15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है?

4.3/5 - (36 votes)

यदि आपको घर पर काम चाहिए तो घर बैठे काम देने वाली कंपनी 2024 में कई सारे है जो आपको घर बैठे काम दे सकती है। लेकिन, घर बैठे काम देने वाली कंपनी कौन सी है? और ऐसी कौन सी कंपनी है जो घर बैठे काम देती है? सभी लोगों को पता नहीं होता है।

इसलिए, हमारी gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम आपको Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company के बारे में पूरी जानकारी लेकर एक लिस्ट तयार की है।

Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company - घर पर काम देने वाली कंपनी

इस लिस्ट में उन सभी घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 के बारे में हमारी टीम अच्छी तरह जानकारी दी है। जिन लोगों को सच में घर बैठे काम चाहिए वे लोग घर बैठे काम देने वाली कंपनी का नंबर पर संपर्क करके जॉब ले सकते है।

यह Ghar Par Kaam Dene Wali Company List उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो एक स्टूडेंट है और आपका स्टडी कम्पलीट हो गया है या फिर किया आप एक हाउसवाइफ है और आप घर बैठे काम की तलाश कर रहें है तो फिर आज का यह लेख आपके लिए ही है।

क्योंकि उन लोगों को एक अच्छी कंपनी में जॉब नहीं मिल रही है। आज के इस लेख के अंदर मैं आपको बताऊंगा की घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 कौन कौन से है। इसीलिए घर बैठे इन कंपनी में काम करके पैसे कमाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें। 

वैसे दोस्तों अगर आप Linkedin या फिर Naukri.Com पर सर्च करेंगे तो आपको कई सारे घर बैठे जॉब देने वाली कंपनी मिल जाएँगी लेकिन उनमे से ज्यादातर ऑनलाइन जॉब देने वाली कंपनी आपसे पहले पैसे मांगती है और ऐसे कंपनी ज्यादातर फ्रॉड होते है। इसलिए आज के इस लेख मैं आपको 15+ घर बैठे काम देने वाली कंपनी के लिस्ट साझा करूँगा।

Table of Contents

घर पर काम देने वाली कंपनी घर बैठे काम देती है?

जी हा, Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company जॉब देती है लेकिन सभी कंपनी को नहीं कह सकते है। हमने जितने Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company Ka Naam बताये है वे सभी घर बैठे काम देने वाली कंपनी है।

वैसे दोस्तों आप पहले से यह जानते होंगे कि अगर हम किसी कंपनी में ऑफलाइन जॉब करते है तो महीने के लास्ट में हमें एक फिक्स्ड सैलरी मिलती है। लेकिन ऑनलाइन में ऐसे बिलकुल भी नहीं है ऑनलाइन से आप जितना चाहे उतना इनकम कर सकते है।

लेकिन, ऑनलाइन कमाने से पहले आपको घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे पता होनी चाहिए। इसलिए लिए पिछली लेख को पढ़ सकते है: Ghar Baithe Online Job Kaise Kare

घर बैठे ऑनलाइन जॉब में कोई फिक्स्ड इनकम नहीं होता है यहाँ इनकम हर महीने फ़्लेक्टुअट होता रहता है। हमारी टीम ने कुछ दिन पहले ही घर बैठे काम के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसमे 50+ Ghar Baithe Kam 2024 के बारे में जानकारी दी है।

यदि आपको घर बैठे काम चाहिए तो एक बार उस लेख को जरुर पढ़े।

घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 से जुड़े महत्वपूर्ण बातें जाने

अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी या किसी दुसरी घर बैठे काम देने वाली कंपनी के साथ काम करना चाहते है तो उसके लिए कुछ चीजों जरुरत होगी और उन घर बैठे काम देने वाली कंपनियों से जुड़े महत्वपूर्ण बातें पता होनी चाहिए, जैसे:

