Call Details Nikalne Wala App – डाउनलोड करके Call History निकले

5/5 - (1 vote)

आज हम आपको इस लेख में Call Details Nikalne Wala App की बारे जानकारी देने वाले है, अगर आप भी सोच रहे है की Kisi Ka Bhi Call Details Kaise Nikale तो यहाँ पर आपको कल डिटेल निकलने वाला एप सम्पूर्ण जानकारी दिया है।

आज के समय मे हर किसी के पास मोबाइल फोन है। हमारे लिए फोन इतना उपयोगी हो गया है कि हमारे अधिकांश कार्य इसी मोबाइल के जरिये होते है। यदि किसी से सम्पर्क करना हो या कार्य करना हो या फिर किसी बिजनेस की डिल करनी हो सभी कार्य मोबाइल के बिना असम्भव है।

Call Details Nikalne Wala App की पुरी जानकारी जाने

इसलिए हमे कभी भी किसी नम्बर का कॉल डिटेल कैसे निकाले एप्प या तरिके की जरुरत पड़ सकती है। इस आर्टिकल मे हम यह जानेगें कि आप Kisi Number Ki Call Detais कैसे निकालेंगे?

इस लेख में हम आपको Call Details क्या होती है और मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले जानना चाहते है तो हमरा साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

इसके अलावा आप जानेंगे कि एक साल पुरानी कॉल डिटेल्स कैसे निकालते है, और पुलिस Call Deatails कैसे निकालती है? के बारें मे विस्तार से जानेंगे।

Call Details क्या होती है?

Call Details या Call Records टेलिकॉम कम्पनी द्वारा अपने उपयोग कर्त्ताओं को दी जाने वाली सेवा है। जिसमे उपयोगकर्त्ता के द्वारा किए गए फोन कॉल की जानकारी होती है। किसी नम्बर के कॉल डिटेल्स मे दोनों उपयोगकर्ताओ के नम्बर, कॉल करने का समय, तथा उसकी अवधि आदि की जानकारी होती है।

इन कॉल डिटेल्स का इस्तेमाल विभिन्न कारणों से टेलीकॉम कम्पनी और जाँच एजेंसिया करती है। परतुं आज के समय मे यह कॉल डिटेल्स निकालना उपयोगकर्ता के लिए भी आवश्यक हो गया है। इसलिए ये टेलीकॉम कम्पनियां अपने उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा प्रदान करती है।

इसके अलावा प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप भी है जिनके माध्यम से आप किसी का भी कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते है। हम इस आर्टिकल मे ऐसे Call Details Nikalne Wala App के बारें मे जानेंगे, जिसके मदद से आप आसानी से कल डिटेल निकल सकते है। इसके लिए आर्टिकल को पुरा पढ़े।

किसी का भी कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?

अगर आप Kisi Ka Bhi Call Details Kaise Nikale सोच रहे है तो इसके लिए आज के समय मे विभिन्न टेलिकॉम कम्पनियां अपने उपयोग कर्ताओं को मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालने की सेवाए प्रदान करती है। इसके लिए विभिन्न टेलिकॉम कम्पनी अलग –अलग तरिके उपलब्ध कराती है।

  1. कुछ तरिके ऐसे है जिनमे आपको किसी Number की Call Details, History निकालने के लिए कंपनी की ऑफिसिअल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा तथा आगे कि प्रकिया करनी होगी।
  2. कोई टेलीकॉम कम्पनी Find Call Details Of Mobile Number के लिए ओटीपी सुविधा भी देते है, जिसमे कंपनी को केवल एक ओटीपी भेजकर यह कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
  3. इसके अलावा किसी मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आवश्यक एप्प को इंस्टोल करना पड़ता है।

Call Details Nikalne Wala App – कॉल डिटेल्स निकालने वाले एप्पस

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने का एक तरिका एप्प है। आज कल बहुत से ऐसे पैड और अनपैड कोल डिटेल्स देने वाले एप्प है, जिसकी सहायता से आप किसी भी नबंर का कॉल डिटेल्स आसानी से देख सकते है।

