Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 – घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर जिसे करके महीने के ₹25000 कमा सकती है, कैसे? पढ़े!

4.2/5 - (42 votes)

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2023 | Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 | घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर 2023 | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार | Work For Housewife से जुड़े सभी जानकारी!

यदि आप एक महिला है और महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब कि तलाश में है और Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 के बारे में जानकारी चाहिए साथ-साथ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023? जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन घर बैठे रोजगार के तरीके के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है।

हमारी gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम Work From Home Jobs For Housewives यानि महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

आज के समय में कुछ महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है और वह Ghar Baithe Job For Female या घर बैठे पैसा कमाना का तरीकों से पैसा कमाना चाहती है, आज के समय में हम घर बैठे बहुत पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमारे पास उचित जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है।


Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 - घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर 2023

आज हम आपको Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 में घर बैठे जॉब कैसे करें?, पार्ट टाइम जॉब कैसे करें?, ऑनलाइन जॉब कैसे करें? और इन सभी जॉब से कितनी कमाई होगी? यह जानकारी देंगे, अगर आप एक महिला है तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें और हर महीने 40,000 से 50,000 रुपए कमाने के काबिल बने!

चलिए आपको बताते हैं कि Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 में कौन-कौन सा है और महिलाये घर बैठें पैसे कैसे कमाएं 2023?

Bonus Point: यदि आपको ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो 35+ Best Paise Kamane Wala Ludo Games 2023 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज रु.300 – 1200 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)

ज्यादा पैसा कमाने के लिए इससे पढ़िए:

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2023 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के ₹30,000 – 60,000 हजार कमाए

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम काम यानि लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आइडिया (प्रतिमाह 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई)

Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – 15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2023 में कौन सी है? जाने! 

Table of Contents

घर बैठे महिलाओं के लिए जॉब करने में सबसे बड़ी दिक्कत क्या आती है?

अगर देखा जाए तो यदि कोई लड़की घर बैठे काम करना चाहती है तो लड़की के लिए घर बैठे कोई काम आसान होती है।

वही पर देखा जाए तो यदि कोई महिलाये जॉब करना चाहती है तो घर बैठे महिलाओं के लिए जॉब कई सारे है जिसे वे कर सकती है। लेकिन, दिक्कत तब आती है जब वे अपने परिवार के साथ रहती है।

महिलाओं के लिए अपने घर पर बहुत सारे काम होती है। उसी के साथ अपने परिवार के साथ भी समय बितानी होती है और उस में से उस समय मिलने के बाद पार्ट टाइम जॉब घर बैठे पर दे पाती है।

यदि आपके पास दिन के कुछ फ्री समय है तो पार्ट टाइम जॉब घर बैठे करके अच्छी कमाई कर सकती हो। इस आर्टिकल में हम आपको 20+ Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी है।

महिलाओं घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें?

महिलाओं या पुरुष घर बैठे जॉब करना चाहते है तो उन्हें नहीं पता है की वे घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें तो हमारी टीम द्वारा दी गई पिछली आर्टिकल को पढ़ सकते है। इसमें Top 10+ Ghar Baithe Jobs और ऑनलाइन जॉब करने के तरीकों के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी गई है।

Click Here: ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कैसे करें? जाने

घर बैठे काम करना चाहते हैं?

अगर आप घर बैठे काम करना चाहते है तो 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके जिसे कोई भी कर सकते है और महीने के ₹15 – 20 हजार आसानी से कमा सकते है, कैसे जाने?

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने पर किन चीजों की जरुरत पड़ती है?

यदि आप घर बैठे जॉब करना चाहती है तो जॉब करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों की जरुरत होगी, जैसे:

  • एक अच्छी घर बैठे जॉब आइडियाज
  • मोबाइल या कंप्यूटर
  • अच्छी इंटरनेट कनेक्शन (ऑनलाइन कामों के लिए)
  • घर बैठे सिलाई का काम और घर बैठे पैकिंग का काम के लिए कुछ जरुरी उपकरण।
  • साथ-साथ कुछ और महत्वपूर्ण चीजों जिनके बारे में आगे जानकारी दी गई है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 में?

महिलाएं घर बैठे काम करके बहुत सारे तरीके से कमा सकती है।

अगर आप घर बैठे पैसे कमाने की सोच रही हो, तो इस आर्टिकल में बताए गए सभी तरीके आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकते हैं, इसमें आप घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैसे कमा पाएंगी, हम आपको पहले घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और फिर ऑफलाइन तरीके बताएंगे।

आप चाहे तो महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए इस विडियो को देख सकती हो।



ज्यादा पैसा कमाने के लिए इसे पढ़े::

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

40+ Free Me Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप | फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के ₹2000 रुपये तक कमाओ

घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम है?

हमने यहाँ पर टॉप 10 महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब कि एक लिस्ट तयार की है और नीचे सभी के साथ 20+ घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी है।

#1. कॉन्टेंट राइटिंग जॉब
#2. महिलाओं के लिए घर बैठे सिलाई जॉब
#3. महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
#4. टेलीकॉलिंग जॉब
#5. वेब डेवलपमेंट जॉब
#6. ग्राफिक डिजाइनिंग जॉब
#7. ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब
#8. ट्रांस्क्रिप्शन जॉब
#9. घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग
#10. वीडियो एडिटिंग जॉब

Important Point: यदि महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस और घर बैठे औरतें कौन सा बिजनेस करें? सभी जानकारी चाहिए तो पिछली आर्टिकल बेस्ट महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया आर्टिकल को पढ़े। उस आर्टिकल में Mahilao ke Liye Part Time Business के साथ-साथ प्रतिमाह 50 हजार से ज्यादा की कमाई कैसे करें? पूरी जानकारी दी गई है।

इसे पढना जरुरी है:

रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी

Resume Kaise Banaye 2023 – रिज्यूम कैसे बनाएं और किन-किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है? जाने!

Job Kaise Dhunde – घर बैठे जॉब कैसे ढूंढे? जॉब ढूंढने वाला ऐप्स डाउनलोड करे और जॉब प्राप्त करे?

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 – बेस्ट महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2023 में शुरू कर और महीने के ₹25 हजार कमाए, कैसे? जाने!

आज के समय में आप जो भी कार्य करते हैं, उसके अलावा बहुत से घरेलू महिलाओं के लिए काम या पार्ट टाइम जॉब्स करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं, जिन्हे आप बाद में फुल टाइम करके बहुत ज्यादा रुपए कमा पाएंगी, चलिए आपको बताते हैं, Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 और महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023? में पूरी जानकारी जानते है:

#1. आर्टिकल राइटिंग जॉब करे


Article Writing – Best महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2023

यदि आप घर बैठे रोजगार के तरीके तलाश कर रही है तो आर्टिकल राइटिंग जॉब यानि कंटेंट राइटिंग जॉब कर सकती हो।

आर्टिकल राइटिंग का काम बहुत ही आसान है जो आज के समय में बहुत सारे लोग करते हैं, इसे महिलाएं आसानी से कर सकती है।

अगर आप मेहनत से काम करती है, तो आप इससे हर महीने कितने भी रुपए कमा सकती है, ये आपके काम करने के समय पर निर्भर है।

महिलाओं आर्टिकल राइटिंग पार्ट टाइम जॉब कैसे करें?

आर्टिकल राइटिंग महिलाओं के लिए पार्ट टाइम जॉब और फुल टाइम जॉब दोनों विकल्प है।

यदि आप के पास दिन के ज्यादा समय खाली रहे है तो कंटेंट राइटिंग जॉब को फुल टाइम कर सकती है और दिन के 3-4 घंटे है तो आप इसे पार्ट टाइम जॉब से शुरू कर सकती है।

आर्टिकल राइटिंग के काम में आपको सिर्फ कोई टॉपिक पर आर्टिकल लिखना होता है, जो कोई आप से यह काम करवाएगा, वह व्यक्ति अपने आप कोई टॉपिक आपको देता रहेगा, आप यह काम ऑनलाइन Fiver, Upwork , Freelancing.In जैसी वेबसाईट पर आसानी से कर सकती है।

इस काम को सीखना बहुत ही आसान है। गूगल और यूट्यूब के मद्दत से कंटेंट राइटिंग स्किल सिख सकती हो।

उसके बाद किसी भी बिजनेस और ब्लॉगर के साथ जुड़कर काम शुरू करे। लेकिन, आपको ध्यान रखनी है कई कंपनियां इस को लेकर फ्रॉड भी करती हैं, इस काम को शुरु करने के लिए आपकों शुरूआत में कोई भी पैसे या फॉर्म फीस नहीं देनी होती, इस काम के लिए अगर आपसे कोई शुरूआत में फीस मांगे तो आपकों साफ मना कर देना हैं, आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति या वेबसाइट के लिए ही यह काम करना है।

अगर आप यह काम किसी वेबसाइट पर करना चाहते हो, तो आपको सबसे पहले उस वेबसाइट के यूटयूब पर रिव्यू देखने चाहिए, जिससे आपको उस वेबसाइट की सच्चाई का पता चल जाएगा।

Note: अगर आपको किसी भी तरह के नौकरी के लिए मोबाइल नंबर 2023 चाहिए तो इस नंबर पर जॉब के लिए संपर्क करें। Click Here: Ghar Baithe Job Contact Number.

