अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023, अनपढ़ के लिए जॉब चाहिए तो पढ़े

4.1/5 - (34 votes)

अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं है और आपको नौकरी चाहिए तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। क्यों की आज मैं आपके साथ अनपढ़ के लिए जॉब (Anpadh Ki Naukari), अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस और अनपढ़ महिलाओं के लिए नौकरी के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।

भारत में बहुत सारे लोग है जो अनपढ़ है और जो लोग नौकरी करना चाहते है तो यह जरुर सोचते है की मैं अनपढ़ हूँ मुझे नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा?

कई लोग यह भी सोचते है “क्या मैं अनपढ़ हूँ मुझे नौकरी मिल जाएगा“!

उन सभी भाई और बहनों के लिए बता दू की अनपढ़ के लिए सरकारी नौकरी 2023 और अनपढ़ के लिए प्राइवेट नौकरी भी उपलब्ध है।

हम बस इतना पता होना चाहिए, अनपढ़ महिलाओं के लिए नौकरी और अनपढ़ पुरुष के लिए जो नौकरी है वो कैसे मिलेगा?

अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023, अनपढ़ के लिए सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी (Anpadh Aadami Ke Liye Jobs)

हमारा बीता हुआ कल हमारे व्यवस्थाओं के अनुकूल नहीं था हमारा अनपढ़ होना या तो हमारी मजबूरी रही या फिर कम उम्र में ही हम पर जिम्मेदारियां आ गई।

यदि आप अनपढ़ हैं और आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको हताश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं। क्योंकि आज हम आपको ऐसे बहुत से काम बताने वाले हैं जिससे आप भी बहुत सारे पैसे कमा सकेंगे।

यदि हम अनपढ़ है तो भी हम जरूर एक अच्छी जॉब कर सकते हैं। ‘अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023‘ में तो gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम द्वारा दी गई जानकारी को पूरी तरह पढ़े, हमारी टीम घर बैठे जॉब से जुड़े सभी जानकारी देती आ रही है।

आप  पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए हो सकता है आपके लिए जरूर ऐसे सुझाव मिल जाए जिससे आप कोई जॉब या कोई व्यापार कर सकें।

आइए फिर अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023 के बारे में जानते है। अगर आप Bina Naukri Ke Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

इसे भी पढे:

Private Job Ke Liye Contact Number 2023 – नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

Bina Naukri Ke Paise Kaise Kamaye 2023 – बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए जाने पूरा प्रॉसेस (घर बैठे ₹15,000 – ₹20,000 हजार)

Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 15+ तरीके जाने और हर महीने के रु.15000 – रु.25000 कि कमाई करे, कैसे? पढ़े।

Bina Invest Ke Paise Kaise Kamaye Ladies 2023 – घर बैठे लेडीस के लिए नौकरी चाहिए तो प्राइवेट जॉब करके महीने के रु.20000 – रु.25000 कमा सकती है, कैसे? पढ़े!

Table of Contents

अनपढ़ के लिए नौकरी या अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस उच्चित होता है?

अनपढ़ लोगों के लिए घर बैठे पैसे कमाने का विकल्प कई सारे उपलब्ध है जिसके बारे में हर किसी को पता नहीं होता है।

प्राइवेट कंपनी या अनपढ़ के लिए जॉब चाहिए तो आसानी से मिल जाता है लेकिन जब को कम पढ़े लिखे लोग बिजनेस करने की सोचते है तो उसे कई सारे दिक्कत का सामना करना पढ़ता है।

हमें नौकरी या व्यापार करने के लिए बस थोड़ा सा ध्यान लगाना जरूरी है और हमें कुछ पढ़े लिखे लोगों से संपर्क बनाने हैं।

ऐसे लोगों से हमें कुछ अनुभव प्राप्त करना है और कुछ ऐसे कामों को तलाशना है। जिसमें हमारी रुचि बहुत जल्दी पैदा हो।

आपने देखा होगा दुनिया में ऐसे बहुत सारे काम है जो पढ़े-लिखे लोग ना करके अनपढ़ लोग उन कामों को बेहतर तरीके से कर कर रहे हैं। 

ऐसे कामों को करने के लिए थोड़ी मेहनत और समझदारी की जरूरत है। आज इसी पर हमारा लेख है आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते जाइए। 

हमारी टीम ने आपको नीचे कुछ कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी 2023 लिस्ट और व्यापार के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनमें से आप कोई भी एक काम को करके पैसे कमा सकते  हैं।

Anpadh Aadami Ke Liye Jobs – अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023 में

लोग सोचते हैं कि अनपढ़ लोग कुछ नहीं कर सकते लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप अनपढ़ हैं। तो भी आप नौकरी करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

नीचे हमने आपको कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी तथा प्राइवेट नौकर के बारे में Guide किया है। जिन्हें आप अनपढ़ होने के बावजूद भी करके पैसा कमा सकते हैं।

1. अनपढ़ के लिए गार्ड की नौकरी

अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023 में तो इसे पढ़े। यदि आप अनपढ़ हैं और गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प है।

गार्ड की नौकरी करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ पढ़े-लिखे लोगों से संपर्क बनाना है और उनसे यह पता करना है कि गार्ड की नौकरी के लिए कौन-कौन से विकल्प अच्छे रहेंगे।

जैसा कि देखने में आता है आजकल स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, कचहरी, तहसील या कोई कंपनी इत्यादि जैसे संस्थानों में गार्ड की नौकरी के लिए हमेशा विकल्प खुले रहते हैं।

गाँव से लेकर बड़े शहर में गार्ड की नौकरी हमेशा बिना पढ़े लिखे की नौकरी होती है या इसे कोई कर सकते है।

जब हम एक IT Company Me Job करते थे तो वहा पर एक झारखंड सिक्यूरिटी गार्ड था जिसका प्रतिमाह 20000 हजार तनखा था।

इसलिए यदि आप एक बड़े शहर में गार्ड की नौकरी ढूंड रहे है तो आईटी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसको भी पढे:

Online Job 715 क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!

एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये – एयरपोर्ट जॉब सैलरी, वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर पूरी जानकारी

Ghar Baithe Silai Ka Kam – घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह रु.20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े?

Ghar Baithe Packing Ka Kam – घर बैठे पैकिंग का काम 2023: घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर और घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा

2. अनपढ़ के लिए Peon की नौकरी

Peon Anpadh Aadami Ke Liye Job - कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी 2023

Anpadh Aadami Ke Liye Job के बारे में हमने यहाँ बताया है। आज कल शहर हो या गांव किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में Peon की जरूरत पड़ती है।

यदि आप Peon की नौकरी करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए बहुत ही आसान काम है। इस काम में मेहनत की बहुत कम जरूरत पड़ती है।

आप किसी भी सरकारी संस्था जैसे स्कूल, कॉलेज, कचहरी, तहसील इत्यादि में Peon की नौकरी करके अपने घर का खर्चा आराम से निकाल सकते हैं।

3. अनपढ़ के लिए सफाई कर्मचारी की नौकरी

अनपढ़ महिलाओं के लिए नौकरी के बारे में यहाँ जानकारी मिल जाएगी। यदि आप सफाई कर्मचारी बनना चाहते हैं। तो हम आपको बताने वाले हैं। किन-किन स्थानों पर सफाई कर्मचारी बनना बहुत अच्छा होता है।

क्योंकि यह तो सभी जानते ही हैं सफाई की जरूरत घर, स्कूल, कॉलेज या अन्य किन्हीं भी स्थानों पर पढ़ती है। 

आप इन सभी जगह में से कहीं पर भी सफाई कर्मचारी की नौकरी कर सकते हैं बस इस काम में थोड़ा मेहनत की जरूरत है।

4. अनपढ़ के लिए वेटर की नौकरी

अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023 में तो यह नौकरी कर सकते है। आजकल बड़े शहरों में फाइव स्टार और 3 स्टार होटल देखने को मिल ही जाते हैं।

आपके दिमाग में एक सवाल जरूर चला होगा कि इतने बड़े होटलों में तो कोई होटल मैनेजमेंट कोर्स करके ही नौकरी पा सकते हैं। 

लेकिन ऐसा नहीं है बहुत सारे होटल ऐसे होते हैं। जिनमें पढ़ाई की कोई जरूरत नहीं होती आप किसी शहर या कस्बे के छोटे होटलों में वेटर की नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं।

5. अनपढ़ के लिए शोरूम की नौकरी

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो इसे पढ़े। आज के इस फैशन के दौर में हर कोई स्मार्ट बनना चाहता है और अपने आप को स्मार्ट और नया लुक दिखाने के लिए अच्छे-अच्छे जूतों का प्रयोग करता है।

मार्केट में न जाने ऐसे कितने शोरूम है जिनके पास अच्छी अच्छी ब्रांड के जूते मिलते हैं। और उन शोरूम वालों को अपने यहां नौकरी के लिए कुछ लड़कों की आवश्यकता पड़ती है।

आप ऐसे शोरूम में संपर्क करके नौकरी कर सकते हैं शोरूम में कर्मी बनने पर आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है।

6. अनपढ़ के लिए पान की दुकान पर नौकरी

यदि आप अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस कौन सा है सोच रहे है तो अपनी पान की दुकान खोल सकते है.

यह काम कोई भी कर सकते है। यदि आपके पास पान की दुकान शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो शुरुवात में पान के दुकान में जॉब कर सकते है।

पान की दुकान में नौकरी करना यह ऐसा काम है जहां आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है। आप किसी भी नुक्कड़ वाली पान की दुकान पर नौकरी करके पैसा कमा सकते हैं।

इसको भी पढे:

Paytm First Game Se Paise Kaise Nikale Step-By-Step – पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे निकाल सकते है जाने

Spin Karke Paise Kamane Wala Apps – स्पिन करके पैसे कैसे कमाए जाने और रोज 10 से 500 रूपयें कमाए

Roj Paise Kaise Kamaye 2023 – हर रोज पैसे कैसे कमाए 25+ तरीक़े ₹1000 – 1500 रुपये रोज के कमाए

7. अनपढ़ के लिए रसोइए की नौकरी

यदि लेडीस के लिए नौकरी चाहिए या घर में काम करने के लिए नौकरी चाहिए तो रसोई का काम कर सकते है।

जिस लोगों को पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए वो इस काम को कर सकते है।

यह अच्छा Anpadh Ki Naukari है। यदि आपको खाना बनाने में इंटरेस्ट है। और आपको अच्छा खाना बनाना आता है तो आप रसोईया की नौकरी भी कर सकते हैं।

आप किसी होटल से संपर्क करके अपना इंटरव्यू दे सकते हैं यदि आपका खाना उन लोगों को पसंद आता है। तो वह आपको रसोइयों की नौकरी दे देंगे।

इसके अलावा बड़े शहरो में मैडम के यहां नौकरी चाहिए तो रसोइयों की काम के लिए मैडम जॉब अप्लाई कर सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े: Madam Ke Ghar Mein Job – मैडम के यहां नौकरी चाहिए और मैडम जॉब अप्लाई कैसे करे पूरी जानकारी

8. अनपढ़ के लिए हेल्पर की नौकरी

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए के लिए आप हेल्पर का काम कर सकते है। किराना स्टोर सभी जगह मौजूद होते हैं। चाहे शहर हो या गांव अनपढ़ लोगों के लिए किराना स्टोर में नौकरी करने का काम बहुत अच्छा है।

आजकल तो लोग किराना स्टोर के सामान को होम डिलीवरी करवाना चाहते हैं। तो आप किसी भी किराना स्टोर में हेल्पर की नौकरी करके कमाई कर सकते हैं।

हेल्पर जॉब कांटेक्ट नंबर कई सारे मिल जायेगा जिसपर संपर्क करके काम ले सकते है।

9. अनपढ़ के लिए फैक्ट्री वर्कर की नौकरी

अगर आप Anpadh Ke Liye Naukari Chahie के बारे में जानना चाहते है तो इसे पढ़ सकते है। शहरों में छोटी बड़ी बहुत सारी फैक्ट्रियां होती हैं। जहां पर बहुत सारे Workers की जरूरत पड़ती है।

यदि आप किसी भी फैक्ट्री में नौकरी करना चाहते हैं। तो आपके घर का खर्चा बहुत ही आसानी से निकल जाता है। 

आप अपने आसपास किसी फैक्ट्री में वर्कर की नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं।

10. अनपढ़ के लिए कारपेंटर की नौकरी

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए तो यह नौकरी कर सकते है।

आज का समय पहले से बहुत बदल गया है। आजकल आपने देखा होगा शहर में ऊंची ऊंची इमारतें और गांव में भी अच्छे-अच्छे घर बनते नजर आ रहे हैं।

इन सभी इमारतों और घरों में फर्नीचर का काम बहुत ज्यादा होता है। तो आप किसी भी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी या फैक्ट्री में काम करके रोजगार पा सकते हैं।

इसे भी पढे:

40+ Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के रु.1200 – 2000 रुपये तक कमाओ?

55+ Best Paise Kamane Wala Games 2023 – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज रु.1000 – 1500 रुपये कमाओ (Best Rupya Kamane Wala Games)

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment – 30+ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीक़ा जाने और पैसा कमाओ!

35+ Best Paise Kamane Wala Ludo Games 2023 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज रु.800 – 1500 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)

अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस – Anpadh Aadmi Paise Kaise Kamaye

ऊपर हमने अनपढ़ लोगों के लिए अलग-अलग तरह की नौकरी के बारे में बात की है लेकिन ऐसा ही नहीं है। कि अनपढ़ लोग सिर्फ नौकरी कर सकते हैं अनपढ़ लोग थोड़ी सी मेहनत करके अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं।

अब हम आपको कुछ ऐसे ही Business Ideas के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें अनपढ़ लोग या फिर थोड़े पढ़े-लिखे लोग आसानी से कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

1. कपड़ों का व्यापार करके पैसे कमाए 

यह अनपढ़ के लिए घर बैठे काम है। अच्छे कपड़े पहनने का हर आदमी शौकीन होता है। कोई व्यक्ति अमीर हो चाहे गरीब अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए वह अपने हिसाब से अच्छे कपड़ों की तलाश करता है।

तो दोस्तों देर किस बात की है आप अपनी कला का प्रयोग करके कपड़ों पर कढ़ाई और वेज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अपनी कला के जरिए कपड़ों को अधिक आकर्षण बनाने के लिए एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

इससे कपड़े व्यापार से जुड़ी कंपनियां आप को काम देने आएंगी और आप खुद भी अपने ग्राहक खुद ढूंढ सकते हैं।

कपड़ों का व्यापार करने के लिए आप किसी पॉपुलर मार्केट में अच्छी जगह पर अपनी खुद की दुकान भी खोल सकते हैं।

2. घरों में पेंटिंग का काम करके पैसे कमाए

यह भी अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस के लिस्ट में समिल है। घरों की पेंटिंग का काम एक ऐसा काम है जिसकी आजकल बहुत ज्यादा डिमांड है।

आजकल देखने में आया है कि हर कोई व्यक्ति इस काम से बचते ही नजर आया है। आप चाहे तो बिना किसी Invest के एक अच्छा पेंटर बनकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

कप मेकिंग और पेपर प्लेट व्यापार की ऐसी चीजें हैं जिनकी जरूरत मार्केट में चाय नाश्ता की दुकानों पर ही नहीं होती हैं।

आजकल लोग इस तरह की चीजों को घर पर भी रखते हैं क्योंकि किसी भी त्योहार या विशेष पार्टी पर लोग अपने-अपने घरों में पेंटिंग करवाते ही हैं।

बड़े से बड़े और छोटे से छोटे फंक्शन पर भी लोग अपने अपने घरों में पेंटिंग का काम करवाना जरूरी समझते हैं। क्योंकि यह एक आकर्षक का केंद्र होता है।

 यदि आप कम खर्चे में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा।

जॉब रिलेटेड जरुरी आर्टिकल पढ़े:

रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी

Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – 15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2023 में कौन सी है? जाने!

Ghar Baithe Jobe Kaise Dhunde – जॉब कैसे ढूंढे?, प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे और प्राइवेट जॉब कैसे मिलेगी सभी जानकारी जाने?

3. फोटो स्टूडियो का काम करके पैसे कमाए 

अनपढ़ लोगों के लिए काम के लिए इसे पढ़े। यदि आप थोड़े पैसे इन्वेस्ट करके बिजनेस करना चाहते हैं आपके लिए फोटो स्टूडियो और फोटोग्राफी एक अच्छा बिजनेस है। 

आप अपना खुद का स्टूडियो खोल कर उसमें बैठे-बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं।

आपके पास किसी शादी या पार्टी जैसे फंक्शन में जाकर फोटोग्राफी करके अच्छे पैसे कमाने के बहुत अवसर होते हैं।

इतना ही नहीं आप अपने फोटोग्राफ को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। लेकिन आपको एक बात ध्यान देने वाली है। फोटोग्राफी करने के लिए आपको थोड़ा Skill होना ही चाहिए।

यदि आप के अंदर फोटोग्राफी की Skill नहीं है तो आप कुछ दिनों तक किसी फोटो स्टूडियो में काम करके फोटोग्राफी की Skills सीख लेनी चाहिए।

4. योगा सेंटर खोल कर पैसे कमाए 

अनपढ़ के लिए घर बैठे काम

यह अनपढ़ के लिए घर बैठे काम है। आजकल के तनावपूर्ण जीवन मे बहुत लोग योग करना चाहते हैं। जिससे वे अपने जीवन को स्वास्थ्य पूर्ण बना सके।

ऐसे समय में योगा सेंटर खोल कर आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप किसी योगा सेंटर पर जाकर क्लास ज्वाइन करके योगा सीखिए। 

फिर अन्य लोगों को योगा के बारे में बताइए आप अपने योगा सेंटर को बेहतरीन बनाने के लिए आप अपने योगा सेंटर के अंदर एक अच्छा सा पार्क बना सकते है।

उसमें सभी तरह के पेड़ पौधे और खासकर फूलों वाले पौधे लगा सकते हैं ऐसे योगा सेंटर की ओर लोग अधिक आकर्षित होते हैं।

5. किराने की दुकान खोल कर पैसे कमाए 

कम इन्वेस्टमेंट में छोटी किराने की दुकान खोल कर बिजनेस करना एक अच्छा आईडिया है।

आप अपनी दुकान में सभी प्रकार का किराने का सामान रख सकते हैं आजकल लोग समय के प्रति बहुत जागरूक हैं। 

हर व्यक्ति अपना समय बचाना चाहता है और किराने जैसे सामान को घर पर ही मंगवाना अधिक पसंद करता है।

जिससे उस व्यक्ति के समय की बचत हो सके ऐसे में आप होम डिलीवरी करके और अधिक पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े हॉस्पिटल में जॉब की पूरी जानकारी (Hospital Me Job Kaise Paye)

Ghar Baithe Job For Students 2023 – 10+ पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए प्रतिमाह कि कमाई रु.20000 से ज्यादा

Ghar Baithe Baithe Kaam – घर बैठे काम करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े, 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके

Flipkart Me Job Kaise Paye 2023 – फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे पाये और जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? जाने!

6. चिप्स बनाने का बिजनेस से पैसे कमाए 

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए जानने के लिए इसे पढ़े। चिप्स बनाने का बिजनेस एक ऐसा व्यवसाय है। जिसे आप घर पर भी कर सकते हैं।

चिप्स एक ऐसी चीज है जो हर आदमी की पसंद बना हुआ है और बच्चों को तो चिप्स बहुत ही पसंद आते हैं।

शुरुआत में आप इस व्यवसाय को छोटे रूप में घर पर कर सकते हैं। और धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपके जल्दी सफल होने के Chance तब ही हैं जब आप चिप्स को अन्य की अपेक्षा थोड़ा और Tasty बनाए।

7. खाना बनाने के बिजनेस से पैसे कमाए 

पैसा कैसे कमाए के लिए यह Business अनपढ़ लोगों के लिए सबसे अच्छा है। यदि आप खाना बनाने में इतना अच्छा निपुण है कि लोग आपके खाना खाते ही आपके खाने के दीवाने हो जाएं तो इससे अच्छा आपके लिए कोई और व्यवसाय नहीं हो सकता है।

जब आप कुछ हटकर और बहुत टेस्टी खाना बनाएंगे तो लोग बार-बार आपके यहां का खाना खाना पसंद करेंगे। 

खाना बना कर लोगों को अपने खाने का दीवाना बना कर आप अपने बिजनेस को बहुत बड़ा बना सकते हैं।

फिर आप एक अच्छा सा होटल खोलकर अन्य लोगों को भी काम दे सकते हैं।

और धीरे-धीरे आप उस होटल के मालिक बन जाएंगे।

अन्य लोग आपके होटल पर काम करना शुरू कर देंगे जिससे आप बहुत जल्दी अमीर हो जाएंगे।

8. स्टेशनरी का व्यापार से पैसे कमाए

यदि आपको कोई Skill नहीं आती और आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो आप स्टेशनरी का व्यापार शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए बस थोड़े से पैसों की जरूरत है और आप अपने पैसों को स्टेशनरी के व्यापार में इन्वेस्ट करके एक छोटी सी दुकान  खोलें और उसमे सारा सामान रख ले।

स्टेशनरी का व्यापार करने के लिए आपको एक बात बहुत ध्यान में रखनी होती है। कि आपके दुकान की लोकेशन किसी कोचिंग सेंटर, कोर्ट, स्कूल, कॉलेज या फिर तहसील के आसपास के क्षेत्रों में होनी चाहिए।

इन सभी संस्थानों को बहुत अधिक मात्रा में फोटोकॉपी, बुक बाइंडिंग की, पेन, आदि आवश्यकता पड़ती है।

यदि आप की दुकान ऐसे क्षेत्रों में है तो स्टेशनरी का व्यापार करना आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा।

इस व्यापार से आप बहुत अच्छे पैसे कमाएंगे यह एक तरीके से पूरी साल चलने वाला बिजनेस है।

9. ऑटो या टैक्सी ड्राइवर बनकर पैसे कमाए 

काफ़ी लोग जानना चाहते है कि Anpadh Log Paise Kaise Kamaye तो इस Business के बारे में ज़रूर पढ़े। दोस्तों आप यह तो जानते ही होंगे कि लोगों को यात्रा करने के लिए ऑटो या टैक्सी की जरूरत पड़ती है।

लोग अपने घरों से अपने दफ्तर या आसपास काम करने जाते हैं। जिससे उनको किसी भी यातायात के माध्यम से अपने काम करने वाली जगह पर पहुंचना होता है।

ऐसे में आप ऑटो या टैक्सी ड्राइवर बनकर उन लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपके पास कोई ऑटो या टैक्सी खरीदने के पैसे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए और अच्छा साबित होगा।

क्योंकि ऐसे में आप Ola/Uber जैसी कंपनियों में अपनी गाड़ी रजिस्टर्ड कराकर लोगों को सर्विस देना शुरू कर सकते हैं।

इस सर्विस में एक अच्छा काम यह है कि लोग थोड़ी-थोड़ी दूर तक के बहुत अच्छे पैसे देते हैं। क्योंकि आजकल महंगाई का जमाना हैं।

10. सब्जी का ठेला लगाकर पैसे कमाए

एक अनपढ़ आदमी सब्जी का ठेला लगाकर भी अच्छे पैसे कमा सकता है 

आप चाहे गांव में रहते हो या फिर किसी भी शहर में अनपढ़ व्यक्ति के लिए सब्जी का ठेला खोलना बहुत अच्छा व्यवसाय है।

यदि आप शहर में रहते हैं। तो आप को सब्जी खरीदना बहुत ही आसान होगा। आप शहर की किसी मंडी से सब्जी खरीद कर और अपने ठेले पर अच्छी तरह सजा कर शहर की गलियों में घूम-घूम कर अपनी सब्जियों को Sell कर सकते हैं।

शाम के समय किसी मंडी के आसपास या बाजार में अपने सब्जियों का ठेला को एक जगह लगा सकते हैं।

