10th Pass Ke Liye Jobs – 2024 में 10वीं पास के लिए नौकरी (सरकारी और प्राइवेट जॉब)

4.3/5 - (7 votes)

10th Pass Ghar Baithe Jobs: सन् 2020 के आंकड़ो के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 138 करोड़ है, जिसमें से अधिकतर जनसंख्या मध्यम और निम्नतम वर्ग में रहती हैं। ऐसे कई परिवार के बच्चे होते हैं, जो घर की स्थिति के कारण सिर्फ 10Th Class तक ही पढ़ पाते है। इन बच्चों के मन एक सवाल जरूर आता है कि मै एक 10वीं पास विद्यार्थी हुं, और मै जॉब करना चाहता हुं तो क्या 10Th Pass Ke Liye Job हैं?

अधिकतर 10Th Class Pass विद्यार्थी मायुस हो जाते हैं, क्योंकि वे सोचते है कि उन्हे कभी सरकारी नौकरी नही मिल पाएगी। लेकिन मैं आपको बता दूं कि 10Th Pass Ke Liye Government Job भी हैं, और साथ ही 10 Pass Ke Liye Job Private भी हैं।

10th Pass Ke Liye Jobs 2024 में 10वीं पास के लिए नौकरी

मैं 10Th Pass Job यानी Sarkari और Private दोनों तरह के जॉब विकल्पो को आपके साथ सांझा करूंगा। जो विद्यार्थी सोचते है कि 10Th Pass Ke Liye Koi Job है या नही, वे हमारे आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। 

मैने यहां पर लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब के बारे संक्षिप्त में लिखा हैं। आप किसी भी जॉब के लिए तैयारी शुरू कर सकते है, और जैसी ही गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी 2024 आए तो आप एप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे ही प्राइवेट जॉब में भी जा सकते है।

इसे भी पढ़े: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024 | 10वीं, 12वीं, B.A. और महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

10 Pass Ke Liye Job In Hindi –  10Th Class Pass के बाद क्या करे

देखा जाए तो Dasvi Pass के बाद अनेक तरह की सरकारी और प्राइवेट Naukri हैं। अगर हमें सरकारी नौकरी लेनी है तो हमें 10वीं कक्षा पास होने के बाद जॉब के अनुसार Competition की तैयारी करनी होगी।

इसके अलावा अगर हम प्राइवेट जॉब करते है तो इसके लिए थोड़ी बहुत पढ़ाई की Knowledge और इसके साथ हुनर या अनुभव होना आवश्यक है। हमें प्राइवेट जॉब के लिए इंटरव्यु भी देना पड़ता है।

10Th Pass Ke Liye Government Job

अधिकतर लोग सरकारी नौकरी को ही पसंद करते है, क्योंकि सरकारी नौकरी मिलने के बाद हम निश्चिंत हो सकते है। हमें पता है कि सरकारी नौकरी मिलने पर हर महिने समय पर पैसे मिल जाएंगे, और यह पैसे रिटायर्मेंट के बाद भी मिलते रहेंगे। 

इसके अलावा सरकारी नौकरी में एक निश्चित समय में सीमित काम करना होता है, और उसके बाद हम फ्री हो जाते हैं। इसलिए अधिकतर विद्यार्थीयों का यही सवाल है कि 10 Pass Ke Liye Sarkari Job है क्या?

10th Pass Job Sarkari के आवश्यक बातें

  1. सरकारी जॉब के लिए हमें Competition की तैयारी करनी होगी।
  2. 10वीं कक्षा पास होने पर 10वीं का सर्टीफिकेट होना आवश्यक है।
  3. सर्टिफिकेट के अलावा भी अन्य डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, बैंक डायरी इत्यादि की आवश्यकता होगी।

Bonus Point: यदि आपको ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो Best Paise Kamane Wala Ludo Games 2024 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज रु.800 – 1500 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)

10 Pass Ke Liye Government Job 2024 – पुरुष अथवा महिला के लिए 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2024

#1. भरतीय सेना भर्ती 10वीं पास जॉब

आजकल भारतीय सेना भर्ती काफी ज्यादा खुल रही है, जिसके लिए 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकता है। भारतीय सेना में भर्तीयां कई तरह के पदों के लिए होती हैं, जैसे फौजी, कुक, टेलर, रेंज चौकीदार, सफाईवाला इत्यादि। अगर आप शारीरिक रूप से सेना भर्ती के लिए योग्य हो तो भारतीय सेना में जॉब ले सकते है।

भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट ‘Indieanarmy.Nic.In’ पर आवेदन के लिए फॉर्म सबमिट कर सकते है। अगर आपके पास अनुभव और हुनर है तो आप आसानी से जॉब ले सकते है।

योग्यता:

  1. भारतीय सेना ग्रुप सी पदों के लिए 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकता है।
  2. आवेदन के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
  3. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए विशेष छूट।

#2. हाई कॉर्ट भर्ती – 10th Pass Ladko Ke Liye Job

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो हाई कॉर्ड भी एक अच्छी जॉब है जिसके लिए 10वीं पास विद्यार्थी एप्लाई कर सकते है। हाई कॉर्ट क्षैत्र में भी ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार, वाटर-मैन, माली और स्वीपर की जरूरत पड़ती है।

अगर आपके पास 10th Class Pass Mark Sheet है तो आप उपरोक्त पद के लिए एप्लाई कर सकते हैं। आप अपने राज्य में आने वाली हाई कॉर्ट ग्रुप डी की जॉब का इंतजार कर सकते है और आवेदन दिनांक आने पर एप्लाई कर सकते है।

ध्यान दे कि हाई कॉर्ट ग्रुप डी के लिए 8वीं और 10वीं पास विद्यार्थी जॉब के लिए एप्लाई कर सकता है। इन पदों पर आवेदन के लिए केंडीडेट्स की आयु सीमा 18-40 होनी आवश्यक है। हालांकि कैटेगरी के अनुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है।

#3. ग्रामीण डाक विभाग भर्ती

आपने 10वीं अच्छे नंबर से सभी सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स से पास की है तो आप ग्रामीण डाक विभाग (GDS) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। Indian Post GDS में कई ऐसे पद है, जिनके लिए 10Th Pass Ke Liye Job विकल्प मौजूद हैं।

अधिकतर हमें डाक पोस्ट से संबंधित सरकारी वैकेंसी के लिए नॉटीफिकेशन मिलती रहती है। इसलिए आप पहले से ही डाक विभाग भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर ले और फिर भर्ती आने पर आवेदन कर सकते है।

यहां पर आवेदन के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष है, जबकि आरक्षित लोगों को आवेदन के लिए 5 वर्ष की छुट मिल जाती है।

#4. पुलिस भर्ती – 10th Class Pass Ke Liye Job

पुलिस क्षेत्र में भी हमें कॉंस्टेबल पद पर जॉब मिल जाएगी, और इसके लिए शैक्षणिक योग्यता में केवल 10th की मार्कशीट चाहिए। देखा जाए तो भारत के लगभग हर राज्य में प्रतिवर्ष कॉंस्टेबल की भर्ती खुलती रहती है, और काफी बड़े पदों पर यह भर्ती आती है।

सिपाही भर्ती चयन प्रक्रिया 2024

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुछ योग्यता होनी आवश्यक हैं, जैसे-

  1. लिखित परिक्षा में पास – 150 Marks
  2. शारीरिक रूप से सक्षम
  3. प्रोपर मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट
  4. अंतिम चरण में फाइनल मेरिट लिस्ट
  5. कुल मिलाकर 200 Marks

#5. सरकारी ड्राइवर की 10th Pass Job

10th Pass Ladko Ke Liye Sarkari Driver Job काफी अच्छा विकल्प हैं। क्योंकि सरकारी ड्राइवर जॉब में अनेक तरह के पदों के लिए जॉब निकलती हैं। जैसे-

  1. कूरियर ड्राइवर जॉब (डाक विभाग)
  2. बस ड्राइवर जॉब
  3. व्यक्तिगत ड्राइवर जॉब
  4. पुलिस ड्राइवर जॉब
  5. एंबुलेंस ड्राइवर जॉब

सरकारी ड्राइवर जॉब आवेदन के लिए हमारे पास 10वीं पास मार्कशीट और ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। ये भर्तीयां लगभग आती रहती है। आप लिखित परिक्षा के लिए थोड़ी तैयारी कर सकते है, लेकिन ड्राइविंग का पूरा अनुभव होना चाहिए।

#6. RBI 10 Pass Ke Liye Job

10वीं कक्षा पास विद्यार्थी होने पर RBI यानी Reserve Bank Of India में जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है। RBI में भी जॉब करने के लिए अनेक तरह के पद होते हैं, जिसमें से आप चपरासी, ऑफिस अटेंडेंट, सैक्योरिटी गार्ड इत्यादि पद पर जॉब ले सकते है।

उपरोक्त पदों पर जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता में 10वीं पास की मार्कशीट और आयुसीमा 18-40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। हाल ही में सरकार ने पूरे भारत के कई राज्यों में ऑफिस अटेंडेंट की जॉब के लिए भर्ती निकाली थी।

