड़े शहरों में देर रात तक लोग इधर से उधर जाते है, तो आप रात में Taxi Driving का काम कर सकते है। ऐसे शहरों में कई कंपनीयां ऐसी भी होती है, जो टैक्सी ड्राइवर को Hire करती है। हम ऐसी कंपनीयों को ढुंढकर टैक्सी ड्राइविंग का काम कर सकते है।

इस काम के लिए हमारे पास एक ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है, और इसके अलावा ड्राइविंग का अनुभव भी होना चाहिए। अगर हमारे पास शहर के कोने-कोने की पहचान है तो यह जॉब बेहद आसान है। यह हमारी List Of Night Shift Jobs का एक और बेहतरीन आइडिया है।

Taxi या Car ड्राइवर की जॉब कितनी कमा सकते है?

इस जॉब प्रतिमाह की कमाई हमारे काम पर निर्भर करती है। मतलब हम जितनी ज्यादा सवारी लेंगे, उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। हालांकि कुछ कंपनीयां निश्चित तनख्वाह भी देती है। 

#3. Freelancer Writer की जॉब

Freelancer Content Writer एक छोटी-सी जॉब ही नही है, अपितु एक Career लाइन भी है। अगर हमारे पास लिखने की अच्छी कला और अनुभव है तो Freelancing Content Writer के रूप में हम अपना Career बना सकते है। इस जॉब में हम Dollars में भी पैसे कमा सकते है, क्योंकि Indian Content Writer की जरूरत अन्य विदेशों में भी है।

Freelancer Writer का मतलब एक स्वतंत्र Content Writer से है, जो किसी के अधीन कार्य नही करता है। इस जॉब में हम सीधे ही Client का काम लेते है और उन्हे ही पूरा करके लौटा देते है। यहां पर हम अपने Talent के आधार पर पेमेंट तय कर सकते है। इस काम को भी रात में बड़ी आसानी से किया जा सकता है।

यह काम हम फ्रीलांसिग वेबसाइट से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, जैसे-

  1. Fiverr.Com
  2. Upwork.Com
  3. Guru.Com इत्यादि

Freelancer Writer की नाइट शिफ्ट जॉब्स कितनी कमा सकते है?

इस जॉब में भी Earning हमारे काम पर ही निर्भर करती है, लेकिन देखा जाए तो शुरूआती समय में हम प्रतिमाह 16 से 22 हजार रूपयें कमा सकते है। और उसके बाद अनुभव होने पर इससे कई गुना अधिक स्वतंत्रता से घर बैठे कमा सकते है। यह काम लड़कियां और महिलाएं घऱ बैठे कर सकती है।

#4. सुरक्षा गार्ड की Night Shift Job (Security Night Duty Job)

Security Guard एक ऐसा सुरक्षा कर्मी होता है, जिसमें चतुर, फुर्तीला, एकता, अनुसानता, होसियार, बुद्धिमान, कुशल, निपुण, प्रशिक्षित और जवान युवा जैसे सभी गुण होते हैं। यह सुरक्षाकर्मी घर, प्रॉपर्टी, हॉटल, ऑफिस, दुकान, पार्किंग इत्यादि जगहों पर रक्षा का काम करते है।

सुरक्षा गार्ड दो तरह के होते हैं, एक सरकारी और दूसरा निजी सुरक्षा गार्ड होता है। निजी सुरक्षाकर्मी किसी Private Company के अधीन कार्य करता है। 

इसमें हमें किसी घर, दुकान, ऑफिस, प्रॉपर्टी की सुरक्षा का काम मिलता है। जबकि सरकारी जॉब में सरकारी चीजों की रक्षा और आम पब्लिक की रक्षा का काम मिलता है। इन दोनों जॉब को रात में किया जा सकता है।

