हीरो कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर | हीरो कंपनी में जॉब कैसे पाये पूरी जानकारी

4.5/5 - (2 votes)

हीरो कंपनी जॉब: आप सभी जानते है कि इंड़िया के अंदर हीरो कंपनी कितना बड़ा मोटर साइकल बनाने वाला कम्पनी में से एक है। इसीलिए अगर आप हीरो कंपनी में जॉब कैसे पाये, हीरो कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा जानकारी पाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

अगर आप हीरो कंपनी में जॉब कैसे पाये जानना चाहते है तो आपको मैं आज के लेख में हीरो कंपनी जॉब वैकैंसीय Hero Company Job Contact Number, Hero Company Job और हीरो कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर कहाँ से मिलेगा के बारे में बिस्तार से जानकारी साझा करूँगा।

अगर आप बाइक का इस्तेमाल करते है, तो आपने Hero का नाम जरूर सुना होगा, हालांकि यह कंपनी पहले Hero Honda नाम से जानी जाती थी। Hero Motocorp Ltd Company भारत की एक बहुत बड़ी कंपनी है, जो हर साल जॉब के लिए बंपर भर्तीयां निकालती हैं। इसीलिए आज मैं आपको Hero Company Me Job Kaise Paye के बारे में बताऊंगा।

हीरो मोटोकॉर्प दोपहिया वाहन के लिए काफी फैमश कंपनी है, जिसकी बनायी हुई मोटरसाइकिल, स्कूटी, बाइक जैसी कई वाहनों को आपने सड़को पर जरूर देखा होगा।

इसीलिए शायद आप हीरो कंपनी जॉब वैकैंसीय 2024 की तलाश कर रहे है। इस कंपनी में आपको 12th Pass और आईटीआई पास स्टूडेंट को भी जॉब आसानी से मिल जाएगी।

इस आर्टिकल में, मैं आपको Hero Motocorp Recruitment 2024 के बारे में बताऊंगा, जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते है।

इसके अलावा मैं आपको Hero company job Contact Number के बारे में कुछ जानकारी दुंगा, जिससे आपको हीरो कंपनी जॉब आईटीआई पाने में काफी मदद मिलेगी।

Table of Contents

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के बारे में – हीरो कंपनी जॉब

हीरो कंपनी जॉब पाने से पहले आपको हीरो कंपनी के बारे में जानना जरूरी है। वैसे आप हीरो कंपनी को काफी अच्छे से जानते होंगे कि मार्केट में हीरों कंपनी की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। हीरो बाइक अपनी क्वालिटी और एक गुड लुक के कारण सबसे ज्यादा फैमश है।

आपको भारत के लगभग हर घर में हीरो बाइक जरूर मिल जाएगी। अगर मैं कंपनी की बात करूं तो यह कंपनी पहले हीरो होंडा के नाम से जानी जाती थी, जिसकी शुरूआत 1984 में हुई थी। हालांकि 2010 में हीरो और होंडा दो अलग-अलग कंपनी बन गयी। इस कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में है, और यह कंपनी भी भारतीय मोटरकॉर्प लिमिटेड है।

यह कंपनी भारत और दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है, जिसका 46% मार्केट शेयर टू-व्हीलर व्हीकल का है। हीरो मोटर कंपनी (Hero MotoCorp Limited) के मालिक बृजमोहन लाल मुंजाल है। इसकी कुल संपति लगभग 31,517 करोड़ रूपयें है, तो इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि यह कंपनी आपको बहुत सारी नौकरीयों के मौके दे सकती हैं।

Hero Motocorp Recruitment 2024 Details

Hero Motocorp एक काफी बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है जो लगभग सभी तरह की बाइक बनाती है। यह कंपनी हर साल हजारों की संख्या में Vacancies पेश करती है। इस कंपनी में आपको इंजीनियर, हेल्पर, TM, टेरिटरी मैनेजर, लाइन इंचार्ज, ड्राइवर, वर्कर जैसी अनेक जॉब मिल जाएगी।

