घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह ₹20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े? (Ghar Baithe Silai Ka Kam)

4.2/5 - (33 votes)

सिलाई का जॉब से सम्बंधित आप लोगों का सवाल:- घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में, रेडीमेड सिलाई जॉब, एक्सपोर्ट सिलाई का काम, Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Kare, ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें?, Silai Se Paise Kaise Kamaye, और Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Milega या घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा आदि।

अगर आपके मन में भी Ghar Baithe Silai Job से सम्बंधित कोई सवाल है तो इस आर्टिकल को पढ़े।

इस आर्टिकल में gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम Ghar Baithe Silai Ka Kam Chahiye तो किस तरह से मिलेगा सभी जानकारी दी गई है।

Ghar Baithe Silai Ka Kam Chahiye - घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023

gharbaithejobs.com एक बहुत बड़ी वेबसाइट है जो लोगों को घर बैठे जॉब दिलाने में काफी मद्दत करता है। अगर आप घर बैठे जॉब कैसे करें कोई जानकारी चाहिए तो घरबैठेजॉब्स.Com पर रोज विजिट कर सकते है।

अगर आपने घर बैठे सिलाई का काम 2021 में इस काम को शुरू किये होते तो आज अच्छी खासी कमाई कर रहे हो। लेकिन कोई बात नहीं अभी भी समय नहीं गया है, आज से ही हम Silai Job Sarkari या Silai Company Job कर सकते है।

इसलिए, इस आर्टिकल की मद्दत से हमारी टीम बताने वाली हैं कि “Ghar Baithe Packing Ka Kaam Near Me” घर बैठे सिलाई का काम किस प्रकार से शुरू किया जा सकता है और घर बैठे सिलाई का काम चाहिए कहां मिलेगा? आदि!

जॉब रिलेटेड जरुरी आर्टिकल पढ़े:

रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी

Resume Kaise Banaye 2023 – रिज्यूम कैसे बनाएं और किन-किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है? जाने

Silai Ka Kaam Kaise Dhundhe?, प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे और प्राइवेट जॉब कैसे मिलेगी सभी जानकारी जाने?

Urgent Private Job Contact Number 2023 – घर बैठे नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

Table of Contents

क्या सिलाई का काम घर बैठे मिल सकता है?

जैसा कि हम सभी को पता है भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और लगातार भारत में बेरोजगारी भी बढ़ रही है। इसलिए काम की तलाश में हर कोई व्यक्ति रहता है।

आज के समय में लोगों के घर बैठकर काम मिलना थोड़ा आसान हो गया है क्योंकि बहुत सारे ऐसे सेक्टर में जहां पर आप घर पर बैठ कर काम कर सकते हैं।

आज के समय में मार्केट में बहुत सारे बड़े-बड़े सिलाई का काम घर पर काम देने वाली कंपनी और Silai Job Contact Number उपलब्ध है जिनसे संपर्क करके Home Silai Job ले सकते है।

आजकल भारत में बहुत सारे घर बैठे सिलाई का काम और घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी खुल चुके हैं। जिसके कारण बहुत सारी महिलाओं को और पुरुषों को घर बैठकर काम मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ चुकी है क्योंकि बड़े-बड़े सिलाई सेंटर लोगों को सिलाई का काम देते हैं।

Ladies Silai Job यानि Ghar Baithe Silai Ka Kam उन महिलाओं और पुरुष के लिए है जो घर बैठकर सिलाई का काम करके पैसे कमाना चाहता है। इसलिए Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Milega इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना होगा।

सिलाई का क्या महत्व है?

सिलाई का हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है जब हम कोई भी कपड़ा खरीदते हैं तो उसमें हमें सिलाई की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि उसे बिना सिले हम नहीं पहन सकते हैं। जब भी हमारा कोई कपड़ा फट जाता है तो हमें उस में सिलाई करवाने की आवश्यकता पड़ती है।

कपड़ा क्षेत्र में सिलाई का सबसे ज्यादा महत्व है क्योंकि बिना सिलाई के कपड़ा Sector अधूरा है। यदि कोई व्यक्ति रेडीमेड कपड़ा लेता है तो उसे उसमें सिलाई की आवश्यकता पड़ती है।

सिलाई का काम भारत में प्राचीन काल से ही चलता आ रहा है और सिलाई का व्यापार भारत में कुटीर उद्योग के अंतर्गत शामिल किया गया है।

Online Job 715 क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!

घर पर सिलाई का काम करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दे?

