प्लास्टिक से बने सामान का व्यापार कैसे शुरू करें?

5/5 - (1 vote)

प्लास्टिक पदार्थ को आप भलिभांति जाने होंगे, क्योंकि हमने अपनी पूरी जिंदगी इन्ही प्लास्टिक पदार्थों के बीच बिताई है। आज हम जहां भी देखेंगे, वहां पर प्लास्टिक की छोटी से बड़ी वस्तु दिख जाएगी। अत: प्लास्टिक से बने उत्पादों की बहुत ज्यादा मांग होती हैं। और जब उत्पादों की मांग होती है, तब “Plastic Business Ideas In Hindi” की भी तलाश होती है। मतलब लोग गुगल पर प्लास्टिक आइटम्स बिजनेस को शुरू करने के लिए नये-नये आइडियाज ढुंढते हैं।

इसलिए हमने आपको इस लेख में 15+ Best Plastic Business Ideas In Hindi में पुरी जानकारी शेयर की है। यदि आप Plastic Business Ideas पर कार्य करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे

15 Best Plastic Business Ideas In Hindi - प्लास्टिक बिजनेस आइडियाज

इस आर्टिकल में अनेक प्रकार के Plastic Business से संबंधित Ideas को शेयर करेंगे। और यह भी बताएँ कि आप किसी तरह एक सफल Plastic Ka Business शुरू कर सकते है। इसके अलावा हमारे आइडियाज पर आप Low Investment पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

Table of Contents

Plastic Ka Business Kaise Start Kare?

आज प्लास्टिक के उत्पाद की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए लोग Plastic Ka Business शुरू करना चाहते है, लेकिन Kaise Start Kare?

क्योंकि हर बिजनेस को सही प्लान और Market Strategies के साथ शुरू करना बेहद आवश्यक होता है। इसकी एक सही प्रक्रिया निम्नलिखित हैं, जिसके आधार पर आप आसानी से बिजनेस शुरू कर सकते है।

कच्चे माल की आवश्यकता

बिजनेस को शुरू करने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है, मतलब प्लास्टिक पदार्थ की आवश्यकता होगी। ध्यान दे की आज अनेक प्रकार की क्वालिटी के प्लास्टिकस मौजूद हैं। इसलिए किसी एक बिजनेस आइडिया को सेलेक्ट करने के बाद सही प्लास्टिक के कच्चे माल को चुने। 

उदाहरण: पीबीटी का उपयोग मुख्य तौर पर ईलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में एक इंसुलेटर के रूप में किया जाता है।

Also Read: Ghar Baithe Online Job Kaise Kare – घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे इन हिंदी में जाने?

कच्चे माल की कीमत और कहां से खरिदे

कच्चे माल को आप ऑनलाइन वेबसाइट (इंडियामार्ट या अलीबाबा) से खरिद सकते है, अन्यथा पर्सनली डील भी कर सकते है। कहां से खरिदना है? इसका जवाब आप स्वंय अपनी सहूलियत के अनुसार ढूंढ सकते है

आवश्यक मशीनरी, उनकी कीमत और कहां से खरिदे

बिजनेस का द्वितीय पहलु आवश्यक मशीने होती हैं, क्योंकि आज प्रत्येक बिजनेस में मशीन या औजार की काफी जरूरत होती है। अपने बिजनेस के अनुसार मशीनों चुनाव करे। उसके बाद उनकी प्राइस का पता लागए और कहां से खरिदना उचित होगा, इसका भी पता अवश्य लगाए। 

प्लास्टिक के उत्पाद तैयार करने के लिए मशीन की शुरूआती कीमत 1.5 लाख से 20 लाख रूपयें तक होती है।

प्लास्टिक उत्पाद बनाने की सही प्रक्रिया

मशीन और कच्चे माल को चुनने के बाद, उनसे उत्पाद बनाने के लिए सही विधि भी होनी चाहिए। प्लास्टिक के बिजनेस में ज्यादातर मशीनों का ही उपयोग किया जाता है। और इनके इस्तेमाल के लिए सही प्रक्रिया का ज्ञान होना आवश्यक है।

व्यापार के लिए आवश्यक स्थान

इस तरह का व्यापार शुरू करने के लिए कम से कम 2000 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। इस जगह में आप आसानी से मशीनों को, कच्चे माल और तैयार उत्पाद को रख सकते है। इसके अलावा माल का वितरण आसानी से हो सके।

ऐसी जगह का ही चयन करे। और आपके मशीनों से लोगों को समस्या नही होनी चाहिए। इसके अलावा प्रदुषण का आवश्यक निपटारा होना चाहिए। बिजली की सप्लाई पर भी विशेष ध्यान दे।

