25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस – 20 मुनाफे वाले बिजनेस

4.2/5 - (5 votes)

25000 Se Shuru Hone Wale Business: काफी लोग नौकरी करना चाहते है लेकिन प्राइवेट नौकरी में हमे गुलामी करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप ₹20000 से ₹25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस शुरू करते है तो लोगो को जॉब दे सकते है और बॉस बन सकते है। लेकिन, ₹20000 से 25000 में कौन सा बिजनेस करें? सभी जानकारी पता होना चाहिए।

इस पेज पर 25000 Me Business Kaise Kare Step-By-Step सभी जानकारी मिल जाएगी। अगर आपके पास 25,000 रूपये तक का बजेट है तब भी आप अपना प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू कर सकते है।

₹20,000 से 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस | 25000 में कौन सा बिजनेस करें? (20000 Se Shuru Hone Wale Business)

यहाँ आपको 20000 Me Konsa Business Kare तथा 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में बताऊंगा। मैं आपको ऐसे कई बिज़नेस आइडियाज दूंगा जिसकी मदद से आप केवल ₹20,000 से ₹25,000 रूपये के बजट में अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

इसके अलावा मैं आपको कुछ कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडियाज भी दूंगा जिसके लिए बहुत कम निवेश की जरूरत होगी।

तो चलिए अब मैं आपको 25000 Me Konsa Business Kare? बताता हूं।

Table of Contents

25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस के लिए जरूरी बाते

Business Ideas Under ₹25,000 In Hindi में जानने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना होगा,

हम यह तो जानते ही होंगे की भारत के अधिकतर लोग प्राइवेट जॉब करना चाहते है क्योंकि लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए रिस्क उठाना पड़ता है। अधिकतर लोग बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे इन्वेस्ट कर देते है लेकिन सही मार्केटिंग रणनीति का इस्तेमाल नही कर हैं।

नतीजन उनका बिजनेस बंद हो जाता है। इसलिए अगर आप 20000 Se Business शुरू कर रहे है तो सही मार्केटिंग रणनीति से शुरू करें। 20000 Rupees Me Business शुरू करने के लिए सही जगह और कुछ स्कील (सेलिंग स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल) का होना बहुत जरूरी है।

इस आर्टिकल मे, मैं आपको 25000 Me Konsa Business Kare बताऊंगा। और साथ ही यह भी बताऊंगा कि आप वह बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है।

25000 Se Shuru Hone Wale Business – 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस शुरू करें

मात्र बीस हजार में शुरू होने वाले बिजनेस आइडियाज अनेक हैं, जिनके बारे में मै आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा। मेरे द्वारा बताए गए बिज़नेस को आप 25,000 रूपये के बजट में शुरू कर सकते है। हालांकि आप चाहे तो और भी अधिक पैसे इन्वेस्ट करके भी बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इस आर्टिकल में, मै आपको कुछ बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताऊंगा जिन्हे आप बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते है और बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए अब हम यह जान लेते है कि How To Start A Business With 20000 Rupees?

1. चाय का बिजनेस मात्र 25000 से भी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करे

चाय के बिज़नेस को कौन नही जानता है, जिसे 25,000 से भी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है। और इस बिज़नेस को आप लाखों करोड़ो रूपये तक भी पहुंचा सकते है। 

अभी MBA चायवाला काफी फैमश है जिसने केवल 2000 रूपये से बिज़नेस शुरू किया था, लेकिन आज उसका बिज़नेस का सालान टर्नऑवर करोड़ो रूपये हैं।

यदि आप एक बढ़िया सा 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज ढूंढ रहे है तो चाय का बिजनेस प्लान बनाए

चाय का बिजनेस मात्र 25000 में कैसे शुरू करें?

बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक थैला या कैबिन की जरूरत होगी, जहां पर आप चाय बना सकते है। चाय का बिजनेस एक बढ़िया और कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है।

चाय दुनिया भर में लोकप्रिय है और लोग हर दिन चाय पीते हैं। चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

एक अच्छी जगह चुनें:

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक अच्छा सा स्थान देखना चाहिए। चाय का बिजनेस करने जा रहे है तो चाय की दुकान के लिए एक ऐसी जगह देखें जहाँ लोगों का आना-जाना ज्यादा हो।

ऐसी जगह पर खोलें जहां लोग काम के बाद या शॉपिंग के बाद चाय पीने के लिए रुक सकें। हमने चाय बिजनेस कैसे शुरू करें, पिछली आर्टिकल में बताया हु। इसलिए, यदि आपको उसका लिंक चाहिए तो हमें कमेंट कर सकते है हम लिंक दे देंगे।

इसके अलावा यदि आपको Chai Business Plan Pdf Download करना है तो हमें कमेंट करे हम उसका लिंक दे देंगे।

अच्छी चाय का इस्तेमाल करें:

भारत में कई सारे चाय पत्ती बनाने वाली कंपनी है, ऐसे में हमें यह देखना है की किस कंपनी की चाय पत्ती बढ़िया है। चाय की दुकान की सफलता चाय की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। इसलिए, अच्छी चाय का इस्तेमाल करना चाहिए और चाय को सही तरीके से बनाना सीखना है।

विविध प्रकार की चाय ऑफर करें:

इससे एक उदहारण से समझते है, मान लीजिये हमारे एरिया में दो Tea Shop है और एक पर एक या दो प्रकार है चाय मिलते है और वही दूसरी शॉप पर 5 – 6 प्रकार के चाय मिलती है। ऐसे में ग्राहक किस पर जाना पसंद करेंगा।

ग्राहक अलग-अलग तरह की चाय पीना पसंद करते हैं। इसलिए, अपनी दुकान में विभिन्न प्रकार की चाय ऑफर करें, जैसे कि ब्लैक टी, ग्रीन टी, हर्बल टी, लेमन टी, और फलों वाली चाय आदि।

अच्छी सेवा प्रदान करें:

चाय की दुकान में ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करना बहुत महत्वपूर्ण है। ग्राहक को ऐसा महसूस होना चाहिए की वह एक दोस्त के घर में बैठा है।

टी शॉप को प्रचार करें:

अपनी चाय की दुकान को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार करें। आप अपनी दुकान के बारे में लोगों को बताने के लिए पोस्टर, सोशल मीडिया, और अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चाय का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप एक सफल चाय की दुकान खोल सकते हैं। अंत: में आपको चाय बनाने के सामान की जरूरत होगी।

2. फल व सब्जी का बिजनेस मात्र 20,000 रुपये में शुरू करे

20000 Business Ideas In Hindi: यदि आप 20000 Me Konsa Business Kare सोच रहे है तो में इससे कम निवेश वाला बिजनेस पता रहा हु। जी हाँ! हरी सब्जी के बिजनेस को भी आप बहुत अच्छे से जानते होंगे, जिससे आप 20,000 रूपये के कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है।

यह रोज चलने वाला बिजनेस को भी आप छोटे स्तर पर शुरू करके बहुत बड़े स्तर पर ले जा सकते है। इसके अलवा यदि आप गांव में चलने वाला बिजनेस आइडियाज ढूंढ रहे है तो यह फायदेमंद बिजनेस हो सकता है।

इस बिज़नेस को शुरू करना काफी आसान है, और इसके लिए किसी लाइसेंस या किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नही है। हालांकि जब आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर करेंगे तो आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ सकती है।

20000 Me Business Kaise Kare – हरी सब्जी का बिज़नेस कैसे करें?

हरी सब्जियों का व्यापार करना एक प्रॉफिटेबल वाला व्यापार आईडिया हो सकता है, चूंकि हरी सब्जियाँ लोगों के आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं और वे ताजगी, स्वास्थ्य और पौष्टिकता के लिए महत्वपूर्ण होती हैं।

यदि आप यह 20 Hajar Me Business करना चाहते है तो अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

व्यापार की तैयारी:

अपने व्यापार को शुरू करने से पहले, आपको अपनी तैयारी करनी होगी। यह समाविष्ट होता है कि आप नजदीकी बाजार के लोगों के आवश्यकताओं को समझें, स्थानीय साग सब्जी मूल्यों का अध्ययन करें, और आपके बिजनेस के लिए एक व्यवसाय योजना बनाएं

अच्छी हरी सब्जियों का इस्तेमाल करें:

हरी सब्जियों का उच्चतम गुणवत्ता और सेवा प्रदान करना महत्वपूर्ण होता है। आपको सुनिश्चित करना चाहिए की आपकी सब्जियाँ ताजगी और पौष्टिकता से भरपूर हों और ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए समय पर उपलब्ध हों।

विविध प्रकार की हरी सब्जियां ऑफर करें:

लोग अलग-अलग तरह की हरी सब्जियां खाना पसंद करते हैं। इसलिए, अपनी दुकान में विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां ऑफर करें, जैसे कि पालक, बीन्स, टमाटर, और खीरा

मार्केटिंग और प्रचार करे:

आपके व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उचित प्रचार करना महत्वपूर्ण है। आप अपने उत्पादों के बारे में सब्जी मंडी, रेस्टोरेंट, होटल, विभिन्न घरेलू उपभोक्ताओं और इंटरनेट के माध्यम से जागरूकता बढ़ा सकते हैं।

ध्यान दें कि ये सारे चरण आपके व्यापार के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आपके स्थानीय बाजार और मार्केट के आवश्यकताओं के अनुसार इनमें कुछ बदल सकता है।

अपने व्यापार की सफलता के लिए स्थानीय व्यापारी, उद्योग विशेषज्ञ या अन्य व्यापारियों से सलाह लेना भी उपयोगी हो सकता है।

3. पानी पूरी का बिजनेस ₹10000 से कम निवेश में शुरू करे

पानी पूरी के दिवाने आज भी है, जिसका नाम सुनने या देखने पर ही मुंह में पानी आ जाता है। अगर आप यह बिज़नेस शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस से ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है।

इसलिए, यदि आपको 10000 में कौन सा बिजनेस करें जानकारी चाहिए तो पानी पूरी बिजनेस करना चाहिए। इससे हम अपने शहर या गाँव में ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

Pani Puri Business को भी आप केवल 10,000 रूपये के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है, जिसे शुरू करना बहुत ही आसान है। वैसे मैं आपको बता दूं कि आजकल पानी पूरी की अनेक वैराइटी आती है, तो आप अलग – अलग तरह की पानी पूरी बनाकर कस्टमर को खुश कर सकते है।

पानी पूरी का बिजनेस कम निवेश में शुरू कैसे करें?

इसके लिए आपको एक थैले की जरूरत होगी। इसके बाद आपको पूरी और पूरी का भराव बनाने के लिए कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी। इसके अलावा पानी पूरी के लिए पानी भी बनाना होगा।

4. बेकरी शॉप का ज्यादा कमाई वाला व्यापार

आपने बेकरी शॉप तो अवश्य देखी होगी जहां पर कैक, पाव, बिस्किट जैसी अनेक चीज़े मिलती हैं। और इन चीज़ो की डिमांड भी बहुत ज्यादा होती है, मतलब कस्टमर इन्हे रोजाना खरीदता है।

आप एक अच्छी जगह पर बेकरी शॉप लगाकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है। वैसे ध्यान रहे कि आपकी बेकरी शॉप किसी पॉपुलर स्थान पर होनी चाहिए।

यह शहर में चलने वाला बिजनेस है जिससे अधिक कमाई होती है।

बेकरी का बिज़नेस 25,000 में कैसे करें?

