यदि आप 2024 में नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, परंतु आपको अपने लिए सही बिजनेस आइडिया अभी तक नहीं मिल पा रहा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं, क्योंकि हम आपको आज एक ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे, जो शहरों में भी धुआंधार चलता है और ग्रामीण इलाकों में भी तेज गति से चलता है। हम बात कर रहे हैं किराना स्टोर बिजनेस के बारे में। रुकिए रुकिए बिजनेस का नाम सुनते ही आप आर्टिकल छोड़कर आगे ना बढ़े क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो आपको लखपति बना सकता है। बस बिजनेस करने का सही तरीका आपको आना चाहिए।
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले यह डिसाइड करें कि बिजनेस आप छोटे लेवल पर चालू करेंगे या बड़े लेवल पर, क्योंकि इसी के हिसाब से बिजनेस में लगने वाला पैसा आपको इकट्ठा करना होगा। गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया शुरू करने पर आप सिर्फ 10000 से ही अपने घर से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं शहर में बिजनेस शुरू करने पर भी आप आसानी से 20000 से लेकर के ₹40000 में बिजनेस की शुरुआत अपने घर से कर सकते हैं।
किराना स्टोर चालू करने के लिए आपको अपने सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के लिए एक बैनर भी लगवाना होगा जिसमें आपकी दुकान का नाम होगा। इसके साथ आपको लकड़ी की अलमारी की आवश्यकता होगी जिसमें आप किराना से संबंधित महत्वपूर्ण आइटम रखेंगे। जैसे कि डिब्बा बंद तेल, बिस्कुट, चाय पत्ती, चीनी, विभिन्न प्रकार की दाल, टूथपेस्ट, क्रीम, पाउडर, चावल, आटा इत्यादि। इसके अलावा आपको कैलकुलेटर और कॉपी किताब की भी आवश्यकता पड़ेगी ताकि आप लेनदेन का हिसाब किताब कर सके।
अब आपको अपने किराना स्टोर बिजनेस के लिए जरूरी आइटम की खरीदारी करनी है। अगर आप इसे लोकल मार्केट से लेंगे तो आपको सामान्य कीमत पर ही सभी आइटम मिलेंगे। इसलिए आपको यह पता करना है कि, आसपास में ऐसा कौन सा डीलर है, जो बड़े पैमाने पर किराना से संबंधित सामान की खरीदारी करता है।
आपको उनके पास जाना है और आप अपनी किराना स्टोर में जो आइटम बेचने के लिए रखना चाहते हैं, उसकी लिस्ट देना है और वहां से एक ही बार में स्टॉक में सामान की खरीदारी कर लेनी है और फिर आपको सभी आइटम लाकर के अपनी दुकान में रख देना है और अपने घर से चलने वाला बिजनेस की शुरुआत कर देनी है।
इस बिजनेस से कितनी कमाई होगी?
अब बात करें कि, बिजनेस से कितना प्रॉफिट हो सकता है, तो यह डिपेंड करेगा कि, आपने 12 महीने चलने वाला बिजनेस को बड़े पैमाने पर चालू किया है या फिर छोटे पैमाने पर चालू किया है और रोज आपकी दुकान पर कितने कस्टमर आ रहे हैं और वह किस प्रकार के आइटम की ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं।
हालांकि अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो जो लोग गांव में किराना स्टोर का बिजनेस चालू करते हैं वह घर बैठे बैठे आसानी से हर महीने ₹20000 से लेकर के ₹25000 तक की कमाई कर ही लेते हैं और जो लोग शहरों में छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं उनकी भी हर महीने की कमाई इतनी ही होती है।
हम आपको यहां पर यह भी एडवाइस देना चाहेंगे कि, यदि आपने किराना स्टोर का होलसेल बिज़नेस प्लान चालू कर लिया है और आपका बिजनेस सफल हो गया है, तो आपको इसे अवश्य ही बढ़ाना चाहिए, क्योंकि छोटे लेवल पर अगर आप बिजनेस करते रहेंगे, तो आपकी महीने की कमाई ₹25000 आसानी से हो जाएगी।
वहीं अगर आप अपने बिजनेस का विस्तार कर लेते हैं, तो महीने की कमाई ₹100000 भी हो सकती है या फिर ₹200000 से लेकर के ₹300000 तक भी हो सकती है। अगर आप किराने के ज्यादा आइटम रखेंगे तो बर्थडे पार्टी और शादी में लगने वाले किराने के आइटम की शॉपिंग भी लोग आपकी ही दुकान से करेंगे जिससे आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है।
इसे भी पढ़े: