एयरपोर्ट जॉब सैलरी, वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर पूरी जानकारी

3.9/5 - (22 votes)

Airport Me Job Kaise Paye: क्या आपके पास भी यही सवाल है कि एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए? एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर क्या है तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही लिखा गया है, जिसमें जिसमें बताया गया है कि एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये, Airport Job 10th Pass और Airport Job 12 Pass 2024 के लिए एयरपोर्ट जॉब वैकैंसीय 2024 कौन-कौन सी हैं और एयरपोर्ट की सैलरी कितनी होती है? इत्यादि।

हम अक्सर आसमान में हवाई जहाज को उड़ते देखते हैं, और यह एयरपोर्ट में नौकरी पाने का सपना भी देखते हैं। अधिकतर लोग एयरपोर्ट में जॉब पाना चाहते है क्योंकि एयरपोर्ट से संबंधित अनेक वैकेंसीयां निकलती है, और सैलरी भी अच्छी खासी मिल जाती है। इसके अलावा Airport Mein Job लगने पर इज्जत बढ़ जाती है।

एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये (Airport Me Job Kaise Paye) - एयरपोर्ट जॉब सैलरी, एयरपोर्ट जॉब वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर

लेकिन अनेक लोगों के मन में सवाल आता है कि 10वीं या 12वीं के बाद एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए? वैसे मैं आपको यह बता दूं कि आप 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एयरपोर्ट में जॉब ले सकते है। इसके अलावा आप डिग्री लेकर एयरपोर्ट में हाई पोस्ट पर जॉब ले सकते है।

इस लेख में, मैं आपको अनेक जानकारी दूंगा, जैसे Airport Me Job Kaise Paye, एयपोर्ट में वैकेंसी के लिए कौन-कौन से पद हैंAirport Job के लिए योग्यताए क्या चाहिए और एयरपोर्ट में जॉब सैलरी कितनी होती इत्यादि। तो चलिए अब मैं आपको एक-एक एयरपोर्ट जॉब इन हिंदी में सभी चीजों पर जानकारी देता हूं।

रिलेटेड जानकारी पढ़े:

Hospital Me Job Kaise Paye – हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े हॉस्पिटल में जॉब की पूरी जानकारी

Ghar Baithe Silai Ka Kam – घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2024 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह रु.20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े?

Ghar Baithe Packing Ka Kam – घर बैठे पैकिंग का काम 2024: घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर और घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा

Table of Contents

एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए (Airport Me Job Kaise Paye)

कई लोग एयरपोर्ट में जॉब पाने का सपना देखते है और आप अपना सुनहरा सपना 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पूरा कर सकते है। अगर आपने 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण अंकों से पास कर लिया है तो आप Airport Job For Fresher के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और यह जॉब आप अच्छी पढ़ाई करके आसानी से प्राप्त कर सकते है।

वैसे मैं आपको बता दूं कि Airport Mein Job पाने के लिए अनेक पद है, जिसमें स्वीपर के पद से लकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्ट के पद शामिल हैं। हालांकि अलग-अलग पदों पर नौकरी के लिए आपको शिक्षा लेवल पर जाना होगा। मतलब 12वीं के बाद आपको डिप्लोमा करना होगा और अन्य कोर्सेस भी करने होंगे।

अगर आप एयरपोर्ट में एक अच्छी जॉब (केविन क्रू, अपरेंटिस, टिकट कलेक्टर, डाटा एंड्री ऑपरेटर आदि) पाना चाहते है तो आप 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण/ पास करने के बाद एयरपोर्ट से जुड़ी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। अगर आप डिप्लोमा या डिग्री का कोर्स कर लेते है तो आप एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आप 10वीं कक्षा के बाद एयरपोर्ट पर जॉब पाना चाहते है तो आप ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन कर सकते है, और अगर आप 12वीं पास होने के बाद एयरपोर्ट जॉब करना चाहते है तो आप ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों प्रकार के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप Airport Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ध्यान रहे कि आपका आवेदन आपकी शिक्षा लेवल के आधार पर होगा, मतलब 10वीं, 12वीं, डिग्री या डिप्लोमा के आधार पर आवेदन प्रक्रिया होगी। अगर आप हवाई अड्डे की नौकरी की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होगा। और अगर आप इंटरव्यू भी पास कर लेते है तो आप एयरपोर्ट में नौकरी प्राप्त कर लेंगे।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसके अधीन है