यदि आप Ghar Baithe Silai Job करने की सोच रहे है तो आपको कुछ महतवपूर्ण चीजों के बारे में पता होना चाहिए तो आपको सही घर पर काम देने वाली कंपनी से सिलाई कार्य ले सके:

  • Silai Work At Home हम दो तरीके से कर सकते है, एक घर बैठे ऑफलाइन और दूसरा घर बैठे ऑनलाइन सिलाई का जॉब
  • घर बैठे सिलाई जॉब करने से पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होनी चाहिए जिसे सिलाई कर कार्य देने वाले लोगों से या सिलाई का काम देने वाली कंपनी से संपर्क कर सके।
  • यदि आप ऑनलाइन सिलाई का काम करने की सोच रहे है तो आपके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है। हालाँकि, ऑफलाइन सिलाई का जॉब करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं होती है।
  • किसी भी Silai Company Job Apply करने से पहले यह सुनिश्चित करे कि घर से सिलाई का काम देने वाली कंपनी सही है या नहीं!
  • घर बैठे सिलाई जॉब अप्लाई करने की लिए किसी भी वेबसाइट पर अपना पर्सनल इनफार्मेशन न दे, जब तक आपको भरोसा न हो जाए कि वेबसाइट पूरी तरह सही है, जैसे: मोबाइल नंबर, सही एड्रेस (अपना पता), बैंक खाता डिटेल्स आदि।
  • Ghar Baithe Silai Kam करने से पहले हमें यह भी ध्यान देना है, हमारे पास सिलाई सम्बंधित कितना ज्ञान है। यदि हमें सिलाई का कोई ज्ञान नहीं है तो पहले पूरी तरह सिख लेना चाहिए।
  • Ghar Baithe Petticoat Silai Ka Kaam या दुसरे सिलाई का काम देने वाली कंपनी कई सारे है जैसे: Loyal Group, KPR Mill, Mandhana Industries LTD, indiamart, Sutlej Textiles, Nahar Spinning, Alok Industries Ltd, Arvind Mill, Nike और Adidas आदि।
  • घर बैठे सिलाई से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

इसे भी पढ़े:

Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – 15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2023 में कौन सी है? जाने!

Ghar Baithe Online Job Kaise Kare – मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे जाने? (20+ घर बैठे जॉब महीने के रु.15000 – 25000 हजार कमाए?

Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Karen – घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा 2023 में? और Packaging Business कैसे शुरू करें? सभी जानकारी

कौन-कौन से घर बैठे सिलाई जॉब करके पैसा कमा सकते है?

यदि आप घर बैठे सिलाई जॉब करके पैसा कमाना चाहते है तो हमने नीचे लगभग उन सभी Sewing Business Ideas In Hindi 2023 List तयार की है जिसे हम पैसा कमा सकते है, सेविंग बिजनेस आइडियाज कुछ इस प्रकार है।

  • एक्सपोर्ट सिलाई का काम करके पैसा कमाए
  • रेडीमेड सिलाई का काम करके पैसे कमाए
  • Petticoat Stitching Work करके पैसे कमाए
  • बच्चों के वस्त्र बनाना शुरू करे
  • डिजाइनर स्कर्ट बना कर पैसा कमाए
  • Jeans Manufacturing Company में सिलाई जॉब करके पैसा कमाए
  • चमड़े के वस्त्र बना कर पैसा कमाए
  • वर्दी बनाए
  • शादी की पोशाक डिजाइनिंग करके अच्छी कमाई करे
  • एक सिलाई ब्लॉग शुरू करें
  • अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएं और डॉलर में कमाई करे

घर बैठे सिलाई का काम कैसे शुरू करें?

Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Milega - सिलाई का काम कैसे शुरू करें

आज के समय में अपने घर पर बैठकर हर एक महिला और पुरुष जो सिलाई का काम शुरू करना चाहते हैं बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं।

सिलाई काम शुरू करने से पहले आपको सिलाई मशीन, धागा, कपड़ा कटिंग, सभी के बारे में सीखना होगा और आप यूट्यूब पर भी इन सब चीजों को आसानी से सीख सकते हैं।

सिलाई का काम शुरू करने से पहले आपको डिजाइन के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको पहले से सिलाई का काम आता है तो आपको बहुत आसानी से कपड़े सिलाने वाले कस्टमर मिल जाएंगे।

हम सभी लोग जानते हैं कि प्राचीन काल से ही भारत में सिलाई का काम कुटीर उद्योग के रूप में होता था पहले से सिलाई का काम महिलाएं ज्यादा कर दी थी लेकिन वर्तमान समय में सिलाई का काम पुरुष भी करने लगे हैं।

सिलाई का काम घर बैठकर बहुत आसानी से शुरू किया जाता है और Silai Ka Kam ऐसा काम है जिसमें कभी भी बेरोजगारी देखने के लिए नहीं मिलेगी।

Sewing Work From Home में हमेशा रोजगार बना रहता है क्योंकि कपड़ों की सिलाई की डिमांड हम मार्केट में हमेशा रहती है। बहुत सारे कपड़े ऐसे हैं जो मार्केट में हमें रेडीमेड नहीं मिलते हैं जब हम मार्केट से कोई रेडीमेड कपड़ा भी खरीदना है तो हमें उस में सिलाई की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए पूरे मार्केट में सिलाई की डिमांड हमेशा रहती है।