यदि आप गांव में रहते हैं तो इस काम को करने के लिए आपको बहुत जल्दी ही मुनाफा होगा।

आप में से जो लोग गांव में रहते हैं उन्हें तो पता ही होगा कि गांव में ठेली बहुत कम रहती और न जाने ऐसे कितने गांव हैं जिनमें ठेली तो एक भी नहीं होती।

ना ही वहां पर कोई सब्जी की दुकान भी होती हैं। ऐसे में इस अवसर का फायदा उठा कर उन गांव में आप अपनी ठेली लगा सकते हैं।

गांव में आप बहुत सी सब्जियां तो खुद ही उगा सकते हैं और कुछ सब्जियां बाजार से जाकर खरीद ला सकते हैं।

उन्हें शहर के बाजार के भावों में Sell कर के आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Popular Post:

10th Pass Ke Liye Jobs – 2023 में 10वीं पास के लिए नौकरी (सरकारी और प्राइवेट जॉब)

12th Ke Baad Bank Me Job Kaise Kare – 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें? जाने!

12th Ke Baad Job Ke Liye Kya Kare – 12th के बाद कौन स जॉब करे जीसे अच्छी कमाई हो

Ghar Baithe Mobile SMS Job In Hindi 2023 – घर बैठे SMS जॉब 2023 में करे और पैसा कमाओ

11. पशुपालन करके पैसे कमाए 

Bina Padhai Ke Paise Kaise Kamaye के बारे में यहाँ जानकारी दिया गया है। यदि आप अनपढ़ हैं और गांव के रहने वाले हैं और आपके पास खेती करने योग्य जमीन है। तो इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको अन्य किसी और चीज की जरूरत नहीं है।

बस इसके लिए आपको कुछ पशु जैसे बकरी, भैंस, गाय आदि खरीदनी पड़ेगी और उन्हें घर पर पालना होगा।

गाय, भैंसों के दूध और उन से बनी सभी तरह की चीजों को बाजार में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

आप अपने पशुओं की अच्छी तरह देखभाल करके उनसे पैदा हुए बच्चों को बड़ा करके और Sell कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

शहर हो या गांव यह बिजनेस दोनों जगह करना बहुत ही अच्छा है इस बिजनेस से आप अनपढ़ होते हुए भी लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

12. वाहन धोने का काम करके पैसे कमाए

आजकल लोगों के पास वाहनों की कोई कमी नहीं है आज के समय के लोग इतने प्रोफेशनल है। कि लोगों को ऐसे काम करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है।

और ना ही ऐसे लोगों के पास वाहन धोने के लिए पर्याप्त समय है। यदि आप बाजार में वाशिंग वर्कशॉप खोलते हैं। तो आप कम से कम दिन में ₹1500 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। 

इस तरह आप अपनी वाशिंग वर्कशॉप पर काम करके महीने के ₹30,000 से ₹40,000 की कमाई कर सकते हैं।

13. पंचर बनाने वाली दुकान खोल कर पैसे कमाए

यह भी एक Bina Padhai Ke Job जैसे है। यदि आप बाजार में या किसी कस्बे में एक पंचर बनाने वाली दुकान खोल लेते  हैं। तो आप आसानी से अपने घर का खर्चा निकाल सकते हैं। 

इसके लिए आपको मेहनत करने की जरूरत है। यदि आप एक दिन में 10 पंचर भी बनाते हैं तो आप 1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

 पंचर बनाने के काम में एक अनपढ़ व्यक्ति को उसकी कुशलता के माध्यम से बड़े ही आराम से रोजगार मिल सकता है।

14. अनपढ़ लोग खेती करके पैसे कमाए

अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस (Anpad Logon Ke lIye Business Ideas

एक अनपढ़ व्यक्ति खेती करके बहुत अच्छा पैसे कमा सकता है बस इस काम में मेहनत करने की जरूरत है। 

अगर आपके पास जमीन है तो आप अपने खेतों में कोई भी फसल उगा कर फसल तैयार करें।

और फिर फसल से मिला हुए अनाज को बाजार में बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपके पास खेती करने के लिए अपनी खुद की जमीन नहीं है। तो आप लोगों की खेती को Lease पर लेकर भी काम करके पैसे कमा सकते हैं।

फिर दूसरे के खेतों को ठेका पर लेकर और उन खेतों में फसल उगा कर कमाई कर सकते हैं। इससे आपकी हर महीने कमाई होती रहेगी

इसको भी पढ़े:

जंगली रमी तीन पत्ती | जंगली रमी कैसे खेलते हैं और पैसे कैसे कमाते है जाने (₹8850 फ्री बोनस)

Dollar Kamane Wala App Download – डॉलर में पैसे कैसे कमाए और डॉलर कमाने वाला एप्प डाउनलोड करके प्रतिदिन 10 डॉलर कैसे कमाए?

