फ्री में मैच देखने वाला ऐप डाउनलोड करे

4.4/5 - (9 votes)

Match Dekhne Wala Apps Download: दोस्तों क्या आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से फ्री में क्रिकेट मैच देखना चाहते है। तो इस लेख को ध्यान से पढ़े इस लेख में हम बताएँगे की Match Dekhne Wala Apps(मैच देखने वाला एप्स), Cricket Match Dekhne Wala Apps और T20 Match Dekhne Wala Apps के बारे में बताएँगे।

भारत में क्रिकेट का बहुत ज्यादा क्रेज है क्रिकेट भारत का राष्ट्रीय खेल नहीं है लेकिन फिर भी आईपीएल और वर्ल्ड कप जैसे मौकों पर भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानापन देखा जा सकता है।

Match Dekhne Wala Apps - 15+ फ्री में मैच देखने वाला ऐप डाउनलोड करे

पहले के समय मैच का प्रसारण टीवी पर होता था तो लोगों को लाइव मैच देखने में कोई दिक्कत नहीं आती थी। लेकिन अभी पिछले दो-तीन सालों में टीवी पर लाइव प्रसारण बंद हो गया है।

ऐसी स्थिति में क्रिकेट के दीवाने लोगों को मैच देखने में थोड़ी परेशानी आ रही है। दोस्तों अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको मैच देखने वाला एप्स (Match Dekhne Wala Apps) और free match dekhne wala app के बारे में बताएंगे।

इस पोस्ट में हम आपको 15+ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे जहां पर आप लाइव क्रिकेट टीवी मैच का मजा ले सकते हैं जिनमें से कुछ Apps तो पूरी तरह Free है।

Table of Contents

Match Dekhne Wala Apps 2024 – फ्री में मैच देखने वाला ऐप डाउनलोड करे और लाइव मैच देखे

हमने यहां पर कड़ी मेहनत और Deep रिसर्च करके आपके लिए 13 ऐसे एप्लीकेशंस लिस्ट किए हैं जहां पर आप बहुत आसानी से लाइव मैच देख सकते हैं इनमें से कुछ ऐप तो ऐसे हैं जहां पर आप बिल्कुल फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं।

दोस्तों चलिए अब जानते है मैच देखने वाला ऐप्स डाउनलोड, क्रिकेट ऐप डाउनलोड और फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड?

1. जिओ सिनेमा एप (Jio Cinema App) – फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप

जिओ सिनेमा एप एक OTT Platform है जो भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह एक Free IPL App है यानि जिओ सिनेमा डाउनलोड करके फ्री में आईपीएल लाइव, बॉलीवुड, हॉलीवुड और रीजनल भाषाओं में फिल्में, टीवी शोज और वेब सीरीज देख सकते हैं।

Jio Cinema Download Apk को उपयोग करने के लिए, आपको एप स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा। Jio Cinema App Download करने के बाद, बिना लॉग इन के मुफ्त में आईपीएल स्ट्रीमिंग देख सकते है।

Jio Cinema Apk की सबसे बड़ी फीचर में से एक यह है कि यदि कोई jio cinema par ipl kaise dekhe सोच रहे है तो Jio Cinema App Free Download करके मैच लाइव स्ट्रीमिंग देखे है।

इसके अलावा, आप अपनी किसी भी पसंद के कंटेंट को बुकमार्क कर सकते हैं ताकि आप बाद में उसे देख सकें। इस एप के माध्यम से, आप बहुत सारी फिल्में, टीवी शोज और वेब सीरीज को एक ही स्थान पर देख सकते हैं और अपने समय का आनंद ले सकते हैं।

Jiocinema App Download Details

IPL App Ka Naamजिओ सिनेमा ऐप | Tata Jio Cinema App
Jio Cinema App SubscriptionFree
Android Requirements5.0 और बाद वाले वर्शन
Total Download100,000,000+
Jio Cinema OwnerReliance Storage Limited
Jio Cinema Websitehttps://www.jiocinema.com/
Jio Cinema Download Apk Freeअभी जिओ सिनेमा डाउनलोडिंग करें

jio cinema par ipl kaise dekhe

Jio Cinema Live IPL Dekhne Wala App Download करना काफी आसान है, Google Play Store या Apple App Store से माध्यम से Jiocinema App सर्च करने पर ऑफिसियल ऐप इन्स्टाल आप्शन मिल जायेगा जिससे डाउनलोड करने के बाद बिना लॉग इन किये इस्तेमाल कर सकते है।