इसे भी पढ़े: Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2024

उत्पादों को कहां और कितने में बेंचें

प्लास्टिक से निर्मित उत्पाद को कहां और किसे बेंचे इसका निर्धारण आपको पहले करना चाहिए। और आपके प्रोडक्ट की कीमत कीतनी होगी, इसके बारे में जरूर सोचे। एक बार अपने प्रोडक्ट की प्राइस तय करने के बाद मार्केट में एक एडवांस डील करे।

कुल निवेश एवं मुनाफा देखे

बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ सवालों के जवाब प्राप्त कर ले, जैसे-  “बिजनेस में कितना निवेश होगा और यह निवेश कैसे होगा?” और यह भी जाने कि आपका बिजनेस कितना मुनाफा दे सकता है?

बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करे

उपरोक्त सभी चरणों को पार करने के बाद आपको बिजनेस के लिए औपचारिक रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना है। रजिस्ट्रेशन के लिए आप अन्य दो से तीन सलाहाकार की सलाह अवश्य ले।

Marketing Strategies

उपरोक्त चरण बिजनेस शुरू करने के लिए है, जिसे बिजनेस प्लान कह सकते है। बिजनेस प्लान के बाद आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी। मतलब बिजनेस का विज्ञापन करना होगा। कुछ प्रभावी डिल्स भी करनी पड़ेगी, और डिल्स के लिए व्यापारिक दिमाग रखना होगा।

Also Read: कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम काम यानि महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया (प्रतिमाह 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई)

Plastic Business Ideas In Hindi 2024 – प्लास्टिक बिजनेस List

बिजनेस की सही शुरूआत के लिए आपके पास सही बिजनेस आइडिया होना चाहिए। और यह 15 Best Plastic Business Ideas निम्नलिखित प्रकार से हैं। निम्नलिखित बिजनेस आइडिया के आधार पर आप Low Investment पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

डिस्पोजेबल प्लास्टिक कप व ग्लास विनिर्माण बिजनेस

यह एक काफी अच्छा Plastic Business Idea (In Hindi) है, क्योंकि इस बिजनेस को Low Invest के साथ शुरू किया जा सकता है। और यह विनिर्माणकारी बिजनेस होने के कारण पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होता है। बिजनेस के लिए कच्चा माल भी सस्ते में मिल जाता है।

इसके अलावा इनकी मशीनों के उपयोग भी आसान होते है और मजदूरों की भी कम जरूरत होती है।

डिस्पोजेबल प्लास्टिक सिरिंज (सुई) बनाना का बिजनेस

हॉस्पीटल में प्लास्टिक सिरिंज की जरूरत काफी ज्याद होती हैं। आप जानते ही होंगे कि कोरोना के समय में इसकी जरूरत काफी ज्यादा बढ़ गयी थी। और आज भी सिरिंज की काफी मांग है। इस बिजनेस को भी Low Invest के कारण शुरू करना काफी आसान होता है। इसलिए यह भी एक अच्छा प्लास्टिक बिजनेस आइडिया है।

यह भी पढ़े: Ghar Baithe Job Without Investment 2024

प्लास्टिक कैरी बैग बनाने का बिजनेस

यह भी एक आसान Plastic Ka Business बिजनेस है, क्योंकि इस बिजनेस के लिए ज्यादा गहन ज्ञान की आवश्यकता नही होती है। हालांकि ध्यान दे कि कुछ जगहों पर सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग पर रोक लगा दी है। इसलिए मार्केट का विश्लेषण करने के बाद इस बिजनेस को शुरू करे।

इस बिजनेस को भी Low Invest के साथ शुरू कर सकते है, और इसमें मजदूरों की भी ज्यादा जरूरत नही होती है। इसलिए यह एक अच्छा प्लास्टिक आइटम्स बिजनेस है।

Pet Bottle बनाने का बिजनेस

इस बिजनेस के लिए कुछ महंगी मशीनों की आवश्यकता होती है। और मजदूरों की भी आवश्यकता होती है। हालांकि यह बिजनेस काफी अच्छा होता है। क्योंकि इनकी मांग हमेशा से बनी रहती है और आगे भी बनी रहेगी। इन Pet Bottle का इस्तेमाल पानी, ज्यूस आदि के लिए किया जाता है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक ज्ञान और Marketing Strategies की आवश्यकता होती है। इस बिजनेस में ज्यादातर मशीने ही चलती है।

Also Read: Online Job 715 क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!

