क्या आप ₹100000 में शुरू होने वाले बिजनेस की तलाश कर रहे है, जिसे आप सिर्फ़ एक लाख रूपिये से शुरू कर सके तो आपको हमारा आज का लेख जरुर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज के लेख में, मैं आपको जानकारी दूँगा की 100000 में कौन सा बिजनेस करें और 1 लाख तक की पूंजी में बिजनेस शुरू करके किस तरह से पैसे कमाए।
हमारे भारत में कम निवेश करके भी सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस जिससे शुरू करने पर कम समय और कम पैसे की जरुरत पड़ती है।
यदि आपके पास एक लाख रुपये है तो 1 Lakh Me Konsa Business Kare? यह जानकारी जानना चाहिए।
अगर आप भी कम निवेश में कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते हैं, तो हमारी आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी।
हम हर दिन किसी न किसी से सुनते ही रहते हैं व्यापार के बारे में! व्यापार एक साधारण सा शब्द है। जिसमें नियमित नौकरी करने का या किसी और के लिए काम करने के बारे में नहीं है बल्कि आप खुद के मालिक बनने के लिए है।
1 Lakh Me Shuru Hone Wale Business Ideas हर की लखपति अथवा करोड़पति बन सकते है।
Please Note: यदि 2 लाख में बिजनेस आइडियाज ढूंढ रहे है तो 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है पता होना चाहिए इसलिए, यहाँ पर जाकर 2 Lakh Me Konsa Business Kare पढ़े ।
gharbaithejobs.com – All business information in hindi
100000 में शुरू होने वाले बिजनेस किस तरह से शुरू करना चाहिए?
सबसे अच्छा व्यवसाय में आप कोई ऐसा काम कर सकते हैं जिसके लिए आपके अंदर भावुकता और Interest हो परंतु यदि आपने पहले कोई व्यापार विचारों पर काम नहीं किया है तो आपको कई बातों पर विचार करना बहुत जरूरी हो जाता है।
जैसे कि आप किसी व्यापार को शुरू करने के लिए आप उसमें कितना निवेश करेंगे? क्या आप एक लाख तक के निवेश में कोई व्यापार शुरू कर सकते हैं? यह सब चीजें आपके मन में आती हैं। इन्हीं सभी बातों को देखते हुए आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
भारत में एक समय ऐसा भी था जब छोटे व्यापार और उनके मालिकों को मान्यता नहीं दी जाती लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर अभियान के तहत छोटे-छोटे व्यापार विचार पर काम करने वालों को बहुत अधिक मान्यता दी है और वह अपने स्माल बिजनेस को अच्छे से करके उसमें लाभ भी कमा रहे हैं और अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर रहे हैं।
अगर वर्तमान समय की बात करें तो भारत में छोटा व्यापार भारत की अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न अंग बन चुका है और राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30% तथा निर्यात में 40% का योगदान करते हैं।
भारत में Small Business करने वालों के अंदर जागरुकता पैदा की है और लोगों को उनका समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करके अपनी गलतियों में सुधार किया है।
लेकिन ज्यादातर लोग जिनके पास व्यवसाय चलाने की क्षमता है वह व्यवसाय करने से डरते हैं क्योंकि वह सोचते हैं कि किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए बहुत अधिक खर्च करना होता है परंतु उनका यह सोचना बहुत गलत है।
आज की यह पोस्ट हम उन लोगों के लिए ही लेकर आए हैं जो व्यवसाय तो करना चाहते हैं परंतु सोचते हैं की कम निवेश में कैसे एक अच्छा व्यापार शुरू किया जा सकता है। आइए अब जानते है कि एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
100+ बिजनेस आइडिया कम लागत के साथ बिजनेस शुरू करे और पैसे कमाए! जाने कैसे?
