बेस्ट मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा? जाने!

4.3/5 - (18 votes)

दोस्तों, अगर आप Mobile Recharge Karne Wala App Download करना चाहते है तो कई सारे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के विकल्प है।

हमारी gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम इस आर्टिकल में Best Phone Recharge Karne Wala Apps और उन सभी से Apne Mobile Recharge Kaise Karen सभी जानकारी दी है।

Free Mobile Recharge Karne Wala Apps - मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा

वर्तमान समय में लगभग सभी घरों में कम से कम दो मोबाइल फोन होते ही है। पहलें यह हमारे लिए खुशी की बात होती थी कि हमारे पास स्मार्ट फोन है। लेकिन हाल ही मंहगे मोबाइल रिचार्ज को देखकर हम सभी की खुशी खत्म ही हो गई है।

कई बार ऐसा लगता है कि स्मार्ट फोन को खरीदनें से ज्यादा मोबाइल फोन का रिचार्ज करना महंगा है। जिससें हम सभी परेशान है।

यदि आपका हाल भी ऐसा ही है तो मैं आपकों मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स की मदद से मोबाइल रिचार्ज करनें की सलाह दूंगा।

चुंकि इन मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप से मोबाइल का रिचार्ज करनें पर अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है।

हालांकि Internet पर आपको कई सारे Free Mobile Recharge Karne Wala App मिलेगें किंतु कुछ स्पेशल Recharge Karne Ka Apps ही कमीशन नही देते है।

इसलिए आज मैं इस लेख में Top Mobile Recharge Karne Wala Apps के बारें बताऊंगा। जिनकी मदद से मोबाइल का रिचार्ज कर पाएंगे।

Table of Contents

मोबाइल का रिचार्ज कब खत्म होगा (is mobile ka recharge kab khatm hoga)

दोस्तों, यदि आपको पास जिस कंपनी का सिम है और और आप मोबाइल का रिचार्ज कब खत्म होगा (is mobile ka recharge kab khatm hoga) जानकारी जानना चाहते है तो उन कंपनी का Mobile App Download कर सकते है।

यदि आपके पास एयरटेल का मोबाइल रिचार्ज प्लान है और वो मोबाइल का रिचार्ज कब खत्म होगा जानकारी जानना चाहते है तो आप *121# डायल करे या Airtel Thanks App Download करके is mobile ka recharge kab khatm hoga देख सकते है।

वही पर यदि आपके पास जिओ रिचार्ज प्लान है और जिओ रिचार्ज कब खत्म होगा जानकारी जानना चाहते है तो उसके लिए “1299” पर कल करे या My Jio App Download करके जिओ रिचार्ज प्लान देख सकते है।

और किसी भी कंपनी का मोबाइल रिचार्ज प्लान खत्म हो चूका है या खत्म होने वाली है तो All Sim Recharge Apps आपकी काम की हो सकती है।

All In One Recharge Apps हम सब के लिए काफी उपयोगी है और उन सभी पर अच्छी Mobile Recharge Offers मिल जाती है।

नीचे हम आपके लिए Mobile Recharge Apps List तयार की है जिसे आप अपना मोबाइल रिचार्ज आसानी से कर सकते है।

Recharge Karne Wala App List In Hindi

#1. Phonepay App – Best Mobile Recharge Karne Wala App
#3. Google Pay – Free Recharge Karne Wala App
#3. Pay1 – बेस्ट रिचार्ज करने वाला ऐप
#4. Mobikwik – Online Phone Recharge Karne Wala App
#5. Vi App – रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड
#6. Airtel Thanks – मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप
#7. My Jio – Jio Ka Recharge Karne Wala Apps
#8. Epayon – मोबाइल रिचार्ज करने के लिए App
#9. Amazon App – Ghar Baithe Recharge Karne Wala App
#10. Freecharge Mobile App – Best Recharge Karne Ka Apps
#11. Payzapp – Phone Recharge Karne Wala App
#12. True Balance – Game Khel Kar Mobile Recharge Karne Wala App
#13 Paytm App – Recharge Karne Wala App

मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका क्या है?