  • जब भी किसी घर पर काम देने वाली कंपनियों से डायरेक्ट या घर बैठे काम देने वाली कंपनी का कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करते है तो वे आपसे एक पैसा भी नहीं मांगती है।
  • अगर कोई कंपनी आपसे एक पैसा मांगे तो आप समझ जाना वे 100% Fraud Company है।
  • किसी भी Company की Genuine Jobs में Registration Free Zero होती है।
  • आपको लगे की यह एक Genuine Company Jobs है फिर भी आप कंपनी के बारे में जितना हो सके जानकारी प्राप्त करे।
  • घर पर काम देने वाली कंपनिया जो तरह की जॉब देती है एक घर बैठे ऑनलाइन जॉब और दूसरा घर बैठे ऑफलाइन जॉब!
  • अगर आप Ghar Baithe Job Online करना चाहते है तो उन कंपनियों से संपर्क करे जो ऑनलाइन जॉब देती हो।
  • ऑफलाइन घर बैठे जॉब के लिए घर बैठे काम देने वाली कंपनी का नंबर लेकर घर पर काम ले सकते है।
  • हमारी टीम ने भी इस आर्टिकल में Offline और Online Ghar Baithe Job देने वाली कंपनी के बारे में जानकारी दी है।
  • आप शुरुआत में घर पर काम देने वाली कंपनी में काम करते रु.20,000 से रु.30,000 तक इनकम कर सकते है।
  • लेकिन किसी भी कंपनी के साथ जुड़ने के बाढ़ जो भी काम मिले उसे समय पर करके देना है। अगर आप समय पर काम करके नहीं देते है तो वे आगे का काम देना ना चाहे।
  • और अगर आप ऑनलाइन घर बैठे कंपनी में काम करना चाहते है तो आपके पास बैंक अकाउंट, Upi और Paypal एड्रेस जरूर होना चाहिए क्योंकि हर एक कंपनी अलग अलग पेमेंट मेथड में पेमेंट सेंड करती है। और इंटरनेशनल कंपनी हमेशा Paypal में ही पेमेंट करते है। इसीलिए इन सभी कंपनी में जुड़ने से पहले आपके पास ये सारी चीज़े होनी चाहिए।

घर बैठे काम देने वाली कंपनी कौन सी है?

यह पर हमने उन सभी घर बैठे जॉब देने वाली कंपनियों लिस्ट दी है:

List Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company 2024

Flipkart घर पर काम देने वाली कंपनी
Amazon Ghar Baithe Job
Etsy – Online Ghar Per Kam Dene Wali Company
यूट्यूब घर बैठे जॉब
Indiamart पर घर पर काम देने वाली कंपनी से संपर्क करे
Facebook
Workindia
Joble
Earn Karo
Fiverr
Google
Zomato
Leadsark
Biz Gurukul
Swiggy
Careerjet

घर बैठे जॉब देने वाली कंपनी पैकिंग का काम देती है?

जी हा, यदि आपको मुझे घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए तो यह घर बैठे पैकिंग जॉब देती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की जिन लोगों को साबुन पैकिंग का काम, बिंदी पैकिंग का काम चाहिए और घर बैठे पैकिंग का काम Near Me सर्च करके रहे है उनके लिए हमारी टीम पूरी जानकारी दे चुकी है।

यदि आपको Ghar Baithe Packing Ka Kaam In Hindi में पूरी जानकारी चाहिए तो अभी पढ़ सकते है: घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा 2024 में? जाने!

15+ Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – घर पर काम देने वाली कंपनी का नाम जाने

आइये अब एक-एक करके घर पर काम देने वाली कंपनियों का नाम और घर बैठे काम देने वाली कंपनी का कांटेक्ट नंबर क्या है जानते है:

1.) Flipkart घर पर काम देने वाली कंपनी

अमेज़न के दो एम्प्लोयी ने मिलकर फिल्पकार्ट कंपनी की सुरुआत की और फ्लिपकार्ट सबसे पहले बुक बेचा करता था।

उसके बाद फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल, ब्यूटी और Groceries प्रोडक्ट बेचा शुरू किया। इस कंपनी की शुरुआत 2007 में किया गया था। और यह E-Commerce कंपनी फ़ोन पे कंपनी का भी ओनर है। 

फ्लिपकार्ट कंपनी डिटेल्स 

Company Name Flipkart 
Flipkart Company Website Flipkart.Com 
Flipkart Company Launch Date October 2007 
Flipkart Company CEO Kalyan Krishnamurthy
Flipkart Company Headquarter Bengaluru
Flipkart Company Customer Care 044-4561-4700 

फ्लिपकार्ट से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

अगर आप फ्लिपकार्ट कंपनी के तरफ से घर बैठे काम पाना चाहते है तो फिर आप फ्लिपकार्ट में सेलर के लिए अप्लाई कर सकते है। और पुरे इंडिया में अपना प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट कंपनी के जरिये घर बैठे सेल करके पैसे कमा सकते है।

आप फ्लिपकार्ट कंपनी के प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग भी घर बैठे कर सकते है और इनकम कर सकते है।

Flipkart में जॉब कैसे कर सकते है विडियो देखे:

2.) Amazon Ghar Baithe Job

अमेज़न इंडिया और अमेरिका में सबसे बड़ा E-Commerce प्लेटफार्म है।

अमेरिका के टॉप 5 इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी के लिस्ट में अमेज़न भी शामिल है। अमेज़न E-Commerce, Cloud कंप्यूटिंग और डिजिटल स्ट्रीमिंग जैसे प्रोडक्ट बनाता है। और 5 जुलाई 1994 को जेफ्फ बेज़ोस ने अमेज़न कंपनी की स्थापना किये थे। 

अमेज़न कंपनी डिटेल्स 

Company Name Amazon 
Amazon Company Website Amazon.In 
Amazon Company Launch Date 5 July 1994 
Amazon Company CEO Jeff Bezos 
Amazon Company Headquarter United State 
Amazon Company Customer Care 022-3043-0101 

Amazon Ghar Baithe Job कैसे मिलेगा?

अमेज़न कंपनी में अगर आप घर बैठे काम पाना चाहते है तो आप अमेज़न सेलर बन सकते है। अमेज़न सेलर बनने के लिए Sellercentral.Amazon.In वेबसाइट में जाकर आप अमेज़न में सेलर बनने के लिए अप्लाई कर सकते है और अपना प्रोडक्ट इंडिया के करोड़ो कस्टमर को सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है। लेकिन अमेज़न में सेलर बनने के लिए आपके पास GST नंबर, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए। 

3.) Etsy – Online Ghar Per Kam Dene Wali Company

Etsy एक अमेरिकन E-Commerce कंपनी है। और यह कंपनी होममेड प्रोडक्ट, विंटेज प्रोडक्ट और क्राफ्ट प्रोडक्ट बेचती है। Etsy कंपनी अमेरिकन स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्ट है। और Etsy कंपनी में 2402 एम्प्लोय काम करते है। 

Etsy कंपनी डिटेल्स 

Company Name Etsy 
Etsy Company Website Etsy.Com 
Etsy Company Launch Date 18 June 2005 
Etsy Company CEO Josh Silverman 
Etsy Company Headquarter New York 
Amazon Company Customer Care +1-844-659-3879 

Etsy से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

Etsy का एफिलिएट प्रोग्राम है। आप Etsy के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो सकते है और Etsy के प्रोडक्ट को सेल करके कमीशन कमा सकते है घर बैठे।

इसके अलावा आप घर बैठे Etsy में होममेड और विंटेज प्रोडक्ट को भी सेल कर सकते है।

4.) यूट्यूब घर बैठे जॉब

सुसान वोजसिकी यूट्यूब कंपनी के सीईओ है। और यूट्यूब कंपनी की स्थापना 2005 में हुआ था। यूट्यूब कंपनी एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। और सभी कैटेगरी के वीडियो को इस प्लेटफार्म में अपलोड किया जाता है।

जो लोग यूट्यूब में वीडियो अपलोड करते है उनको यूट्यूब वीडियो क्रिएटर कहा जाता है। 

यूट्यूब कंपनी डिटेल्स 

Company Name Youtube 
Youtube Company Website Youtube.Com 
Youtube Company Launch Date 14 February 2005 
Youtube Company CEO Susan Wojcicki 
Youtube Company Headquarter United States 
Youtube Company Customer Care Support-In@Google.Com 

यूट्यूब कंपनी से घर बैठे काम कैसे मिलेगा

अगर आप यूट्यूब कंपनी से घर बैठे काम पाना चाहते है। तो आपको यूट्यूब पर एक चैनल क्रिएट करना होगा उसके बाद आप वीडियो अपलोड करेंगे फिर यूट्यूब का क्राइटेरिया पूरा होने के बाद आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करके घर बैठे पैसा कमा सकते है।

इसके अलावा कई सारे YouTubers है जो Ghar Baithe Job या Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company Ka Phone Number Provide करते है जिनपर संपर्क कर सकते है।

5.) Indiamart पर घर पर काम देने वाली कंपनी से संपर्क करे

Indiamart कंपनी एक बिज़नेस टू बिज़नेस और कस्टमर टू कस्टमर सेल्स प्रोवाइड वेब पोर्टल है।

यह कंपनी अपने वेब पोर्टल के जरिये मैन्युफैक्चरर और Buyers को मिलाने का काम करता है। इरफ़ान खान Indiamart कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर भी रह चुके है। और दिनेश अग्रवाल इस कंपनी के सीईओ है। 

