कू ऐप से पैसे कैसे कमाए – प्रतिमाह ₹20,000 रुपये

5/5 - (1 vote)

Koo App Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों, क्या आप हमारे इंडियन कू ऐप से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है लेकिन आप Koo App से पैसे कैसे कमाए नहीं जानते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

इस आर्टिकल में हम Koo App Kya Hai, Koo App Download Kaise Kare, कू ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए और कू ऐप से पैसा कमाने का तरीका क्या है सभी जानकारी जानेगें।

Koo App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi - कू ऐप से पैसे कैसे कमाए

आप सभी ट्विटर ऐप का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे लेकिन ट्विटर पर आपको सिर्फ कुछ भाषा में ही ट्वीट देखने को मिलेंगे। लेकिन कू ऐप को खासकर इंडियन लोगों के लिए ही बनाया गया है।

Koo App Download Free में करके इसका कोई भी इस्तेमाल करके कू ऐप पैसे कमाओ

Table of Contents

कू ऐप क्या है?

कू ऐप एक सोशल मीडिया ऐप है जिसपर अपना अकाउंट बनाकर अपना ओपिनियन शेयर कर सकते है। कू सोशल मीडिया ऐप पर आपको 10 से भी ज्यादा इंडियन लैंग्वेज जैसे: हिंदी, इंग्लिश, बांग्ला, कन्नड़, गुजरती और तेलगु भाषा आदि भाषा इस पर अंदर देखने को मिल जायेगा।

आप Ko App Downloading करके इसपर अपना डेली ओपिनियन साझा कर सकते है। अपने थॉट को इंडियन लैंग्वेज में लोगों के साथ साझा कर सकते है। कू ऐप पर 1000 से भी ज्यादा इंडियन सेलब्रेटीएस और इंडियन पॉलीटिशियन है।

वही मिलियन की संख्या में कू ऐप डाउनलोड यूजर्स है। जैसे ट्विटर पर किसी के सन्देश को ट्वीट कहा जाता है। वैसे ही कू ऐप पर किसी भी सन्देश को Koos कहा जाता है। 

आप किसी के भी Koos पर लाइक, कमेंट और साझा कर सकते है। आपको Koo App Earn Money के अंदर शॉर्ट वीडियो भी देखने को मिल जाएगा। मन की बात के अंदर नरेंद्र मोदी ने भी कू ऐप को इस्तेमाल करने का सुझाव दिए है। कू ऐप को आत्मनिर्भर ऐप भी घोषित किया जा चुका है।

इसके साथ साथ कू ऐप आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज अगस्त 2020 में जीत चुका है। और कु ऐप को योगी आदित्यनाथ, बाबा रामदेव, सद्गुरु, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और अनुपम खेर अपने डेली ओपिनियन को साझा करने के लिए कू ऐप का इस्तेमाल करते है।

आइये अब जानते है की कू ऐप से पैसे कैसे कमाए (Koo App Se Paise Kaise Kamaye)?

Bonus Point: यदि आपको ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो 35+ Best Paise Kamane Wala Ludo Games 2024 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज रु.800 – 1500 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)

Koo App Downloading Details:

Indian Social Media AppKoo : Connect With People !
ऐप साइज़22 MB
डाउनलोड की संख्या10 Million Plus Download
ऐप डाउनलोड रेटिंग4.3
कू ऐप रिव्यु4.53L reviews
कू ऐप ओनरAprameya Radhakrishna
Release On14 Nov, 2019
Android OS5.0 And Up
Is Koo App SafeYes
Is Koo Earning AppYes
कू ऐप डाउनलोड लिंकअभी डाउनलोड करिए>>

Koo App Download Kaise Kare – कू ऐप डाउनलोड कैसे करे?

कू ऐप को प्ले स्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किये है। और 4.5 स्टार के साथ इसके दो लाख रिव्यु भी है। आइये फिर जानते है कि Koo ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते है।

Step-1 प्ले स्टोर पर ‘Koo App टाइप करके सर्च करे। 

Step-2 इसके बाद आपको एक येलो कलर के बर्ड का लोगो दिखेगा।

Step-3 आपको फिर निचे दिए गए इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके ‘Koo’ ऐप को इनस्टॉल कर सकते है।

कू ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए?