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास दो तरीका है:

Near Me Mobile Recharge Shop: आप किसी भी Nearby Recharge Shop पर जाकर अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते है। लेकिन, इसमें थोडा टाइम लगेगा! क्योंकि अपना मोबाइल रिचार्ज प्लान लेने के लिए उस Near Me Mobile Recharge Shop पर जाना होगा।

Mobile Recharge Karne Wala App Download: यदि आप रिचार्ज कैसे करें घर बैठे सोच रहे है तो आप कही जाने की जरुरत नहीं आप घर बैठे मोबाइल रिचार्ज करवा सकते है। इसके लिए आपको Recharge Karne Ka Apps Download और Recharge Kaise Hota Hai? जानकारी जानना जरुरी है।

नीचे हम आपको Recharge Ke Liye Best Apps के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी है और Phone Se Mobile Recharge Kaise Kare या Mobile To Mobile Recharge Kaise Kare एक-एक करके जानकारी दी है।

Best Mobile Recharge Karne Wala Apps – मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे और अपना मोबाइल रिचार्ज करे?

वैसे तो आज Internet पर आपको कई सारें Mobile Recharge Karne Wala App Download करने के लिए मिल जाएंगे, किंतु आज हम कुछ ऐसे फ्री मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स की बात करेगें। जिनसे रिचार्ज करके Cash Back जीत सकते है।

#1. Phonepay App – Best Mobile Recharge Karne Wala App

Phonepay App – Best Mobile Recharge Karne Wala App और Mobile Recharge Kaise Karen

यदि आप सोच रहे है की मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा तो आप PhonePe App Download कर सकते है।

Phonepay App हाल फिलहाल का सबसे अच्छा Mobile Recharge Karne Wala App है। यह काफी Popular Application है।

इस एप्लिकेशन में आपको सभी प्रकार के Online Bills तथा पैमेंट करनें की सुविधा मिलती है।

यह सबसे पुराना Recharge Karne Ka App है। इसका इस्तेमाल 10 देशों में किया जाता है।

अब तक इस एप्लिकेशन को 100 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा डाउंलोड किया जा चुका है तथा गूगल प्ले स्टोर पर इसें 4.4 रेटिंग मिली है।

Phonepay App Features

  • Phonepe का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है।
  • इस ऐप की मदद से आप सभी प्रकार के बिल, पेमेंट तथा ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज किए जा सकते है।
  • Phonepe की मदद से आप 50 अधिक सेवाओ का आनंद ले सकते है।
  • Phonepe को सफल रेफर करनें पर आपकों 100 रुपयें मिलते है।

Phonepe Se Mobile Recharge Kaise Kare

  • सबसे पहलें दी गई लिंक से एप्लिकेशन को इंस्टोल करें।
  • अब ऐप को ऑपन करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ऑटीपी आएगा। जिसे आपको दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप “Complete Your Profile” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामनें पांच ऑप्शन आएंगे। जिसे पूरा करना होगा। इसके बाद आपकी KYC Complete हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको बैक जाना होगा। अब आपको स्क्रीन पर रिचार्ज से संबधित कई सारे विकल्प दिखाई देते है।
  • आप जो काम करना चाहते है, उसे चुनें तथा उसमें अपना अमाउट लिखकर पेमेंट पूरा कर ले।
Phonepe – Free Recharge Karne Wala App
Application NamePhonepe
Rating4.4 Stars
Installing+100 Millians
Download LinkClick Here

Phonepe Related Articles:

Phonepe App Download Kaise Kare

Phonepe Kaise Banaye

#3. Google Pay – Free Recharge Karne Wala App

Google Pay – Free Recharge Karne Wala App और Mobile Recharge Kaise Karte Hain

Google Pay App एक Android App है। जिसे गूगल द्वारा 2017 को बनाया गया था। लेकिन आज यह सभी प्रकार के Payment तथा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Popular बन चुका है।

Google Pay को अब तक 100 मिलियन से अधिक लोगो ने Download किया है तथा गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.1 Rating मिली है।

Google Pay App Features

  • Google Pay App की सभी Service का फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Google Pay App की मदद से सभी प्रकार के रिचार्ज तथा पेमेंट किए जा सकते है।
  • Google Pay से किसी भी प्रकार की Transection या Recharge करनें पर आपको Cash Back मिलता है।