RBI में जॉब मिलने के बाद 10,940 रूपये से लेकर 23,700 रूपयें की प्रतिमाह सैलरी होगी। इसके अलावा अन्य भत्ता भी सैलरी के साथ ही मिलेगा।

#7. Forest Guard गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी

कई बार वन विभाग में वनरक्षक की भर्तीयां देखने को मिलती है। वन प्रकृति की देन है, जिसमें जानवरों को सुरक्षित रखना हमारा काम है। सरकार भी इन्हे सुरक्षा देने के लिए Forest Guard की भर्तीयां निकाल रही हैं। वनरक्षक की भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थीयों आवेदन कर सकते है।

वनरक्षक जॉब में हमें प्रतिमाह 20-40 हजार रूपये का वेतन मिलता है। इस पद में आवेदन के लिए आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. 12वीं पास कक्षा मार्कशीट
  5. जन्म प्रमाण पत्र

वनरक्षक में भर्ती होने की प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक मापदंड
  3. दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार

#8. भारतीय वायु सेना (Navy Job) भर्ती

भारतीय नौसेना हर राज्य के 10th Pass Ke Liye Indian Navy Job की भर्तीयां निकालती है। अगर आपका सपना है कि आप Indian Navy में जॉब ले तो कम से कम दसवीं पास योग्यता होने पर जॉब ले सकते है। यह एक काफी शानदार जॉब होती है, जिसे करने पर मान-सम्मान भी मिलता है।

इंडियन नेवी जॉब लेने के लिए मैट्रिक पास उम्मीदवारों की आयु 17 से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जो उमीदवार परिक्षा में पास होता है उसे SSB (सेवा चयन बोर्ड) के लिए बुलाया जाएगा। जहां हमें संबंधित डॉक्यूमेंट भी साथ में ले जाने पड़ते हैं। इस अंतिम प्रक्रिया के बाद उमीदवार का नाम इंडियन नेवी में जोड़ दिया जाएगा।

यह 10th Pass Job Sarkari है, जिसके तहत हम शेफ, स्टीवर्ड, हाईजीनिस्ट जैसे पदों पर जॉब ले सकते है।

#9. रेलवे में 10वीं पास के लिए वैकेंसी

Railway Department में भी 10th Pass Ladko Ke Liye Job के कई विकल्प हैं। लगभग हर साल रेलवे जॉब के लिए हजारों पदों पर भर्तीयां निकलती रहती है। रेलवे क्षैत्र में में कई तरह के पदों पर भर्तीया ली जाती हैं। अत: कोई भी पद के लिए तैयारी शुरू कर सकते है, जिसके लिए शैक्षणिक यौग्यता 10वीं कक्षा पास हो।

आप रेलवे ग्रुप C अन्यथा D के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें कई पद होते हैं, जैसे-

  1. ट्रैकमैन
  2. असिस्टेंट पॉइंट्स मैन
  3. गनमैन
  4. कैबिनमैन
  5. हेल्पर
  6. प्यून इत्यादि।

#10. जल विभाग में 10वीं पास लड़को के लिए जॉब

अगर हमारे पास केवल 10th Pass Class की मार्कशीट है तो भी हम जल विभाग में जॉब ले सकते है। जल विभाग में भी कई तरह के जॉब विकल्प होते हैं। जॉब के लिए हमें सिर्फ परिक्षा में उतीर्ण होना पड़ता है। कुछ परिक्षा में स्किल टेस्ट भी किया जाता है।

जल विभाग में सरकारी नौकरी के लिए आपकी 45 वर्ष से अधिक बिल्कुल नही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग को उम्र में कुछ वर्षों की छुट मिल सकती है। 10वीं कक्षा पास की मार्कशीट के आधार पर निम्न पदों पर जॉब ली जा सकती हैं। जैसे-

  1. Helper
  2. Pump Driver II
  3. Electrician-II
  4. Fitter II
  5. Meter Reader
  6. Lineman Grade-II इत्यादि।

#11. बिजली विभाग में जॉब

10वीं पास विद्यार्थीयों के लिए बिजली विभाग में भी जॉब के कई विकल्प मौजुद हैं। बिजली विभाग में ऐसे कई पद है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप ITI कर लेते है तो यह ज्यादा बेहतर होगा। ITI के बाद आप आसानी से बिजली विभाग में जॉब ले सकते है।

