यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं

3.7/5 - (3 votes)

नमस्कार दोस्तों। आज के इस लेख में मैं आपको बताऊँगा की Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye बताऊँगा।

इस डिजिटल जमाने में आसान और सस्ते इंटरनेट ने न केवल लोगों के काम करने के तरीके को आसान बनाया है। बल्कि घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी सुझाए हैं।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye - यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी - Youtube से पैसे कैसे कमाए

इसलिए अगर आप स्टूडेंट हैं, जॉब करते हैं। या फिर कोई अन्य काम करते हैं। तो आप Youtube पर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन यूट्यूब से कमाई (Youtube Se Kamai) करने के लिए आपको Youtube से पैसे कमाने के सही तरीकों के बारे में जानना बेहद जरूरी है, जो आज हम आपको इस आर्टिकल में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है विस्तार से बताएंगे।

इसलिए, अगर आप घर बैठे Youtube से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे।

Table of Contents

यूट्यूब क्या है (What Is Youtube)

Youtube के बारे में बात करें तो यह एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां पर आप Video के माध्यम से अपने विचारों, भावनाओं, ज्ञान और कौशल को लोगों के सामने पेश कर सकते हैं।

इस Video प्लेटफार्म पर आप किसी भी प्रकार की Video देख सकते हैं, और साथ ही अपनी खुद की Video भी अपलोड कर सकते हैं। यहां पर आप किसी भी Video को लाइक, शेयर और कमेंट भी कर सकते हैं।

Youtube के द्वारा प्रदान की जाने वाली Video सर्विस को आप अपने मोबाइल फोन, डेक्सटॉप, लैपटॉप या फिर टेबलेट की मदद से Access कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आप Youtube के पार्टनरशिप प्रोग्राम, और सुपर चैट जैसे फीचर्स की मदद से पैसा भी कमा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई Indirect तरीके होते हैं Youtube से पैसे कमाने के जिनके बारे मे आगे लेख में बताएंगे।

यूट्यूब कैसे काम करता है?

Youtube इस समय गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जिस प्रकार गूगल सर्च की गई Query को, Text, Image और Video के रूप में रिजल्ट दिखाता है। उसी प्रकार Youtube यहां पर सर्च की गई क्वेरी को सिर्फ और सिर्फ Video के रूप में प्रस्तुत करता है।

Basically Youtube को Creator और Users के लिए बनाया गया है। जहां पर Creator लोग Video बनाते हैं और यूजर उन्हें देखते हैं।

दूसरे शब्दों में बताएं तो Youtube एक ऐसा माध्यम है जो क्रिएटर और यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है। Youtube पूरी तरीके से इन्हीं पर निर्भर है।

Youtube अपनी Youtube Monetization Rules 2024 In Hindi के अनुसार किसी भी चैनल को मोनेटाइज करता है। और उस पर Ads Show करके चैनल को पैसे कमाने का मौका देता है।

यूट्यूब जल्दी पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए

किसी भी चीज से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार अगर आप Youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई चीजों की आवश्यकता हो सकती है।

1. अपनी Niche चुने

क्योंकि Youtube पर Video अपलोड करके ही पैसा कमाया जाता है। और जब तक आपकी Video पर व्यूज नहीं आएंगे तब तक आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो पाएगा।

इसलिए Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Niche का चुनाव करें मतलब आपको उस प्रकार की Video अपने चैनल पर अपलोड करनी है जिनसे लोगों की मदद हो सके। अगर आप की Video यूजर्स को Valuable Information देगी तो आपकी Video पर ज्यादा Like, Views, और Subscribers आएंगे।

2. Youtube Channel बनाएं

Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye 2024 में सोच रहे है तो अब आपने अपने Youtube चैनल पर Video अपलोड करने के लिए Niche का चयन कर लिया है। अब आपको Video अपलोड करने के लिए एक चैनल बनाना पड़ेगा।

चैनल बनाने के लिए आप मोबाइल में एप्लीकेशन या Youtube की Official वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी Niche के अनुसार चैनल का Name, Logo आदि बनाए।

3. Video Upload करें

यदि आपको Youtube Se Video Banakar Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो आप सफलतापूर्वक चैनल बना लेने के बाद अब आपको अपने चैनल पर Video अपलोड करना है। Video अपलोड करते समय आपको Video के Title, Description और Thumbnail पर विशेष ध्यान देना होगा।

Youtube पर Video बनाने के लिए आप मोबाइल फोन या फिर कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी Video कैसे बनाते हैं इसके लिए आप किसी की मदद भी ले सकते हैं।

आजकल यूट्यूब शॉर्ट्स बहुर ही चल रहा है इसलिए Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो यह जरुरी है तो अपने टॉपिक से जुड़े यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो बनाना होगा।

Youtube पर Video बनाने के लिए जरूरी चीजें

अगर आप Youtuber बन कर Youtube Se Paise Kaise Kamaye Jaate Hain जानकारी चाहिए तो अच्छी Video बनाना आना चाहिए। अच्छी Video बनाने के लिए आपको नीचे दी गई चीजों की आवश्यकता हो सकती है-

1. Camera/ Mobile Phone 

Youtube पर Video बनाने के लिए मोबाइल फोन या कैमरा आपके पास होना चाहिए अगर आप बिल्कुल New है तो आप अपने मोबाइल से Video बना सकते हैं। अगर आप थोड़ा बजट रखते हैं तो आप अच्छी क्वालिटी का DSLR कैमरा खरीद सकते हैं।

2. Voice Recorder Mic

आप अपनी Video के माध्यम से जो भी कंटेंट लोगों के सामने पेश करेंगे उसके लिए आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का Mic होना जरूरी है।

अगर आप बिना माइक के Video रिकॉर्ड करते हैं। तो रिकॉर्डिंग में Noise आ जाता है जिससे उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है।

ऐसा होने से आपके चैनल की Overall Growth पर बुरा प्रभाव पड़ता है और लोग आपकी Video देखना भी बंद कर देते हैं।

3. LED Light

अगर आप ऐसी Video बनाते हैं जिसमें आपका चेहरा दिखाई देता है। तो आपको एलईडी लाइट की जरूरत पड़ेगी Video में जितनी ज्यादा लाइट होगी उतनी ही ज्यादा क्वालिटी आपके Video कंटेंट में आती है।

लाइट के लिए आप चाहे तो सूरज की रोशनी में Video बना सकते हैं। लेकिन हमारा सुझाव यही है कि आप एक अच्छी क्वालिटी की एलईडी लाइट इस्तेमाल करें।

4. Tripod

यह अच्छी Video बनाने के लिए बहुत ही जरूरी डिवाइस है। अगर आप मोबाइल फोन को हाथ में लेकर Video बनाते हैं तो उसके हिलने की वजह से Video Quality पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ऐसी समस्या से बचने के लिए आप ट्राइपॉड इस्तेमाल कर सकते हैं। जो Video बनाते समय आपके मोबाइल फोन या कैमरा को एक स्थिति में Fix कर लेता है।

आप एक उस तरह का ट्राइपॉड ले सकते हैं। जिसमें Alloy Stick की मदद से कैमरा/मोबाइल की Position को उपर नीचे किया जा सके।

5. Video Editing Devices

जब आप Video शूट कर लेते हैं। तो उसे अपने हिसाब से Customize करने के लिए कुछ Editing Devices की आवश्यकता होती है। Video एडिटिंग करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होती है।

अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है। तो आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से Kinemaster और VN जैसे एप्लीकेशन डाउनलोड करके Editing कर सकते हैं।

इसके अलावा भी कई सारे यूट्यूब विडियो बनाने वाला ऐप्स (YouTube Video Banane Wala Apps) डाउनलोड कर सकते है।

Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye 2024 – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है सभी तरीके जाने

अगर आप पूरे Dedication, और ईमानदारी से काम करते हैं तो Youtube से ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान है। Youtube से पैसा कमाने के लिए जो भी तरीके अभी तक इस्तेमाल किए जाते हैं उन्हें एक-एक करके हमने नीचे बताया है।

1. Google Adsense से पैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तरीकों में से Youtube पर पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर और सबसे प्रभावी तरीका है। अपने Youtube चैनल को Google Adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमाना।

हालांकि गूगल एडसेंस से चैनल को मोनीटाइज करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है इसके लिए आप Youtube पार्टनर प्रोग्राम को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Youtube पर Adsense से पैसे कमाने के लिए Steps

  • सबसे पहले Youtube में साइन इन करें और अपना चैनल बनाएं।
  • अब आप एक कैटेगरी को सेलेक्ट करके उसी के अनुसार नियमित रूप से अपने चैनल पर Video अपलोड करें।
  • धीरे-धीरे आपके Videos पर Views आने लगेंगे।
  • जब आपके Youtube चैनल पर पिछले 12 महीने में 1000 Subscribers और 4000 Watch Hour पूरे हो जाए तब उसे गूगल ऐडसेंस से Monetize कर सकते हैं।
  • अब आप अपने Videos में गूगल ऐडसेंस की Ads लगा कर पैसे कमा सकते हैं।

2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Youtube Se Earning में से एफिलिएट मार्केटिंग सबसे सबसे अच्छा तरीका है अगर आप चाहते हैं कि कम समय में ज्यादा पैसा कमाए तो आप Youtube के द्वारा Affiliate Marketing कर सकते हैं।

Youtube से पैसे कमाने की इस तरीके में आप किसी Product की रिव्यू Video बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। और Video के Description में Product खरीदने का लिंक दे सकते हैं।

Affiliate Marketing Youtube Earning Details In India

  • सबसे पहले किसी Product की कैटेगरी को चुनकर उसी के अनुसार एक Youtube चैनल बनाएं।
  • अब आपको Product से संबंधित किसी अच्छे Affiliate Program जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि को ज्वाइन करना है।
  • फिर आप Product से संबंधित एक Review Video बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करेंगे।
  • Video के Description में आप संबंधित Product का Buy Link देकर पैसे कमा सकते हैं।
  • Product को सेल करवाने पर जो भी कमीशन बनता है। वह संबंधित एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा आपको मिलता है।

3. अपनी Service देकर पैसा कमाए

यह Youtube Se Paise Kamane Ke Tarike ऐसा है कि आप यहां पर अपनी सर्विस अन्य लोगों देकर पैसे कमा सकते हैं।

जैसे हम Youtube Video के बारे में बात करनी है और अगर आपको Video शूट करना या Video एडिट करना आता है। तो आप अपनी इसी सर्विस को Youtube Video के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं।

सर्विस देकर Youtube से पैसे कैसे कमाए 2024 Steps

  • Youtube में जाएं और वहां पर गूगल अकाउंट की मदद से अपना अकाउंट बनाएं।
  • अब आप एक Youtube चैनल बनाएं Youtube चैनल का नाम आप अपनी सर्विस के Related ही रखे।
  • याद रहे आपको चैनल का Logo भी अपनी सर्विस के According ही बनाना है।
  • फिर आप Youtube पर अपनी सर्विस Related Video बनाएंगे और उसे चैनल पर अपलोड करेंगे।
  • जब लोग आपकी सर्विस के बारे में जानेंगे तो आपसे संपर्क करेंगे आप उन्हें अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।

4. Sponsorship लेकर करके पैसे कमाए

अगर आपके Youtube चैनल पर ज्यादा संख्या में Subscribers नहीं है तो आप स्पॉन्सरशिप करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

बहुत सारे Brand और Company जो टेक्नोलॉजी, गेमिंग, बिजनेस तथा हेल्थ आदि से जुड़े रहते हैं वह अपनी सर्विस को लोकप्रिय बनाने के लिए अच्छी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं।

आप ऐसे ही ब्रांड या कंपनी के लिए स्पॉन्सरशिप कर सकते हैं।

Youtube Me Paise Kaise Kamaye Sponsorship करके:

  • पॉपुलर Niche जैसे Gaming, Technology, Health, Business, Finance आदि पर एक Youtube चैनल बनाएं।
  • अब नियमित रूप से अपनी Niche के अनुसार चैनल पर Video अपलोड करते रहें और सोशल मीडिया पर शेयर करें।
  • धीरे-धीरे आपके Subscribers की संख्या में वृद्धि हो जाएगी।
  • अब आप किसी भी ऐसी ब्रांड या कंपनी से संपर्क कर सकते हैं जो Sponsorship में Interested हो।
  • फिर आप ऐसे ब्रांड या कंपनी के लिए स्पॉन्सरशिप Video बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

5. डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे कमाए

क्योंकि इस समय पर डिजिटल मार्केटिंग को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में आप एक Youtube चैनल शुरू करके उस पर डिजिटल मार्केटिंग संबंधित कंटेंट Video के माध्यम से पेश करके पैसे कमा सकते हैं।

आप अपनी Video के माध्यम से लोगों को बिजनेस, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

Digital Marketing Shuru Karke Youtube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step:

  • डिजिटल मार्केटिंग संबंधित किसी Niche पर एक Dedicated Youtube चैनल शुरू करें।
  • अब आप उस चैनल पर Digital Marketing से संबंधित Video अपलोड करें।
  • जब आपका चैनल गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइजेशन की शर्ते पूरा कर लेगा तब आप उसे मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
  • आप चाहे तो डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कोई सेवा देकर भी पैसे कमा सकते हैं।

6. Membership देकर पैसे कमाए

आप अपने Youtube चैनल के Subscribers को अपने चैनल का सदस्य बना कर Youtube Channel Membership जो Youtube Earning Process के माध्यम से मोटी कमाई कर सकते हैं।

Youtube Channel Membership, Youtube के द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा फीचर है जिसमें अगर आपका कोई Subscriber आपके चैनल का सदस्य बनना चाहता है तो उसे कुछ Pay करना पड़ता है।

Youtube Earning Process Membership:

  • सबसे पहले एक Youtube चैनल बनाएं और उस पर Video अपलोड करते रहें।
  • अब आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 30,000 से ज्यादा हो जाएगी तब आप Youtube चैनल मेंबरशिप शुरू कर सकते हैं।
  • इसमें आप अपने अनुसार अपने सब्सक्राइबर को चैनल का सदस्य बनाने के लिए शुल्क निर्धारित कर सकते हैं।

7. अपने Product Sell करके पैसे कमाए

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस चलाते हैं। जिसमें आप अपने Product सेल करते हैं तो आप Youtube Channel Se Earning कर सकते हैं।

इस प्रकार से पैसे कमाने के लिए आप अपने Product से संबंधित Youtube Video बनाकर अपने Product के बारे में जानकारी देंगे।

आप चाहे तो अपनी Video के द्वारा ही Product किस प्रकार खरीदें, कितने पैसे का होगा, Product के लाभ हानि आदि के बारे में भी बता सकते हैं।

Youtube पर Product Sell करने के पैसे कमाने के लिए Steps:

  • Youtube में Sign In करें और अपने Product की कैटेगरी के अनुसार Youtube चैनल तैयार करें।
  • फिर आप Youtube चैनल पर Product से संबंधित Video बनाकर और उसे लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं।

8. Brand Ambassador बन कर पैसे कमाए

जब आप Youtube पर अपनी Niche से संबंधित चैनल पर काफी लोकप्रिय हो जाते हैं। तो आपकी Niche से Related ब्रांड या कंपनी आपसे संपर्क करके आप को Niche Related Product का ब्रांड एंबेसडर बना देते हैं।

आप Youtube पर ब्रांड एंबेसडर बन कर प्रति महीना या प्रतिवर्ष के अनुसार पैसे कमा सकते हैं।

You Tube Pr Paise Kaise Kamaye Brand Ambassador बन कर:

  • सबसे पहले किसी ऐसी Niche पर आधारित Youtube चैनल बनाएं जो बहुत ही पॉपुलर हो जैसे गेमिंग, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस आदि।
  • अब नियमित रूप से चैनल पर Niche Related Video अपलोड करते रहे।
  • धीरे धीरे आप के सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगेंगे और आप अपनी Niche में बहुत फेमस हो जाएंगे।
  • अब विभिन्न प्रकार के ब्रांड या कंपनी आपसे संपर्क करेंगे जिनका ब्रांड एंबेसडर बनकर आप पैसे कमा सकते हैं।

9. Super Chat करके पैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तरीकों में यह एक नया तरीका है। जब आप Youtube पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। तो आपके प्रशंसक कमेंट बॉक्स में अपनी कमेंट को हाईलाइट करने के लिए सुपर चैट के रूप में Pay करते हैं।

यह भी बहुत अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप कम Subscribers में भी Youtube से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Gaming Related Channel शुरू करते हैं। तो इस तरीके से पैसे कमाने की संभावना ज्यादा होती है।

Super Chat Youtube Par Paise Kaise Kamaye Steps

  • बहुत ही पॉपुलर Niche जैसे Gaming पर Youtube चैनल शुरू करें।
  • अब आप चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
  • लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आपके Subscribers कमेंट सेक्शन में अपनी कमेंट को हाईलाइट कराने के लिए आपसे बोलेंगे।
  • आप उनकी कमेंट को हाईलाइट करने के बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं।