भारत में सभी एयरपोर्ट पूर्णत्या भारत सरकार के नागरी उड्डयन मंत्रालय के अधीन हैं, मतलब इसी मंत्रालय के आधार पर एयरपोर्ट की क्रिया का नियंत्रण होता है। भारत सरकार ने 1 अप्रैल 1995 को राष्ट्री हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना की थी, जिसमें कुल 137 एयरपोर्ट हैं।

इन 137 एयरपोर्ट में 34 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं, 81 घरेलु एयरपोर्ट, 10 कस्टम एयरपोर्ट और 23 इनकलेव एयरपोर्ट हैं, जो उड्डयन मंत्रालय के अधीन काम करते है।

अभी के समय में सभी एयरपोर्ट भारत सरकार के अधीन है लेकिन कुछ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एयरपोर्ट के फ्रेंचाइजी खरीद रहे हैं। और साथ ही भारत सरकार ने फैसला किया है कि कुछ समय बाद 25 एयरपोर्ट को प्राइवेटाइजेशन किया जाता है, ऐसे में एयरपोर्ट में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस में में भी जॉब मिलना आसान हो गया है।

जॉब रिलेटेड जरुरी आर्टिकल पढ़े:

रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी

Resume Kaise Banaye 2024 – रिज्यूम कैसे बनाएं और किन-किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है? जाने

Urgent Airport Job Contact Number 2024 – घर बैठे नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

Airport में Job कैसे मिलती है?

अगर आप एयरपोर्ट में नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी बात है कि भारत में हर साल एयरपोर्ट जॉब वैकैंसीय 2024 में विभिन्न पदों पर भर्तीयां निकालती हैं, जिसमें चपरासी के पद से लेकर सीधे एयरपोर्ट अथॉरिटी के पद तक भर्तीयां शामिल हैं। इन विभिन्न पदों के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण विभाग समय-समय पर अलग-अलग पोस्ट पर वैकेंसीयां निकालती हैं। 

आप एयरपोर्ट जॉब्स इन लखनऊ, दिल्ली, बैंगलोर, जयपुर, मुंबई आदि सहरों से लोग पद पूर्ति के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है, और यह आवेदन आप आधिकारीक वेबसाइट (Airport Job Official Website) पर जाकर कर सकते है। वैकेंसी की सुचना भी आधिकारीक वेबसाइट पर ही दी जाती है, और अकबार में विज्ञापन के द्वारा भी सूचित किया जाता है इसके अलावा, Airport Job Contact Number 2024 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ध्यान दे कि एयरपोर्ट के लिए जितनी भी पदों के लिए भर्तीयां निकलती है उनके लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग होती हैं। मतलब कुछ पद 10वीं पास Candidate के लिए होते है तो कुछ पद 12वीं कक्ष पास Candidate के लिए होते हैं। इसी तरह डिप्लोमा और डिग्री करने वालों के लिए भी अलग-अलग पदों पर नौकरीयां आती हैं।

अगर आप किसी भी जॉब के लिए आवेदन करते है तो आपको सबसे पहले परीक्षा देनी होगी। और अगर आप परीक्षा पास कर लेते है तो उसके बाद आपको सिलेक्शन इंटरव्यू देना होगा। और फिर अगर आप इंटरव्यू क्लियर करते है तो आपका नाम मेरिट लिस्ट में डाल दिया जाओगा और आपकी एयरपोर्ट में नौकरी लग जाएगी।

एयरपोर्ट में कौन सा नौकरी होती है? (Airport Jobs List)

यदि आप How To Apply Job In Airport सोच रहे है तो एयरपोर्ट में कौन कौन सी पोस्ट होती है? पता होनी चाहिए। यहाँ पर हमने लगभग उन सभी (लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स) जॉब की एक लिस्ट बनाई है जो जेवर एयरपोर्ट जॉब से लेकर भारत के सभी हवाई अड्डे में इस तरह से वैकैंसीय निकलती है।

लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स (Airport Jobs List 2024):

