मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – 45+ तरीके

4.6/5 - (5 votes)

यदि आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024 में सोच रहे है तो यहाँ पर हम बेस्ट मोबाइल में पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा रोज ₹1000 रुपये कमाए।

में अभिनाश कुमार, gharbaithejobs.com पर Mobile Se Paise Kaise Kamaye हर दिन अच्छी जानकारी दे रहा हु। ऐसे में आप सभी के पास एक मोबाइल फोन है और घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो इस पेज पर लास्ट तक बने रहना होगा।

इस पेज पर मोबाइल फोन से ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? रियल जानकारी दूंगा।

हम सभी को पता है, मोबाइल एक आवश्यक चीज में से एक है। हम सभी के हाथ में एक बढ़िया से बढ़िया स्मार्टफोन देखने को मिलता है।

हम जैसे भारत के 60-80% मोबाइल यूजर्स है जो मोबाइल का इस्तेमाल, कॉल करने के लिए, फेसबुक चलाने के लिए, फेसबुक पर रील्स (बादाम बादाम दादा कांचा बादाम आमार…) देखने के लिए, Instagram Reels देखने के लिए या ऑनलाइन गेम खेलने के लिए करते है।

ऐसे में जो लोग मोबाइल से लाखों रुपए कैसे कमाए? सोच रहे होते है वह भी पैसा नहीं कमा पाते क्योंकि वह भी दुसरे यूजर्स की तरह फालतू के कार्य में लग जाते है।

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए रोज ₹1000 रुपये (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

भारत में मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका हजारों की संख्या में उपलब्ध है। हमें बस उन मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका ढूंढना हैं।

लेकिन, आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? – 45+ तरीके की जानकारी चाहिए तो इस इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। जिससे रोज एक दिन में हजार रुपये कमाने का मौका मिल सकता है।

आइये हम जानते है की मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके कौन सा है? और मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए?

Table of Contents

क्या मोबाइल से घर बैठे पैसा कमा सकता हु?

जी हा!, हर कोई अपनी स्मार्टफोन इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

में अपनी बात करू तो अभी अपने मोबाइल से लाखो रुपये कमा रहा हु। इसलिए, यह तो काफी लोगों के मन में सवाल आता होगा की हम Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se?

यहाँ पर हम अपनी सभी रणनीति (Strategy) शेयर करेंगे जिसका इस्तेमाल करके में अभी कमा रहा हु और हर को लाखो रुपये कमा सकते है।

जीतने Mobile Se Paise Kamane Ka Tarika बताऊंगा उससे अच्छी तरह पढना है और उसमे कोई कमी लगे तो हमें कमेंट करें जिससे हम बेहतर तरीके से बता सके।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024 – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

आजकल की डिजिटल दुनिया में, मोबाइल फोन एक अहम हिस्सा बन गया है और इससे लोग अपने बिजनेस से लेकर रोजगार तक सभी क्षेत्रों में काम करने लगे हैं। ऐसे में मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं।

आप फोन से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

1. लूडो ऑनलाइन खेल कर पैसा कमाए

ऑनलाइन लूडो खेल कर पैसा कमाने के लिए लूडो से पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करने की आवश्यकता है। इसके लिए एंड्राइड मोबाइल वाले गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करें और आईफोन वाले एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से लूडो गेम खेलो पैसा जीतो एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

जो एप्लीकेशन प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर नहीं है उससे इंटरनेट से लूडो एपीके फाइल के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार की एप्लीकेशन में आपको एंट्री फीस भरकर लूडो गेम खेलनी होती है और अधिक से अधिक पॉइंट लाना होता है।

ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला खत्म हो जाने के पश्चात जिसके पॉइंट सबसे ज्यादा होते हैं, उसे ही गेम का विजेता घोषित किया जाता है और इनाम का पैसा उसके लूडो ऐप वॉलेट में चला जाता है।

मोबाइल पर लूडो से पैसे कैसे कमाए (Ludo Game Khelkar Mobile Par Paise Kaise Kamaye)

