Josh App क्या है और पैसे कैसे कमाए जाते है

4.5/5 - (2 votes)

अगर आप यह जानना चाहते है, कि जोश ऐप से पैसा कैसे कमाए तो आपको आज का लेख पढ़ना होगा। क्यूंकि इस लेख में आपको Josh App Kya Hai, और Josh App Se Paise Kaise Kamaye सभी जानकारी बताया जाएगा।

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है गूगल प्ले स्टोर में रियल पैसे कमाने वाले एप है। जिनके द्वारा लोग घर बैठे आसानी से पैसे कमा रहे हैं।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Josh App Me Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताने वाले हैं। हम आपको सभी स्टेप बताएंगे जिनके द्वारा आप Josh App से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

जोश ऐप क्या है?

Josh Application टिक टॉक की तरह शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप है यहां पर लोग अपनी 30 सेकंड की वीडियो अपलोड करते हैं। जब से भारत में टिक टॉक बंद हुआ है तब से लेकर अभी तक Indian Video App – Google Search को लोगों ने सबसे ज्यादा महत्व दिया है आज जोश एप्लीकेशन से लाखों लोग सोशल मीडिया में फेमस हो गए हैं।

Josh ऐप डाउनलोडिंग की संख्या गूगल प्ले स्टोर में 100 मिलियन से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन की रेटिंग प्वाइंट 4.1 है।

Josh App Online Download Details

Josh ऐप डाउनलोड की संख्या100 मिलियन से भी ज्यादा
रेटिंग4.1 स्टार रेटिंग
Josh App Download Latest Versionडिवाइस के अनुसार अलग हो सकता है
Android ज़रूरी हैडिवाइस के अनुसार अलग हो सकता है
रिलीज़ तारीख5 जुल॰ 2020
Is Josh App SafeYes
Does Josh App Gives MoneyIndirectly
Josh App Download NowClick Here

जोश ऐप कैसे डाउनलोड करें? – Josh App Download Kaise Karen

JJosh App Kaise Download Karen इसके बारे में जानने के लिए इसे पढ़े। अगर आप Josh App से पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसे आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपना गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है।

  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स पर “Josh App” टाइप करके एंटर कर देना है।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने Josh App शॉर्ट वीडियो आ जाएगा और आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
जोश ऐप कैसे डाउनलोड करें? - Josh App Download Kaise Karen
  • इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Josh App आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड होकर आ जाएगा।

जोश एप में अकाउंट कैसे बनाएं? – Josh App Par Apna Account Kaise Banaen

अगर आपको Josh App Par Apna Account Kaise Banaen जानना है तो इसे पढ़े। Josh App में वीडियो बनाने के लिए और पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है और आप फ्री में अपना अकाउंट यहां पर बना सकते हैं।

इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप Josh App में अपना अकाउंट बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Josh App को ओपन करना है।
  • Josh App को ओपन करने के बाद आपको भाषा का चुनाव करना है आप हिंदी या इंग्लिश में से किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
  • भाषा का चुनाव करने के बाद आप Josh App के होम पेज पर विजिट करेंगे।
  • होम पेज के लेफ्ट साइड में तीन कार्नर पर प्रोफाइल का बटन बना होगा और आपको प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है।
  • मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और आपको ओटीपी को वेरीफाई करना है।
  • मोबाइल फोन नंबर के अलावा आप अपनी फेसबुक आईडी या ईमेल आईडी से भी लॉगिन हो सकते हैं।
जोश एप में अकाउंट कैसे बनाएं? - Josh App Par Apna Account Kaise Banaen

जोश एप वीडियो कैसे बनाएं?

अब मैं आपको Josh App Par Video Kaise Banaye के बारे में बताऊँगा, Josh App में वीडियो बनाना बहुत ही आसान है।

  1. सबसे पहले आपको Josh App के होम पेज पर विजिट करना है और सबसे नीचे (+) के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  2. (+) के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद रेड कलर के बटन पर क्लिक कर दें।
  3. आप वीडियो बनाने के साथ यहां पर कई सारे फीचर का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Josh App Se Paise Kaise Kamaye – जोश ऐप से पैसा कैसे कमाए?

Josh App Par Paise Kaise Kamaye जानने के लिए इस भाग को पूरा पढ़े। बहुत से लोग इस बात को जानना चाहते हैं कि वे लोग Josh App से पैसे कैसे कमा सकते हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें Josh App में पैसे कमाने का कोई भी फीचर ऐड नहीं किया गया है।

जैसे यूट्यूब पर हम अपनी वीडियो मोनेटाइज करवा सकते हैं, लेकिन Josh App में इस प्रकार का कोई भी फीचर अभी तक उपलब्ध नहीं है। कुछ लोग ऐसे हैं जो Josh App Se पैसे कमा रहे है और यह लोग काफी पॉपुलर लोग हैं।

अगर आप भी Josh एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं आपको यहां पर अपनी वीडियो को सबसे पहले पॉपुलर करना है उसके बाद ही आप एप्लीकेशन से कुछ पैसे कमा सकते हैं।

Josh App से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी वीडियोस पर लाइक लाने होंगे और पॉपुलर होने के लिए अलग कंटेंट लोगों को देना होगा।

Josh App से पैसे कमाने के तरीके:

कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप Josh App से पैसे कमा सकते हैं।

#1. Josh App में दूसरों की शॉर्ट वीडियो प्रमोट करके

Josh App Se Paise Kaise Kamaye जानने के लिए यह तरीक़ा अपनाए। अगर आप Josh App में पॉपुलर हो जाते हैं। तो आप यहां पर पैसों में छोटे क्रेटर की वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे क्रेटर होते हैं जो Josh App में पॉपुलर नहीं हो पाते हैं और भी ऐसे क्रेटर को ढूंढते हैं जो काफी पॉपुलर हो और भी पॉपुलर लोगों को पैसे देकर अपनी वीडियोस प्रमोट करवाते हैं।

#2: Josh App में यूट्यूब चैनल प्रमोट करके

Josh App में पॉपुलर होने के बाद आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास खुद का यूट्यूब चैनल है तो आप पॉपुलर होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल के जरिए Josh App से भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके पास खुद का यूट्यूब चैनल नहीं है। तो आप अपने दोस्तों या अन्य किसी का यूट्यूब चैनल अपनी Josh App की प्रोफाइल में प्रमोट कर सकते हैं अधिकतर लोग पॉपुलर होने के बाद इस तरीके से भी पैसे कमा रहे हैं।

#3: किसी ब्रांड की स्पॉन्सरशिप लेकर

अधिकतर कंपनी अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ऐसे पॉपुलर लोगों को ढूंढती है जो कम पैसों में उनके ब्रांड को प्रमोट कर सके और आज के समय में Josh App के पॉपुलर क्रेटर को भी बहुत ही आसानी से ब्रांड की स्पॉन्सरशिप मिल जा रही है।

अगर आपकी वीडियो भी पॉपुलर होती हैं तो आप भी किसी भी कंपनी की ब्रांड की स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं उसे अपने Josh वीडियो में प्रमोट कर सकते हैं।

#4: किसी का एंड्रॉयड एप्लीकेशन प्रमोट करके

जोश ऐप से पैसा कैसे कमाए के लिए यह बेस्ट तरीक़ा है। Josh App में शॉर्ट वीडियो बनाकर आप किसी का भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

बहुत सारे एंड्राइड एप्लीकेशन के ऑनर ऐसे होते हैं जो अपने एप्लीकेशन को बहुत कम पैसों में प्रमोट कराना चाहते हैं और वे ऐसे में शॉर्ट वीडियो क्रेटर को अपनी एंड्रॉयड एप्लीकेशन की स्पॉन्सरशिप देना पसंद करते हैं क्योंकि वे लोग उनका कम पैसों में और अधिक लोगों में एप्लीकेशन को प्रमोट कर देते हैं।

Josh App में अधिक पॉपुलर होने के बाद स्पॉन्सरशिप पोस्ट आपके पास खुद चलकर आती है लोग आपसे खुद संपर्क करते हैं।

#5: बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स साइट के प्रोडक्ट रिव्यू करके

Josh App में आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू कर सकते हैं और उसकी शार्ट वीडियो बनाकर Josh App में अपलोड कर सकते हैं और उसका एफिलिएट लिंक कमेंट बॉक्स में पिन कर सकते हैं।

अधिकतर लोग Josh App प्रोडक्ट रिव्यू करके भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं आप फ्लिपकार्ट मिंत्रा और ऐमेज़ॉन कंपनी के एफिलिएट लिंक को Josh App की प्रोफाइल में ऐड कर सकते हैं।

अगर आप एक बार Josh App में पॉपुलर हो जाते हैं, तो आपके साथ कई सारी कंपनियों की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में Josh App में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि 1 दिन में कोई भी व्यक्ति पॉपुलर नहीं हो जाता है। पॉपुलर होने के लिए आपको दिन में दो बार वीडियो रोज अपलोड करनी पड़ेगी और लोगों को ऐसा कंटेंट देना पड़ेगा जिससे वे आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक करके शेयर कर सकें।

जरूरी नहीं है, कि Josh App में सभी वीडियोस पॉपुलर हो जाएगी आपको हर एक वीडियो पॉपुलर करने के लिए सबसे यूनिक और अच्छा कंटेंट देना होगा और एक रियल ऑडियंस को एकत्रित करना होगा।

Conclusion:

जोश: शोर्ट वीडियो वाला ऐप काफी तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है इसलिए जोश ऐप डाउनलोड करना है करना है तो गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम जोश वीडियो ऐप डाउनलोड करने के साथ-साथ Josh App Me Video Kaise Banaye और Josh App Se Paise Kaise Kamate Hain सभी जानकारी दी हैं।

अगर आपको Josh App क्या है और जोश एप से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल में मिल गई होगी।

पैसे कमाने के लिए इसे पढ़े:

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 – 100+ तरीके

डॉलर कमाने वाला गेम डाउनलोड करके प्रतिदिन 10 डॉलर से ज्यादा की कमाई करे

Teen Patti Wala Game Paisa Wala Download Daily Earnings ₹8000 हजार

राजनीति में पैसा कैसे कमाए जाते है जाने हिंदी में – करोड़ो कमाने का तरीका

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

1 thought on “Josh App क्या है और पैसे कैसे कमाए जाते है”

Leave a Comment

error: Content is protected !!