Security Night Duty Job Monthly Income

Security Guard की जॉब में हम प्रतिमाह 20 हजार रूपयें कमा सकते है। इसमें आपको पूरी रात जागकर सुरक्षा करनी होती है। List Of Night Shift Jobs का एक अच्छा आइडिया यह भी है।

#5. Restaurant Servant (Waiter वाली Night Shift Job)

वेटर या वेट्रेस ऐसे लोगों को कहा जाता है जो रेस्टोरेंट या होटलों में खाने-पीने की वस्तुओं का ऑर्डर लेते है और परोसते है। बड़े-बड़े शहरों में रेस्टॉरेंट और हॉटल दिन-रात 24 घंटे तक खुले रहते है, और सैकड़ो लोग आते जाते हैं। ऐसे में वेटर की मांग सर्वाधिक होती है।

इसके अलावा वेटर की जरूरत होटल, रिसोर्ट, क्लब, रोस्टोरेंट, शिप, वेकेंट, प्राइवेट ऑफिस में होती ही है, और अब तो घरों में भी जरूरत पड़ रही है। यह काम बिल्कुल आसान होता है, बस थोड़ी मेहनत लगती है। वेटर का काम एक Successful Job है, जिसे रात में किया जा सकता है।

मैं आपको एक Special बात बताना चाहता हूं कि हमारे सबसे लोकप्रियता अभिनेता अक्षय कुमार भी एक वेटर का काम कर चुके है। अत: हम भी वेटर का काम करते हुए Career बना सकते है।

Monthly Income

एक वेटर की तनख्वाह जगह और अनुभव के हिसाब से तय होती है। मतलब अगर हमें अनुभव नही है तो हम एक अच्छी जगह से 10,000 रूपयें प्रतिमाह कमा सकते है। और अगर हमें थोड़ा-बहुत अनुभव है तो 15,000 रूपयें या इससे अधिक कमा सकते है। इसके अलावा सैलरी से अलग कुछ अच्छी क टिप भी कमा सकते है।

#6. Nursing Night Shift Job

आज के समय में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों यानी Nurse की जरूरत पड़ती है। Nursing एक करियर का एक बेहतरिन विकल्प है। स्वास्थ्य के क्षैत्र में नर्शिंग एक लोकप्रिय पेशा है, जिससे हम प्रतिमहिने 15 हजार रूपये से अधिक कमा सकते है। 

नर्स की जॉब के लिए हमें डिग्री लेने होती है, और इस डिग्री के लिए 10+2 साइंस का विद्यार्थी होना बेहद जरूरी है। नर्स के क्षैत्र में कई तरह की जॉब होती हैं, जैसे-

  1. स्टाफ नर्स,
  2. डिपार्टमेंट सुपरवाइजर,
  3. नर्सिंग सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर,
  4. अस्सिटेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट,
  5. नर्सिंग सुपरीटेंडेट,
  6. टीचर ऑफ नर्सिंग इत्यादि।

हम रात में भी नर्सिंग का काम कर सकते है। कई लोगो स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपने घर पर नर्स को रखते है। इसके अलावा कई डॉक्टर्स के साथ भी नर्स Night में काम करती है। 

Nursing Night Shift Job से Monthly Income कितनी होगी?

नर्सिंग करियर क्षैत्र में शुरूआती समय में 1.80 लाख रूपयें औसतन सालाना इनकम प्राप्त कर सकते है। और अगर हमारे पास 2 से 3 वर्ष का अनुभव है तो हम 6 लाख रूपयें सालाना इनकम ले सकते है। नर्सिंग की Night Shift Job डिग्री लेते समय भी की जा सकती है।

#7. Food Delivery Night Shift Job (Freshers Jobs Night Shift)

Food Delivery Man की जॉब भी काफी अच्छा आइडिया है। इस जॉब में हमे खाने को ऑर्डर वाले पते पर सही समय पर पहुंचाना होता है। बड़े शहरों में कई लोग रात में भी खाना या फास्ट फूड ऑर्डर करते है। इसलिए यह जॉब रात में भी की जाती है, हालांकि छोटे शहरों में रात को ज्यादा ऑर्डर नही मिलते है।