लूडो से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लूडो रियल मनी ऐप पर रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से फ्री में पैसा कमा सकते है।

अगर आप फ्री में पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो अपने रेफरल लिंक को किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल में लूडो गेम इंस्टॉल कराने में सफल हो जाते हैं तो आपको एप्लीकेशन के हिसाब से रेफरल बोनस या फिर रेफरल पैसा मिलता है।

इसके अलावा आप ऑनलाइन लूडो चैलेंज के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं। लूडो में अलग-अलग इनाम वाली प्रतियोगिता का भी आयोजन होता रहता है, जिसमें एंट्री फीस अलग-अलग होती है।

आप किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होकर और प्रतियोगिता का विजेता बनकर लूडो से पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने दोस्तों के साथ शर्त लगाकर भी लूडो के माध्यम से पैसा कमाने का मौका मिलता है।

सबसे बढ़िया पैसा कमाने वाला लूडो गेम कौन सा है?

सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाला लूडो गेम चाहिए तो इन लूडो गेम डाउनलोड करें:

  1. बिग कैश लूडो
  2. विंजो लूडो
  3. एमपीएल लूडो
  4. रश लूडो
  5. लूडो किंग
  6. स्पीड लूडो

2. बिग कैश गेम खेलकर मोबाइल से पैसा कमाए

बिग कैश अलग-अलग प्रकार का Real Paise Kamane Wala Game खेल कर पैसे कमाने का मौका देने वाली एप्लीकेशन है, जिसे 3 करोड से अधिक लोगों ने अभी तक डाउनलोड किया हुआ है।

इस गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप पर पहली बार लॉग इन करने पर ₹20 रुपये का रियल कैश और पैसा डिपॉजिट करने पर 100 परसेंट डिपॉजिट बोनस हासिल हो जाता है।

आपको यहां से कमाए गए पैसे को पाने के लिए यूपीआई और पेटीएम वॉलेट जैसे पेमेंट मेथड मिलते हैं।

बिग कैश पर कौन सा गेम खेलकर पैसे कमाए?

आप बिग कैश एप्लीकेशन पर Rummy, Cricket, Knife hit, 8 Ball Pool, Bulb Smash, Fruit Chop, Car Race, Soccer, Basket Ball, Ice Blaster, Egg Toss, kabaddi, Football जैसी शानदार फ्री में पैसा कमाने वाला गेम खेल कर टाइम पास कर सकते हैं और इनकम कर सकते हैं।

बिग कैश गेम पर पैसे कमाने के तरीके मोबाइल से (Mobile Pe Paise Kaise Kamaye)

1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए इसके लिए कई सारे ऑनलाइन गेम खेल सकते है।

बिग कैश एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार की पैसे कमाने वाला गेम मिलती है, उनमें से किसी भी गेम को खेलने पर आपको विजेता बनने पर या फिर पॉइंट लाने पर रियल पैसा मिलता है।

इसके अलावा बिग कैश रियल कैश गेम पर फेंटेसी प्रतियोगिता का आयोजन होता है।

जिसमें आप टीम बनाकर और एंट्री फीस भरकर शामिल हो सकते हैं और अच्छा स्थान ला करके तगड़ा पैसा यहां से कमा सकते हैं।

बिग कैश से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

यदि आप मोबाइल से फ्री में पैसा कमाने का तरीका ढूंढे रहे है तो Big Cash Referral Program Join करें।

आप इस एप्लीकेशन के लिए रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर ₹20 रुपये रियल कैश कमा सकते हैं। इसपर हर महीने ₹2 Lakhs रुपये तक का Big Cash Referral Contest चलते है जिस में से 1st Rank प्राप्त करने वाले व्यक्ति को ₹8000 रुपये कमाने का मौका फ्री में मिलता है।

इसके अलावा एप्लीकेशन में स्पिन विन करके निश्चित रकम भी आप प्राप्त कर सकते हैं।

3. विंजो गोल्ड मोबाइल से पैसा कमाए

विंजो गोल्ड गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स है, जो आपको पहली बार अकाउंट बनाने पर तुरंत ही ₹550 का साइनअप बोनस प्रदान करती है।

यहां से कमाए गए पैसे को निकालने के लिए आपको Paytm, Phonpe, Google Pay, Upi, Bank जैसे पेमेंट मेथड मिल जाते हैं।

विंजो गोल्ड पर पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है?