आइये अब जानते है की कू ऐप पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है। और आप अपने लिए कू ऐप पर अकाउंट कैसे बना सकते है। 

Step-1 कू ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद उसको ओपन कर लीजिए। 

Step-2 इसके बाद कू ऐप पर अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। 

Step-3 अगर आप कू ऐप पर अपना फ़ोन नंबर इंटर नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने जीमेल अकाउंट से भी कू ऐप के अंदर अकाउंट क्रिएट कर सकते है। 

Step-4 अब अगर अपने मोबाइल नंबर एंटर किये है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा। 

Step-5 आपको Otp को एंटर करके कू ऐप के अंदर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा। 

Step-6 इसके बाद आपको कू ऐप पर ‘Add Profile Picture’ का ऑप्शन शो होगा आप चाहे तो कू ऐप पर अपना प्रोफाइल पिक्चर ऐड कर सकते है या फिर स्किप भी कर सकते है। उसके बाद कू ऐप पर आपका अकाउंट बन जायेगा।अब आप प्रोफाइल पर क्लिक करके अपने कू ऐप के प्रोफाइल को कस्टमाइज कर सकते है।

फ्री में घर बैठे अर्निंग करना चाहते है तो इसे पढ़े:

40+ Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के रु.1200 – 2000 रुपये तक कमाओ?

Paise Kamane Wala Ludo Games 2024 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज रु.800 – 1500 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)

Free Mein Paise Kamane Wala Games 2024 – फ्री में पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड | 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1000 – 1500 रुपये कमाओ

Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – कू ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते है?

अब हम आपको बताएँगे की कू ऐप से आप कैसे पैसे कमा सकते है और वह कौन से तरीके है कू ऐप से पैसे कमाने के लिए। वैसे कू ऐप का खुद का कोई मॉनिटिज़ेशन प्रोग्राम नहीं है लेकिन फिर भी आप हमारे निचे बताये गए तरीके को अपनाकर कू ऐप के जरिये पैसे कमा सकते है। 

1. Youtube चैनल ओपन करके पैसे कमाए

जैसे की आपको पता है की कू ऐप में मिलियन को तादाद में यूजर की संख्या है। ऐसे में अगर आप अपना खुद का किसी भी टॉपिक में यूट्यूब चैनल खोलते है और अगर अपने चैनल को कू ऐप पर लोगों के साथ साझा करते है। 

तो आप काफी जल्दी अपने यूट्यूब चैनल पर 4000 हॉर्स वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरा कर सकते है। और कू ऐप के जरिये अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है।

आप अपना यूट्यूब चैनल करंट और लेटेस्ट न्यूज़ के ऊपर बना सकते है। किउ की कू ऐप पर उसी तरह के यूजर सबसे ज्यादा है।और उसके बाद आप यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर कू ऐप पर अपने वीडियो को दूसरे के साथ साझा करके पैसे कमा सकते है।

2. ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए

कू ऐप 10 से भी ज्यादा इंडियन लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। इसीलिए Koo Paise Kaise Kamaye App पर हमारे इंडियन के हर किसी राज्य से यूजर जुड़े हुए है। ऐसे में अगर आप अपना एक ब्लॉग किसी एक पर्टिकुलर इंडियन लैंग्वेज जैसे हिंदी, बंगाली या फिर तेलगु में अपना एक ब्लॉग बनाते है। 

और अगर अपने ब्लॉग पोस्ट को कू ऐप पर लोगों के साथ साझा करते है। तो ऐसे में आपके ब्लॉग में यूजर की संख्या बढ़ जाएगी।और आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा यूजर आएंगे आप उतना ज्यादा पैसा अपने ब्लॉग को एडसेंस के जरिये मॉनिटीज़ करके कू ऐप पैसे कमाओ। 

3. ब्रांड प्रमोशन के जरिये पैसे कमाए

आपको तो पता है की फोल्लोवेर्स चाहे किसी भी सोशल मीडिया से हो लेकिन अगर आपके प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा ओरिजिनल फोल्लोवेर्स है और अगर आपके सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट भी अच्छा है तो आप ब्रांड प्रमोशन या फिर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते है। 

ऐसे ही अगर आप एक बार मेहनत करके अपने कू ऐप पर फोल्लोवेर्स बढ़ा लेते है। तो उसके बाद आप अपने कू ऐप के प्रोफाइल पर ब्रांड प्रमोशन कर सकते है और इससे अच्छा इनकम भी कर सकते है।

4. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

Koo App Me Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो किसी भी प्रोडक्ट कर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

ऑनलाइन ऐसे कई सारे इंडियन एफिलिएट प्रोग्राम है जिनके साथ अब जुड़ के पैसे कमा सकते है। सबसे पहले आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम जैसे: अमेज़न, फ्लिपकार्ट, Earnkaro एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना है।

उसके बाद आप किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक को कू ऐप पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

सबसे बढ़िया पैसे कमाने का तरीका:

Ghar Baithe Free Me Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

Kuku Fm Review: Kuku FM Se Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे कुकू एफएम ऐप से पैसे कैसे कमाएं? जाने!

Fan2play Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी और कुछ ट्रिक्स

5. Link Shortening करके पैसे कमाए

आप अगर कू ऐप का काफी लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहे है। और अगर आपके कू ऐप के प्रोफाइल में कई सारे फोल्लोवेर्स हो चुके है तो आप आसानी से लिंक शोर्टनिंग करके कू ऐप पैसे कमाओ

लेकिन इसके लिए यह जरुरी है की आप किसी एक अच्छे लिंक शोर्टनिंग प्लेटफार्म से जुड़े हुए हो। अगर आप एक अच्छे लिंक शोर्टनिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके लिंक शार्ट करते है और कू ऐप के प्रोफाइल पर लगाते है तो आपको काफी अच्छी कमाई हो सकती है।

अब काफी सारे यूजर शायद नहीं जानते होंगे की लिंक शोर्टनिंग किया है तो मैं उनको बताना चाहूंगा की लिंक शोर्टनिंग मतलब आपको किसी भी साइट का कोई लम्बा लिंक को कॉपी करके लिंक शोर्टनिंग वेबसाइट पर उसको शार्ट करना पड़ता है।

उसके बाद उस शार्ट लिंक को आप जहां चाहे ऑनलाइन शेयर कर सकते है। और अगर उस शार्ट लिंक पर कोई यूजर क्लिक करके एड्स पर क्लिक करता है तो आपकी कमाई होती है। नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन लिंक शोर्टनिंग वेबसाइट के बारे में लिस्ट दे दूंगा जहाँ पर आप अकाउंट बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है।

लिंक शोर्टनिंग प्लेटफार्म लिस्ट

  1. Link Vertise
  2. Shorte.st
  3. ShrinkMe
  4. Clicksfly
  5. Adshrink
  6. Shortzon
  7. Adpaylink

6. Refer And Earn करके पैसे कमाए

koo ऐप सभी यूजर को रेफर एंड अर्न करके भी एक अच्छी कमाई करने का मौका देता है। अगर आप Koo ऐप को इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इस ऐप के अंदर एक Refer And Earn का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

आप उस Refer And Earn के सेक्शन में जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको एक रेफरल लिंक मिलेगा। आपको इस रेफरल लिंक को कॉपी करके अपने सभी सोशल मीडिया पर उसको साझा करना है। उसके बाद अगर कोई यूजर आपके Koo ऐप रेफरल लिंक से कू ऐप को इंस्टॉल करता है और इसमें अकाउंट करता है तो आपको 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक हर एक सक्सेसफुल रेफरल के बदले कमाई होगी।

7. खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

आप अपना खुद का कोई प्रोडक्ट भी कू ऐप के जरिये एक अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको एक E-Commerce प्लेटफार्म बनाना होगा। उसके बाद आपको अपने E-Commerce साइट पर कुछ प्रोडक्ट को लिस्ट करने होंगे जो यूजर को पसंद आए।

उसके बाद आपको अपने Koo ऐप के प्रोफाइल पर अपने E-Commerce साइट का लिंक को ऐड कर देना होगा। लेकिन जैसे आपका फॉलोवर्स की संख्या भी कू ऐप में ज्यादा हो।

उसके बाद जब भी आपके कोई फोल्लोवेर्स आपके E-Commerce साइट के लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपकी कमाई होगी।

8. Koo Account बेचकर पैसे कमाए

Koo ऐप से पैसे कमाने के लिए यह काफी कारगर तरीका है। काफी सारे ऐसे डिजिटल मार्केटर है जिनको ऐसे Koo ऐप अकाउंट की जरुरत पढ़ती है जहाँ पर लाखो को संख्या में फोल्लोवेर्स हो।

