यदि आपके पास 2 Lakh Budget है और 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है? तो आज का लेख आपके लिए ही है क्योंकि आज के लेख में हम आपको Best Business Under 2 Lakh यानि ₹200000 में कौन सा बिजनेस करें? सभी जानकारी देंगे।
हमारे पास सस्ता और टिकाऊ बिजनेस आइडियाज कई सारे है जिस में से कुछ ऐसे बिजनेस है जो 12 महीने चलता रहता है यानि 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज है।
इसलिए, यदि आप Business With 2 Lakh Investment करके सबसे अच्छा बिजनेस करना चाहते है तो हम आपको Best Business Ideas In Hindi With Low Investment के बारे में अच्छी जानकारी देंगे।
जैसा कि देखा जा रहा है आज के समय में सभी लोगों को अपने शिक्षा के अनुसार नौकरी नहीं मिल पा रही है, लोग बिजनेस के बारे में सोचते रहते हैं। ऐसे में उन लोगों को कम निवेश में हमेशा चलने वाला बिजनेस आइडियाज मिल जाये जो हमेशा चलता रहे और हम हर दिन अच्छी इनकम प्राप्त करके अपने परिवार का खर्चा आसानी से चला सके।
2 लाख में बिजनेस करना एक लाभदायक साबित हो सकता है, हालाँकि जिन लोगों के पास इससे ज्यादा पैसा है वे 3 लाख में बिजनेस, 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस?, 20 लाख में बिजनेस तथा 50 लाख में बिजनेस शुरू कर सकते है।
लेकिन जिन लोगों के पास इतना पैसा नहीं वह कम लागत में नया बिजनेस कौन सा करें 2024 में जानना बेहत जरुरी है।
आज इस लेख में हम आपको 200000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें कुछ बेहतरीन Ideas बताएंगे।
यहाँ पर हम आपको जितने भी 2 Lakh Business Ideas Hindi में बताएंगे वह हमारी दिन प्रतिदिन के काम में आने वाली चीजें होंगी जिससे आपकी रोजाना बिक्री होगी। और आपको दिन प्रतिदिन बहुत फायदा होगा तो आइए इन बिजनेस के बारे में जानते हैं यह जानने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
2 लाख तक की पूंजी में बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजे
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि किसी नया व्यापार विचारों को शुरू करना बहुत ही सरल होता है परंतु उसे चलाना बहुत ही परिश्रम का काम होता है।
किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ एक अच्छी छोटा बिजनेस प्लान की भी आवश्यकता होती है अपनी अच्छी योजनाओं के द्वारा आप अपने व्यवसाय को बहुत ऊंचाई तक ले जा सकते हैं।
यदि आप खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें जानना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा:-
- सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए धन है या नहीं।
- आप अपने व्यवसाय में जिस भी वस्तु का उत्पादन कर रहे हैं उसे दूसरों के सामने पेश करने की रूचि है या नहीं।
- अपने व्यवसाय के लिए सरकार से एक Valid License लेना होगा।
- दोस्तों जब तक आप अपने व्यवसाय से अच्छा लाभ कमाना शुरू नहीं कर देते हैं तब तक आपको दृढ़ता व परिश्रम से लगातार कार्य करते रहना होगा।
ऊपर दी गई बातों को ध्यान में रखकर ही आप किसी Low Budget Business Ideas को शुरू करें तभी आप उस व्यवसाय में अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
2 Lakh Me Konsa Business Kare – 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है
अब हम आपको 2 लाख में कौन सा बिजनेस करें बहुत सारे Business Ideas के बारे में बताएंगे जोकि नीचे दिए गए हैं।
इन 2 लाख में बिजनेस आइडियाज के आधार पर आप कोई भी बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।
1. चाय का बिजनेस 2 लाख से कम निवेश में शुरू करें
यदि आप 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? जानना चाहते है तो चाय का बिजनेस आपके लिए हो सकता है।
चाय का ठेला हम कम से कम निवेश के साथ स्टार्ट कर सकते है। हालाँकि, किसी शहर में और बड़े लेवल पर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो 2 Lakh Investment करें।
