Online Business Kaise Kare 2024 | Top घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस शुरू करे और लाखों कमाओ?

2.7/5 - (4 votes)

हम Online Business के चमत्कार के बारे में जानते हैं, मतलब आज छोटी से बड़ी सभी प्रकार की वस्तुएं ऑनलाइन खरीदी और बेंची जा सकती हैं। और इस प्रकार के बिजनेस के लिए अनेक प्रकार के तरिके भी हैं। अब हमारे सामने एक सवाल आता है कि Online Business Kaise Kare? और इस सवाल के जवाब की तलाश में आप हमारे आर्टिकल तक पहुंचे है।

इस आर्टिकल में हम Online Business Kaise Kare Hindi Me पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे और साथ ही कुछ बेस्ट Online Business Ideas (In Hindi) भी देखेंगे। यहां पर हम ऑनलाइन बिजनेस को शूरू करने के लिए पूरि प्रक्रिया को स्टेप से स्टेप में सिखेंगे।

Table of Contents

Online Business क्या है?

इसका साधारण मतलब है कि अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाना या ऑनलाइन बिजनेस करना। इंटरनेट के द्वारा होने वाले बिजनेस को ऑनलाइन, डिजीटल या ई-बिजनेस कहते है। इस प्रकार के बिजनेस में हम अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को ऑनलाइन बेंचते हैं। अपनी सर्विस को ऑनलाइन बेंचने के लिए आप वेबसाइट, यूट्यूब और एप्पस का उपयोग कर सकते है। 

ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक चीजे

  • लेपटॉप या डेस्कटॉप
  • एंड्रॉइड मोबाइल
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • एक बिजनेस आइडिया

Online Business Ideas In Hindi 2024 – Best ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Online Business शुरू करने के लिए आपके पास कोई भी एक बिजनेस आइडिया होना चाहिए, जिसे आप Online ले जाना चाहते है। किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन Start करने के लिए सामान्यत: निम्नलिखित तरिके होते हैं-

1. ब्लोगिंग ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज

किसी भी Business को Online Start करने के लिए ब्लोगिंग बहुत अच्छा प्लेटफोर्म है। ब्लोगिंग का सामान्य मतलब है कि अपने प्रोडक्ट या सर्विस को वेबसाइट के द्वारा प्रमोट करना या उन्हे बेंचना। वेबसाइट तैयार करने के लिए डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होती है। इसके बाद वेबसाइट की डिजाइनिंग आप स्वयं भी कर सकते हैं।

वेबसाइट के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। और ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा प्रोडक्ट के ऑनलाइन ऑर्डर लेकर होम डिलीवर के द्वारा बेंच सकते है। इसके अलावा आप अपने प्रो़डक्ट Amazon, Flipkart And Myntra जैसी वेबसाइट के द्वारा भी ऑनलाइन बेंच सकते है।

इस तरह ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आप सबसे पहले एक वेबसाइट बना सकते हैं।

ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आप गुगल एडसेंस की सहायता से पेड विज्ञापन दे सकते है। और यह विज्ञापन सभी वेबसाइट्स पर दिखाये जाएंगे।

2. यूट्यूब चैनल ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज

यूट्यूब दुनिया एक सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है, जहां पर हम अपने बिजनेस का प्रमोशन कर सकते है। यूट्यूब चैनल के माध्यम से हम अपने बिजनेस से संबंधित जुड़ी कुछ चीजे शेयर कर सकते है और प्रोडक्ट का रिव्यू भी शेयर कर सकते है। इसके अलावा आप यूट्यूब पर एक इंटरव्यू भी दे सकते है। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नेटवर्क डाटा और विडियों सेटअप की आवश्यकता होती है।

आप यूट्यूब पर भी गुगल एडसेंस की सहायता से अपने प्रोडक्ट से संबंधित विज्ञापन दे सकते है, जो अन्य पोपुलर यूट्यूब चैनल पर दिखायी जाएगी। 

3. सोशल मीडिया ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज

बिजनेस को बढ़ाने के लिए यह भी एक बहुत अच्छा साधन है। आजकल सोशल मीडिया को लगभग पूरी दुनिया चलाती है अत: बिजनेस प्रमोशन के लिए एक बेस्ट तरिका है। अपने बिजनेस को ऑनलाइन शुरू करने या बढ़ाने के लिए आप सोशल मीडिया पेज बना सकते है और आप सोशल मीडिया में पेड विज्ञापन भी दे सकते है। 