10th Pass Ke Liye Private Jobs 2024 – प्राइवेट नौकरी 10 वीं पास 2024

आज के समय में एक सरकारी जॉब लेना काफी कठिन हो गया है, क्योंकि भारत जनसंख्या प्रधान देश है। मतलब भारत में 138 करोड़ की जनसंख्या है, जिसमें अधिकतर लोग बेरोजगार है। देखा जाए तो हर घर में 5 या 6 सदस्य अवश्य होते हैं, लेकिन कमाने वाला सिर्फ एक व्यक्ति ही होता है।

सरकारी नौकरी के लिए काफी कठिन Competition परिक्षाओं की तैयारी करनी पड़ती है। और परिक्षा देने के बाद मैरिट में नाम आने पर ही हमें जॉब मिलेती है। इसके अलावा सरकारी जॉब के लिए 1, 2 या 5 वर्षों के बाद वैकेंसी आती हैं। लेकिन दूसरी तरफ प्राइवेट जॉब है जो हमें हर समय मिल जाती है। प्राइवेट जॉब में अच्छी कमाई भी मिलती है। 

प्राइवेट क्षेत्र में जॉब के लिए आवेदन करना आसान है, लेकिन जॉब प्राप्त करने के लिए अनुभव या हुनर होना बेहद आवश्यक है। इसके अलावा नौकरी के लिए हमें इंटरव्यू भी देना पड़ सकता है। प्राइवेट जॉब कई तरह की हो सकती हैं, जैसे- Delivery Boy, Salesman, Call Center इत्यादि।

#1. डिलीवरी बॉय की जॉब

उतीर्ण 10वीं कक्षा की मार्कशीट के आधार पर डिलीवरी बॉय की जॉब आसानी से ले सकते है। हालांकि इस जॉब को करने के लिए हमारे पास एक बाइक और स्मार्ट मोबाइल होना आवश्यक है। इसके अलावा आस-पास के इलाकों की जानकारी होना भी आवश्यक है। डिलीवरी जॉब में प्रत्येक सामान की डिलीवर पर आपको पैसे मिलते है। आप जितने ज्यादा कूरियर डिलीवर करोगे, उतने ही अधिक पैसे कमा सकते है।

Swiggy, Zomato, Dunzo, Amazon, Flipkart, Myntra इत्यादि कंपनी के लिए डिलीवरी का काम कर सकते हैं।

#2. Salesman की जॉब

Salesman भी 10th Pass Ke Liye Job का अच्छा विकल्प है। सैल्समैन का काम किसी कंपनी या किसी स्थानीय दुकनों के प्रोडक्ट को गलियों में जाकर ग्राहको को बेचना होता। इसके अलावा सैल्समैन कंपनीयों के लिए नये-नये ऑर्डर लाने का काम भी करता है। एक सैल्समैन की जॉब के लिए मोबाइल और बाइक होनी चाहिए। इसके अलावा ग्राहकों से ऑर्डर लेने की कला होनी चाहिए।

इस जॉब में आप जितनी ज्यादा सैल्स बढ़ाएंगे, उतनी ही अधिक कमाई कर सकते है। इसके अलावा अधिकतर शॉप या कंपनीयां प्रतिमाह के आधार पर निश्चित सैलेरी देती है।

#3. कॉल सेंटर (Customer Care Executive) में जॉब

कॉल सेंटर एक ऐसा स्थान होता है, जहां पर ग्राहको की कॉल का जवाब दिया जाता है। यह जॉब दिन और रात दोनों शिप में की जाती है। इस जॉब के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना आवश्यक है। लेकिन इससे भी जरूरी बात यह है कि आपके पास Communication की अच्छी स्कील होनी चाहिए, और सभी कॉल अटेंड करनी के लिए धैर्य होना बेहद जरूरी है।

कॉल सेंटर में अनेक तरह के लोगों के कॉल्स आते है, जिनके पास अलग-अलग समस्या होती है। आपको उनकी समस्या का निवारण करना है। इस जॉब के लिए 15 या 25 हजार रूपयें की प्रतिमाह सैलरी मिलती है।

#4. डाटा एंट्री की जॉब10th Pass Ghar Baithe Jobs

यदि आप 10th Pass Ghar Baithe Jobs करना चाहते है तो डाटा एंट्री जॉब कर सकते।

आजकल डाटा एंट्री के लिए लोगों की काफी ज्यादा मांग है, जो एक्सपर्ट तरिके से काम कर सके। अगर आपको कंप्यूटर की नॉलेज है और सर्टिफिकेट भी है तो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जॉब ले सकते है।

10th Pass Ghar Baithe Jobs यानी डाटा एंट्री में आपको बैंक से डाटा फीड करने का काम मिल सकता है।

