फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए हर महीने ₹60 हजार

5/5 - (1 vote)

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye 2024: मुझे पूरा विश्वास है कि आपको फोटो एडिटिंग का काम आता है या फिर आपको फोटो एडिटिंग करने में रूचि है। आज के समय में अगर किसी के पास Photo Editing की स्कील है तो वह लाखों रूपयें हर महीने कमा सकता है।

फोटो एडिटिंग ऑनलाइन करके पैसे कमाने के लिए Photo Editing से पैसे कैसे कमाए? सही तरीकों के बारे में पता होना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम अपना खुदका फोटो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए जाते है, ऐसे रियल तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे हर महीने ₹60 हजार तक की बढ़िया कमाई हो सकता है।

फोटो से पैसे कैसे कमाए | फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए ₹60 हजार (Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye)

यह बिल्कुल सच है कि आप केवल फोटो एडिटिंग Skill की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, और डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके पास Creative Mind है तो आप Creative तरीके से फोटो एडिट करके नये-नये यूनिक फोटो बना सकते हैं, और उससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप इस को पूरा पढ़ते है तो फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए अनेक तरीके मिल जाएंगे।

Table of Contents

फोटो एडिटिंग जॉब क्या है (Photo Editing Job)

बहुत सारे लोगों को और खासकर युवाओं को फोटो एडिटिंग का काफी शौक होता है। और कई युवा अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फोटो एडिटिंग ऐप की मद्दद से फोटो एडिट करके अपलोड भी करते हैं।

फोटो एडिटिंग 2024 में एक जबरदस्त Skill है और अपना इस स्किल को फोटो एडिटिंग ऑनलाइन वेबसाइट पर देखकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

आज ऑनलाइन फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, Paise Photo Editing, फ्रीलांसिंग, Thumbnail बनाना, फोटो Online Sell करना, Vector Illustration और ग्राफिक्स डिजाइनर आदि।

आप फोटो एडिटिंग करके अपना करियर भी बना सकते है, मतलब आप हर महीने अच्छी इनकम घर बैठे कर सकते है। Photo Editing Online Site पर अपना खुदका फोटो अपलोड करके एडिट करने की जरुरत होती है, जिससे Photo Editing Online Apps/Websites लोगों को काफी अच्छी पेआउट करती है ।

इसलिए, इस आर्टिकल की मदद से यह बताऊंगा हर कोई सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है और फोटो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए?

फोटो एडिटिंग कैसे करें (Photo Editing Kaise Kare)

अगर आप फोटो एडिटिंग से अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपनी Photo Editing Skill को और भी ज्यादा अच्छा बनाना होगा। इसलिए लिए फोटो एडिटिंग कैसे करें STEP-BY-STEP सभी जानकारी होनी चाहिए।

फोटों एडिटिंग का काम फ्रीलांसर बनकर कर सकते है जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है और इसके अलावा आप ग्राफिक्स डिजाइनर (Graphics Designer) बन सकते हैं।

आपकी अगर Photo Editng Ka Skills काफी अच्छी है तो आप ग्राफिक्स डिजाइनर कोर्स से Advance Photo Editing सिख सकते है। आजकल ग्राफिक्स डिजाइनर की काफी डिमांड चल रही है। 

इसके अलावा आप यूट्यूब थंबनेल बनाकर भी पैसे कमा सकते है। आजकल नए-नए यूट्यूबर्स काफी ज्यादा संख्या में बन रहे हैं, और वे Thumbnail Creator की काफी ज्यादा मांग भी कर रहे है। आप Thumbnail बनाकर महीने में 30 से 60 हजार रूपयें आराम से कमा सकते हैं।

आप कुछ यूनिक और क्रिएटिव फोटो खींच सकते है और उन्हे HD Quality में एडिट करके Online Sell कर सकते है। आप फोटो को ऑनलाइन बेचकर डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। 

फॉटो एडिटिंग के लिए आपके पास एक अच्छा लैपटॉप होना चाहिए, जिसमें सॉफ्टवेयर की मदद से एडिटिंग कर सकते हैं। अगर आपको एडिटिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना नही आता है तो आप यूट्यूब से फ्री और Paid चैनल से सिख सकते हैं।

इसके अलावा आपको फोटो एडिटिंग करने वाला कैमरा तथा ऑनलाइन फोटो एडिटिंग का सॉफ्टवेयर भी खरीदना होगा, हालांकि कुछ सॉफ्टवेयर है जिन्हे आप 1 महीने के लिए फ्री ट्राइल पर इस्तेमाल कर सकते है और एडिटिंग सिखने के बाद खरीद भी सकते हैं।

सबसे बढ़िया फोटो बनाने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करें? (Photo Editing Online Best)