बेकरी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए मार्केट एरिया में दुकान किराए पर लेनी होगी। इसके बाद आपको कुछ आवश्यक सामग्री की जरूरत होगी, जैसे- गैस स्टोव, ओवन और बेकरी के प्रोडक्ट को बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल आदि।

5. कार वॉशिंग का बिजनेस

आप यह तो जानते ही है कि आज पहले की तुलना में बहुत ज्यादा वाहन (कार, स्टूकर, मोटरसाइकल आदि) हैं। लेकिन कई लोगों के पास टाइम नही होता है कि वे अपनी गाड़ियो को अच्छे से साफ कर सके।

इसलिए ऐसे लोग अपनी गाड़ियों को कार वॉशिंग सेंटर पर ले जाते है। अत: आप कार वॉशिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसकी डिमांड काफी ज्यादा है।

कार वॉशिंग का बिज़नेस करने के तरीके

इसके लिए आपको भीड़भाड़ वाले चौराहे पर ऐसी दुकान खोजनी होगी जहां पर आप गाड़ीयों की धुलाई कर सके। गाड़ीयां धोने के लिए आपको वॉटर मशीन और पानी की जरूरत होगी।

नोट: आप कार वॉशिंग के साथ कार रिपेयरिंग की सर्विस देकर और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।

6. सिलाई का बिजनेस घर से करे

यह एक Ghar Se Shuru Hone Wale Business भी है और आजकल फैशन का जमाना बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग हीरो -हीरोइन को फॉलो करते हुए अलग-अलग तरह के डिजाइन के कपड़े पहना पसंद कर रहे है। 

देखा जाए तो मार्केट में रेडिमेट बहुत सारे कपड़े मिल रहे है लेकिन बहुत सारे लोग आज भी टैलर से अपने कपड़े बनवाते है। वैसे आप किसी बड़ी दुकान पर जाकर रेडिमेट कपड़े बनाने का छोटा ऑर्डर भी ले सकते है। 

सिलाई का बिज़नेस घर बैठे कैसे शुरू करें?

सिलाई के बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले सिलाई मशीन खरीदनी होगी। इसके बाद आपको मार्केट एरिया में दुकान किराए पर लेनी होगी, और फिर कुछ प्रचार करना होगा।

7. टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस

बहुत सारे लोग अपनी पसंद की प्रिंट वाली टी-शर्ट को पहनना चाहते है। लेकिन पसंदीदा प्रिंटेड टी-शर्ट काफी मुश्किल से मिलती है तो ऐसे लोगों को आप उनकी पसंदीदा डिजाइन में टी-शर्ट प्रिंट करके दे सकते है।

आप ऑनलाइन भी यह काम कर सकते है, जिसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी। जहां पर लोग अपनी डिजाइन बताकर टी-शर्ट खरीद सकते है।

टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करें

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको प्रिंट करने वाली मशीन की जरूरत होगी जो आपको 20 से 25 हजार रूपये में मिल जाएगी। इसके बाद आप किसी भी डिजाइन को प्रिंट करके लोगों को दे सकते है।

8. अचार बनाने का बिजनेस

अचार के बिज़नेस को आप कितने भी बजट में शुरू कर सकते है। आप चाहे तो इसे बिज़नेस को 5 हजार में भी शुरू कर सकते है। लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को 25,000 रूपये में शुरू करते है तो आप अचार को अपने बांड के डिब्बो में पैक करके बेच सकते है।

अगर आप अपने अचार के बिज़नेस को ब्रांड बनाकर बेचेंगे तो इससे आपको काफी जल्दी फायदा मिलेगा। और वैसे भी अचार के बिज़नेस को शुरू करना काफी आसान है।

अचार का बिज़नेस 25,000 में शुरू कैसे करें

आजकल अचार की अनेक वैराइटीज हैं, जैसे- कटहल, लहसुन, अमड़ा, पक्का आम, पपीता, मूली, गाजर, ओल आदि। आप अपने अनुसार अचार बनाकर उन्हे डिब्बों में पैक करक दे। इसके बाद आप उन्हे मार्केट में ब्रांड के रूप में बेच सकते है।

9. मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस

आजकल मोबाइल हर किसी के पास मिल जाता है लेकिन केवल मोबाइल से ही काम नही चलता है। मोबाइल के इस्तेमाल के लिए अन्य अनेक चीज़ो की जरूरत होती है, जैसे- चार्जर, बैटरी, हेडफोन, ईयरफोन, मोबाईल कवर, माइक्रो चिप, टेंपर ग्लास आदि।