क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए पढ़िए>>>

क्रिकेट मैच लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और कम से कम ₹10000 रुपये तक कमाओ

आईपीएल में पैसे कैसे कमाए जाते हैं लाखों रुपये

1. Hotstar App – Hotstar Match Dekhne Wala Apps

यह लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशंस में से एक है। आप इस एप्लीकेशन पर क्रिकेट मैच के अलावा सभी तरह के प्रोग्राम जैसे फिल्म, वेब सीरीज, सीरियल आदि देख सकते हैं।

Hotstar App - Hotstar Match Dekhne Wala Apps

क्रिकेट के अलावा आप यहां पर फुटबॉल, टेनिस और हॉकी जैसे खेलों की भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

हॉटस्टार पर क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको यहां पर इनकी Subscription लेनी पड़ती है जो कि ₹299 प्रति महीने से शुरू होती है।

Hotstar ऐप डिटेल्स

ऐप का नामHotstar
हॉटस्टार ऐप Download Size27 MB
हॉटस्टार ऐप रेटिंग4.1 स्टार रेटिंग
हॉटस्टार ऐप Supported OnAndroid और IOS
Hotstar ऐप Download LinkHotstar

Hotstar क्रिकेट लाइव टीवी हिंदी के फीचर्स

  • सभी तरह के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं।
  • New Upcoming Web Series और Movie देख सकते है।
  • क्रिकेट के अलावा अन्य सभी गेम्स का लाइव प्रसारण भी देख सकते हैं।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

सबसे पहले हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं फिर आप इनका कोई भी प्लान खरीदकर लाइव मैच का मजा ले सकते हैं।

2. Jio TV App – Live Cricket Match Dekhne Wala Apps

Jio वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है Jio के बहुत सारे ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिनमें से एक ऐप है Jio TV App।

Jio TV App - Live Cricket Match Dekhne Wala Apps

Jio TV पर भी आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं उसके अलावा आप यहां पर सभी प्रकार की फिल्म, वेब सीरीज और सीरियल देख सकते हैं।

यहां पर लाइव मैच देखने के लिए आपको जिओ का सिम खरीदना पड़ेगा तभी आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से इसमें Log In कर पाएंगे और मैच देख पाएंगे।

Jio Tv ऐप डिटेल्स

ऐप का नामJio TV
जीयो टीवी ऐप Download Size19MB
जीयो टीवी ऐप रेटिंग4.0 स्टार रेटिंग
जीयो टीवी ऐप Supported OnAndroid और IOS
जीयो टीवी ऐप Download Linkक्लिक करे

Jio TV के फीचर्स

  • 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
  • सभी प्रकार के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं।
  • सभी प्रकार की फिल्म जैसे हॉलीवुड, बॉलीवुड, दक्षिण भारतीय चाइनीज देख सकते हैं।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

जिओ 4G सिम कार्ड खरीदें और फिर उसे अपने मोबाइल नंबर में डालकर Jio TV App Install करें।

फिर आप यहां पर अपने मोबाइल नंबर की मदद से Account Create करके लाइव मैच देख सकते हैं।

3. Sony Liv App – Sony Apps Match Dekhne Wala

हॉटस्टार के बाद लाइव मैच देखने के लिए सोनी लिव ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है आपको यहां पर लाइव टीवी देखने के लिए Subscription लेनी पड़ती है।

Sony Liv App - Sony Apps Match Dekhne Wala

इस एप्लीकेशन पर आप भारत के साथ साथ अन्य देशों के मैच देख सकते हैं यहां पर आप सभी प्रकार की फिल्में भी देख सकते हैं।

इस ऐप के 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं और इसी 4.1 की रेटिंग प्रदान की गई है। आप इसे सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Sony Liv ऐप डिटेल्स