अगर आप 12th Pass या ITI पास स्टूडेंट है तो आप आसानी से Hero Company की Helper job प्राप्त कर सकते है। हीरो कंपनी अक्सर हेल्पर जॉब के लिए भर्तीयां निकालती रहती है, जिसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार जॉब ले सकते है। होंडा कंपनी जॉब इन जयपुर या अपने शहर के लिए लेटेस्ट जानकारी आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर Career Portal पर मिल जाएगी।

कंपनी का नामहीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी
वैकेंसी की संख्याकंपनी के अनुसार
पद का नामविभिन्न पद (सेल्स ऑफिसर, एरिया सेल्स मैनेजर, सेल्स मैन, हेल्पर, ड्राइवर, इंजीनियर और टेरिट्री सेल्स इंचार्ज आदि)
नौकरी का प्रकारप्राइवेट नौकरी
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.heromotocorp.com
आवेदन लिंकClick Here
Hero Career PortalClick Here

हीरो कंपनी में जॉब कैसे पाए? (Hero Company Me Job Kaise Paye)

Hero Company Mein Job पाने के लिए इसे पढ़े। अभी इस साल हीरो मोटोकॉर्प ने बहुत सारी जॉब वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आप सीधा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Hero Motocorp Recruitment 2024 के लिए Apply करने के लिए आपको हीरो की Hero Career ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Hero Career की वेबसाइट पर आप अपनी कोई भी मनपसंद जॉब को सर्च कर सकते है। अगर वह जॉब Available होगी तो आपको मिल जाएगी। अन्यथा इस वेबसाइट पर आपको Recent Job की लिस्ट मिल जाएगी, जिसके लिए आप सीधा अप्लाई कर सकते है।

आपको यहां पर जॉब लोकेशन और जॉब से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको केवल अपना अकाउंट बनाकर अप्लाई करना पड़ता है।

वैसे मैं आपको बता दूं कि यहां पर जॉब के लिए आवेदन करने पर कोई फीस नही लगती है। इसके अलावा इसमें आपको कोई आरक्षण नही मिलता है।

अगर आपके पास पर्याप्त शैक्षणिक योग्यताएं है और आप जॉब लोकेशन पर काम कर सकते है तो आप हीरो कंपनी की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

हीरो कंपनी में जॉब के लिए विभिन्न पद – Hero Company Me Vacancy

हीरो कंपनी ने हाल ही में बहुत सारी Hero Company Me Vacancy निकाली है, जो भारत के अलग-अलग एरिया में है, जैसे- गुजरात, रायपुर, जयपुर, गुरगांव, हरिद्वार, नागपुर इत्यादि। आपको इसकी ऑफिशियल जॉब वेबसाइट पर सभी Latest हीरो कंपनी जॉब की लिस्ट मिल जाएगी।

Hero Job Career Portal पर आपको अनेक तरह की जॉब वैकेंसी मिल जाएगी। हालांकि मैने आपको एक लेटेस्ट हीरो कंपनी जॉब वैकैंसीय 2023 की एक लिस्ट दी है, जो निम्नलिखित है।