कॉल डिटेल्स मे उपयोगकर्ता द्वारा किये गए कॉल और आने वाले कॉल्स की सम्पुर्ण जानकारी मिल जाती है। कि कॉल कब , किसने ,कितने बजे तथा कितनी अवधि तक कॉल हुई है के बारे मे जानकारी मिल जाती है।

परंतु आप ऐसे एप्प पर ज्यादा भरोसा ना करें क्युंकि कुछ एप्प लोगो की जानकारी चोरी कर लेते है। अत: आप ऐसे एप्प के बारे पुरी जानकारी ले और सतर्कता तथा स्वविवेक से उपयोग करें।

इसके अलावा और भी वैध्य तरिके है जिनके बारें मे आगे बताने वाला हुँ। मै आपको कुछ ऐसे ही Call Details Nikalne Wala App के बारें मे बताउंगा, जिसे के जरिये आप आसानी कल डिटेल्स निकल सकते है।

1. Mubble App

Mubble App ऐसा ही Call Details Nikalne Wala App है, जिसकी मदद् से आप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते है। Mubble App की मदद् से आप पिछले 30 दिनों का कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते है। Mubble App पर आप फ्री मे कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।

Mubble App लगभग सभी टेलीकॉम कम्पनी के सिम का कॉल डिटेल्स निकाल के दे सकता है। इस एप्प को लगभग 15 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। यह एक एंड्रोयड एप्प है इसकी मदद् से किसी भी नबंर का रिचार्ज भी कर सकते है, साथ ही आप अपने मोबाइल का डेटा युजेज को भी देख सकते है।

App NameMubble App
App Size6.13 MB
Language45 Types 
Operating SystemAndroid
Launched date2018
Downloaded1.5 Million People

इस एप्प को आप किसी ब्राउजर की सहायता से किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

2. E2PDF SMS Call Backup Restore App

इस एप्प की सहायता से आप किसी भी Mobile Number Call History Details आसानी से निकाल सकते है। यदि आप Kisi Bhi Phone Ki Call Details Kaise Nikale जानना चाहते है तो आप इस Call Details Nikalne Wala App को उसी फोन मे इंस्टोल करें जिसमे वह सिम हो।

यदि आप Kisi Ki Bhi Call Details Kaise Nikale सोच रहे है तो आपको उस नम्बर पर आने वाली OTP की आवश्यकता होगी। इस एप्प को आप आसानी से गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्प पर आप कॉल डिटेल्स की पीडीएफ निकाल सकते है।

App NameE2PDF SMS Call Backup Restore
App Size11MB
Operating SystemAndroid 
Downloaded 10 Million+
App Rating4.1 star by 33.9K Reviews
App Download Here

3. Callyzer – Analysis Call Data

यह एप्प आपको गुगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। अगर आप Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale Jati Hai तो इस एप्प की सहायता से आप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते है।

इस एप्प को LogiMinds Technolab LLP. ने 10 जनवरी 2020 को रिलीज किया था। इस एप्प को 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

इसको 7हजार लोगों ने इसको 4.3 स्टार की रैटिंग दी है।

App NameCallyzer- Analysis Call Data
App Size17 MB
Rating Star4.3 Star
App Released Date10 January 2020 
Offered by LogiMinds Technolab LLp.
Download Here

यदि आप इन एप्प को डाउनलोड करके कॉल डिटेल्स नही निकालना चाहते है तो आप टेलीकॉम कम्पनी के द्वारा दिए सेवा का उपयोग करके किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए आप आर्टिकल को आगे पढे।

किसी मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

अगर आप Kisi Bhi Mobile Ki Call Details Kaise Nikale जानना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे हमने कई सारे मोबाइल सिम की कॉल डिटेल्स निकलने के तरीके बताये है।