ऐसे Koo ऐप अकाउंट को डिजिटल मार्केटर इसीलिए Buy करते है क्यों की इससे उनको अपने प्रोडक्ट को मार्केटिंग करने में जीरो कॉस्ट लगता है।

इसलिए अगर आपके भी Koo प्रोफाइल पर लाखो फॉलोवर्स है तो आप अपने अकाउंट को बेच कर भी कू ऐप पैसे कमाओ।

इसे भी पैसे कमाए:-

Dragon Tiger Real Cash Game Download – ड्रैगन टाइगर गेम डाउनलोड – तीन पत्ती ड्रैगन टाइगर ₹40, ₹51, ₹90 तथा ₹100 मुफ्त बोनस

Rummy Paisa Wala Games Download – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Rummy Earning Apps

Teen Patti Paisa Kamane Wala Games – तीन पत्ती रियल कैश गेम 2024 | पैसे कमाने वाला तीन पत्ती गेम खेलकर कैसे पैसे कमाए, पूरी जानकारी 

हर महीने Koo App Earning कितनी होगी?

यदि आप Koo Earning App Download करके पैसा कमाना चाहते है तो इसे डेली, मंथली अर्निंग का कोई लिमिट नहीं है।

हम जिस तरह से Koo Earning App पर मेहनत करेंगे उतनी कमाई होगी, हर महीने 10 हजार से लेकर 20 हजार तक की कमाई हो सकती है।

Koo App Se Paise Kaise Nikale – कू अप्प से पैसे कैसे निकाले जाते है?

Koo Se Paise Kaise Nikale सोच रहे है तो नीचे की कुछ स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Koo Earning App को ओपन करें।
  • उसके बाद Koo APK Dashboard देखाई देगा।
  • यहाँ पर भुगतान पाए आप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद थोडा नीचे पैसे निकाले का आप्शन देखाई देता है उसपर क्लिक करना है।
  • उसमे UPI Id इंटर करके पैसे निकाल सकते है।

Koo App से पैसे कैसे कमाए Frequently Asked Questions – FAQs

क्या कू ऐप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है?

जी हाँ आप कू ऐप को बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

कू ऐप किस देश का ऐप है?

कू हमारे इंडिया का ऐप है। और यह ऐप खासकर इंडियन लोगों के लिए इंडियन लैंग्वेज में बनाया गया हैं। 

कू ऐप से कितना पैसा कमा सकते है?

आप कू ऐप से 10 रुपये से लेकर 100000 तक मिनिमम कमा सकते है।

कू ऐप संस्थापक कौन है?

मयंक बिदवात्का और अप्रमेय राधाकृष्णन (Aprameya Radhakrishna) कू ऐप फाउंडर है। 

कू ऐप मालिक कौन है? 

Bombinate Technologies Pvt. Ltd. कू ऐप के ओनर है। 

Koo App Jaisa Dusra App कौन सा हैं?

Koo App Jaisa Dusra Apps की बात करे तो Twitter App है।

Koo Earning Apk Download कहा से कर सकते है?

Koo App Earn Money Download करना चाहते है तो सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये।

Conclusion: Koo App Download Earn Money – koo एप से पैसे कैसे कमाए

आशा करता हूँ अब आप भी कू ऐप का सही तरीके से इस्तेमाल करके कू ऐप से पैसे कमा पाएंगे।

आपको हमारा यह लेख Koo App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी कैसा लगा हमसे कमेंट में अपना ओपिनियन जरूर साझा करें।

अगर आपके फॅमिली में कोई Koo ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो उनके साथ भी इस लेख को साझा करें। धन्यवाद।

घर बैठे पैसे कमाए:-

Spin Karke Paise Kamane Wala Apps – स्पिन करके पैसे कमाने वाला गेम एप | स्पिन करके पैसे कैसे कमाए जाने और रोज 10 से 500 रूपयें कमाए

Best Online Paisa Kamane Wala Websites – 15+ ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 से हर महीने 20K – 50K कैसे कमाए? जाने!

Ghar Baithe Job 2024 | मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे जाने और प्रतिमाह ₹15 – 25 हजार तक कमाओ (Ghar Baithe Online Job Apply Kaise Kare)

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!