Google Pay Se Recharge Kaise Kare

  • सबसे पहले दी गई लिंक से Google Pay App को इंस्टोल करें।
  • अब बैंक से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है। जिसे आपको एंटर करना होगा।
  • इतना करनें के बाद आपको Google Pay App के होम पैज पर आना है तथा वहां पर आपकों कुछ Circle जैसे ऑप्शन दिखाई देगें। जिस पर आपकों क्लिक करना है।
  • इसके बाद “Mobile Recharge” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद जिसका मोबाइल रिचार्ज करना, उसका नंबर डालें तथा Opretor को चुनें।
  • अब आप “Next” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना रिचार्ज प्लान को चुनकर “Countinue” पर क्लिक करना है।
  • अब अपना Bank Account Choose करे और Google Pay App में पैसे एड करें।
Google Pay – Free Recharge Karne Wala App
Application NameGoogle Pay
Rating4.1 Stars
Installing+100 Millions
Download LinkClick Here

Google Pay Related Articles:

गूगल पे क्या है? गूगल पे डाउनलोड कैसे करें

Google Pay Account Kaise Banaye

Google Pay Se Recharge Kaise Kare

#3. Pay1 – बेस्ट रिचार्ज करने वाला ऐप

Pay1 – बेस्ट रिचार्ज करने वाला ऐप और मोबाइल में रिचार्ज कैसे करें

यदि आप एक अच्छे मोबाइल रिचार्ज ऐप की तलाश कर रहे है तो आप Pay1 App का इस्तेमाल कर सकते है।

चुंकी इसकी मदद से Jio, Airtel, VI आदि का रिचार्ज करनें पर आप सीधा 3 से 5 प्रतिशत तक कमीशन ले सकते है।

अगर मैं इस एप्लिकेशन की बात करूं तो इस एप्लिकेशन को अब तक 5 लाख लोगो द्वारा इंस्टोल किया जा चुका है तथा गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली है।

क्या आप रिचार्ज करनें वाले इस ऐप का फायदा उठाना चाहते है तो आप नीचे दी गई लिंक से डाउंलोड कर सकते है।

Pay1 Features

Pay1 की मदद से आप Jio, Airtel, VI आदि का Recharge कर सकते है।

  • Pay1 से किसी भी ऑपरेटर का रिचार्ज करनें पर 3 से 5 प्रतिशत का Commission मिलता है।
  • इसकी मदद से आप मनी ट्रांसफर तथा बिजली का बिल, गैस का बिल आदि भी भर सकते है। इस पर भी आपकों कमीशन मिलता है।
  • यहां पर आप किसी का पैन कार्ड भी बना सकते है।

Pay1 App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

  • Pay1 से रिचार्ज करनें के लिए नीचे दी गई लिंक से ऐप को इंस्टोल करें।
  • एप्लिकेशन को मोबाइल में ऑपन करके अपनी भाषा चुनें।
  • इसके बाद “Create Account” पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम और मोबाइन नंबर दर्ज करके “Continue” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना पासवर्ड सेट करें। अब आप लॉग इन हो चुके है।
  • अब मोबाइल रिचार्ज करनें के लिए “Mobile Recharge” के Option पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपनें सिम ऑपरेटर को चुनें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर तथा अमाउंट डालकर “Recharge” पर क्लिक करें।
Pay1 App- Free Recharge Karne Wala App
Application NamePay1
Rating4.4 Stars
Installing+ 5 Lacks
Download LinkClick Here

#4. Mobikwik – Online Phone Recharge Karne Wala App

Mobikwik – Online Phone Recharge Karne Wala App

Mobikwik App भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अनुमोदित Digital Wallet है। जो Android तथा IOS दोनो प्लेटफोर्म पर उपलब्ध है।

इसकी मदद से आप सभी प्रकार Recharge तथा Payment कर सकते है। इसके साथ ही यह अच्छे रिचार्ज करने वाला ऐप की लिस्ट में भी आता है और काफी विश्वसनीय ऐप है।

Mobikwik App Features

  • Mobikwik App से आप आसानी से Transfer Money, Accept Payment, Mobile Recharge, Pay Utility Bills, Electricity Bill आदि कर सकते है।
  • इसके अलावा आप Mobikwik App की मदद से Bus तथा Train Booking भी कर सकते है।
  • आप म्यूचुअल फंड में भी Investment कर सकते है।
  • यहां पर रिचार्ज करनें पर 2 % डिस्काउंट मिलता है।
  • ऐप Reffer करके 1 लाख रुपयें तक पैसे कमा सकते है।
  • Cashback लेने के लिए आपके वॉलेट में 20 रुपये होने जरुरी है।