विंजो गोल्ड मोबाइल एप्लीकेशन पर Ludo, Fantasy Cricket, Fruit Samurai, Metro Surfer, Carrom, Bubble Shooter, Archery Game, Basket ball, pool जैसी टॉप पैसा जीतने वाला गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए उपलब्ध है।

विंजो गोल्ड पर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं (Winzo Par Paise Kaise Kamaye Mobile Se)

कम से कम 1 दिन में 1000 कैसे कमाए? सोच रहे है तो विंजो पर उपलब्ध 100+ पैसा कमाने वाला गेम्स में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है।

विंजो गोल्ड पर मौजूद किसी भी पैसे कमाने वाला ऑनलाइन गेम को खेलने पर और गेम का विजेता बनने पर आपको रियल पैसा मिलता है।

इसके अलावा इस पर स्पिन व्हील करने पर भी आप यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस पर मौजूद फ्री फायर टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके और अच्छा स्थान ला करके भी आप फ्री डायमंड और दूसरे इनाम जीत सकते हैं।

विंजो एप्लिकेशन के रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से आप हर सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 कमा सकते हैं। इसके अलावा आप एप्लीकेशन पर पजल खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

विंजो वर्ल्ड वॉर और विंजो स्टोर के माध्यम से भी इनकम कर सकते हैं। इस प्रकार से विंजो आपको एक ही नहीं बल्कि 7 से 8 प्रकार से पैसा कमाने का मौका देता है।

विंजो पर सबसे बढ़िया पैसा वाला गेम कौन सा है?

विंजो पर 100+ Real Paise Kamane Wala Games उपलब्ध है जिस में से ऑनलाइन लूडो, बबल शूटर, रमी और तीन पत्ती कैश गेम है।

4. तीन पत्ती गेम खेल कर पैसे कमाए

जो लोग 1 दिन में ₹5000 कैसे कमाए? सोच रहे है उनके लिए तीन पत्ती रियल कैश गेम उपलब्ध है जिससे गूगल प्ले स्टोर तथा वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

तीन पत्ती गेम को कार्ड वाला गेम भी कहा जाता है, जिसे सामान्य तौर पर 3 से 6 प्लेयर के साथ 52 पत्तों की डेक से खेला जाता है।

खेल स्टार्ट होने से पहले जितने भी प्लेयर हैं उन सभी प्लेयर को बाजी की एक समान रकम को लगाना होता है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है वैसे वैसे बाजी का पैसा भी बढ़ने लगता है।

तीन पत्ती रियल कैश गेम में जोकर कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस गेम के अंदर जिस प्लेयर के पास स्ट्रांग हैंड होता है, वही गेम को जीत जाता है और बाजी का सारा पैसा उसे हासिल हो जाता है।

तीन पत्ती ऑनलाइन कैश गेम के अंतर्गत आप तीन पत्ती गोल्ड एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

तीन पत्ती गेम मोबाइल में पैसे कमाने का तरीका (Mobile Se Paise Kamane Ka Tarika)

अधिकतर तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करने के बाद इसमें पैसे कमाने के आपको दो तरीके मिल जाते हैं, जिसमें से पहले वाले तरीके में आपको तीन पत्ती एप्लीकेशन में अन्य प्लेयर के साथ तीन पत्ती वाला गेम खेलने होती है।

अगर आप उस गेम में ज्यादा पॉइंट लाते हैं तो आपको गेम का विजेता माना जाता है और इनाम का पैसा तीन पत्ती एप्लीकेशन के वॉलेट में चला जाता है।