यदि आपको एक बेस्ट फोटो मेकर ऐप्स डाउनलोड करना है तो इन Photo Editing Online Apps का इस्तेमाल करें:

  1. Adobe Phtotshop
  2. Photo Scape
  3. Adobe Lightroom
  4. Capture One Pro
  5. Luminar आदि

नोट: अगर आपके पास लैपटॉप नही है, और न ही पैसे है तो आप ऐसी स्थिति में अपने मोबाइल से भी फॉटो एडिटिंग का काम शुरू कर सकते हैं, आजकल मोबाइल में भी फोटो एडिटिंग करने का फंक्शन कई सारे उपलब्ध है। इसके बाद धीरे धीरे सेविंग करके लैपटॉप के लिए पैसे जोड़ सकते हैं।

मोबाइल से फोटो एडिटिंग कैसे करें (Photo Edit Kaise Kare Mobile Mein)

हर हर किसी पास एक स्मार्टफोन उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कई सारे ऑनलाइन कार्य के लिए किया जा रहा है। इसलिए, आप में से कोई Mobile Par Photo Edit Kaise Kare सोच रहे है तो खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करें।

इन Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye App Download करके अपने मोबाइल से अच्छी इनकम प्राप्त कर पाएंगे।

पैसे कमाने की जरूरत अधिकतर स्टूडेंट को ही होती है, क्योंकि वे अपनी जिम्मेदारीयां खुद निभाना चाहते हैं। अगर आप भी एक स्टूडेंट है और पैसे कमाना चाहते हैं तो फोटो एडिटिंग आपके लिए  एक बेस्ट तरीका है। लेकिन अधिकतर स्टूडेंट के पास खर्च करने के लिए पैसे नही होते हैं।

हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसी ही स्थिति हो, लेकिन चिंता की कोई बात नही है क्योंकि आप बिना पैसे इन्वेस्ट किए पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप अपने स्मार्ट फोन से फोटो एडिटिंग का काम सीख सकते हैं, और यह बिल्कुल भी मुश्किल नही है। आज ऐसे बहुत बड़े-बड़े फोटो एडिटर है जिन्होनें शुरूआत अपने मोबाइल से ही की थी।

आप अगर एक Beginner है और फोटो एडिटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Youtube के Thumbnail बनाने के लिए फोटो एडिटिंग का काम करना चाहिए। क्योंकि बहुत सारे नये You-Tubers को Thumbnail Creator की डिमांड काफी ज्यादा होती है।

इसके अलावा अगर आपको किसी व्यक्ति का Photo Editing Online For Birthday के लिए करना आता है तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते हैं। और किसी भी Freelancing Website (Upwork, Peopleperhour, Fiverr आदि) से अपने लिए काम भी प्राप्त कर सकते हैं।

Mobile Par Photo Banane Wala App – मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

आप अपने मोबाइल पर बढ़िया गैलरी फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो Free Online Photo Editing Website/App का इस्तेमाल करें।

इन सभी फोटो बनाने वाला एप (Photo Hd Karne Wala App) से फ्री में फोटो एडिटिंग कर सकते हैं, और बिना पैसे लगाते अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स की बात करूं तो ये निम्नलिखित हैं-

  • Picsart
  • Snapseed
  • Canva
  • Picsapp
  • Light X Photo Editor
  • Adobe Lightroom
  • Photo Editor
  • Pixlr
  • Picu Photo Editor
  • Face App आदि।

Photo Editing से कितने पैसे कमा सकते है?

मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए सोच रहे है तो Photo Editing करके मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है क्योंकि फोटो एडिटिंग का काम आप बिना पैसे इन्वेस्ट किए शुरू कर सकते सकते हैं। इसके अलावा अपने मोबाइल पर ही Online Photo Editing Work करके अपना करियर भी बना सकते है।

कई स्टूडेंट और युवा का सवाल होता है कि हम फोटो एडिटिंग से कितना कमा सकते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि आप फोटो एडिटिंग काम से हर महीने 20 हजार से 2.5 लाख रूपये कमा सकते हैं। जैसे- आप शुरूआती समय में मोबाइल से फोटो एडिट कर सकते है और फ्रीलांसिंग फोटो एडिटिंग वेबसाइट पर बेच सकते है। इसके अलावा क्रिएटिव तरीके से यूनिक फोटो खींचकर ऑनलाइन बेच सकते हैं।

इसके बाद आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर की मदद से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं, और Album बनाने का काम कर सकते हैं। जिससे आप हर महीने 40 से 60 हजार रूपयें कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अच्छे फोटो एडिट करके उसकी एक वेबसाइट बना सकते हैं। और इंस्टाग्राम पर Photo Editing Community बनाकर 60 हजार रूपयें कमा सकते हैं।

अब आप एक ग्राफिक्स डिजाइनर बन सकते हैं जिसके लिए आपको एक कोर्स करना पड़ सकता है। ग्राफिक्स डिजाइन बनने के बाद आपको नयी-नयी डिजाइन्स बनानी होगी जिसके लिए आप 1 लाख रूपयें से 2.5 लाख रूपयें हर महीने कमा सकते हैं। इस तरह आप फोटो एडिटिंग में अपना करियर बना सकते हैं।

आइये अब हम जानते है की अपनी फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye) जाते है?