Dragon Tiger Real Cash Game Download – ड्रैगन टाइगर गेम डाउनलोड – तीन पत्ती ड्रैगन टाइगर ₹40, ₹51, ₹90 तथा ₹100 मुफ्त बोनस

15. चाय की दुकान खोल कर पैसे कमाए

अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए तो इसे जरुर पढ़े। आपने देखा होगा कि कुछ लोग किसी भी नुक्कड़ पर चाय की दुकान खोल लेते हैं और अच्छी कमाई करते हैं।

तो देर किस बात की आप भी किसी लोकल लोकेशन या बाजार में चाय की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते हैं।

चाय के साथ आप अपनी दुकान में समोसे पकोड़े आदि भी बना सकते हैं। और आप अपनी दुकान में कई प्रकार के नमकीन बिस्कुट भी जरूर रखिए।

ऐसे में जब कोई ग्राहक आपकी दुकान पर चाय पीने आएगा तो वह चाय के साथ-साथ नमकीन बिस्कुट या फिर पकोड़े खाने के लिए कुछ न कुछ अवश्य लेगा।

जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी और आपको अपनी दुकान में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा जिससे लोग आप की दुकान की ओर आकर्षित हो सकें

16. आटा चक्की लगाकर पैसे कमाए

अनपढ़ लोगों के लिए आटा चक्की का व्यापार करना बहुत ही अच्छा काम है। इसके लिए आपको सिर्फ आटा चक्की चलाने का अनुभव होना चाहिए।

यदि आपको आटा चक्की चलाने का अनुभव नहीं है। तो पहले आप आटा चक्की चलाना सीख लीजिए।

आटा चक्की का काम सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है। क्योंकि जिस दुकानदार से आप आटा चक्की खरीदेंगे वही दुकानदार आपको चक्की चलाना सिखा देगा।

आप किसी भी शहर या अपने गांव में आटा चक्की लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आटा चक्की शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है।

17. घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कमाए

अनपढ़ महिलाओं के लिए नौकरी चाहिए तो यह बेस्ट काम है। घर बैठे काम करने वालों के लिए पैकिंग का काम बहुत ही अच्छा है यदि आप इस काम को करते हैं तो कोई भी कंपनी आपको पैक करने वाला सामान और उस सामान को पैक करने का कवर आपको देती है।

आप अपनी सुविधा अनुसार जितनी आपकी कार्यक्षमता है। उतना सामान कंपनी से घर ला सकते हैं। जैसे-जैसे आप अच्छा काम करते जाएंगे कंपनी का आप पर भरोसा होता जाएगा।

फिर कंपनी और आपके बीच यह तय हो जाएगा कि कंपनी से कितना भी सामान ले सकते हैं। और जो समय निर्धारित होता है। उस समय पर आप माल को तैयार करके कंपनी को वापस भेज सकते हैं। 

आप इस तरीके से अपने काम को करते रहे इस काम को करते समय आपको एक महत्वपूर्ण बात यह ध्यान में रखनी होगी जो माल आप तैयार करके कंपनी को भेज रहे हैं। उस पैकिंग को कंपनी के कुछ कर्मचारी चेक करते हैं।

यदि आप की पैकिंग में कुछ गलतियां पाई गई तो आपको आगे काम नहीं दिया जाएगा।

यदि कम्पनी को आप के पैकिंग करने का तरीका बहुत अच्छा लगता है। तो कंपनी आपको माल के साथ-साथ पैकिंग करने की मशीन भी दे देगी।

जैसे कोई सामान आपको वजन करके पैक करना है तो कंपनी आपको तराजू भी दे सकती हैं। इस तरह पैकिंग में आपको अगर किसी और मशीन की आवश्यकता होती है। तो कंपनी उस मशीन को आपको दे देती है।

इस तरह के काम में आपको कोई भी बड़ी टेक्निकल मशीन नहीं दी जाती है। और यदि आप अपना सामान खुद भी Sell कर सकते हैं। और बना सकते है।

तो आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट की मदद ले सकते हैं और साथ ही अपने नजदीकी बाजार में जाकर उस सामान को Sell कर सकते हैं।

इसमें ज्यादातर हस्तकला की चीजें शामिल करनी है। जैसे छोटे-छोटे खिलौने और छोटी मूर्तियां इत्यादि।

आपको एक बात और बताते चलें आजकल बहुत सारी नामी वेबसाइट लोगों को यह भी मौका दे रही है। कि आप अपना सामान खुद बनाइए और पैक कीजिए और हमारी वेबसाइट पर डाल दीजिए।

यदि आप के बनाए हुए सामान को लोग पसंद करते हैं। तो वह ऑनलाइन बुकिंग करके अपने एजेंट को भेजकर सामान खुद मंगवा लेंगे और आप का भुगतान आपके बैंक अकाउंट में कर दिया जाएगा।