आर्टिकल राइटिंग जॉब से कितनी कमाई होगी?

हमने आपको पिछली आर्टिकल Top 10+ Ghar Baithe Job For Students आर्टिकल में भी कंटेंट राइटिंग जॉब से एक राइटर कितना कमा सकते है जानकारी दी है।

फिर से आपको बता दू कि कंटेंट राइटिंग जॉब में भी एअर्निंग का कोई लिमिट नहीं है।

अगर हम घर बैठे कंटेंट राइटिंग जॉब इन हिंदी की बात करे तो एक वेबसाइट ओनर या ब्लॉगर अपने कंटेंट राइटर को रु.0.15 PPW (Par Paise Words) – रु.0.45 PPW दे रहा है। यानि, आप एक आर्टिकल 1000 Words का लिख कर देंगे तो वे आपको रु.150-रु.450 रुपये तक दे सकता है।

1000*रु.0.15 = रु.150 Minimum.

वहीँ पर हम घर बैठे कंटेंट राइटिंग जॉब इन इंग्लिश कि बात करे तो एक वेबसाइट ओनर या ब्लॉगर अपने कंटेंट राइटर को रु.0.30 PPW (Par Paise Words) – रु.1 PPW तक दे सकता है। यानि, आप एक आर्टिकल 1000 Words का लिख कर देंगे तो वे आपको रु.300-रु.1000 रुपये तक दे सकता है।

1000*रु.0.30 = रु.300 Minimum.

एक आर्टिकल लिखने में आपको 2 से 3 घंटा लग सकता है और आप कम से कम रु.150 – रु.300 रुपये कमा सकती हो। यानि आप आर्टिकल राइटिंग पार्ट टाइम करके महीने के रु.4500 – रु.9000 उअर फुल टाइम करती है तो आप महीने के रु.20000 तक कमा सकती हो। जितनी मेहनत उतनी कमाई।

Note: जो स्टूडेंट्स भाई और बहन घर बैठे महिलाओं के लिए जॉब कि तलाश कर रहे है तो घर बैठे आर्टिकल राइटिंग जॉब शुरू करे। हो सके तो शुरुवात में ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर के साथ मिलकर फ्री में काम करके और उनसे सीखें। कंटेंट राइटिंग सीखने के बाद पैसा मांग सकते है।

इसे भी पढ़े:

Online Income Kaise Kare 2023 – ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

Rummy Paisa Wala Games Download – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Rummy Earning Apps)

Online Paise Kaise Kamaye 2023 – फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए पढ़े और महीनों की लाखों कमाओ?

#2. घर बैठे सिलाई का काम

Ghar Baithe Job For Female - घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023

यदि आप घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर ढूंढ रही है तो घर बैठे सिलाई का काम करना चाहिए।

सिलाई का काम भी आप घर बैठे आसानी से कर सकती है, अगर आपको सिलाई नहीं आती तो आप शुरुआत में एक दो महीने में इसे आसानी से सीख सकती है और जब आप सिलाई सीख जाए तो आप दूसरी महिलाओं को सिलाई सिखा कर और कपड़े सील कर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकती है।

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में कैसे मिलेगा और कैसे करे?

सिलाई का काम एक महिला के लिए बहुत ही अच्छा है।

आजकल लोग बहुत ज्यादा कपड़े सिलवाते हैं और बहुत पैसे खर्च करते हैं, अगर आप हर तरह के कपड़े सिलने सीख जाएंगी, तो आपके प्रसिद्ध होने में बहुत समय नहीं लगेगा।

आज के समय में अगर आपको नॉर्मल पेंट शर्ट भी सीमनी आती है, तो आपको एक पेंट शर्ट सिलने के भी 500 से ज्यादा रुपए मिलते हैं।

आप अपना काम शुरू करते समय अपनी फीस कम रख सकते हैं, जिससे लोग आपके पास ज्यादा से ज्यादा आए, अगर लोगों को आपका काम पसंद आएगा, तो लोग आपके पास ही आएंगे और आपकी Popularity बढ़ने के बाद आपके पास काम की कोई कमी नहीं होगी और आप हजारों में पैसा कमाएंगी।

ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े: घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह रु.20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े? (Ghar Baithe Silai Ka Kam)

घर बैठे सिलाई जॉब शुरू करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

Ghar Baithe Silai Kam करने के लिए आपको कुछ उपकरणों कि जरुरी होगी। जो आपके सिलाई के काम को आसान बना देगी। और आपके काम में और भी फिनिशिंग आएगा। तो आइए जानते हैं सिलाई करने के लिए आवश्यक उपकरणों के बारे में।

