आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करके घर बैठे पैसे निकाले (Best Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala App 2024)

3.6/5 - (11 votes)

नमस्कार दोस्तों, यदि आप आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले Apps सोच रहे है तो आज की दौर में कई सारे आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध है। उन सभी में से Best Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App चुनना आवश्यक है।

इस लेख में हमारी gharbaithejobs.com की टीम आपको बताएगी की Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala App, Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala Machine, आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले और आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौन सा है? के बारे में आपके साथ जानकारी साझा करेगी।

Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala App - आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करे और घर बैठे पैसे निकाले

क्या आप ग्रामीण इलाके में रहते है। अगर आप ग्रामीण छेत्र में रहते है। तो आपको पता होगा की भारत के ज्यादातर ग्रामीण छेत्र में एटीएम की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं हो पायी है। और ग्रामीण छेत्र के लोगो को आधार पेमेंट बैंक से जुड़े काम जैसे पैसे विथड्रॉ, पैसे ट्रांसफर, बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अभी भी हम ग्रामीण छेत्र के लोगो को कई किलोमीटर की दुरी तय करके बैंक जाना पड़ता है। लेकिन बैंक जाने के बाद भी हमारा काम कई बार नहीं हो पता है। 

आपके इसी समस्या का हल निकालने के लिए मैं आपको बताऊंगा कि घर बैठे Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala App कौन से है, और मिनी एटीएम के जरिये आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आज के समय में आधार कार्ड तो हम सभी के पास होता है। चाहे हम ग्रामीण छेत्र में रहते हो या शहरी छेत्र में। और आधार कार्ड से अब हमारा कई सारा काम होने लगा है। आधार कार्ड से अब सभी सरकारी और प्राइवेट काम भी होने लगे है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और कोई भी काम या फिर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए हमारे पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इसीलिए ग्रामीण छेत्र के लोगो की बैंकिंग समस्या को सॉल्व करने के लिए हमारे गवर्नमेंट ने आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन की सुविधा प्रदान की है।

जिससे ग्रामीण लोग भी आसानी से अपने पैसे को आधार कार्ड से निकाल सकते है। पहले शायद आप एटीएम में लम्बी लाइन लगाकर पैसे निकालते थे। लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप माइक्रो एटीएम और कुछ आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते है वो भी अपने घर बैठे। 

लेकिन आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा की अगर आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। तो फिर कई भी इंसान हमारे आधार कार्ड नंबर के जरिये हमारा पैसा निकाल लेगा। लेकिन ऐसा नहीं है आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट देना होगा तभी जाकर आपके पैसे विथड्रॉ या ट्रांसफर हो पाएंगे। इसलिए फिंगर से आधार कार्ड निकालना या ट्रांसफर करना पूरी तरह से सुरक्षित है।

आइये फिर जानते है की आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौन से है? और आधार कार्ड से पैसे निकाले जाते हैं? साथ-साथ ये ऐप कैसे काम करते है? सभी जानकारी!

Table of Contents

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौन सा है?

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं सोच रहे है तो इन Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale App Download कर सकते है।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले Apps List इस प्रकार है:

1. Paynearby – Best आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले App
2. Pay 1 – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Machine
3. Rapipay Agent – Aadhar Card Se Paise Nikalne Ka Apps
4. Spice Money Adhikari – आधार से पैसा निकालने वाला ऐप
5. Easy Pay – आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप
6. Fino Mitra – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps
7. CSC Digipay – आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन

माइक्रो एटीएम क्या है? – आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन

माइक्रो एटीएम को नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के जरिये लांच किया गया है। और माइक्रो एटीएम एक छोटा और हल्का सा मशीन होता है। अगर आप पहले कभी शॉपिंग करने के लिए शॉपिंग मॉल गए है। तो आप शॉपिंग मॉल में देखे होंगे की वहाँ एक छोटा सा स्वाइप मशीन होता है। जिससे लोग पेमेंट करते है। 

स्वाइप मशीन और माइक्रो एटीएम दिखने में एक जैसा ही लगता है। और माइक्रो एटीएम इंडिया के सभी बैंक से जुड़े हुए होते है। इसीलिए आपके जिस भी बैंक में अकाउंट किउ न हो आप माइक्रो एटीएम से आसानी से पैसे को विथड्रॉ, डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर और बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। 

अगर आपके पास माइक्रो एटीएम उपलब्ध नहीं है। तो आप अपने नजदीकी किसी शॉप पर जा सकते है उनके पास माइक्रो एटीएम जरूर होगा।

माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने के लिए क्या क्या चाहिए?

