गूगल पे क्या है? गूगल पे डाउनलोड कैसे करें और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? (Instant ₹21) पूरी जानकारी के लिए पढ़े!

4.3/5 - (10 votes)

गूगल पे ऐप डाउनलोड 2024: दोस्तों, अगर आप गूगल पे एप डाउनलोड (Google Pay App Download) करके इंस्टेंट रु.21 कमाना है तो इस आर्टिकल।

इस आर्टिकल में हम आपको गूगल पे क्या है?, गूगल पे डाउनलोड कैसे करें (Google Pay Download Kaise Kare), Google Pay Kaise Install Kare, Instant Rs.21 गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? यानि सम्पूर्ण गूगल पे की जानकारी हिंदी में दूंगा।

गूगल पे ऐप डाउनलोड करे और तुरंत रु.21 प्राप्त करे (Google Pay App Kaise Download Karen)

एक समय था जब हमें अपने एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें? सोचना पड़ता था और कड़ी धूप या अधिक ठंडी में बैंक की लंबी लाइनों का सामना करना पड़ता था या फिर यदि हमारे मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो जाता तो हमें घर से बाहर जाकर किसी दुकान से रिचार्ज कराना पड़ता था इसके साथ ही घर का बिजली बिल इत्यादि सब कुछ कराने के लिए घर से निकलना तो फिक्स था। 

लेकिन जैसा कि आप सभी जानते है कि वर्तमान में इन सब समस्याओं के लिए कई सारे पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्स (Paise Transfer Karne Wala Apps) को आपकी सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है। कहने का तात्पर्य यह है कि आज के समय में ना ही आपको बैंक की लंबी लाइनों का सामना करना पड़ेगा और ना ही आपको बिजली बिल या मोबाइल रिचार्ज इत्यादि के लिए घर से निकलने की आवश्यकता होगी। 

जी हां दोस्तों आप घर बैठे किसी के भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते हो साथ ही घर बैठे बिजली बिल या मोबाइल रिचार्ज इत्यादि काफी आसानी से कर सकते हो।

इसके अलावा भी कई सारी सुविधाएं आप इस पैसे ट्रांसफर करने वाले एप डाउनलोड से प्राप्त कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं इतनी देर से किस पैसे ट्रांसफर करने वाले ऐप की चर्चा कर रहा हूं तो आपको बता दूं कि वैसे तो ये सारे काम के लिए आप कई सारे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लेकिन आज मैं आपको अपने इस पोस्ट के जरिए गूगल पे एप्प डाउनलोड (Google Pay App Download) के बारे में जानकारी साझा करने वाला हूं। इसके साथ ही यदि आपको Google Pay Kya Hai, Google Pay App Download Kaise Kare और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना है, तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा Read करने की आवश्यकता होगी।

क्योंकि इस आर्टिकल को पढने के बाद ही आप Google Pay App Kaise Download Kare से संबंधित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है।

Important Point: दोस्तों, अगर आप गूगल पे App से पैसा कमाना है तो आप गूगल पे डाउनलोड करने के साथ-साथ गूगल पे अकाउंट बनाना भी जरुरी होगा। इसके लिए नीचे दी गई Google Pay App Download Link से गूगल पे डाउनलोड करे और पिछली आर्टिकल Google Pay Account Kaise Banaye आर्टिकल को पढ़े।

Google Pay App Download Link

अगर आपको सिर्फ Google Pay App Free Download करना है तो आगे पढ़ सकते है। आइये जानते है Google Pe App Download Kaise Kare और Google Pay Kaise Install Kare Step-By-Steps.

ज्यादा पैसा कमाने के लिए इसे पढ़े:

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

Best Paise Kamane Wala Ludo Games – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम 2024 | 35+ लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹800 – 3000+ रुपये कमाओ

40+ Free Me Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप | फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के ₹2000 रुपये तक कमाओ

गूगल पे ऐप क्या है ? ( Google Pay App Kya Hai )

गूगल पे एप क्या है, Google Pay Kaise Use Kare - गूगल पे एप डाउनलोड

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Google Pay App Download Kaise Kare यदि हां तो आपको इसके बारे में जानने से पहले Google Pay App Kya Hai के बारे में जान लेना जरूरी होता हैं। क्योंकि किसी भी चीज को डाउनलोड करने से पहले या फिर उसका इस्तेमाल करने से पहले वो चीज क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है। 

यदि हम Google Pay App क्या है कि चर्चा करें, तो सबसे पहले तो आपको बता दूं कि Google Company के माध्यम से ही इस पैसा भेजने वाला ऐप्स का निर्माण किया गया है। हालांकि, जब इस Google Pay App को लॉन्च किया गया था तब इस App का नाम Google Tej App था लेकिन कुछ ही समय बाद इसके नाम को चेंज करके Google Pay रख दिया गया है। 

यह एक बेहतरीन Online Paisa Transfer Karne Wala App यानि Digital Payment App है जो पूरी तरह से UPI (Unified Payment Interface) पर डिपेंडेंट है।

इस App में कई तरह की सिक्योरिटी का उपयोग किया गया है जो कि पूरी तरह से सेफ है। इसके साथ ही आपको बता दूं कि आप Google Pay App से कई सारे पेमेंट भी कर सकते हैं।

गूगल पे एप Features

  1. इस App के जरिए किसी को पैसे ट्रांसफर तथा अपने खाते में प्राप्त किया जा सकता है। 
  2. इस App के जरिए आप अपने पैसों की ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। 
  3. पैसे ट्रांसफर करने पर कई सारे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
  4. इस App के जरिए पेमेंट के लिए अपने मन से किसी भी ऑफर का चुनाव कर सकते हैं। 
  5. इस App के जरिए आप चाहे तो Google के सभी प्रोडक्ट खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। 
  6. इस App के जरिए कोई भी रिचार्ज घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। 
  7. आप इस App के जरिए किसी भी तरह की बिल का भी भुगतान कर सकते हैं।
  8. यह एक बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप (Bank Balance Check Karne Wala App) है जो की इसकी मद्दत से आप किसी भी बैंक खाते का बैलेंस देख सकते है।
  9. इस App के जरिए कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

Google Pay App Download Kaise Kare – गूगल पे डाउनलोड कैसे करें?

Google Pe App Download Kaise Kare

यदि हम Google Pay App Download Kaise Kare के बारे में बात करें, तो इसे डाउनलोड करना काफी सरल है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप Google Pay App को दो तरीकों के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको बता दें कि Google Pay App Download करने का पहला तरीका है प्ले स्टोर और दूसरा तरीका है Referral Link द्वारा।

इन तरीकों के पीछे भी कई सारे महत्वपूर्ण बाते छुपी हुई है जैसे कि यदि आप Google Play Store के जरिए Google Pay App Download करते हैं तो इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा और वही पर यदि आप हमारे दिए गए Google Pay Referral Link के जरिए Google Pay App Download करते हैं तो आप इससे Instant रु.२१ पैसे भी प्राप्त कर सकते हैं। 

तो चलिए जानते है कि आखिर Google Pay App Download करने का प्रोसेस क्या है? यदि आप भी Google Pay App Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें :- 

Step-1:- Google Pay App Download करने के लिए आपको सबसे पहले इस Google Pay App Download Link पर क्लिक करना है। जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि आप Referral Link के जरिए Google Pay App Download करते हैं तो आपको इसके जरिए पैसे भी प्राप्त होंगे। इसलिए आप हमारे इस लिंक के जरिए ही Google Pay App Download करें। 

Google Pay Kaise Download Karen - गुगल पे डाउनलोड कैसे करे

Step-2:- इस Link Par https://g.co/payinvite/j9gv5g क्लिक करने के पश्चात आप सीधे Google Play Store पर पहुंच जाएंगे।

Step-3:- इसके बाद आपको स्क्रीन पर Google Pay App दिखाई देने लगेगा। अब आपको Install Button पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल में Google Pay ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

Google Pay Kaise Install Kare

Google Pay Kaise Install Kare

ऊपर दी गई गूगल पे ऐप डाउनलोड लिंक पर जाकर गूगल पे डाउनलोड करते है तो आपके मोबाइल डायरेक्ट Google Pay App install हो जायेगा और इस्तेमाल करते सकते है।

इसे भी पढ़े:

Dragon Tiger Real Cash Game Download – ड्रैगन टाइगर गेम डाउनलोड – तीन पत्ती ड्रैगन टाइगर ₹40, ₹51, ₹90 तथा ₹100 मुफ्त बोनस

Cricket Se Paise Kamane Wala Game Download Apk – क्रिकेट मैच लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और कम से कम रु.10000 रुपये तक कमाओ

Online Paise Kaise Kamaye 2024 – फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए पढ़े और महीनों की लाखों कमाओ?

Instant Rs.21 Google Pay Se Paise Kaise Kamaye – गूगल पे एप से पैसे कमाने का तरीका क्या है?