Mobikwik App Se Apne Mobile Me Recharge Kaise Kare

  • सबसे पहले दी लिंक की मदद Mobikwik App को इंस्टोल करें।
  • अब आपकों ऐप ऑपन करके अपना नंबर डालना है। जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आता है। जो ऑटोमेटिक फिल हो जाता है।
  • अब आपकों अपनी केवाई कंप्लीट करना होगा। इसके लिए आपको चार प्रकार के ऑप्शन मिलते है।
  • KYC Complete हो जानें के बाद ऐप के होम पैज पर Mobile Recharge, DTH, Electricity, Creadit Cad जैसे कई सारे विकल्प मिलते है।
  • अब आप इसमें से किसी भी सेवा का फायदा ले सकते है।
Mobikwik – Free Recharge Karne Wala App
Application NameMobikwik Mobile App
Rating4.1 Stars
Installing+5 Crore
Download LinkGoogle Play Store

#5. Vi App – रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड

Vi App – रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड और रिचार्ज कैसे करें

पहलें के समय में Vodafone तथा Idea दोनो अलग हुआ करते थे। लेकिन हाल ही में Vodafone तथा Idea दोनो जुङ गए है।

इसके बाद उन्होनें रिचार्ज करनें के लिए Vi App को लोंच किया था। इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले पर यूजर्स द्वारा 4.0 रेटिंग मिली है। वही इस एप्लिकेशन को अब तक 10 मिलियन लोगो द्वारा Download किया गया है।

Vi App Features

  • Vi App की मदद से आप Vodafone तथा Idea दोनो सिम के मोबाइल रिचार्ज किए जा सकते है।
  • इसकी मदद से आप आई डी प्रोफाइल, डाटा बैलेंस, एक्टिवेट प्लान, बैलेस, डीएनडी सर्विस, वैलिडिटी तथा बैनिफिट आदि के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Vi App Se Recharge Kaise Hota Hai

  • सबसे पहलें दी गई लिंक की मदद से Vi App को Install करें।
  • अब एप्लिकेशन ऑपन करें तथा उसमें रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब App के Homepage जाएं तथा वहां पर “Recharge Now” पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपकों कई सारे Plan दिखाई देगें। अब आपकों अपना प्लान चुनना है तथा उसके बाद Next Payment के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पेमेट पूरा कर लें।
Vi App – Free Recharge Karne Wala App
Application NameVi App
Rating4.0 Stars
Installing+10 Millian
Download LinkClick Here

#6. Airtel Thanks – मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप

Airtel Thanks – मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप और मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें

रिचार्ज प्लान एयरटेल

Airtel Thanks काफी अच्छा तथा 100% Tusted Free Recharge Karne Wala App में से एक है।

इस ऐप्लीकेशन की मदद से आप सभी रिचार्ज, बिल तथा पैसों का Transfer किए जा सकते है।

यदि हम इस ऐप की Popularity की बात करें तो अब तक इस ऐप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा डांउलोड किया जा चुका है। इसके अलावा Airtel के User नें भी ऐप को 4.3 रेटिंग भी दी है।

Airtel Thanks App Features

  • Airtel App की मदद से आप अपनें साथ दुसरों का भी रिचार्ज भी कर सकते है।
  • Airtel App से रिचार्ज के अलावा आप पैसे ट्रांसफर भी कर सकते है।
  • यहां से रिचार्ज करनें पर आपको Cashback भी मिलता है।