आप मोबाइल एक्सेसरीज बेचकर भी ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है, जिनकी डिमांड काफी ज्यादा हैं। इस बिज़नेस को आप 25,000 रूपये की लागत में आसानी से शुरू कर सकते है।

मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस 25000 में कैसे शुरू करें

मोबाइल एक्सेसरीज के बिज़नेस के लिए आपको मार्केट एरिया में दुकान की जरूरत होगी, और फिर आपको बेचने के लिए मोबाइल एक्सेसरीज की जरूरत होगी।

10. मोमोज स्टॉल का बिजनेस

Kam Investment Me Konsa Business Kare इसके लिए मोमोज स्टॉल लगाना चाहिए।

भारत में मोमो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है हालांकि यह एक नेपाली डिश है। लेकिन स्वाद के कार्ड भारत की सबसे फैमश डिश बन चुकी है। अगर आप खाने-पीने का बिज़नेस 20000 रूपये के बजट में शुरू करना चाहते है तो यह काफी अच्छा बिज़नेस आइडिया है।

मोमोज को बनाना ज्यादा मुश्किल भी नही है, इसे आप यूट्यूब से बनाना सिख सकते है। आप जितना ज्यादा स्वादिष्ट मोमो बनाएंगे, आपके उतने ही ज्यादा ग्राहक आएंगे।

Momos Business Ideas In 20000 Rupees

इस 12 Mahine Chalne Wala Business Idea को आप 20000 में आसानी से शुरू कर सकते है, जिसके लिए आपको एक गैस स्टोव, मोमोज बनाने वाली मशीन और कुछ बर्तन की जरूरत होगी। इसके अलावा मोमो बनाने के लिए कच्ची सामग्री की जरूरत होगी।

11. एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस

आजकल एलईडी बल्ब काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहे है क्योंकि यह बहुत बिजली खर्च करते है। और अब तो Led बल्ब को बनाना भी काफी आसान हो गया है। 

आपको केवल कुछ Led के पार्ट्स को जोड़ना है, जिसके बाद आपका बल्द तैयार हो जाएगा। और फिर आप उन बल्ब को अच्छे प्रोफिट पर बेच सकते है।

एलईडी बल्ब 25000 में कैसे बिजनेस शुरू करें

इस बेस्ट बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ चीज़ो की जरूरत होगी, जैसे- एलईडी चिप्स, रेक्टीफिएर मशीन, कनैक्टिंग वायर, प्लास्टिक बॉडी, मेटलिक कैप होल्डर, हीट सिंक डिवाइस, सोल्डरिंग फ्लक्स, रिफलेक्टर प्लास्टिक ग्लास आदि।

नोट: आप प्रत्येक बल्ब को 70 से 400 रूपये तक की क्वालिटी अनुसार बेच सकते है।

12. पापड़ का बिजनेस

पापड़ के शौकिन आज भी बहुत सारे लोग है इसलिए इसकी डिमांड आज भी बहुत ज्यादा है। इसकी डिमांड को देखते हुए आप पापड़ का बिज़नेस शुरू करके ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है। 

पापड़ की भी अनेक तरह की अलग-अलग वैराइटीयां आ चुकी है। अगर आप स्वादिष्ट तरह के पापड़ बना लेते है तो आपका बिज़नेस बहुत जल्दी सफल बन सकता है। और वैसे भी पापड़ को बनाना ज्यादा मुश्किल काम नही है।

पापड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें मात्र 25,000 में?

इस बिज़नेस को आप 25,000 से भी कम लागत में शुरू कर सकते है क्योंकि पापड़ हाथ से बनाने पड़ते है। वैसे आप चाहे तो 25,000 रूपये में अच्छी पापड़ बनाने की मशीन भी ला सकते है, जिससे आप जल्दी पापड़ बना पाएंगे। इसके अलावा आपको पापड़ पैकिंग करने के लिए पॉलीथीन की भी जरूरत होगी।

13. हस्तनिर्मित चॉकलेट का बिजनेस

मीठा हर किसी को पसंद होता है, और अगर हस्तनिर्मित चॉकलेट की बात की जाए तो चॉकलेट को कोई भी नही छोड़ता है। आप इंटरनेट की मदद से अलग-अलग तरह की चॉकलेट बना सकते है।

हस्तनिर्मित चॉकलेट का बिज़नेस आप 25,000 रूपये की लागत में आसानी से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस के लिए आपको अलग – अलग तरह की चॉकलेट की जरूरत होगी।

चॉकलेट का बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है?