बहुत सारे लोग Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale सर्च करते है और मोबाइल युजर की जरुरतों को देखकर विभिन्न टेलिकॉम कम्पनीयां अपने युजर को अपने नबंर की कॉल डिटेल्स देने की सेवा प्रदान करती है। इसके लिए विभिन्न टेलिकॉम कम्पनी का अलग –अलग तरिका हो सकता है।

आइए हम आपको कुछ प्रसिध्द टेलिकॉम कम्पनी की कॉल डिटेल्स सेवा के बारे मे बताएंगे जिनकी सहयता से आप किसी Number की Call Details, History आसानी से निकाल सकते है।

1. Airtail SIM

दोस्तो यदि आपके पास एयरटेल सिम है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फोलो करके अपने मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकाल सकते है। पहले एयरटेल सिम उपयोगकर्ता को कॉल डिटेल निकालने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता था। परतुं अब ऐसा नहीं है।

आज के समय एयरटेल सिम का कॉल रिकोर्ड निकालने के लिए SMS का नया तरिका आ गया है। इसके लिए आपके फोन मे 50 रुपये का रिचार्ज होना अनिवार्य है। आपको यह SMS उसी नंबर से भेजना होगा जिसका कॉल डिटेल आप जानना चाहते है। एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलों करें-

  • सबसे पहले आप अपने मैसेज फोल्डर को ओपन करें।
  • अब आप नीचे दिए गए कोड को डाले। 
  • EPREBILL<SPACE>Month Name<SPACE>email address
  • Month Name– आप जिस महिने का कॉल रिकॉर्ड चाहते है, उस महिने को टाइप करें जैसे- January, May, June आदि। 
  • Email address– यहां पर उस ईमेल आईडी को डाले जिस पर आप पर अपनी कॉल डिटेल की पीडिएफ मगंवाना चाहते है। ताकि कंपनी आपके नंबर की डिटेल्स आपके इस ईमेल पर भेज सके।
  • आप इस कोड को इस प्रकार टाइप करके डाल सकते है- EPREBILL May xyz@gmail.com
  • इसके बाद आप यह मैसेज टाइप करके 121 पर भेज दे। इसके बाद आपको उतर मे एक पासवर्ड मिलेगा जिसकी मदद् से आप अपनी इमेल आइडी पर कंपनी द्वारा भेजी गई कॉल डिटेल्स की पीडिएफ फाइल को ओपन कर पाएंगे। 

इस प्रकार आप किसी भी एयरटेल नबंर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते है। यदि आपके पास जियो सिम है और आप जियो नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते है। तो इसके लिए आर्टिकल को आगे पढ़े।

2. Jio SIM 

हमारे भारत में अधिकांश लोग जियो सिम की सस्ती सेवाओं के कारण इसका ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। इसलिए भारत में जिओ सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगभग 25 करोड़ से अधिक हो गई हैं। यदि आप एक जिओ सिम यूजर हैं और आप अपने नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. यदि आपके पास माय जिओ ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर माय जियो एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
  2. इसके बाद माय जिओ ऐप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके वन टाइम पासवर्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया द्वारा इसमें लोगिन कर लें।
  3. इसके बाद आपको left side मे ऊपर तीन लाइनें दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें। अब अब आपको My Usages का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  4. अब आप Call वाले सेक्शन पर क्लिक करें, अब आपको स्क्रीन पर 3 दिनों का कॉल डिटेल दिख जाएगी। यदि आप 1 महीने की कॉल डिटेल को देखना चाहते हैं, तो आप Call Section को नीचे की तरफ स्क्रोल कीजिए।
  5. नीचे स्क्रोल करने पर आपको Do You Want To Be Details का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  6. अब आप 1 महीने से नीचे की तारीख का सिलेक्शन करें और view Statement वाले ऑप्शन पर मार्क करके सबमिट कर दें।
  7. इतना सब कुछ करने के बाद आपको आपके नंबर की कॉल डिटेल की जानकारी प्राप्त हो जाती हैं। 

यदि आप एक vodaphone-idea / Vi सिम यूजर है और आप अपने नंबर का कॉल डिटेल / रिकॉर्ड जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आगे पढ़े।