4. ईमेल मार्केटिंग ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

ऑनलाइन बिजनेस को शूरू करने और बढ़ाने के लिए ईमेल मार्केटिंग अच्छा साधन है। ई-मेल मार्केटिंग का मतलब होता है कि अपने बिजनेस को ईमेल के द्वारा फैलाना और यह ईमेल टारगेट ऑडियंश को भेजी जाती है। टारगेट ऑडियंश का मतलब है कि वह ऑडियंश जो आपके प्रोडक्ट में इंट्रेस्ट रखती हैं।

आइये अब जानते है घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें या अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे करे?

Ghar Baithe Online Business Kaise Kare – ऑनलाइन बिजनेस करने के तरीके जाने और लाखों कमाओ

हमने यहां पर कुछ Online Business Ideas शेयर किये हैं, जिनसे आप ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं। लेकिन Online Business Kaise Kare? इसकी भी जानकारी हमने सम्मिलित रूप से दी है। इन बिजनेस आइडियाज के द्वारा आप लाखों रूपयें कमा सकते हैं।

#1: Photos Selling Business

आजकल फोटो लेने का शौक सभी को होता हैं, और कुछ लोगों के पास फोटो लेने की Skill भी होती हैं। आज बहुत-सारी Websites हैं, जो Unique और HD या Full Hd फोटो को खरीदती हैं। अगर आपके पास नये-नये तरिके से क्लीअर फोटों लेने की स्कील हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बेस्ट Online Business है।

Photos Selling Business ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें

इस Online Business को Start करने के लिए सिर्फ एक अच्छा कैमरा या मोबाइल चाहिए, और साथ ही कुछ Editing Skill चाहिए। इस फोटो को आप Getty Images, Shutterstock, Istock, 500Px, Stocksy, Abode Stock Etc. जैसी अनेक वेबसाइट पर बेंच सकते हैं।

#2: Freelancing Online Business

ऑनलाइन बिजनेस के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म Freelancing Websites भी हैं। Freelancing का मतलब है कि अपनी Skill को बेंचना। उदाहरण के लिए आप अत्यंत आकर्षक स्टोरी लिख सकते हैं, लेकिन इन स्टोरी को खरिदने वालों को ढुंढ़ना मुश्किल है। इसलिए ये वेबसाइट काम देने वाले और करने वालों के बीच कम्यूनीकेशन करवाता है, अत: इन वेबसाइट से अपनी स्किल के अनुसार ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।

Freelancing Online Business Kaise Kare

1. अपनी Skill को पहचाने।

2. Freelancing Website (Freelancer, People Per Hour, Upwork, Fiverr, Guru Etc.) पर साइनअप करे और अपने लिए काम ढुंढ़े।

#3: Google Adsense And Other Alternative

Google Adsense या Monumetric जैसी अनेक विज्ञापन देने वाले प्लेटफॉर्म से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। ये प्लेटफोर्म आपकी वेबसाइट, यट्यूब चैनल या एप्पस पर Ads देती हैं और जो यूजर्स आपकी वेबसाइट या यट्यूब चैनल पर आता है, उसे ये Ads दिखती है। अगर वह यूजर्स उन एड्स पर क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।

Apne Business Ko Online Kaise Kare:

1. आपके पास वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या कोई एप्प होना चाहिए।

2. Google Adsense, Monumetric, Buysellads, Propellerads, Skimlinks, Media.Net आदि में से किसी भी एक प्लेटफॉर्म का Approval होना चाहिए।

3. आपको SEO (Search Engine Optimize) करना आना चाहिए।

#4: Poems Or Stories Writer

लिखना भी एक अच्छी कला हैं और इस कला के लिए ऑनलाइन बिजनेस भी होते हैं। मतलब आप अपनी कविता या कहानीयों को कुछ वेबसाइट पर बेंच सकते हैं और एक कहानी द्वारा 1700 से 17000 रूपयें कमा सकते हैं। यह बहुत आसानी हैं, लेकिन आपके पास कुछ क्रिएटीव दिमाग होना चाहिए और अद्वितीय लिखने की कला होनी चाहिए।

Poems Or Stories Writer घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे?