10. कोर्स बेच कर पैसे कमाए

Youtube Se Paise Kaise Milte Hai ऊपर हमने काफी जानकारी प्राप्त कर चुके है। यूट्यूब पर खुदका कोर्स बेचना यह भी Youtube से पैसे कमाने का एक बहुत ही आकर्षित तरीका है। जिसमें आप अपनी नॉलेज को एक कोर्स के रूप में बदलकर और उसे Youtube पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। या आपने उसके बारे में कभी पढ़ाया है तो आप कुछ विषय पर कोर्स बनाकर उसे Video के माध्यम से Youtube पर Promote कर सकते हैं।

Course Bechkar Youtube Se Paise Kaise Earn Kare

  • आप जिस भी विषय के बारे में कोर्स बनाना चाहते हैं उसी से संबंधित एक Youtube चैनल बनाएं।
  • अब आप उस विषय पर एक Course बनाकर उसे Video के रूप में Youtube चैनल पर अपलोड करें।
  • Video में आप कोर्स से संबंधित Half Information बताएं और Complete Information जानने के लिए कोर्स खरीदने के बारे में बोले।
  • इस तरह आपका Course Sell होगा और आप पैसे कमाएंगे।

11. Traffic Divert करके पैसे कमाए

वैसे तो Youtube से पैसे कमाने का यह तरीका Indirect है। लेकिन आप इस तरीके से तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट हो।

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Youtube की ऑडियंस को भेजकर वहा से Adsense की मदद से पैसे कमा सकते हैं। यह तरीका तब ज्यादा Effective हो जाता है जब आपका Youtube चैनल और वेबसाइट दोनों एक ही Niche पर हो।

Youtube पर Traffic Divert करके पैसे कमाने के लिए Steps

  • जिस भी Niche से Related आपकी वेबसाइट है उसी Niche से Related एक Youtube चैनल बनाएं।
  • अब आप अपने Youtube चैनल पर उसी Niche के अनुसार Video बनाकर अपलोड करें।
  • आप अपनी Video में जो भी जानकारी दे रही है उसे Incomplete रहने दें और Complete Information के लिए अपनी वेबसाइट पर जाने के लिए बोले।
  • इस तरह ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर जाएगा जहां से आप Google Adsense की मदद से पैसे कमा पाएंगे।

12. अन्य Channel को Promote करके पैसे कमाए

यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप बिना किसी Ads Network और बिना किसी Affiliate Program के Youtube से पैसे कमा सकते हैं।

बहुत सारे छोटे Youtubers ऐसे होते हैं। जो अपने चैनल का प्रमोशन कराना चाहते हैं ऐसे Youtubers बहुत अच्छे पैसे देने के लिए तैयार रहते हैं। 

अन्य चैनल का प्रमोशन करके पैसे कमाने के लिए दोनों चैनल की Niche Same होना आवश्यक है।

Youtube पर Channel Promote Youtube Se Paise Kaise Kamaye:

  • Youtube में Sign In करें और अपने Interest के अनुसार किसी भी Niche पर चैनल बनाएं।
  • नियमित रूप से चैनल पर Video अपलोड करें ताकि आपके सब्सक्राइबर्स ज्यादा से ज्यादा हो।
  • अब आप अपनी Niche के अनुसार ऐसे छोटे Channel की तलाश करें जिन पर सब्सक्राइबर्स की संख्या कम है।
  • उन्हें आप Channel Promotion की Service देकर पैसे कमा सकते हैं।

13. Refer And Earn करके पैसे कमाए

Youtube पर Refer And Earn कर के पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऐसी Service या Products का इस्तेमाल करना है। जो आपको Referring Commission प्रदान करें।

ऐसी बहुत सारी सर्विस तथा एप्लीकेशन होते हैं जिन्हें अगर आप रेफर करते है। तो वह बदले में आपको रेफर बोनस या कमीशन देते हैं।

Refer And Earn Karke Youtube Se Paise Kaise Kamaye Jata Hai Steps:

  • सबसे पहले उस प्रकार की Service, Product या Refer Kakre Paisa Kamane Wala App का चयन करें जो रेफर करने पर पैसे देते हैं।
  • अब आप उसी के अनुसार एक Youtube चैनल बनाएं और चैनल पर सर्विस, Product या ऐप की Review Video बनाकर अपलोड करें।
  • Video के Description में आप Service या App का लिंक दे सकते हैं। जिसे डाउनलोड किए जाने पर पर आपको Commission/Bonus मिलता है।

14. Product Review करके पैसे कमाए

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Youtube पर Google Adsense से कमाई करने के लिए Subscribers की संख्या होना जरूरी है। लेकिन शुरुआत में ज्यादा Subscribers नहीं होते हैं।

ऐसी Situation में आप New Upcoming Products का Review करके पैसे कमा सकते हैं। आप जिस भी कंपनी के Products का Review करते हैं उसी से आपको पैसे मिलते हैं।

Product Review करके Youtube Video Se Paise Kaise Kamaye Steps

  • Youtube में अपना अकाउंट बनाएं और एक Product Review Related चैनल शुरू करें।
  • अब आप अलग-अलग कंपनियों के New Upcoming Products का Review करने के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।
  • फिर आप उन कंपनियों के Products का Review करके पैसे कमा सकते हैं।

15. Youtube Premium से पैसे कमाए

आज के समय में Youtube पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है और वह खुद आपको पैसे कमाने के नए-नए तरीके बता रहा है।

आप Youtube Premium की मदद से भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Youtube प्रीमियम Youtube का एक ऐसा फीचर है जिसमें आप Youtube Video Ads Free देख पाते हैं।

अगर आपके Youtube चैनल पर अधिक संख्या में Subscribers हैं तो आप उन्हें Youtube Premium दिला कर पैसे कमा सकते हैं।

Premium Youtube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi:

  • अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक Youtube Channel बनाएं और उस पर रोजाना Video अपलोड करें।
  • धीरे धीरे आपके Subscriber बढ़ जाएंगे।
  • अब आप उन्हें Youtube Premium Feature लेने के लिए बोल सकते हैं।
  • Youtube Premium के लिए कुछ Pay करना पड़ता है।
  • जब आप किसी को Youtube का यह फीचर दिलाते हैं तो Youtube की तरफ से आपको पैसे मिलते हैं।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye Video

You Tube Se Paise Kaise Milte Hai ऊपर हमने पूरी जानकारी दी है। यदि आपको Youtube से पैसे कैसे कमाए 2024 में विडियो देखना है तो नीचे की विडियो देखे।

https://youtu.be/FGtOnM3fxxs

FAQs:

Youtube पैसा कैसे देता है?

उत्तर: Youtube पर कमाई का मुख्य जरिया Google Adsense के द्वारा दिखाए जाने वाले Ads है। यहां पर आपको Niche की कैटेगरी और Views के आधार पर कमाई होती है।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

उत्तर: जब आपके Youtube चैनल पर मोनेटाइजेशन की शर्तें (1000 Sunscribes और 4K Hour Watch Time) पूरी हो जाती है। तब आपके चैनल पर Ads दिखाई देने लगती हैं जिनसे आपकी कमाई होती है।

Youtube 1000 व्यूज पर कितने पैसे देता है?

उत्तर: 1000 विडीओ व्यूज़ आने पर Youtube के द्वारा आपको $2 से $3 मिल जाते हैं। हालांकि यह Niche पर भी निर्भर करता है।

Youtube पर कितने Subscribers होने पर पैसे मिलते हैं?

उत्तर: Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए तभी आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे।

Youtube पर ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: Youtube पर ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing कर सकते हैं, Online Course Sell कर सकते हैं, Digital Marketing कर सकते हैं, Brand Promotion व Sponsorship भी कर सकते हैं।

Conclusion:

वैसे तो Youtube की दुनिया में लगातार बढ़ते हुए Competition के कारण Youtube से पैसा कमाना आसान नहीं है लेकिन अगर आप हमारे द्वारा बताए गए 15 यूट्यूब में पैसे कैसे कमाए तरीकों को धैर्य पूर्वक, निरंतरता और इमानदारी से फॉलो करते हैं। तो आप निश्चित रूप से Youtube से पैसा कमा पाएंगे।

अगर आप समझते हैं कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step इस पोस्ट को पढ़ने से आपको Valuable Information मिली है। और आप Youtube से पैसे कमाने में सफल होंगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!