3. Vodafone Idea (Vi SIM)

जैसा कि आप जानते हैं कि वोडाफोन और आइडिया सिम दोनों एक हो गई है, जिन्हें Vi के नाम से जाना जाता है। यदि आप एक Vi सिम युजर हैं और आप अपने नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से किसी भी Vi नबंर की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

वोडाफोन या Vi कंपनी अपने यूजर को कॉल डिटेल प्राप्त करने के लिए दो प्रकार से सेवाएं उपलब्ध करवाती हैं। जिसमें पहला तरिका SMS भेजकर तथा दूसरा तरिका Vi Call Details App को डाउनलोड करके।

SMS के द्वारा

  • पहला तरीका जिसमें आप एस एम एस करके अपने किसी भी Vi नंबर का कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप 199 पर कॉल कर सकते हैं या फिर 199 नंबर पर पर मैसेज भेज सकते हैं।
  • इस मैसेज में आप Ebill टाइप करें तथा जिस अवधि का आप कॉल डिटेल चाहते हैं, टाइप करके 199 पर मैसेज भेज दे। Vi यूजर द्वारा Ebill पाने के लिए आपको कुछ पैसे देने पर देने की जरूरत होती है। (लगभग ₹50 प्रति Ebill ) अनुरोध भेजने की तारीख से 15 दिनों के भीतर आपके पास Ebill पहुंच जाता है।

Vi Call Details App के द्वारा

Vi उपयोगकर्ता द्वारा कॉल डिटेल निकालने का दूसरा तरीका Vi Call Details App हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल का डाटा ऑन कर ले और फिर किसी वेब ब्राउजर के सर्च बॉक्स में Vi Call Details App Download लिखकर सर्च करें।
  2. सर्च करने के बाद आपको www.myvi.in की वेबसाइट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप इस के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आप साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक जानकर दर्ज कर लें और अपना अकाउंट बना ले।
  4. उसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर होम पेज पर लॉगिन हो जाएं।
  5. अब आपको Request का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर ले। इसके पश्चात Complaint ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर Prepared Statement On Mail ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. फिर इसके बाद Go To ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप जिस महीने अवधि का कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं, उस समय का चयन करें।
  7. यह सब कुछ करने के बाद आप अपनी Email Id डालकर Confirm पर क्लिक कर दें।
  8. इन सब प्रक्रिया के बाद Vi कंपनी के द्वारा आपके ईमेल आईडी पर Call Details Mail कर दिया जाता है, जिस पर आपको Vi नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त हो जाती हैं।

इस प्रकार आपने Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale के बारें मे जाना।

आज की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

यदि आप किसी नंबर का आज की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं, तो आप उस नंबर से संबंधित टेलीकॉम कंपनी से ऊपर बताए गए तरीकों तथा विभिन्न एप्प के द्वारा आप आज, कल या फिर पिछले 1 से 3 महीने का कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

हमने आज की कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं, के बारे में ऊपर बहुत से तरीके तथा एप्प बताएं, जिनके माध्यम से आप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।

एक साल पुरानी कॉल डिटेल्स कैसे निकालते है

आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि Kisi Bhi Number Ki Incoming Call Details Kaise Nikale और Kisi Bhi Mobile Number Ki Call History Kaise Nikale के बारे में जाना बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं, कि 1 साल पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकाले? तो मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को केवल एक से लगभग तीन महीने का कॉल डिटेल्स निकालने की सेवा देती हैं।

यह टेलीकॉम कंपनियां 1 साल पुरानी कॉल डिटेल्स निकालने की सेवा सामान्य परिस्थितियों में किसी को भी नहीं देती है। यदि किसी कानूनी जांच पड़ताल के दौरान पुलिस द्वारा इसकी डिमांड की जाती है, तो किसी भी नंबर की 1 साल पुरानी कॉल डिटेल्स पुलिस को दी जाती हैं।

इसके अलावा यह सूचना किसी सामान्य व्यक्ति को नहीं दी जाती है। अतः यदि आप किसी कानुनी केस के सिलसिले में 1 साल का पुरानी कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं, तो आप पुलिस डिमांड के द्वारा निकाल सकते हैं।

पुलिस Call Details कैसे निकालती है?