1 Lakh Me Konsa Business Kare – 100000 में कौन सा बिजनेस करें जिससे हर दिन कमाई हो
अब हम आपको 1 Lakh Business Plan In Hindi में जानकारी देंगे जिसमें आप बहुत कम निवेश करके एक अच्छा व खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं।
1. कंप्यूटर रिपेयर और सर्विस बिजनेस
1 Lakh Me Business Kaise Kare जानने के लिए इसे जरुर पढ़े। कंप्यूटर रिपेयर और सर्विस के बिजनेस को आप 1 लाख से कम के निवेश में भी शुरू कर सकते हैं।
आजकल ज्यादातर सभी परिवारों के पास एक कंप्यूटर होता ही है और सभी को कभी ना कभी तो एक बार किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होती ही है।
यही बात कंप्यूटर रिपेयर और सर्विस के बिजनेस को करने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस प्लान है जिससे शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक दुकान की आवश्यकता होती है। जिससे आप किराए पर ले सकते हैं पर ध्यान रहे कि यह दुकान किसी बाजार में हो क्योंकि अगर बाजार में होगी तो आपकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहेगी।
जैसा कि आप इस 365 दिन चलने वाला बिजनेस को कम निवेश में शुरू करना चाहते हैं तो शुरुआती दौर में आप इसे कंप्यूटर की रिपेयरिंग के लिए ही खोलें और यदि आवश्यकता हो तो किसी कंप्यूटर Repair करने वाले को अपनी दुकान पर रख सकते हैं।
आप यह स्वयं का बिजनेस के शुरुआत में अपने नजदीकी बाजार से इस्तेमाल किए गए कुछ पुराने कंप्यूटर सस्ते दामों पर खरीद लें और उन्हें ठीक करके अच्छे दामों पर बेचे जिससे आपको लाभ होगा और आप अपने व्यवसाय में ओर विस्तार कर सकते हैं।
2. कूरियर बिजनेस 1 लाख रुपए में शुरू करे
दोस्तों कूरियर के इस बिजनेस को आप 1 लाख के निवेश में बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं इस 1 लाख व्यवसाय विचारों को आप अपने घर से ही चला सकते हैं और घर से ही Speed Courier, DHL आदि जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
Courier Business की अच्छी बात यह भी है कि आप इसे 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन यह काम करता है इसमें यदि आप अच्छी Marketing करते हैं तो आपको बहुत अधिक लाभ देता है।
यदि आप शहर में चलने वाला बिजनेस शुरू करने जा रहे है तो शहर में कौन सा बिजनेस करें? सोचने की जरूरत नहीं Courier Service Business Plan बनाए।
इस व्यवसाय में यदि आप अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ग्राहकों से अच्छा बर्ताव करना व अच्छी तालमेल रखना बहुत जरूरी है, इसमें लगभग 60% ग्राहक आपके पास बिना आपके प्रयास किए आएंगे।
3. मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस 1 लाख में करे
अगर आप 1 Lakh Se Business Ideas Hindi के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो यह Business करें। मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस भारत में 1 लाख के निवेश में एक छोटे रूप में आसानी से शुरू किया जा सकता है जैसा कि पिछले कुछ सालों में इस व्यवसाय में वृद्धि देखने को मिली है।
आज के समय में हर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति पर आपको फोन देखने को मिल जाता है और कभी ना कभी तो फोन में तकनीकी समस्या आती ही है।
जिसके कारण उसे रिपेयरिंग की जरूरत होती है इसी बात को देखते हुए मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस बहुत ही अच्छा है और आपको इसमें बहुत अच्छा लाभ भी मिलेगा।
मोबाइल रिपेयरिंग के बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी मार्केट में एक दुकान किराए पर लेनी होगी उसके बाद आप उसमें कुछ पुराने मोबाइल को रख सकते हैं।