कुछ लोगों का मानना है कि रेडीमेड कपड़े आने के कारण सिलाई की दुकान में कमी आने लगी है क्योंकि अधिकांश लोग रेडीमेड कपड़े पहनते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं जब भी हम कोई रेडीमेड कपड़ा खरीदते हैं तो वह हमारे शरीर की फिटिंग का नहीं रहता है उसे हमें फिट कराने के लिए टेलर के पास जाना पड़ता है। इसलिए हमारे अनुसार तो Tailoring Job At Home बहुत ही आसानी से मिल सकता है।

सिलाई की डिमांड मार्केट में हमेशा रहने वाली है इसलिए सिलाई के सेक्टर में हमेशा रोजगार भी रहेगा। जैसा कि हम सभी को पता है कि आज के समय में सिलाई शॉप बहुत बड़ी बड़ी खुल चुकी है जिसके कारण लोग सोचते हैं कि वे लोग अब सिलाई की दुकान नहीं खोल सकती लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं बड़े-बड़े सिलाई सेंटर वाले अपने कपड़ों की सिलाई के लिए अधिकांश कपड़ों को ऐसे लोगों को दे देते हैं जिसे घर बैठे सिलाई का काम चाहिए होता हैं।

पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़े:

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

Best Paise Kamane Wala Ludo Games – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम 2023 | 35+ लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹800 – 3000+ रुपये कमाओ

40+ Free Me Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप | फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के ₹2000 रुपये तक कमाओ

सिलाई का काम कैसे सीखे? (Silai Ka Kaam Ghar Baithe Kaise Sikhen)

Ghar Baithe Silai Ka Kam शुरू करने से पहले आपको सिलाई का काम सीखना बहुत ही जरूरी है की बहुत सारी महिलाएं ऐसी होंगी जिन्हें Stitching Job करने को नहीं आता होगा लेकिन उन्हें सिलाई सीखने का बहुत ज्यादा शौक होगा।

सिलाई का काम सिखाने के लिए आज के समय में सभी राज्य सरकार भी को प्रोत्साहित कर रही है और श्रमिक मंत्रालय और बहुत सारे संगठन महिलाओं को सिलाई सिखाने का काम कर रहे हैं।

अगर आप सिलाई का काम सीखना चाहते हैं तो आप श्रम मंत्रालय में जाकर बात कर सकते हैं क्योंकि हर साल श्रम मंत्रालय सिलाई कढ़ाई योजना को लाता है जिसमें महिलाओं को 30 दिन तक सिलाई का काम सिखाया जाता है और साथ-साथ मशीन और धागे भी दिए जाते हैं जिससे महिलाएं अपने घर पर बैठकर सिलाई की प्रैक्टिस कर सकती हैं।

Silai Kaise Sikhen और अधिक जाने:

#1: स्थानीय टेलर के द्वारा सिलाई का काम सीखें

आज के समय में सभी एरिया में स्थानीय टेलर रहता है। अगर आपको श्रम मंत्रालय के द्वारा कोई भी सिलाई योजना नहीं मिल रही है तो आप स्थानीय टेलर के द्वारा सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं।

स्थानीय टेलर के द्वारा सिलाई का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले आप स्थानीय टेलर की दुकान पर जाएं।

टेलर की दुकान पर जाने के बाद आपको स्थानी टेलर से बात कर लेनी है कि आपको सिलाई सीखनी है और आप 30 दिन के अंदर सिलाई काम सीखना चाहते हैं। बहुत सारी टेलर ऐसे होंगे जो आपको फ्री में सिलाई का काम सिखा सकते हैं लेकिन कुछ टेलर आपसे पैसे भी ले सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा आप कोशिश करें कि टेलर आपको फ्री में सिलाई सिखा दें आप उसके वहां कुछ टाइम काम भी कर सकते हैं।

सिलाई टेलर के पास आप लगभग 1 महीने के अंदर सिलाई सीख सकते हैं यहां पर आपको सिलाई की सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएगी और आप प्रैक्टिकल रूप से सिलाई का काम सीख सकते हैं।

स्थानीय टेलर के पास सिलाई का काम सीखने का एक फायदा यह है कि आपको यहां सारा सामान मिल जाएगा। ना तो आपको सिलाई की मशीन लेने की आवश्यकता होगी ना ही आपको कपड़े और धागे क्योंकि यह सभी आपको टेलर के पास मिल जाएंगे।

#2: ऑनलाइन सिलाई का काम सीखे

यहाँ पर कई लोगों के मन में यह सवाल खड़ा होता है की वे ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें?