Photo Editing Karke Paise Kaise Kamaye – खुदका फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए 2024 में

Photo Editing करके मोबाइल फोन से पैसे कमाने का तरीका कई सरे उपलब्ध हैं, जो मैने आपके साथ सांझा कर रहा हु, अगर आप फोटो एडिटिंग का शौक रखते है तो यह बहुत अच्छी बात है।

फोटो बेचकर कैसे कमाए, इसके लिए बस अपने फोटो एडिटिंग के हुनर को आगे से आगे विकसित करना है। और इसके लिए पैसे कमाने की शुरूआत अभी से कर ले।

फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित हैं-

#1. ऑनलाइन Photos Sell करके पैसे कमाए

यदि आप Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो ऐसे कई सारे ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट है जिसपर अच्छी दाम में फोटो सेल कर सकते है।

selling photos online for beginners के लिए पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है। आपको केवल यूनिक, क्रिएटीव और अच्छी क्वालिटी में फोटो को खींचने है। इसके बाद आपको इन फोटो को पैसे देने वाली किसी भी वेबसाइट पर अपलोड करना है, जैसे: Shutterstock, Dreamstime, Alamy, Adobe Stock आदि।

आप ऑनलाइन इंटरनेट पर फोटो के बदले पैसे देने वाली बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जो आपको पैसे देगी। हालांकि आपके फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए मतलब फोटो फटना नही चाहिए। इसके अलावा आपका फोटो किसी अन्य फोटो का कॉपी नही होना चाहिए।

जब आप best photo selling websites पर अपलोड करते है तो वेबसाइट आपके फोटो को जांचने के बाद अपनी वेबसाइट पर अपलोड करती है।

इसके बाद अगर कोई यूजर उस वेबसाइट से आपके फोटो को खरीदता है तो उसके द्वारा भूगतान किये गए पैसों का कुछ प्रतिशत कमीशन वेबसाइट स्वयं रखती है और बाकी पैसे आपको दे दिए जाते हैं।

यदि आप Videsh Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो अपना फोटो बेचकर घर बैठे डॉलर कमाने का बढ़िया तरीका है। कई वेबसाइट पर आप अपने फोटो को डॉलर्स में बेच सकते हैं।

मतलब अगर आप अपने फोटो पर केवल 10 डॉलर्स भी कमाते हैं तो आपको लगभग 780 रूपयें मिलते हैं। और देखा जाए तो यह एक फोटों के लिए बहुत ज्यादा कीमत है। अगर आप इसी तरह महीने में केवल 30 फोटो भी बेच देते है तो महीने के 20000 रूपयें कमा सकते हैं।

लेकिन अच्छे पैसे कमाने के लिए आपके पास Photo Editing Skill और Photo Click करने का अच्छा अनुभव होना चाहिए। आप निम्नलिखित बेस्ट फोटो सेलिंग एप/वेबसाइट पर अपने फोटो को बेच सकते हैं-

  1. Adobe Stock
  2. Shutterstock
  3. 500px
  4. Fotomoto
  5. Alamy
  6. Etsy
  7. Istock
  8. Getty Images इत्यादि।

#2. Vector Illustration से पैसे कमाए

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye Online सोच रहे है तो Vector Illustration Photo Editing एक बढ़िया विकल्प हो सकता है

अगर आप फोटो एडिटिंग में काफी अच्छे एक्सपर्ट है तो आप Vector Images बना कर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Vector इमेज की क्वालिटी अन्य सामान्य Jpg या Png Format वाले Images से बहुत अच्छी होती हैं। आप जो मोबाइल से फोटो खींचते है, वह फोटो सामान्य Jpg या Png Format में होते हैं। 

और सामान्य Jpg या Png Format वाली इमेज Pixels से बनी होती है, इसलिए उन्हे Zoom करने पर वे फट जाती है। लेकिन Vector Images गणितीय सूत्रों पर आधारित होती है, मतलब इसको गणितीय सूत्रों या लाइन आर्ट के अनुसार बनाया जाता है।