यह जॉब हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों के लिए कर सकते है। Food Delivery Job ऑनलाइन दुकाने से भी की जाती है, जैसे Zomato. यहां पर हम ऑनलाइन जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है, हालांकि जॉब एप्लाई के लिए हमारे पास कुछ सामान होने चाहिए। जैसे-

  1. बाइक
  2. एंड्रॉइड फोन
  3. बैंक अकाउंट
  4. आधार व पैन कार्ड
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. 10वीं पास सर्टिफिकेट

Zomato पर एप्लाई करने पर इस जॉब को हम पार्ट टाइम कर सकते है। Zomato तीन शिप्ट में काम देता है, तो हम कोई भी एक शिप्ट चुन सकते है। यहां पर कमाई हमारे मेहनत पर निर्भर करती है। हालांकि इसके अलावा हम अपने इलाकों की दुकान से भी Delivery की जॉब ले सकते है।

Food Delivery Night Shift Job Monthly Income

फूड डिलीवरी जॉब में हम 20 से 30 हजार रूपयें कमा सकते है। लेकिन ध्यान दे कि पेट्रोल व मोबाइल रिचार्ज का खर्च कंपनी देती है। स्थानीय दुकानों पर इस जॉब में हमें प्रति ऑर्डर डिलीवरी पर 50 से 100 रूपयें मिलते है।

#8. बारटेंडर वाली Night Shift Job

यह तो आप भी जानते होंगे कि अधिकतर ‘Bar’ रात में खुलते है, जहां पार्टियां होती हैं। बारटेंडर ‘बार’ में काम करता है, जो Bar मे आने वाले लोगों को शराब व बीयर इत्यादि भरकर देता है। यह काम इतना आसान नही होता है। 

इसके लिए हमें बार्टेंडिंग स्कूल में प्रशिक्षित होना होगा, जहां कॉकटेल तैयार करना, गार्निश तैयार करना, शराब डालना, नशे से धुत्त ग्राहके साथ पेश आना और बियर व वाइन के बीच अंतर बताना इत्यादि सिखाया जाता है।

बारटेंडर के अलावा बारबैक्स या कॉकटेल वेट्रेस की नौकरी भी ले सकते है, जिसमें गिलासों का इकट्ठा करना, गार्निश ट्रे को तैयार करना, बर्फ डालना, सामग्रीयां सजाना और बार पोछना इत्यादि काम होते है। इन दोनो काम के लिए अभ्यास की जरूरत होती है। 

बारटेंडर की जरूरत रेस्तरां, बार, क्लब, होटल, केसिनो और संगीत स्थान जैसे अनेक जगहों पर होती हैं। 

Monthly Income

यह हमारी List Of Night Shift Jobs का एक शानदार आइडिया है। इस जॉब में हम प्रतिमाह 25 से 45 हजार रूपये या इससे भी अधिक कमा सकते है। बारटेंडर का काम सप्ताहांत के दौरान और छुट्टियों में देर रात तक होता है।

#9. Fire Brigade में Fire-Fighter की जॉब

Fire Brigade की जरूरत प्रतिदिन 24 घंटे में कभी भी पड़ सकती है। हमने कई बार न्यूज में भी देखा है कि रात में फैक्ट्री और दुकानों में आग लग जाती है। तो ऐसी स्थिति में Fire-Fighter की जरूरत रातो-रात पड़ती है। एक Fire-Fighter के पास Duties और कई Responsibilities होती है।

अगर हम एक Fire-Fighter बनना चाहे तो हमारे पास डिग्री होना बेहद जरूरी है। इसके बाद एग्जाम होते हैं, उनमें हमें पास होना पड़ता है। और फिर इंटरव्यू में भी पास होना पड़ता है। अब सेलेक्शन होने के बाद 3 से 4 महिने की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। इसके बाद यह जॉब ले सकते है।

