Probo App क्या है और इसे पैसे कैसे कमाए? जाने

3.3/5 - (3 votes)

नमस्कार दोस्तों, यदि आप पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना है तो डाउनलोड करने का विकल्प कई सारे है। इस लेख में इन पैसा कमाने वाला ऐप में से प्रोबो ऐप (Probo App) के बारे में जानकारी देंगे।

आप ऑनलाइन प्रश्नो के उत्तर देकर पैसे कमाने के बारे में जाना चाहते है तो फिर यह लेख आपके लिए है। आज इस लेख में आप जानेंगे की Probo App Se Paise Kaise Kamaye (प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए)?

Probo App Se Paise Kaise Kamaye - Probo Opinion App Download - प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल से ही Application की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज हम आपके सामने ऐसा ही एक शानदार Application लेकर आए हैं जिसे आप इस्तेमाल कर के बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम Probo Opinion App के बारे में बताने वाले है। इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे की Probo App क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें, इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है तथा Probo App Se Paise Kaise Kamaye?

Table of Contents

हम प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाये 2024 में?

वैसे तो इंटरनेट पर हर रोज अनगिनत paisa kamane wala app game बनते हैं। जो पैसे कमा कर देने का दावा करते हैं लेकिन यह paise kamane wala apps में से इतना शानदार है कि आप यहां पर बहुत ही आसान से Questions का Answer देकर पैसे कमा सकते हैं।

इंटरनेट पर अपने सवाल और जवाब करने का एक और प्लेटफार्म है। वह है Quora लेकिन Quora से आप पैसे सीधे तौर पर नहीं कमा सकते, दोस्तों Probo App Answers Application पर आप को ना तो सवाल लिखना है और ना ही उसका जवाब लिखना है। 

यहां पर आप पहले से ही पूछे जाने वाले प्रश्न का हां या ना में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट के जरिए हम आपको Probo App संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और Probo App से पैसे कैसे निकालते हैं के बारे में भी जानकारी देंगे।

Probo App के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

प्रोबो ऐप क्या है? – What Is Probo App In Hindi

आप जिस भी प्लेटफार्म को अपने फायदे/नुकसान के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। उसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है Probo App एक Betting App है। जिसे आप ओपिनियन ट्रेडिंग Application भी कह सकते।

Probo Trade के जरिए आप Opinion Trading करके पैसे कमा सकते हैं। Opinion Trading एक ऐसी Trading होती है, जहां पर आप अपनी राय देकर और सुझाव देकर व्यापार करते हैं।

आसान शब्दों में अगर कहे तो राय देकर व्यापार करना ही Opinion Trading कहलाता है। Probo App उस तरह का Application है जहां पर आप से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनके बारे में आप अपनी हां या ना में राय दे सकते हैं।

यहां पर पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के नीचे हां तथा ना का विकल्प होता है। और उससे संबंधित अमाउंट भी होती है, आप इतने पैसे देकर अपनी राय दे सकते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको उससे ज्यादा पैसे मिलते हैं।

उदाहरण– माना Probo Application पर एक Question है जिसके लिए निर्धारित शुल्क ₹5 है, आप अगर इस Question का जवाब देना चाहते हैं। तो पहले आपको ₹5 देने पड़ेंगे अगर आपका जवाब सही होता है तो आप ₹6 से लेकर ₹10 तक जीत सकते हैं और अगर आपका जवाब गलत होता है तो आप ₹5 हार जाएंगे।

आप यहां पर खुद अपने आप डिसाइड कर सकते हैं। कि आपको किस प्रश्न का जवाब देना है, और किस प्रश्न का जवाब नहीं देना है आप चाहे तो यहां पर प्रश्नों को छोड़ सकते हैं।

Probo App Download Kaise Kare – प्रोबो ऐप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप इस Application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आपको नाकामयाबी मिलेगी क्योंकि यह Application अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.