  • Cleaner (एयरपोर्ट सफाई कर्मी का जॉब)
  • Airport Job Security (एयरपोर्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब)
  • Airport Mein Cash Counter (कैश काउंटर)
  • Airport Air Ticketing (हवाई टिकट)
  • Catering Staff (खानपान कर्मचारी)
  • Airport Jobs Cabin Crew (केबिन क्रू)
  • Airport Job Ground Staff (एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ)
  • Airport Jobs Loader (एयरपोर्ट जॉब लोडर)
  • Airport Manager (हवाई अड्डा प्रबंधक)
  • Passenger Assistant (यात्री सहायक)
  • Pilot and Co-Pilot (पायलट और सह-पायलट)
  • Flight Attendants (एयर होस्टेस)
  • Airport Job Helper (एयरपोर्ट में हेल्प्पेर की जॉब)
  • Passenger Service Agents (यात्री सेवा एजेंट)
  • Air-traffic controller (हवाई यातायात नियंत्रक)
  • Airport Engineer (एयरपोर्ट इंजीनियर)
  • Airline Baggage handler (एयरलाइन बैगेज हैंडलर)
  • Apprentice Job (अपरेंटिस जॉब)
  • Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक)
  • Senior Assistant (वरिष्ठ सहायक)
  • Security Assistant (एयरपोर्ट सुरक्षा सहायक)

भारत में इन Airport Job Types होते है। इन सभी के बारे में आगे चर्चा करेंगे।

Airport Job Kaise Paye | Airport Job Ke Liye Kya Karna Padta Hai Video

यदि आपको लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी की जानकारी विडियो में चाहिए तो इस विडियो को देख सकते है:

हवाई अड्डे में नौकरी के लिए इंटरव्यू सेलेक्शन (Airport Jobs For Freshers Interview Selection)

एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और फिर परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। अगर आप परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है तो 2 से 3 दिन बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, पर्सनैलिटी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे अनेक स्टेप्स पूरे किए जाएंगे।

अगर आप इंटरव्यू को सफलतापूर्म Clear करते है तो आपको आपका नाम मेरिट लिस्ट में डाला जाएगा। यह मेरिट कुछ ही दिन में Declare हो जाती है। अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है तो उसके बाद आपको प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

ध्यान दे कि इंटरव्यू टिकट काउंटर, स्टाफ और चेकिंग काउंटर स्टाफ के लिए थोड़ा मु्श्किल होता है। जबकि अन्य पद के लिए इन्टरव्यू इतना ज्यादा मुश्किल नही होता  है।

एयरपोर्ट में जॉब के लिए आवेदन कैसे करे – पूरी प्रक्रिया

हवाई अड्डे में नौकरी कैसे पाए, इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा। और एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। अत: आपको आधिकारीक वेबसाइट (Airport Job Official Website) पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उपयुक्त पद के लिए Airport Job Online Apply करना होगा।

आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके एयरपोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  1. अगर आप हवाई अड्डे में नौकरी के लिए एप्लाई करना चाहते है तो आपको पहले यह पता होना चाहिए की आप किसी पद के लिए आवेदन करना चाहते है। 
  2. Airport Authority Of India द्वारा वैकेंसी की जानकारी आधिकारीक वेबसाइट पर या फिर विज्ञापन के द्वारा दी जाती है। आपको विज्ञापन के नोटिश में ही ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए वेबसाइट का एड्रेस यानी लिंक मिल जाएगा। 
  3. आपको उसी वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपको उसी पद के लिए जॉब एप्लाई का भी विकल्प मिल जाएगा। 
  4. एप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। और यह रजिस्ट्रेशन सामान्य मोबाइल नंबर से ही हो जाता है।
  5. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपकी ID और पासवर्ड जनरेट होते है जिससे आप आधिकारी वेबसाइट पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
  6. लॉग इन करने के बाद आपको अपने उपयुक्त पद के लिए आवेदन पर क्लिक करना है। ध्यान रहे कि यह पद आपकी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप होना चाहिए।
  7. अपना पद चुनने के बाद आपको आवेदन करना है, जिसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें नाम, शैक्षणिक योग्यता, एड्रेस इत्यादि जानकारीयां पूछी जाती हैं।
  8. फॉर्म भरने के बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होगें, जिसमें आपका फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट और अन्य अनेक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  9. फॉर्म और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा जो डीडी या ऑनलाइन के माध्यम से हो सकता है।
  10. शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आपका फॉर्म पूरी तरह से सफलतापूर्वक Ok हो जाएगा। 
  11. ध्यान दे कि फॉर्म भरने के बाद आपको Preview का विकल्प मिलता है जिसमें आपको सभी जानकारीयां दुबारा चेकरनी होती है, और अगर कोई गलती होती है तो उसे दोबार Edit करे। क्योंकि फॉर्म सबमिट होने के बाद आप कुछ नही कर सकते है।