भारत में ज्यादातर चाय के शौकीन है और उन्हें चाय पीना बहुत पसंद भी आता है। ऐसे में अगर भारत में आप चाय का बिजनेस करते हैं तो आपको एक अच्छा रोजगार मिल सकता है।
अगर बात करें ग्राहक की तो आजकल ग्राहकों को बुलाना बहुत ही आसान होता है बस आपको एक अच्छे रेट में बढ़िया क्वालिटी की चाय बनानी होगी उसके बाद आपके पास ग्राहकों की लाइन लग जाएगी।
हम बड़े चाय की दुकान के नाम देखे तो Chai Point, Teabox, Chai Thela, MBA Chaiwale, chai sutta bar, Chai Thela, Chaayos, Graduate Chai Wali, Dropout Chai Wala, The Tea Shelf, Vahdam Teas, Chaipatty Tea Cafe etc. Best 12 Unique Business Ideas लेकर मार्केट में दब दबा बना रखी है।
यह एक घर से चलने वाला बिजनेस है जिससे हमें अपने घर से शुरू कर सकते है। इस Business में चाय के साथ कुछ अन्य प्रोडक्ट जैसे नमकीन, बिस्किट, पापड़ी इत्यादि खाने की चीजें रखते हैं।
क्योंकि लोगों को चाय के साथ इन सभी चीजों को खाने की आदत होती है इसी के साथ आपका घरेलु बिजनेस बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा और आपको अच्छा खासा लाभ मिलेगा।
अगर आप चाय का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा आपकी चाय दुकान डिजाइन अच्छी होनी चाहिए और चाय का ठेला के पास कोई और चाय की दुकान न हो।
अगर आपके पास कोई चाय दुकान है तो चाय बिजनेस प्रॉफिट देने में थोडा समय लग सकता हैं इसके लिए अच्छी क्वालिटी की चाय बनानी होगी और दूसरी दुकान से कम दामों में बेचनी होगी।
चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना निवेश करना चाहिए?
यह एक ऐसा प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिससे मात्र “दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना“
जी हा, यदि आप गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानना चाहते है तो हम कहेंगे चाय बेचने का तरीका सीखकर चाय बनाये।
इससे हम अपने घर में दूध, चाय पत्ती और चाय बनाने सामान खरीद कर चाय बनाने का कार्य शुरू कर सकते है। इसलिए, इस तरह से शुरू करने से Business With 2000 Rupees में शुरू हो जायेगा।
लेकिन, हमें किसी शहर में बड़े लेवल पर शुरू करने की योजना बना रहे है तो इसमें 1 Se 2 Lakh Ka Business Investment लग सकता है।
जिन भाई-बहनों को कम पूंजी में अच्छा बिजनेस चाहिए वह चाय के बिजनेस कम निवेश में शुरू करें। चाय बिजनेस प्रॉफिट देने के बाद अधिक निवेश करने की सोचे। इस तरह से हम कम पूंजी में लघु उद्योग शुरू करके आसानी से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
2. किराने का बिजनेस 2 लाख में शुरू करें
अगर आप 2 लाख में कौन सा बिजनेस करें के बारे में जानना चाहते है तो इसे पढ़े। किराने की दुकान खोलने के लिए आपको बस 2 लाख तक का निवेश करना होगा।
इस कमाई वाला व्यापार में बस आपको एक खाली दुकान किराए पर लेनी होती है और उसमें घरों में प्रतिदिन काम आने वाली वस्तुएं थोक विक्रेता से खरीद कर रखनी होती है। किराना सामान रेट होलसेल App Download करके सभी सामान का भाव देख सकते है।
उसके बाद लोग आपके किराने की दुकान पर आकर अपने आवश्यकता के अनुसार आप से सामान खरीद कर ले जाते हैं जिसमें बीच में आपको लाभ भी मिलता है।
इससे हम डीलरशिप व्यापार विचारों भी कह सकते है। इस थोक व्यापार विचारों से आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Clothes Wholesale Business को करने के लिए आपको किसी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है।
जमीन से पैसे कमाने के लिए इसी पढ़िए: आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम
3. स्टेशनरी शॉप का बिजनेस
यह Business With 2 Lakhs Investment के साथ आप शुरू कर सकते है। स्टेशनरी शॉप का बिजनेस किसी सीजन का इंतजार नहीं करता है यह 365 दिन चलता रहता है। यह 365 दिन चलने वाला बिजनेस में बहुत ज्यादा मुनाफा मिल जाता है।
स्टेशनरी शॉप के बिजनेस को आप किसी School, College या किसी Coaching Centre के पास खोल सकते हैं।