प्लास्टिक जेरी केन्स बनाने का बिजनेस

यह भी Pet Bottle बनाने की तरह आसानी तरिका है। मतलब इस बिजनेस के लिए भी मशीनों की आवश्यकता होती है। जिसमें कच्चे माल (प्लास्टिक) को पिघलाते है और उन्हे जेरी कैन्स के शेप में बनाया जाता है। यह काफी आसान बिजनेस है, लेकिन थोड़ा महंगा भी है।

इसकी मशीने 2 लाख रूपयें से अधिक कीमत की होती हैं। इसके अलावा बिजली का बिल भी बड़ा होता है।

Drinking Straw के निर्माण का बिजनेस

यह भी काफी अच्छा और कम निवेश वाला प्लास्टिक का बिजनेस है। इस बिजनेस में आपको कुछ मशीन और औजार की जरूरत होगी। इन ड्रिंकिंग स्ट्रॉ का उपयोग ड्रिंक पीने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इनका उपयोग सझावट में भी किया जाता है।

इन ड्रिंकिंग स्ट्रॉ (नलियों) को आप किसी ड्रिंक बनाने वाली कंपनी को बेंच सकते है। और रिटेलर शॉप या किसी समारोह में बेंच सकते है।

Air Bubble Packaging Wrapper बनाने का बिजनेस

यह भी उपरोक्त बिजनेस आइडिया की तरह एक Best Plastic Business Idea (In Hindi) है। Air Bubble Packaging Wrapper का मतलब ऐसे प्लास्टिक आवरण से है, जिसमें वायु भरी होती है। ताकि इसमें रखे गये नाजुक सामान को नुकसान न पहुंचे। इस बिजनेस के लिए भी कुछ मशीन और औजार की आवश्यकता होती है।

बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा बड़ी जगह की आवश्यकता नही होती है। इस बिजनेस को काफी आसानी से किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: 2024 में शुरू करने वाले होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी जाने…

HDPE बैग बनाने का बिजनेस

यह बिजनेस भी प्लास्टिक बिजनेस आइडिया में शामिल करने योग्य है। HDPE की Full Form है- “High Density Polyethylene”. इनका निर्माण घर पर भी किया जा सकता है। इसकी काफी उपयोगिता है, जैसे- पौधे उगाना, खाद्य सामग्री या अन्य सामग्री एकत्रित करने में इत्यादि।

इनका उपयोग मुख्य तौर पर पैड़-पौधे उगाने में किया जाता है। अभी ऑर्गेनिक कृषि की काफी मांग चल रही है और शहरी लोग घरों में पौधे उगाना चाहते है। इसलिए इन बैग की मांग भी ज्यादा है।

Blow-Moulded प्लास्टिक उत्पाद बनाने का बिजनेस

इन Blow-Moulded प्लास्टिक उत्पादों का निर्माण Pet Bottle की तरह ही होता है। मतलब प्लास्टिक को गर्म करके पिघलाया जाता है और पिघलाने के बाद उन्हे एक उचित शेप में बनाया जाता है। और इस बिजनेस के लिए भी कम निवेश की आवश्यकता होती है, और इसी कारण यह भी एक Best Plastic Business Idea (In Hindi) है।

Blow-Moulded Products के कुछ उदाहरण: जैरी कैन, पानी बोतल, तेल के डिब्बे, कॉस्मेटिक सामान के डिब्बे आदि।

Also Read: Ghar Baithe Mobile SMS Job In Hindi

PVC Pipe बनाने का बिजनेस

PVC Pipe के बारे में आप भलिभांति जानते ही होंगे कि इन पाइप का इस्तेमाल पानी स्थानातरण के लिए घरों, ऑफिस, होटल, बिल्डिंग इत्यादि जगहों पर किया जाता है। PVC Pipe निर्माण के लिए कुछ मशीन, मजदूर, फैक्ट्री, बिजली कनेक्शन और औजारों की जरूरत होती है। यह काफी लाभदायक Plastic Ka Business है, जिसे आसानी से शुरू किया जा सकता है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अन्य की तुलना में थोड़ा ज्यादा निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि यह विदेश में चलने वाला बिजनेस है यानी इसे एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करके अच्छी कमाई हो सकती है। इसलिए यह एक Import Export Business Ideas में से एक हैं।

रेन कोट बनाने का बिजनेस

रेन कोट का मतलब आप जानते ही होंगे, जिसका इस्तेमाल वर्षा से बचने के लिए किया जाता है। हालांकि इसके अलावा भी इनके उपयोग किये जाते हैं। इसे बनाने के लिए कुछ मशीन, औजार और मजदूर की आवश्यकता होगी। इस प्लास्टिक आइटम्स बिजनेस को आसानी से किया जा सकता है। इसका बिजनेस काफी अच्छा है, हालांकि रेन कोट की मांग बारिस के समय होती है।

इस बिजनेस के लिए ज्याद Investment की जरूरत नही होती है। यह स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। आप बच्चों एवं बड़ों के लिए अलग-अलग तरह के रेन कोट बना सकते है।

यह भी पढ़ सकते है: Vegetables Business Kaise Shuru Kare – जानिए सब्जी का Online Business कैसे करें? जाने!