इस तरह आप एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के 15 से 30 दिनों में परीक्षा के लिए एडिमिट कार्ड भी आ जाएगा। यह एयरपोर्ट जॉब एडमिट कार्ड आप आधिकारीक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। 

इस एडमिट कार्ड का इस्तेमाल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके बाद यह रिजल्ट देखने के लिए भी काम आता है। इसलिए इसे परीक्षा के बाद भी संभाल कर रखे।

हवाई अड्डे में नौकरी के लिए पात्रताएं (Airport Jobs Qualification)

एयरपोर्ट जॉब के लिए मुख्य रूप से शैक्षणिक योग्यता (Qualification For Airport Jobs) की आवश्यकता होती है जो अलग-अलग तरह के पद के लिए अलग-अलग होती हैं। जैसे- 10वीं पास छात्र ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन कर सकते है और 12वीं पास छात्र ग्रुप सी और डी दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपने 12वीं किस विषय में की है, यह भी मायने रखता है।

इसके अलावा एयरपोर्ट वैकेंसी 2024 के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी होल्डर भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप एयरपोर्ट में जॉब पाना चाहते हैं आपकों Mathematics विषय में ही अपनी 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। क्योंकि एयरपोर्ट की जॉब में ज्यादातर मैथ्स वालों की डिमांड ज्यादा रहती हैं।

मैं आपको एक और खास बात बता दूं कि एयरपोर्ट में इंजीनियरों के लिए हमेसा वैकेंसी बनी रहती है। जिसमें विभिन्न इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसीज निकलती रहती हैं। इन वैकेंसीज में मुख्य रूप से कंप्यूटर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल, एयरोनॉटिकल आदि की वैकेंसी शामिल हैं। 

अगर एयरपोर्ट वैकेंसी पात्रता की बात करें तो ये निम्नलिखित हैं-

  1. एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन कर्ता भारतीय नागरीक होना अनिवार्य हैं।
  2. 12 वीं या 12 वीं विद्यार्थी ग्रुप डी व सी के लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन इसके साथ आपने किस विषय में पढाई की है, यह भी मायने रखता है।
  3. ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी होल्डर के लिए अलग से वैकेंसी निकलती है जिमसें मैथ्स वालों की डिमांड ATC में अधिक होती हैं।
  4. ATC (Air Traffic Controller) का काम हवाई जहाज को हवा में संचालित करने का होता है जिसके लिए आपको लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना पड़ता है। आप कुछ बेस्ट कॉलेज से ATC के लिए कोर्स कर सकते हैं, जैसे अमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, श्रृष्टि जयंती महाविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया आदि।

एयरपोर्ट जॉब वैकेंसी के लिए आयु सीमा

एयरपोर्ट जॉब के आवेदन लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है, और पोस्ट में 21 वर्ष का होना बेहद जरूरी है। और जॉब के लिए अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग होती हैं।

Airport Job 10th Pass और Airport Job 12 Pass 2024

जैसा की मैने आपको बताया कि एयरपोर्ट में अनेक पदों पर भर्तीयां आती रहती हैं, जैसे एयरपोर्ट जॉब्स चपरासी से लेकर एयरपोर्ट के अथॉरिटी डायरेक्टर तक। वैसे मैं आपको यह बता दूं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी में दो तरह के स्टाफ की भर्ती की जाती है जिसमें एक एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ होता है और दूसरा एयरपोर्ट क्रूप स्टाफ होता है। 

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ जॉब साधारण भाषा में कर्मचारी कह सकते है जो हवाई यात्रा के दौरान विमान में नही होते हैं, जैसे- जूनियर असिस्टेंट, सेक्युरिटी असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, लेखा लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टिकट क्लेक्टर, सफाई कर्मचारी, जूनियर एक्सक्यूटिव, एयरपोर्ट पुलिस स्टाफ व समान्य यातायात कर्मचारी आदि।

दूसरा एयरपोर्ट क्रू स्टाफ जॉब में वैसे कर्मचारी होते हैं जो जो विमान यात्रा के समय हवाई जवाह में होते हैं, जैसे पायलट, क्रू मेंबर, एयर होस्टेस आदि।