  • Measuring Tape
  • Scissors
  • Scale 12 Inch,30 Inch,L -Shape Scale, Shape Scale
  • Tracing Wheel
  • All Pins
  • Armhole Scale
  • Seam Opener
  • Colour Chalk
  • Bukram (Paper Pasting)
  • Sewing Machine (सिलाई मशीन)

Ghar Baithe Silai Ka Kam Chahie तो इसके लिए इस लिस्ट में बताये गए सारे उपकरण आपके पास होनी चाहिए। आप चाहे तो अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से मंगवा सकते है या फिर अपने लोकल स्टोर से खरीद सकते है।

Silai Ka Kaam Ghar Baithe Kaise Sikhe – सिलाई का काम सिखने का तरीका

अगर आपको घर पर सिलाई का काम चाहिए है। तो यह जरूरी है कि आपको सिलाई का काम आता हो। इसके लिए आपको सबसे पहले सिलाई का काम सीखना होगा। तो आइए जानते है सिलाई का काम कैसे सीखे।

  • ऐसे बहुत सारे संस्थान (Tailoring Shop) है जो सिलाई का जॉब सिखाते है। इनका कोर्स का टाइम 3 महीने से लेकर 6 महीने तक होता है।
  • इसके अलावा आप युट्यूब से भी सिलाई का काम सिख सकते है। और इसमें आपको कोई फीस देने की जरूरत नही है।
  • आप अपने लोकल मार्केट में कोई पुराने टेलर को ढूँढ सकते है और उनसे सिलाई का काम सिख सकते है।

यदि आपको Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Milega जानकारी चाहिए तो moneyinnovate.com एक वेबसाइट है जहा पर Ghar Baithe Silai Job से जुड़े सभी जानकारी दी गई है। घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में तो क्लिक करे घर बैठे सिलाई जॉब

यह भी पढ़े:

Vegetables Business Kaise Shuru Kare – जानिए सब्जी का Online Business कैसे करें?

50+ Laghu Udyog Business Ideas In Hindi 2023 – टॉप सबसे ज़्यादा मुनाफे वाले कुटीर उद्योग आइडियाज 2023

Lucknow Private Job Contact Number 2023 – लखनऊ प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर | लखनऊ में प्राइवेट जॉब चाहिए तो पढ़े और लखनऊ में प्राइवेट नौकरी पाए

#3. महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम

Jobs For Housewives - घर बैठे पैकिंग का काम

पैकिंग का काम हर जगह मिलने वाली काम में से एक है और इसे कोई भी महिलाये कर सकती है।

यदि कोई ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार और कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम करना चाहती है उनके लिए घर बैठे पैकिंग का काम एक बेहतरीन विकल्प है।

अगर आपको घर बैठे पैकिंग जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम नियर मी चाहिए साथ-साथ घर पर काम देने वाली कंपनी Near Me और घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी Contact Number कि जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल: Ghar Baithe Packing Ka Kam Chahiye Kaise Milega जाने।

घर बैठे पैकिंग काम करने के लिए किन चीजों कि आवश्यकता होती है?

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी कई सारे है और अच्छी पैकिंग कंपनी को भी फायदा होता है और ग्राहकों को भी बहुत ज्यादा अच्छा लगता है।

हालांकि पैकेजिंग के कई प्रकार होते हैं जैसे कि घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम, फ़ूड पैकिंग, मिठाई की पैकेजिंग, खरीदारी करते समय उत्पादों की पैकेजिंग, कच्चे बाजार के पैकेट, विभिन्न उत्पादों के लिए अलग-अलग पैकेजिंग की व्यवस्था निर्धारित की हुई होती है।

अगर आपको घर बैठे पैकिंग का काम नियर मी करना है तो आप इस तरह के Ghar Baithe Packing Ka Kam कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

#4. मसाला बनाने का काम शुरू करे

मसाला बनाने का बिजनेस काफी तेजी से पढ़ रहा है। ऐसे में यह Mahilaon Ke Liye Ghar Baithe Naukri का बेहतर विकल्प है।

यह घर पर करने वाला बिजनेस आइडियाज और 12 महीनों चलने वाला बिजनेस आइडियाज में से एक है।

आप खुद कि मसाला उद्योग शुरू कर सकती है या किसी मसाला बनाने वाले कंपनी के साथ जुड़कर काम शुरू कर सकते है।

लोग कम समय में तैयार भोजन की तलाश में हैं और मसाला पाउडर खाना बनाना आसान बनाता है, इसलिए मसाला पाउडर का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। आप जब चाहे इसे शुरू कर सकती हो।

#5. घर बैठे sms जॉब 2023

हमने कुछ दिन पहले ही Ghar Baithe Mobile SMS Job 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसके बारे में आप सायद पढ़े होंगे।

अगर आपने घर बैठे मोबाइल SMS जॉब 2023 के बारे में नहीं पढ़े है तो अभी पढ़ सकते है।

घर बैठे sms जॉब कैसे करें?

