हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

5/5 - (1 vote)

Hospital Me Job Ke Liye Application In Hindi: कई बार वॉक-इन-इंटरव्यू के रूप में भी जॉब के लिए आवेदन की नॉटिफिकेशन आती है, जिसमें आपको ऑफलाइन हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन देकर आवेदन करना पड़ता है। मेरा ऑफलाइन आवेदन से मतलब है कि आपको जॉब के लिए एप्लीकेशन डाक पोस्ट के माध्यम से भेजनी होगी।

अगर हॉस्पीटल में जॉब लेने की बात करे तो आप वार्ड बॉय जॉब, हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी और हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब आदि के लिए एप्लीकेशन देकर आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि इस प्रकार की जॉब वॉक-इन-इंटरव्यू के तहत मिलती है।

अगर आपको Hospital Me Job Kaise Paye – हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े हॉस्पिटल में जॉब की पूरी जानकारी!

वॉक-इन-इंटरव्यू का मतलब है कि आपको चलकर हॉस्पीटल जाना होगा और वहां पर अपना इंटरव्यू देना होगा। अगर आपका सेलेक्शन इंटरव्यू में हो जाता है तो उसके बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और फिर आपको जॉब मिल जाएगी। लेकिन इससे पहले आपको एक बहुत अच्छी तरीके से Hospital Me Job Ke Liye Application लिखनी होगी।

आज मैं आपको इस लेख में हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी में कैसे लिखे, के बारे बताऊंगा।

हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

Hospital Me Job Ke Liye Application In Hindi - हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

क्या आप हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी में लिखना चाहते है, तो यह ज्यादा मुश्किल बिल्कुल भी नही है बस आपको कुछ बिंदुओं को समझना होगा। वैसे तो आजकल जॉब के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाते हैं, लेकिन वॉक-इन-इंटरव्यू में आपसे एक जॉब एप्लीकेशन मांगी जाती है। और यह एप्लीकेशन आपको डाक पोस्ट के द्वारा या फिर आपको स्वयं उसी हॉस्पीटल में जमा करानी पड़ती है।

वॉक-इन-इंटरव्यू जॉब के लिए केवल वें उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जो जॉब नॉटिफिकेशन के अनुसार निश्चित स्थान वाले क्षैत्र में रहते है। इसलिए इस तरह की जॉब के लिए आवेदन एप्लिकेशन देकर किया जाता है। इस एप्लिकेशन के साथ आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी भेजने पड़ सकते है, अत: जॉब नॉटिफिकेशन को अच्छे पढ़े और उसके बाद एप्लिकेशन लिखे।

हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं, इसके लिए कुछ बिंदुओं को समझने की कोशिश करें। एक एप्लिकेशन में मुख्यत: पांच भाग होते हैं, जिन्हे ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन लिखी जाती हैं। जैसे- अभिवादन / Salutation, विषय / Subject, सूचना / Massage, धन्यवाद संदेश, अंतिम में अपना परिचय।

#1. पहले अभिवादन/Salutation से शुरूआत करें

सबसे पहले हॉस्पिटल एप्लीकेशन इन हिंदी में पेज पर अपने बांयी ओर सबसे ऊपर “सेवा में,” लिखा जाता है। जिसके बाद आपको बिल्कुल नीचे की तरफ अभिवादन के साथ उस पदनाम का नाम लिखना है जिसे आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं, जैसे “श्रीमान प्रधानाध्यापक”, “श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय” या “श्रीमान सचिव महोदय” आदि। अगर आप हॉस्पीटल के लिए एप्लिकेशन लिख रहे है तो आपको “श्रीमान अस्पताल प्रबंधक महोदय” लिखे।

इसके बाद आपको उस हॉस्पीटल के नाम सहीत एड्रेस लिखना है। जैसे 

टाटा मेमोरियल सेंटर हॉस्पीटल,

पुष्कर (राज.), 3420XX

इस तरह आपको अपना पहला भाग पुरा करना है। लेकिन ध्यान दे कि यह भाग आपको पेज पर अपने बांयी तरफ की साइड में लिखना है। और लिखे तो बहुत सावधानी से और समझने योग्य साफ -सुथरे लिखें।