अगर एयरपोर्ट में विभिन्न पदों वाली जॉब की बात करें तो ये पद निम्नलिखित हैं- (लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी)

ग्राउंड स्टाफ के पदक्रू स्टाफ के पद
जूनियर असिस्टेंटपायलट
सेक्युरिटी असिस्टेंटक्रू मेंबर
सीनियर असिस्टेंटएयर होस्टेस
लेखा लिपिक
डाटा एंट्री ऑपरेटर
टिकट क्लेक्टर
सफाई कर्मचारी
जूनियर एक्सक्यूटिव
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट अधिकारी
एयर कंट्रोल ऑफिसर
एयरपोर्ट पुलिस स्टाफ 
समान्य यातायात कर्मचारी 

#1. केबिन क्रू (Cabin Crew)

अगर आप केबिन क्रू पद की जॉब चाहते है तो आप 11 महीने का कोर्स कर सकते है जिसमें एयर होस्टेट और प्लाइट स्टीवर्ड (Male) के प्रोग्राम को कवर किया जाता है। केबिन क्रू विमान में यात्रियों के रक्षा, आराम, सहायता के लिए जिम्मेदार होते हैं।

इस पद पर जॉब के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं या डिग्री होनी चाहिए, और आयुसीमा 17 से 25 वर्ष होनी चाहिए। यह Airport Job For Female के लिए भी अच्छी है जिसमे महिलाओं के लिए 155cm की ऊंचाई और पुरूषों के लिए 170cm की ऊंचाई होनी चाहिए।

#2. एरोनॉटिकल इंजीनियर (Aeronautical Engineer)

एक एरोनॉटिकल इंजीनियर का काम विमान का रखरखाव और तकनीकी खराबी को चेक करके सही करना होता हैं। इस पद की जॉब के लिए AME CET की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है और 12 वी में Physics, Chemistry, Mathematics या Biology मुख्य विषय होना जरूरी है।

इसके बाद आपको 4 वर्षीय Aeronautical Engineer कोर्स करना होगा जिसमें आपको विमान का प्रेक्टिकल और थियोरिकल सिखाया जाता है। इसके अलावा आप 3 साल का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है।

#3. कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Commercial Pilot License)

यह सिविल एविएशन का कोर्स होता है जिसमें पायलट को विमान उड़ाने के लिए लाइसेंस दिया जाता है। यह लाइसेंस आप किसी भी फ्लाई स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इसमें एडमिशन मेरिट या एंट्रैस एग्जाम पर आधारित होता है।

एक कमर्शियल पायलट लाइसेंस की आयुसीमा 17 से 60 या 65 तक होनी चाहिए। आपको CPL को 50%  अंको से पास होना अनिवार्य है, और इसके साथ ही आपको 2 मेडिकल टेस्ट भी पास करने होंगे।

#4. ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff)

एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ में अलग-अलग डिपार्टमेंट के आधार पर अलग-अलग नौकरीयों के लिए पद होते हैं, जैसे सिक्यूरिटी ग्राउंट स्टाफ, मैनेजिंग डिपार्टमेंट, HR डिपार्टमेंट, ट्रैफिक डिपार्टमेंट आदि। 

यहां पर HR डिपार्टमेंट को लोगो की सहायता के लिए नरम व्यवहार का होना चाहिए और दूसरी तरफ सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में कर्मचारियों को सख्त व्यवहार रखना चाहिए। इसी तरह अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं होती हैं।

ग्राउंट स्टाफ के लिए आप कोर्स कर सकते है जिसमें अनेक चीजे सिखाई जाती हैं, जैसे- हॉस्पिटैलिटी, लोगों की तलाशी, यात्रियों का स्वागत, रिजर्वेशन, टिकट जारी करना, यात्री की समस्याओं का निवारण करना, सामान चेकिंग, आदि।

#5. डॉक्टर (Doctor)

भारत के हर एयरपोर्ट पर तुरंत मेडिकल की भी सेवाएं उपलब्ध करवायी जाती है जो Emergency के समय मेडिकल सेवा देते हैं। एयरपोर्ट में डॉक्टर पद पर जॉब के लिए आपके पास MBBS और MD की डिग्री होनी चाहिए। और साथ ही 5 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य हैं। इस जॉब में डॉक्टर को प्रति घंटे के लिए 3000 रूपयें के हिसाब से सैलरी दी जाती है।