इन सभी वेबसाइट पर अपने सामान का रेट तय करने की छूट आपको दी जाती है।

यदि आप इस फील्ड में नए हैं और पैकिंग का काम शुरू करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको सबसे आसान और सुरक्षित रास्ता ही चुनना पड़ेगा ताकि आगे चलकर धीरे धीरे आपका अनुभव अच्छा हो सके।

18. सिलाई का काम करके पैसे कमाए

जो लोग अनपढ़ या कम पढ़े लिखे हैं उन सभी के लिए यह काम बहुत ही अच्छा है।

इस काम को आप घर पर भी कर सकते है। यदि आपके पास कुछ पैसे हो तो आप उन पैसों को इन्वेस्ट करके बाजार में एक छोटी सी दुकान किराए पर ले सकते हैं।

दुकान में आप खुद का सिलाई का काम शुरू कर सकते है सिलाई का काम करने में अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।

यदि आपका काम आपके ग्राहकों को पसंद आता है। तो वह सभी अपने कपड़ों की सिलाई का काम आप से ही करवाएंगे इससे आपकी अच्छी कमाई होनी शुरू हो जाएगी।

यदि आपको सिलाई का काम नहीं आता है तो आप अपनी दुकान में किसी और को रख सकते हैं जिस पर सिलाई का काम आता हो। 

धीरे-धीरे उससे आप भी सिलाई का काम सीख सकते हैं। और फिर आप खुद ही अपना काम अपने हिसाब से करना शुरू कर देंगे।

19. पापड़ बनाने का काम करके पैसे कमाए

यदि आप किसी शहर में रहते है तो यह काम करना आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा। शहरों में बहुत सारे लोग पापड़  बनाने का काम करते हैं। और इस काम में उनको बहुत अच्छी कमाई होती है।

यदि आप पापड़ बनाने का काम करना चाहते हैं। तो आप घर बैठे पापड़ बना कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप अपने पापड़ की मार्केटिंग के लिए शहर में बड़ी किराना स्टोर से संपर्क कर सकते हैं।

रिलेटेड आर्टिकल:

Rummy Paisa Wala Games Download – टॉप रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Rummy Earning Apps)

Paisa Kamane Wala Call Break Game Paytm Cash – Top 22 कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला डाउनलोड करे और रोजाना रु.200 – 1000 रुपये कमाओ, कैसे? पढ़े!

3 Patti Real Money Paytm Cash Apk Download – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और ₹8000 हजार तक कमाओ, कैसे? पूरी जानकारी

संबंधित प्रश्न – अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023

अनपढ़ लोग कितने पैसे कमा सकते हैं?

इसका जवाब सीधा-सीधा इस पर निर्भर करता है। की अनपढ़ लोग पैसे कमाने के लिए कौन सा तरीका इस्तेमाल करते हैं।

अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?

इस पोस्ट में बताए गए सभी तरीके ऐसे हैं। जिन्हें फॉलो करके अनपढ़ लोग पैसा कमा सकते हैं।

अनपढ़ लोगों के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

शहर में व्यस्त स्थान पर चाय का स्टाल लगाना अनपढ़ लोगों के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

अनपढ़ आदमी के लिए क्या बिजनेस है?

चाय का स्टाल, जूस का ठेला, सब्जी की दुकान, सिलाई सेंटर जैसे बहुत सारे बिजनेस है। जिन्हें अनपढ़ लोग कर सकते हैं।

मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?

अगर आप अनपढ़ हैं और पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप पैकिंग का काम, आटा पीसने का काम, सिलाई सेंटर, फलों की दुकान आदि शुरू कर सकते हैं।

सारांश- Anpadh Aadami Ke Liye Job – अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023

इस पोस्ट में हमने उन सभी तरीकों पर चर्चा की है। जिन से एक अनपढ़ आदमी भी आसानी से पैसा कमा सकता है। अगर आप अनपढ़ हैं तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके फॉलो करके पैसा कमा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023 आपको अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को उन्हें जरूर पहुंचेंगे जो जानना चाहते हैं कि Anpadh Aadami Ke Liye Job

इसे भी पढ़े:

Top Game Khelo Paisa Jeeto App Download – गेम खेलो पैसा जीतो 2023 ऐप्स डाउनलोड करे और रोज रु.1200 रुपये से ज्यादा कमाओ (Win Money Games)

Ghar Baithe Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023 – ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

Online Paise Kaise Kamaye 2023 – फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए पढ़े और महीनों की लाखों कमाओ?

Lucknow Private Job Contact Number 2023 – लखनऊ प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर | लखनऊ में प्राइवेट जॉब चाहिए तो पढ़े और लखनऊ में प्राइवेट नौकरी पाए

Avinash Jha

Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | यदि आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कमाने वला गेम और पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके पैसा कमाना चाहते है तो इसे से संबंधित सभी जानकारी के लिए आपका नंबर एक स्रोत है |

आर्टिकल को शेयर करें

4 thoughts on “अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023, अनपढ़ के लिए जॉब चाहिए तो पढ़े”

Leave a Comment