यूट्यूब सुपर थैंक्स (Youtube Super Thanks): नमस्कार दोस्तों। जैसे की आप जानते होंगे की यूट्यूब समय समय में अपने प्लेटफार्म पर कई सारे बदलाव लाते रहता है। और यूट्यूब उसके हर एक नए अपडेट के जरिये अपने क्रिएटर्स को फायदे दिलाने का कोशिश करता है। इसीलिए अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर्स है या फिर अगर आप यूट्यूब व्यूअर है तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा।
आज हम यूट्यूब के एक नए अपडेट यूट्यूब सुपर थैंक्स के बारे में बात करने वाले है। और मैं आज के इस लेख में आपको बताऊंगा की Youtube Super Thanks Kya Hai और Youtube Super Thanks Se Paise Kaise Kamaye. तो क्या आप इंटरेस्टेड है यूट्यूब सुपर थैंक्स के बारे में जानने के लिए।
अगर आप यूट्यूब सुपर थैंक्स के बारे में जानना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़े। यूट्यूब सुपर थैंक्स सभी यूट्यूब क्रिएटर्स और सभी कैटेगरी के चैनल के लिए एलिजिबल नहीं है। यूट्यूब के कुछ क्राइटेरिया है जिसको पूरा करने के बाद यूट्यूब क्रिएटर्स को उनके चैनल में यूट्यूब सुपर थैंक्स का फीचर मिलता है।
आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की यूट्यूब सुपर थैंक्स क्या है, यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर को इनेबल कैसे करें और यूट्यूब सुपर थैंक्स के लिए क्या क्राइटेरिया होना चाहिए। आइये फिर जानते है की Youtube Super Thanks Kya Hai और Youtube Super Thanks Se Paise Kaise Kamaye?
इसके बारे में पढ़े: Paytm Me Paise Kamane Wala Apps (Earn ₹800+ Daily) – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम और ऐप्स डाउनलोड करें औरपेटीएम कैश कमाओ
यूट्यूब सुपर थैंक्स क्या है? What Is Super Thanks On Youtube
यूट्यूब सुपर थैंक्स यूट्यूब का एक नया फीचर है। और ये फीचर सभी एलिजिबल यूट्यूब क्रिएटर इस्तेमाल कर पाएंगे। पहले यूट्यूब क्रिएटर्स सिर्फ एडसेंस से कमाई करते थे। लेकिन अब यूट्यूब क्रिएटर्स यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर के जरिये भी पैसे कमा पाएंगे।
जो यूट्यूब क्रिएटर्स अपने चैनल में यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर को ऑन किये होंगे उनके वीडियो के नीचे लाइक आइकन के बगल में एक डॉलर का सिंबल शो होगा और थैंक्स लिखा हुआ होगा। उसी को यूट्यूब सुपर थैंक्स कहते है।
यूट्यूब व्यूअर अपने मनपसंद यूट्यूब क्रिएटर को यूट्यूब सुपर थैंक्स के जरिए सपोर्ट कर सकते है। यूट्यूब सुपर थैंक्स का रेवेनुए यूट्यूब क्रिएटर्स को सिर्फ 70% ही दिया जाएगा। और यूट्यूब व्यूअर यूट्यूब सुपर थैंक्स के जरिये किसी भी यूट्यूब क्रिएटर्स के पर्टिकुलर वीडियो में सुपर थैंक्स Buy करके कलरफुल कमेंट कर सकते है और यूट्यूब क्रिएटर्स का अटेंशन हासिल कर सकते है।
यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर
आइये अब यूट्यूब सुपर थैंक्स के फीचर के बारे में जानते है।
- आप यूट्यूब सुपर थैंक्स के मदद से यूट्यूब वीडियो बनाकर ज्यादा पैसे कमा सकते है।
- यूट्यूब सुपर थैंक्स से यूट्यूब व्यूअर अपने Favourite यूट्यूब क्रिएटर का अटेंशन ग्रैब कर सकते है।
- यूट्यूब क्रिएटर यूट्यूब सुपर थैंक्स भेजने वाले व्यूअर को शूटऑउट दे सकते है और सुपर थैंक्स वाले कमेंट को फ़िल्टर कर सकते है।
Youtube Super Thanks Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए
अभी तक आप सिर्फ यूट्यूब से एडसेंस के जरिये पैसे कमाते थे। लेकिन अब आप यूट्यूब से यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर के जरिए भी पैसे कमा सकते है। अगर कोई भी व्यूअर आपके वीडियो में सुपर थैंक्स Buy करके आपको कमेंट सेंड करता है तो आपको यूट्यूब सुपर थैंक्स से कमाई होगी।
आप यूट्यूब सुपर थैंक्स के रेवेन्यू को आसानी से अपने यूट्यूब स्टूडियो डैशबोर्ड से ट्रैक कर सकते है और देख सकते है की कौन से पर्टिकुलर वीडियो में आपको यूट्यूब सुपर थैंक्स से कितनी कमाई हुई है। लेकिन यूट्यूब आपको यूट्यूब सुपर थैंक्स के कमाई का सिर्फ 70% रेवेन्यू ही आपके साथ साझा करेगा।
लेकिन यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब डैशबोर्ड से यूट्यूब सुपर थैंक्स के फीचर को इनेबल करना होगा। आइये फिर जानते है की यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर को कैसे इनेबल करें।
Youtube Super Thanks कैसे इनेबल करें?