एयरपोर्ट जॉब आवेदन के लिए भारत के प्रसिद्ध एयरपोर्ट

भारत में हर जगहों पर एयरपोर्ट नही है, अत: आपको अपने राज्य के नजदकी एयरपोर्ट में जॉब लेने की कोशिश करनी होगी। अगर आप एयरपोर्ट में जॉब लेना ही चाहते है तो आप निम्नलिखित प्रसिद्ध एयरपोर्ट पर जॉब लेने की कोशिश करें। इन एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा वैकेंसीयां निकलती हैं।

ये प्रमुख हवाई अड्डे निम्नलिखित हैं-

  1. Indigo Airlines
  2. Air India Express
  3. Goair Airlines
  4. Spicejet
  5. Vistara Airlines
  6. Jet Airways
  7. Air Asia India
  8. Air India Airport
  9. India Airlines

एयरपोर्ट में सैलेरी कितनी मिलती है

एयरपोर्ट की जॉब को अन्य जॉब की तुलना में बेहतर माना जाता है क्योंकि Airport Job Vacancy में आम नौकरी से अधिक और अच्छी इनकम मिलती है, और ट्रांसफर होने के चांस भी कम होते हैं। सामान्यत: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों की कम से कम सैलरी 10,000 हजार होती हैं। हालांकि समय के साथ प्रमोशन मिलते रहते है और सैलरी भी बढ़ती रहती है।

अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग तरह की सैलरी मिलती है, जिसमें मैनेजर को 1 लाख से 1.50 लाख रूपयें तक की सैलरी मिलती है। एक जूनियर एक्जीक्यूटिप की शुरूआती समय में सैलरी 40 हजार से 1.40 लाख रूपयें तक होती हैं। और ATC की सैलरी लगभग 72,000 रूपयें होती हैं, जिसमें DA, Perka और HRA भी शामिल होते हैं।

इसके अलावा एयर होस्टेट की सैलरी 6 लाख से 75 लाख प्रति वर्ष होती है, और यह सैलरी शहर और एयरपोर्ट की व्यवस्था के आधार पर अलग-अलग होती है। इसलिए यह कहना उचित है कि अगर आप जॉब चाहते है तो एयरपोर्ट जॉब के लिए जरूर एप्लाई करे और कोशिश करें।

FAQs:

इस आर्टिकल में हमने अब तक जाना कि एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए, और इसके अलावा भी अनेक अलग-अलग महत्वपूर्ण जानकारीयां प्राप्त की हैं। चलिए अब हम Airport Jobs से संबंधित कुछ आवश्यक Faqs पर चर्चा करते हैं।

Q1. एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए?

उत्तर: अगर आप एयरपोर्ट में जॉब पाना चाहते है तो आपको सबसे पहले 10वीं और 12वीं कक्षा 50% से उत्तीर्ण करनी होगी। लेकिन ध्यान रहे कि 12वीं में आपके मुख्य विषय Physics, Chemistry, Mathematics / Biology होनी चाहिए। इसके बाद आप ग्रुप डी व सी के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेते हैं तो आप ऑफिसर लेवल या एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ डायरेक्टर का पद प्राप्त कर सकते हैं। जॉब लेने के लिए आपको परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और इंटरव्यू पास करना होगा। उसके बाद आपको अपना परिक्षण पूरा करना है।

Q2. 12th Pass Job In Airport कौन कौन-सी हैं?

उत्तर: 12वीं पास उम्मीदवार ग्रुप डी व सी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे- केबिन क्रू, कैश काउंटर, हवाई जहाज की देखभाल वाले कर्मचारी, शिक्षु, सफाई वाला, कनिष्ठ सहायक, हवाई टिकट बुकिंग कर्ता आदि।

Q3. भारत देश में कितने प्राइवेट एयरपोर्ट हैं?