यदि आवश्यकता हो तो आप मोबाइल की रिपेयरिंग करने वाले किसी व्यक्ति को रख सकते हैं। जो आपको मोबाइल रिपेयर करके देता रहे।
इस 100 000 Ka Business को अच्छे से करते हैं तो यह काम आपको बहुत अच्छा लाभ देगा साथ ही आपके इस व्यवसाय को बहुत आगे तक ले जाएगा।
4. होम गार्डनिंग बिजनेस 1 Lakh से कम निवेश में करे
भारत में इस 1 Lakh Se Shuru Hone Wale Business को 1 लाख तक के निवेश में बहुत छोटे रूप में शुरू कर सकते हैं इसमें आपको कम निवेश में अधिक लाभ देखने को मिलेगा।
दोस्तों यदि आपको पेड़ पौधों या बागवानी में अधिक रुचि है तो यह व्यवसाय आपके लिए बहुत अच्छा होगा।
होम गार्डनिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक बगीचा किराए पर लेना होगा जिसमें आप अच्छी किस्म के छोटे-छोटे पौधे लगाएं और कुछ समय बाद जब पौधे अपना पूर्ण आकार ग्रहण कर ले फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच दे।
होम गार्डनिंग व्यवसाय को आप कम निवेश में शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं और अपने व्यवसाय को आगे भी बढ़ा सकते हैं।
इस बिजनेस प्लान पर काम करना चाहिए:
महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया 1 लाख तक कमाए
₹20,000 से 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस
5. हस्तनिर्मित उत्पाद का बिजनेस
1 Lakh Se Business Ideas Hindi में यहाँ बताने वाला हूँ। जैसा कि आपने Lockdown के दौरान देखा होगा कि घरेलू उत्पादों की मांग कई गुना तक बढ़ गई है इन उत्पादों में हाथ से बने साबुन, मोमबत्ती, पेंटिंग, नक्शे तथा घर की सजावट का सामान आता है।
यदि आपके अंदर हाथ से कुछ निर्मित करने की कला है तो यह व्यवसाय आपके लिए ही बना है इस कौशल का उपयोग करके आप बहुत अधिक लाभ कमा सकते हैं और इस व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं।
हस्तनिर्मित उत्पाद का व्यवसाय शुरू करने के लिए बस आपको कच्चे माल और Packing सामग्री पर ही निवेश करना होगा।
6. टी-शर्ट प्रिंटिंग 1 लाख में बिजनेस करे
आप अगर कम से कम 1 Lakh Me Kya Business Kare सर्च कर रहे है तो इसे पढ़े। आजकल देखा जा रहा है कि लोग अपने कपड़े जैसे T Shirt, Shirt या अन्य कपड़ा पर Printing जैसे कार्टून, ग्राफिक या अपने मूड के हिसाब से कुछ भी छपवा लेते हैं।
टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में आप अपने ग्राहकों की इच्छा के आधार पर किसी भी प्रकार की प्रिंटिंग उसकी टीशर्ट या शर्ट पर कर सकते हैं जिसके बदले में वह आपको कुछ पैसे देता है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक लाख तक का निवेश करना होगा जिसमें आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी तथा एक कंप्यूटर डिजाइनिंग के लिए लेना होगा।
जिसके बाद आपको इसमें लाभ ही लाभ मिलेगा उस लाभ से आप अपने व्यवसाय को बहुत बड़ा कर सकते हैं।
7. रियल एस्टेट एजेंट बनें
क्या आप 100000 Rupay Mein Kaun Sa Business Start Karen के बारे में जानकारी पाने के लिए सर्च कर रहे थे तो यह Business कर सकते है। यदि आपको घूमना और लोगो से बात करना पसंद है तो यह व्यवसाय आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
रियल एस्टेट एजेंट किसी भी संपति जैसे मकान, दुकान के मालिकों और ग्राहकों के बीच एक बिचौलियों का काम करता है।
यह संपत्ति का पता लगाते हैं जिसे उसके मालिक बेचना चाहता है और दूसरी तरफ ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो उस संपत्ति को खरीदना चाहता है।
