Business Kaise Kare In Hindi 2024। 100+ बिजनेस आइडिया कम लागत के साथ बिजनेस शुरू करे और पैसे कमाए! जाने कैसे?

5/5 - (2 votes)

यदि आप अपना खुदका बिजनेस शुरू करना चाहते है तो बिजनेस करने से पहले बिजनेस कैसे करें (Business Kaise Kare) के बारे में पता होना चाहिए।

इसलिए, इस लेख के अंदर gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम बिजनेस करने का तरीका क्या है सम्पूर्ण जानकारी दी है जैसे: बिजनेस करने के लिए क्या करें?, अपना बिजनेस कैसे शुरू करें ( Apna Business Kaise Start Kare), अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें (Khud Ka Business Kaise Kare), बिना पैसे लगाए घर बैठे बिजनेस कैसे करें (Bina Paise Ka Business Kaise Kare In Hindi), Ghar Baithe Business Kaise Kare, Business Kaise Start Kare In Hindi, 12 Ke Baad Business Kaise Kare और Online Business Kaise Chalu Kare आदि।

Business Kaise Kare - बिजनेस कैसे करे - Business Kaise Shuru Kare Hindi

दुनिया में बहुत सारे लोग Financial Freedom प्राप्त करना चाहते है, और Financial Freedom बिज़नेस से प्राप्त कर सकते है। लेकिन Business Kaise Kare (बिजनेस कैसे करे), कम लागत में बिजनेस कैसे करे, बिना पैसे का बिज़नेस कैसे करे या सबसे ज्यादा पैसे देने वाला बिजनेस कैसे करे? कम ही लोगों को पता होता है।

बिज़नेस पैसे कमाने का एक ऐसा तरिका है जिससे हम बहुत सारे पैसे, इज्जत, पैसिव इनकम और Financial Freedom प्राप्त कर सकते है। हालांकि बिजनेस करने में रिस्क भी बड़ा होता है। लेकिन अगर शुरू सही ढंग से और सुझ-बुझ से हो तो बिज़नेस को सफल बनाया जा सकता है।

आज के समय में बहुत सारे लोग बिज़नेस में फैल हो जाते है, जिसका सबसे बड़ा कारण होता है। कि वे सही ढ़ंग से शुरूआत नही करते है। मैं आपको इस लेख में बिजनेस कैसे शुरू करें, से संबंधित पूरी Step By Step जानकारी दूंगा।

हमारी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे, जैसे Business Kaise Kare, खुद का बिजनेस कैसे करे, कम लागत में बिजनेस कैसे शुरू करे, घर बैठे बिज़नेस कैसे करे इत्यादि।

हमारी टीम ने बिजनेस रिलेटेड कई साड़ी आर्टिकल पहले लिख चुकी है जिसे पढ़े सकते हिया:

Online Business Kaise Kare 2024 – Top घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस शुरू करे और लाखों कमाओ?

20+ Best Manufacturing Business Ideas In Hindi 2024 – लाभदायक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया

Ghar Baithe Part Time Business Ideas For Women – महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया (प्रतिमाह 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई)

Table of Contents

बिजनेस कैसे करें 2024 – Business Kaise Shuru Kare Hindi

बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी बिज़नेस प्लान होता है, और साथ ही मार्केट एनालाइसिस की भी जरूरत होती है। अगर आपने बिज़नेस शुरू करने से पहले अपना एक मजबूत बिज़नेस प्लान बना लिया और मार्केट रिसर्च कर दी तो आपका बिज़नेस जरूर सफल होगा।

अब हमारे सवाल यह है। कि Business Kaise Kare या कैसे शुरू करे, तो जल्दी से आर्टिकल को आगे पढ़ना शुरू करें। आप निम्नलिखित Steps के द्वारा खुद का एक सफल बिज़नेस शुरू कर सकते है।

#1. एक Perfect Business Idea खोजे

प्रफेक्ट बिजनेस का मतलब ऐसे बिज़नेस से है। जिसके बारे में आपको कुछ जानकारी हो और उस बिज़नेस को बढ़ाने में आपकी रूची हो। एक बिज़नेस खोज़ना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि इसके लिए आपको स्वयं को पहचानना पड़ता है।

हालांकि स्वयं को पहचानना ज्यादा मुश्किल नही है। अगर आपनी अपनी रूचि को पहचान लिया तो उसके आधार पर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है। जो शानदार मुनाफा देने वाले बिज़नेस की तलाश करते है। और उस बिज़नेस को ऊंचाईयों तक ले जाने की हिम्मत भी रखते है। 

अगर आप भी ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो हमने अनेक तरह के बिज़नेस आइडिआज दिये है आप कोई भी अपने लायक बिज़नेस चुन सकते हैं। लेकिन आपके पास उस बिज़नेस को ऊंचाईयों तक ले जाने की हिम्मत भी होनी चाहिए।

एक और बात कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप उस बिज़नेस की भविष्य में मांग को अवश्य देखे। क्या भविष्य में भी उस बिज़नेस की मांग बढ़ेगी या फिर घटेगी?

किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के जवाब जरूर जानने की कोशिश करे।

  1. भविष्य में आपके बिज़नेस की क्या Value होगी?
  2. आपके बिज़नेस की जरूरत किसे है और कितनी है?
  3. आपके बिज़नेस से संबंधित प्रतियोगी कितने है?
  4. आप अपना बिज़नेस किसके साथ करेंगे?
  5. आप अपने प्रोडक्ट किसे बेचेंगे और कैसे बेचेंगे?
  6. आपका व्यवसाय मार्केट में कैसे फैलेगा?
  7. आपकी कंपनी का प्रोडक्ट अन्य प्रोडक्ट से कैसे बेहतर होगा?
  8. बिजनेस के लिए बजट कितना होगा और कहा से मिलेगा?
  9. आपके बिज़नेस का उद्देश्य और Goal क्या होंगे?
  10. बिज़नेस को कैसे किया जाएगा?
  11. कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे बनाएंगे?
  12. कंपनी के लिए कैसे कर्मचारी सही होंगे?
  13. कंपनी को कैसे हैंडल करेंगे?

इस तरह अनेक सवाल हैं, जिनके जवाब आपको पहले ही सोचने हैं। और उनके सटीक जवाब खोज़ने के बाद बिज़नेस को शुरू करना है।

#2. अपने बिज़नेस का Business Plan बनाए

बिजनेस कैसे करे, इसके लिए बिज़नेस प्लान बहुत जरूरी होता है। बिजनेस प्लान आपके व्यापार की सफलता की नीव़ होती है। एक बिज़नेस प्लान बनाना आसान नही होता है, क्योंकि बिज़नेस प्लान बनाने के लिए आपको बिजनेस के लिए बजट, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्देश्य, लक्ष्य इत्यादि के बारे में सोचना पड़ता है।

आप निम्नलिखित स्टेप में एक अच्छा बिज़नेस प्लान बना सकते हैं।

  1. एग्जीक्यूटिव समरी (Executive Summary)
  2. बिजनेस का विवरण
  3. मार्केटिंग रणनीति
  4. प्रतिस्पर्धा का विश्लेषण
  5. व्यापार डिजाईन एवं डेवलपमेंट योजना
  6. संचालन एवं प्रबंधन योजना
  7. वित्तीय कारक (बजट)

नोट: अगर आपका बिज़नेस प्लान बहुत अच्छा है और भविष्य में बहुत ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचने वाला है। तो आप अपने बिज़नेस प्लान से बैंक लोन या फिर इंवेस्टर्स से इन्वेस्टमेंट ले सकते है। इसके अलावा शेयर मार्केट से भी पैसे ले सकते है, और अपना विस्तृत बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इसे भी पढ़े:

Wholesale Business Ideas In Hindi 2024 – 20+ लाभदायक थोक व्यापार विचारों जिसे कम लागत में शुरू कर सकते है

Best 15 Evergreen Business Ideas In India जाने इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस और 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज कम निवेश में शुरू करे?

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

#3. सही लोकशन खोजे

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए सही लोकेशन का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि सही लोकेशन आपकी बिज़नेस की सफलता का कारण बनी है। आप कोई भी बिज़नेस शुरू करे, उसके लिए एक सही जगह जरूर खोजें। 

सही जगह खोजने का मतलब है। कि ऐसी जगह जहां से आप अपने बिज़नेस को आसानी से चला सके। आपके बिज़नेस से किसी अन्य को समस्या नही होनी चाहिए। आपका बिज़नेस ऐसी जगह हो जहां से कच्चे माल व प्रोडक्ट का ट्रांसपोर्ट करना आसान हो।

#4. बिजनेस के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन – Business Registration Kaise Kare

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए कानूनी नियमों व शर्तों को मानना जरूरी होता है। मतलब आपको अपनी कंपनी के लिए लाइसेंस लेने होंगे, और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर आप पहले ही कानूनी प्रक्रिया पूरा कर लेते है। तो आपको बिज़नेस बढ़ाने में दिक्कत नही आएगी।

आजकल अनेक तरह के व्यापार होते है, तो लाइसेंस भी विभिन्न कैटेगरी के बिजनेस के लिए अलग-अलग होते हैं, जैसे- Food Business के लिए FSSAI लाइसेंस।

इसके अलावा आपको कंपनी की Ownership के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। और टैक्स के लिए भी पंजीकरण करना होगा। इस तरह अनेक लाइसेंस और पंजीकरण होते हैं। आप अपने बिजनेस के लाइसेंस के लिए अधिक जानकारी अपने नजदिकी सरकारी कार्यलय में पता कर सकते है।

नोट: लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाने के अलावा आपको कानूनी रूप से बिज़नेस शुरू करने की परमिट भी लेनी होगी।

#5. कंपनी का नाम व Logo चुने और उसे रजिस्टर कराए

अब आपको अपनी कंपनी का नाम और Business Logo चुनना है, क्योंकि आपकी कंपनी की युनिक पहचान नाम और Logo ही होते हैं। इन्ही की मदद से आपकी कंपनी फैमश होती है, अत: नाम व Logo बहुत सावधान से चुने।

एक बार नाम व Logo चुनने के बाद आप उसे बदल नही सकते है। ध्यान रहे कि आपको अपनी कंपनी का नाम अन्य से बिल्कुल युनिक और अलग चुनना है। नाम चुनने के बाद आपको उसे रजिस्टर करवाना है।

यह रजिस्ट्रेशन आपको राज्य या काउंटी क्लर्क से रजिस्टर करवाना होगा, जिसमें आपकी कंपनी के टर्न ऑवर पर कंपनी रजिस्टर होगी। जैसे Corporation, LLC, LTD इत्यादि।

#6. बिज़नेस विकास के लिए पार्टनर चुनें

अगर आपका व्यवसाय और लक्ष्य बड़े है तो आपको पार्टनर की जरूरत अवश्य होगी। यहां पार्टनर का मतलब इन्वेस्टर्स और टीम से है। किसी भी बिज़नेस को करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। जो हमें बैंक लोन से या फिर इन्वेस्टर से मिलते है, अत: इन्वेस्टर्स हमारे पार्टनर होते हैं।

इसके अलावा कंपनी को ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए एक अच्छी टीम का होना जरूरी है, तो वह भी आपका पार्टनर ही होता है। आप बी 2 बी (Business To Business) पार्टनरशिप भी कर सकते है, जिससे बिजनेस जल्दी ऊंचाईयों तक पहुंचेगा।

#7. टीम बनाए और कर्मचारी नियुक्त करे

हर बिज़नेस टीम की वजह से ही चलता है, अत: टीम बहुत जरूरी है। इसके साथ ही कुछ कर्मचारी भी जरूरी है, लेकिन सभी कर्मचारी आपके बिज़नेस के लिए प्रफेक्ट होने चाहिए। मतलब उन्हे आपके बिज़नेस का ज्ञान होना चाहिए।

#8. बिज़नेस के लिए बजट की आवश्यकता

अनेक लोगों को एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे जुटाने में ही सबसे बड़ी समस्या होती है। आज के समय अपने बिज़नेस के लिए बजट इक्टठा करना ज्यादा मुश्किल नही है। हालांकि बजट लेने के लिए आपके बिज़नेस प्लान में दम होना चाहिए।

आप अपने बिजनेस प्लान से बैंक लोन से सकते है, अन्यथा आप सरकारी मुद्रा योजना से सस्ता लोन ले सकते है। इसके अलावा आप इन्वेस्टर्स से पैसे ले सकते है। अन्य तरीकें-

  1. फाइनेंसिंग
  2. दूत निवेशकों
  3. जन-सहयोग
  4. लघु व्यवसाय ऋण
  5. लघु व्यवसाय अनुदान

नोट: आप अपना बिज़नेस छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते है, और धीरे-धीरे अपने बिज़नेस को विकसित कर सकते है।

#9. बिज़नेस के लिए बेहतरीन तकनीक चुने

बिज़नेस की सफलता के पीछे टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा रॉल होता है। अगर आपके पास एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी है। तो आप अपने बिजनेस के लिए अन्य से बेस्ट प्रोडक्य या सेवा दे सकते है। और अगर आपका प्रोडक्ट या सेवा अन्य से बेहतर है तो आपका बिज़नेस जल्दी सफल होगा।

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए काफी बड़ी लागत लगती है। लेकिन अगर आपके पास उन्नत प्रोद्योगिकी है। तो आप लागत को कम कर सकते है और अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

#10. अपने ब्रांड की मार्केटिंग करना – Business Marketing Kaise Kare

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए मार्केटिंग करना यानी विज्ञापन देना, एक बहुत महत्वपूर्ण रॉल है। आजकल मार्केटिंग अनेक तरह से की जाती है। लोग नये-नये तरीके से मार्केटिंग कर रहे है। और मार्केटिंग के लिए वे अपने बिजनेस के टर्नऑवर का आधा पैसा लगाते हैं।

आपको सबसे पहले अपनी कंपनी का छोटा और युनिक नाम रखना है। और इसके अलावा एक युनिका व आकर्षक Logo चुनना है। इसके बाद आप अपने नाम और Logo (ब्रांड) की मार्केटिंग कर सकते है। मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सपोर्ट ले सकते है।

अच्छी मार्केटिंग के लिए आपके प्रोडक्ट या सेवा भी अच्छी होनी चाहिए। तभी लोग अपकी कंपनी में रूची दिखाएंगे, और सेल्स भी बढ़ाएंगे।

Business Kaise Kare – Business Kaise Kare Kam Paise Me

अब मैं आपको 100+ बिजनेस आइडिया बताऊँगा जिनको आप आसानी से कम लागत के साथ शुरू कर सकते है। आइए फिर जानते है कि Business Kaise Kare In Hindi 2024 में।

100+ बिजनेस आइडिया - Apna Business Kaise Kare - Online Business Kaise Shuru Kare

Ghar Baithe Business Kaise Kare – 50,000 में बिजनेस

अधिकतर लोग अपने शुरूआती बिज़नेस टाइम में घर बैठे बिज़नेस शुरू करना पसंद करते है। घर बैठे बिज़नेस करना बहुत अच्छी बात है। क्योंकि घर पर बिजनेस करने से आपकी लागत बहुत कम हो जाएगी और इसके अलावा आपको आपके परिवार का सपोर्ट भी मिल जाएगा।

घर पर बिज़नेस करने से सुरक्षा भी बनी रहती है। आप अपने घर पर बहुत कम खर्च में बिज़नेस शुरू कर सकते है, मतलब आप लगभग 50,000 से 1,00,000 रूपयें में काफी अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

घर पर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ आवश्यक मशीन और कुछ गैजेट्स की जरूरत होगी।

ध्यान देने योग्य बात

  • घर पर बिज़नेस शुरू करने के लिए बिज़नेस का सामान स्टोर करने की अच्छी जगह होनी चाहिए।
  • आपका घर ऐसे इलाके में होना चाहिए जहां पर कच्चा माल आसानी से आ सके और आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी आसानी से की जा सके।
  • अपने घर पर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ आवश्य मशीने खरीदनी होगी और कुछ आश्यक सामान भी।

घर बैठे कौनसा बिज़नेस करें

घर बैठे बिजनेस करेइन्वेस्टमेंटमहीने की कमाईआवश्यक चीजें
किराने की दुकानRs. 50,000-60,0000.5% – 5%किराना सामान लिस्ट टेबल, कुर्सी, लाइट, पंखा, 
ऑनलाइन बिजनेसN/AUnlimitedमोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर, इंटरनेट
अचार पापड़ का बिजनेसRs. 10,000-20,000Rs. 30,000+आवश्यक मशीन और कच्चा माल
टिफिन सर्विसRs. 6000+Rs. 15,000+खाद्य सामग्री, मसाले, टिफिन और डिलीवरी साधन
मसालों का व्यापारRs. 10,000+Rs. 20,000+मसाला पिसने की मशीन व कुछ आवश्यक सामान
चाइनीस आइटम का व्यापारRs. 5000+Rs. 12,000प्लेट्स और कच्चा खाद्य माल व चटपटे मसाले 
अगरबत्ती का व्यापारRs. 10,000+Rs. 15,000कच्चा माल + आवश्यक मशीन
चाय पत्ती का व्यापारRs. 20,000+Rs. 25,000अलग-अलग वैराइटी की चाय पत्ती
दोने पतले का बिज़नेसRs. 15,000+Rs. 25,000कच्चा माल और मशीन
ब्यूटी पार्लरRs. 5000+Rs. 10,000मैकेअप किट व आवश्यक ज्ञान
सिलाई का बिज़नेसRs. 30,000Rs. 50,000कुछ मशीने, टीम, और आवश्यक गैजेट्स

नोट: इसमें कच्चे माल के लिए इन्वेस्टमेंट को नही जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़े:

15+ Best Plastic Business Ideas In Hindi 2024 | प्लास्टिक से बने सामान का व्यापार कैसे शुरू करें?

Best Business Ideas In Hindi 2024 – आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम

Bina Paise Ke Business Kaise Start Kare – Without Money Business

आज के समय में ऐसे बहुत सारे बिज़नेस आइडियाज हैं। जिसमें आप बिना पैसे लगाएं भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि बिना इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने के लिए आपको अपनी सबसे ज्यादा मेहनत देनी होगी।

कठिन परिश्रम के अलावा आपके पास कुछ टैलेंट होना चाहिए जिससे बिना पैसे लगाए बहुत सारे पैसे कमा सकते है। बहुत सारे लोगों के पास अपनी एक विशेष स्किल होती है। और वे अपनी स्किल की मदद से बिना इन्वेस्टमेंट किए करोड़ों रूपयें कमा लेते है।

इसलिए आपको भी अपनी एक स्किल डेवलप करनी चाहिए। और स्किल डेवलप करने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है। 

ध्यान देने योग्य बातें

  • बिना पैसे लगाए घर बैठे बिज़नेस करने के लिए आपको सबसे ज्यादा कठिन परिश्रम करने की जरूरत होगी।
  • आपको अपने स्किल को डेवलप करने की जरूरत होगी।
  • बहुत सारे पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ क्रिएटिव करने का टैलेंट होना चाहिए।

बिना पैसे लगाए घर बैठे कौनसा बिजनेस करें

बिजनेस आइडियाइन्वेस्टमेंटमहीने की कमाईआवश्यक चीजें
योगा ट्रेनरRs. 0Rs. 15,000+आवश्यक ज्ञान
फिटनेस ट्रेनरRs. 0Rs. 20,000+आवश्यक ज्ञान
ब्लोगिंगRs. 0Rs. 1 Lakh+कंप्यूटर/लैपटॉप + इंटरनेट
एफिलिएट मार्केटिंगRs. 0Rs. 2.5 Lakh+कंप्यूटर/लैपटॉप + इंटरनेट + मोबाइल
डाटा एंट्री/ कंटेंटRs. 0Rs. 60,000+कंप्यूटर/लैपटॉप + इंटरनेट
फ्रीलांसिंगRs. 0Rs. 80,000+कंप्यूटर/लैपटॉप + इंटरनेट + मोबाइल
टिचिंगRs. 0Rs. 45,000+बोर्ट, ई-पेन/चॉक
मेहंदी लगाने का कामRs. 0Rs. 20,000+क्रिएटिव माइंड
इवेंट मैनेजरRs. 0Rs. 55,000+क्रिएटिव माइंड
यूट्यूबRs. 0Rs. 1.5 Lakh+स्किल, मोबाइल, लैपटॉप/ कंप्यूटर
मोबाइल ऐपRs. 0Rs. 20,000+स्मार्ट फोन, और एप्प

Online Business Kaise Kare – Online Business Kaise Start Kare

Online Business Kaise Kare - Online Business Kaise Start Kare

अब इंटरनेट भी एक अलग ही दुनिया है, जहां पर पैसे कमाने के तमाम आइडियाज हैं। अगर आप लीगल तरीके से बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है। तो आप आनलाइन आइडिया से बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमें करने की भी जरूरत नही होती है। अब सवाल आता है कि ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे? वैसे ऑनलाइन बिज़नेस करना ज्यादा मुश्किल नही है। क्योंकि आपको इंटरनेट से बिजनेस शुरू करने की सभी गाइडलाइन मिल जाएगी।

ध्यान देने योग्य बातें

ऑनलाइन बिजनसे करने के लिए आवश्यक जरूरी चीजें निम्नलिखित हैं-

  1. कंप्यूटर/ लैपटॉप
  2. इंटरनेट कनेक्शन
  3. स्मार्ट मोबाइल फोन
  4. स्किल/ हार्ड वर्क/ धैर्य

ऑनलाइन बिजनेस कौन सा करें

बिजनेस आइडियाइन्वेस्टमेंटमहीने की कमाईआवश्यक चीजें
Affiliate MarketingRs. 0Rs. .5 Lakh+Computer/Laptop + Internet
Virtual AssistantRs. 0Rs. 60,000+Computer/Laptop + Internet
E-Commerce RetailerRs. 18,000+Rs. 1.5 Lakh+Computer/Laptop + Internet
Web Designer / Web DeveloperRs. 0Rs. 2 Lakh+Computer/Laptop + Internet
BloggingRs. 12,000+Rs. 1 Lakh+Computer/Laptop + Internet
Digital MarketingNot FixedUnlimitedComputer/Laptop + Internet 
App DeveloperRs. 20,000+Rs. 2 Lakh+Computer/Laptop + Internet
Drop ShippingRs. 0Rs. 60,000+Computer/Laptop + Internet + Smartphone
Digital CoursesRs. 25,000+Rs. 60,000+Computer/Laptop + Internet + Smartphone
Tutoring BusinessNot FixedUnlimitedComputer/Laptop + Internet
PodcastRs. 35,000+Rs. 55,000+Computer/Laptop + Internet+ Podcast System
FreelancerRs. 0Rs. 1.5 Lakh+Computer/Laptop + Internet
Graphics DesignerRs. 0Rs. 2 Lakh+Computer/Laptop + Internet
Consultant (SEO, Small Business, Social Media Etc.)Rs. 0Rs. 2.5 Lakh+Computer/Laptop + Internet + Smartphone

नोट: ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसमें से हमने आपको सबसे ट्रेंड वाले आइडियाज बताएं हैं।

Chota Business Kaise Start Kare – 10,000 में बिजनेस

आप अगर एक सफल बिज़नेस करना चाहते है, जिसमें रिस्क कम हो तो आप छोटा बिज़नेस शुरू कर सकते है। मतलब आप शुरूआत छोटे बिज़नेस से करें, ताकि उसमें रिस्क ज्यादा न हो। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट भी कम लगे और उस बिज़नेस को हैंडल करना भी आसान हो।

Chota Business शुरू करन के अनेक फायदे हैं, जैसे कम रिस्क, कम निवेश, आसान नियंत्रण, सफलता की रेट ज्यादा इत्यादि।

ध्यान देने योग्य बातें

  1. छोटा बिज़नेस शुरू करने के अनेक फायेद मिलते हैं।
  2. एक छोटा बिज़नेस शुरू करना आसान होता है।
  3. छोटा बिजनेस शुरू करने से बड़ा बिजनेस करने का ज्ञान मिलता हैं।

नोट: देखा जाए तो भारत में छोटा बिज़नेस करने के लिए बहुत सारे आइडिया हैं, लेकिन मैं आपको कुछ बेहतरीन और ट्रेडिंग आइडिया बता रहा हूं, जिससे अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

10+ Best Offline Business Ideas In Hindi – कम लागत वाले व्यवसायों की लिस्ट हिंदी में

50+ Laghu Udyog Business Ideas In Hindi 2024 – कुटीर उद्योग लिस्ट 2024

20 Ghar Baithe Business Idea In Hindi | 2024 में शुरू करने वाले होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी जाने

सबसे अच्छा छोटा बिज़नेस कौनसा हैं

बिजनेस आइडियाइन्वेस्टमेंटमहीने की कमाईआवश्यक चीजें
ब्रेकफास्ट बिज़नेसRs. 10,000+Rs. 15,000+आवश्यक ब्रेकफास्ट का सामान
यूस / शेक्स का बिज़नेसRs. 10,000+Rs. 15,000+फल-फ्रूट, मशीन, गिलास
सिलाई / कढ़ाई का बिज़नेसRs. 25,000+Rs. 35,000+मशीन और अन्य आवश्यक सामान
ऑनलाइन बिज़नेसRs. 10,000+Rs. 30,000++कंप्यूटर + इंटरनेट
कुकरी (Cookery) क्लासेसRs. 10,000+Rs. 20,000++खाद्य सामग्री
Day-Care सर्विसRs. 20,000+Rs. 15,000+बच्चों के लिए आवश्यक खिलौने
फोटो और विडियोग्राफीRs. 35,000+Rs. 20,000+कैमरा, स्टैंड, लाइट इत्यादि।
योगा ट्रेनरRs. 10,000+Rs. 20,000+आवश्यक ज्ञान
सैलूनRs. 40,000+Rs. 15,000+बाल कंटिंग के लिए आवश्यक सामान व मशीन
ब्यूटी पार्लरRs. 25,000+Rs. 20,000+मैकअप किट, आवश्यक सामान
हैण्ड क्राफ्ट सैलरRs. 50,000+Rs. 60,000+आवश्यक मशीन व कच्चा माल
आइस्क्रीम पार्लरRs. 20,000+Rs. 30,000+फ्रीज + दूध, क्रीम इत्यादि सामग्री
किराना स्टोरRs. 60,000+Rs. 25,000+किराना सामान की लिस्ट
केटरिंगRs. 60,000+Rs. 30,000+केटरिंग सेटअप

Company Ke Sath Business Kaise Kare – Low Investment Franchise Business In India

कंपनी के साथ बिज़नेस करने का मतलब है। कि फ्रैंचाइजी लेकर बिज़नेस शुरू करना। अगर आप फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू करते है तो इसमें आपको बहुत फायदा है। क्योंकि इसमें आपको केवल कंपनी का बनाया हुआ प्रोडक्ट बेचना है।

इसमें आपको केवल फ्रैंचाइजी लेने के लिए इन्वेस्टमेंट करना है। और इसके अलावा अपनी एक ऑफिश या शॉप खोलनी है। इसके बाद आप कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर मुनाफा कमा सकते है।

ध्यान देने योग्य बातें

  1. फ्रैंचाइजी लेकर बिजनेस करना बेहद आसान होता है।
  2. इसमें आपको सिर्फ कंपनी के प्रोडक्ट बेचने है और कमीशन प्राप्त करना है।
  3. अगर आपने अच्छी कंपनी की फ्रैंचाइजी ली है। तो आप आसानी से प्रोडक्ट को कंपनी के नाम से बेच सकते है।
  4. फ्रैंचाइजी बिज़नेस में रिस्क और इन्वेस्टमेंट कम होता है।

Best Profitable Franchise Business Ideas

मैने यहां पर सबसे बेस्ट अधिक-अधिक मुनाफा देने वाली फ्रैंचाईजी के बारे में बताया है। इन फ्रैंचाइजी से साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 5 लाख रूपयें से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की बिल्कुल भी जरूरत नही हैं।

बिजनेस आइडियाइन्वेस्टमेंटमहीने की कमाईआवश्यक सामान
Amul FranchiseRs. 2 Lakh+10-20%Deep Freezer, Oven, Chest Milk Cooler, Dispensing Machine, Etc.
Delhivery FranchiseRs. 2 Lakh10%लैपटॉप या कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी
Jugnoo FranchiseRs. 2-5 Lakh5%ऑटो और कैब
Sastasundar FranchiseRs. 2.5 Lakh5%रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर और प्रिंटर
Kwality Walls FranchiseRs. 2-3.5 Lakh10-15%रेफ्रिजरेटर
Pizza Central FranchiseRs. 2 Lakh + 18% GSTN/Aमशीनरी, बेकरी मशीन, वेब ऐप और डिजिटल प्रचार, क्रॉकरी और एंड्रॉइड ऐप
1mg FranchiseRs. 10,000 – 50,0008%N/A
Brainy Bear Play School FranchiseRs. 1 Lakh+N/Aप्ले स्कूल

Mobile Recharge Business Kaise Kare – मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करे?

आज के समय में मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस सबसे बड़ा बिज़नेस है। क्योंकि आज हर परिवार में सभी सदस्यों के पास स्मार्टफोन अवश्य हैं। इसलिए मोबाइल रिचार्ज करने का बिज़नेस बहुत बड़ा है। आप यह बिज़नेस किसी भी क्षैत्र में आसानी से कर सकते है।

मोबाइल रिचार्ज के बिजनेस के लिए आपको एक स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और रिचार्ज करने के लिए ऐप की जरूरत होती है। आप रिचार्ज लैपटॉप पर भी कर सकते है। 

इस बिजनेस में अन्य चीजों का भी बिज़नेस कर सकते हैं। जैसे मोबाइल, सिम कार्ड, ईयर फोन, हेडफोन, चार्जर, पेन ड्राइव, यूएसबी पिन, मोबाइल कवर इत्यादि।

मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको केवल रिचार्ज करने की प्रोसेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद आप किसी भी मोबाइल रिचार्ज करने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। ध्यान दे कि आप ऐसी एप्लीकेशन को चुने जो रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा कमीशन दे। लेकिन फ्रॉड एप्प से बचना है।

इस बिजनेस में आप दो तरीक से पैसे कमा सकते हैं, पहला आप एप्प के द्वारा कमीशन प्राप्त करके और दूसरा आप कस्टमर से कुछ रुपये चार्ज ले सकते है। एक और बात की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस, स्टाफ, पैकेजिंग की जरूरत नही होती है।

Business Kaise Kare

  1. मोबाइल रिचार्ज बिजनेस के लिए सही जगह खोजे
  2. मोबाइल रिचार्ज बिजनेस के लिए जरूरी चीजे इक्टठा करे
  3. बिज़नेस के लिए निवेश
  4. बिजनेस से प्रोफिट
  5. बिज़नेस के लिए डिस्ट्रीब्यूटर या डीलर ढूंढना
  6. बिजनेस की मार्केटिंग करना

इन्वेस्टमेंट:

  • मोबाइल फोन: 15,000 रूपयें
  • सिम कार्ड: 100 रूपयें
  • मोबाइल रिचार्ज: 3000 रूपयें/ प्रतिवर्ष
  • फर्नीचर सेटअप: 20,000 रूपयें

इस तरह मोबाइल रिचार्ज बिजनेस को शुरू करने के लिए 30 से 50 हजार रूपयें तक का इन्वेस्टमेंट लगता है, लेकिन एक बार ही लगता है।

प्रोफिट:

मोबाइल रिचार्ज बिजनेस में आप रिचार्ज के अलावा अन्य अनेक तरह की छोटी-मोटी चीजें बेचकर बिज़नेस कर सकते है। अगर रिचार्ज करते है तो अलग-अलग कंपनी आपको अलग-अलग कमीशन देती हैं, जैसे-

  1. एयरटेल- 4%
  2. जिओ- 4.16%
  3. वोडाफोन- 6%
  4. BSNL- 3%

ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़े:

जानिए 45+ बेस्ट इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके और रू.50 हजार से ज्यादा कमाओ (Internet Se Paise Kaise Kamaye 2024 में)

Ghar Baithe Online Job Kaise Kare – मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे जाने? (20+ घर बैठे जॉब्स महीने के रु.15000 – 25000 हजार कमाए?

Meesho Online Business Kaise Kare – Online Business Kaise Chalu Kare

Meesho एक रिसेलिंग ऐप है, जहां पर आपको सभी प्रकार के प्रोडक्ट कैटेगरी के अनुसार बहुत ही किफायती दाम पर मिलते हैं। मीशो Amazon और Flipkart जैसा ही एक E-Commerce Platform है। इस ऐप्प पर आप किसी भी सामान को ऑनलाइन बुक कर सकते है।

वर्तमान में Meesho सबसे लोकप्रिय शॉपिंग ऐप बन चुका है। क्योंकि इस ऐप के जरिए शॉपिंग के साथ-साथ बिज़नेस भी कर सकते है। Meesho App से आप दो प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। जैसे-

Meesho App एक प्रकार का Digital Marketing App भी है, जहां पर आप अपने ऑफलाइन बिजनेस के प्रोडक्ट बेच सकते है। मतलब आप Meesho App ऐप पर खुद के प्रोडक्ट भी लिस्ट कर सकते है। और ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते है। इसके लिए आपको बिल्कुल इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही है।

आप Meesho App के किसी भी प्रोडक्ट को अधिक मार्जिन प्राइस के साथ बेच सकते है। अगर आपने प्रोडक्ट बेच दिया तो Meesho केवल प्रोडक्ट की Real Price अपने पास रखेगा, और मार्जिन वाले पैसे आपको देगा। इस तरह आप Meesho App से बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

Meesho बिल्कुल सुरक्षित ऐप्प है, जिसके मालिक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं। वर्तमान में Meesho App को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया हैं, अत: यह बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय ऐप है। इस ऐप पर शॉपिंग करने पर अगर आपको सही चीज नही मिलती है। तो Meesho App आपको रिटर्न पॉलिसी भी देता है।

नोट: यदि आप Cloth Ka Business Kaise Kare और कपडे बेचने के लिए लाभदायक प्लेटफार्म कौन सा है तो आप मीशो पर बिजनेस शुरू कर सकते है।

Business Kaise Kare

जैसा की मैने आपको बताया कि आप Meesho App से दो तरीके से पैसे कमा सकते है। आप अपने स्वंय के बिजनेस के प्रोडक्ट को मीशो ऐप पर अपलोड कर सकते है। और ऑर्डर प्राप्त करके अपने प्रोडक्ट बेच सकते है।

  1. इसके अलावा आप रिसेलिंग से पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे-
  2. सर्वप्रथम आपको ऐप से वह प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है, जिसे आप बेचना चाहते है।
  3. किसी भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने पर आपको प्रोडक्ट की फिचर डिटेल्स मिल जाएगी।
  4. आपको यहां पर एक Margin का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  5. अब आपको Profitable Price डालनी है, मतलब अगर सामान 900 रूपयें का है। तो आप 100 रूपयें मार्जिन डालकर उस प्रोडक्ट को 1000 रूपयें में बेच सकते है।
  6. Profitable Price डालने के बाद आपको Share On Whatsapp पर क्लिक करना है। और उस प्रोडक्ट को अपने रिश्तेदार, दोस्त या ग्रूप में शेयर करना है। 
  7. अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरिदता है। तो आपको 100 रूपयें मिल जाएंगे।

इस तरह आप मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

Packing Business Kaise Kare – Business Kaise Karen

अगर आप घर बैठे बिज़नेस शुरू करना चाहते है। तो पैकेजिंग का बिज़नेस आइडिया बहुत ही ज्यादा अच्छा है। आप तो जानते ही होंगे कि लगभग सभी कंपनी के प्रोडक्ट की पैकेजिंग अवश्य की जाती है। पैकेजिंग प्रोडक्ट सेलिंग में बहुत महत्वपूर्ण रॉल निभाते है। 

पैकेजिंग का बिजनेस शुरू करना ज्यादा मुश्किल नही है, क्योंकि यह बिज़नेस कम निवेश में आसानी से घर पर ही शुरू कर सकते है। इस बिजनेस के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नही होती है, बस कुछ चीजों की जरूरत होती हैं, जैसे बक्से, प्लास्टिक व्रैप, मेलर्स, कैंची, टेप, कटर, डॉलीज़, परमनेंट मार्केर, लेबल इत्यादि।

अगर आप पैकेजिंग के बिज़नेस को बड़े स्तर पर करते है। तो आपको फैक्ट्री के लिए बड़ा स्थान चाहिए होगा। और पैकेजिंग के लिए अलग-अलग तरह के बक्से बनाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों की भी जरूरत होगी। इसके अलावा स्टाफ और मजदूरों की जरूरत होगी।

घर बैठे पैकेजिंग का बिज़नेस करे तो भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और इसमें लागत और रिस्क भी कम होता है।

Business Kaise Kare

  1. सबसे पहले पैकेजिंग के लिए एक बेस्ट कंपनी ढुंढे जो आपको काम दे सकती हैं। ऐसी कंपनी आप इंटरनेट पर खोज सकते है। या फिर अपने आस-पास की कंपनी से संपर्क कर सकते है।
  2. इसके बाद आपको कुछ जरूरी सामान चाहिए होंगे, जैसे मेलर्स, बक्से, कैंची, टेप, कटर, प्लास्टिक व्रैप, परमनेंट मार्केर, लेबल, डॉलीज़ इत्यादि।
  3. इस बिजनेस को घर पर शुरू करने के लिए आपके घर में पर्याप्त जगह होनी चाहिए, जहां कंपनी प्रोडक्ट और बक्सो को अच्छे से रखा जा सके।
  4. अब आपको केवल कंपनी से प्रोडक्ट लेने है। और सही समय पर पैकेजिंग करके वापिस लौटाने हैं।

इसे पढना जरुरी है:

घर बैठे पैकिंग जॉब: घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा 2024 में? और Packaging Business कैसे शुरू करें? सभी जानकारी

Ghar Baithe Job Without Investment 2024 – कैसे पैसे ऑनलाइन कमाने के लिए छात्रों के लिए निवेश के बिना ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके

5+ Ghar Baithe Job For Students 2024 – कैसे छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब जिसे करके अच्छी कमाई कर सकते है, जाने?

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024 | 10वीं, 12वीं, B.A. और महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी

Best Profitable Business Ideas – 1 लाख में बिजनेस

अब तक हमने देखा कि Business Kaise Kare या कैसे शुरू करे? चलिए अब हम कुछ बेहतरनी लाभदायक बिज़नेस आइडियाज देखते हैं। एक Profitable Business का मतलब ऐसे बिज़नेस से है जिसमें इन्वेस्टमेंट कम और मुनाफा बहुत ज्यादा हो।

हर कोई Profitable Business करना चाहता है। और आप भी ऐसा ही बिज़नेस करना पसंद करेंगे। मैं आपको कुछ इसी प्रकार के सबसे Best Profitable Business Ideas दूंगा। मैं आपके लिए अलग-अलग कैटेगरी के बिज़नेस आइडियाज को लेकर आया हूं।

चलिए अब अलग-अलग कैटेगरी के बिज़नेस आइडिया को देख लेते हैं। उससे पहले कुछ Best Profitable Business Ideas को देख लेते हैं, जो निम्नलिखित हैं-

Profitable Business IdeasMonthly Income
Food TurkRs. 20,000+
Car Wash ServiceRs. 15,000 +
Personal TrainerRs. 30,000+
Website DesigningRs. 80,000+
Auto RepairingRs. 35,000+
Mobile AppsUnlimited
Organic FarmingRs. 1 Lakh+
Real EstateUnlimited
Online TuitionRs. 25,000
Home-Based BakeryRs. 30,000+
Graphic DesignerRs. 1 Lakh+
ConsultantRs. 35,000+
Personal WellnessRs. 40,000+
Electronic RepairRs. 25,000+
Social Media ManagementRs. 90,000+

Wholesale Business Ideas – Wholesale Business Kaise Kare

Wholesale Business In Hindi (थोक व्यवसाय) ऐसा बिजनेस है। जिसमें एक व्यक्ति सामान को खरिदता है और फिर उसे रिटेलर को बेचता है। होलसेल बड़ी मात्रा में सामान को खरिदता हैं, और एक साथ बड़े-बड़े पैकेट को सीधे रिटेलर को बेचता है। इसके बाद रिटेलर ग्राहकों को वह सामान बेचता है।

होलसेल का बिज़नेस काफी लाभदायक बिजनेस है, और यह बिज़नेस भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ेगा। भारत में थोक व्यापार का मार्केट 486 बिलियन डॉलर का है। और कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह मार्केट 2025 तक 1.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा।

आप अभी से होलसेल का बिज़नेस शुरू कर सकते है। लेकिन Wholesale Business Kaise Kare? इसके लिए आपको एक सही जगह पर बड़ी शॉप खोज़नी होगी। और उसके बाद सही डिलर से अच्छी कंपनी के सामान खरीदने होंगे। इस तरह आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

Wholesale Business IdeasMonthly Income
Health Care And Beauty ProductsRs. 45,000+
Customized Jewellery BusinessRs. 65,000+
Textile ProductsRs. 80,000+
FMCG Products BusinessRs. 35,000+
Building And Construction ItemsRs. 1.5 Lakh+
Automobile ProductsRs. 1 Lakh+
Ayurvedic MedicineRs. 60,000+
Sports ProductsRs. 45,000+
Gifts BusinessRs. 30,000+
Computer Parts BusinessRs. 55,000+
Organic Food BusinessRs. 40,000+
Chemical BusinessRs. 35,000+
Agriculture Equipment BusinessRs. 30,000+
Plastic ProductsRs. 55,000+
Children Toys BusinessRs. 38,000+
Kitchen ProductsRs. 28,000+
Footwear ProductsRs. 45,000+

Small Business Ideas In Hindi – Small Business Kaise Kare

Small Business Ideas की बात करें तो दुनिया में ऐसे बहुत सारे बिज़नेस आइडिया हैं। किसी भी बिज़नेस को हम छोटे स्तर पर आसानी से शुरू कर सकते है। हालांकि हमें थोड़ी ज्यादा मेहनत लगती है, लेकिन छोटे बिज़नेस के काफी लाभ है।

आप कम रिस्क और कम बजट में अपना Small Business शुरू कर सकते हैं। और उसके बाद धीरे-धीरे मार्केटिंग करते हुए अपने Small Business को आगे बढ़ा सकते है। अगर बात करे कि Small Business Kaise Kare, तो बहुत आसान है किसी भी छोटो बिजनेस को शुरू करना। मतलब-

  1. सही जगह का चुनाव करे
  2. बिजनेस आइडिया बनाए
  3. लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराए
  4. कच्चा माल की व्यवस्था
  5. बजट और प्रोफिट निश्चित करे
  6. मार्केटिंग करें।

इस तरह आप Small Business कर सकते हैं। सबसे Best Small Business Ideas निम्नलिखित हैं-

Small Business IdeasMonthly Income
Computer CentreRs. 25,000+
Coaching CentreRs. 20,000+
Fast Food BusinessRs. 18,000+
Special Food CornerRs. 28,000+
Automobile Repair ShopRs. 35,000+
Kulhad Tea BusinessRs. 20,000+
Tent House BusinessRs. 40,000+
Vegetable BusinessRs. 30,000+
Candle BusinessRs. 25,000+
Electronic Repairing ShopRs. 20,000+
Tiffin ServiceRs. 25,000+
Poultry BusinessRs. 35,000+
Milk Dairy BusinessRs. 15,000+
Spice BusinessRs. 35,000+

इसे भी पढ़े:

Paise Se Paisa Kaise Kamaye – पैसा से पैसा कैसे कमाए टॉप 13 तरीके जाने और करोड़ों रुपए कमाए?

Online Paisa Kamane Wala Websites – ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 से घर बैठे हर महीने 20K – 50K कैसे कमा सकते है? पढ़े!

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे पैसा कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए, कैसे? पढ़े!

Housewife Business Ideas In Hindi – Gharelu Business Kaise Kare

देखा जाए तो आज के समय में औरत किसी से कम नही है, मतलब औरतों के पास भी क्रिएटिव माइंड होता है। वे भी घर बैठे अपना एक बिजनेस शुरू कर सकती है। कई औरते तो घर के साथ बाहर जाकर भी बिज़नेस को कर लेती है।

अगर आप हाउसवाईफ है। तो आपको भी बिज़नेस करना चाहिए। क्योंकि यह बिल्कुल भी जरूरी नही है। कि पूरे घर को केवल एक इंसान संभाले। आज के समय हर हाउसवाइफ अच्छा बिज़नेस शुरू करके घर को चलाने में मदद कर सकती है। क्योंकि आने वाले समय में महंगाई कई गुना अधिक तेजी से बढ़ रही है।

एक हाउसवाइफ के लिए Best Housewife Business Ideas, जो निम्नलिखित हैं-

Best Housewife Business Ideas Monthly Income
ब्यूटी पार्लरRs. 20,000+
कस्टेमाइज ज्वेलरी शॉपRs. 25,000+
अचार व पापड़ का बिजनेसRs. 15,000+
ऑनलाइन योगा क्लासेसRs. 20,000+
सिलाई कढ़ाई सेंटरRs. 15,000+
मेहंदी बिज़नेसRs. 10,000+
कूकरी (Cookery) क्लासेसRs. 23,000+
मोमबत्ती का बिज़नेसRs. 22,000+
पैकेजिंग का बिजनेसRs. 25,000+
कॉस्मेटिक शॉपRs. 30,000+
टेलरिंग का बिज़नेसRs. 18,000+
इंटीरियर डिजाइनरRs. 35,000+
एफिलिए मार्केटिंगRs. 45,000+
ब्लोगिंगRs. 40,000+
यूट्यूबRs. 50,000+
टिफिन सर्विसRs. 20,000+
मिनी रेस्टोरेंटRs. 35,000+
केयर टेकरRs. 12,000+
डांस क्लासेसRs. 15,000+

Village Business Ideas In hindi – Gaon Me Business Kaise Kare

ऐसे बहुत सारे बिजनेस आइडियाज हैं। जो गांव में भी शुरू किये जा सकते है। अगर आप ग्रामीण निवासी है तो आप गांव में भी बिज़नेस शुरू करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। मैं आपको कुछ बेहतरीन Village Business Ideas आपको दूंगा, जिसमें से आप किसी भी बिज़नेस को अपने गांव में शुरू कर सकते हैं।

Village Business IdeasMonthly Income
आटा चक्की का बिज़नेसRs. 12,000+
मूर्गी पालन का बिज़नेसRs. 50,000+
मधुमक्खी पालन का बिज़नेसRs. 55,000+
मछली पालन का बिज़नेसRs. 45,000+
आचार व पापड़ का बिज़नेसRs. 25,000+
बकरी, गाय या भैंस पालन का बिज़नेसRs. 20,000+
दूध डेयरी का बिज़नेसRs. 15,000+
मोबाइल रिचार्ज एवं रिपेयरिंग शॉपRs. 18,000+
साबुन बनाने का बिज़नेसRs. 20,000+
एलोवेरा फार्मिंगRs. 60,000+
ऑर्गेनिक फार्मिंगRs. 55,000+
चाय पकोड़े का बिज़नेसRs. 15,000+
ई-मित्रा का कामRs. 19,000+
RO Water का बिज़नेसRs. 13,000+
मिनी सिनेमा का बिज़नेसRs. 30,000+
नर्सरी का बिजनेसRs. 35,000+
टेंट का बिजनेसRs. 35,000+
डीजे/ साउंड का बिजनेसRs. 40,000+
कंस्ट्रक्शन मटेरियर का बिज़नेसRs. 60,000+

इसे भी पढ़े:

Paisa Kamane Wala Carrom Board Games – पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम डाउनलोड करके खेले और रोजाना रु.600 – 1500 रुपये तक कमाओ, कैसे? जाने!

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 15+ तरीके जाने और हर महीने के रु.15000 – रु.25000 कि कमाई करे, कैसे? पढ़े।

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2024 – गांव में पैसे कैसे कमाए और घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर जिसे करके महीने के रु.20000 – रु.25000 कमा सकती है, कैसे? पढ़े!

Agriculture Business Ideas In Hindi – Agriculture Business Kaise Kare

भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां शदियों से कृषि का बिज़नेस चलता आ रहा है। आज कृषि करने के लिए अनेक नयी तकनीके विकसित हो चुकी है। इसके अलावा वैज्ञानिको ने कृषि को भी अनेक नये रूप दे दिये हैं। इसलिए आज मार्केट में अनेक प्रकार के फल व सब्जिया आ रही है। 

देखा जाए तो कृषि में अनेक तरह के बिजनेस हैं, जो आप शुरू कर सकते हैं। कुछ Best Agriculture Business Ideas मैने यहां शेयर किये हैं-

Agriculture Business Ideas Monthly Income
जैविक खाद या उर्वरक वितरण का बिजनेसRs. 30,000+
जैविक खाद व बायोगैस का उत्पादनRs. 30,000+
फूलों का बिजनेसRs. 10,000+
मशरूम का बिज़नेसRs. 35,000+
ऑर्गेनिक ग्रीनहाउसRs. 40,000+
हाइट्रोपोनिक रिटेल स्टोरRs. 35,000+
मधुमक्खी पालनRs. 55,000+
ई-शॉपिंग पोर्टलRs. 45,000+
सर्टिफाइड बीज डीलरRs. 35,000+
तुलसी की खेतीRs. 15,000+
एग्रीकल्चर कंसल्टेंसीRs. 70,000+
पोल्ट्री फार्मिंगRs. 50,000+
मसालों का बिज़नेसRs. 35,000+

Online Business Ideas In Hindi – 12 Ke Baad Business Kaise Kare

हमारा भविष्य अब ऑनलाइन से ही जुड़ा है। क्योंकि वर्तमान में सभी बिजनेस ऑनलाइन तरीके से हो रहे हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। और बिज़नेस करने के तरीके भी बहुत सारे हैं। भविष्य अगर आप अच्छी कमाई वाला बिज़नेस खड़ा करना चाहते है। तो आप ऑनलाइन तरीका ही अपनाएं।

नोट: मैंने आपको इस आर्टिकल में पहले ही बहुत सारे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया शेयर किये हैं। आप आर्टिकल में दुबारा ऊपर जाकर ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज को चेक कर सकते हैं।

Online Business IdeasMonthly Income
Digital MarketingNot Fixed
E-Commerce BusinessNot Fixed
DropshippingNot Fixed
Affiliate MarketingNot Fixed
Social Media AdvertisementNot Fixed

से भी पढ़े:

Rummy Paisa Wala Games Download – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Rummy Earning Apps)

Online Paise Kaise Kamaye 2024 – फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए पढ़े और महीनों की लाखों कमाओ?

Computer Business Ideas – Laptop Se Business Kaise Kare

आने वाला समय कंप्यूटर का ही जमाना हैं। इसलिए कंप्यूटर से बिजनेस कैसे करे, ये जानना आपके लिए जरूरी है। अगर आप भविष्य बिना किसी समस्या के लगातार पैसे कमाना चाहते है। तो आपको Computer Business Ideas जानने चाहिए। 

हमने इस आर्टिकल में अनेक तरह के ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज दिये हैं, जो कंप्यूटर आधारित बिज़नेस आइडिया हैं। अत: उन आइडियाज को देख सकते हैं, और अपने लिए एक Best Computer Business Idea चुन सकते है।

Computer Business IdeasMonthly Income
इंटरनेट कैफे का बिज़नेसRs. 25,000+
टिकट बुकिंग शॉपRs. 30,000+
डोमेन होस्टिंग सेलिंग का बिजनेसRs. 65,000+
कंप्यूटर हार्डवेयर का बिजनेसRs. 30,000+
गेम डेवलपर का आइडियाRs. 1.5 Lakh+
डाटा बैकअप का बिजनेसRs. 35,000+
कॉमन सर्विस सेंटर का बिजनेसRs. 25,000+
वेबसाइट या एप्प डेवलेपर का आइडियाRs. 1 Lakh+
3डी प्रिंटिंग का बिजनेसRs. 25,000+
IT सलाहकारRs. 55,000+
कंप्यूटर ट्रेनिंग का बिजनेसRs. 20,000+
कंप्यूटर सेटअप का बिजनेसRs. 15,000+
कंप्यूटर रिपयेरिंग का बिजनेसRs. 20,000+
फाइनेंस मैनेजमेंट का बिजनेसRs. 23,000+
कोडिंग का बिजनेसRs. 80,000+
Logo डिजाइनिंग का बिजनेसRs. 25,000+
कार्ड फ्लैक्स प्रिटिंग बिजनेसRs. 20,000+

Electrical Business Ideas In Hindi – Electric Business Kaise Kare

Electrical Business Ideas - Electric Business Kaise Kare

दुनिया में लगभग सभी इलेक्ट्रीक चीजों से घिरे हुए हैं, मतलब हमारे चारों तरफ इलेक्ट्रीक सामान अवश्यक हैं। कहने का मतलब है। कि इलेक्ट्रिक बिज़नेस एक बहुत बड़ा बिजनेस हैं, जिसमें अनेक तरह के बिज़नेस आइडियाज हैं। इसमें से मैं आपके साथ कुछ Electrical Business Ideas शेयर कर रहा हूं।

Electrical Business IdeasMonthly Income
Battery Manufacturing BusinessNot Fixed
Boosters & Voltage Stabilizers BusinessNot Fixed
Inverter Manufacturing BusinessNot Fixed
Capacitor Manufacturing BusinessNot Fixed
Manufacture Generators BusinessNot Fixed
Manufacture Electrical Switches BusinessNot Fixed
Electronic Toys BusinessNot Fixed
Solar-Powered Vehicles BusinessNot Fixed
Manufacture LED Bulbs BusinessNot Fixed
Optical Fiber Manufacturing BusinessNot Fixed
Air Compressor Manufacturing BusinessNot Fixed

Fabrication Business Ideas Hindi – Business Kaise Kare In Hindi

Fabrication Business अर्द्ध-तैयार या कच्चे माल से कुछ बनाने की प्रक्रिया है। मतलब यह एक तरह का असेंबलींग बिजनेस है। जैसे- Folding से, Cutting से, Punching से, Machining से, Wlding आदि। इस तरह के बिजनेस को Fabrication Business कहते है। और यह बिज़नेस भी अनेक प्रकार का होता हैं। जैसे-

Fabrication Business IdeasMonthly Income
वेल्डिंग & फेब्रिकेशन ट्रेनिग स्कूलRs. 2 Lakh+
लौहे के दरवाजे बनानाRs. 55,000+
लौहे की सीढ़िया बनानाRs. 55,000+
वेल्डिंग मशीन बेचने का बिजनेसRs. 1 Lakh+
वेल्डिंग उपकरण की दुकानRs. 60,000+
छत बनाने का बिजनेसRs. 70,000+
स्टील फर्नीचर बनानाRs. 40,000+
वेल्डर को धातु सप्लाई का बिजनेसRs. 80,000+
पेशेवर वेल्डर बनकर कमाई करेRs. 80,000+
मोबाइनल वेल्डिंग का बिजनेसRs. 40,000+

Recycling Business Ideas – Khud Ka Business Kaise Kare

रिसाइक्लिंग का सीधा मतलब यही है। कि अनुपयोगी चीजों को दुबारा उपयोग में लाना। यह बिजनेस बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। क्योंकि इसमें आपको अनुपयोगी चीजे कम लागत में मिल जाती है। और उसके बाद आप उसे एक नया रूप देकर कई गुना कीमत पर बेच सकते है।

My Business के लिए कुछ बेस्ट रिसाइक्लिंग बिजनेस आइडिया निम्नलिखित हैं।

Recycling Business IdeasMonthly Income
बैटरी रिसाइक्लिंग का बिजनेसNot Fixed
लकडी के बुरे का रिसाइक्लिंगNot Fixed
वर्मीकम्पोस्ट रिसाइक्लिंगNot Fixed
वेस्ट कलेक्शन सेंटरNot Fixed
मेडिकल वेस्ट का रिसाइक्लिंगNot Fixed
पानी का रिसाइक्लिंगNot Fixed
घरेलू सामान रिसाइक्लिंग बिजनेसNot Fixed
कंस्ट्रक्शन वेस्ट रिसाइक्लिंग बिजनेसNot Fixed
एल्युमीनियम रिसाइक्लिंग बिजनेसNot Fixed
कागज का रिसाइक्लिंगNot Fixed
पेपर रिसाइक्लिंग बिजनेसNot Fixed
कार्ट्रिज रिफिलिंग का बिजनेसNot Fixed
सोने की रिसाइक्लिंगNot Fixed
कृषि अपशिष्ट का रिसाइक्लिंगNot Fixed
इलेक्ट्रिक तार रिसाइक्लिंग बिजनेसNot Fixed
प्लास्टिक रिसाइक्लिंग बिजनेसNot Fixed
टायर का रिसाइक्लिंग बिजनेसNot Fixed

Crorepati Business Ideas – Business Kaise Kare Kam Paise Me

करोड़पति का बिजनेस यानी करोड़ो रूपयें कमाने वाला बिज़नेस जो आप कर सकते है। अगर आपके पास अच्छा कौशल, मार्केट की पूरी जानकारी, पॉजिटीव सोच, अच्छा बजट, अच्छा बिजनेस प्लान इत्यादि चीजें हैं। तो आप करोड़पति का बिजनेस कर सकते हैं। और करोड़ों रूपयें बड़े आसानी से कमा सकते हैं।

मैं आपको कुछ बेहतरीन Crorepati Business Ideas आपके साथ शेयर कर रहा हूं।

Crorepati Business IdeasMonthly Income
ग्रीन एनर्जी का बिजनेसNot Fixed
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मNot Fixed
शेयर मार्केट का बिजनेसNot Fixed
फाइनेंशियल कंसलटेंसीNot Fixed
फ्रैंचाइजी ओनरशिपNot Fixed
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीNot Fixed
यूट्यूब चैनलNot Fixed
ब्लॉगिंग बिजनेसNot Fixed
रियल एस्टेट / ब्रोकरेज फर्मNot Fixed
वेबडिजाइनिंग आइडियाNot Fixed
मैरिज हॉल का बिजनेसNot Fixed
अग्रीकल्चर बिजनेसNot Fixed
ऑनलाइन शिक्षाNot Fixed
फ्रीलांसिंग का आइडियाNot Fixed
ड्रॉपशिपिंग का बिजनेसNot Fixed
क्लिनिंग का बिजनेसNot Fixed
एफिलिएट मार्केटिंगNot Fixed
कंस्ट्रक्शन का बिज़नेसNot Fixed
सोशल मीडिया मार्केटNot Fixed
ड्रोन का बिजनेसNot Fixed

Side Business Ideas In Hindi 2024 – 15,000 में बिजनेस

साइड बिजनेस आइडिया, मतलब ऐसा बिजनेस जिसे आप अपने मुख कार्य के अतिरिक्त खाली समय में कर सके। साइड बिजनेस की जरूरत सबसे ज्यादा विद्यार्थी और ऑफिस में काम करने वाली कर्मचारी को होती हैं।

मैने यहां पर कुछ Best Side Business Ideas दिये हैं। आप इन आइडियाज में से अपने लिए एक आइडिया चुन सकते है और अपनी पढ़ाई या ऑफिस का काम करते हुए साइड बिज़नेस कर सकते है।

Best Side Business IdeasMonthly Income
म्यूच्यूल फंडNot Fixed
ट्रेडिंगNot Fixed
मोबाइल ऐपNot Fixed
रेंटल इनकमNot Fixed
यूट्यूब चैनलNot Fixed
एफिलिए मार्केटिंगNot Fixed
ब्लोगिंगNot Fixed
ऑनलाइन सेलर बनकरRs. 20,000+
शेयर मार्केटNot Fixed
टिफिन सर्विसRs. 22,000+
ट्यूशन क्लासेसRs. 18,000+
इंटीरियर डेकोरेटरRs. 40,000+
रियल एस्टेट एजेंटNot Fixed
एलआईसी एजेंटRs. 25,000+

Food Business Ideas In Hindi – Fast Food Business Kaise Kare

दुनिया में बहुत सारे देश हैं, और सभी देशों में अलग-अलग प्रकार का खाना होता है। इसके अलावा एक देश में आपको अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह का खाना मिल जाएगा। 

कहने का मतलब है कि Food Business एक बहुत बड़ा मार्केट है। जिसमें अनेक तरह के बिजनेस किये जा सकते हैं। जैसे-

Food Business IdeasMonthly Income
फूड वैन का बिजनेसRs. 30,000+
विशेष फूड का बिजनेसRs. 45,000+
फास्ट फूड का बिजनेसRs. 50,000+
दाल मिल का बिजनेसRs. 25,000+
ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेसRs. 60,000+
ब्रैकफास्ट का बिजनेसRs. 12,000+
चाइनीज फूड का बिजनेसRs. 30,000+
चौकलेट या आइसक्रीम पार्लरRs. 35,000+
बेकरी का बिजनेसRs. 55,000+
कैटरिंग का बिजनेसRs. 60,000+ 
ढाबा या ढेला का बिजनेसRs. 45,000+
कॉफी कैफे का बिजनेसRs. 65,000+
रेस्टोरेंट का बिजनेसRs. 80,000+
फूड ब्लोग या यूट्यूब चैनलRs. 70,000+
मसाले पाउडर का बिजनेसRs. 60,000+
जूस स्टॉल का बिजनेसRs. 35,000+

FAQs – Business Kaise Kare In Hindi 2024 में

इस लेख में हमने जाना कि Business Kaise Kare? इस प्रश्न के जवाब में मैने यह आर्टिकल लिखा हैं। आपको यहाँ पर सैकड़ो Best Business Ideas मिल जाएंगे। चलिए अब हम कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर को देखते हैं।

Q1. कम पैसे में कौनसा बिजनेस शुरू करे?

उतर: कम पैसे से शुरू होने वाले बिजनेस अनेक तरह के हैं, जैसे
1.) मोबाइल रिचार्ज
2.) फोटो कॉपी
3.) किराना दुकान
4.) मोबाइल रिपेयर
5.) एफिलिए मार्केटिंग इत्यादि।

Q2. बिजनेस की शुरुआत कैसे होती है??

उत्तर: किसी भी सफल बिजनेज को शुरू करने के लिए शुरूआत में ही सही ढंग से बिजनेस को शुरू करना पड़ता है। जैसे-

1.) बिजनेस आइडिया चुनना
2.) बिजनेस प्लान बनाना
3.) सही लोकेशन चुनना
4.) लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन
5.) कंपनी का नाम व Logo
6.) पार्टनर व कर्मचारी
7.) आवश्यक बजट
8.) बेहतरनी तकनीकी ज्ञान
9.) मार्केटिंग और प्रोफिट

Q3. 5000 रूपयें में कौनसा बिजनेस करें?

उत्तर: बहुत कम निवेश में शुरू करने के लिए भी अनेक तरह के बिजनेस आइडिया हैं, जैसे-

1.) चायपत्ती का बिजनेस
2.) कुल्हड़ बनाने का बिजनेस
3.) टी-स्टॉल का बिजनेस
4.) फास्ट / स्ट्रीट फूड का बिजनेस
5.) जूश की शॉप
6.) छोटी किराने की दुकान
7.) साइकिल रिपेयरिंग शॉप
8.) फूलों की माला का बिजनेस इत्यादि।

Q4. बिना पूंजी के बिजनेस कैसे करे?

उत्तर: आज के समय में ऐसे अनेक तरीके है, जिसमें बिना निवेश लगाए आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, जैसे-
1.) टिफिन सर्विस
2.) योगा ट्रेनर
3.) फ्रीलांसिंग
4.) ब्लोगिंग या यूट्यूब
5.) ऑनलाइन ट्यूशन
6.) एफिलिएट मार्केटिंग
7.) मोबाइल ऐप्प इत्यादि।

Q5. कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा मिलता है?

उत्तर: ऐसे बहुत सारे बिज़नेस या व्यापार है, जिससे बहुत सारे पैसे कमा सकते है। हम यह भी कह सकते हैं। कि इन बिजनेस आइडिया से असीमित पैसे कमा सकते हैं-
1.) ब्लॉगिंग
2.) यूट्यूब
3.) एफिलिएट मार्केटिंग
4.) शेयर मार्केटिंग
5.) ट्रेडिंग इत्यादि।

Q6. घर बैठे कौनसा बिजनेस शुरू करे?

उत्तर: घर पर बिजनेस शुरू करने के लिए अनेक आइडियाज हैं, जैसे-

1.) ऑनलाइन बिजनेस
2.) टिफिन सर्विस
3.) किराने की दुकान
4.) चाइनीस फूड
5.) अगरबत्ती या मोमबत्ती का बिजनेस
6.) मसालों का व्यापार
7.) आचार पापड़ का बिज़नेस इत्यादि।

Q7. क्या बिना पैसे लगाए शुरू किए जाने वाले व्यापार को एमएसएमई के अंतर्गत पंजीकृत करवाना होता है?

बिना पैसे लगाए बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप जीरो इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है वो भी बिना एमएसएमई के अंतर्गत पंजीकृत कराए बिना। हालाँकि, जब भी कोई बिजनेस बड़े लेवल पर चली जाती है तब एमएसएमई के अंतर्गत पंजीकृत कराना आवश्यक होती है।

Q8. क्या बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है?

यदि हम बिना पैसे का ऑनलाइन बिजनेस की बात करे तो बहुत सारे ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज है जिसे बिना निवेश के शुरू किया जा सकता है और मुनाफा सकते है।

Q9. बिजनेस शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए?

यदि आपको किसी सी भी बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे है तो हमने जितने Bijnesh Kaise Kare Steps बताये है तो उसे अच्छी तरह फॉलो करनी है।

Q10. क्या Meesho पर बेचना लाभदायक है?

मीशो एक सेल्लिंग प्लेटफार्म है हिस्पर बिना निवेश के बिजनेस शुरू कर सकते है। मीशो प्लेटफार्म पर जीते प्रोडक्ट्स सेल होते है उसमे हम अपना मार्जिन लेकर बेच सकते है और इसलिए, यह लाभदायक बिजनेस है।

Q11. क्या मैं बिना GST के Meesho पर बेच सकता हूँ?

जित, आप शुरुवात में बिना GST Register कराए Meesho पर सामान बेच सकते है लेकिन बड़े लेवल पर किसी भी सामान खरीद बिक्री करते है तो GST Register कराना आवश्यक होता है।

Conclusion – Bijnesh Kaise Kare In Hindi – बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है?

इस लेख में मैने आपको बिजनेस कैसे करे, से संबंधित विस्तृत जानकारीयां दी हैं। और साथ ही मैने इस लेख आपको सैकड़ो Business Ideas आपके साथ शेयर किए हैं। इस लेख में आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए अनेक सवालों के जवाब भी दिये गए हैं।

मुझे उमीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक रहा होगा, और आपको स्वयं की पसंद का एक बिजनेस आइडिया जरूर मिला होगा।

यह भी पढ़े:

50+ Ghar Baithe Kaam List – घर बैठे रोजगार के तरीके जिसे 15 – 20 हजार आसानी से कमा सकते है, कैसे जाने?

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम काम यानि लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आइडिया (प्रतिमाह 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई)

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

3 thoughts on “Business Kaise Kare In Hindi 2024। 100+ बिजनेस आइडिया कम लागत के साथ बिजनेस शुरू करे और पैसे कमाए! जाने कैसे?”

  1. आपका लेख “Business Kaise Kare In Hindi 2023” उन उम्मीदवारों के लिए एक अद्वितीय साधन है जो नए व्यवसाय की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं। आपने 100+ बिजनेस आइडियाओं की एक संवेदनशील और आकर्षक सूची प्रस्तुत की है, जो कम लागत में व्यवसाय शुरू करने के लिए उत्तम विकल्प प्रदान करती है।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!