Probo App Download Kaise Kare - प्रोबो ऐप डाउनलोड कैसे करें

Probo Application को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी Official वेबसाइट पर जा सकते हैं। या फिर नीचे हमने इस Application का लिंक दिया है आप उस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Download

Referral Code – Probo App Ka Referral Code

जब आप इस Application को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड करते हैं। तो आपको कुछ भी पैसे प्राप्त नहीं होते हैं लेकिन जब आप किसी की लिंक से इस Application को डाउनलोड करते हैं। तो आपको ₹25 साइनअप बोनस के रूप में मिलते हैं इन पैसों को आप यहां पर प्रश्नों का जवाब देने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

₹25 का साइनअप बोनस प्राप्त करने के लिए आपको यहां पर रेफरल कोड डालना पड़ता है।

Probo App पर अकाउंट कैसे बनाएं – How To Create Account In Probo Opinion App

दोस्तों इस Application में Account बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं

  1. सबसे पहले आपको इस Application को ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर किसी के लिंक से डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद इस Application को ओपन करने पर आपको सामने “Welcome To Probo” लिखा दिखाई देगा और उसके नीचे “Get Started” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प आएगा, अब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे और उस पर एक OTP आएगा।
  • अगले पेज में आपसे OTP पूछी जाएगी आप OTP दर्ज करेंगे उसके बाद आपसे Referral कोड के बारे में पूछा जाएगा अगर आपके पास Referral कोड है। तो उसे दर्ज करें और नीचे दिखाई दे रहे हैं “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • इस बटन पर क्लिक करते ही “Probo Application” पर आपका अकाउंट पूरी तरीके से बन जाएगा
  • अब आप यहां पर दाहिनी और ऊपर की तरफ “Probo App Wallet” का विकल्प देखेंगे इस पर क्लिक करते ही अगर आपने साइन अप करते समय रेफरल कोड डाला होगा तो ₹25 साइनअप बोनस आप देख सकते हैं।

इस तरह से आपको इस Application को डाउनलोड करने पर तुरंत ₹25 का Sign Up बोनस मिल जाता है। जिन्हें आप Opinion Trading करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Probo App के फीचर्स – Probo App Details In Hindi

  • आप यहां पर Latest Event में Trading कर सकते हैं।
  • यह Application आपको Help और Support इन दोनों की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप उनकी Help ले सकते हैं।
  • इस Application में आप अपनी प्रोफाइल को कभी भी चेंज कर सकते हैं।
  • यहां पर आपको सर्च का ऑप्शन भी दिखाई देता है। आप यहां पर अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह के इवेंट को सर्च कर सकते हैं।
  • यहां पर आप Portfolio वाले ऑप्शन में जाकर अपने द्वारा Invest किए हुए पैसों को देख सकते हैं।
  • इस Application पर आप बहुत से आसान प्रश्नों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।

Probo App में Trade कैसे करे?

इस Application पर Trade करना बहुत आसान है। जब आप यहां पर अकाउंट बना लेते हैं और उसमें लॉगिन कर लेते हैं तो आपके सामने बहुत सारे प्रश्न दिखाई देते हैं। जिनमें आप हां या ना के रूप में अपनी राय दे सकते हैं।

आप जिस भी प्रश्न का जवाब देना चाहते हैं। उसे अच्छी तरीके से पढ़ें और अगर आप उसके बारे में 100% निश्चित है तो उसका Yes और No में जवाब दें।

Yes तथा No के बराबर में अमाउंट का विकल्प रहता है। जो आपको प्रश्न का जवाब देते समय Pay करना होता है वहीं पर इसका फायदा भी लिखा होता है।

यहां पर आप अपनी Trade का अमाउंट बढ़ा भी सकते हैं जितना ज्यादा अमाउंट होगा उतना ही ज्यादा फायदा भी होगा। अब आप यहां पर आंसर देने के लिए Yes या No वाले बटन पर क्लिक करें। 

संबंधित प्रश्न पर जितना भी अमाउंट होगा वह आपके Application के वॉलेट से कट जाएगा। वॉलेट में पैसे ना होने की स्थिति में आप पेटीएम की मदद से पैसे ऐड भी कर सकते हैं।