उसके बाद ये बेचने वाले मालिक और खरीदने वाले मालिक की बातचीत करवाता है अगर उनका लेनदेन सही हो जाता है तो ये दोनों बिचौलियों को कमीशन के रूप में कुछ पैसे देते हैं यह कमीशन कभी-कभी प्रतिशत के रूप में भी होता है।
रियल एस्टेट व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक Website और एक अच्छे क्षेत्र में लोगों के साथ उठा बैठा होना बहुत जरूरी है।
जिससे आपको संपत्ति बेचने वाले और लेने वाले दोनों के बारे में जानकारी मिलती रहे ऐसा करने से आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
8. एक थ्रिफ्टेड बुक स्टोर शुरू करें
थ्रिफ्ट की गई किताबें वे किताबें होती है जो पहले इस्तेमाल की जा चुकी हो जब कोई भी एक बार किताब पढ़ लेता है उसके बाद उसे इधर-उधर फेंक देता है या नष्ट कर देता है।
जो लोग इस तरीके से किताबों को बर्बाद कर देते हैं आपको उन्हें प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपनी इन किताबों को दान दे सके।
उसके बाद आप इन किताबों की साफ-सफाई तथा उन्हें सैनिटाइजर से साफ करके आधे दामों में बेच सकते हैं आप इन्हे बेशक पुस्तक के मुद्रित अंकित मूल्य पर नहीं बेंच रहे हैं परंतु आधे मूल्य पर तो बेच रहे हैं जिससे आपको सिर्फ और सिर्फ लाभ ही लाभ होगा।
9. इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस
1 Lakh Ke Andar Business के बारे में यहाँ अच्छे से बताई गयी है। इंटीरियर डेकोरेशन के व्यवसाय को आप 1 लाख तक आसानी से शुरू कर सकते हैं शुरू करने के लिए आपके अंदर रचनात्मक और कौशल होना बहुत जरूरी है।
यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं। तो आपको एक Website, पोर्टफोलियो बनाए और अपने प्रोफेशन को एक व्यवसाय दिखाने के लिए समीक्षा करें उसके बाद ग्राहक आपकी सर्विस को देखकर आपके पास आएंगे।
आप इस व्यवसाय की शुरुआत अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के घर शादी या कोई अन्य प्रोग्राम में Decoration करके कर सकते हैं क्योंकि शुरुआती दौर में ऐसा करने से आपको अनुभव मिलेगा।
10. वेब डेवलपमेंट सर्विस
वेब डेवलपमेंट सर्विस के व्यवसाय को आप 1 लाख से कम में भी शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें किन-किन बातों का ध्यान अवश्य रखना होता है।
जैसा कि आप जानते होंगे Web Development और Website Designing एक कौशल होती है जो बहुत कम लोगों को ही आती है और इसकी मार्केट में मांग बहुत अधिक है।
यदि आपके पास वेब डेवलपमेंट और वेबसाइट को डिजाइन करने का कौशल है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा और आपको इसमें लाभ बहुत अधिक होगा।
वेब डेवलपमेंट के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और अपने कौशल को अच्छा करने की आवश्यकता होती है।
जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता जाए आप कार्य करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करते जाएं इससे आपका व्यवसाय बहुत जल्दी चरम सीमा पर पहुंच जाएगा।
इस बिजनेस आइडियाज पर ध्यान दे:
15+ Best Plastic Business Ideas In Hindi 2024
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
आपके पास 10 गज जमीन है तो यह बिजनेस करें, इनसे होगी ₹40,000 प्रति महीने से अधिक की इनकम
11. कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
यह सबसे अच्छा Low Investment Business Plan है। जैसा कि देखा गया है कि आजकल कंटेंट राइटिंग की मांग और कौशल की बहुत ज्यादा आवश्यकता है अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग करने का कौशल है तो यह व्यवसाय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
Content Writing के अनेक रूप होते हैं, जैसे Corporate Blog, SEO Content, Website से संबंधित सामग्री और विज्ञापन की प्रतियां और भी इसमें बहुत कुछ होता है।
इस व्यवसाय को अगर आप शुरू करते हैं। तो आपको यह सब सेवा देनी होती है और इन कार्यों को करने के लिए आपको एक अच्छे लेखक की आवश्यकता पड़ती है।
यदि आपके पास एक अच्छा लेखक है तो यह व्यवसाय आपको बहुत अधिक लाभ देता है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और लेखन कौशल के लिए एक लेखक की आवश्यकता पड़ती है।
इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस व्यवसाय में सफल होने के चांस बहुत ज्यादा है।
12. जूस की दुकान का बिजनेस
1 Lakh Se Konsa Business Kare के लिए आप यह Business कर सकते है। आप एक जूस की दुकान का बिजनेस कम निवेश में शुरू कर सकते हैं इसमें बस आपको बहुत सारे ताजे फल लेकर और एक Blander की सहायता से फलों का रस निकाल कर उसे बेच सकते हैं।
जूस की दुकान का बिजनेस बहुत अधिक लाभदायक हो सकता है यदि आप जूस में किसी प्रकार की मिलावट ना करें और अच्छी गुणवत्ता के फलों का उपयोग करें।
यदि आप अपने इस 1 Lakh Tak Ka Business को बहुत अच्छा चलाना चाहते हैं। तो आप अपने बनाए गए जूस को लोगों के घर तक पहुंचाने का कार्य भी कर सकते हैं जिससे आपको 2 गुना लाभ मिलेगा।
13. घरों की साफ-सफाई का बिजनेस
अगर आपको Under 1 Lakh Me Business Ideas चाहिए तो आपके लिए है। आजकल लोग साफ-सफाई पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं इसी को देखते हुए हम आपको घर की साफ सफाई के बिजनेस के बारे में बताएंगे।
इस व्यवसाय को आप एक लाख तक के निवेश पर शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए आपको बस कुछ कर्मचारियों, झाड़ू, सफाई करने के उत्पाद और Vacuum Cleaner के साथ कुछ अन्य सामग्री जिससे घर की सफाई होती है की आवश्यकता होती है।
घर की साफ सफाई का व्यवसाय अच्छे से चलाने के लिए आपको Advertisement की अधिक आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि जब तक लोगों को आपकी सेवा के बारे में पता नहीं होगा तो वह आपसे काम नहीं करा सकते हैं।
घर साफ सफाई के बिजनेस में जैसे-जैसे आप अच्छी साफ सफाई करते जाएंगे वैसे-वैसे आपका बिजनेस दिन प्रतिदिन तरक्की करेगा जिससे आपको बहुत अधिक लाभ होगा और आगे चलकर इसे आप को बहुत बड़ा बना सकते हैं।
14. स्वास्थ्य और फिटनेस के कोच बने
फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित होते हैं और ऐसे तरीके ढूंढते हैं जिससे वे हमेशा स्वस्थ रहें इसी को देखते हुए हम इस बिजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं।
लोग बेशक स्वस्थ और फिट रहना चाहते हैं परंतु उन्हें समझ नहीं आता कि वह कैसे रहे इसलिए उन्हें एक अच्छे कोच की आवश्यकता होती है जिससे स्वस्थ और फिट रह सके।
इसमें आप लोगों के फिटनेस कोच बनकर उन्हें स्वस्थ रहने के लिए टिप्स और जिम के बारे में जानकारी देते हैं।
यह 1 Lakh Me Business को शुरू करने से पहले आपको स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में अच्छा ज्ञान के साथ एक अनुभव होना बहुत जरूरी है।
अगर आपको अच्छा ज्ञान और अनुभव होगा तो आपके पास लोगों की भीड़ लगी रहेगी और आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपका एक फिटनेस कोचिंग की शुरुआत करनी होगी इसके लिए आपको एक वेबसाइट की आवश्यकता होती है। जहां आप अपने कौशल से लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं।
15. ऑनलाइन ट्यूशन का बिजनेस