बहुत सारी महिलाएं ऐसी होगी जो सिलाई का काम सीखने के लिए बाहर नहीं जा सकती और उनके पास इतना समय भी नहीं है कि वह बाहर जाकर सिलाई का काम सीखे लेकिन आज के समय में ऑनलाइन रूप से आप अपने घर पर बैठकर सिलाई का काम 1 महीने में बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं।

क्योंकि आज के समय पर यूट्यूब में बहुत सारे ऐसे सिलाई कोर्स हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन सीख सकते हैं। बहुत सारी युटुब क्रिएटर ऐसे हैं जिन्हें सिलाई काम आता है और वह वीडियो के माध्यम से लोगों को सिलाई सिखाने का काम कर रहे हैं।

ऑनलाइन सिलाई का काम सीखने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब ओपन करना है और सर्च बॉक्स पर जाकर आपको सिलाई कोर्स करके सर्च कर लेना है।

इसके बाद आपके सामने बहुत सारी रिजल्ट आ जाएंगे और सबसे ऊपर आ रही किसी भी वीडियो को आप ओपन कर सकते हैं और यहां से आप सिलाई सीख सकते हैं।

घर पर बैठकर ऑनलाइन सिलाई का काम सीखने के लिए आपके पास मशीन, धागे, कटिंग के लिए कपड़े, स्केल आदि चीजों का होना बहुत ही जरूरी है।

जैसे-जैसे वीडियो में आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाएगी वैसे आपको अपने घर पर बैठकर प्रैक्टिकल रूप से सिलाई सीखनी होगी।

लेटेस्ट जॉब:

Ghar Kam Job Mumbai Contact Number – घर काम जॉब मुंबई कांटेक्ट नंबर | मुंबई में काम चाहिए तो रहना खाना फ्री जॉब मुंबई में पाए

Private Company Me Job Kaise Paye – जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी | प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जॉब पाने का सबसे आसान तरीक़ा जाने

Lucknow Private Job Contact Number 2023 – लखनऊ प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर | लखनऊ में प्राइवेट जॉब चाहिए तो पढ़े और लखनऊ में प्राइवेट नौकरी पाए

Anpadh Aadami Ke Liye Jobs – अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023, अनपढ़ के लिए सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी

सिलाई का काम शुरू करने के लिए आवश्यक वस्तुएं

  • Measuring Tape सिलाई सीखने के लिए बहुत जरूरी है।
  • Scissors के बिना आप कपड़ा नहीं काट सकते।
  • Scale 12 Inch ,30 Inch ,L -Shape Scale ,Shape Scale की जरूरत कपड़ा नापने के लिए पड़ती है।
  • Armhole Scale भी सिलाई के लिए बहुत जरूरी है।
  • Seam Opener भी कपड़ों की सिलाई के लिए आवश्यक है।
  • Colour Chalk की भी सिलाई में आवश्यकता पड़ती है।
  • Bukram (Paper Pasting ) भी सिलाई के लिए आवश्यक है।
  • Sewing Machine (सिलाई मशीन ) कपड़े सिलने के लिए सबसे जरूरी वस्तु है।

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में कैसे मिलेगा? (Silai Ka Kaam Kahan Milta Hai)

अगर आप सोच रहे है की घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा तो आप घर बैठे आप सिलाई का काम दो तरीके से कर सकते हैं जैसे:

अपने आसपास Silai Work At Home Near Me सर्च करेंगे तो तो काई सारे सिलाई कंपनी जॉब मिल जायेगा या हमारे घर के आसपास भी टेलर से सिलाई का काम लेकर घर बैठकर सिलाई का काम बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

घर बैठे सिलाई का काम प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास की मार्केट में सभी टेलर के पास जाना होगा। टेलर के पास जाने के बाद आप उन्हें बता सकते हैं कि आपको सिलाई का काम चाहिए और आप उन्हें अपना एक सैंपल भी दिखा सकते हैं। क्योंकि बहुत सारे दर्जी ऐसे होते हैं जो लोगों को कपड़े सिलने का काम देते हैं जैसे ब्लाउज में तुरपन या फिर ब्लाउज काटना, सूट की कटिंग करना सूट में आदि। सीजन के समय में सभी टेलर के ऊपर काफी ज्यादा दबाव रहता है।

क्योंकि सीजन टाइम में सभी टेलर के पास ज्यादा से ज्यादा आर्डर आते हैं और इसी कारण टेलर भी ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जो घर बैठकर उनका काम कर सके और वे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा काम देने की कोशिश करते हैं।

अगर आपको सिलाई मशीन का काम आता है तो आप अपने स्थानीय टेलर के द्वारा भी सिलाई का काम कर सकते हैं इसके लिए टेलर आपको महीने के कम से कम ₹5000 या ₹15000 दे सकता है। इसके अलावा ये भी करे:

#घर पर सिलाई की दुकान खोलकर

अगर आपको स्थानी टेलर के द्वारा सिलाई का काम नहीं मिल पा रहा है तो आप अपने घर पर पर ही सिलाई का काम कर सकते हैं। घर पर बैठकर सिलाई का काम करने के लिए आपको मशीन और सभी सिलाई के औजारों की आवश्यकता होगी।

Silai Kam Ghar Baithe ही लोगों के कपड़े सिल सकते हैं। अगर आपके आसपास कोई भी सिलाई की दुकान नहीं है तो आपका सिलाई का काम घर पर भी बहुत अच्छा चल सकता है।

आप अपने आस-पड़ोस वालों को बता सकते हैं कि आप कपड़े सिलने का काम करते हैं और आप अपने घर के पास पोस्टर भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Ghar Baithe Kam For Ladies In Hindi 2023 – घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर जिसे करके महीने के रु.20000 – रु.25000 कमा सकती है, कैसे? पढ़े!

Ghar Baithe Job For Students 2023 – 10+ पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए प्रतिमाह कि कमाई रु.20000 से ज्यादा

Ghar Baithe Baithe Kaam – घर बैठे काम करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े, 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके

#तकिए के कवर बनाने का काम

अगर आपको सिलाई का काम नहीं मिल पा रहा है तो आप परेशान ना हो क्योंकि आज के समय में सिलाई का काम प्राप्त करने के लिए बहुत सारे तरीके उपलब्ध है इनमें से तकिया कवर बनाने का काम भी सिलाई का काम है। अगर आप अपने घर बैठकर सिलाई का काम प्राप्त करना चाहते हैं तो आप तक की कवर बना सकते हैं।

तकिए का कवर बनाने के लिए आप ऑनलाइन रुप से तकिए कवर के लिए सामान खरीद सकते हैं इसके बाद आप अपने घर पर खुद तकिया कवर बनाकर मार्केट में सेल कर सकते हैं या फिर आप और अड़ोस पड़ोस बालों के लिए भी तकिए का घर बना सकते हैं।

तकिए का कवर बनाने के लिए आपको शुरुआत में थोड़ा बहुत पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। घर बैठकर तकिए बनाने का काम किया आपका अच्छा खासा चल सकता है तकिए का काम भी सिलाई के अंतर्गत आता है।

#साड़ी में फॉल पहनने का काम

अगर आप घर बैठकर सिलाई का काम करना चाहते हैं तो आप साड़ी में फॉल पीको आदि कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो टेलर के पास फॉल और पिको करने के लिए नहीं जाते हैं क्योंकि टेलर कई बार साड़ी मे फॉल करने के बहुत सारी पैसे ले लेते हैं।

आप अपने घर पर पीको मशीन लेकर लोगों की साड़ियों में फॉल और पिको करने का काम ले सकते हैं क्योंकि बहुत सारी महिलाएं घर पर ही साड़ियों में फॉल पहनाना पसंद करती है।

इन तरीकों के माध्यम से आप घर पर बैठकर सिलाई का काम प्राप्त कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे का विडियो देखे।

Amazon se silayi kam kaise paye | घर बैठे सिलाई का काम करें और कमाए 50000 / महीना | sewing work

घर बैठकर सिलाई करने के लिए सबसे अच्छी मशीन

अगर आप घर बैठे सिलाई करना चाहते हैं और इसके लिए आप अच्छी सिलाई मशीन की खोज में है लेकिन मार्केट में आपको बहुत सारी मशीन दिख जाती है जिससे आप कंफ्यूज हो जाते हैं। मार्केट में बहुत सारी सिलाई मशीन उपलब्ध है लेकिन सभी अलग-अलग कंपनी की होती है।

अगर आपका बहुत कम बजट है तो आप Manual Silai Machine का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह सबसे सस्ती मशीन मानी जाती है। Manual Silai Machine की खास बात यह है कि यह मशीन सस्ती होती है लेकिन बहुत लंबे समय तक काम करती है लेकिन यह मशीन से आप धीरे-धीरे कपड़े सिल सकते हैं।

अगर आप अच्छी मशीन खरीदना चाहते हैं तो Electric Silai Machine खरीद सकते हैं यह काफी हल्की मशीन और तेज होती है। इस मशीन का वजन बहुत ही हल्का होता है लेकिन यहां बिजली के द्वारा चलती है। अगर बिजली नहीं है तो आप Electric Silai Machine का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

आप इन सभी मशीनों को अमेजॉन या फिर फिलिप कार्ड की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Ghar Baithe Job Without Investment 2023 – कैसे छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके

घर बैठे सिलाई के काम के लिए कितने पैसे इन्वेस्ट करने होंगे?