यह सामान्य इमेज से काफी अलग होती है क्योंकि इसमें Pixels की बजाय Paths होते हैं। और इसी कारण Vector Images कितना भी Zoom करने के बाद बिल्कुल भी फटती नही है और क्वालिटी बिल्कुल एक जैसी रहती हैं। इसलिए ऐसे फोटो की डिमांड भी बहुत ज्यादा होती है। 

हालांकि ऐसे फोटो को बनाने के लिए इसे अच्छे से बनाना सीखना होगा क्योंकि इसे हर कोई नही बना सकता हैं। यह एडिटिंग आप ऑनलाइन Free और Paid कोर्सेस से सीख सकते हैं। 

अगर आप बेस्ट फोटो सेलिंग एप से पैसे कमाने चाहते है तो Vector Photo ही बनाए। क्योकि यह अभी बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इसके पीछे पागल हो रहे है। आप एक Vector Image के लिए कम से कम 100 से 200 रूपये चार्ज कर सकते हैं।

आप फोटो को ऑनलाइन सोशल मीडिया से बेच सकते हैं, जैसे-

  1. फेसबुक ग्रुप और पेज से
  2. इंस्टाग्राम बिज़नेस प्रोफाइल से
  3. फेसबुक के किसी अन्य ग्रूप पर जाकर
  4. खुद के सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर
  5. Influencer के द्वारा फोटो को प्रमोट करके
  6. किसी को फ्री में वेक्टर देकर ग्राहक बढाकर

#3. Graphic Designer बनकर पैसे कमाए

घर बैठे फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो ग्राफ़िक डिज़ाइनर एक सही करियर विकल्प है।

ग्राफिक्स डिजाइनिंग एक बहुत ही अद्भूद कला है जिसमें डिजाइनर शब्दों कलर और टूल्स की मदद से किसी भी संदेश को आकर्षक रूप में प्रस्तुत करता है। उदाहरण के लिए आपने कई बार बाजारों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, पेंप्लेट देखे होंगे जो अलग-अलग कंपनीयों का प्रचार करते हैं। और यह सभी ग्राफिक्स डिजाइनर द्वारा बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाये जाते हैं।

आपने कभी न कभी बड़े लोगों की शादी और Invitation के कार्ड्स देखें होंगे जो ग्राफिक्स डिजाइनर द्वारा काफी नये और अलग ढंग से बनाए जाते हैं। ग्राफिक्स डिजाइनर को इस काम के लिए काफी अच्छे पैसे मिलते हैं, बसर्ते आपको क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए नयी-नयी डिजाइन बनानी होती हैं।

ग्राफिक्स डिजाइनर की मांग बिजनेस क्षैत्र में काफी ज्यादा है, क्योंकि इन्ही की मदद से प्रोडक्ट पैकेजिंग की डिजाइन बनायी जाती है। और इस काम के लिए डिजाइन को लाखों रूपये भी दिए जाते हैं। आप Graphics Designing ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्सेस से सिख सकते हैं।

कुछ बेस्ट ग्राफिक्स डाइनिंग के लिए सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं-

  • Adobe Illustration
  • Canva
  • Crello आदि।

ग्राफिक्स डाइनिंग के लिए बेस्ट कोर्सेस

  1. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स
  2. PG Diploma इन ग्राफिक ऐनिमेशन
  3. Bsc मल्टीमीडिया
  4. Diploma इन ग्राफिक

#4. Youtube Thumbnails बनाकर पैसे कमाए

जो लोग video editing se paise kaise kamaye या Youtube Thumbnails Banakar Paise Kaise Kamaye सोच रहे है उन लोगों के लिए यह काफी अच्छा तरीका है।

आपने कई बार यूट्यूब एप्प का इस्तेमाल किया होगा। जब आप किसी भी यूट्यूब में किसी भी जानकारी को सर्च करते है तो आपको बहुत सारे वीडियों दिखाये जाते हैं। और सभी वीडियों पर एक आकर्षक फोटो होता  है जिसे देखने से आपको वीडियों का टाइटल समझ आ जाता है। और इसी फोटों को Thumbnail कहा जाता हैं।

Thumbnail यूट्यूब वीडियों के लिए बहुत जरूरी होता है। क्योंकि थंबनेल जितना ज्यादा क्रिएटीव और आकर्षक होगा, वह उतना ही ज्यादा यूजर्स को अपने वीडियों की तरफ आकर्षित करेगा। और ऐसे क्रिएटीव और आकर्षक थंबनेल बनाने के लिए अधिकतर यूट्यूबर लोगों को हायर करते है।

आपको केवल क्लाइंट के वीडियों के टाइटल के अनुसार थंबनेल बनाना है, और फिर उसे क्लाइंट को देना है। आप यूट्यूब थंबनेल बनाने वाला ऐप्प या थंबनेल मेकर वेबसाइट की मदद से आसानी से बना सकते है। जैसे-

  • Pixellab
  • Canva
  • Picsart
  • Google Snapseed
  • Google Photos आदि।

नोट: थंबनेल बनाने का काम आप यूट्यूब वीडियों से फ्री में सिख सकते है। और Pixellab YouTube Thumbnail Banane Wala App के द्वारा आप फ्री में थंबनेल भी बना सकते हैं। आप थंबनेल बनाने का काम किसी भी यूट्यूबर्स के लिए कर सकते हैं। यह काम प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी यट्यूबर्स के यूट्यूब चैनल पर जाना है और सबसे अंत में About सेक्शन में जाना है। यहां पर आपको उस यूट्यूबर्स का Contact Details मिल जाएगी।

#5. Freelancer बनकर पैसे कमाए

अगर आपको किसी भी तरह का फोटों एडिटिंग का काम जैसे- Thumbnail बनाना, फोटो एडिट करना, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, Vector Images बनाना आदि आता हैं तो आप एक Freelancer बन सकते हैं। एक Freelancer का मतलब यही है कि आपके पास कोई भी एक Skill होनी चाहिए।

आपके पास अगर फोटो एडिटिंग की कोई भी स्किल है तो आप एक Freelancer के रूप में Freelancing Websites से काम प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में आपको इंटरनेट पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट मिल जाएगी। 

आप किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद आपको अपने काम के अनुसार के विज्ञापन (Gig) बनाना है, जिसे देखकर काम देने वाले कंपनी आप तक पहुंचेंगे, और आपको आपकी Skill के अनुसार काम देंगे।

आपको सिर्फ उस काम को सही समय पर पूर करके देना है, जिसके बदले आपको पैसे मिल जाएंगे। वर्तमान में  सबसे बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट निम्नलिखित हैं-

  1. Upwork
  2. Freelancer
  3. Toptal
  4. Fiverr
  5. Truelancer आदि।

#6. Album डिज़ाइनिंग करके पैसा कमाए

आज के समय में लगभग सभी लोग अपनी शादी या पार्टी के फोटो खीचवाते हैं और फिन उनकी एल्बम भी बनावाते है ताकि उनकी यादि सुरक्षित रह सके। शादी के सम्मारोह में एल्बम बनाने का काम बहुत ही ज्यादा हो जाता है।

शादीयों में आपको अलग-अलग समय पर अलग-अलग फोटों को कैप्चर करना पड़ता है। आजकल तो पोज का जमाना चल रहा है, मतलब सभी फोटो को आकर्षक ढंग से पोज देते हुए खींचे जाते हैं। आप इन फोटों को अपने घर बैठे एडिट कर सकते है और उन्हे एक एल्बम बना सकते हैं।

आप यह काम किसी दूसरे के फोटो स्टूडियों से प्राप्त कर सकते  हैं। आपको फोटो स्टूडियों की तरफ से कैमरा मिल जाएगा, जिससे आपको शादी और अन्य प्रोग्राम के फोटो को खींचना है। और उसके इन फोटों अपने लैपटॉप में घर बैठे आराम से एडिट करना है और एल्बम बना है।

आप एल्बम कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से बना सकते हैं, जैसे-

  • Adobe Bridge
  • Flipbuilder
  • Shutterfly
  • Bookemon
  • Fliphtml5
  • Design’N’Buy आदि।
  • Magix Photostory Deluxe

#7. यूट्यूब पर फोटो Editing सिखाकर पैसे कमाए

अगर आपको फोटो का काम बहुत अच्छे से आता है और आपके पास अच्छा खासा अनुभव भी है तो आप अपने अनुभव को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग फोटों एडिटिंग का काम सिखना चाहते हैं। 

आप यूट्यूब की मदद से लाखों लोगों को एक साथ फोटों एडिटिंग का काम सिखा सकते हैं। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप एडिटिंग सिखाने के साथ-साथ अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आपका यूट्यूब चैनल 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर लेता  है तो उसके आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस के साथ मोनेटाइज कर सकते हैं। और आपकी वीडियों पर भी विज्ञापन आएंगे जिससे आप डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके चैनल पर मिलियन्स में सब्सक्राइबर्स बन जाते हैं तो आप स्पोंसर्शिप की मदद से लाखों रूपयें बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। स्पोंसर्शिप का मतलब है कि जब आपका चैनल बहुत फैमश हो जाता है तो कंपनीयां सीधे आपके पास आती है और अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन आपके चैनल पर करवाती हैं।