जल संग्रहण टैंक का बिजनेस

जल संग्रहण टैंक से आप इस बिजनेस का तात्पर्य समझ चुके होंगे, मतलब पानी को टैंक के द्वारा संग्रहित करना। इस तरह के टैंक निर्माण के लिए 50 स्क्वायर फीट या इससे भी कम समतल जगह का इस्तेमाल किया जाता है। और 11x 03 X 50 फीट की गहराई के हिसाब से टैंक बनाया जाता है। इस तरह से निर्मित टैंक में भंडारण की क्षमता 10 से 200 लीटर्स तक होती है।

यह काफी अच्छा प्लास्टिक आइटम्स बिजनेस है, जिसके लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नही होती है।

Plastic Tooth Picks बनाने का बिजनेस

यह प्लास्टिक बिजनेस आइडिया काफी अच्छा, सरल, कम निवेश वाला और लभदायक है। प्लास्टिक टूथ पिक बनाने के लिए एक मशीन की जरूरत होती है और कुछ प्लसास्टिक कच्चे माल की जरूरत होती है। इस मशीन को हम घर पर ही सेट कर सकते है, और बिजनेस शुरू कर सकते है।

हालांकि यह प्लास्टिक आइटम्स बिजनेस छोटा है, लेकिन आप यहां से शुरू कर सकते है। आज टूथ पिक कई लोग इस्तेमाल करते है, मतलब लोग शादी, पार्टि या किसी भी अन्य खाने के कार्यक्रम में खाना खाने के बाद दांतों में फसे खानों को निकालने के लिए इस टूथ पिक का इस्तेमाल करते हैं।

PVC Coated Electric Wire बनाने का व्यापार

जैसा की आप जानते ही होंगे कि इलेक्ट्रीक वायर का इस्तेमाल हर छोटे से बड़े घरों में होता है। और वायर के रूप प्लास्टिक का कवर होता है। आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है, और यह काफी अच्छा, किफायती और आसान बिजनेस है। लाभ को देखें तो इसमें बहुत सारा लाभ मिलता है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्लास्टिक और विद्युत प्रवाह के लिए वायर की आवश्यकता होती है। और इसे बनाने के लिए कुछ मशीनों और मजदूरों की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़े: 50+ Laghu Udyog Business Ideas In Hindi 2024

Plastic Buttons बनाने का बिजनेस

इस बिजनेस में भी उत्पादों (बटन) को बनाना काफी सरल और सीधा है। यह कुछ मशीन, मजदूर और कच्चे माल की जरूरत होती है। यह व्यापार छोटा भले ही है, लेकिन इन Plastic Buttons की मांग बहुत ज्यादा है। आप कुछ डिलर्स से संपर्क करके अपने बटन बेंच सकते है। ध्यान रहे की प्लास्टिक बटन में भी कई तरह के डिजाइन आते है।

आप नये-नये डिजाइन का उपयोग कर सकते है। इस Plastic Business Idea (In Hindi) के लिए कम निवेश की आवश्यकता होती है।

कुछ अन्य प्लास्टिक बिजनेस आइडिया

  • चश्मे के फ्रेम बनाना
  • PVC पाइप विनिर्माण का बिजनेस
  • PVC इन्सुलेशन टेप का व्यापार
  • PVC बैटरी कंटेनर बनाना का बिजनेस
  • Pharmaceutical Strip का निर्माण व्यापार

निष्कर्ष:

उपरोक्त प्लास्टिक बिजनेस आइडियाज में से किसी भी बिजनेस को Low Investment के साथ शुरू कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने लगभग 15+ Best Plastic Business Ideas In Hindi आपके साथ सांझा किये हैं। हम आगे भी ऐसे आर्टिकल लिखते रहेंगे, और उपरोक्त प्लास्टिक आइटम्स बिजनेस टॉपिक पर विस्तृत आर्टिकल भी लिखेंगे।

यह भी पढ़े: घर बैठे Online Income Kaise Kare 2024

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!