चॉकलेट के बिजनेस को शुरू करने के लिए कच्चे माल की जरूरत होती है। और इसके अलावा चॉकलेट को पैकिंग करने व स्टोर करने के लिए भी जरूरत होती है।

14. ट्यूशन का बिजनेस

आजकल ट्यूशन की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है क्योंकि अब बच्चे Self-Study नही कर पाते है। अत: आपको अपने इलाके या किसी स्कूल या कॉलेज के पास ट्यूशन शुरू करनी चाहिए। ट्यूशन शुरू करना बिल्कुल भी मुश्किल काम नही है।

आप ट्यूशन को अपने मुताबिक चला सकते है, मतलब आप अपने अनुसार ट्यूशन का टाइम रख सकते है। आप चाहे तो अलग – अलग सब्जेक को पढ़ाने के लिए अलग-अलग टिचर भी रख सकते है।

ट्यूशन का अपना व्यापार शुरू करें?

आप ट्यूशन सेंटर बड़ी आसानी से 25,000 रूपये में खोल सकते है। ट्यूशन सेंटर शुरू करने के लिए बोर्ड, फर्नीचर, पंखे, आदि की जरूरत होगी।

15. फास्ट फूड का बिजनेस

फास्ट फूड का मतलब बर्गर, सेंडविच, पिजा, नूडल्स, डॉनट्स, चिप्स, मोमोज, पेटीज, मंचुरियन आदि होता है। ऐसे चीज़ो को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है, और लोग इन्हे बड़े शौक से खा रहे है।

आप चाहे तो फास्ट फूड का बिजनेस शुरू कर सकते है, जिसमें आप अनेक तरह के फास्ट फूड बनाकर लोगों को खीला सकते है। फास्ट फूड के बिज़नेस में काफी मुनाफा है, बसर्ते आपको अपनी शॉप किसी पॉपुलर जगह पर लगानी होगी। 

फास्ट फूड का बिजनेस कैसे शुरू करें

फास्ट फूड का बिज़नेस बड़ी आसानी से 25,000 रूपये की लागत में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी पॉपुलर जगह पर शॉप लेनी होगी, या फिर थैला लगाना होगा। इसके बाद आप कच्ची सामग्री लेकर फास्ट फूड बनाना शुरू कर सकते है।

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडिया

अगर आपका बजट 25,000 रूपये नही है तब भी आप अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप चाहे तो बिल्कुल फ्री में भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है, जिसके लिए आपको किसी भी व्यक्ति की गुलामी करने की भी जरूरत नही है।

तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे व्यवसाय लिस्ट बताता है जिन्हे कम पैसो से शुरू कर सकते है और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

16. ब्लोगिंग बिजनेस

आप ब्लोगिंग शुरू कर सकते है जिसे शुरू करने के लिए बिल्कुल भी पैसों की जरूरत नही होती है। वैसे आप जल्दी पैसे कमाना चाहते है तो आपको 3 से 6 हजार रूपयें में डोमेन और होस्टिंग खरीदकर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होगा।

जो लोग 2000 Me Business Kaise Kare सोच रहे है वे ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है, ब्लोग या वेबसाइट बनाना बिल्कुल आसान है, आप कुछ ही मिनटो में अपनी वेबसाइट बना सकते है।

ब्लॉग को बनाने के बाद आपको उस कंटेंट पब्लिस करना होगा। इसके बाद आपको गूगल एडसेंस का अपरोवल लेना होगा। अब आप गूगल एडसेंस से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। वैसे आप गूगल एडसेंस के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, पेड रिव्यू, बैकलिंक, गेस्ट पोस्ट इत्यादि तरीकों से भी पैसे कमा सकते है। 