घर बैठे sms जॉब करना बहुत ही आसान है, बहुत सारी कंपनियां अपने Products का प्रचार करने के लिए आपको SMS Job At Home देती है, इसमें कंपनियां आपको एक नंबर दे देती है।

उसके लास्ट 5 या फिर कुछ नंबर बदलकर आपको उन नंबरों पर उस कंपनी के बताए गए Products के SMS करने होते है, आपको एक SMS के 2 से 5 रुपए मिलते हैं।

SMS Sending Jobs Work From Home कई Websites पर भी आपको यह काम आसानी से मिल सकता है, इससे आप हर महीने घर बैठे 10,000 से 15,000 रुपए कमा सकते हैं।

आप चाहे तो अपने Products के Sms लोगों को भेजकर भी पैसे कमा सकते हैं, बहुत सारे Apps आपको Refer के रुपए देते हैं, आप चाहे तो अपने Refer Code या फिर कोई App का Link देकर आप लोगों को Sms कर सकते हैं।

और जब कोई व्यक्ति आपके Refer Code डालकर या फिर Link से उन एप्स को डाउनलोड करेगा तो आपको Refer के अच्छे खासे रुपए मिल जाएंगे, ऐसा करके आप खुद का घर बैठे मोबाइल संस जॉब कर सकते हैं और हर महीने 15,000 से 20,000 रुपए कमा सकते हैं।

Ghar baithe mobile sms job 2023 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।

इसे पढ़े:

Ghar Baithe Job 10th Pass – 10वीं पास के लिए नौकरी (सरकारी और प्राइवेट जॉब)

Ghar Baithe Job 12th Pass – प्राइवेट जॉब 12वीं पास और 12वी के बाद सरकारी नौकरी लिस्ट

Ghar Kam Job Mumbai Contact Number – घर काम जॉब मुंबई कांटेक्ट नंबर | मुंबई में काम चाहिए तो रहना खाना फ्री जॉब मुंबई में पाए

Private Company Me Job Kaise Paye – जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी | प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जॉब पाने का सबसे आसान तरीक़ा जाने

#6. फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग

Video Editing Ladies Ke Liye Koi Job (घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर 2023)

अगर आपको थोड़ी बहुत Photo Editing और Video Editing करनी आती है, तो बहुत सारे यूट्यूबर अपने चैनल की विडियो के लिए Thumbnail बनवाते हैं और वीडियो एडिटिंग करवाते हैं।

इस काम को करके आप उनसे बहुत अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे, इस काम को आप एक समय में कितने भी यूट्यूब और ब्लॉगर के लिए कर सकते हैं और आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतने ही ज्यादा रुपए कमाएंगे।

#7. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बने

Social Media Influencer का काम करने में जितना आसान है, उससे कहीं ज्यादा पैसा भी आप Social Media Influencer से कमा सकते हैं।

आपका कोई ना कोई विषय में इंटरेस्ट जरूर होगा या कोई ना कोई काम भी आपको जरूर पसंद होगा, आपको सिर्फ उसी विषय में एक ही नाम से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना पेज बना लेना है।

आपको उन पर अपने इंटरेस्ट या कोई भी डांस, मोटिवेशन, विचार, शायरी कुछ भी लिख कर हर रोज डालना है, आप इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब पर रिल्स बना कर भी डाल सकती हो, अगर आपका टैलेंट और वीडियो जबर्दस्त है, तो आप बहुत जल्दी प्रसिद्ध हो जाओगी।

आपके फॉलोअर, पेज रिव्यू और लाइक अच्छे है, तो आपके पास बहुत सारी कंपनियां आएगी और आपको अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने का पैसा देगी और अगर आपके फॉलोवर्स बहुत ज्यादा है, तो आप इसके जरिए लाखों में रुपए कमा पाएंगी।

Also Read: Ghar Baithe Job Without Investment 2023 – ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके

#8. यूट्यूब चैनल शुरू करे

आज के समय में कोई भी महिला यूट्यूब से पैसे कमा सकती है, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ एक चैनल बनाना है, जिस काम को आपको करने में आपकों मजा आता है या जिस चीज में आपका सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है।

आपको उसी चीज या काम के बारे में चैनल बनाना है, जैसे कुकिंग, Health, Motivation, Games, जिस टॉपिक पर आपका चैनल है, उस टॉपिक पर आपको अपने चैनल पर हर रोज वीडियो डालनी है।