जब आप पे करके Trade में हिस्सा ले लेते हैं। तो आपको उतने समय तक इंतजार करना पड़ता है जब तक उस Trade का कोई विनर घोषित ना हो।

आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से Probo Application पर Trade कर सकते हैं।

प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए – Probo App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Probo App की मदद से पैसे कमाने के मुख्य रूप से 3 तरीके होते हैं। इन तरीकों के बारे में हमने आपको एक-एक करके नीचे विस्तार से जानकारी दी है

1. Sign Up करके पैसे कमाए – Probo App Se Paise Kaise Kamaye

Probo App की मदद से पैसे कमाने का यह सबसे पहला तरीका है। इस तरीके में जब आप Probo Application को किसी अन्य व्यक्ति की लिंक से डाउनलोड करते हैं और साइन अप करते समय रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको Sign Up बोनस के रूप में ₹25 प्राप्त होते हैं।

Probo App पर साइन अप कर के कुल ₹75 प्राप्त होते हैं। पहले ₹25 तो आपको अकाउंट बनाते ही मिल जाते हैं और अगले ₹25- ₹25 आपको जब मिलते हैं जब आपका Referral Probo App पर Trade करना शुरू करता है।

इस तरह आप इस Application को डाउनलोड करते ही पैसा कमाना शुरू कर देते हैं।

2. Trade करके पैसे कमाए – Probo Opinion App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Trade करके पैसे कमाना इस Application से पैसे कमाने का दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। जैसा कि आप जानते हैं कि आप यहां पर Opinion Trading करके पैसे कमा सकते हैं। 

जब आप इस Application को ओपन करते हैं। तो आपके सामने बहुत सारे प्रश्न दिखाई देते हैं जिनके नीचे Yes और No का विकल्प तथा वहीं पर संबंधित प्रश्न की फीस के बारे में भी रहता है।

आप यहां पर जिस भी प्रश्न का जवाब Yes और No में देना चाहते हैं। उस प्रश्न से संबंधित फीस आपके अकाउंट से कट जाती है और अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको फीस से ज्यादा पैसे मिलते हैं।

आप जिस भी प्रश्न का जवाब देना चाहते हैं। उसके नीचे सभी जानकारियां रहती हैं जैसे आपको प्रश्न का जवाब देने के लिए कितनी फीस देनी पड़ेगी, आपका जवाब अगर सही होता है तो आपको कितने रुपए मिलेंगे आदि इस तरह आप यहां पर अपनी मर्जी के हिसाब से Trade करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

उदाहरण– जैसे महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पिछले मैच में 30 रन से ज्यादा का स्कोर किया तो आपको इसका Yes और No में जवाब देना है। अगर आपका जवाब सही होता है तो आप यहां पर पैसे जीत जाते हैं।

3. Refer करके पैसे कमाए – प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए

Probo App की मदद से पैसे कमाने का अंतिम तरीका है। रेफर करके पैसे कमाना इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Probo App के अकाउंट में से रेफरल लिंक निकाल कर उसे किसी भी तरीके (Share, Copy Link) से अपने यार दोस्तों को शेयर करना है।

जब आपका कोई भी यार दोस्त आपके Link से Probo Application को डाउनलोड करता है। तो आपको ₹25 प्राप्त होते हैं। Application पर आपको एक रेफरल कोड भी मिलता है। आप इस कोड को इस्तेमाल करवाकर Extra पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप इस Application को रेफर करके ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या फिर सोशल हैंडल होना जरूरी है।

इनमें से किसी भी प्लेटफार्म पर अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं। तो आप यहां पर इस Application को रेफर कर के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Probo App से रेफरल लिंक कैसे निकाले

  1. सबसे पहले Probo Application को ओपन करें और वहां पर Menu वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  2. अब आपको वहां पर रेफर का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके Referral Link आ जाएगी।
  3. अब आप इस लिंक को कॉपी करके या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए शेयर कर सकते हैं।