Business In 1 Lakh In India के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े। यदि आपके पास अच्छी स्नातक डिग्री है तो आप इस व्यवसाय को भी शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको अपनी कुशलता के हिसाब से किसी भी विषय को चुनकर उसका ऑनलाइन ट्यूशन बच्चों को दे सकते हैं।
ऑनलाइन ट्यूशन व्यवसाय को शुरू करने के लिए तो आपको Laptop, Video Camera, Internet की आवश्यकता होती है।
उसके बाद आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर Online Class दे सकते हैं।
जिससे आपको यूट्यूब की तरफ से भी कमाई होगी और बच्चों की तरफ से भी इसमें आपका सिर्फ और सिर्फ लाभ ही लाभ होगा।
16. नृत्य, संगीत या कला कक्षाओं का संचालन करें
यह भी 1 लाख में बिजनेस आइडिया के अंदर आता है। हम भारतीयों को अपनी संस्कृति पर बहुत गर्व है और हमेशा हम इसे अपनी आने वाली पीढ़ी को भी देना चाहते हैं और इसके लिए हमें कला, संगीत व नृत्य को उन्हे सिखाना होता है।
इस व्यवसाय में आपको कौशल की बहुत अधिक आवश्यकता होती है जिसके बाद आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अधिकतर इन कक्षाओं का संचालन घर से ही शुरू किया जाता है जब आपके छात्रों की संख्या बढ़ जाए तो आप एक Studio भी किराए पर ले सकते हैं।
नृत्य संगीत या कलाकार के संचालन में आपको बहुत कम निवेश करना पड़ता है चाहे आप Dance Class के लिए एक अच्छे Music System पर निवेश कर रहे हैं।
इस व्यवसाय को बहुत कम निवेश में शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा भी सकते हैं।
17. प्रोडक्ट फोटोग्राफी बिजनेस
यह सबसे बेस्ट 1 Lakh Investment Business Ideas है। प्रोडक्ट फोटोग्राफी बिजनेस एक लाख के निवेश में बहुत अच्छा बिजनेस है। इसे आप शुरुआत में छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं उसके बाद जैसे-जैसे आप लाभ कमाते हैं इसे बड़ा भी कर सकते हैं।
दोस्तों जैसा कि आजकल किसी भी उत्पाद को Online या Offline बेचने के लिए कंपनी को एक अच्छी फोटो की आवश्यकता होती है जिससे वह अपने उत्पाद को अच्छे से दूसरे के सामने प्रदर्शित कर सकें।
यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं तो यह व्यवसाय आपके लिए बहुत अच्छा होगा और आप इसमें Growth भी कर सकते हैं।
प्रोडक्ट फोटोग्राफी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप और एक अच्छी गुणवत्ता का कैमरा होना बहुत जरूरी है। जिससे आप उत्पाद की फोटो लेकर उसे लैपटॉप की मदद से Edit कर सकते हैं।
प्रोडक्ट फोटोग्राफी व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे आप कम निवेश करके बहुत अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
18. पेट केयर का बिजनेस
पेट केयर का बिजनेस को आप एक लाख तक के निवेश में बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और जैसे-जैसे आप इस व्यवसाय में अपना समय देंगे यह आपको बहुत अच्छा लाभ देगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह व्यवसाय पालतू जानवरों की देखरेख करने के लिए है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको अपने घर पर कुछ उपकरण जैसे पिंजरे, दवाई, Bath Kit, Brush, Sempu उपकरणों को बाजार से खरीद कर यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
पेट केयर के बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए आपको सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन भी देना होगा और आपको पालतू जानवरों की देखभाल के लिए एक नौकर को भी नौकरी पर रखना होगा।
दोस्तों यदि आप पेट केयर के बिजनेस में अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं तो आपको अच्छे से विज्ञापन करना होगा।
जिससे लोग आपके द्वारा दी जाने वाली सेवा के बारे में पढे और आपके पास अपने पालतू जानवरों को लेकर आए जिससे आपको बहुत अच्छा लाभ होगा।