EXECUTIVE-SCVadodara, IN, 39000213-Feb-2023
Design Quality Engineer EngineJaipur, IN13-Feb-2023
BUYER / BUYER & MPLJaipur, IN13-Feb-2023
ENGINEER-ENGINE-TEST FIELDRESEARCH & DEVELOPMENT – JAIPURJaipur, RJ, IN, 30202811-Feb-2023
SUB-SECTION HEAD-WAREHOUSEDOMESTIC BUSINESSGurgaon, HR, IN, 12200110-Feb-2023
TERRITORY MANAGER-SALESDOMESTIC BUSINESSChandigarh, UP, IN, 22600110-Feb-2023
TERRITORY MANAGER-SALESDOMESTIC BUSINESSChandigarh, CH, IN, 16002210-Feb-2023
SHIFT INCHARGE- OBLDOMESTIC BUSINESSGurgaon, HR, IN, 12200109-Feb-2023
EXECUTIVE-SCHaryana, IN, 12311009-Feb-2023
Executive – MPLSTRATEGIC SOURCING & SUPPLY CHAINGurgaon, HR, IN08-Feb-2023
HRBPHUMAN RESOURCESDelhi, DL, IN08-Feb-2023
EXECUTIVE-COMMERCIAL-GBGLOBAL BUSINESSDelhi, DL, IN, 11007008-Feb-2023
Senior engineer- CAS Design 1RESEARCH & DEVELOPMENTJaipur, RJ, IN, 30201708-Feb-2023
HRBP MANAGERHUMAN RESOURCESBengaluru, RJ, IN, 30200108-Feb-2023
Category Lead (Frame)HERO INNOVATION CELLGurgaon, HR, IN08-Feb-2023
TERRITORY PARTS SALES MANAGERDOMESTIC BUSINESSJaipur, RJ, IN, 30200107-Feb-2023
TERRITORY MANAGER-SALESDOMESTIC BUSINESSJaipur, RJ, IN07-Feb-2023
EXECUTIVE-PLANNINGDOMESTIC BUSINESSGurgaon, HR, IN, 12200107-Feb-2023
Lead SimulationHERO INNOVATION CELLGurgaon, HR, IN06-Feb-2023
ZONAL PARTS MARKETING SUPPORTDOMESTIC BUSINESSJaipur, RJ, IN06-Feb-2023
TERRITORY MANAGER-SALESDOMESTIC BUSINESSCoimbatore, TN, IN02-Feb-2023
SECTION HEAD-APQPSTRATEGIC SOURCING & SUPPLY CHAINGurgaon, HR, IN, 12200128-Jan-2023
Engineer (Chassis – Design)RESEARCH & DEVELOPMENTJaipur, RJ, IN24-Jan-2023

नोट: हो सकता है कि जब आप इस आर्टिकल को पढ़े तो जॉब्स की वैकेंसी में बदलाव आ जाए। अत: आप Hero Motocorp की Official Job Website (jobs.heromotocorp.com) पर जरूर जाए। इससे आपको Latest Jobs की अपडेट जानकारी मिल जाएगी।

हीरो कंपनी में जॉब के लिए योग्यताएं – Hero Company Bharti

इस बार हीरो कंपनी ने कई रिक्त पदों पर जॉब के लिए Hero Company Jobs For Freshers को पेश किया है। मैने यहां पर सभी लेटेस्ट हीरो मोटोकॉर्प जॉब्स के बारे में बताया है, जिसके लिए आप अभी अपलाई कर सकते है। वैसे हीरो कंपनी हर साल जॉब के लिए रेगुलर पोस्टे डालती रहती है।

अगर आपको जॉब चाहिए तो आपके पास शैक्षणिक योग्यताओं का होना जरूरी है। Hero Motocorp job 2023 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदरों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए, बी.ई. / बी.टेक की योग्यता का होना जरूरी है।

कुछ विद्यार्थी केवल 12th Pass या ITI Pass होते है, तो वे भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। ऐसे विद्यार्थीयों के लिए भी आपको अनेक जॉब विकल्प मिल जाएंगे। इसके अलावा आप किसी भी विशेष जॉब के लिए डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, जिससे आपको उस जॉब से संबंधित अच्छी खासी जानकारी मिल जाएगी, जैसे- Advertising, Marketing, SEO, Developer, Researcher, Customer Executive आदि।

हीरो कंपनी में जॉब के लिए सेलेक्शन प्रोसोस

किसी भी कंपनी में जॉब के लिए सेलेक्शन प्रोसेस को पूरा करना पड़ता है। अगर गवर्मेंट जॉब की बात करें तो कई बार गवर्मेंट जॉब के लिए एक से ज्यादा पेपर भी देने की जरूरत पड़ जाती है। और कुछ जॉब के लिए आपको इंटरव्यू भी देना पड़ता है।