Probo App से कितने पैसे कमा सकते हैं? – Probo App Se Paise Kaise Kamaye

यहां पर हम आपको 1 दिन में Probo App से कितने पैसे कमा सकते हैं के बारे में जानकारी देंगे।

जब आप इस Application को पहली बार इस्तेमाल करते हैं। तो आपको Sign Up बोनस के रूप में ₹75 मिलते हैं।

अब अगर आपके पास एक अच्छे खासे फॉलोअर्स वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और आप 1 दिन में 10 लोगों को भी इस Application को रेफर करके डाउनलोड करवा लेते हैं। तो आपको ₹250 (25*10) की कमाई हो सकती है। इस प्रकार आप 1 दिन में ₹325 की कमाई कर सकते हैं वह भी बिना Trading किए।

Probo App मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

  • सबसे पहले Application को ओपन करें और वहां पर वॉलेट वाली विकल्प में जाएं।
  • अब आप को सबसे नीचे अकाउंट वेरीफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसे ओपन करने के बाद अब आप सबसे पहले अपना यहां पर पैन कार्ड वेरीफाई करेंगे।
  • पैन कार्ड वेरीफाई होने के बाद अब आप नीचे दिखाई दे रहे बैंक डिटेल्स वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप यहां पर अपने बैंक से संबंधित जानकारियां ऐड कर सकते हैं। आप चाहे तो यहां पर अपनी UPI ID भी जोड़ सकते हैं।

Probo App मे KYC कैसे करे?

KYC करने के लिए “My Balance” वाली विकल्प पर जाएं और वहां पर “Verify Your Account” पर क्लिक करें। अब आप यहां पर अपना सही नाम, पैन कार्ड की डिटेल्स, बैंक अकाउंट नंबर, जन्मतिथि दर्ज करने के बाद पैन कार्ड का फोटो अपलोड करें। इस प्रकार यहां पर अपाकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Probo App से पैसे कैसे Transfer करे – Probo App Withdrawal

Probo Application पर जीते हुए पैसे कमाने के लिए आपको बैंक अकाउंट का विकल्प मिल जाता है। आप सीधे यहां से अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Probo Application से पैसे निकालने के लिए न्यूनतम ₹100 होने आवश्यक हैं। अगर आपके अकाउंट में ₹100 से कम है तो आप यहां से पैसे नहीं निकाल सकते।

इस Application पर आपके ₹100 पूरी हो जाए तो Application को ओपन करें और वहां पर ऊपर दिखाई दे रहे वॉलेट वाले विकल्प पर क्लिक करें जैसे ही आप इसे ओपन करते हैं। आपके वॉलेट में आपका जीता हुआ सभी पैसा दिखाई देगा।

वॉलेट में ही आप नीचे की तरफ Withdraw वाला विकल्प देखेंगे आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है और अपना बैंक अकाउंट नंबर दे देना है। अगर आप की केवाईसी पहले से पूरी है तो यहीं से आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

Probo App से बैंक अकाउंट के जरिए पैसे निकालने पर आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

Probo App कैसे खेले

Probo App पर खेलने के लिए इस Application को ओपन करें और आपको वहां पर जितने भी Trade पेज दिखाई देते हैं उनमें से कोई भी Trade अपने इंट्रेस्ट के अनुसार चुने। 

अब आपने जिस भी Trade को सेलेक्ट किया है। उसी से संबंधित प्रश्न आपके सामने आने शुरू हो जाएंगे अब आपको उन प्रश्नों का जवाब देना है प्रश्नों का उत्तर Application अपने हिसाब से मिला लेता है।

अगर आपके द्वारा दिया गया जवाब सही होता है तो आपके अकाउंट में ₹25 ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

