12 Mahine Chalne Wala Business: लोग स्वयं का बिजनेस शुरू करना ज्यादा पसंद करते है, लेकिन वे बिजनेस शुरू करने से पहले डर जाते है। क्योंकि बिजनेस वर्ष के हर समय चलेगा या नही, इसका रिस्क बना रहता है। इसलिए हम यह आर्टिकल आपके लिए लिख रहे है, ताकि हम 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज आपके साथ शेयर कर सके।
इसके अलावा वर्तमान में कई लोग ऐसे बिजनेस की ऑनलाइन तलाश कर रहे है, जो हमेशा चलने वाला बिजनेस यानि 12 महीने चलने वाला आइडियाज (Evergreen Business Ideas in Hindi) हो। और कुछ लोग यह भी सर्च करते है कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? या सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौनसा है? इन सब सवालों के जवाब इसी आर्टिकल में हम प्राप्त करेंगे।
15 Best Evergreen Business Ideas in Hindi 2024 – 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज
भारत देश में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, और इस महंगाई में आजाद जिंदगी के लिए बिजनेस करना जरूरी हो गया है। इसके अलावा सरकारी नौकरियां भी अब आसानी से नही मिलने वाली है, अत: अतिरिक्त आमदनी सोर्स के लिए बिजनेस आवश्यक है।
बिजनेस एक ऐसा क्षैत्र है जहां से अपनी सोच से भी ज्यादा कमाया जा सकता है। लेकिन हमें 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तलाश रहती है। क्योंकि ऐसे भी कई बिजनेस है, जो सीजनल होते है, मतलब एक विशेष मौसम में अधिक कमाई देंगे। इसलिए हम आपके साथ ऐसे बिजनेस आइडिया शेयर करेंगे, जो सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस होगा।
1. Grocery Shop Idea – बारह महीने चलने वाला बिजनेस
वर्तमान में किराना की दुकान भी काफी अच्छा बिजनेस है, जो वर्ष के हर समय चलती रहती है। और इस बिजनेस की कमाई पर मौसम का कोई प्रभाव नही पड़ता है, मतलब यह बिजनेस बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज है। आप अपने मार्केट में भी ऐसे अनेक उदाहरण देख सकते है, जो काफी वर्षों से Grocery Shop का काम ही कर रहे है।
इसलिए यह एक बेस्ट आइडिया है, और इस बिजनेस को आसानी से शुरू किया जा सकता है और मेहनत के साथ इसे सफल भी बनाया जा सकता है। हालांकि आपकों इस बिजनेस के लिए एक सही जगह खोजनी होगी। ध्यान दे कि इस बिजनेस को धैर्य और शांत मन से किया जाता है।
2. कपड़े का बिजनेस आइडिया – Evergreen Business Ideas In India
यह भी एक ऐसा बिजनेस है, जो 12 महीने चलने वाला है। इसके भी आप अपने मार्केट में अनेक उदाहरण देख सकते है, जहां पर कई परिवारों की अगली पीढी भी कपड़े का बिजनेस करती है। मतलब यह बिजनेस कई वर्षों तक किया जा सकता है, बसर्ते आपको समय के साथ बदलना होगा और अपनी बिजनेस को भी अपडेट रखना होगा।
वर्तमान में जो भी व्यक्ति वर्षों से एक ही बिजनेस करता है, उसके अपने सिद्धांत होते हैं। और उसी सिद्धांतों के कारण उनके ग्राहक हमेशा जुड़े रहते है। ध्यान दे कि कपड़े के बिजनेस के लिए दुकान की सही लोकेशन होनी चाहिए, और अच्छे से डिजाइन होनी चाहिए। इसके अलावा नयी फैशन के सभी कपड़े होने चाहिए।
नोट: वर्तमान में कपड़े के बिजनेस में भी अनेक तरह के अलग-अलग बिजनेस है, जिनमें से आप किसी भी एक बिजनेस को चुन सकते है।
3. जिम या फिटनेस सेंटर का आइडिया – Best 12 महीने चलने वाला बिजनेस
अच्छी व सिक्सपेक वाली बॉडी हर कोई पसंद करता है। इसके अलावा वर्तमान के प्रतिस्पर्धी समय में इंसान काफी स्ट्रेस में रहता है, जिसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है। और इससे अनेक तरह की बीमारियां भी होती है, जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, कोलेस्टॉल, मोटापा और हाइपरटेंशन आदि।
इसलिए आज लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य के लिए लोग जिम को चुन रहे है, और जिम की जरूरत 12 महनों रहती है। अत: यह भी एक बेस्ट 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइ़डिया है। ध्यान दे कि स्वास्थ्य से संबंधित कोई रिस्क न ले, मतलब जानकार और अनुभवी लोगों को ही काम पर रखे।