1. सर्वप्रथम एक कहानी या कविता लिखे।

2. The Sun Magazine, Poetry Foundation, Crazy Horse Rattle, Boulevard Magazine, Three Penny Review जैसे वेबसाइट्स में से किसी भी वेबसाइट को कहानी बेंचकर ऑनलाइन बिजनेस कर सकते है।

3. इस बिजनेस के लिए लेपटॉप या कम्प्यूटर की आवश्यकता होगी।

#5: Content Writer

Content Writing भी एक अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आइडिया हैं। वर्तमान में ऑनलाइन काम बढ़ने के साथ कंटेंट राइटर की मांग भी ज्यादा हो गयी हैं। कंटेंट राइटिंग का काम वेबसाइट आर्टिकल, आर्टिकल, निबंध, कमेंट, एड्स आदि से संबंधित हो सकते हैं। अगर आपके पास लिखने की अच्छी कला है, तो आप इस बिजनेस में प्रत्येक शब्द के लिए पैसे ले सकते हैं। मतलब आप 1000 शब्दों के आर्टिकल के लिए 300 रूपयें से 2000 रूपयें तक कमा सकते हैं।

Content Writer Online Business Kaise Kare In Hindi?

आज दुनिया में कंटेंट राइटर बहुत हैं, लेकिन उन्हे हायर करने वाला नही मिल पाता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सबसे पहले Freelancing Websites से मदद ले। अन्यथा आप अपने Clients को गुगल पर ढुंढकर, उन्हे सीधे संपर्क कर सकते हैं। लेकिन आपके पास कुछ सेंपल होने चाहिएं और ग्रामर अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको बिना किसी का कंटेट चुराए (कॉपी) लिखना होगा।

#6: Affiliate Marketing Business

यह Online Business का एक बेस्ट Idea है, जिससे आप लाखों रूपयें तक पैसे कमा सकते है। इसका सामान्य मतलब है कि किसी अन्य वेबसाइट के प्रोडक्ट को प्रमोट करना और उन्हे Sell करना। इस Online Business में आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है, जिसके लिए आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing Ghar Baithe Online Business Kaise Kare?

1. किसी भी एक Affiliate Program (Amazon, Flipkart, Clickbank, Bluehost, Meesho Etc.) को जॉइन करे।

2. अब अपने पसदींदा प्रोडक्ट को वेबसाइट या यूट्यूब के द्वारा प्रमोट करे।

3. कंपनी को ऑर्डर मिलने के बाद कुछ कमीशन आपको दिया जाएगा।

#7: Drop Shipping – Selling Online Business

आप अपने प्रोडक्ट को भी ऑनलाइन बेंच सकते हैं, मतलब अपने Offline Business को Online लेकर जा सकते है। उदाहरण के लिए आपके पास पेंटीग, फर्नीटर, इलेक्ट्रोनीक, ज्वैलरी या क्राफ्ट आइटम से संबंधित कोई छोटा बिजनेस है तो आप अपने प्रोडक्ट को Flipkart, Ebay और Amazon आदि के द्वारा बेंच सकते है। इससे आपका बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा कई गुना बढ जाएगा।

Drop Shipping 2024 में घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे?

1. Flipkart, Amazon या Ebay पर Selling Account तैयार करें।

2. यहां पर आप अपने प्रोडक्ट से संबंधित Ads दे।

3. ऑर्डर मिलने पर उनकी होम डिलीवरी करें।

नोट: सभी वेबसाइट की अपनी अलग-अलग Terms And Conditions होती हैं।

#8: E-Commerce Website

ई-कॉमर्स वेबसाइट भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन बिजनेस का आइडिया है। उदाहर के लिए Flipkart, Snapdeal, Amazon आदि सफल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स है। आप भी इसी तरह से स्वयं के बिजनेस की ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं (स्टडी कोर्स) को बेंच सकते हैं। आज के समय में एक वेबसाइट बनाने के लिए बिल्कुल कम इंवेस्टमेंट की जरूरत होती है।

E-Commerce अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे करे?

1. एक अद्वितीय डोमेन नेम (Example.Com) को खरिदे। (Min. Rs. 600 For 1 Year)

2. एक होस्टिंग को खरिदे। (Min. Rs. 1200 For 1 Year)

3. अपने वेबसाइट को डिजाइन करे। डिजाइनिंग के लिए आप मुफ्त ई-कॉमर्स टूलकिट “Woocommerce” का उपयोग कर सकते है।

#9: Quora Answer Question

यह ऑनलाइन कमाई करने का एक अच्छा तरिका हैं, जिसमें 0% इंवेस्टमेंट की जरूरत होती है। Quora एक वेबसाइट है, जहां पर आपको सभी प्रकार के प्रश्न मिलते हैं। अगर आपके पास इन प्रश्नों के सही जवाब है तो उनका जवाब देकर आप पैसे कमा सकते है। यहां पर 1 प्रश्न का जवाब देने पर 10 से 20 रूपयें दिये जाते हैं।

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अनेक देशों के लोग ज्यादातर पार्ट टाइम बिजनेस के के रूप में इन सवालों के जवाब देकर पैसे कमाते हैं।

Quora पर ऑनलाइन बिजनेस शुरू कैसे करें?

इस Online Work के लिए आपको Quora पर साइनअप करना होगा। उसके समय-समय पर सही जवाब देने होंगे। Quora स्वयं आपको ईमेल भेजेगा, जिसके बाद आप पैसे कमा सकते है।

#10: Online Course Selling

आप अपने Study Video Courses को भी ऑनलाइन बेच सकते हैं। Study Courses में आप किसी भी कैटेगरी से संबंधित विडियों का कोर्स बना सकते हैं। इन कोर्स को आप किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन बेंच सकते हैं। कोर्सेस में आप Study, Marketing, Blogging, Raciepy आदि से संबंधित विडियों कोर्सेस बना सकते है।

Online Course Selling घर से बिजनेस कैसे शुरू करें?

सर्वप्रथम किसी भी Selling Website (Digitalclassworld, Udemy, Skillshare, Thinkific, Ruzuku, Learndash, Podia, Kajabi And Bottom Line Etc.) पर साइनअप करें और अपने कोर्स के लिए एड तैयार करे। इस तरह यहां पर भी  आप ऑनलाइन बिजनेस कर सकते है।

#11: Video And Photos Editing

आजकल जमाना ऑनलाइन हो चुका है, और ऑनलाइन जमाने में फोटो व विडियों की जरूरत पड़ती ही है। इसलिए  Video And Photos Editors की मांग भी ज्यादा हैं। अगर आपके पास Editing की अच्छी स्कील है तो आप इस बिजनेस आइडिया से अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप कुछ टुल का भी इस्तेमाल कर सकते है।

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

इस प्रकार का ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आप Freelancing Website पर जा सकते हैं। अन्यथा आप किसी ब्लोगर या यूट्यूबर को संपर्क करके भी काम प्राप्त कर सकते है।

#12: Facebook Marketplace Online Business

आप यह जानते होंगे कि फेसबुक दुनिया का एक बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां पर मिलियन्स की संख्या में यूजर्स एक्टिव रहते हैं। लेकिन Facebook के पास एक Online Marketplace भी है, जहां पर Products को लिस्ट किया जा सकता है। मतलब आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके Buyer को ढूंढ सकते हैं। यह ऑफलाइन बिजनेस को बढ़ाने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है।

Facebook Marketplace पर Online Business Kaise Karte Hain?

सर्वप्रथम फेसबुक पर अकाउंट बनाना है और और Marketplace कैटेगरी पर जाकर अपने प्रोडक्ट की Ads (Paid) देनी है।

नोट: आप Instagram पर एड देकर बिजनेस को प्रमोट कर सकते है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपके साथ Online Business Ideas (In Hindi 2021) को शेयर किया हैं और साथ उन Online Business Ko Kaise Kare? इससे संबंधित सभी जानकारीयां दी गयी हैं।

यह भी पढ़े:

Online Job 715 क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!

Ghar Baithe Job Without Investment 2024 – ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

3 thoughts on “Online Business Kaise Kare 2024 | Top घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस शुरू करे और लाखों कमाओ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!