इस 12 महीने चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बस अपनी जेब से 2 लाख तक निवेश करना पड़ेगा जिसके बाद आप इससे हर महीने एक बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
जैसे-जैसे आप इसमें लाभ कमाते जाते हैं उसके हिसाब से आप अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं।
4. टिफिन सर्विस का बिजनेस
शहर में कौन सा बिजनेस करें के बारे में जानने के लिए आप टिफ़िन Business भी कर सकते है। टिफिन सर्विस के बिजनेस को भी बहुत ही कम निवेश में शुरू किया जा सकता है, यदि आप एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है? जानना चाहते है तो इसको मात्र 1 लाख से भी कम निवेश में शुरू किया जा सकता है।
इसमें भी आपको कम निवेश पर अच्छा मुनाफा देखने को मिल जाता है।
जैसा कि आजकल देखा गया है बहुत से बच्चे पढ़ने के लिए दूसरे शहरों में जाते हैं और उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपना खाना खुद बना सके।
इसके लिए वह टिफिन सर्विस को ढूंढते हैं ताकि उनका समय बच सके और घर जैसा खाना खाने को मिल सके।
यदि आप बहुत अच्छा खाना बना सकते हैं तो आपके लिए टिफिन सर्विस की सुविधा देना बहुत ही सबसे सस्ता बिजनेस साबित होगा।
इस 1 से 2 Lakh Tak Ka Business में आप खाना बनाने के लिए अच्छे Cook को भी रख सकते हैं, जिससे आपका बिजनेस बहुत ही ऊंचाइयों तक जा सकता है और आपको बहुत अच्छा लाभ भी मिलेगा।
टिफिन सर्विस का बिजनेस आपको बहुत ही कम निवेश में अच्छा लाभ दे सकता है यदि आप अपने खाने की गुणवत्ता को अच्छा रखते हैं तो आपको इसमें लाभ ही लाभ होगा।
5. बेकरी शॉप 2 लाख तक की पूंजी में बिजनेस शुरू करें
2 Lakh Me Kaun Sa Business Kare काफ़ी लोग पूछ रहे थे तो उनको यह Under 2 Lakh Business करना चाहिए। आजकल देखा जा रहा है की लोग बाहर का खाना जैसे: Sandwich, Bread, Pav, Cake इत्यादि खाना बहुत पसंद कर रहे हैं। जिसे देखते हुए हम आपको बेकरी के बिजनेस करने की सलाह देंगे।
क्योंकि आप केवल दो लाख के निवेश में ही इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
यह Business Idea Under 2 Lakh में शुरू करने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेने होती है जिसमें आपको इनसे संबंधित सभी बेकरी का सामान रखना होगा।
आप कुछ कामगारो को रखकर उनकी मदद से आप सैंडविच, ब्रेड, केक और पाव को तैयार करा कर बाजार में भेज सकते हैं।
जिससे आपको बहुत अच्छा लाभ होगा और जैसे-जैसे आप पैसा कमाते जाते हैं आप अपने बिजनेस में भी वृद्धि कर सकते हैं।
6. पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस
दोस्तों आजकल Popcorn खाना लोगों की पसंद बन चुका है और लोग पॉपकॉर्न खाने के आदी होते जा रहे हैं। और अगर आप Business Ideas Under 2 Lakh In Hindi में जानना चाहते है तो इस भाग को जरुर पढ़े।
आज के समय में अगर लोग घर में भी फिल्म देख रहे होते हैं। तो वे वहां पर भी पॉपकॉर्न ढूंढने लग जाते हैं, वैसे ही आपने Tourist Places पर लोगों को हाथ में पॉपकॉर्न लेकर घूमते हुए देखा होगा।
यदि आप पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को केवल 2 लाख तक के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इसमें बस आपको तीन चार ठेला का प्रबंध करना होगा उसके बाद आपको पॉपकॉर्न बनाने के लिए मक्का खरीदनी होगी।
फिर आप पॉपकॉर्न बनाने वाले दो तीन आदमी के जरिए पॉपकॉर्न बनाकर उन्हें बाजार में भेज सकते हैं आपको इस बिजनेस में बहुत अच्छा मुनाफा मिलेगा।
दोस्तों यदि आप पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस किसी Tourist Places के पास शुरू करते हैं तो आपको इसमें लाभ ही लाभ मिलता है।
7. कार ड्राइविंग स्कूल का बिजनेस
यह एक 2 Se 3 Lakh Ka Business Plan है। दोस्तों यदि आपके पास कोई पुरानी कार है तो आप इस 2 Lakhs Investment Business को आसानी से कर सकते हैं।