आप यूट्यूब चैनल से एफिलिएट मार्केटिंग से भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आप फोटो एडिटिंग के लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे है, उसका आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करके पैसे कमा सकते हैं। और फोटो एडिटिंग एप्प को रेफर लिंक से रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं.। इस तरह आप हर महीने फोटो एडिटिंग सिखाकर 80 हजार से 1.6 लाख रूपयें कमा सकते हैं।

YouTube Video Se Paise Kaise Kamaye

#8. Paid फोटो Editing करके पैसे कमाए

आज के समय में सोशल मीडिया पर ज्यादातर सभी लोग अपने फोटो को अपलोड करने से पहले उसे एडिट जरूर करते हैं। लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो एडिटिंग नही कर पाते हैं तो वे लोग किसी अन्य Paid Photo Editor की मदद से अपने फोटो को एडिट करवाते हैं।

अत: आप भी सोशल मीडिया के लोगों के फोटों को एडिट करने का काम प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अपने स्थानीय लोगों के फोटों को एडिट करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

इस प्रकार के फोटों एडिटिंग में आपको लोगों के चेहरे साफ करके देने होते है और फोटो की क्वालिटी को भी बेहतर बनाना होता है। अगर आप फोटो एडिटिंग का काम जानते है तो यह आपके लि बहुत ही आसान होगा।

#9. Photo Website बना कर पैसा कैसे कमाए

आप एक फोटो वेबसाइट बना सकते है जिसमें आप स्वयं के द्वारा खींची गयी फोटो को अपलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप किसी अन्य की फोटों को थोड़ा बहुत एडिट करके अपनी वेबसाइट पर अपलोड नही कर सकते हैं। इसके लिए आपको बिल्कुल यूनिक और अच्छी क्वालिटी की फोटों को अपलोड करना होगा।

अब वेबसाइट बनाने के बाद आपको अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आ सके। और जब आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा यूजर्स आने लगे तब आप अपने फोटो को सेल कर सकते हैं। मतलब आप अपने फोटों को डाउनलोड करने पर चार्ज ले सकते हैं।

इसके अलावा आप फ्री में भी लोगों को यूनिक फोटों दे सकते हैं, जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा यूजर्स बढ़ेंगे। और जैसे ही यूजर्स बढ़ेंगे तो आप Google का Adsense Approval लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

और अगर आपकी वेबसाइट पर काफी जबरदस्त यूजर्स ट्राफिक आने लगे तो आप स्पोंसर्शिप से भी पैसे कमा सकते हैं। मतलब आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार अपनी वेबसाइट पर करना है।

इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग और URL Shortener आदि जैसे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। और इस तरह आप अपनी एक वेबसाइट से लाखों रूपयें कमा सकते हैं।  और बहुत आसानी से कमा सकते हैं, क्योंकि Unique Photo की वेबसाइट की मांग आज बहुत ही ज्यादा हैं।

#10. Photo Studio Open करके कमाए पैसे

आज के समय में फोटोग्राफी का शौक बहुत सारे लोगों को होता है, अगर आपका भी फोटोग्राफी का शौक है तो आप कुछ इन्वेस्टमेंट करके अपना खुद का फोटो स्टूडियों खोल सकते हैं। और फोटों स्टूडियों को खोलने के लिए आपको मध्यम प्रकार के इन्वेस्टमेटं की जरूरत होगी। 

सबसे पहले आपको एक बिजनेस प्लान बना है और फिर स्टूडियों के लिए एक उचित स्थान खोज़ना है जहां पर लोग आसानी से आ सके। आपको अपने स्टूडियों के लिए कम से कम 18 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ी जगह की आवश्यकता होगी। इसके बाद आपको अपने स्टूडियों को अच्छे से सेटअप करना है।

फोटो स्टूडियों के लिए आपको फोटो एडिटिंग करने वाला कैमरा, विडियों रिकोर्डर कैमरा, लैपटॉप, फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आदि की जरूरत होगी। और इन सब के लिए कम से कम 2 से 3 लाख रूपयें की जरूरत होगी।

अब फोटो स्टूडियों में आप स्टाफ भी लगा सकते है जो शादी सम्मारोह में फोटो खींचकर ला सके। इसके बाद आप स्वयं फोटो की एडिटिंग कर सकते है या फिर करवा भी सकते हैं। इस तरह आप एक बहुत ही शानदार बिजनेस कर रहे हैं।

फोटो स्टूडियों को शुरू करने से पहले यह जरूर जान ले कि आज के समय में बहुत सारे नये कैमरा, लैपटॉप और तकनीके आ चूकी है। और फोटों एडिटिंग का जमाना भी बदल चुका है, अत: आप स्वयं को जमाने के अनुसरा जरूर बदले और एडवांस सोच के साथ फोटो स्टूडियों को खोलें।

