आजकल हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है। भले ही वह नौकरी करता हो या नही, लेकिन अगर साइड बाय साइड कुछ काम करने का मौका मिल रहा है, और वो भी घर बैठे, तो कोई भी अपने आप को नही रोक पाएगा। अगर आप भी अपनी जॉब के साथ या फिर अपनी स्टूडेंट लाइफ के साथ पैसे कमाना चाहते है तो इस न्यूज़ आर्टिकल को अंत तक पढ़े। हम आपको इस आर्टिकल में घर बैठे पैसे कमाने का एक शानदार तरीका बताएंगे।
यह तरीका ySense है, जो काफी पॉपुलर है। हालांकि इसकी तरह और भी काफी सारी वेबसाइट्स हैं, जैसे- Valued Opinion, Toluna, Timebucks, Rakuten Insights, और Swagbucks आदि। लेकिन आज हम आपको ySense के बारे में पूरी जानकारी देंगे। ySense एक रियल और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है, जिससे हमने खुद पैसे कमाए हैं। अत: आप भी इससे पैसे कमा सकते है, तो चलिए मैं आपको ySenes से पैसे कमाने के तरीके बताता हूँ।
हाइलाइट्स
- घर बैठे फ्री में पैसे कमाए
- एक पॉपुलर, रियल और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म
- रोज़ाना 300 से 800 रूपये की कमाई
क्या है ySense और पैसे कैसे कमा सकते है
ySense एक बहुत बड़ा ऑनलाइन सर्वे प्लेटफॉर्म है, जहां आप ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते है। वैसे इसमें ऑनलाइन सर्वे के अलावा और भी तरीके है, जिससे आप पैसे कमा सकते है, जैसे- कैश ऑफर्स, ऑनलाइन टास्क, डेली चैकइन बोनस, रेफरल प्रोग्राम और गेम प्ले आदि। यह एक बिल्कुल फ्री प्लेटफॉर्म है, जिससे पैसे कमाने के लिए आपको 1 रूपया भी खर्च नही करना पड़ता है। आप इसमें 20 से 30 मिनट का सर्वे पूरा करके 0.55 से 3 डॉलर कमा सकते है।
आप इस रियल पैसे कमाने वाला ऐप को डाउनलोड कर सकते है, जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इसके बाद आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप इसमें कमाए हुए पैसों को PayPal की मदद से निकाल सकते है, क्योंकि आपको इसमें डॉलर में पैसे मिलेंगे।
ySense पर अपना अकाउंट कैसे बनाए
ySense में अकाउंट बनाना है, बहुत आसान है। आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए। इसके बाद आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके पैसे कमा सकते है।
- ySense ऐप को डाउनलोड करे, या फिर इसकी वेबसाइट पर जाए।
- Sign UP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आईडी और एक पासवर्ड दर्ज करें। और Join Now पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आईडी को OTP देकर वैरिफाई करें।
- अब अपनी ySense प्रोफाइल को पूरा करें।
- अंत में Create Account या Save पर क्लिक करें।
इस तरह आप ySense में अपना अकाउंट बना सकते है। और फिर बिना किसी झंझट के पैसे कमा सकते है।
ySense से रोज़ाना 830 रूपये कमाने के तरीके
ySense एक ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है, जहां पर आप सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते है। हालांकि इसमें और भी पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं। ये सभी तरीके निम्नलिखित हैं-
ऑनलाइन सर्वेक्षण करके
आप ySense की मदद से ऑनलाइन सर्वे कर सकते है, और 1 से 5 डॉलर आराम से कमा सकते है। सर्वे में आपको बहुत ही आसान सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब आपको सही-सही देना है। प्रश्न के साथ आपको उत्तर में कुछ ऑप्शन मिलेंगे। आपको जो भी विकल्प सही लगे, उसे सेलेक्ट करना है, और Submit करना है।
ऑनलाइन टास्क कंप्लीट करके
आप ySense में अनेक तरह के टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते है। इसमें आपको छोटे-बड़े सभी तरह के टास्क मिलेंगे। आप रोज़ाना टास्क कंप्लीट करके 1 से 5 डॉलर कमा सकते है।
डेली चैकलिस्ट बोनस
ySense आपको Daily Checklist Bonus भी देता है। इसमें आपको रोज़ाना ySense के कुछ टारगेट और टास्क को कंप्लीट करना होगा। इस फीचर की मदद से आप 16% Extra कमाई कर सकते है।
Weekly Taks Contest में भाग लेकर
ySense में Weekly Task Contest होते है, जिसमें भाग लेकर आप 5 से 50 डॉलर एक साथ कमा सकते है। यह पैसे कमाने का एक बहुत ही गज़ब का तरीका है।
ySense का रेफरल प्रोग्राम
आप ySense ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। इसमें प्रति रेफर पर आप 3 डॉलर तक कमा सकते है। लेकिन अगर आप ySense की वेबसाइट यूज़ करते है तो आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके भी पैसे कमा सकते है।
कितने पैसे देता है, यह ऐप
ySense से आप रोज़ाना 3 से 10 डॉलर कमा सकते है, मतलब आप दिन में 150 से 830 रूपये आराम से कमा सकते है। इस तरह आप महीने में लगभग 10 से 15 हजार रूपये कमा सकते है। हालांकि इसमें पैसे कमाने के लिए समय काफी ज्यादा लगता है। अगर आपको 1 डॉलर कमाना है तो आपको 20 से 30 मिनट देने होंगे।
ऐसे कर सकते है अपने पैसे रिडीम
ySense से आप अपने पैसे Gift Card, Skrill, PayPal या Payoneer की मदद से रिडीम कर सकते है। इससे पैसे Withdraw करने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम 5 से 10 डॉलर होने चाहिए। अगर है, तो आप उन्हे PayPal या Payoneer की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। आपको इसमें Withdrawal रिक्वेट भेजनी होगी, जिसके 5 से 7 दिन के अंतर पैसे अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
ySense रियल है या फिर फेक है
ySense बिल्कुल रियल पैसे कमाने वाला ऐप है, जिससे काफी सारे लोग पैसे कमा रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स इससे असंतुष्ट हैं। तो ऐसे में आप ySense की जगह Swagbucks, Taskbucks, Valued Opinion से पैसे कमा सकते है।