19. अचार का बिजनेस
यह एक 1 Lakh Budget Business Ideas है। अचार के बिजनेस को आप एक लाख से भी कम निवेश में अच्छे तरीके से शुरू कर सकते हैं और समय के साथ अच्छा लाभ भी कमा सकते हैं।
अचार बनाना भी एक पारंपरिक व्यवसाय है जो कि आजकल भारत में बहुत लोकप्रिय है।
अचार के बिना आपको कोई भी घर नहीं मिलेगा कम से कम एक प्रकार का अचार तो हर घर में आवश्यक ही मिल जाता है।
अचार की मांग को देखते हुए आप तरह-तरह के अनेक प्रकार के अचार बनाकर बाजार में बेच सकते हैं अचार बनाना एक कला होती है।
यदि आपके पास अचार बनाने की कला है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है। क्योंकि इस व्यवसाय में आपकी कला या कौशल का होना बहुत जरूरी है।
अचार के व्यवसाय को शुरुआत में आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और नए-नए प्रकार के अचार जैसे आम का अचार, नींबू का अचार, गाजर का अचार इस प्रकार के अचार को आप अपने घर से ही बनाकर बाजार में बेच सकते हैं।
जिससे आपको बहुत लाभ होगा और आगे चलकर आप अचार बनाने वाली कंपनियों से Contact भी कर सकते हैं और उन्हें अपने अचार की Supply भी कर सकते हैं।
Video: 100000 Me Konsa Business Shuru Kare वीडियो देखे:
20. अगरबत्ती का बिजनेस
आप जानना चाहते है कि Best Business Under 1 Lakh कौन सा है तो अगरबत्ती का Business भी शुरू कर सकते है। अगरबत्ती के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक लाख तक का निवेश करना होता है जिसमें आपको बहुत अच्छा लाभ मिल जाता है।
आजकल अगरबत्ती का प्रयोग सभी धर्मों में किया जा रहा है इसी को देखते हुए हम इस बिजनेस के बारे में आपको बताएंगे और इस बिजनेस से आप बहुत अच्छा लाभ कमा कर सकते हैं।
अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक दुकान को किराए पर लेना होता है उसके बाद अगरबत्ती बनाने की मशीन को बाजार से खरीदे और उससे अपनी दुकान में स्थापित करा ले।
अगरबत्ती बनाने की मशीन आपको ₹20,000 से ₹25,000 के मूल्य पर मिल जाती है। उसके बाद आप बाजार से अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल खरीदें और इस मशीन की सहायता से अगरबत्ती बनाएं।
अगरबत्ती बनाने की मशीन को चलाने के लिए आप एक कौशल कर्मचारी को भी रख सकते हैं जिससे आपको बहुत कम समय में अधिक उत्पादन मिल सके।
21. आइसक्रीम का बिजनेस मात्र एक लाख में करे
100000 Me Konsa Business Kare के बारे में इस पार्ट को पढ़ कर पता लगा सकते है। आइसक्रीम के बिजनेस को आप एक लाख से कम के निवेश में बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
जैसा कि आजकल देखा जा रहा है बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आइसक्रीम खाना बहुत ज्यादा पसंद है।
इसकी खपत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसी को देखते हुए हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
आइसक्रीम बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान किराए पर और एक मशीन के साथ अच्छी गुणवत्ता वाले पदार्थों को खरीदना होता है।
आइसक्रीम बनाने के सभी सामान खरीदने के बाद आपको एक कुशल कारीगर की आवश्यकता होती है जो मशीन के द्वारा आइसक्रीम को तैयार करें।
कुछ ऐसे कर्मचारियों की भी आवश्यकता होती है जो उन्हें बाजार में दुकानों तक पहुंचाएं।
आइसक्रीम के व्यवसाय को अच्छे से चलाने के लिए आपको अच्छी गुणवत्ता के पदार्थों का इस्तेमाल करना होगा जिससे आप की गुणवत्ता को देखकर लोग आपकी आइसक्रीम को खाना पसंद करें।
22. न्यूडल्स का बिजनेस