इसके अलावा इसपर मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका में आपको एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से पैसे कमाने का मौका मिलता है। हर तीन पत्ती रियल कैश गेम paytm एप्लीकेशन को रेफरल का पैसा अलग अलग होता है।

5. रमी गेम खेल कर पैसा कमाए

रमी गेम को भी कार्ड वाला गेम कहा जाता है। इसे या तो दोनों खिलाड़ी खेल सकते हैं या फिर 2 से लेकर 6 खिलाड़ी खेल सकते हैं।

इस rummy paisa kamane wala Game के अंदर ताश के 2 डेक का इस्तेमाल किया जाता है। इसे किसी भी व्यक्ति के द्वारा खेला जा सकता है। यह खेल पूर्ण रूप से लीगल भी है। रमी गेम पैसे वाला ऐप की गिनती इनडोर गेम में होती है। काफी पहले से ही इस प्रकार के खेल को खेला जा रहा है।

रमी गेम खेल कर मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका (Phone Se Paise Kamane Ka Tarika)

रमी गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले रमी गेम फ्री डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है।

आप चाहे तो Rummy Circle App, Junglee Rummy App, Rummy Passion, Colorrummy App, Rummy Culture, Rummy time, A23 App, Adda 52 Rummy इत्यादि रमी गेम एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके बाद आपको इस मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App को ओपन करके अपना विरोधी खिलाड़ी मिल जाने के बाद बाजी लगानी होती है और गेम खेलना शुरू करना होता है।

रमी गेम में सबसे ज्यादा पॉइंट जिस यूजर के होते हैं उसे ही विनर माना जाता है और बाजी का सारा पैसा उसके रमी गेम के वॉलेट में चला जाता है। इसके अलावा कुछ rummy earning app रेफरल के माध्यम से इनकम करने का मौका भी प्रदान करती हैं।

6. वाइसेंस पर ऑनलाइन मोबाइल से कमाए

वाइसेंस एक पीटीसी वेबसाइट है, जिसका मतलब होता है पैड टू क्लिक। इस पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर आपको अलग-अलग एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करने के बदले में पैसा कमाने का ऑप्शन मिलता है।

साल 2007 में इस वेबसाइट की शुरुआत की गई थी और पिछले काफी समय से यह ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 में लोगों को उनके काम के बदले में पेमेंट करते आ रही है।

इसे आप एक भरोसेमंद paisa kamane wali website समझ सकते हैं। अगर आप छोटे-छोटे कामों को पूरा करके पैसा कमाना चाहते हैं तो वाइसेंस का इस्तेमाल अवश्य ही आपको करना चाहिए।

वाइसेंस पर सर्वे करके फोन में पैसे कैसे कमाए (Survey Karke Phone Se Paise Kaise Kamaye)

इस paise kamane wala website से जो सर्वे आपको मिलते हैं आप उसे ज्वाइन करके और सर्वे पूरा करके पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप Mobile Par Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है तो इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको वेबसाइट पर दिखाई देने वाले एडवरटाइजमेंट पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है जिसके बदले में भी आपको कुछ पैसा मिलता है।

इस पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर समय-समय पर कुछ ऐसे ऑफर आते रहते हैं जिसके अंतर्गत आपको कुछ एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है या फिर कुछ एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करके किसी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होता है। ऐसा करने से भी आपकी इनकम होती है।

इसके अलावा वेबसाइट के रेफरल प्रोग्राम के तहत अगर आप किसी व्यक्ति को अपने रेफरल के माध्यम से वेबसाइट पर ज्वाइन कराने में सफल होते हैं और वेबसाइट पर अकाउंट बनाता है तो इसके बदले में आपको 2 से लेकर $5 की कमाई होती है।

7. ड्रैगन टाइगर गेम से रोज हजारों रुपए कमाए

ड्रैगन टाइगर गेम में सिर्फ 2 कार्ड से ही डील किया जा सकता है, जिसमें से एक कार्ड का नाम ड्रैगन होता है और दूसरे का नाम टाइगर होता है। इसके अंतर्गत प्लेयर को अपना प्रेडिक्शन करके टाइगर, ड्रैगन और टाइ पर बेट लगाने की आवश्यकता होती है।

बेट लगाने के पश्चात जिसका कार्ड सबसे बड़ा होगा उसे खेल का विजेता घोषित किया जाता है और अगर किसी वजह से टाइगर और ड्रैगन के कार्ड एक जैसा ही होते हैं तो उस तीन पत्ती ड्रैगन टाइगर गेम को ट्राई कर दिया जाता है।

कुछ लोकप्रिय dragon tiger real cash game के नाम Rummy Glee, Teen Patti Joy, HobiGames, Teen Patti Gold, Teen Patti Vungo, Teen Patti Master, Rummy Gold, Teen Patti Club, Rummy Wealth, Teen Patti League , Teen Patti Wealth है।

ड्रैगन टाइगर गेम पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से

ड्रैगन और टाइगर गेम से रोजाना पैसा कमाने के लिए आपको टाइगर या फिर ड्रैगन में से किसी भी एक पर अपनी बाजी लगानी है। इसके पश्चात डीलर के द्वारा दो कार्ड बनाया जाता है और उसे टेबल के सेंटर में उल्टा करके रख दिया जाता है।

इसके पश्चात एक कार्ड ड्रैगन बॉक्स में रखा जाता है और दूसरे वाले बॉक्स में टाइगर कार्ड रखा जाता है। सभी बॉक्स में सबसे अधिक कीमत वाला कार्ड राउंड जीत जाता है।

अगर कार्ड बंधा हुआ है तो राउंड ड्रॉ हो जाता है और आपने जो बाजी लगाई हुई होती है वह आपको वापस मिल जाती है। आपके द्वारा ड्रैगन या टाइगर में से किसी एक पर दांव लगाया गया है और वह जीत जाता है तो आपको पैसा हासिल होता है।

8. ऑनलाइन सर्वे फिल करके स्मार्ट फोन में पैसे कमाए

यदि आप फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024 में सोच रहे है तो सर्वे करना फायदेमंद होगा।

कोई भी कंपनी या फिर व्यक्ति जब अपनी सर्विस या फिर आइटम लांच करती है, तब लोगों से अपनी सर्विस अथवा आइटम के बारे में उनकी राय जानने के लिए कंपनी के द्वारा किसी प्लेटफार्म को सर्वे कराने के लिए कहा जाता है।

ऐसे प्लेटफार्म के द्वारा सर्वे कराने के लिए यूजर को आमंत्रित किया जाता है। यूजर ऐसे प्लेटफार्म की वेबसाइट पर जाकर के अकाउंट बना सकते हैं और सर्वे प्राप्त कर सकते हैं और सर्वे का जवाब दे करके भी अपने स्मार्टफोन से पैसा कमा सकते हैं।

सर्वे का काम पाने के लिए आप Toluna, My Lead, Valued Opinion, ipanel online, Rozdhan, Swagbuck, Life Point, Tellypulse, Ysense जैसी वेबसाइट पर जाकर के अकाउंट पंजीकृत कर सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वे फिल वर्क करके मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन सर्वे भरकर स्मार्टफोन के माध्यम से कमाई करने के लिए सर्वप्रथम अपने लिए बेस्ट सर्वे कराने वाली वेबसाइट का चुनाव करें और उस Survey Earning Website पर विजिट करके फोन नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट बना ले।

अकाउंट बनाने के बाद वेबसाइट के द्वारा आपको सर्वे करने के लिए दिया जाएगा। आपको सभी सर्वे को तय समय में कंप्लीट कर लेना है जिसके बदले में वेबसाइट के द्वारा आपको पॉइंट दिए जाते हैं जोकि बाद में रियल पैसे में कन्वर्ट किए जा सकते हैं और उन्हें विभिन्न पेमेंट मेथड के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