यदि आपके पास कोई पुरानी कार भी नहीं है, तब भी आप Second Hand कार जो आपको बहुत ही कम पैसों में मिल जाती है। जिसे खरीद कर आप Car Driving School खोल सकते हैं।
आजकल सभी लोगों को कार चलाना बहुत पसंद है। लेकिन वे अपनी नई कार पर ड्राइविंग करनी नहीं सीख सकते हैं क्योंकि अगर कार में थोड़ी सी भी स्क्रैच आ जाती है तो हजारों का नुकसान हो जाता है।
इसी को देखते हुए लोग कार ड्राइविंग स्कूल जाना पसंद करते हैं इस बिजनेस को आप मात्र दो कारों से भी शुरू कर सकते हैं।
जिसके बाद आप जैसे-जैसे इस बिजनेस से पैसा कमाते जाएंगे इसे और भी ज्यादा विस्तार करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Car Driving School के बिजनेस के लिए आपके पास Driving Licence होना बहुत जरूरी है जिसके बाद आप लोगों को कार सिखा कर अपना बिजनेस कर सकते हैं।
8. फ्रेंचाइजी स्टोर का बिजनेस
इसे हम 3 लाख में बिजनेस (3 Lakh Tak Ka Business) प्लान भी कह सकते है। दोस्तों यदि आप फ्रेंचाइजी स्टोर खोलते हैं तो इसके बहुत सारे फायदे हैं, जैसे जो लोग पहले से ही किसी Brand के बारे में जानते हैं और उसका नियमित रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें उस ब्रांड की मार्केटिंग के बारे में चिंता की जरूरत नहीं है ।
फ्रेंचाइजी स्टोर को आप 2 लाख तक के निवेश में भी खोल सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं, जो इस बिजनेस को शुरू कर के महीने में लाखों रुपए की कमाई करते हैं।
9. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
अगर आप जानना चाहते है की 200000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? तो इसे पढ़े। भारत में सभी धर्म के लोग अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं। अगर सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है बात करें तो इसमें अच्छी बात यह है की यह बिजनेस 12 महीने चलता रहता है क्योंकि बाजार में अगरबत्ती की मांग बहुत ज्यादा बनी रहती है।
अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको केवल 1 से 2 लाख में एक मशीन खरीदनी होती है। उसके बाद आप इस मशीन को किसी दुकान को किराए पर लेकर उसमें स्थापित कर ले।
अगरबत्ती के बिजनेस के लाभ के बारे में बात करें तो इसे हम आपको उदाहरण देकर बताएंगे इसमें आप मशीन की मदद से 10 घंटे में लगभग 100 किलो कच्ची अगरबत्ती बनाते हैं। तो आपको इससे ₹10 प्रति किलोग्राम कमा सकते हैं जिससे आपको यह बिजनेस बहुत अच्छा खासा लाभ देगा।
10. फोटोकॉपी का बिजनेस मात्र 2 लाख रुपये में करें
यह एक 100000 Tak Ka Business प्लान है और काफ़ी बेहतरीन Business है। फोटोकॉपी का बिजनेस बहुत ही कम निवेश पर एक अच्छा बिजनेस साबित होता है, क्योंकि आजकल कोई भी स्टूडेंट हो या प्राइवेट नौकरी करने वाला व्यक्ति सबको फोटोकॉपी की आवश्यकता पड़ती है।
जिसे देखते हुए वह अपने पास के Photocopy Store की तलाश करता है।
दोस्तों यदि आप फोटोकॉपी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो आपको इसमें Computer, Printer तथा इस बिजनेस से संबंधित उपकरणों को एक किराए की दुकान पर रखना होगा।
फिर आप फोटोकॉपी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप इस बिजनेस में महीने में लगभग 1 लाख तक भी कमा सकते हैं।
11. ऑनलाइन विज्ञापन का बिजनेस
50000 में कौन सा बिजनेस करें (50000 Me Kya Business Kare) जानने के लिए इसे पढ़े। आजकल इंटरनेट के बढ़ते हुए उपयोग को देखते हुए ऑनलाइन व्यापार में बड़ी मात्रा में उछाल देखने को मिला है।
कोई भी उद्यमी अपना लाभ बढ़ाने के लिए अपने व्यवसाय का नाम और स्थान ऑनलाइन बनवाना चाहता है।
आप इसका लाभ उठा सकते हैं और Online Adventure पर जाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अगर 2019 की रिपोर्ट की बात करें तो ऑनलाइन Advertisement Business ने लगभग 600 करोड रुपए की कमाई की है, और अब आप भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।
इस ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज पर आप केवल 2 लाख तक का निवेश करके आप अपनी कंपनी शुरू कर सकते हैं।
12. पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस दो लाख में शुरू करें
आप यह व्यवसाय 2 Lakh Me Business को कर सकते है। दोस्तों अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो पेस्ट कंट्रोल बिजनेस करना बहुत ही सरल माना जाता था परंतु आज के नए समय में इसके तरीके पूरी तरह से बदल चुके है।
आज के समय में इसे चलाने के लिए बहुत सारे कीटनाशकों और उपकरणों की आवश्यकता होती है जोकि कॉकरोच, चूहा तथा दीमक जैसे किसी को भी प्रभावी ढंग से हटाया जा सकता है।
दोस्तों अगर चूहों की बात करें तो यह घर में ही नहीं बल्कि खेतों में भी हमारी फसलों को नष्ट कर देते हैं।
इसलिए लोग पेस्ट कंट्रोल सर्विस की खोज करते रहते हैं, यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो इसे बहुत ही कम निवेश पर शुरू कर सकते हैं।
पेस्ट कंट्रोल व्यवसाय को शुरू करने के लिए बस आपको कुछ रासायनिक दवाइयां और स्प्रे मशीन पर निवेश करना होता है।
उसके बाद आप होटल, हाउसिंग, सोसायटी, खेतों, रेस्टोरेंट्स के मालिकों से सीधे संपर्क करके इस व्यवसाय के बारे में बता सकते हैं। उसके बाद आपको इसका काम मिल जाएगा और आप इस व्यवसाय से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
13. वाटर प्यूरिफिकेशन का बिजनेस
अगर आप 5 Lakh Me Konsa Business Kare Hindi में जानना चाहते है तो इसे ज़रूर पढ़े। Water Purification Business को कम निवेश पर शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं यह सबसे आकर्षक बिजनेस है।
इस पैसा कमाने के धंधे के स्वरूप करने का पहला उद्देश्य ग्राहकों को स्वच्छ और पीने योग्य जल उपलब्ध कराना है।
यदि आप वाटर प्यूरिफिकेशन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपको पानी को साफ करने वाली मशीन खरीदनी होती है।
उसके बाद आप पानी को स्वच्छ करके उन्हें बोतलों में भरकर डिलीवरी कर सकते हैं इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 2 लाख तक निवेश करना होता है। जिसके बाद आपको इसमें और व्यवसाय के मुकाबले बहुत अच्छा लाभ देखने को मिल जाता है।
14. प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करें
यह एक काफ़ी अच्छा 1 Lakh Tak Ka Business प्लान है। दोस्तों Printing Business भी आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि बहुत से लोग प्रिंटिंग कराते है जैसे शादी के कार्ड, समाचार पत्र, निमंत्रण पत्र, Visiting Card आदि की आवश्यकता पड़ती है इसके अतिरिक्त आप फोटोस्टेट करना भी शुरू कर सकते हैं।
प्रिंटिंग के व्यवसाय को शुरू करने के लिए बस आपको एक प्रिंटिंग मशीन और इससे संबंधित स्याही की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आप केवल दो लाख से कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं।
इस काम में आपको मदद के लिए कुछ काम कामगारों की भी आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप Printing के Order को समय से पूरा कर सकें।
जैसे-जैसे आपके काम में बढ़ोतरी होती है, वैसे-वैसे आप इसके लिए अधिक मशीनें रख सकते हैं और अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं।
अगर आप इसमें अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अच्छी मार्केटिंग करनी होगी।
15. कपड़ों की दुकान का बिजनेस
आप 2 Lakh Se Konsa Business Kare के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे भी पढ़ सकते है। दोस्तों आजकल कपड़ों की दुकानों की मांग इन दिनों बहुत ज्यादा है इसमें या तो आप ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं या किराए पर कोई दुकान ले सकते हैं।
इसमें आप अपनी रूचि के अनुसार या रेडीमेड कपड़े की सामग्री बेच सकते हैं। कपड़ों की दुकान खोलने के लिए आपको कपड़े और कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होती है।
इसे आप शुरुआत में 2 लाख के निवेश में भी खोल सकते हैं, जैसे-जैसे आपको लाभ होता जाएगा आप इसका विस्तार करके बहुत बड़ा बिजनेस भी बना सकते हैं।
इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके द्वारा खरीदे जाने वाले कपड़ों की मांग कितनी है और जहां पर स्टोर खोलते हैं वहां लोगों के पास कपड़ों के विकल्प के रूप में क्या-क्या है।
जैसे कुछ लोग Trend में चल रहे कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं, जबकि कुछ लोग साधारण कपड़ा पहनना पसंद करते हैं और कुछ बहुत आकर्षक पहनना पसंद करते हैं।
इसलिए आपको अपने व्यवसाय को अच्छे से चलाने के लिए ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही बिजनेस करना होता है।
16. डिलीवरी सर्विस का बिजनेस
1 Lakh Me Kya Business Kare जानने के लिए इसे पढ़े। डिलीवरी सर्विस के व्यवसाय को आप ₹50,000 से ₹100,000 तक के निवेश में शुरू कर सकते हैं डिलीवरी सर्विस हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है।
हम न केवल इससे भोजन मंगाते हैं बल्कि और भी चीजें जैसे उपहार, फूल, किराने का सामान इत्यादि चीजें भी मांगते हैं।
डिलीवरी सर्विस के व्यवसाय में आगे बढ़ने की संभावना बहुत अधिक है। क्योंकि आजकल सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही हैं और लोग अपने घरों में सामान लेना पसंद करते हैं।
क्योंकि उनके पास समय नहीं है परंतु पैसा बहुत है। इसलिए आप डिलीवरी सर्विस के व्यवसाय को शुरू करके आप इससे बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
17. जूता लॉन्ड्री का बिजनेस
यह एक Business With 2 Lakh कैपिटल का बिजनेस प्लान है जिसे आप कर सकते है। दोस्तों आपने जूता लॉन्ड्री बिजनेस के बारे में पहले बहुत ही कही से सुना होगा बहुत से लोग इस व्यवसाय के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। क्योंकि यह एक अनोखा व्यवसाय है और बहुत कम लोग हैं जो इनकी सेवाओं को देते हैं।
आप इस व्यवसाय को शुरू करके लाभ ले सकते हैं जैसे कि आजकल देखा जा रहा है लोग अपनी स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं।
इसलिए वे चाहते हैं कि उनके जूता साफ-सुथरे रहे और उनकी मरम्मत समय से होती रहे। यदि आप इस Sabse Jyada Chalne Wala Business को शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें आपको एक छोटी सी दुकान किराए पर लेनी होगी।
और जूते साफ करने के सभी उपकरण जिसकी मदद से आप जूते साफ कर सकें आपको उन्हें खरीद कर एक स्टोर में रख ले।
यदि आप अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं देते हैं तो ग्राहक आपके पास बार-बार आएंगे जिससे आपके व्यवसाय में लाभ होगा और आप इस Paisa Kamane Wala Business को आगे चलकर और बड़ा बना सकते हैं।
18. कंटेंट राइटिंग एजेंसी का बिजनेस
आप इसको 10000 Tak Ka Business प्लान भी कह सकते है। Content Writing Agency Under 2 Lakh को आप बहुत कम निवेश में भी खोल सकते हैं। जैसा कि देखा गया आजकल सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है तो लोग अपने व्यापार में वृद्धि करने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग भी कराना चाहते हैं।
भारत में आजकल व्यापार में वृद्धि के लिए क्वालिटी कंटेंट की बहुत अधिक मांग है। इसमें आप अपने कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलकर उसमें अच्छे लेखकों को काम पर रखकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग पैसा कमाने के धंधे को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Ferm Registration करवाना होगा और कुछ अन्य प्रकार की औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।
अगर शुरुआत की बात करें तो आप इसमें दो से तीन लेखक को काम पर रख सकते हैं और फिर आवश्यकता के अनुसार उनकी संख्या बढ़ा सकते हैं।
यह साइड बिजनेस आइडियाज आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा क्योंकि इसमें निवेश की मात्रा बहुत ही कम होती है।
19. होम मेंटेनेंस सॉल्यूशन का बिजनेस