Airtel Thanks App Se Mobile Recharge Kaise Karte Hain

  • Airtel App से रिजार्ज करनें के लिए एप्लिकेशन को नीचे दी गई लिंक से डाउंलोड कर लें।
  • Recharge करनें से पहलें ऐप में Log In करना होगा। जिसके लिए ऐप को ऑपन करें।
  • अब अपनी Airtel Sim का नंबर एंटर करके “Get OTP” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आता है, जिसे आपको OTP के ऑप्शन में भरना होगा। जिससे आप Log In हो जाएंगे।
  • अब ऐप के होम पैज पर जाकर “Recharge” के पर क्लिक करें।
  • अब आप “Mobile Recharge” के Option पर क्लिक करें।
  • अगले पैज में अपना मोबाइल नंबर तथा Amuont डालकर लाल रंग के तीन के निशान पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामनें पैमेंट के ऑप्शन आते है। जिनकी मदद से आपको Payment करना होगा।
Free Recharge Karne Wala App
Application NameAirtel Thanks
Rating4.3 Stars
Installing+10 Millions
Download LinkClick Here

#7. My Jio – Jio Ka Recharge Karne Wala Apps

My Jio – Jio Ka Recharge Karne Wala Apps और Free Mobile Recharge Karne Wala App

अब किसी मोबाइल में जिओ की सिम होना सामान्य है। क्योंकि आज हर घर में एक Jio Sim होता ही है। यहां तक की मेरे पास भी Jio Sim ही है।

अगर आपके पास भी Jio Sim है तो आप My Jio App से रिचार्ज कर सकते है। चुंकि यह एप्लीकेशन भारत की है इसलिए यह 100% Trusted रिचार्ज करनें वाला ऐप है।

चलिए अब हम ऐप के बारें में जानते है। इस को अब तक 100 मिलियन से अधिक बार Install किया जा चुका है तथा गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.3 रेटिंग मिली है।

My Jio App Features

  • My Jio App आपको 20 से ज्यादा प्रकार की Service प्रदान करता है।
  • My Jio App से आप Recharge के अलावा Film, Bus, Train, Flight आदि की Booking कर पाएंगे।
  • ऐप के जरिए आप Online खाना ऑर्डर भी कर सकते है।
  • My Jio से रिचार्ज करनें पर आपको Cashback भी मिलता है।

My Jio App से Jio मोबाइल में रिचार्ज कैसे करें?

  • My Jio से रिचार्ज करनें के लिए ऐप को Install करें।
  • इसके बाद My Jio App को ऑपन करें। जहां पर आपको कई सारे Jio Offers तथा Jio Plan दिखाई देंगे।
  • आप जिस प्लान को रिचार्ज करना चाहते है, उस पर क्लिक करें।
  • अब उसमें अपना अमाउंट डाले और अपना पैमेंट मैथड चुनकर पैमेंट कर लें।
My Jio App – Free Recharge Karne Wala App
Application NameMy Jio App
Rating4.3 Stars
Installing+100 Million
Download LinkClick Here

#8. Epayon – मोबाइल रिचार्ज करने के लिए App

Epayon – मोबाइल रिचार्ज करने के लिए App

हालांकि पहले यह इतना Popular रिचार्ज करनें वाला ऐप नही था। लेकिन हाल में यह सबसे तेजी बढ़नें वाला रिटेलर ऐप है।

अगर आपकों अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करना है तो आप Epayon की मदद से आसानी से रिचार्ज कर सकते है। जिस पर आपको हाई कमीशन भी मिलता है।

Epayon App को 2016 में लोंच किया गया था। ऐप का कुल साइज 26 MB है तथा अब तक ऐप को 5 लाख लोगो द्वारा डाउंलोड किया जा चुका है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.5 रेटिंग मिली है।

Epayon App Features

  • इस ऐप से आप DTH और मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
  • आप इसमें लाइफ इन्शुरंस कर सकते है।
  • इससे से रिचार्ज करनें पर आपको कमीशन भी मिलता है।
  • इसके अलावा आप ब्रोडबैंड बिल और फास्टैग का रिचार्ज भी कर सकते है।

Epayon App से रिचार्ज करने का तरीका

Epayon – Free Recharge Karne Wala App
Application NameEpayon
Rating4.5 Stars
Installing5 Lakhs
Download LinkClick Here
Size26 MB

#9. Amazon App – Ghar Baithe Recharge Karne Wala App

Amazon App – Ghar Baithe Recharge Karne Wala App

Amazon एक अच्छा Online Shopping Platform के अलावा Best Recharge Karne Wala App भी है। यह सबसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म में से एक है।

आज इस प्लेटफोर्म के माध्यम से कई सारे लोग शॉपिंग कर रहें है। हालांकि पहलें सिर्फ Shopping ही की जा सकती थी किंतु अब मोबाइल रिचार्ज भी किया जा सकता है।