#11. इंस्टाग्राम पर Photo Editing Community बनाकर पैसे कमाए

आप शायद ही विश्वास करेंगे कि आप इंस्टाग्राम पर Photo Editing Community बनाकर लाखों रूपयें कमा सकतेहैं। आपको इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने वाले लोगों के बहुत सारे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, जो हम महीने लाखों रूपयें कमा रहे हैं।

इंस्ट्राग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक Niche या टॉपिक पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है। और उसके बाद आपको अपने अकाउंट पर यूनिक और Valuable Content के साथ पोस्ट करना है। 

आप बहुत फोटों को किसी अन्य जगह से डाउनलो करके अच्छे से एडिट कर सकते है और फिर उस फोटों पर कुछ Valuable Content को लिख सकते हैं जिससे लोगों को फायदा मिल सके। क्योंकि जब लोगों को कुछ फायदे की चीज मिलेगी तो वे आपके अकाउंट को फॉलो भी करेंगे। 

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स बन जाते हैं तो आप स्पोंसर्शिप की मदद से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारी कंपनीयां आपके इंस्टाग्राम अकाउटं के Niche के अनुसार आपको अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन देती हैं। आपको उन विज्ञापन को अपने अकाउंट पर प्रमोट करना है जिसके बदले आप बहुत  अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अलावा आप Paid Editing और Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं।

गूगल से फोटो एडिट कैसे किया जाता है? (Google Se Photo Edit Kaise Kare)

आप Google में फोटो संपादन करने के लिए कई ऑनलाइन फोटो संपादन टूल्स उपलब्ध हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप Google में फोटो संपादित कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, Google.com के वेबसाइट पर जाएं और “Google Photos” खोजें।
  • उसके बाद, आपके कंप्यूटर में संग्रहीत फोटोज़ को अपलोड करें या गूगल फोटो मेकर ऐप्स का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन से फोटोज़ को अपलोड करें।
  • फोटोज़ अपलोड होने के बाद, फोटो पर क्लिक करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
  • अब, उस फोटो के ऊपर जाएं जिसे आप संपादित करना चाहते हैं और उसके बाद से नीचे दिए गए विकल्प में से किसी एक को चुनें:
  • Edit” क्लिक करके फोटो संपादित करें
  • Crop” क्लिक करके फोटो की कटौती करें
  • Filters” क्लिक करके फोटो को फ़िल्टर लगाएं
  • Adjust” क्लिक करके फोटो को ध्यान से संपादित करें

जब आप संपादन पूरा कर लें, तो “Save” या “Save as Copy” क्लिक करें। आप अपने फोटो संपादित फोटो को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते ह

FAQs:

इस आर्टिकल में हमने जाना कि Photo Editing और Photography Se Paise Kaise Kamaye, और इसके साथ ही हमने Photo Editing करके पैसे कमाने के तरीके भी जाने है। तो चलिए अब हम Photo Editing से संबंधित कुछ आवश्यक Faqs पर चर्चा करते हैं।

फोटो एडिटिंग करके लाखों रूपयें कैसे कमाए?

अगर आप फोटो एडिटिंग अप्प से लाखों रूपयें कमाना चाहते है तो इसके लिए भी बहुत सारे तरीके हैं, जैसे-
इंस्टाग्राम पर Photo Editing Community बनाकर 
Photo Website बना कर 
यूट्यूब पर फोटो Editing सिखाकर 
Freelancer बनकर 
Graphic Designer बनकर 
ऑनलाइन Photos Sell करके आदि। 

क्या हम आज के समय में फोटो एडिटिंग मे करिअर बना सकते है?

हां, आप फोटो एडिटिंग के कार्य में अपना करियर बना सकते हैं, और करियर बनाने के लिए अनेक विकल्प हैं, जैसे ग्राफिक्स डिजाइनिंग, फ्रीलांसर, इंस्टाग्राम पर Photo Editing Community बनाकर आदि।

मुझे फोटो एडिटर के रूप में नौकरी कैसे मिलेगी?

अगर आप फोटो एडिटर के रूप में एक नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास एक डिग्री होनी चाहिए, जिससे आपकी Skill का पता चल सके हैं, जैसे फोटो जर्नलिज्म, विजुअल आर्ट्स, फोटोग्राफी, या इसी तरह के क्षेत्र में अन्य स्नातक की डिग्री। इसके साथ ही आपको अपना ज्ञान और कौशल को और ज्यादा विकसित करना  होगा।

क्या मुझे फोटो एडिटिंग के लिए पैसे मिल सकते हैं?