दोस्तों आजकल सभी लोगों को फास्ट फूड में नूडल्स खाना बहुत पसंद है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए नूडल्स के बिजनेस को लेकर आए हैं जिसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे।
न्यूडल्स के व्यवसाय को आप एक लाख तक के निवेश में शुरू कर सकते हैं और अपनी गुणवत्ता के आधार पर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
नूडल्स बनाने की क्रिया की बात करें तो इसे बनाना बहुत ही आसान होता है। इसे बनाने के लिए कुछ सामग्री जैसे नमक, चीनी, गेहूं का आटा, मसाले, वनस्पति आदि की आवश्यकता होती है।
नूडल्स बनाने के लिए दो तरीके की मशीनें बाजार में आती है एक Semi-Automatic और दूसरी Full Automatic आती है।
नूडल्स बनाने की क्रिया इतनी कठिन नहीं है। इसे आप आसानी से बना सकते हैं और बाजार में इसकी मांग भी बहुत अच्छी है।
नूडल्स के प्रति आप ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें नई-नई आकृति दे सकते हैं जिससे वह देखने में आश्चर्यचकित लगे।
यदि आप नूडल्स के व्यवसाय में अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं तो आपको अच्छी गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करनी होगी जिससे आप के बनाए हुए नूडल्स लोगों को पसंद आए।
नूडल्स का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम निवेश पर बहुत अच्छा लाभ देखने को मिल जाता है।
23. डिस्पोजेबल प्लेट और कप का बिजनेस
अगर आप Ek Lakh Me Konsa Business Kare जानना चाहते है तो इसे ज़रूर पढ़े। दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारत सरकार ने प्लास्टिक और उसके बनें उत्पादों को पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी और उसमें डिस्पोजेबल प्लेट बनाने की मशीन लगानी होगी यह मशीन ऑटोमेटिक तरीके से प्लेट ओर कप बना देती है।
इस मशीन को चलाने के लिए आपको एक कुशल Operator की आवश्यकता पड़ेगी।
डिस्पोजेबल प्लेट और कप के बिजनेस को आप एक लाख से कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं और जैसे-जैसे आप लाभ कमाएं वैसे-वैसे अपना बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
FAQs:
लाख में कौन सा बिजनेस करें?
अगर आप यह जानना चाहते है कि एक लाख में कौन सा बिजनेस करें, तो आपको हमारा लेख एक बार फिर से जरुर पढ़ना चाहिए। हम एक लाख में शुरू होने वाले बिजनेस के लिस्ट आपके साथ साझा किए है।
लाख में बिजनेस आइडिया
अगरबत्ती, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, ऑनलाइन ट्यूशन का बिजनेस, जूस की दुकान का बिजनेस, वेब डेवलपमेंट सर्विस, रियल एस्टेट एजेंट बनें, होम गार्डनिंग बिजनेस ये सभी एक लाख रूपिये से शुरू होने वाले बेस्ट बिजनेस आइडिया है।
लाख में बिजनेस कैसे करें?
एक लाख में बिजनेस कैसे करें जानने के लिए लेख को फिर से पढ़े।
निष्कर्ष:
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने उन सभी बिजनेस आइडियाज के बारे में बात की जिन्हें आप एक लाख के निवेश से शुरू कर सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपको बहुत सारे बिज़नेस आइडिया के बारे में विस्तार से बताया है। जिनमें से आप अपने अनुसार किसी भी आइडिया पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई यह 1 Lakh Me Konsa Business Kare जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों तक आवश्यक शेयर करें जो भी एक लाख के निवेश में एक अच्छा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है जिससे वे इस पोस्ट को लाभ उठा सकें।
यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर दें जिसका जवाब जल्दी आपको दिया जाएगा, धन्यवाद।