4. बेकरी का बिजनेस आइडिया – हमेशा चलने वाला बिजनेस
बेकरी के प्रोडक्टस जैसे ब्रेड, टोस, बिस्कुट, केक, पेस्ट्री इत्यादि का उपयोग हर बच्चा और बड़ा बड़े शौक से करता है। आज बेकरी का निर्माण शहर और गांव सभी जगह हो रहा है। कुछ रिकॉर्ड से पता चला है कि बेकरी प्रोडक्ट का सेवन करने वाला भारत तीसरा बड़ा देश है। अत: बेकरी का मांग बहुत ज्यादा है।
बेकरी के प्रोडक्टस की मांग वर्ष के 12 महिनों हमेशा रहती हैं, अत: यह काफी लाभदायक बिजनेस है। इस बिजनेस को दो तरह से किया जा सकता है, पहला बेकरी प्रोडक्ट बनाकर आगे सेल करे, व दुसरा कि आप अपनी स्वयं की शॉप लगाकर सीधे ग्राहको को सेल करे।
ध्यान दे कि एक अच्छी बेकरी शॉप के लिए 10 लाख रूपयें का निवेश लगता है, जिसमें शॉप किराया, फर्नीचर, मशीन, डिजाइन, प्रोडक्ट कच्चा माल इत्यादि शामिल हैं।
5. चाय व कॉफी शॉप का आइडिया – सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? सोच रहे है तो चाय का बिजनेस करने की प्लान बनाये।
चाय व कॉफी के बारे में आप काफी अच्छे से जानते ही होंगे, और यह भी जानते होंगे कि इनकी जरूरत 12 महिनों के हर समय होती है। आपने कई ऐसे लोग भी देखें होंगे जो इस बिजनेस को कई वर्षों से कर रहे है। और इससे काफी अच्छी कमाई भी कर लेते है। हालांकि आपको समय के साथ दिमाग से धीरे-धीरे विकसित होना होगा।
आज ऐसे कई उदाहरण मौजुद है, जिन्होने शुरूआत एक छोटे-से थैले से की, और आज वह रेस्टॉरेंट, शॉप या हॉटल के मालिक बन चुके है। मतलब आप भी अपने दिमाग और चाय के हुनर से अपने बड़े को प्राप्त कर सकते है। इस बिजनेस को काफी कम निवेश से शुरू किया जा सकता है।
6. मिस्त्री का काम – सबसे बढ़िया बिजनेस
आप कोई भी मिस्त्री का काम कर सकते है, क्योंकि मिस्त्री की भी जरूरत हमेशा बनी रहती है। ध्यान दे कि मिस्त्री भी अनेक प्रकार के होते हैं, जैसे-
- Electrical Mechanic
- Mobile Repairing Mechanic
- Machine Repairing Mechanic
- Laptop Or Computer Mechanic आदि।
आप इनमें से किसी भी मिस्त्री का काम सिखकर, उस हुनर के साथ बिजनेस कर सकते है। मिस्त्री का काम भी 12 महीने चलने वाला एक तरह का बिजनेस आइडिया ही है। आप Repairing की दुकान भी लगा सकते है और रिपेयरिंग की होम सर्विस भी दे सकते है।
7. Teacher का आइडिया – कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
यह आइडिया भी सबसे ज्यादा कमाकर देने वाला है, क्योंकि वर्तमान में कोरोना के वजह से पढ़ाई के नुकासान के कारण टीचर की काफी ज्यादा मांग हो गयी है। आज ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगहों पर टिचर की जरूरत है। आप पढ़ाने का काम कर सकते है, और साथ ऑनलाइन विडियों भी बना सकते है।
यह काफी लाभदायक आइडिया और हमेशा चलने वाला बिजनेस है, जिस पर 12 महिनों तक काम किया जा सकता है। ऑनलाइन स्टडी से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है। ऑनलाइन कॉर्सेस आप ऑनलाइन वेबसाइट पर सेल कर सकते है।
ध्यान दे कि बिजनेस का अर्थ पैसा कमाना ही होता है, और इन आइडिया से भी पैसे कमाए जा सकते है। अत: यह एक तरह का बिजनेस आइडिया है।
8. Rant Business Idea – हमेशा चलने वाला बिजनेस
कई लोगों के पास बहुत सारी जमीन होती है, लेकिन वह बेवजह पड़ी रहती है। अगर आप चाहे तो उन जमीनों के द्वारा भी बिजनेस कर सकते है। मतलब उपयुक्त व्यवस्था करके आप अपनी जमीन को किराय पर दे सकते है। इससे काफी लाभ मिलता है।
आप किसी भी जमीन पर किरायेदार कमरा, फ्लेट, घर, गार्डन इत्यादि बना सकते है, और उन्हे किराये पर दे सकते हैं। यह बिजनेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
ध्यान दे कि भारत की अधिकतर जनसंख्या अपने घरों से दुर रहकर काम करती है और अनेक विद्यार्थी भी अलग-अलग जगह पर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करते है। इसके अलावा भ्रमणकारी लोगों को भी रहने के लिए जगह की आवश्यकता होती है। अत: उन्हे ऐसी ही जगहों की तलाश रहती है।
9. Tiffin Business Idea – सबसे ज्यादा फायदा वाला बिजनेस