आज के समय में अगर आप कोई यूट्यूब चैनल बनाती है, तो आप शुरुआत में शार्ट वीडियो डाल सकती है अगर आप अच्छी शार्ट वीडियो बनाती है, तो आपके Popularity बहुत ज्यादा और जल्दी बढ़ जाएगी, यूट्यूब चैनल की बात करें तो यूट्यूब चैनल पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के बहुत ही कम है, जिसके कारण महिलाओं की Popularity जल्दी बढ़ेगी।

अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो इससे आप हर महीने 50,000 से 60,000 रुपए आराम से कमाने लग जाओगी, इसके अलावा अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर है, तो आपके पास बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की Advertisement के लिए आएगी, आप उनसे गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा रुपए कमा पाएंगी, आप इससे अंदाजा लगा सकती है की यूट्यूब घर बैठे पैसे कमाने के लिए कितना बढ़िया प्लेटफार्म है।

#9. हेल्थ टिप्स

बहुत सारे लोगों को अपनी हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम होती है, आप लोगों को उन तकलीफों या हेल्थ में सुधार करने के लिए जानकारी दे सकते हैं, आप Beauty रिलेटेड जैसी ओर भी बहुत सारी जानकारी देकर अच्छी खासी फीस बटोर सकती हैं, जिससे आपको अपने लिए दूसरो से पैसे मांगने की जरुरत नही पड़ेगी।

Also Read:

12th Ke Baad Bank Me Job Kaise Kare – 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें? जाने!

Top 20+ List Of Night Shift Jobs – नाइट शिफ्ट जॉब्स कमाये 10 से 25 हजार रूपयें पूरी जानकारी हिंदी में

Flipkart Me Job Kaise Paye 2023 – फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे पाये और जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? जाने!

20 Ghar Baithe Business Idea In Hindi | 2023 में शुरू करने वाले होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी जाने…

#10. घर बैठे ऑनलाइन योग क्लास शुरू करे

आजकल लोगो की रुचि योगा और फिटनेस की तरफ जा रही हैं, बहुत से लोग जिम ज्वाइन नहीं कर पाते या फिर बहुत लोगो के पास जिम जाने का वक्त भी नहीं रहता और वह घर बैठे एक्सरसाइज या फिट रहने के लिए कोई ट्रेनर ढूंढते रहते हैं, जो उन्हें अच्छी तरह से फिट रहने और योगा के बारे में जानकारी दे सके, आपको सिर्फ ट्रैनर बनना है, आप Youtube से इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते है।

ऐसे में आप ऑनलाइन योगा क्लासेस ले सकती है, जिसकी आपको शुरूआत में फीस कम रखनी है, जैसे-जैसे आपका काम Grow होगा, आप फीस को बढ़ा सकती है, आप ऑनलाइन एक समय में कितने भी लोगों को ट्रेन कर सकती है।

आप अपने काम की Popularity बढ़ाने के लिए बहुत तरह के ऑफर या छूट दे सकती है, जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा आपके पास आ सके, यह तरीका आप किसी भी कार्य को करते वक्त कर सकते हैं।

आप Instagram, Facebook और हर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर योगा या फिटनेस का पेज बना लीजिए, इन पेज पर आपके पास बहुत सारे लोग ऑनलाइन योगा सीखने और फिट रहने के लिए आएंगे और आपका काम बढ़ता चला जाएगा, इस तरह आप हर महीने 20 से 30 हज़ार रुपए आराम से कमा सकते हैं।

#11. कुकिंग क्लास शुरू करे

Cooking Classes का काम भी बहुत शानदार है, अगर आपको Cooking आती है, तो इससे आप महीने के 15,000 से 20,000 रुपए आराम से कमा सकती हैं।

आप लोगों को बता कर कि आप ऑनलाइन कुकिंग सिखाती है, तो बहुत सारे लोग कुकिंग सीखने में Interest दिखाते है, बहुत से लोग काम के लिए अकेले घर से दूर रहते है, वे लोग भी खाना पकाना सीखना चाहते है, अलग अलग तरह के भोजन बनाने के लिए लोग हलवाई के पास जाना नहीं चाहते, इसलिए घर में यह सब बनाना लोगो को पसन्द होता हैं, जो आप लोगों को ऑनलाइन सिखाकर अच्छी खासी फीस ले सकती हो।

आप ऑनलाइन सोशल मीडिया पेजेस बनाकर अपने काम को आगे बढ़ा सकती है, आप Instagram पर Reels बनाकर अपने काम को बहुत जल्दी Grow कर सकती हो, इस तरह आप लोगो को अपना कोई भी टैलेंट सिखाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकती हो।