Probo App के लाभ

  1. आप यहां पर Application डाउनलोड करते ही पैसे कमाने शुरू कर देते हैं।
  2. इस Application को आप बहुत आसान से सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।
  3. अगर आपके पास यार दोस्तों का अच्छा ग्रुप है। तो आप इसे रेफर करके पैसे कमा सकते हैं वह भी बिना Trade किए।
  4. यहां पर केवाईसी की प्रक्रिया बहुत आसान होती है। 
  5. जीते हुए पैसों को आप बहुत ही साधारण तरीके से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

Probo App के नुकसान

  1. इस Application पर जब आप Opinion Trading करते हैं। तो आपको यहां पर कुछ पैसे Invest करके खेलना पड़ता है।
  2. आप इस Application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
  3. इस Application को कम पढ़े लिखे लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते।

Probo App Real है या Fake – Probo App Real Or Fake In Hindi

अगर आपके दिल में Probo Application की विश्वसनीयता को लेकर शंका है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Application पूरी तरह रियल है और आप यहां पर Trading करके रियल पैसे कमा सकते हैं।

इस Application को भारतीय नागरिक के द्वारा विकसित किया गया है तो इस Application के द्वारा डाटा चोरी की संभावनाएं बिल्कुल भी नहीं है।

Probo App से जुड़े कुछ Facts

  • यह पूरी तरीके से भारत निर्मित Application है जहां पर आप Opinion Trading कर सकते हैं।
  • यह Application इतना लोकप्रिय हो चुका है कि इसके वर्तमान समय में 300,000 से भी ज्यादा डाउनलोडर हैं।
  • कंपनी के Statement के अनुसार यह Application 100% सुरक्षित है।
  • कंपनी के आंकड़ों के अनुसार इस Application से अब तक ₹750,00,00 से भी ज्यादा Withdraw किए जा चुके हैं।
  • यहां पर आप अपने पैसों को तुरंत 2 से 3 मिनट में अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं।
  • इस Application का आकार लगभग 13 एमबी है और इसे एंड्राइड फोन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

FAQs

1.Probo App क्या है और इसे किसके द्वारा बनाया गया है?

उत्तर: Probo App, एक ऐसा Application है जहां पर आप Trading कर सकते हैं। इस Application को भारतीय नागरिक सचिन गुप्ता के द्वारा बनाया गया है। आप यहां पर Opinion Trading कर सकते हैं।

2.Probo App को डाउनलोड करने का क्या तरीका है?

उत्तर: Probo Application अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। अगर आप इस Application को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

3.क्या Probo App सुरक्षित है?

उत्तर: Probo Application पूरी तरीके से सुरक्षित है। आप इसे बिना किसी संकोच के इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी गाइडलाइन के अनुसार यह किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं करता है।

4.Probo App से पैसे निकालने का क्या प्रोसेस है?

उत्तर: जब Probo Application पर आपके अकाउंट में ₹100 हो जाते हैं तब आप उन्हें बैंक अकाउंट या UPI ट्रांसफर के जरिए निकाल सकते हैं। Probo Application पर जब आप अपने जीते हुए पैसों को निकालते हैं तो आपको कुछ भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है।

5.Probo App से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: अगर आप इस Application की मदद से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस Application को रेफर करके ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करवा सकते हैं इसके अलावा आप यहां पर अधिक संख्या में Opinion Trading भी कर सकते हैं।

6.Probo App को किस किस तरीके से रेफर किया जा सकता है?

उत्तर: इस Application को रेफरल लिंक कॉपी करके उसे व्हाट्सएप फेसबुक तथा मैसेज के जरिए शेयर किया जा सकता है। इसके अलावा यहां पर डायरेक्ट शेयर वाले बटन पर क्लिक करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है।

Conclusion:

दोस्तों आज की इस पोस्ट के जरिए आपने Probo App क्या है, Probo App में Trading कैसे करते हैं, Probo App Se Paise Kaise Kamaye और Probo App पर जीते हुए पैसों को किस प्रकार Withdraw करते हैं के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Probo Application की मदद से पैसे कमा सकते हैं। तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि वह भी इसका फायदा उठाकर पैसे कमा सकें।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!