#2. एप्लीकेशन का विषय लिखें

अब आपको एप्लीकेशन के प्रथम भाग के बिल्कुल नीचे बांयी तरफ अपनी एप्लीकेशन का विषय लिखना है। यह विषय आपकी एप्लीकेशन के उद्देश्य को बताती है कि आप यह एप्लीकेशन क्यों लिख रहे हैं।

अगर आप हॉस्पीटल की जॉब के लिए यह एप्लीकेशन लिख रहे है तो आपको उस जॉब के पद का नाम लिखना हैं। जैसे-

विषय: हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी हेतु।

इस तरह आपको एप्लीकेशन का विषय लिखना है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप वॉक-इन-इंटरव्यू के तहत मुख्यत: तीन प्रकार की हॉस्पीटल में जॉब ले सकते हैं। जैसे-

  1. वार्ड बॉय जॉब इन हॉस्पिटल
  2. हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी
  3. हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब 2024

हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब आप सरकारी हॉस्पीटल में भी प्राप्त कर सकते है।

जॉब रिलेटेड जरुरी आर्टिकल पढ़े:

रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी

Resume Kaise Banaye 2024 – रिज्यूम कैसे बनाएं और किन-किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है? जाने

Urgent Job Contact Number 2024 – घर बैठे नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

#3. विषय से संबंधित विवरण लिखे

हॉस्पीटल में जॉब पाने के लिए आपको एप्लीकेशन में इस भाग को बहुत ही सावधानी से और अच्छे से लिखना पड़ता है। आपको यह भाग संक्षिप्त में लिखना होता है, और अपनी पूरी जानकारी देनी होती है। इस भाग को एप्लीकेशन की बॉडी माना जाता है जिसमें सभी महत्वपूर्ण बातों को लिखा जाता हैं।

इस भाग में आपको सबसे पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताना पड़ता है। और उसके बाद आपको यह बताना होगा कि आप यह जॉब क्यों लेना चाहते है? अगर आपके संबंधित जॉब से कोई अनुभव है तो उसे भी एप्लीकेशन में शेयर करें। 

इस तरह आपको एक आकर्षक ढंग में एप्लीकेशन लखनी पड़ती है। लेकिन ध्यान की आपको एप्लीकेशन की बॉडी भी बांयी तरफ से लिखनी शुरू करनी है। इसका एक विस्तृत उदाहरण नीचे दिया गया है।

#4. धन्यवाद के साथ संदेश लिखे

अब आपको चौथे भाग में धन्यवाद देते हुए संदेश लिखना है। और संदेश में लिखना है कि आप उनसे क्या चाहते हैं? यह संदेश आप निवेदन करते हुए “कृपया” के साथ भी लिख सकते है।

“कृपया इस जॉब के लिए मुझे अवश्य चुने क्योंकि मैं इस जॉब के लिए सभी योग्यताओं को रखता हूं। और मुझे इस काम में अनुभव भी है जिसके लिए मैने कुछ डॉक्यूमेंट संलग्न किये हैं। मुझे विश्वास है कि आप मुझे एक मौका जरूर देंगे।”

#5. अंतिम भाग में अपना परिचय लिखें

अब अंतिम भाग में आपको धन्यवाद देना है और एप्लीकेशन लिखने की दिनांक लिखनी है। इसके बाद अंत में आपको “भवदीय” या “आपका विश्वासी” लिखे और नीचे एक-एक करके नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि। जैसे-