आइये अब जानते है की माइक्रो एटीएम से पैसे निकलने के लिए हमारे पास कौन से आबश्यक चीज़ो का होना जरुरी है। 

  • अगर आप माइक्रो एटीएम से पैसे निकलना या डिपॉजिट करना चाहते है तो फिर आपके पास एक माइक्रो एटीएम होना चाहिए। 
  • माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है। 
  • आपका बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक होना जरूरी है। अगर आप माइक्रो एटीएम से पैसे निकालना चाहते है। 
  • आपके बैंक अकाउंट में पैसे होना चाहिए तभी जाकर आप माइक्रो एटीएम से पैसे निकाल सकते है। 
  • आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। तो आप किसी CSC सेंटर में जाकर लिंक करवा सकते है।

आधार कार्ड का इस्तेमाल करके माइक्रो एटीएम में पैसे कैसे निकाले?

ऊपर आपको जानने को मिला की माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने के लिए कौन से आबश्यक चीज़ो की जरुरत पढ़ती है। आइये अब जानते है की माइक्रो एटीएम के जरिये आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले। आइये इस प्रक्रिया को कुछ स्टेप से समझते है। 

Step-1 अगर आप माइक्रो एटीएम से पैसे निकालना चाहते है और आपके पास माइक्रो एटीएम नहीं है। तो आप नज़दीकी किसी शॉप में जाकर माइक्रो एटीएम का सुबिधा प्राप्त कर सकते है। 

Step-2 स्टेप 2 में आपको माइक्रो एटीएम के अंदर अपना आधार कार्ड नंबर को एंटर करना होगा। 

Step-3 फिर आपको बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट को माइक्रो एटीएम मशीन में डालना होगा। 

Step-4 माइक्रो एटीएम में फिंगरप्रिंट डालने के बाद अगर आपका बीओमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है। तो आपको अपना सभी बैंक जो आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक है वो शो होंगे। 

Step-5 अब आप अपने जिस किसी बैंक से पैसे को विथड्रॉ या ट्रांसफर करना चाहते है। उसका चयन करके और प्रक्रिया को आगे बढ़ाये। 

Step-6 बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपको माइक्रो एटीएम में 2 ऑप्शन शो होंगे “Withdraw” और “Transfer” मनी का। 

Step-7 अगर आप माइक्रो एटीएम से अपने पैसे को विथड्रॉ करना चाहते है। तो विथड्रॉ को सेलेक्ट करें और अमाउंट एंटर करें। ऐसे करके आप माइक्रो एटीएम से पैसे निकाल सकते है। 

माइक्रो एटीएम के फायदे 

आइये अब जानते है की माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे है। 

  • माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने से आपका समय की बचत होती है। 
  • माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करने से आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं होती। 
  • एटीएम में पैसे विथड्रॉ करने के मुकाबले माइक्रो एटीएम ज्यादा सेफ और सिक्योर है। 
  • आप माइक्रो एटीएम से अपने आधार कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते है। 
  • माइक्रो एटीएम को इस्तेमाल करना काफी सिंपल है। 

AEPS क्या है?

AEPS इसका मतलब है आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम।

AEPS को भी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा लॉन्च किया गया है। और AEPS से आप अपने आधार कार्ड से लिंक सभी बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते है। और आप AEPS के जरिए पेमेंट Withdraw, मनी ट्रांसफर, आधार कार्ड से आधार कार्ड के फंड ट्रांसफर और मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है। AEPS से जुड़े कई सारे ऐप भी है। जैसे Paynearby और CSC Digipay। आइए अब आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप के बारे में जानते है।

Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala Apps – आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स डाउनलोड करे

अब मैं आपको 7 आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले ऐप के बारे में बताऊंगा। और ये सभी ऐप सुरक्षित भी है। अगर आप इन सभी ऐप को इस्तेमाल करना चाहते है तो लेख को पढ़ते रहें।

1.) Paynearby – Best Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala App

Paynearby – Best Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala App

Pay Nearby ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। और आप Paynearby ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने वाला बेस्ट ऐप की तलाश में है। तो Paynearby ऐप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Paynearby ऐप में 41 लाख रिटेलर है। और Pay Nearby ऐप 20 करोड़ कस्टमर को अपना सर्विस प्रदान कर चुका है। Pay Nearby ऐप में डेली 20 लाख से ज्यादा फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन होते है।