Amazon App Features

  • Amazon App की मदद से सभी ऑपरेटर्स के मोबाइल रिचार्ज कर सकतें है।
  • इसके अलावा Amazon की मदद से शॉपिंग भी कर सकते है।
  • Amazon से मोबाइल का रिचार्ज करनें पर आपकों कुछ Casthback भी मिलता है।

Amazon App Se Apne Mobile Me Recharge Kaise Kare

  • रिचार्ज करनें के लिए सबसे पहलें नीचे दी गई लिंक की मदद से Amazon App को इंस्टोल करें।
  • अब अमेजन ऐप में Log In करे तथा ऐप के होम पैज पर जाए।
  • होम पैज में साइड में तीन लाइन होगी। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब Amazon Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकों Mobile Recharge पर जाना है।
  • अब अगलें पैज में में अपना मोबाइल नंबर और प्लान चुन लें और अपना अमाउंट डालकर “Pay” पर क्लिक कर दे।
Amazon Pay – Free Recharge Karne Wala App
Application NameAmazon India
Rating4.2 Stars
Installing+10 Crore
Download LinkClick Here

#10. Freecharge Mobile App – Best Recharge Karne Ka Apps

Freecharge Mobile App – Best Recharge Karne Ka Apps या रिचार्ज करने वाला ऐप

Freecharge App एक बेहतरीन फायदेमंद तथा 100% Trusted Recharge Karne Wala App है। जिसकी मदद से आप सभी प्रकार के रिचार्ज कर सकते है।

पहलें यह इतना प्रचलन में नही था किंतु अब यह काफी प्रचलन में आ रहा है क्योंकि अब इसें Phonepe नें खरीद लिया है।

अगर हम इस ऐप्लिकेशन की बात करें तो मैं आपको बता दूं कि इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा डाउंलोड किया जा चुका है तथा गूगल प्ले स्टोर पर इसें 4.0 की रेटिंग मिली है।

Freecharge App Features

  • Freecharge App से आप सभी प्रकार के रिचार्ज, Payment,DTH Recharge कर सकते है।
  • इसके अलावा आप किसी Education से संबधित फीस भी सकते है।
  • Freecharge App में आपकों Loan लेनें की सुविधा भी मिलती है।
  • इस ऐप से आप Mutual Funds में Invest भी कर सकते है।
  • Freecharge App से Recharge करनें पर आपकों Cashback भी मिलता है।

Freecharge App Se Mobile Recharge Kaise Karen

  • सबसें पहलें ऐप की नीचे दी गई लिंक से डाउंलोड कर लें।
  • अब Freecharge App को ऑपन करकें Homepage पर जाएं।
  • इसके बाद “Mobile Option” को चुनें और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल दें।
  • अब अपने ऑपरेटर्स को तथा प्लान को चुनें।
  • उसकें बाद अपना Ammount डालकर Proceed पर क्लिक करें।
Freecharge – Free Recharge Karne Wala App
Application NameFreecharge App
Rating4.0 Stars
Installing+ 10 Millions
Download LinkClick Here

#11. Payzapp – Phone Recharge Karne Wala App

Payzapp – Phone Recharge Karne Wala App और मोबाइल का रिचार्ज कब खत्म होगा

Payzapp HDFC Bank का मोबाइल एप्प है। इसकी मदद से आप सभी प्रकार के यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकतें है।

इसके साथ ही यह एक अच्छा Mobile Recharge Karne Wala App भी है। चुंकि इससें मोबाइल रिचार्ज करके अच्छा खासा कैशबैक भी कमा सकते है।

Payzapp Features

  • Payzapp में आपको Mobile Recharge, Bill Pay, Booking (Flight, Hotel, Bus, Train, IRCTC), Shopping, Payzapp Virtual Card, Vouchers Order,BHIM UPI Money Train, Refer And Earn Program आदि फीचर्स मिलते है।

Payzapp Se Recharge Kaise Kare

  • Payzapp से मोबाइल रिचार्ज करनें के लिए दी गई लिंक से ऐप को इंस्टोल करें।
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब आप Recharge& Pay Bills पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल दे तथा अपना Plan Select करें।
  • इसके बाद अपना अमाउंट डालकर अपना पेमेंट पूरा कर लें।
Payzapp – Free Recharge Karne Wala App
Application NamePayzapp
Rating3.9 Stars
Installing+10 Millions
Download LinkPlay Store