ऐप का नामSony Liv
सोनी लिव ऐप Download Size26MB
सोनी लिव ऐप रेटिंग4.2 स्टार रेटिंग
सोनी लिव ऐप Supported OnAndroid और IOS
सोनी लिव ऐप Download Linkक्लिक करे

Sony Liv के फीचर्स

  • OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज देख सकते हैं।
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का मजा उठा सकते हैं।
  • आप यहां पर मैच की हाईलाइट भी देख सकते हैं।
  • कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

सबसे पहले आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना है और अपना अकाउंट बनाना है। फिर आप अपने बजट के अनुसार कोई भी प्लान खरीद कर यहां पर मैच के साथ-साथ अन्य प्रोग्राम भी देख सकते हैं।

4. Watcho App – Free Mein Ipl Match Dekhne Wala Apps

यह भी लाइव मैच देखने के लिए बहुत अच्छा एप्लीकेशन है इसे फरवरी 2019 में लांच किया गया था आप यहां पर हिंदी फिल्म, हॉलीवुड फिल्म, सभी वेब सीरीज और टीवी सीरियल के साथ साथ सभी Sports से जुड़े हुए मैच देख सकते हैं।

Watcho App - Free Mein Ipl Match Dekhne Wala Apps

यह App चार अलग-अलग भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है इस पर लाइव मैच देखने के लिए आपके घर डिश टीवी होना चाहिए क्योंकि यह डिश टीवी का एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन में आप अपनी डिश टीवी की आईडी डाल कर सभी टीवी प्रोग्राम का मजा उठा सकते हैं।

Watcho ऐप डिटेल्स

ऐप का नामWatcho
Watcho ऐप Download Size34 MB
Watcho ऐप रेटिंग3.5 स्टार रेटिंग
Watcho ऐप Supported OnAndroid और IOS
Watcho ऐप Download Linkक्लिक करे

Watcho के फीचर्स

  • कई भाषाओं में उपलब्ध है।
  • सभी टीवी शो देख सकते हैं।
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी देख सकते हैं।
  • लाइव टीवी देखने के लिए कोई भी Subscription लेने की आवश्यकता नहीं है।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

सबसे पहले इसका ऐप डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं अब आप इसमें अपने डिश टीवी की आईडी डालकर लाइव टीवी देख सकते हैं।

5. Fancode App – Game Dekhne Wala Apps

Fancode विशेष रुप से क्रिकेट मैच, स्कोर, लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए ही बनाया गया है इस ऐप को अप्रैल 2018 में लांच किया गया था।

Fancode App - Game Dekhne Wala Apps

इस एप्लीकेशन पर आप लाइव क्रिकेट स्कोर, लाइव कमेंट्री और फेंटेसी गेम का डाटा भी देख सकते हैं आप इसे सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है कि आप यहां पर बिल्कुल फ्री में सभी मैच देख सकते हैं और हिंदी, अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लाइव कमेंट्री भी सुन सकते हैं।

Fancode ऐप डिटेल्स

ऐप का नामFancode
Fancode ऐप Download Size31 MB
Fancode ऐप Supported OnAndroid
Fancode ऐप रेटिंग4.1 स्टार रेटिंग
Fancode ऐप Download Linkक्लिक करे

Fancode के फीचर्स

  • बिल्कुल फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं।
  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं।
  • इस ऐप पर फेंटेसी गेम का डाटा भी उपलब्ध रहता है।
  • यहां पर आपको मैच हाईलाइट देखने का फीचर भी मिलता है।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

आप यहां पर फेनकोड ऐप डाउनलोड करके और फिर अपना अकाउंट बनाकर लाइव मैच देख सकते हैं।

6. Live Cricket TV App – Match Dekhne Wala Apps Live

लाइव मैच देखने के शौकीन लोगों के लिए यह 1 मई 2024 में बनाया गया है आप यहां पर क्रिकेट मैच की लाइव अपडेट पा सकते हैं।

Live Cricket TV App - Match Dekhne Wala Apps Live

यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप यहां पर बिल्कुल फ्री में क्रिकेट मैच के लाइव प्रसारण का मजा उठा सकते हैं।

अभी के समय इस ऐप को 100,000 से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और इसे 4.3 की रेटिंग दी गई है।