अगर आप घर बैठे सिलाई का काम करना चाहते हैं तो आपको पैसे इन्वेस्ट करने होंगे क्योंकि आप बिना पैसे इन्वेस्ट किए घर बैठे सिलाई का काम नहीं कर सकते सिलाई का काम करने के लिए आपको बहुत सारी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिनके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे जैसे कपड़े सिलने की मशीन, धागा, कैची स्केल आदि।

इन सभी चीजों के लिए आप को कम से कम ₹5000 से ₹7000 तक इन्वेस्ट करने होंगे। क्योंकि आप घर बैठे सिलाई का काम कर रहे हैं तो सारी चीजें आपकी खुद की होगी अगर आप किसी टेलर के पास काम कर रहे हैं तो आपको पैसे इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

क्या घर बैठकर सिलाई का काम ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं?

बहुत सारी महिलाओं की मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या घर बैठकर Online Silai Ka Kam प्राप्त कर सकते हैं। मैसेज बहुत सारे फेसबुक पेज और सोशल मीडिया ग्रुप पर सिलाई का काम आता रहता है लेकिन इस काम को सीमित क्षेत्र के लोग कर सकते हैं जैसे कि दिल्ली की चांदनी चौक में सिलाई के काम के लिए महिला की आवश्यकता है तो यहां पर केवल चांदनी चौक की ही महिलाएं काम कर सकती हैं।

इसी प्रकार से आप अपने राज्य और जनपद में फेसबुक ग्रुप और सोशल मीडिया से भी सिलाई का काम प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली और मुंबई जैसी बड़ी सिटी में रहते हैं तो आपको ऑनलाइन रूप से भी बहुत आसानी से सिलाई का काम मिल सकता है।

घर बैठे सिलाई का काम करके कितने रुपए कमा सकते हैं?

घर बैठे सिलाई का काम करके आप अपने काम के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं आप जितना अधिक सिलाई का काम करेंगे उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते हैं। अगर आप 1 महीने लगातार सिलाई का काम करते हैं तो आप ₹5000 से लेकर ₹30000 के बीच में बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

आप महीने में लगातार सिलाई का काम नहीं करते हैं तो आप ₹3000 से लेकर ₹5000 के बीच में भी आसानी से कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Top Game Khelo Paisa Jeeto Apps – गेम खेलो पैसा जीतो 2023 ऐप्स डाउनलोड करे और रोज रु.1200 रुपये से ज्यादा कमाओ (Win Money Games)

Rummy Paisa Wala Games Download – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Rummy Earning Apps)

Online Paise Kaise Kamaye 2023 – फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए पढ़े और महीनों की लाखों कमाओ?

सिलाई कोर्स कितने महीने का होता है?

अगर आप घर बैठकर सिलाई कहां काम करने के लिए सिलाई कोर्स को करते हैं तो लगभग आपको सिलाई कोर्स में 3 महीने से लेकर 6 महीने तक लग सकते हैं क्योंकि सिलाई में हाथ सेट होना बहुत ही जरूरी है।

सिलाई कोर्स में हमें बहुत सारी चीजें सिखाई जाती है। जिसे सीखने में वक्त लगता है ज्यादा से ज्यादा सिलाई में प्रैक्टिकल बहुत जरूरी है जब तक आप प्रैक्टिकल नहीं करेंगे तो आप सुलाई नहीं सीख सकते अगर आप सिलाई अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 साल का कोर्स जरूर करना चाहिए धीरे-धीरे करके आपका सिलाई में आपका हाथ सेट होगा। क्योंकि सिलाई में आपको सारी चीजें स्टेप बाय स्टेप दिखाइए जैसे कपड़ा कैसे काटते हैं, कपड़े में डिजाइन कैसे देते हैं, कपड़े की नाप कैसे ली जाती है आदि।

सिलाई में अपना करियर कैसे बनाएं?

अगर आप सिलाई सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से अपना करियर बना सकते हैं लेकिन करियर बनाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों को करना होगा जैसे सबसे पहले आपको किसी इंस्टिट्यूट या फिर बड़े टेलर शॉप पर जाकर सिलाई का कोर्स करना होगा।

सिलाई का कोर्स करने के बाद आपको 1 महीने तक किसी भी टेलर शॉप पर जाकर काम करना होगा और एक्सपीरियंस लेना होगा। इसके बाद आप अपनी सिलाई सेंटर खोल सकते हैं।

सिलाई सेंटर खोलने के बाद आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर ढूंढने होंगे और अच्छे से अच्छा रिजल्ट लोगों को देना होगा। आपको शुरुआत में सिलाई का प्राइस मीडियम रखना होगा अगर आप ज्यादा प्राइस रखेंगे तो कस्टमर आपके पास नहीं आएगा। अगर आप सिलाई क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको लोगों को अच्छी सर्विस देनी होगी।

Silai Job Contact Number २०२

अगर आप घर बैठकर सिलाई की जॉब प्राप्त करना चाहते हैं और आप Silai Job Contact Number की तलाश कर रही हैं लेकिन आपको उस लाइट जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर नहीं मिल रहा है।