जैसा की मैने आपको बताया कि भारत की अधिकतर जनसंख्या घर से बाहर रहती है। ऐसे में उन्हे घर के खाने की आवश्यकता होती है, लेकिन वे स्वयं नही बना पाते है, अत: आप ऐसे लोगों को टिफिन सर्विस के द्वारा घर का खाना दे सकती है। इसके अलावा अनेक विद्यार्थियों को भी टिफिन सर्विस की ज्यादा जरूरत होती है।
टिफिन सर्विस के बिजनेस को आप अपने दिल से आसानी से कर सकती है। इसमें ज्यादा निवेश की भी जरूरत नही होती है। ध्यान दे कि आप इस बिजनेस को जितने दिल से करेंगी आपका बिजनेस उतना ही अधिक तेजी से फैलेगा।
नोट: इस बिजनेस से 20 से 25 हजार रूपयें प्रतिमाह कमाए जा सकते है।
10. यूट्यूब चैनल का आइ़डिया – कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
यह भी 12 महीने चलने वाला एक बिजनेस आइडिया ही है, लेकिन इसके लिए आपके पास कोई भी हुनर होना चाहिए। क्योंकि यूट्यूब चैनल से वह व्यक्ति ही कमाई कर सकता है, जिसके पास अच्छा हुनर है। लेकिन यह भी सच है कि सभी के पास हुनर तो होता है लेकिन अधिक विकसित नही होता है।
ऐसे में आप यूट्यूब चैनल की शुरूआत कर सकते है और समय के साथ सिखते हुए प्रफेक्ट बन सकते है। यूट्यूब चैनल पर आप अनेक आइडियाज पर अपना चैनल बना सकते है, जैसे- खाना बनाना, जिम, बिजनेस टीप्स, आइडिया शेयर, स्टोरी शेयर इत्यादि।
आप अनेक लोगों के उदाहरण देख सकते है, जो यूट्यूब चैनल से लोकप्रियता हासिल कर रहे है और अच्छी कमाई भी कर रहे है, जैसे
- Carry Minati
- Amit Bhadana
- Bhuvan Bam
- Ashish Chanchlani
- Gaurav Chaudhary
- Harsh Beniwal
- Emiway Bantai
- Nisha Madhulika
- Vidya Vox
- Sandeep Maheshwari Etc.
11. Blogging का आइडिया – दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
“ब्लॉगिंग दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना“
अच्छी कमाई करने का एक और अच्छा आइडिया ब्लोगिंग भी है। इससे आप एक महिने में लाखों रूपये कमा सकते है। ब्लोगिंग का तात्पर्य वेबसाइट से ही है, जहां पर नये-नये आर्टिकल्स को ब्लोग के रूप में ऑनलाइन पब्लिस किया जाात है। और Google Adsense आपकी इन्ही ब्लोग पेज पर विज्ञापन दिखाता है।
अगर कोई वेबसाइट यूजर इन विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो आपकों पैसे मिलेंगे। ब्लोगिंग से कमाने का यही एक अच्छा रास्ता होता है।
इसके अलावा आप E-Commerce वेबसाइट भी बना सकते है। इस तरह की वेबसाइट से आप अपने ऑफलाइन बिजनेस के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है। उदाहरण के लिए Amazon और Flipkart जैसे वेबसाइट E-Commerce वेबसाइट है।
12. एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित आइडिया
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है कि किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट या सेवा को ऑनलाइन प्रोमोट करना है और उनके लिए ऑर्डर लाने है। अगर आप किसी भी सामान को ऑनलाइन सेल करते है या ऑर्डर बुक करवाते है, तो आपको उस प्रोडक्ट से संबंधित कुछ कमीशन आपको मिलेगा।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको सर्वप्रथम किसी एफिलिएट प्रो्ग्राम से जुड़ना होगा। उसके बाद आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट से संबंधि Affiliate मार्केटिंग लिंक प्राप्त करे। इस लिंक को आप सोशल मीडिया, यूट्यूब या वेबसाइट के द्वारा लोगों के साथ शेयर कर सकते है।
नोट: अधिक जानकारी आप गुगल से प्राप्त कर सकते है।
13. Photography का बिजनेस आइडिया
वर्तमान में फोटो सेलिंग का भी बिजनेस किया जाता है, और यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी है। क्योंकि फोटोग्राफी के लिए कई लोगों को शौक और हुनर दोनों होते है। अगर आपके पास हुनर है, तो आप अलग-अलग तरह के फोटो किसी भी जगह पर खींच सकते है। और इन युनिक फोटों को ऑनलाइन बेंच सकते है।
फोटो को ऑनलाइन अनेक वेबसाइट खरदती हैं, जैसे-
- Imagesbazaar.Com
- Dreamstime.Com
- Gettyimages.Com
- Shutterstock.Com
- Istockphoto.Com Etc.