9. रियल अर्निंग एप के द्वारा फ्री में मोबाइल से कमाए

रियल पैसे कमाने वाला ऐप के द्वारा फ्री में मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपको Probo एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।

इस एप्लीकेशन पर आप क्रिकेट, एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स, यूट्यूब और अन्य कैटेगरी से संबंधित सवालों के जवाब का प्रिडिक्शन करके पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपका प्रेडिक्शन सही साबित होता है तो आपको यहां पर लगाई गई बाजी का डबल पैसा हासिल हो सकता है। आप एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल में इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं।

रियल अर्निंग एप पर मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

इस प्रकार से मोबाइल पर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले प्रोबो एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है और फोन नंबर के द्वारा एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना है। अब आप जिस कैटेगरी से संबंधित प्रेडिक्शन करना चाहते हैं, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपको अलग-अलग प्रकार के सवाल दिखाई देंगे। आपको जिस सवाल को प्रिडिक्ट करना है उसके ऊपर क्लिक करके अपनी बाजी लगानी है और हां या फिर ना में जवाब देना है।

अगर आपका जवाब सही साबित हो जाता है तो आपको डबल पैसा मिलता है। जैसे कि अगर आपने ₹5 की बाजी लगाई हुई होती है और आपका जवाब सही होता है तो आपको टोटल ₹10 मिलते हैं। इसमें से 5 आपका इन्वेस्टमेंट होता है और 5 आपका प्रॉफिट होता है।

10. डोमेन नेम खरीद बिक्री कर के मोबाइल से पैसा कमाए?

इस काम के द्वारा आप मामूली सा इन्वेस्टमेंट करके लाखों से लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। आप विश्वास नहीं करेंगे कि साल 2001 में hotel.com नाम का डोमेन 11 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था, वही साल 2008 में fund.com नाम का डोमेन 15 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था और सबसे पहले इसकी बुकिंग करने वाले व्यक्ति ने इन डोमेन नेम को मुश्किल से मुश्किल 2000 के अंदर ही बुक किया था।

डोमेन नेम खरीदी बिक्री के काम में आपको सस्ते दाम में ऐसे किसी डोमेन को खरीदने की आवश्यकता होती है जिसका दाम आगे चलकर आपको ज्यादा मिल सकता है और अच्छा दाम मिलने पर आपको उसे बेच देना होता है।

डोमेन नेम खरीदने के लिए और बेचने के लिए आप Godaddy, Flippa, Namecheap, selo, sedo जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डोमेन नेम खरीद बिक्री करके अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

डोमेन नेम खरीद बिक्री कर के मोबाइल से पैसा कमाने के लिए किसी डोमेन बेचने वाली वेबसाइट से डोमेन नेम की खरीदारी कर ले और फिर उसे उसी वेबसाइट पर पार्क कर दें।

अब किसी व्यक्ति के द्वारा अथवा कंपनी के द्वारा आपके डोमेन नेम को खरीदा जाता है तो आपको अपनी कीमत उसे बता देनी है।

अगर सामने वाले कस्टमर को आपका डोमेन पसंद आता है और उसे उचित कीमत लगती है तो वह आपका डोमिन खरीद लेगा और इसके बदले में संबंधित वेबसाइट को पेमेंट कर देगा तथा वेबसाइट बाद में अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी।

11. शार्ट वीडियो बनाकर मोबाइल से पैसा कमाए

दोस्तों, आपने वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में जरुर जानते होंगे। ऐसे में अगर आप वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके पैसा कमाना चाहते है तो कई सारे Shorts Video Earning App है जिससे डाउनलोड करने की आवश्यकता है।

शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और इंटरनेट तथा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार की एप्लीकेशन में आपको पहले से ही अलग-अलग गाने मिल जाते हैं, जिस पर आपको शार्ट वीडियो बनाना होता है।

अगर आपका शार्ट वीडियो वायरल हो जाता है तो उसके पश्चात आपको पैसे कमाने के‌ कई तरीके प्राप्त होने लगते हैं जिनके माध्यम से आप काफी बढ़िया पैसा घर बैठे ही छोटा वीडियो बनाकर कमा सकते हैं।