Monthly Income

इस जॉब में हम कम से कम 20,000 रूपये की सैलेरी और अधिकतम 60,000 रूपयें तक की सैलेरी ले सकते है। ध्यान दे कि Fire-Fighter जॉब के लिए 18 से 30, 40 या 50 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।

#10. मैकेनिक रिपयेरिंग वाली Night Shift Job

यह भी हमारी List Of Night Shift Jobs का एक बेहतरीन आइडिया है। आजकल कई मैकेनिकल गैरेज में रात को भी काम चलता रहता है। ऐसे गैराज में मैकेनिक की जरूरत पड़ती है। 

मैकेनिक का काम हम भारत के कुछ प्रमुख इंस्टीट्यूट से सिख सकते है और डिग्री भी ले सकते है। इसके अलावा हम किसी गैराज से भी मैकेनिक का काम सिख सकते है। यह काम रात में भी किया जा सकात है।

Monthly Salary

इस जॉब के लिए हमारे पास कार्य-अनुभव होने बेहद जरूरी है। यह जॉब शुरूआत में 15 से 20 हजार रूपये की प्रतिमाह सैलरी पर शुरू कर सकते है। अपने करियर की शुरूआत के कुछ वर्षों बाद हम किसी बड़ी कंपनी में AC मैकेनिक या टेक्नीशियन बन सकते है, जिसकी औसतन प्रतिमाह सैलेरी 35 से 45 हजार रूपये होती है।

#11. Baker के रूप में नाइट जॉब

यह एक Best Night Shift Jobs है, जिसमें हमें पेस्ट्री ब्रेड और अन्य बेक किए गए सामानों को सेकना होता है। देखा जाए तो किराये की दुकानों, रेस्तरां, कैफे और होटलों में बेकर की काफी जरूरत होती है। 

यहां पर बेकर रात में भी काम करते है, जो पेस्ट्री, ब्रेड और अन्य बेक किए गये सामानों को सेकते है ताकि सुबह स्टोर खुलते ही ग्राहको को वह सामान उपलब्ध करवाया जा सके। अगर आपके पास बेकरी का हुनर और जानकारी है तो Baker के रूप में नाइट जॉब कर सकते है।

Monthly Salary

भारत देश के अधिकतर शहरों में Baker की Night Shift वालों को 15 से 25 हजार रूपयें प्रतिमाह सैलेरी दी जाती है। बेकरी का काम हम किराने की दुकान, रेस्तरां, कैफे और होटलों में ढुंढ सकते है। इसके अलावा कंपनी में भी यह काम प्राप्त कर सकते है।

#12. होटल में Servant की Night Shift Job

हम होटल में Servant की जॉब ले सकते है, क्योंकि होटल रात में भी खुले रहते है। और होटल में कई काम होते है, जिनके लिए अलग-अलग तरह के Servant होते हैं। जैसे-

  1. Bellboy
  2. Chambermaid
  3. Receptionist
  4. Doorman

आप किसी भी पद पर नौकरी ले सकते है और रात में काम करके पैसे कमा सकते है। यह काम ज्यादा आसान होता है, और सिखने में ज्यादा समय भी नही लगता है।

Monthly Income

होटल में एक Servant की प्रतिमाह सैलरी 10 से 15 हजार रूपये तक हो सकती है।

#13. Casino Dealer Best Night Shift Jobs

कैसीनो डीलर एक शानदार नौकरी है, जिसकी वजह से यह भी हमारी List Of Night Shift Jobs In India में शामिल है। एक क्रुपियर या कैसीनो डीलर दो पक्षो के मध्य डील करवाता है। आज भारत में भी कई जगहों पर ऐसे होटल भी है जहां अमीर लोग आते है तो जुआं खेलते है।

वर्तमान में जुआं खेलने के कई तरिके बन चुके है। कैसीनो डीलर अपने ग्राहकों को पैसा कमाने के लिए सलाह देता है और पैसे जीतने पर उनके साथ डील के लिए खड़ा रहता है। 