2 Lakh Me Kya Business Kare के बारे में यहाँ बताने वाला हूँ। दोस्तों किसी का घर हो या व्यवसाय हो, या संपत्ति इन सभी में कुछ समय के बाद मेंटेनेंस और सर्विसिंग की आवश्यकता जरूर पड़ती है।
अगर आप Home Maintenance का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो इसमें आप सुविधाओं में जैसे Dry Clean, Electrical, रिपेयरिंग, सफाई, Plumbing, Paste Control, Painting और सभी प्रकार की सेवाएं शामिल कर सकते हैं।
इन सुविधाओं को एक जगह मिलने पर लोग इन्हें बहुत अधिक पसंद करेंगे क्योंकि उनके पास समय का बहुत अभाव रहता है।
Home Maintenance Solution Business के शुरुआती दौर में आप इसके लिए विभिन्न प्रकार की छूट के साथ ऑफर दे सकते हैं।
जिससे ग्राहक आपके पास आए और उसके बाद आप उनका कार्य है अच्छे से समाप्त करें जिससे ग्राहकों को आप पर विश्वास होगा।
इस तरीके से आप होम मेंटेनेंस सॉल्यूशन व्यवसाय को शुरू करके बहुत अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
यह Business Ideas Under 2 Lakhs को शुरू करने के लिए निवेश के रूप में केवल दो लाख तक का खर्चा आता है। जिसके बाद आप इस बिजनेस से लाभ कमा कर इसे बड़ा व्यापार भी बना सकते हैं।
20. फूड ट्रक का बिजनेस
अगर आप 5 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है (5 Lakh Me Konsa Business Kare Hindi) में जानकारी पाना चाहते है तो इसे पढ़े। फूड ट्रक बिजनेस आजकल बहुत देखने को मिलता है इन दिनों फूड ट्रक बिजनेस Trend में चल रहा है। इस व्यवसाय में आपको एक पुरानी कार लेनी होती है और उस पर खाना बनाना और बेचना करना होता है।
यह एक बहुत शानदार आईडिया हो सकता है क्योंकि लोगों को यह बहुत पसंद आ रहा है यह खुले भोजन स्टॉल की तुलना में बहुत सस्ता होता है।
फूड ट्रक बिजनेस का एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि आप अपने ट्रक को अपनी मनपसंद जगह जैसे पर्यटन क्षेत्र, विश्वविद्यालय, कार्यालयों में कहीं भी ले जा सकते हैं जहां आपको लगे कि वहां आपकी बिक्री अच्छी होगी।
फूड ट्रक बिजनेस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। निवेश के रूप में इसमें एक ट्रक या कार और कुछ खाने पीने की सामग्री का सामान लेना होता है जिसके बाद आप इस व्यवसाय को आसानी से चला सकते हैं।
21. वेडिंग प्लान का बिजनेस
अगर आप यह सर्च कर रहे है कि 2 लाख में कौन सा बिजनेस करें तो इसे एक बार जरुर पढ़े। वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस लोगों की उन जरूरत से है जिसमें वह अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करते हैं जिससे उनका शादी या किसी समारोह का कार्य अच्छे से निपट जाए।
जैसा कि देखा जाता है हमारे यहां पर शादियों में बहुत अधिक खर्चा किया जाता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बहुत होते हैं।
जिनको अच्छे से संपन्न करने के लिए परिवार को Tension बनी रहती है। कि इन सभी कार्यों को कैसे निपटाया जाए इन्हीं सब को देखते हुए वेडिंग प्लानिंग बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस साबित होता है।
Business Ideas With 2 Lakh Investment से कम निवेश में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं और अपनी Creativity के आधार पर इसमें बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
22. टूर गाइड का बिजनेस
दोस्तों इस बिजनेस को आप दो लाख से कम निवेश में शुरू कर सकते हैं बस इसमें आपको संस्कृति या पर्यटन स्थल के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
टूर गाइड बिजनेस शुरू करने से पहले आपको जिस भी पर्यटन स्थल के पास ये बिजनेस करना है उसके इतिहास के बारे में संपूर्ण जानकारी को इकट्ठा करके अच्छे से समझे और देखें कि आप इसे दूसरों को कैसे समझा सकते हैं जिससे दूसरे आपको सुनकर मनोरंजन का आनंद ले सके।
Tour Guide Business में अगर आप सफलता पाना चाहते हैं। तो आपका एक अच्छा वक्ता होना बहुत जरूरी है तभी आप इसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