आइये अब स्टेप बय स्टेप जानते है की यूट्यूब सुपर थैंक्स कैसे इनेबल करें।
Step-1 यूट्यूब सुपर थैंक्स को इनेबल करने के लिए Studio.Youtube.Com पर जाये।
Step-2 उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल से लॉगिन होना है।
Step-3 फिर आपको Monetization के बटन पर क्लिक करना है।
Step-4 अब आपको Super Tabs पर क्लिक करना है और फिर आपको Youtube Super Thanks फीचर को ऑन और ऑफ करने का बटन शो होगा। आप ऑन बटन पर क्लिक करके यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर को इनेबल कर सकते है।
यूट्यूब सुपर थैंक्स कमेंट को कैसे मैनेज करें?
अगर आप अपने यूट्यूब सुपर थैंक्स कमेंट को मैनेज करना चाहते है तो आपको यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो के डैशबोर्ड में लॉगिन करना है। उसके बाद आपको Go To Comment में क्लिक करके Filter Menu में क्लिक करना है।
फिर आपके सामने एक ड्राप डाउन मेनू ओपन होगा आपको From Super Thanks में क्लिक करना है और जितने भी यूजर आपको यूट्यूब सुपर थैंक्स के जरिए सपोर्ट किये होंगे आपको उनका कमेंट देखने को मिलेगा।
यूट्यूब सुपर थैंक्स की एअर्निंग कैसे देखे?
अगर आप यूट्यूब सुपर थैंक्स के एअर्निंग को देखना चाहते है तो अपने यूट्यूब चैनल को ओपन करना होगा। फिर Analytics पर क्लिक करना होगा। Revenue पर क्लिक करने के बाद आपको Transaction Revenue के सेक्शन में Super Thanks का एअर्निंग शो होगा।
यूट्यूब सुपर थैंक्स से रिलेटेड सवाल
यूट्यूब सुपर थैंक्स कौन कौन से लोकेशन में अवेलेबल है?
अभी के लिए यूट्यूब सुपर थैंक्स सिर्फ 67 देशों में ही अवेलेबल है। इनमें से इंडिया का नाम भी लिस्ट में है और अगर आप इंडिया से बिलोंग करते है तो फिर आप यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।
यूट्यूब सुपर थैंक्स कौन से वीडियो के लिए एलिजिबल नहीं है?
यूट्यूब सुपर थैंक्स वीडियो कुछ कुछ वीडियो के लिए एलिजिबल नहीं है जैसे की Age-Restricted वीडियो, अनलिस्टेड वीडियो, प्राइवेट वीडियो और किड्स वीडियो इन सब वीडियो में आप यूट्यूब सुपर थैंक्स को इनेबल नहीं कर सकते है।
Conclusion: यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए
आशा करता हूँ की अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर्स है तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद यूट्यूब सुपर थैंक्स के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी। और यह लेख Youtube Super Thanks Kya Hai और यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये।
अगर आपके फ्रेंड भी एक यूट्यूब क्रिएटर है तो उनके साथ भी इस लेख को जरूर साझा करें। धन्यवाद।