इस तरह आप एक फोटों के 10 से 60 डॉलर्स कमा सकते है। ध्यान दे कि 1 डॉलर वर्तमान में 74 रूपयें के बराबर होता है, अत: 10 डॉलर्स का मतलब है 740 रूपयें से है। अगर आप अच्छे कैमरे से फुल Hd इमेज व युनिक आकर्षक इमेंज लेते है, तो आप 50 हजार से 3 लाख रूपयें कमा सकते हैं।
इसलिए यह भी एक बहुत बड़ा बिजनेस है, और वर्ष के हर महिने चल सकता है।
14. नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस
आज भारत की आधी से ज्यादा जनसंख्या नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानते है, लेकिन बहुत कम लोग अर्थात् 1% से भी कम लोग इस बिजनेस को सफलापूर्वक करते है। और सप्ताहों में लाखों रूपयें कमाते है। इसके अलावा यह बिजनेस उन्हे पेसिव इनकम भी देता है, और वर्ष के 12 महिनों में हर समय देता है।
हालांकि इसके लिए आपको 3 से 6 वर्ष तक कड़ी मेहनत करनी होगी। इस मार्केट में अनेक लोग आते है, मगर मेहनत नही कर पाने के कारण बीच में ही छोड़ देते है। लेकिन अगर आपको अपने सभी सपनों को पूरा करना चाहते है, जो आज के समय में सबसे बेहतरीन कमाई का साधन यही है।
इस बिजनेस के लिए बिल्कुल कम निवेश की जरूरत होती है, और निवेश के बदले आपको उपयोगी सामान दे दिया जाता है।
15. Beauty Parlour Business Idea
ब्यूटी महिलाओं का शौक और हक होता है, अत: ब्यूटी पार्लर की काफी अच्छी मांग बनी रहती है। ब्यूटी पार्लर आप किसी भी क्षैत्र में खोल सकते है, बसर्ते आपके पास हुनर होना चाहिए। अगर आपके पास ज्यादा प्रफेक्ट हुनर नही है, तो आप क्लासेस को जॉइन कर सकते है और हुनर को सिख सकती है।
इसके अलावा किसी अन्य जगह पर काम करके भी अनुभव प्राप्त कर सकती है। इसके बाद आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती है।
16. फेरी वाला बिजनेस आइडिया – गांव में चलने वाला बिजनेस
फेरी वाला बिजनेस कैसे शुरू करें (Feri Wala Business Kaise Kare):
यदि आप गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस करने कि सोच रहे है तो आप फेरी वाला बिजनेस आइडिया पर काम शुरू कर सकते है।
फेरी वाला बिजनेस में आपको गांव- गांव में घूम कर अपना माल बेचना होता है।
फेरीवाला बिजनेस में मेहनत कि बात करे तो हर दिन एक-एक गांव अपनी माल को बेचनी होती है, बस आपको इसमें केवल यही एक ज्यादा मेहनत करनी होती है।
इसके अलावा गांव में फेरीवाले बिजनेस कि 12 महिना बनी रहती है।
यदि आप गांव घर में रहते है तो कई सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो गांव में घूम कर फेरीवाला बिजनेस करते हैं, जो लोग फेरीवाले बिजनेस करते है वो लोग हर महीने अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज में से गांव में सबसे ज्यादा फेरीवाले बिजनेस की मांग रहती है।
निष्कर्ष:
इस आर्टिकल में हमे कुल 15 ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में चर्चा की है, जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस (12 mahine chalne wala business) हैं। यकीन मानिए की आप इन आइडियाज से पूरे 12 महिने लागातार कमाई कर सकते हैं।