#12. घर बैठे और बहुत सारे काम

इनके अलावा अगर आप ऑनलाइन काम करना चाहती है, तो आप डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल, ट्रैवल एजेंट, टाइम मैनेजर, Blogger जैसे बहुत सारे काम करके पैसे कमा सकती है, इसके लिए आपके पास मेहनत और काम करने का जज़्बा होना आवश्यक है।

Work For Housewife Online List

#13: ग्राफिक डिजाइनिंग जॉब

#14: वेब डेवलपमेंट जॉब

#15: टेलीकॉलिंग जॉब

#16: ट्रांस्क्रिप्शन जॉब

#17: प्रूफ-रीडिंग जॉब

#18: वर्चुअल असिस्टेंट जॉब

#19: घर बैठे ब्लॉगिंग शुरू करें

इसे भी पढ़े:

Dollar Kamane Wala Apps 2023 – डॉलर कमाने वाला एप्प डाउनलोड करके प्रतिदिन 10 डॉलर से ज्यादा की कमाई करो?

Paytm Me Paisa Kamane Wala Apps (Earn ₹800+ Daily) – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम और ऐप्स डाउनलोड करें और पेटीएम कैश कमाओ

Cricket Me Paisa Kamane Wala Apps – पैसा कमाने वाला क्रिकेट गेम डाउनलोड करे और कम से कम रु.10000 रुपये तक कमाओ

Offline Ghar Baithe Job For Female – लड़कियों के लिए घर बैठे जॉब

आप घर बैठे ऑफलाइन बिजनेस भी कर सकती है, इसके लिए आपके पास थोड़ा सा ज्ञान होना आवश्यक है और आप अपने काम को बहुत ज्यादा ग्रो करने के लिए ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी प्रयोग कर सकती है, जिससे आपका काम बहुत ज्यादा बढ़ सकता है, चलिए आपको बताते हैं, महिलाएं घर बैठे ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए? (Ghar Baithe Offline Job For Women)

#20. Song Writing

गाने लिखने की कला बहुत ही सुंदर है, अगर आप का गाना सुनने का थोड़ा बहुत भी इंटरेस्ट है, तो आप गाने सुन सुनकर और इंटरनेट से राइटिंग की थोड़ी बहुत स्किल सीख कर आप गाने लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं, कुछ समय बाद जब आप गाने लिखने शुरू करोगी तो आप इससे बहुत ज्यादा रुपए कमा सकती हो, इसके लिए आपको हर रोज प्रैक्टिस और मेहनत की जरूरत है।

यह भी पढ़े: Fan2play Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी और कुछ ट्रिक्स

#21. टीचिंग करे

घर बैठे रुपए कमाने के लिए आप टीचिंग का सहारा भी ले सकती है, आपको शुरुआत में पड़ोसी के बच्चों को पढ़ाना है, उसके बाद जब आपके पड़ोसियों को आपका काम अच्छा लगेगा, तो आप का प्रचार अपने आप हो जाएगा और आपके पास बच्चे आने शुरू हो जाएंगे।

टीचिंग का काम करने के लिए आपको थोड़ी बहुत प्रैक्टिस और पढ़ाई की आवश्यकता है, अगर आप में कला है तो आप इससे हर महीने अच्छे खासे रुपए कमा सकती हो।

#22. फूड सप्लाई करे

बहुत सारे स्कूलों से बच्चे खाना खाने के लिए होटल से खाना लेते हैं और बहुत सारे जॉब्स करने वाले लोग बाजार में अच्छा खाना न मिलने के कारण स्वयं खाना बनाते हैं।

अगर आप एक महिला है तो आप बहुत बढ़िया खाना या टिफिन उन लोगों तक पहुंचाने का काम कर सकती है यह काम बहुत ही आसान है आपको सिर्फ घर पर खाना बनाना है और टिफिन में डालकर लोगों तक पहुंचाना है, इससे आप अच्छे खासे रुपए कमा पाएंगी, लोगो तक खाने पहुंचाने का काम आप अपने घर के कोई भी सद्स्य को कहकर आसानी से करवा सकती है।

आपको शुरुआत में अपने काम के लिए प्रचार करना है, आप इसके लिए जगह जगह पर्चे छपवा कर दीवारों पर लगवा सकती है या सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल सकती है, जिससे आपके काम का बहुत लोगों को पता चलेगा और महिला होने के कारण लोगों को आप पर विश्वास होगा कि आपको बढ़िया खाना बनाना आता है, इसलिए आपका काम बहुत बढ़िया चलेगा।

#23. मनिहारी का काम

मनिहारी का काम बहुत ही आसान है, आप यह काम घर बैठे कर सकती है, आजकल चूड़ियों की डिमांड और प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, आप थोक में सामान खरीद कर महिलाओं को बेच सकती है, अगर आप चूड़ियां बनाना खुद सीख लेती है, तो इसमें आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।