Google pay offers- Google Pay App Free Download

दोस्तों, यदि आपने ऊपर दी गई Google Pay Download Link से गूगल पे एपीके डाउनलोड कर चुके है तो आपको गूगल पे अकाउंट बनाने की जरुर है जो कुछ स्टेप्स में अपना गूगल पे अकाउंट बना सकते है।

अगर आपको गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़े।

अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी बैंक अकाउंट ऐड करनी है और अपने किसी भी दोस्त या परिवाजन को UPI की मद्दत से Minimum Rs.1 Rupee भेजना है।

आप चाहे तो इसे ज्यादा पैसा भी भेज सकते है। इसके बाढ़ जैसे Google Pay Transaction Complete होगा उसके कुछ सेकंड के अन्दर गूगल पे कस्टमर केयर से एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे लिखा रहेगा की आप हमारी लिंक से गूगल पे डाउनलोड करने पद आपको रु.21 मिली है।

गूगल पे से रु.21 से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, अगर आपको गूगल पे से रु.21 से ज्यादा पैसा कमाना है तो सबसे पहले गूगल पे अकाउंट बना लेनी है और गूगल पे अप्प ओपन करने पर नीचे Google Pay Referral Link प्राप्त होगी जो की नीचे इमेज में देख सकते है।

Google Par Download Karna Hai - गुगल पे डाउनलोड कैसे करे

इसके बाद उस Google Pay Referral Link को आप जितने लोगों तक शेयर करेंगे और वो डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनायेंगे।

अकाउंट बनाने के बाद जैसे वो UPI की मद्दत से किसी को पहली वॉर पैसा भेजेंगे तो आपको Rs.100 – Rs.250 तक मिल जायेगा। हमें भी एक Google Pay Refer Par Rs.225 प्राप्त हुयी है।

google pay se paise kaise kamaye in hindi

इस तरह से आप गूगल पे एप डाउनलोड करके और दूसरों को गूगल पे एप डाउनलोड करवा के ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है।

Latest Articles:

15+ Video Dekh kar Paisa Kamane Wala App Game – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड करे और रोजाना 159 से 999 रूपयें तक कमाओ

Best Game Khelo Paisa Jeeto Apps – गेम खेलो पैसा जीतो Apps डाउनलोड करे और रोजाना रु.1200 से ज्यादा कमाओ (Game Khelo Aur Jeeto Paytm Cash Jeeto)

20+ Dollar Kamane Wala Games – Dollar Kamane Wala App | डॉलर कमाने वाला गेम और ऐप डाउनलोड करके प्रतिदिन $2 – $10 डॉलर तक कमाओ?

गूगल पे अप्प फ्री डाउनलोड से जुड़े कुछ सवाल

क्या गूगल पे ऐप डाउनलोड करना सही है?

जी हा, गूगल पे ऐप डाउनलोड करना पूरी तरह सुरक्षित है।

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें?

आपको गूगल पे अप्प फ्री डाउनलोड करना है तो ऊपर दी गई लिंक से डाउनलोड गूगल पे करे।

गूगल Pay से पैसे कमा सकते है?

जिस है, अगर आपको फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना है तो Google Pe Download करे।

गूगल पे एप्स से कितना पैसा कमा सकते है?

गूगल पे एप्स से पैसा कमाने है तो आपके ऊपर है। आप जितने लोगों तक गूगल प्ले रेफेरल लिंक भेजेंगे और वो डाउनलोड करके किसी को पैसे भेजेंगे तो आपको उतनी कमाई होगी।

Last Word :- गूगल पे डाउनलोड कैसे करें (Google Pay Download Kaise Kare)

दोस्तों, उम्मीद है कि आपको गूगल पे एप क्या है, गूगल पे एप्प कैसे डाउनलोड करे (Google Pay App Download Kaise Kare) और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? यह पोस्ट पसंद आया होगा।

आज के आर्टिकल के जरिए मैंने आपको Referral Link भी प्रदान किया है जिसपर आप क्लिक करके Google Pay App Download कर अच्छा खासा पैसा भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही Google Pay App Download Kaise Kare से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स के जरिए हमसे पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Mobile Recharge Karne Wala Apps – बेस्ट मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा? जाने!

Best Online Paisa Kamane Wala Websites – 15+ ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट से हर महीने 20K – 50K कैसे कमाए? जाने!

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye 2024 – बेस्ट 5 इंस्टाग्राम रील्स से पैसा कमाने का तरीका जाने और पैसा कमाओ

Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye – गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोज रु.900 – 1500 रुपये कमाये?

Online Paise Kaise Kamaye 2024 – फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए पढ़े और महीनों की लाखों कमाओ?

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

1 thought on “गूगल पे क्या है? गूगल पे डाउनलोड कैसे करें और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? (Instant ₹21) पूरी जानकारी के लिए पढ़े!”

Leave a Comment

error: Content is protected !!