Live Cricket Tv ऐप डिटेल्स

ऐप का नामLive Cricket Tv App
Live क्रिकेट टीवी ऐप Download Size12 MB
Live क्रिकेट टीवी ऐप Supported OnAndroid
Live क्रिकेट टीवी ऐप रेटिंग4.1 स्टार रेटिंग
Live क्रिकेट टीवी ऐप Download Linkक्लिक करे

Live Cricket TV के फीचर्स

  • सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैच देख सकते हैं।
  • सभी देशों की घरेलू क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं।
  • अपनी सुविधा के अनुसार कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यहां पर मैच का प्रसारण देखना पूरी तरह फ्री होता है।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

सबसे पहले आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और गूगल अकाउंट व फोन नंबर की मदद से अकाउंट बनाना है फिर आप यहां पर लाइव मैच देख सकते हैं।

7. Sport Vot App – Match Dekhne Wala Application

यह भारत का एक Leading Sports App है जहां पर आप सभी प्रकार के खेलों से जुड़े हुए लाइव मैच का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Sport Vot App - Match Dekhne Wala Application

इस ऐप पर आप किसी भी Sports से जुड़ी हुई अपडेट ले सकते हैं साथ ही साथ आप ब्राउज करके भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे 4.7 की रेटिंग दी गई है आप यहां पर फुटबॉल, कबड्डी जैसे खेल की भी अपडेट पा सकते हैं।

Sport Vot ऐप डिटेल्स

ऐप का नामSport Vot
Sport वोट ऐप Download Size27 MB
Sport वोट ऐप Supported OnAndroid
Sport वोट ऐप रेटिंग4.6 स्टार रेटिंग
Sport वोट ऐप Download Linkक्लिक करे

Sport Vot के फीचर्स

  • बिना पैसे के लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।
  • क्रिकेट के अलावा अन्य खेल के भी लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

यहां पर लाइव मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और अकाउंट बनाना पड़ेगा फिर आप अपनी पसंद से किसी भी खेल को लाइव देख सकते हैं।

8. Cricbuzz App – T20 Match Dekhne Wala Apps

Cricbuzz App लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले ऐप्स की सूची में सबसे पहले स्थान पर आता है।

Cricbuzz App - T20 Match Dekhne Wala Apps

इस एप्लीकेशन पर आप लाइव कमेंट्री, लाइव स्कोर कार्ड, पिछले मैच का रिजल्ट और साथ ही साथ आगे आने वाले मैचों की जानकारी भी देख सकते हैं।

फेंटेसी स्पोर्ट्स खेलने वाले लोगों के द्वारा टीम और खिलाडियों की जानकारी के लिए यह एक बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

इस ऐप को 2011 में लांच किया गया था अभी इसके 100 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं और इसे 4.3 की रेटिंग दी गई है।

Cricbuzz ऐप डिटेल्स

ऐप का नामCricbuzz
क्रिकबज ऐप Download Size14 MB
क्रिकबज ऐप Supported OnAndroid
क्रिकबज ऐप रेटिंग4.3 स्टार रेटिंग
क्रिकबज ऐप Download Linkक्लिक करे

Cricbuzz के फीचर्स

  • क्रिकेट से जुड़ी हर एक अपडेट पा सकते हैं।
  • अंक तालिका के बारे में भी जानकारी मिलती है।
  • यहां पर आप क्रिकेट जगत से चलने वाली न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं।
  • इस ऐप पर आपको वर्ल्ड कप और लीग मैच के शेड्यूल भी पता चलते हैं।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

Cricbuzz App डाउनलोड करें और गूगल अकाउंट की मदद से Log In करें फिर आप यहां पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

9. T-Sports Live App – Test Match Dekhne Wala App

क्रिकेट का लाइव मैच देखने के लिए यह एप्लीकेशन मार्च 2024 में बनाया गया था इसके 10,000 से ज्यादा यूजर हैं।

T-Sports Live App - Test Match Dekhne Wala App

इस एप्लीकेशन पर आप देश और विदेश से जुड़े हुए सभी क्रिकेट मैच की लाइव अपडेट जैसे Score, Highlight, Commentary, Schedule आदि देख सकते हैं।

इस ऐप को 3.7 की रेटिंग दी गई है आप इसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

T-Sports ऐप डिटेल्स

ऐप का नामT-Sports
T-Sports ऐप Download Size3.7 MB
T-Sports ऐप Supported OnAndroid
T-Sports ऐप रेटिंग3.7 स्टार रेटिंग
T-Sports ऐप Download LinkApp Store

T-Sports Live के फीचर्स

  • घरेलू क्रिकेट से जुड़ी सभी अपडेट मिलती है।
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों के बारे में भी जानकारी मिलती है।
  • यहां पर आने वाली सीरीज और वर्ल्ड कप के बारे में भी अपडेट मिलती रहती है।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

T-Sports Live ऐप को डाउनलोड करके और फिर अकाउंट बनाकर आप यहां पर लाइव मैच देख सकते हैं।

10. Thop TV App – Best फ्री में मैच देखने वाला ऐप

ज्यादातर एप्लीकेशन लाइव क्रिकेट मैच दिखाने के लिए आपसे पैसे लेती है। लेकिन यह एक ऐसा ऐप है जहां पर आप बिल्कुल फ्री में लाइव क्रिकेट मैच वीडियो के रूप में देख सकते हैं।

Thop TV App - Best App For Watching Live Football Match

इस एप्लीकेशन पर आप दुनिया के किसी भी देश में चल रहे मैच देख सकते है साथ में आप यहां पर लाइव टीवी का मजा भी ले सकते हैं।

इस ऐप पर आपको क्रिकेट के अलावा सभी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो देखने का मौका मिलता है।

Thop Tv ऐप डिटेल्स

ऐप का नामThop Tv
थोप टीवी ऐप Download Size42 MB
थोप टीवी ऐप Supported OnAndroid
थोप टीवी ऐप रेटिंग4.1 स्टार रेटिंग
थोप टीवी ऐप Download Linkक्लिक करे

Thop TV के फीचर्स

  • बिल्कुल फ्री में दुनिया के किसी भी देश में चल रहे मैच को देख सकते हैं।
  • आईपीएल जैसी लीग का मजा भी बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
  • सभी प्रकार की फिल्म और टीवी शो देख सकते है।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउजर से इस ऐप को डाउनलोड करना है फिर आप यहां पर आसानी से मैच या लाइव टीवी देख सकते हैं।

11. Pikashow App – Match Score Dekhne Wala App

यह भी बिल्कुल Thop TV App की तरह थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जहां पर आप सभी तरह के Sports, फिल्म, वेब सीरीज, टीवी शो और सीरियल का मजा ले सकते हैं।

Pikashow App - Match Score Dekhne Wala App

इस ऐप पर आप को 100 से भी ज्यादा चैनल मिलते हैं जहां पर आप फुल एचडी में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

आईपीएल जैसे मौकों पर इस ऐप को बहुत इस्तेमाल किया जाता है इसे 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.9 की रेटिंग दी है।

Pikashow ऐप डिटेल्स

ऐप का नामPikashow
पिकासो ऐप Download Size10.8 MB
पिकासो ऐप Supported OnAndroid
पिकासो ऐप रेटिंगUpdate Soon
पिकासो ऐप Download Linkक्लिक करे

Pikashow के फीचर्स

  • 100 से भी ज्यादा चैनल देख सकते हैं।
  • सभी तरह की फिल्म भी देख सकते हैं।
  • OTT पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्म भी आप यहां पर फ्री में देख सकते हैं।
  • अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

गूगल में ‘Pikashow APK’ सर्च करें और फिर किसी वेबसाइट से एप्लीकेशन डाउनलोड करें फिर आप यहां पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

12. Oreo TV App – Match Dekhne Wala App Online

यह आईपीएल के मैच देखने के लिए बहुत बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Oreo TV App - Match Dekhne Wala App Online

बेसिकली यह एक लाइव टीवी ऐप है जहां पर आपको 500 से भी ज्यादा टीवी चैनल देखने का मौका मिलता है।

इस ऐप में आप मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो, सीरियल सभी तरह के Sports देख सकते हैं यहां पर आप WWE के मैच भी फुल एचडी के साथ देख पाते हैं।