Pay Nearby ऐप डिटेल्स 

App Name Paynearby 
Paynearby Owner Nearby Technologies Private Limited 
Pay Nearby Download Size 52 MB 
Pay Nearby Total Downloads 5 Million+
Pay Nearby App Ratings 4.1 Star Ratings 
Pay Nearby Customer Care Customercare@Paynearby.In 

Pay Nearby ऐप फीचर

  • आप Paynearby में रिटेलर के लिए रजिस्टर कर सकते है। और डिजिटल फाइनेंसियल सर्विस का लाभ उठा सकते है। 
  • Pay Nearby ऐप से आपका कस्टमर उनके आधार कार्ड नंबर से AEPS के जरिये पैसे को विथड्रॉ कर सकते है। 
  • आप अपने कस्टमर के लिए पैसे ट्रांसफर करके उनसे कुछ फी ले सकते है। 
  • आप Paynearby ऐप से बिल पेमेंट जैसे गैस और इलेक्ट्रिसिटी का बिल पे कर सकते है। 
  • आप इस ऐप से अपने शॉप के सभी ट्रांजेक्शन के लिस्ट देख सकते है। और आपकी कितनी एअर्निंग हुई है उसको चेक कर सकते है। 

Pay Nearby ऐप से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आप Paynearby ऐप में अगर रिटेलर का सब्सक्रिप्शन लिए है। तो आप अपने कस्टमर के आधार कार्ड एंटर करके और AEPS के जरिये उनके फिंगरप्रिंट को स्कैन करके उनके लिए पैसे विथड्रॉ कर सकते है आधार कार्ड के मदद से।

Paynearby Se Aadhar Withdrawal Kaise Kare ज्यादा जानकारी के लिए विडियो देखें:

2.) Pay 1 – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Machine

Pay 1 – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Machine

Pay 1 ऐप इंडिया के सभी माइक्रो रिटेलर के लिए बेस्ट ऐप है। आधार कार्ड से पैसे निकालने और डिपॉजिट करने के लिए। आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए भी इस ऐप को यूज़ कर सकते है। इस ऐप को किराना शॉप, जनरल स्टोर, स्टेशनरी स्टोर, मेडिकल शॉप ये सभी रिटेलर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। और हर एक ट्रांसेक्शन में इस ऐप से कमीशन भी मिलता है। आप Pay 1 ऐप में रिटेलर के लिए Sign Up करके फ्री में आत्मनिर्भर मेंबरशिप ले सकते है।

Pay 1 ऐप डिटेल्स

App Name Pay 1 
Pay 1 Owner Mindsarray Network Private Limited 
Pay 1 Download Size 17 MB 
Pay 1 Total Downloads 500K+
Pay 1 App Ratings 4.4 Star Ratings 
Pay 1 Customer Care Help@Pay1.In 

Pay 1 ऐप फीचर

  • Pay 1 ऐप में फ्री और पेड दोनों मेम्बरशिप प्लान उपलब्ध है। 
  • रिटेलर को हर एक ट्रांजेक्शन में कमीशन मिलता है। 
  • आप इस ऐप से डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर कर सकते है। 
  • आप Pay 1 ऐप से अपने कस्टमर के लिए आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। 
  • इस ऐप से आप अकाउंट रिपोर्ट और इनवॉइस मैनेजमेंट कर सकते है। 

Pay 1 मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

अगर आप Pay 1 ऐप में आत्मनिर्भर प्लान लेते है। तो आप अपने कस्टमर के लिए उनके आधार कार्ड से पैसे विथड्रॉ और ट्रांसफर कर सकते है। आप इनका माइक्रो एटीएम किट के जरिये भी आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। आप Pay 1 ऐप में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए अपने कस्टमर से पैसे ले सकते है। अगर आपके पास कोई शॉप नहीं है। फिर भी आप Pay 1 ऐप का मेम्बरशिप लेकर आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है।

3.) Rapipay Agent – Aadhar Card Se Paise Nikalne Ka Apps

Rapipay Agent – Aadhar Card Se Paise Nikalne Ka Apps

Rapipay Agent एक लीडिंग फिनटेक कंपनी है। और आप Rapipay Agent ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। Rapipay Agent ऐप में लाखो रिटेलर और मर्चेंट जुड़कर AEPS और माइक्रो एटीएम की सर्विस प्रदान कर रहे है। इंडिया में ऐसे कई जगह है जहाँ आज भी बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आप उन जगह में लोगों को Rapipay Agent ऐप के जरिए बैंकिंग फैसिलिटी जैसे आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना हो या विथड्रॉ ऐसे फैसिलिटी कंज्यूमर को प्रोवाइड कर सकते है। 