लेकिन अगर हीरो मोटोकॉर्प प्राइवेट जॉब की बात करें तो अधिकतर प्राइवेट जॉब के लिए लिखित एग्जाम देने की जरूरत नही होती है।

प्राइवेट जॉब अधिकतर इंटरव्यू के आधार पर ही दी जाती है। अगर आपके पास शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ अनुभव या स्किल है तो आप आसानी से प्राइवेट जॉब ले सकते है।

हीरो कंपनी में आपको जॉब लेने के लिए दो प्रोसेस से गुजरना होगा, जो निम्नलिखित हैं:-

  1. इंटरव्यू
  2. डॉक्यूमेंट वैरिफीकेशन

Hero Jobs के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अभी तक आपने हीरो मोटोकॉर्प कंपनी और Hero Motocorp Recruitment 2024 के बारे में जान लिया है। तो चलिए अब हम यह जानेंगे कि How to Apply For Hero Motocorp Job 2024?

अगर आप Hero Motocorp Job 2024 के लिए इच्छुक है, और योग्य उम्मीदवार है तो आप हीरो कंपनी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। वैसे आपको जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुभव आदि योग्यताओं के लिए सक्षम होना चाहिए। अगर आप पूरी तरह से हीरो जॉब के लिए योग्य है तो निम्नलिखित प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है।

  1. आपको सबसे पहले Hero Motocorp की Official Job Website पर जाना है, जिसके लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते है- Click Here.
  2. अब आपके सामने हीरो कंपनी का Job openings पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको सभी लेटेस्ट जॉब की लिस्ट मिल जाएगी।
  3. यहां पर आपको उस जॉब को सेलेक्ट करना है, जिसके लिए आप योग्यता रखते है।
  4. किसी भी जॉब को क्लिक करने पर आपको उस जॉब से संबंधित सभी जानकारीयां मिल जाएगी।
  5. सभी जानकारीयों को पढ़ने के बाद अगर आपको जॉब सही लगती है तो आप उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, जिसके लिए आपको “Hero Company Job Apply Now” पर क्लिक करना है।
  6. अगर आपने पहले ही अकाउंट बना रखा है तो आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है। अगर आपने अकाउंट नही बनाया है तो आपको “Create an Account” पर क्लिक करना है।
  7. अब आपको कुछ सामान्य जानकारीयां देकर “Create Account” पर क्लिक करना है।
  8. इसके बाद आपको लॉगिन करना है, जिसके बाद आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
  9. जॉब अप्लाई करने के लिए आपको एक छोटा फॉर्म भरके सबमिट करना है।
  10. फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको कंपनी से कॉल आएगा, जो आपसे कुछ जानकारीयां लेगा। इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए जगह और समय बता दिया जाएगा।

इस तरह आप हीरो कंपनी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

हीरो कंपनी में जॉब के लिए आवेदन शुल्क

जब हम किसी जॉब के लिए आवेदन करते है तो हम से चार्ज जरूर लिया जाता है। हालांकि हीरो कंपनी जॉब के लिए आवेदन करने पर आपके कोई भी चार्ज नही लिया जाता है, भले ही आप Genral Category के क्यो न हो।

हीरो कंपनी की जॉब के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री है, मतलब आपको एक भी रूपया नही देना है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से कोई भी प्रोसेसिंग या सैक्यूरीटी जैसी फीस नही ली जाती है। अत: फ्रोड लोगों से बचकर रहे जो किसी न किसी बहाने से आपसे पैसे मांगते है।

हीरो कंपनी में जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर – Hero Company Job Contact Number