Monthly Salary

एक कैसीनो डीलर की प्रतिमाह सैलेरी 50 हजार रूपयें से भी अधिक हो सकती है, क्योंकि यह सैलेरी आपके बुद्धिमता पर निर्भर करती है। इस जॉब में आप लाखो रूपयें भी कमा सकते है।

#14. शिपिंग और Receiving Clerk का काम

अगर हम नाइट में काम करके पैसे कमाना चाहते है और हमारे पास कोई विशेष काम हुनर नही है तो हम शिपिंग और Receiving Clerk का काम कर सकते है। यह काम ज्यादातर गोदामों में मिलता है, जहां आने वाले सामान को गोदाम में व्यवस्थित रखा जाता है और गोदाम के सामान को गाड़ी में भरा जाता है।

मतलब यह एक तरह का मजदूरी का काम है। गोदामों में अधिकतर ट्रक रात को ही आते और जाते है। इसलिए शिपिंग और Receiving Clerk का काम रात में ही ज्यादा होता है। अत: हम यह काम कर सकते है।

Monthly Income

इस मजदूरी वाली जॉब से हम प्रतिमहिने 8 से 15 हजार रूपये कमा सकते है।

#15. रसोईये नाइट शिफ्ट काम

हम रात में रेस्तरां, होटल, ढाबा जैसी जगहों पर रसोईये का काम कर सकते है। क्योंकि यह जगह प्रतिदिन 24 घंटे खुली रहती है और 24 घंटे ग्राहक आते रहते है। इसलिए होटल में रात को काम करने वाले रसोईयें की जरूरत पड़ती है।

इसके अलावा रसोई में अन्य काम के लिए भी कुछ लोगों की जरूरत पड़ती है, जैसे रसोई के उपकरणों को व्यवस्थित रखना, सामग्रीयों को पुनर्स्थापित करना, मेनू प्रबंध करना और भोजन तैयार करना इत्यादि। होटल में रसोईये को ‘Chef’ भी कहा जाता है।

Monthly Income

होटल, ढाबा और रेस्तरां में एक Chef की प्रतिमाह सैलेरी 15 से 25 हजार रूपये तक होती है। अगर हम अच्छा काम कर सकते है और हमें अनुभव भी है तो 25 हजार से भी अधिक सैलेरी ले सकते है।

#16. पुलिसकर्मी नाइट शिफ्ट काम

एक पुलिसकर्मी की भी नाइट में नौकरी लगती है। हालांकि इसके लिए हमें सबसे पहले पढाई करनी होगी और उसके एग्जाम भी देने होंगे। एग्जाम होने के बाद ट्रेनिंग भी लेनी पड़ती है। इस तरह हम एक पुलिसकर्मी बन सकते है और Night Shift की जॉब ले सकते है।

नाइट शिप्ट में पुलिसकर्मीयों को सड़को पर सार्वजनिक सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। इसके अलावा इन्हे संकट के समय भी रात में तैनात किया जाता है।

हम पुलिस विभाग के भीतर Police Dispatcher की भी जॉब ले सकते है जो रात्री में आने वाली कॉल का जवाब देते है और आवश्यकतानुसार पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस सेवाओं का समन्वय करते है।

कर्मी नाइट शिफ्ट काम Monthly Income

इसकी प्रतिमाह सैलेरी 20 से 30 हजार रूपये हो सकती है।

#17. Air Traffic Controller की Night Shift Job

यह Best Night Shift Jobs की List का एक अच्छा विकल्प है। हालांकि Air Traffic Controller की जॉब के लिए हमें काफी अधिक पढ़ाई करनी होती है। और एग्माज में सफल होने के बाद ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। इसके बाद एक Air Traffic Controller बनते है, जो हवाई क्षैत्रों में हवाई जहाज के आने-जाने को नियंत्रित करता है।