Rapipay Agent ऐप डिटेल्स

App Name Rapipay Agent 
Rapipay Agent Owner Rapipay Fintech Pvt. Ltd. 
Rapipay Agent Download Size 16 MB 
Rapipay Agent Total Downloads 1 M+
Rapipay Agent App Ratings 4.2 Star Ratings 
Rapipay Agent Customer Care +91-120-6366034 

Rapipay Agent ऐप फीचर

  • Rapipay Agent ऐप में AEPS की सुविधा मिलती है। 
  • Rapipay Agent में माइक्रो एटीएम और डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर का फीचर मिलता है। 
  • Rapipay Agent ऐप से आप बिल पेमेंट भी कर सकते है। 
  • इस ऐप पर BBPS, कैश कलेक्शन और टैक्स पेमेंट करने का फीचर भी है। 

Rapipay Agent App Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain

अगर आप Rapipay ऐप से आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते है। तो आपको इस ऐप में रिटेलर या मर्चेंट बनना होगा उसके बाद आप AEPS और माइक्रो एटीएम फीचर के जरिये Rapipay एजेंट ऐप से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। 

4.) Spice Money Adhikari – आधार से पैसा निकालने वाला ऐप

Spice Money Adhikari – आधार से पैसा निकालने वाला ऐप

स्पाइस मनी अधिकारी इंडिया का रूरल फिनटेक कंपनी है। और इस ऐप को इंडिया के रूरल एरिया के फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। स्पाइस मनी अधिकारी ऐप के सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है। और अभी तक स्पाइस मनी अधिकारी ऐप 700 डिस्ट्रिक्ट और 5000 ब्लॉक में अपना सर्विस प्रदान कर चुकी है। स्पाइस मनी ऐप में 10 लाख अधिकारी जुड़े हुए है। 

Spice Money ऐप डिटेल्स

App Name Spice Money 
Spice Money Owner Spice Digital 
Spice Money Download Size 42 MB 
Spice Money Total Downloads 1M+
Spice Money App Ratings 4.4 Star Ratings 
Spice Money Customer Care Customercare@Spicemoney.Com 

Spice Money ऐप फीचर

  • स्पाइस मनी ऐप को वॉलेट सर्विस और BBPS के लिए RBI से लाइसेंस प्राप्त है। 
  • स्पाइस मनी Irctc से पार्टनरशिप किया हुआ है रेलवे टिकट को मार्केटिंग करने के लिए। 
  • स्पाइस मनी अधिकारी ऐप पर माइक्रो एटीएम और AEPS की सुविधा भी मिलती है। 
  • आप इस ऐप से MPOS मशीन से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है। 

Spice Money Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale Mobile Se

स्पाइस मनी एप से आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको इस ऐप में अधिकारी बनना होगा। उसके बाद आप स्पाइस मनी ऐप से AEPS, माइक्रो एटीएम और मिनी एटीएम के जरिये आधार कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे।

5.) Easy Pay – आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप

Easy Pay – आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स डाउनलोड

Easy Pay कंपनी 2013 से फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करते आ रहा है। आप इजी पे ऐप में अपना Kyc डिटेल्स देकर इस ऐप से पैसे कमा सकते है। इस ऐप से आप आधार कार्ड से विथड्रॉ भी कर सकते है। इस ऐप पर 1.9 मिलियन रिटेलर है और अभी तक इस ऐप ने 18,000 से ज्यादा पिन कोड एरिया में अपना सर्विस दे चुका है। 

Easy Pay ऐप डीटेल्स

App Name Easy Pay
Easy Pay Owner Easy Pay India
Easy Pay Download Size 36MB
Easy Pay Total Downloads 1 Million+
Easy Pay App Ratings 3.7 Star Rating
Easy Pay Customer Care Contact@Easypay.In

Easy Pay ऐप फीचर

  • इजी पे ऐप से आप डेली 10 ट्रांसेक्शन करके महीने का 2700 रुपये कमा सकते है। 
  • इस ऐप के जरिये आप आधार कार्ड से पैसे विथड्रॉ कर सकते है। 
  • इजी पे ऐप से आप माइक्रो एटीएम की सर्विस कंज्यूमर को दे सकते है। 
  • इस ऐप पर माइक्रो लोन का भी फीचर है। 
  • इजी पे ऐप से आप इन्शुरन्स सर्विस भी दे सकते है। 

Easy Pay ऐप आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं?