इसे 4.0 की रेटिंग दी गई है और 5 मिलियन से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।

OREO Tv ऐप डिटेल्स

ऐप का नामOreo Tv
ओरियो टीवी ऐप Download Size10 MB
ओरियो टीवी ऐप Supported OnAndroid
ओरियो टीवी ऐप रेटिंग 3.6 स्टार रेटिंग
ओरियो टीवी ऐप Download Linkक्लिक करे

Oreo TV के फीचर्स

  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाइव मैच देख सकते है।
  • बिल्कुल फ्री में लाइव टीवी का लुत्फ उठा सकते हैं।
  • यहां पर आप 500 से भी अधिक चैनल फुल एचडी के साथ देख सकते हैं।

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

सबसे पहले ब्राउज़र से Oreo TV App डाउनलोड करें और फिर अपना अकाउंट बनाकर यहां पर मैच और लाइव टीवी देख सकते है।

13. Espncricinfo App – Top Tv Match Dekhne Wala Apps

क्रिकेट की लाइव अपडेट देने के लिए यह भी एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन है जो बिल्कुल Cricbuzz एप्लीकेशन की तरह काम करता है।

Espncricinfo App - Top Tv Match Dekhne Wala Apps

इस ऐप को फरवरी 2011 में लांच किया गया था आप यहां पर लाइव कमेंट्री, स्कोर, मैच शेड्यूल के बारे में जानकारी कर सकते हैं।

इस पर आप क्रिकेट जगत से जुड़ी हुई सभी प्रकार की न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं यहां पर आप मैच हाईलाइट विभिन्न देशों में चल रही लीग मैच और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के बारे में अपडेट पा सकते हैं।

इसको 10 मिलियन से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है और दो लाख Users के द्वारा इसे 3.8 की रेटिंग दी गई है।

Espncricinfo ऐप डिटेल्स

ऐप का नामEspncricinfo
Espncricinfo ऐप Download Size7.9 MB
Espncricinfo ऐप Supported OnAndroid
Espncricinfo ऐप रेटिंग3.8 स्टार रेटिंग
Espncricinfo ऐप Download Linkक्लिक करे

Espncricinfo के फीचर्स

  • घरेलू, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की अपडेट मिलती रहती है।
  • किसी भी खिलाड़ी की बायोग्राफी के बारे में भी इस ऐप पर जानकारी मिलती है।
  • प्रत्येक क्रिकेट मैच की Ball By Ball कमेंट्री भी सुन सकते है

इस पर लाइव मैच कैसे देखें

आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और फिर अपना अकाउंट बनाकर लाइव मैच देख सकते है आप चाहे तो ब्राउज़र से भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQs:

लाइव मैच देखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

अगर आप लाइव मैच वीडियो के रूप में देखना चाहते हैं। तो आप Jio Cinema App Use कर सकते हैं वही Live Commentary के लिए आप Cricbuzz App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाइव क्रिकेट मैच Apps कहां से डाउनलोड करें?

इस तरह के एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा आप ब्राउज़र से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कौन से ऐप पर आईपीएल देख सकते हैं?

इस आर्टिकल में बताए गए सभी Jio Cinema Apps पर आप लाइव आईपीएल देख सकते है।

हॉटस्टार पर लाइव मैच कैसे देखें?

हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के लिए आपको इनका प्लान खरीदना पड़ता है यहां पर मिनिमम प्लान ₹299 प्रति महीना से शुरू होता है।

कौन से ऐप पर फ्री में 2024 का आईपीएल देखें?

2024 का आईपीएल बिल्कुल फ्री में देखने के लिए आप अपने मोबाइल फोन में Download Jio Cinema, Pikashow और Thop TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यह थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है। इन्हें इस्तेमाल करते समय सचेत रहें।

Conclusion:

Friends इस पोस्ट के द्वारा आज आपने लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले सभी ऐप और प्लेटफार्म के बारे में जानकारी हासिल की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आप को Live Match Kaise Dekhe के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी।

अगर आप इसी तरह की Interesting जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो नई अपडेट के लिए हमारे Blog को Subscribe जरूर करें।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!