#12. True Balance – Game Khel Kar Mobile Recharge Karne Wala App

True Balance – Game Khel Kar Mobile Recharge Karne Wala App और Free Mobile Recharge Karne Wala App

True Balance App भी एक फ्री रिचार्ज करनें वाला ऐप है। इसकी मदद से आप आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज करा सकते है।

यह एप्लिकेशन गूगल पर उपलब्ध है। यह ऐप 28 Mb का है तथा अब तक इसे 5 करोङ से अधिक लोगो द्वारा डाउंलोड किया जा चुका है। इसके अलावा इसे प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली है।

True Balance App Features

  • आप True Balance App की मदद से Airtel, Jio, Vodafone, Dish TV आदि का Recharge कर सकते है।
  • इसके अलावा आप मनी ट्रांसफर और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है।
  • यहां पर आपको Refer And Earn Program भी मिलता है।

True Balance App Se Recharge Kaise Kare

  • True Balance App को हमारी लिंक की मदद से डाउंलोड करें।
  • इस्तेमाल करनें के लिए पर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद ऐप के होम पैज पर जाएं।
  • यहां पर अपना मोबाइल नंबर और प्लान चुनकर Payment पूरा कर लें।
True Balance – Free Recharge Karne Wala App
Application NameTrue Balanece
Rating4.4 Stars
Installing5 Crore
Download LinkClick Here
Size28 MB

#13. Paytm App – Recharge Karne Wala App

Paytm App  भारत का प्रसिद्ध तथा विश्वसनीय Recharge karne wala App है। अधिकतर लोग किसी भी प्रकार के भुगतान या बिल भरनें के लिए या मोबाइल रिचार्ज करनें के लिए Paytm App का ही use करते है। 

इसी कारण Paytm App को अब तक 100 Million से अधिक लोगो द्वारा Install किया जा चुका है तथा Google Play Store पर इसे 4.6 रेटिंग मिली है।

Paytm App Features

  • Paytm App की मदद से आप सभी प्रकार के Payment, Bill तथा Recharge कर सकते है।
  • यहां पर आपकों Scan and Pay का फीचर भी मिलता है।
  • Paytm App आपकों एक वॉलेट प्रदान करता है।

Paytm Se Recharge kaise Kare

  • दी गई लिंक की मदद Paytm App को Install करके ऑपन कर लें।
  • अब ऐप के होम पैज में जाकर “Mobile Prepaid” पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर डालकर “Proceed” पर क्लिक करें।
  • अब अपना अमाउंट लिखकर “Proceed to recharge” पर क्लिक करें।
  • आगे ” Proceed to pay”  पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना पेमेंट मैथड चुनकर “Pay Securely” पर क्लिक करें।

FAQs

मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा?

उत्तर: वैसे तो आपकों इंटरनेट पर कई सारें रिचार्ज करनें वाला एप्प मिल जाता है। जिनके बारें में हम बात कर चुंके। किंतु Google Pay, Phonepe, My Jio App पुरानें तथा काफी विश्वसनीय Recharge Karne Wala App है।

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: यदि हम Airtel Thanks App की बात करें तो मैं आपको बता दू कि यदि आप इसकी मदद से रिचार्ज करते है तो आपको रिचार्ज की कीमत का 4 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है। जिससें आपकी कमाई होती है।

रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

यदि आपको किसी भी Mobile Recharge Karne Wala App Download करना है तो आप Google Play Store से करे या उसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करे। क्योंकि इन तरीकों से रिचार्ज करने वाला फाइल डाउनलोड करना सुरक्षित होता है।

Conclusion:

आज का हमारा आर्टिकल “Recharge Karne Wala App” यही पर समाप्त होता है। आज हमनें इस लेख में Best Mobile Recharge Karne Wala Apps के बारें में जाना।

यदि आप ऊपर बताए गए ऐप को डाउंलोड करके अपना Mobile Recharge करना चाहते है तो इसके लिए मैं आपको नीचे Download Link दे दूंगा।

अगर आपको इससें संबधित कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!