आजकल कई लोग सोचते है कि वे डायरेक्ट Hero Company Job Contact Number से कांटेक्ट करके जॉब हासिल कर सकते है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। कोई भी कंपनी आपको सीधे जॉब के लिए Contact Number नही देगी। हालांकि कुछ कंपनीयां उम्मीदवारों की Query को हल करने के लिए कांटेक्ट नंबर देती है। 

लेकिन अगर Hero Motocorp की बात करे तो यह कंपनी आपको बिल्कुल भी कांटेक्ट नंबर नही देती है। अगर आपको किसी जगह से कोई कांटेक्ट नंबर मिलता भी है, तो उस नंबर पर जल्दी से बिल्कुल भी विश्वास न करे। हालांकि आपको Hero Motocorp की ऑफिशियल वेबसाइट पर कांटेक्ट के लिए नंबर और ईमेल आईडी मिल जाएगी।

अगर आप गूगल पर हरिद्वार कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर सर्च करते है। तो आपको कई वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको जॉब के लिए ऑफर देती है। आप उन जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है, लेकिन पूरी सावधानी के साथ करे।

हीरो कंपनी में ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे?

हीरो कंपनी की जॉब सर्च करने के लिए कुछ और भी तरीके है, जिससे आप हीरो कंपनी में जॉब ले सकते है। आप हीरो कंपनी के ऑफिशियल Twitter Account, Facebook A/c, LinkedIn A/c, YouTube, Instagram इत्यादि पर जॉब के लिए संपर्क कर सकते है।

हीरो कंपनी जॉब वैकैंसीय Haridwar तथा दुसरे शहरों के लिए अपनी लेटेस्ट जॉब की नॉटिफिकेशन सोशल मीडिया पर भी देती है।

इसके अलावा आप गूगल पर Hero Company Job सर्च कर सकते है, जिससे आपको कई जॉब के लिए विकल्प मिल जाएंगे। हालांकि गूगल पर हीरो कंपनी की जॉब सर्च करना थोड़ा खतरे का मामला है, इसलिए सावधान जरूर रहे।

मेरी राय है कि आप हीरो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जॉब के लिए अप्लाई करें।

FAQs – हीरो कंपनी जॉब (Hero Company Bharti)

कुछ महत्वपूर्ण FAQs हैं:-

Hero Motocorp भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

हीरो कंपनी की जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आपको Hero Motocorp Career पेज जाना होगा, जहां पर आपको सभी लेटेस्ट जॉब की लिस्ट मिल जाएगी।

आप किसी भी जॉब को सेलेक्ट करके Apply कर सकते है। हालांकि अप्लाई करने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, और फिर आवेदन कर सकते है।

हीरो कंपनी में जॉब की सैलरी कितनी मिलती है?

हीरो की कंपनी में अगर आप किसी भी पद पर जॉब करते है तो आपको हर महीने 12,000 से 1,21,600 रूपयें तक की सैलरी मिल सकती है। हालांकि सैलरी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग प्रकार की होती है।

हीरो कंपनी कीस देश की है?

हीरो कंपनी भारत देश की है, हालांकि यह पहले जापान की होंडा कंपनी के साथ काम करती थी। लेकिन 2010 के बाद हीरो कंपनी अलग हो गयी, जो अब पूरी दुनिया में दुपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी के मालिक बृजमोहन लाल मुंजाल है, जो अभी इस दुनिया में नही है।

Conclusion: Hero Company Job Contact Number – हीरो कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर

इस आर्टिकल में, मैने आपको हीरो कंपनी जॉब के बारे में विस्तृत जानकारीयां दी है। अगर आप 12वीं पास या ITI पास विद्यार्थी है तो भी आप आसानी से हीरो कंपनी में जॉब ले सकते है।

मैने यहां पर आपको हीरो कंपनी जॉब के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करने की भी पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया है। उम्मीद है कि यह आर्टिकल हीरो कंपनी में जॉब लेने के लिए आपकी काफी अच्छी मदद करेगा।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

6 thoughts on “हीरो कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर | हीरो कंपनी में जॉब कैसे पाये पूरी जानकारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!