सिलाई जॉब देने के लिए कोई भी व्यक्ति इंटरनेट पर अपना कांटेक्ट नंबर नहीं देता है। अगर आप कांटेक्ट नंबर के द्वारा सिलाई की जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने स्थानीय टेलर के द्वारा सिलाई की जॉब प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक सिलाई की जॉब के लिए किसी ने भी गूगल पर Silai Job Contact Number नहीं पोस्ट किया है।

और जो भी व्यक्ति आपको सिलाई जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर देता है तो आपको कभी भी कांटेक्ट नंबर नहीं लेना है क्योंकि बहुत सारे लोग जॉब के नाम पर व्यक्ति के साथ फ्रॉड करते हैं।

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 Indore

अगर आप इंदौर में रहते हैं आपको घर पर सिलाई का काम चाहिए तो आप अपने स्थानीय टेलर से संपर्क करके सिलाई का काम ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मार्केट के सभी टेलर से जाकर संपर्क करना होगा और 10 टेलर में से कोई ना कोई टेलर जरूर काम देगा। ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें आप किसी बड़े टेलर के पास जाए जहां पर सबसे ज्यादा काम उपलब्ध होता है क्योंकि बड़े टेलर के पास काम बहुत ज्यादा रहता है लेकिन कर्मचारियों की कमी रहती है यह ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को काम देने की कोशिश करते हैं जो घर बैठकर सिलाई का काम करके उन्हें दे सके।

सिलाई का काम चाहिए Ahmedabad

अहमदाबाद के लोग भी सिलाई के काम की खोज में रहते हैं। अहमदाबाद के लोग अगर सिलाई का काम करना चाहते हैं तो वह भी इंदौर वाले लोगों की तरह अपने स्थानीय टेलर से संपर्क करके सिलाई का काम प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको सिलाई का काम नहीं मिलेगा तो प्रेस का काम आपको जरूर मिल सकता है।

क्योंकि बड़े टेलर के पास समय नहीं रहता है कि वे सिलाई के बाद कपड़ों में प्रेस कर सके क्योंकि उनके पास बहुत ज्यादा आर्डर रहते हैं। अहमदाबाद के लोग भी स्थानीय टेलर की मदद से ही सिलाई का काम प्राप्त कर सकते हैं।

Jobs Related Articles:

10th Pass Ke Liye Jobs – 2023 में 10वीं पास के लिए नौकरी (सरकारी और प्राइवेट जॉब)

12th Ke Baad Jobs – 12वी के बाद सरकारी नौकरी और प्राइवेट जॉब्स, जानिए अभी के अभी

Flipkart Me Job Kaise Paye 2023 – फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे पाये और जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? जाने!

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2023 | 10वीं, 12वीं, B.A. और महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी

सिलाई का काम चाहिए घर बैठे कुछ सवाल-जवाब

सिलाई का काम घर पर काम देने वाली कंपनी कौन सी है?

यदि आपको सिलाई का जॉब घर बैठे चाहिए तो घर पर काम देने वाली कंपनी कई सारे है, जैसे: Loyal Group, KPR Mill, Mandhana Industries LTD, Sutlej Textiles, Nahar Spinning, Alok Industries Ltd, Arvind Mill, Nike और Adidas आदि

सिलाई का काम कैसे शुरू करें?

अपने घर से सिलाई का काम शुरू करना काफी आसान है। इसलिए लिए थोडा बहुत इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है जो आपने ऊपर अच्छी तरह बताये है।

सिलाई कितने प्रकार के होते हैं?

सिलाई के प्रकार कुछ इस प्रकार है, जैसे:
#1: गोट लगाना (Piping)
#2: रफू करना (Mending)
#3: पैवंद लगाना (Patching)
#4: काज (Button-hole) बनाना
#5: बटन टाँकना और hook लगाना आदि।

घर बैठे सिलाई का काम कैसे लें?

घर पर सिलाई काम लेने के लिए अपने घर के आसपास सिलाई की दुकान में जाकर बात करे या सिलाई वर्क एट होम नियर मी सर्च करे जिसे आसानी से सिलाई जॉब मिल सकता है।

सिलाई में अपना करियर कैसे बनाएं?

अगर आप सिलाई सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से अपना करियर बना सकते हैं लेकिन करियर बनाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों को करना होगा जैसे सबसे पहले आपको किसी इंस्टिट्यूट या फिर बड़े टेलर शॉप पर जाकर सिलाई का कोर्स करना होगा।

सिलाई का काम करने के लिए योग्यता क्या है?

सिलाई का कार्य शुरू करने के लिए विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप कही से सिलाई का काम सिख चुके है या सीखना चाहते है तो सिलाई का कार्य शुरू कर सकते हैं। सिलाई का कार्य शुरू करने के लिए आपको केवल आपको कटिंग एवं टेलरिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जिसकी सहायता से आप कपड़ों की कटिंग कर सकें और कपड़ों की सही तरीके से सिल सकें।

सिलाई का काम करने के लिए आयु सीमा क्या है?