क्या आप जानते हैं कि पुलिस किसी भी व्यक्ति का कॉल डीटेल्स कैसे निकालती है। पुलिस को जब किसी पेचिदा मामला या सीरियस कानूनी केस में किसी व्यक्ति के फोन नंबर की डिटेल्स की आवश्यकता होती है तो वह संबंधित टेलीकॉम कंपनी से संपर्क करते हैं और उन्हें कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए एक लेटर भेजती हैं।

जिसमें पुलिस कॉल डिटेल्स लेने का कारण तथा व्यक्ति के नंबर की सुचना देती है। सामान्यतः पुलिस किसी जरूरी या बड़े मैटर के लिए ऐसी कॉल डिटेल्स के लिए टेलीकॉम कंपनी को रिक्वेस्ट या फिर कार्यवाही करती हैं।

FAQs:

Kisi Bhi Phone Ki Call Details Kaise Nikale के बारे में पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्नों के बारे में जानते है-

प्रश्न 1. Online Call Detail Kaise Nikale ?

उतर: यदि आप किसी भी नंबर का ऑनलाइन कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं, तो हमने इस आर्टिकल मे ऐसे ऐप बताए हैं जिनके द्वारा आप ऑनलाइन कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं उन ऐप में से मोबाइल Mubble App, E2PDF SMS Call Backup Restor… प्रमुख है।

प्रश्न 2. Call Detail निकालने वाले App कौनसे है?

उतर: वैसे तो किसी भी नंबर का Call Details Nikalne Wala App की कोई कमी नहीं है, परंतु ऐसे एप्स हमारे डाटा को चोरी कर लेते हैं। हमने कुछ चयनित ऐप को बताया है, जिनसे आप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं जैसे-Mubble App, E2PDF, Any Number Call Detail App आदि।

प्रश्न 3. बिना OTP के कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?

उतर: ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनसे आप बिना ओटीपी के कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। आप किसी भी नंबर से संबंधित टेलीकॉम कंपनी को ईमेल के द्वारा या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट के द्वारा तथा ऊपर बताए गए ऐप को इंस्टॉल करके या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स बिना ओटीपी के प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 4. एक साल पुरानी कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?

उतर: 1 साल पुरानी कॉल डिटेल्स निकालना सामान्य व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। क्योंकि 1 साल पुराना कॉल डिटेल्स केवल पुलिस के द्वारा जरूरी कानूनी कार्यवाही के दौरान डिमांड करके निकाला जा सकता है।

प्रश्न 5. किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?

उतर: किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स आप आर्टिकल में बताए गए विभिन्न तरीकों तथा एप्स के माध्यम से निकाल सकते हैं। कुछ एप्स जैसे Mubble App, E2PDF, Any Number Call Detail App के माध्यम से आप किसी भी सिम का कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 6. कीपैड फोन की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?

उतर: कीपैड फोन की कॉल डिटेल्स आप संबंधित टेलीकॉम कंपनी को एसएमएस के द्वारा या हैल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion:

आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल किसी भी नम्बर का Call Details Nikalne Wala App 2024 पसंद आया होगा। इस Call Details Nikalne Wala App आर्टिकल में हमने जाना कि कॉल डिटेल कैसे निकाले एप्प तथा विभिन्न तरीकों के बारे में जाना।

इसके अलवा हमने आपको call details app download और call history check online करने के सम्पूर्ण जानकारी बताये है, जिसके इस्तेमाल से आप आसानी कॉल डिटेल निकल सकते है।

यदि आपको यह Call Details Nikalne Wala App आर्टिकल पसंद आया है तथा आपके लिए फायदेमंद हुआ हो तो आप इसे जरूरतमंद तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!