आपको इस ऐप में रिटेलर का अकाउंट क्रिएट करना होगा और अपना Kyc डिटेल्स सबमिट करना होगा। उसके बाद आप ईजी पे ऐप से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है।

इसे पढ़े: Google Pay Account Kaise Banaye – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं Step Se Step जाने और रु.21 Instant प्राप्त करे?

6.) Fino Mitra – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps

Fino Mitra – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps

फिनो मित्र ऐप को RBI से मान्यता प्राप्त है। और आप फिनो मित्र ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आप फिनो मित्र ऐप पर मर्चेंट बनकर लोगो को कई सारे बैंकिंग सुविधा प्रदान कर सकते है। फिनो मित्र एप के ओनर फिनो पेमेंट्स बैंक है। और फिनो मित्र एक ट्रस्टेड ऐप है। 

Fino Mitra ऐप डिटेल्स

App Name Fino Mitra 
Fino Mitra Owner Fino Payments Bank 
Fino Mitra Download Size 67 MB 
Fino Mitra Total Downloads 1M+
Fino Mitra App Ratings 4.2 Star Ratings 
Fino Mitra Customer Care Care@Finopaytech.Com 

Fino Mitra ऐप फीचर

  • आप फिनो मित्र ऐप से लोगों के लिए सेविंग और करंट बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है। 
  • आप फिनो मित्र ऐप से क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी इशू कर सकते है। 
  • फिनो मित्र पर Aeps की सुविधा भी मिलती है। 
  • इस ऐप में माइक्रो एटीएम का भी फीचर उपलब्ध है। 

Fino Mitra ऐप आधार कार्ड से पैसे निकाले जाते हैं?

फिनो मित्र ऐप में आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको मर्चेंट बनना होगा। उसके बाद आप फिनो मित्र ऐप के आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम फीचर के जरिये आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। 

7.) CSC Digipay – आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले Apps

CSC Digipay – आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले Apps

Csc Digipay ऐप नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ कोलैबोरेशन किया हुआ है। और सभी CSC सेंटर में Indusind बैंक Aeps की सुविधा प्रदान कर रही है। इस ऐप में अकाउंट बिलकुल फ्री में ओपन हो जाता है। और इसके कई हिडन चार्जेज भी नहीं है। ज्यादातर लोग आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए CSC Digipay ऐप का इस्तेमाल करते है। 

CSC Digipay ऐप डिटेल्स

App Name CSC Digipay 
CSC Digipay Owner CSC E-Governance Services India Private Limited 
CSC Digipay Download Size 8.3 MB 
CSC Digipay Total Downloads 1M+
CSC Digipay App Ratings 3.9 Star Ratings 
CSC Digipay Customer Care Digipay@Csc.Gov.In 

CSC Digipay ऐप फीचर

  • CSC Digipay ऐप नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ कलब किया हुआ है। 
  • CSC Digipay ऐप में AEPS का फीचर मिलता है। 
  • CSC Digipay में कैश विथड्रॉ, कैश डिपॉजिट, डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर जैसे फीचर भी मिलते है। 
  • CSC Digipay में CSC पासबुक भी मिलता है। 

CSC Digipay Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale App

CSC Digipay ऐप से आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको इस ऐप में अकाउंट ओपन करना होगा। इसके बाद आप CSC Digipay ऐप का इस्तेमाल करके Aeps फीचर से पैसे निकाल सकते है। 

Conclusion:

आशा करता हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी इन ऐप का इस्तेमाल करके लोगो के लिए और अपने लिए आधार कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे। और आपको यह लेख Aadhaar Card Se Paise Nikalne Wala App के बारे में जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताये। और हाँ इन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन ऐप पर अपना अकाउंट बनानी होगी। और अगर इन ऐप को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी होती है तो आप हमसे पूछ सकते है। धन्यवाद। 

FAQs –

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?

CSC Digipay, Pay 1 और Fino Mitra ऐप आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है। और इन ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए। 

आधार कार्ड से एक दिन में कितनी बार पैसे निकाल सकते है?

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए पालिसी के हिसाब से आप एक दिन में आधार कार्ड से 5 बार तक पैसे निकाल सकते है। 

क्या दूसरों के आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है?

आप दूसरों के आधार कार्ड नंबर और उनके बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बिना उनके आधार कार्ड से पैसे नहीं निकाल सकते है। 

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!