हवाईजहाज प्रतिदिन 24 घंटे उड़ते रहते है, अत: उन्हे रात में भी नियंत्रित करने की आवश्यकता पड़ती है। Air Traffic Controller हवा में उपस्थित सभी हवाई जहाज पर नजर रखता है और हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली सभी Aeroplane के बारे में उड़ान कर्मचारियों से संवाद करते हैं।

Monthly Income

एक Air Traffic Controller की प्रतिमाह की सैलेरी काफी अच्छी होती है, यानी लगभग 30 हजार रूपयें से अधिक होती है। ध्यान दे कि यह काम महिलाएं बिना संकोच के कर सकते है, क्योंकि इसमें पूरी सुरक्षा मिलती है।

#18. ट्रक चालक का काम

एक ट्रक चालक सामान्यत: किसी कंपनी के लिए विनिर्माण संयंत्रो से खुदरा और वितरण केंद्रो से तैयार माल या कच्चा माल का परिवहन का काम करता है। ट्रक चालक का काम रात और दिन में चलता रहता है, इसलिए अधिकतर दो चालको को जॉब पर रखा जाता है।

अगर आप रात में काम करना चाहते है तो ट्रक चालन का काम ले सकते है। इसमें आपको सिर्फ कंपनी के माल की डिलीवरी करनी होती है।

Monthly Income

एक ट्रक चालक की Monthly Income लगभग 15,000 रूपयें या इससे अधिक हो सकती है।

#19. Physician Assistant Job

हॉस्पीटल में डॉक्टर की जरूरत 24 घंटो में किसी भी समय पड़ सकती है। अत: Physician Assistant (चिकित्सक सहायक) का होना जरूरी है, जो रोगियों को प्राथमिक देखभाल प्रदान कर सके। 

एक Physician Assistant चोट को देखता है, बीमारियों का निदान करता है, परिक्षण के लिए आदेश देता है और उपचार के लिए प्रबंध करता है। ध्यान दे कि एक Physician Assistant  किसी एक विशिष्ट चिकित्सा विशेषज्ञ होता है, जैसे न्यूरोलॉजिक चिकित्सक सहायक।

Monthly Income

इनकी इनकम काफी अच्छी होती है, जो सरकार के द्वारा दी जाती है। हालांकि प्राइवेट में भी नौकरी ले सकते है, अगर आपके पास अच्छी डिग्री है तो। प्राइवेट जॉब में आप 30,000 रूपयें से अधिक कमा सकते है, और यह Night Shift में किया जा सकता है।

#20. Lab Technician नाइट शिफ्ट जॉब

एक प्रयोगशाला तकनीशियन लैब में रक्त और मूत्र के नमूनो की जांच करता है और उसकी रिपॉर्ट बनाता है। यह काम हॉस्पीटल में भी किया जाता है।  Lab Technician बीमारी की पहचान और बीमारी के निदान में भी मदद करता है, मतलब शारीरिक तरल पदार्थों का अध्ययन करता है।

यह काम रात और दिन में लगातार चलता रहता है। अत: आप Night Shift में काम कर सकते है। लेकिन इस जॉब के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। यहां पर आपको एक डॉक्टर की तरह ज्याद से ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है और कई एग्जाम भी देने पड़ते है। इसके बाद ट्रेनिंग भी लेनी पड़ती है।

Monthly Salary

एक  Lab Technician की प्रतिमाह सैलेरी काफी ज्यादा अच्छी होती है। अंदाजन देखा जाए तो इनकी सैलेरी 80,000 से 2 लाख रूपयें या इससे भी अधिक होती है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने List Of Night Shift Jobs की सांझा की है, उमीद है कि आपको अपने लिए कोई एक Perfect Night Shift Job मिल चुकी होगी।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

5 thoughts on “Top 20+ List Of Night Shift Jobs – कमाये 10 से 25 हजार रूपयें पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!