आपका धन्यवाद,

आपका विश्वासी,

नाम: प्रेम जाटोल

पिता का नाम: रमेश जाटोल

पता: गांधी नगर, बाड़मेर, बाड़मेर, राजस्थान 3400X

मोबाइल नंबर: 862XX912XX

हॉस्पीटल में नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखें

हॉस्पीटल में आवेदन के लिए आप निम्नलिखित प्रकार से आवेदन कर सकते है। जैसे-

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय जी,

टाटा मेमोरियल सेंटर हॉस्पीटल,

पुष्कर (राज.) 3420XX

विषय:  हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब हेतु।

महोदय जी,

आपसे सविनय नम्र है कि आप मुझे इस जॉब के लिए चुने क्योंकि मेरे पास इस जॉब से संबंधित सभी योग्यताएं है। मेरा नाम —– —– है, और मैं ——– —— ——- — ——– ——- स्थान पर रहता हूं। मुझे इस वैकेंसी की सूचना दैनिक भास्कर समाचार पत्र से मिली है। मैने BSc. Graduation की डिग्री प्राप्त कर ली है और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान भी है। मैने कंप्यूटर का RS-CIT कोर्स किया है और साथ ही टेली का कोर्स भी किया है। इसके अलावा मेरी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी है जिसका सर्टिफिकेट मेरे पास है। 

मैने दो वर्ष डाटा एंट्री का काम भी किया है और मुझे कंप्यूटर चलाने का अच्छा अनुभव भी हैं। मैने इस एप्लीकेशन के साथ कुछ जरूरी संबंधित डॉक्यूमेंट भी संलग्न किये हैं।मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इस जॉब में बहुत अच्छा काम कर सकता हूं।

कृपया मुझे इस नौकरी के लिए चुना जाए क्योंकि मेरे पास इस जॉब से संबंधित सभी योग्यताएं हैं। मेरा निवेदन पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। और मुझे आपके जवाब का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

आपका धन्यवाद,

आपका विश्वासी,

नाम: प्रेम जाटोल

पिता का नाम: रमेश जाटोल

पता: गांधी नगर, बाड़मेर, बाड़मेर, राजस्थान 3400X

मोबाइल नंबर: 862XX912XX

दिनांक: XX/XX/2024

FAQs – Application for Job in Hospital in Hindi

इस लेख में मैने आपको  बताया कि आप हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी में कैसे लिख सकते हैं। चलिए अब हम हॉस्पीटल में जॉब से संबंधित एप्लीकेशन से संबंधित कुछ FAQs पर चर्चा करते हैं।

सरकारी अस्पताल में नौकरी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

उत्तर: अगर आप सरकारी अस्पताल में नौकरी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तो आपको मुख्य पांच भागों पर विचार करना है, जैसे-
1. पहले अभिवादन/Salutation से शुरूआत करें
2. एप्लीकेशन का विषय लिखें
3. विषय से संबंधित विवरण लिखे
4. धन्यवाद के साथ संदेश लिखे
5. अंतिम भाग में अपना परिचय लिखें

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे ले?

उत्तर: हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जैसे ग्रेजुएशन या 10वीं /12वीं कक्षा की मार्कशीट, फिटनेस का सर्टीफिकेट, अनुभव और गार्ड का सर्टिफिकेट। अगर आप गार्ड बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी इंस्टीट्यूट से गार्ड की ट्रेनिंग लेकर सर्टिफिकेट लेना होगा। अगर आपके पास सर्टिफिकेट है तो आप प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में जॉब ले सकते है।

वार्ड बॉय की जॉब हॉस्पिटल में कैसे ले?

उत्तर: वार्ड बॉय हॉस्पिटल के वार्ड में देखरेख का काम करता है मतलब यहे बेड के कपड़े, साफ-सफाई और अन्य व्यस्था को देखता है, और साथ ही नर्स को ट्रिटमेंट देने में मरिजों की सहायता भी करता है। अगर आप वार्ड बॉय बनना चाहते है  तो आपको मैनेजमेंट करना आना चाहिए और आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके बाद एक इंटरव्यू होगा जिसे आपको अच्छे से देना है।

सरकारी हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब कैसे ले?

उत्तर: सरकारी हॉस्पीटल में पर्ची काटने की जॉब लेने के लिए आपके पास कंप्यूटर का सर्टीफिकेट होना चाहिए और साथ ही अच्छी टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए।

Conclusion

इस लेख में मैने आपको बताया कि आप कैसे हॉस्पीटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। मैंने यहां पर आपको पांच मुख्य बिंदुओं में एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया है। उम्मीद है कि आप हॉस्पीटल में जॉब लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके को समझ चुके होंगे। अगर अभी भी आपके पास एप्लीकेशन को लिखने से संबंधित कोई समस्या है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!