17. यूट्यूब बिजनेस

यूट्यूब को आप अवश्य जानते होंगे, लेकिन यह शायद ही जानते होंगे कि यूट्यूब से हम पैसे भी कमा सकते है। इसके लिए आपको केवल यूट्यूब पर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना है। और फिर उस पर अपनी वीडियो को अपलोड करना है. वीडियो बनाने व एडिट करने के लिए कुछ चीज़ों व सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी।

वीडियों बनाने के लिए आपको एक स्टैंड, मोबाइल, माइक्रोफोन, लाइट और ग्रीन पर्दे की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का Paid Version की जरूरत होगी। वैसे आप केवल मोबाइल से वीडियो बनाकर मोबाइल से ही फ्री में एडीट भी कर सकते है।

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम पूरा होता है तो आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप स्पोंसर्शिप व एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं।

18. फ्रीलांसिंग बिजनेस

अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते है। वैसे फ्रीलांसिंग का मतलब स्किल से काम करके पैसे कमाना होता है। मान लिजिए कि आप एक वीडियो एडिटर है तो आप आपके वीडियो को एडिट करने की स्किल है। आप अपनी स्किल से किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते है।

आप लोगो के वीडियो को एडिट करके ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है। इसी तरह आप और भी अनेक स्किल है, जैसे फोटो एडिटिंग, Seo, कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री आदि। आप अपनी स्किल के अनुसार फ्रीलांसिंग वेबसाइस से काम प्राप्त कर सकते है, जैसे- Freelancing.Com, Upwork, Fiverr आदि।

19. एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस

आप कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है, जिसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कंपनीयों की वेबसाइट मिल जाएगी जो अपने प्रोडक्ट को Sale करवाने पर आपको कमीशन देती है। आपने Amazon के बारे में अवश्य सुना होगा, जिसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके भी आप पैसे कमा सकते है।

Amazon के अलावा भी बहुत सारी वेबसाइट है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है, जैसे- Flipkart, Vcommission, Shopify, Awin, Bigrock, Yatra, Resellerclub आदि। आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके उनके प्रोडक्ट को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।

20. मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस

यह 5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस है।

मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नेस भी आप बहुत कम रूपये में शुरू कर सकते है। क्योंकि मोबाइल रिपेयरिंग के लिए आपको कुछ ही सामान की जरूरत होती है जो 10,000 रूपये में आसानी से मिल जाते है। इसके बाद आपका हुनर होना चाहिए जिससे आप मोबिल रिपेयर कर सकते है।

मोबाइल रिपेयरिंग से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, क्योंकि आजकल रिपेयरिंग के लिए मैकेनिक की काफी डिमांड है।

2000 में कौन सा बिजनेस तैयार हो सकता है?

मात्र ₹2000 में शुरू होने वाले बिजनेस चाहिए तो इससे शुरू करे,

  1. ब्लॉगिंग बिजनेस
  2. यूट्यूब बिजनेस
  3. फ्रीलांसिंग बिजनेस
  4. ट्यूशन बिजनेस
  5. एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस

ज्यादा जानकारी के लिए “दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना” आर्टिकल को पढ़े।

100000 में कौन सा बिजनेस करें?

100000 में शुरू होने वाले बिजनेस आइडियाज चाहिए तो इससे शुरू कर सकते है,

  1. कंप्यूटर रिपेयर और सर्विस बिजनेस
  2. कूरियर बिजनेस
  3. मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस
  4. होम गार्डनिंग बिजनेस
  5. हस्तनिर्मित उत्पाद का बिजनेस
  6. टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस
  7. रियल एस्टेट एजेंट बनें
  8. एक थ्रिफ्टेड बुक स्टोर शुरू करें
  9. इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस
  10. प्रोडक्ट फोटोग्राफी बिजनेस
  11. नृत्य, संगीत या कला कक्षाओं का संचालन करें
  12. जूस की दुकान का बिजनेस
  13. घरों की साफ-सफाई का बिजनेस
  14. स्वास्थ्य और फिटनेस के कोच बने
  15. ऑनलाइन ट्यूशन का बिजनेस

FAQs – 25,000 में कौन सा बिजनेस करें

कुछ Faqs के बारे में भी जानिए।

गाँव मे मशीनरी बिजनेस के बारे बताइए?