उत्तर: हमारे भारत देश में कुल 137 एयरपोर्ट हैं, जिसमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु और केरल में है। देश के 137 एयरपोर्ट में 34 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं, 10 कस्टम एयरपोर्ट, 81 घरेलु एयरपोर्ट और 23 इनकलेव एयरपोर्ट हैं। 

अगर प्राइवेट एयरपोर्ट की बात करें तो अभी कुछ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एयरपोर्ट के फ्रेंचाइजी खरीद रहे हैं, और आने वाले समय में भारत 25 एयरपोर्ट को प्राइवेचाइजेशन करेगी।

Q4. हवाई अड्डे कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर: हवाई अड्डे यानी एयरपोर्ट अनेक तरह के होते हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय हवाई अड्डे, अन्य हवाई अड्डे जैसे सैन्य हवाई अड्डे, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे आदि शामिल हैं।

Q5. क्या एयरपोर्ट में जॉब लेना करियर के लिए अच्छा है या नही?

उत्तर: अगर आप एयरपोर्ट में जॉब लेते है तो यह आपके करियर के लिए काफी अच्छा है क्योकिं एयरपोर्ट जॉब में आपको आम नौकरीयों से अच्छी सैलरी मिलती है, और इज्जत भी मिलती है। इसके अलावा यहां पर आपको आपकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाती है।

Q6. एयरपोर्ट जॉब के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर: एयरपोर्ट जॉब के लिए आपको उस जॉब के योग्य बनना पड़ेगा, और साथ ही आपके पास उपयुक्त शैक्षणिक योग्यताएं भी होनी चाहिए। अगर आप योग्य है और उपयुक्त शैक्षणिक योग्यताएं है तो आप आसानी से परीक्षा और इंटरव्यू को पास कर सकते हैं।

Q7. Airport Job Contact Number कैसे ले?

यदि आपको Airport Job Contact Number चाहिए तो एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर के लिए Airport Job Official Website से ले सकते है या Airport Job Whatsapp Group Link मिल जायेगा।

Q8. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सैलरी कितनी होती है?

अगर भारत की एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सैलरी की बात की जाए तो 30,000 रूपये से 1,00,000 रूपये प्रतिमाह होती है। और Ground Staff Airport Job Dubai एवं Airport Job Qatar की बात करे तो इसे अधिक होती है।

Conclusion:

मैने आपको इस आर्टिकल में एयरपोर्ट जॉब से संबंधित अनेक आश्यक जानकारियां दी हैं, जैसे- एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए, एयरपोर्ट मे जॉब के लिए आवेदन कैसे करें, हवाई अड्डे में नौकरी के लिए पात्रताएं क्या है, एयरपोर्ट में सैलेरी कितनी मिलती है इत्यादि।

इसके अलावा मैने यहां पर आपको कुछ आश्यक Faqs (Frequently Asked Questions) के जवाब भी बताया हैं, जो अक्सर लोगों के द्वारा पूंछे जाते हैं। मुझे पूरी उमीद है कि आपको एयरपोर्ट जॉब इन हिंदी आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और इसमें आपको कुछ जरूरी उपयोगी चीजे जरूरी मिली होगी।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

14 thoughts on “एयरपोर्ट जॉब सैलरी, वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर पूरी जानकारी”

        • Sar main viklang hun main dahine pair se tatha aapke railway airport ko koi Di group ka Jaap karna chahta hun Jaise Safai wala ya chaprasi ya Pani bharane wala ya koi bhi Aisa kam mujhe chain aata hai

          Reply
          • पायलट बनने के लिए सही कदमों की प्रक्रिया में प्राधिकृत होना आवश्यक होता है। सबसे पहले, उच्च शिक्षा पूरी करके 12वीं के बाद किसी भी प्रमाणिक पायलट शिक्षा प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त करना चाहिए। इसके बाद, एक सहायक पायलट के रूप में काम करके फ्लाइट अनुभव प्राप्त करना महत्वपूर्ण होता है। यदि आपने पर्याप्त अनुभव प्राप्त किया है, तो आपको पायलट लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अधिकारिक प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। इसके साथ ही, आपको फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करना आवश्यक होगा। पायलट बनने के बाद, आपको विमानन कंपनियों में आवेदन करके इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करनी होगी। आगे बढ़ते समय, आपका अनुभव और कौशल आपको विशिष्ट विमान और क्षेत्रों में विशेषज्ञ बनने का मौका देंगे। हर दौर में, यात्रीगण की सुरक्षा और पायलट की प्राथमिकता को सदैव ध्यान में रखना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

  1. Sar main dahine pair 60 percent viklang tatha main airport per samvida ya sarkari ke tahat Safai karmi chaprasi per ya Pani bharane wala Di group ka koi bhi naukari karna chahta hun

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!