आज के समय में महिलाओं द्वारा हर त्यौहार हर शादी मुहूर्त पर अलग-अलग चूड़ियां पहनी जाती है, अगर आप खुद चूड़ियां बनाती है, तो आप इन्हें अलग डिजाइन दे सकती है, जिससे दूसरी महिलाओं को यह पसंद आए, इसमें आपका प्रॉफिट बहुत ज्यादा रहता है, इस काम को करके आप शुरुआत में हर महीने 10 से 15 हज़ार रुपए कमा सकती है।

#24. Other Ghar Baithe Jobs

इन कामों के अलावा अगर आप कोई कपड़े पर आर्ट या कोई भी कला जानती हो तो आप घर बैठे करके उन्हें दूसरे लोगों को बेच सकती हो और इससे भी आप अच्छे पैसे कमा सकती हो, इसी तरह बहुत सारे काम होते हैं, जो आपके दिमाग में हर रोज आते रहते हैं, आप उनको कर के भी पैसे कमा सकती हो बस आपको थोड़ी सी बढ़िया सोच की आवश्यकता है।

घर बैठे पैसे कमाने के लिए जानकारी:

(100 – 500 रोजाना) Zupee Gold Se Paise Kaise Kamaye – जुपी गोल्ड ऐप से पैसा कमाने का तरीका क्या है जाने और पैसा कमाओ?

Game Khelo Paisa Jeeto Paytm Cash – गेम खेलो पैसा जीतो 2023 ऐप्स डाउनलोड करे और रोज रु.1200 रुपये से ज्यादा कमाओ

Best Online Paisa Kamane Wala Websites – 15+ ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट से हर महीने 20K – 50K कैसे कमाए? जाने!

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2023 FAQs

महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

यदि कोई महिला घर बैठे जॉब करना चाहती है तो उनके पास क्या स्किल है। उसी स्किल अनुसार काम ढूंढ कर शुरू कर सकती है।

घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम है?

घर बैठे महिलाओं के लिए जॉब कई सारे है जो हमने ऊपर जानकारी दी है। जिस में से किसी एक जॉब को कर सकती है

घर बैठे कौन कौन से काम किए जा सकते हैं?

महिलाओं के लिए रोजगार के तरीके कुछ इस प्रकार है:
1: आर्टिकल राइटिंग जॉब करे
2: घर बैठे सिलाई का काम
3: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
4: घर बैठे sms जॉब
5: टीचिंग करे
6: मनिहारी का काम
7: समाला बनाने का काम शुरू करे
8: और बहुत सारे काम है

घर बैठे सिलाई का काम कैसे मिलेगा?

घर से सिलाई का काम आसानी से किया जा सकता है। जिन लोगों को घर बैठे सिलाई का काम चाहिए वे ऊपर दी गई सिलाई का काम चाहिए घर बैठे कैसे मिलेगा? आर्टिकल को पढ़े

Conclusion:- Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi – महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2023

इस आर्टिकल में हमने घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर 2023 जिसमे Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 के बारे में जानकारी चाहिए साथ-साथ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके जानें, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लोगों तक पहुंचाएं अगर आपको कोई कमी लगती है तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं।

इस वेबसाइट पर आपको इसी तरह की जबरदस्त जानकारी मिलती रहती है इसलिए हमारे साथ जुड़े रहे हम आपसे एक नई जानकारी के साथ मिलेंगे।

Keep Learning…


लेटेस्ट सरकारी जॉब:

Sarkari Naukri Latest Notification 2023 – सरकारी जॉब नोटिफिकेशन 2023 | सरकारी नौकरी, जॉब, रिजल्ट, वैकेंसी, फॉर्म, एग्जाम, योजना की सभी नोटिफिकेशन

Government Job Contact Number 2023 – गवर्नमेंट जॉब कांटेक्ट नंबर | गवर्नमेंट जॉब के लिए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se 2023 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

8th Pass Job Contact Number 2023 – आठवीं पास सरकारी नौकरी 2023 | 8 वी पास के लिए नौकरी 2023 चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें

Mahilao Ke Liye Sarkari Naukri 2023 – महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2023 | 10वीं, 12वीं, B.A. और महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी


Avinash Jha

Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | यदि आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कमाने वला गेम और पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके पैसा कमाना चाहते है तो इसे से संबंधित सभी जानकारी के लिए आपका नंबर एक स्रोत है |

आर्टिकल को शेयर करें

10 thoughts on “Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 – घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर जिसे करके महीने के ₹25000 कमा सकती है, कैसे? पढ़े!”

Leave a Comment