Indiamart कंपनी डिटेल्स 

Company Name Indiamart 
Indiamart Company Website Indiamart.Com 
Indiamart Company Launch Date 1996 
Indiamart Company CEO Dinesh Agarwal 
Indiamart Company Headquarter Noida(U.P.)
Indiamart Company Customer Care 09696969696 

Indiamart से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

आप अपना एक E-कॉमर्स प्लेटफार्म बना सकते है और Indiamart में मैन्युफैक्चरर से प्रोडक्ट को ऑर्डर करके अपने E-कॉमर्स प्लेटफार्म में होलसेल रेट में सेल कर सकते है। इसके अलावा आप Indiamart पर भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है घर बैठे।

6.) Facebook

फेसबुक कंपनी का ओनर मेटा कंपनी है। और फेसबुक कंपनी सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग कंपनी है। इस कंपनी को मार्क ज़ुकेरबर्ग ने 2004 में स्थापना किये थे। और फेसबुक कंपनी से आप घर बैठे काम भी पा सकते है। 

फेसबुक कंपनी डिटेल्स 

Company Name Facebook 
Facebook Company Website Facebook.Com 
Facebook Company Launch Date 4 February 2004 
Facebook Company CEO Mark Zuckerberg 
Facebook Company Headquarter United States 
Facebook Company Customer Care Facebook.Android@Fb.Com 

फेसबुक से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

अगर आप फेसबुक कंपनी से घर बैठे काम पाना चाहते है और घर बैठे इनकम करना चाहते है तो आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा उसके बाद आप फेसबुक पेज में वीडियो अपलोड करके मोनतीज़ेशन के लिए अप्लाई कर सकते है। आपके वीडियो और लाइव स्ट्रीम पर फेसबुक के तरफ से एड्स दिखाए जाएंगे और आपको इससे इनकम होगा। 

7.) Workindia

Workindia कंपनी के सीईओ कुणाल पाटिल है। और यह कंपनी से लोग जॉब पोस्टिंग करते है। Workindia कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई इंडिया में स्थित है। और इस कंपनी की स्थापना 2015 में किया गया था। Workindia कंपनी के वेब पोर्टल में 300K जॉब पोस्टिंग होते है महीने में। 

Workindia कंपनी डिटेल्स 

Company Name Workindia 
Workindia Company Website Workindia.In 
Workindia Company Launch Date 2015 
Workindia Company CEO Kunal Patil 
Workindia Company Headquarter Mumbai 
Workindia Company Customer Care 08068970478

Workindia से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

Workindia से लोग जॉब पोस्टिंग करते है और एलिजिबल कैंडिडेट को Hire करते है। आप Workindia कंपनी के वेब पोर्टल में जाकर वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा फिर आप घर पर काम करने के लिए सेलेक्ट हो जायेंगे। 

8.) Joble

Joble पर लोग जॉब पोस्ट करते है। और वर्कर्स Joble कंपनी के वेब पोर्टल से जॉब फंड करते है। Joble कंपनी को 1992 में लांच किया गया था। और Joble एक प्राइवेट कंपनी है। 

Joble कंपनी डिटेल्स 

Company Name Joble 
Joble Company Website Joble.In 
Joble Company Launch Date 1 June 1992 
Joble Company CEO Update Soon 
Joble Company Headquarter Japan 
Joble Company Customer Care 044-244-3281 

Joble से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

Joble कंपनी से घर बैठे काम पाने के लिए आपको वर्क फ्रॉम होम के लिए Joble.In में अपना डिटेल्स और रिज्यूमे को सबमिट करना होगा। उसके बाद जो भी कंपनी आप में इंटरेस्ट होंगे वो आपसे कांटेक्ट करेंगे और फिर इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के बाद आपको वर्क फ्रॉम होम जॉब यानी घर बैठे काम मिल जायेगा।

9.) Earn Karo

Earnkaro इंडिया का नंबर One एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म है। और इस प्लेटफार्म के साथ 20 लाख एफिलिएट मार्केटर जुड़े हुए है।

रतन टाटा जी Earnkaro के फाउंडर है। और इस प्लेटफार्म और कंपनी से स्टूडेंट, वर्किंग प्रोफेशनल और हाउसवाइफ भी पैसे कमा सकते है।

Earnkaro कंपनी डिटेल्स

Company Name Earnkaro 
Earnkaro Company Website Earnkaro.Com 
Earnkaro Company Launch Date 2013 
Earnkaro Company CEO Swati Bhargava 
Earnkaro Company Headquarter Update Soon 
Earnkaro Company Customer Care Support@Earnkaro.Com 

Earnkaro से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

Earnkaro से घर बैठे काम पाने के लिए आपको Earnkaro के एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा। और अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव्ड हो जाता है तो आप Earnkaro से 150 से भी ज्यादा ब्रांड के प्रोडक्ट का एफिलिएट करके घर बैठे कमा सकते है। 

10.) Fiverr

Fiverr एक इजरायल की फ्रीलान्स कंपनी है। और यह वर्ल्डवाइड अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है। Fiverr कंपनी इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड है। और यह कंपनी दुनिया भर से फ्रीलांसर को Hire करती है। 

Fiverr कंपनी डिटेल्स 

Company Name Fiverr 
Fiverr Company Website Fiverr.Com 
Fiverr Company Launch Date 2010 
Fiverr Company CEO Micha Kaufman 
Fiverr Company Headquarter Israel 
Fiverr Company Customer Care Support@Fiverr.Com 

Fiverr से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

Fiverr कंपनी से घर बैठे काम पाने के लिए आप Fiverr पर फ्रीलांसिंग करने के लिए प्रोफाइल बना सकते है। और फिर अपने स्किल्स के हिसाब से फ्रीलांसिंग सर्विस क्लाइंट को प्रोवाइड करके घर बैठे कमा सकते है। 

11.) Google

गूगल एक अमेरिका का मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। और यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सर्च इंजन, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, क्लाउड कंप्यूटिंग और ऑनलाइन एडवरटाइजिंग जैसे सर्विस प्रोवाइड करती है। और इस कंपनी की स्थापना 1998 में किया गया था। 

Google कंपनी डिटेल्स 

Company Name Google 
Google Company Website Google.Com 
Google Company Launch Date 4 September 1998 
Google Company CEO Sundar Pichai 
Google Company Headquarter Mountain View, California(U.S.)
Google Company Customer Care 1800-419-0157 

Google से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

अगर आप गूगल से घर बैठे काम पाना चाहते है तो आप Careers.Google.Com पर जाकर अप्लाई कर सकते है। और इसके अलावा आप ब्लॉग बनाकर गूगल एडसेंस से भी घर बैठे काम करके इनकम कर सकते है। 

12.) Zomato

जोमाटो इंडिया का एक फ़ूड डिलीवरी कंपनी है। और जोमाटो फ़ूड डिलीवरी करने के साथ साथ रेस्टोरेंट का मेनू और रेस्टुरेंट का यूजर रिव्यु भी प्रोवाइड करता है। जोमैटो कंपनी की शुरुआत 2008 में हुआ था। और दीपिंदर गोयल इस कंपनी के सीईओ है। 

Zomato कंपनी डिटेल्स

Company Name Zomato
Zomato Company Website Zomato.Com
Zomato Company Launch Date 2008
Zomato Company CEO Deepinder Goyal
Zomato Company Headquarter Haryana, India
Zomato Company Customer Care Info@Zomato.Com

Zomato से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

अगर आप एक हाउस वाइफ है और घर बैठे काम देने वाली कंपनी का तलाश कर रहे हैं तो जोमैटो कंपनी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप जोमैटो कंपनी के साथ पार्टनर करके अपने घर में खाना तैयार करके उसको घर बैठे अपने सिटी में डिलीवरी कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

13.) Leadsark

लाड्सर्क एक E-लर्निंग प्लेटफार्म है। और इस प्लेटफार्म में सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और यूट्यूब Seo सिखाया जाता है। लाड्सर्क कंपनी की स्थापना 2020 में हुआ था। और 10000 से ज्यादा स्टूडेंट इस प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया मार्केटिंग सिख रहे हैं। 

Leadsark कंपनी डिटेल्स

Company Name Leadsark 
Leadsark Company Website Leadsark.Com 
Leadsark Company Launch Date 10 May 2020 
Leadsark Company CEO Ayaz Mohammad 
Leadsark Company Headquarter Kolkata 
Leadsark Company Customer Care 7980080569

Leadsark से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

अगर आप Leadsark कंपनी से घर बैठे काम पाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Leadsark के कोर्स को Buy करना होगा उसके बाद आप अपना डिजिटल मार्केटिंग स्किल सिख कर Leadsark प्लेटफार्म का एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। 