23. पेपर कैरी बैग बनाने का व्यापार
Manufacturing Business Under 2 Lakh: दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारत सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग को पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया है जिससे पेपर कैरी बैग की मांग बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है।
दोस्तों यदि आप पेपर कैरी बैग बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। क्योंकि इसमें बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है बस आपको इसे शुरू करने के लिए एक मशीन खरीदनी होती है।
पेपर कैरी बैग बनाने वाले व्यापार से लाभ की बात करें तो इसमें आपको प्रत्येक बैग पर 1-2 रूपए का लाभ मिल जाता है।
शुरुआत में आप एक मशीन से इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं उसके बाद बाजार की मांग के हिसाब से और मशीनें स्थापित कर सकते हैं और अपने व्यापार को बड़ा कर सकते हैं।
24. यूनिफॉर्म बनाने का व्यापार
Uniform बनाने के व्यापार को आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते हैं इसमें आपको स्कूल, कॉलेज और संस्थान में जाकर बात करनी होगी क्योंकि इन सभी संस्थानों का एक Dress Code होता है।
दोस्तों यदि आपके पास यूनिफॉर्म बनाने के लिए कुशल कारीगर है, तो आपका यह बिजनेस बहुत ही अच्छे से चलेगा और आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा।
इस व्यवसाय को आप 2 लाख तक के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा लाभ कमा कर इसे बड़े स्तर पर ला सकते हैं।
Uniform बनाने के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कुछ कुशल कारीगर के साथ मशीनों की भी आवश्यकता होती है जो आपको बहुत कम निवेश में मिल जाते हैं, इस तरीके से आप यूनिफॉर्म बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं।
FAQs:- 200000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें
लाख में कौन सा बिजनेस करें?
अगर आप 2 Lakh Budget Business Ideas के बारे में डिटेल में जानकारी पाना चाहते है, तो इस लेख में आपको 20+ 2 Lakh Budget Business Ideas मिल जाएँगे जिनको आप 2 लाख इन्वेस्टमेंट करके कर सकते है।
लाख में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
2 लाख में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है जानने के लिए लेख को फिर से एक बार अच्छे से पढ़ सकते है।
घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?
घर बैठे बिजनेस करना चाहते है तो कम निवेश के साथ अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करे जिसे हमेशा लाभ होगी।
Best Business Under 2 Lakh In Village In Hindi
Business Ideas Under 2 Lakh In Hindi में जानकारी चाहिए तो आप इन बिजनेस को शुरू करें:
1. चाय का बिजनेस
2. पैकिंग का बिजनेस
3. डीजे सर्विस बिजनेस
4. कपड़ों का बिजनेस
5. फोटो कॉपी का बिजनेस
6. खिलौने बनाने का बिजनेस
7. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
8. किराना की दुकान का बिजनेस
9. डिस्पोजल कप और प्लेट बनाने का बिजनेस
निष्कर्ष:
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको 2 Lakh Me Konsa Business Kare के बारे में बहुत सारे आइडिया बताए हैं।
जिन्हें पढ़कर आप अपनी रूचि के हिसाब से कोई भी 2 लाख में बिजनेस शुरू कर सकते हैं और रोजगार के साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
मैं आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को उन दोस्तों तक आवश्यक शेयर करें जो कोई 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है सोच रहे हैं और उनके पास निवेश के लिए ज्यादा राशि भी नहीं है जिसे पढ़कर वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
यदि Business With 2 Lakh Investment के लिए कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं जिसका जवाब आपको बहुत जल्द दिया जाएगा धन्यवाद।