जी हां, आप बिल्कुल फोटो एडिटिंग से पैसे कमा सकते है, और इसी के लिए मैने पूरा एक आर्टिकल लिखा हैं। अगर आपको फोटो एडिटिंग आती हैं तो अनेक तरह से पैसे कमा सकते हैं, जैसे-
ऑनलाइन Photos Sell करके
Vector Images से 
Graphic Designer बनकर 
Youtube Thumbnails बनाकर 
Photo Editor Freelancer बनकर 
Album बनाकर इत्यादि।

सबसे अच्छा फोटो एडिटर कौन सा है?

अगर आप मोबाइल पर फोटो एडिटिंग कर रहे है तो कुछ बेस्ट फोटो एडिटर निम्नलिखिति हैं-
Photoshop Express
Snapseed
Picsart
Airbrush
Pixlr आदि।

फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप Photo Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो इन तरीकों से पैसा कमा सकते है, जैसे:
1. ऑनलाइन Photos Sell करके पैसे कमाए
2. Vector Illustration से पैसे कमाए
3. Graphic Designer बनकर पैसे कमाए
4. Youtube Thumbnails बनाकर पैसे कमाए
5. Freelancer बनकर पैसे कमाए
6. Album डिज़ाइनिंग करके पैसा कमाए
7. यूट्यूब पर फोटो Editing सिखाकर पैसे कमाए
8. Paid फोटो Editing करके पैसे कमाए
9. Photo Website बना कर पैसा कैसे कमाए
10. Photo Studio Open करके कमाए पैसे
11. इंस्टाग्राम पर Photo Editing Community बनाकर पैसे कमाए

मैं फोटो एडिटिंग से कितना कमा सकता हूं?

Ghar Baithe Photo Editing Ka Kam करना चाहते है तो इससे इनकम काफी अच्छी होगी लेकिन इसमें कोई फिक्स अर्निंग नहीं होती है। यदि कोई प्रोफेशनल एडिटिंग है तो वे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं।

एडिटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं?

gharbaithejobs.com वेबसाइट पर ऑनलाइन फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारी उपलब्ध है जिसके बारे में अभी पढ़े।

फोटो edit करके हजारों लोग कैसे पैसे कमा रहे?

आपकी जानकारी के लिए बता दू की सिर्फ हमारों लोग नहीं लाखों लोग फोटो एडिट करके हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। Photo Editing करके पैसे कमाने के लिए top 10 photo selling websites है जिसपर अपना फोटो बेचे।

Q : फोटो एडिटिंग बिज़नेस क्या है ?

फोटो एडिटिंग बिज़नेस एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें फोटोग्राफी और विभिन्न प्रकार के संपादन कार्यों के माध्यम से ग्राहकों को अपनी तस्वीरों को बेहतर बनाने की सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

यह फ्री में करने वाला बिजनेस है और यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होता है जो फोटोग्राफी से प्यार करते हैं और जो अपनी फोटोग्राफी का उपयोग विभिन्न माध्यमों में करते हैं, जैसे कि सोशल मीडिया, ब्लॉग, वेबसाइट या विज्ञापन आदि।

फोटो एडिटिंग बिजनेस में आप फोटोग्राफरों, ब्लॉगरों, व्यवसायों और अन्य लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के संपादन कार्य, जैसे कि कलर कोरेक्शन, शार्पनेस, फोटो रिटचिंग, फोटो मैनिपुलेशन और फोटो रेटचिंग आदि कर सकते हैं।

आप अपनी सेवाओं के लिए अलग-अलग रेट चार्ट बना सकते हैं और अपनी सेवाओं के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार कर सकते हैं।

Q : फोटो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमायें ?

फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित कुछ चरणों का पालन कर सकते हैं:
1. अपने कौशल को विस्तार करें
2. अपना पोर्टफोलियो बनाएं
3. ऑनलाइन फोटो संपादन सेवाएं प्रदान करें
4. फोटो संपादन करें

Conclusion:

इस लेख में, मैने आपको बताया कि Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye? मैने यहां पर आपको मोबाइल से फोटो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमाए, इसके बारे  में भी बाताया हैं। इसके अलावा मैने आपको Photo Editing करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी बताए हैं। 

फोटो एडिटिंग एक बहुत अच्छी कला है जिसे आप सिखकर और ज्यादा अच्छी कला बना सकते है और एक एक्सपर्ट फोटो एडिटर बन सकते है। मैरी राह यह है कि अगर आपको फोटो एडिटिंग में रूचि है तो आप एक ग्राफिक्स डिजाइनर बन सकते हैं। इसके लिए आप ग्राफिक्स डिजाइन का कोर्स कर सकते है और एक्सपर्ट बनने के बाद बहुत सारे पैसे यानी लाखों रूपयें कमा सकते हो।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!