14.) Biz Gurukul

बीज गुरुकुल एक Edtech कंपनी है। और इस प्लेटफार्म पर डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सिखाया जाता है। बीज गुरुकुल में 100 से ज्यादा ट्रेनर है। और 1 लाख स्टूडेंट बीजगुरूकुल में एनरोलड है। 

Biz Gurukul कंपनी डिटेल्स 

Company Name Biz Gurukul 
Biz Gurukul Company Website Bizgurukul.Com 
Bizgurukul Company Launch Date 24 March 2020 
Biz Gurukul Company CEO Ritwiz Tiwari 
Bizgurukul Company Headquarter India 
Bizgurukul Company Customer Care Update Soon 

Biz Gurukul से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

अगर आप बिज़ गुरुकुल से घर बैठे काम पाना चाहते है तो आपको पहले बिज़ गुरुकुल में एनरोलड होना पड़ेगा। उसके बाद आप बिज़ गुरुकुल से सोशल मीडिया मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग सिख कर घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

15.) Swiggy

स्विग्गी एक ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डरिंग और फ़ूड डेलीवेरिंग कंपनी है। और स्विगी ग्रोसरी प्रोडक्ट भी डिलीवर करता है। स्विग्गी इंडिया में 500 से ज्यादा सिटी में फ़ूड और ग्रोसरी प्रोडक्ट को ऑनलाइन डिलीवर करता है। और इस कंपनी को 2014 में श्रीहर्ष मेजेस्टी के द्वारा लांच किया गया था। 

Swiggy कंपनी डिटेल्स 

Company Name Swiggy 
Swiggy Company Website Swiggy.Com 
Swiggy Company Launch Date 2014 
Swiggy Company CEO Sriharsha Majety 
Swiggy Company Headquarter Karnataka (India)
Swiggy Company Customer Care Not Available 

Swiggy से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

अगर आप इंडिया के किसी पॉपुलर सिटी में रहते है तो आप स्विगी कंपनी में घर बैठे काम पा सकते है। आप Partner-With-Us.Swiggy.Com पर जाकर अप्लाई कर सकते है और फ़ूड बनाकर उसको फ़ूड डिलीवरी बॉय के जरिये अपने पुरे सिटी में फ़ूड डिलीवर कर सकते है और घर बैठे स्विग्गी से इनकम कर सकते है। 

16.) Careerjet

Careerjet एक जॉब फाइंडिंग सर्च इंजन कंपनी है। और Careerjet कंपनी का हेड क्वार्टर यूनाइटेड किंगडम में है। इस प्लेटफार्म पर लोग जॉब पोस्ट करते है। Careerjet कंपनी 1999 में शुरुआत हुआ था। 

Careerjet कंपनी डिटेल्स 

Company Name Careerjet 
Careerjet Company Website Careerjet.Co.In 
Careerjet Company Launch Date 1999 
Careerjet Company CEO Thomas Busch 
Careerjet Company Headquarter United Kingdom 
Careerjet Company Customer Care +44-203-051-5124 

Careerjet से घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

आप अपना Cv को Careerjet के वेब पोर्टल में अपलोड करके Careerjet कंपनी से घर बैठे काम पा सकते है। आपका Cv देखकर कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी और इंटरव्यू के बाद आपको जॉब प्रोवाइड करेगी।

Frequently Asked Questions 

ऐसी कौन से कंपनी है जो घर बैठे काम देती है?

जोमाटो, स्विग्गी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, लाड्सर्क ये सभी कंपनी घर बैठे काम प्रोवाइड करती है।

घर बैठे रोजगार कैसे प्राप्त करें?

अगर आप घर बैठे काम प्राप्त करना चाहते है तो फिर आप Etsy, Fiverr और बीज गुरुकुल कंपनी में घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सकते है।

घर पर काम देने वाली कंपनी इंदौर?

अगर आप इंदौर से है और घर पर काम दने वाली कंपनी के बारे में जानकारी चाहते है तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते है। हमने इस लेख में फ्लिपकार्ट, अमेज़न, गूगल, Fiverr और Joble जैसे कंपनी के बारे में जानकारी साझा किये है।

Conclusion:

आशा करता हूँ इस लेख को आप पढ़ने के बाद से घर पर काम देने वाली कंपनी के बारे में आपको जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गया होगा। और आपको हमारा आज का लेख घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 के बारे में यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में बताये।

अगर आपके रिलेटिव या फ्रेंड में कोई घर बैठे काम पाना चाहते है तो उनके साथ भी इस लेख को साझा करें। धन्यवाद।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

38 thoughts on “15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!