उत्तर: ऐसे बहुत सारे मशीनरी बिज़नेस आइडियाज है जिन्हे आप अपने गांव में शुरू कर सकते है, जैसे-
1. मसाला पिसने की मशीनरी बिज़नेस
2. आटा चक्की की मशीनरी बिज़नेस
3. मुर्गी और अंडे की वितरण मशीनरी बिज़नेस
4. सिलाई मशीन का बिज़नेस
5. धान कुटाई का बिज़नेस
6. चावल बनाने की मशीनरी बिज़नेस
7. सरसों तेल मशीनरी बिज़नेस आदि।

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस कौन कौनसे हैं?

उत्तर: ऐसे कई बिज़नेस आइडियाज हैं, जिससे महिलाए अपने फ्री टाइम पैसे कमा सकती हैं।
1. अचार का बिजनेस
2. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
3. टिफिन सर्विस का बिज़नेस
4. पापड़ बनाने का बिजनेस
5. सिलाई सेंटर का बिजनेस
6. आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस
7. रेडिमेट कपड़ो का बिज़नेस आदि।

12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज बताइए?

उत्तर: चलिए मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताता हूं जो 12 महीने बिना रुके चलते हैं, जैसे-
1. टिफिन सर्विस
2. जिम सेंटर
3. टी स्टॉल
4. कोचिंग सेंटर
5. कंप्यूटर सेंटर
6. हेयर सैलून
7. मोबाइल रिपेयरिंग
8. किड्स प्ले स्कूल
9. नाश्ते की दुकान
10. कपड़े की दुकान आदि.

50000 रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

उत्तर: काफी लोगों को 50,000 व्यापार विचारों चाहिए। इसलिए, यहाँ पर हम 50000 में शुरू होने वाले बिजनेस इन हिंदी लिस्ट दिया हैं।
1. हैयर सैलून
2. जिम सेंटर
3. ट्रेवल एजेंसी
4. फुटवेयर शॉप
5. फूड ट्रक
6. जनरल स्टोर
7. डीजे साउंड
8. कंप्यूट सेंटर
9. रियल एस्टेट एजेंट आदि।

गांव में चलने वाला बिजनेस कौन से हैं, बताइए?

उत्तर: गांव में चलने वाले बिजनेस आडियाज:
1. टेंट हाउस
2. कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई
3. मिनी तेल मिल
4. थ्रेसर मशीन
5. हर्बल खेती
6. मोटर साइकिल रिपेयरिंग
7. लेबर कांट्रेक्टर आदि।

20000 में कौन सा बिजनेस करें?

उत्तर: ₹20000 से ₹25000 रूपये में शुरू होने वाले बिजनेस:
1. पानी पूरी
2. बेकरी शॉप
3. कार वॉशिंग सेंटर
4. मोमो स्टॉल
5. स्टेशनरी शॉप
6. एक्सेसरीज
7. सिलाई बिज़नेस आदि।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: गाँव घर इ सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस चाहिए तो इससे शुरू करें,
1. गाँव मे मशीनरी बिजनेस शुरू करे
2. मसाला बनाने का बिजनेस शुरू करें
3. डेरी का बिजनेस करे
4. बढ़िया चाय बनाने का बिजनेस करे
5. हरी सब्जी का बिजनेस करे
6. घर बनाने का बिजनेस करे
7. मछरी पालन का व्यवसाय करे

Conclusion: 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस

भारत में 20K Business Ideas List कई सारे मिल जायेगा लेकिन gharbaithejobs.com पर जो भी 20000 Se Shuru Hone Wale Business Ideas List दिया है वे सभी बेस्ट बिज़नेस आइडियाज है।

इस आर्टिकल में कई सारे 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है। उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आप 25,000 रूपये के बजट में एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर पाएंगे।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!