सिलाई का काम शुरू करने के लिए आयु सीमा नहीं है, इसे कोई भी कर सकता है। लेकिन अगर आप किसी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप की आयु 14 वर्ष से 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

सिलाई का कोर्स कितने दिन का होता है?

यदि आप घर बैठे सिलाई का कार्य सीखते है तो इसका कोई सीमा नहीं है। शुरुवात से जितने मेहनत करेंगे उतना जल्दी सिख सकते है। वही पर अगर आप प्राइवेट संस्था में जाते हैं और वहां से किसी भी एक कोर्स का चयन करते हैं तो यह कोर्स लगभग 6 महीने का होती है

सिलाई का बिजनेस किस स्थान पर शुरू करें?

आपकी सिलाई का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो आप आप बाजार में शुरू करें, जहाँ भीड़-भाड़ ज्यादा रहती हो और अधिक लोग आते जाते रहते हो। इसे आपके शॉप पर ज्यादा लोग आयेंगे और सिलाई का बिजनेस सफल हो जायेगा।

सिलाई का व्यापार शुरू करने के लिए कितना खर्च करना पड़ सकता है?

सिलाई का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना खर्च करना पड़ सकता है? आपको पता होना चाहिए, हमने ऊपर आपको जानकारी दी है की सिलाई का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 6 से 10 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते है।

सिलाई बुनाई के कार्य को शुरू करने के लिए किन प्रकार की चीजों का ध्यान रखना होता है?

जब आप सिलाई बुनाई का कार्य शुरू करने की सोचे तो आपको बहुत सी चीजों पर ध्यान देनी होती है, जैसे: सिलाई का काम में कम से कम लगत में शुरू हो और सही धागे का इस्तेमाल करके सिलाई करे जिसे आपके द्वारा सिलाई की गई कपड़े ज्यादा समय तक टिके।

सिलाई बिजनेस में रिस्क को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है?

किसी भी बिजनेस में सबसे बड़ा रिस्क होता है की वे समय पर कार्य को पूरा नहीं कर पता है। यदि आपने सिलाई का बिजनेस में सही समय पर कार्य करके देता है तो आपनी रिस्क आसानी से कर सकते है।

ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें?

यदि आपको घर बैठे ऑनलाइन सिलाई कर काम करना है तो सबसे पहले सिलाई काम देने वाली कंपनी से सिलाई कार्य ले और काम शुरू करें।

Last Words: Ghar Baithe Silai Ka Kam 2023 – घर बैठे सिलाई का काम चाहिए कैसे मिलेगा

घर बैठे सिलाई का काम के बारे में अब आपको बहुत सारी जानकारी मिल गई होगी आपको पता भी चल गया होगा कि किस तरीके से आप अपने घर पर बैठकर सिलाई का काम कर सकते हैं।

आज के समय में बहुत आसानी से सिलाई का काम में जाता है लेकिन आपको फ्लाई के काम के लिए बहुत सारी मेहनत भी करनी होगी। क्योंकि सिलाई का काम थोड़ा कठिन होता है।

इसी तरह के जानकारी के लिए gharbaithejobs.com वेबसाइट पर विजिट करते रहे। धन्यवाद!

इन सभी के बारे में जाने:

Top 20+ List Of Night Shift Jobs – कमाये 10 से 25 हजार रूपयें पूरी जानकारी हिंदी में

Call Center Job Kaise Kare – कॉल सेंटर जॉब्स सैलरी | कॉल सेंटर जॉब कैसे करे? सभी जानकारी!

Ghar Baithe Mobile SMS Job 2023 – घर बैठे मोबाइल SMS जॉब 2023 में करे और पैसा कमाओ?

12th Ke Baad Bank Me Job – 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें? 12वीं पास के लिए बैंक में वैकेंसी, 2023

Avinash Jha

Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | यदि आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कमाने वला गेम और पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके पैसा कमाना चाहते है तो इसे से संबंधित सभी जानकारी के लिए आपका नंबर एक स्रोत है |

आर्टिकल को शेयर करें

17 thoughts on “घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह ₹20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े? (Ghar Baithe Silai Ka Kam)”

    • लेख को पढ़ने के बाद आपको घर बैठे सिलाई के काम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी। उसके बाद आप घर बैठे सिलाई का काम शुरू कर सकते है।

      Reply
      • Mai salwar achi bana leti hoon….mai soch rahi thi k school uniform ki girls ki salwaar stitching k liye ghar pe mil jaye to…abhi new session b start hone vale hai…

        Reply
  1. Mai salwar achi bana leti hoon….mai soch rahi thi k school uniform ki girls ki salwaar stitching k liye ghar pe mil jaye to…abhi new session b start hone vale hai…

    Reply

Leave a Comment