इसके अलावा अनेक तरह के डाटा को भी फीड करने का काम मिल सकता है। आप डाटा एंट्री जॉब के लिए ऑनलाइन भी कोशिश कर सकते हैं। जैसे Fiverr.Com, Upwork.Com, Guru.Com इत्यादि। ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब में काफी अच्छी सैलरी मिलती है। और अगर ऑफलाइन यह जॉब करते है तो 15 से 30 हजार रूपयें प्रतिमाह सैलरी ले सकते है।

#5. ITI के दौरान इंटरनशिप में जॉब

अगर आपने 10वीं कक्षा पास कर ली है तो उसके बाद 11-12वीं करने के बजाय आप ITI की पढ़ाई शुरू कर दिजिए। ITI में आप पढ़ाई के साथ-साथ इंटरनशिप के दौरान अनेक प्राइवेट कंपनीयों में जॉब कर सकते हैं। यह पैसे कमाने का बहुत अच्छा और शानदार तरिका है। क्योंकि इससे आपकी पढ़ाई भी नही छुटेगी और अनुभव भी ले पाएंगे।

#6. Insurance Company में जॉब

अगर आपके पास 10वीं पास की मार्कशीट और कंप्यूटर कॉर्स का सर्टीफिकेट है तो किसी इंश्योरेंस कंपनी में जॉब ले सकते है। हालांकि इस जॉब को करने के लिए आपके पास Communication की अच्छी स्कील का होना आवश्यक है। इस जॉब में हम 20 से 30 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकते है।

#7. Accountant की जॉब

10th Class Pass होने के बाद अगर आपका गणितीय ज्ञान अच्छा है तो किसी कंपनी में Accountant की जॉब ले सकते है, हालांकि इसके लिए भी आपको कंप्यूटर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी। कंप्यूटर का ज्ञान आप किसी भी कॉर्स से ले सकते है, क्योंकि जॉब में सिर्फ कंप्यूटर का अनुभव होना आवश्यक है। आप प्राइवेट बैंक में भी Accountant Job के लिए Try कर सकते है।

#8. टिचर की जॉब

भले ही आपकी पढ़ाई 10वीं कक्षा तक हो, लेकिन अगर आपने अच्छी पढ़ाई की है तो आप बच्चों को पढ़ा भी सकते है। आप आसानी से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ा सकते है। इसके लिए आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में जाकर जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।

#9. Office Assistant की Job

यह भी एक शानदार प्राइवेट शेक्टर की जॉब है। इस जॉब में हम ऑफिश में एक Assistant की तरह कार्य करते है। हालांकि जॉब आसानी से नही मिलती है, क्योंकि इस जॉब के लिए अनुभव की आवश्यकता होती है। इसके अलावा अन्य अनेक तरह की स्कील की जरूरत होती है। यह जॉब आपको कंपनी के ऑनर या मैनेजर के द्वारा दी जाती है।

#10. ऑनलाइन प्राइवेट जॉब

देखा जाए तो ऑनलाइन कोई भी व्यक्ति जॉब कर सकता है। आज कई वेबसाइट्स है जो ऑनलाइन ही काम उपलब्ध करवाती हैं। जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Fiverr.Com, Upwork.Com, Guru.Com इत्यादि) और कुछ अन्य Job Provider Websites (Naukri.Com, Shine.Com, Need.Com इत्यादि)।

निष्कर्ष: 10th Pass Ghar Baithe Jobs

इस लेख में हमने 10th Pass Ke Liye Job के लिए अनेक सरकारी और प्राइवेट जॉब विकल्पों पर चर्चा की हैं। अगर आप सरकारी जॉब लेना चाहते है तो आप पहले से ही Competition Exams की तैयारी शुरू कर ले। और अगर आप प्राइवेट जॉब करना चाहते है तो जॉब ढुंढना शुरू कर ले क्योंकि जॉब के साथ-साथ अनुभव लेना और स्कील डेवलप करना बेहद जरूरी है।

अगर आपने स्कील डेवलप कर दी और अच्छा अनुभव ले लिया तो आप किसी भी कंपनी में अच्छी से अच्छी कमाई कर सकते है।
हमारी राय माने तो आप आगे पढ़ाई करे। इसके अलावा अगर पैसों की ज्यादा जरूरत है तो आप 10वीं के बाद ITI करे, क्योंकि ITI पढ़ाई के दौरान आप इंटरशिप से पैसे कमा सकते हैं।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

9 thoughts on “10th Pass Ke Liye Jobs – 2024 में 10वीं पास के लिए नौकरी (सरकारी और प्राइवेट जॉब)”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!