Shorts Video Banakar Paise Kamane Wala App के नाम likee, Chingari, zili, mx takatak, Josh, Moz, Instagram reel, Youtube Short है।

शार्ट वीडियो बनाकर मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

एक बार जब आप किसी शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन पर प्रसिद्ध हो जाते हैं तो अलग-अलग ब्रांड के द्वारा अपनी सर्विस अथवा आइटम का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे संपर्क किया जाता है और प्रमोशन करने के बदले में आपको पैसा दिया जाता है।

इसके अलावा आप स्पॉन्सर कंटेंट पोस्ट करके भी शार्ट वीडियो से पैसा कमा सकते हैं। प्रसिद्ध हो जाने पर आपको लोगों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान के उद्घाटन में भी बुलाया जाता है और इसके बदले में भी आपको पैसे दिए जाते हैं। आप किसी दूसरे शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन का प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं।

आप वीडियो के माध्यम से अपने आइटम की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं या फिर एफिलिएट मार्केटिंग को प्रमोट करके इनकम कर सकते हैं।

12. कंटेंट राइटर बन कर अपने फोन से पैसे कमाए

कंटेंट राइटर का मतलब एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का काम करता है। कंटेंट राइटिंग के काम में आपको सामने वाले व्यक्ति के द्वारा टॉपिक दिए जाते हैं और उसी टॉपिक पर आपको अच्छे से रिसर्च करके साथ ही कीवर्ड के साथ हाई क्वालिटी के आर्टिकल लिखने होते हैं।

जिसके बदले में क्लाइंट के द्वारा आपको दैनिक तौर पर या फिर साप्ताहिक तौर पर अथवा हर 15 दिन में या फिर महीने में पेमेंट दी जाती है।

कंटेंट राइटिंग का काम पाने के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग हिंदी ब्लॉग को खंगाल सकते हैं और उनके मालिक से संपर्क कर सकते हैं, वही यही काम आप Fiverr, Upwork, Guru, Contentmart, Freelancer.com इत्यादि वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।

कंटेंट राइटर बनकर अपने फोन से पैसे कमाने का तरीका

डेली पैसा कैसे कमाए? सोच रहे है तो में कहूँगा कंटेंट राइटिंग का काम आज से शुरू कर दे।

कंटेंट राइटिंग से रोजाना पैसे कैसे कमाए इसके लिए सबसे पहले कंटेंट राइटिंग का काम सीखना होगा। इंडिया के टॉप हिंदी ब्लॉगर है जो कई लोगों को घर बैठे लिखने का काम दे रहा है।

इसलिए, आर्टिकल कैसे लिखा जाता है यूट्यूब पर सीख सकते है।

Content Wrting Job पाने के लिए इंटरनेट पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और अंग्रेजी भाषा में Write For Us and Earn Money For Content Writing लिखे अथवा हिंदी भाषा में हमारे लिए लिखें और पैसा कमाए जैसे कीवर्ड को लिखे और सर्च कर दें।

अब आपको अलग-अलग ब्लॉग मिलेंगे, जिस पर यही टाइटल होगा। आपको उन ब्लॉग पर जाकर के ईमेल के माध्यम से या फिर अबाउट पेज के माध्यम से ब्लॉग के मालिक से संपर्क करना है और कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त करके काम चालू कर देना है।

कंटेंट राइटिंग करके 1 दिन में 1000 कैसे कमाए?

वर्तमान के समय में हिंदी आर्टिकल लिखने वाले व्यक्ति को प्रति 1000 शब्दों पर कम से कम ₹200 से ₹300 रुपये तक मिलते हैं, वही अंग्रेजी कंटेंट राइटर को इससे ज्यादा मिलते हैं।

यानि की, कोई हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब करना चाहते है तो 1000 शब्दों के ₹200 रुपये तक मिल जायेगा जिसमे रोज 5000 शब्दों का एक बढ़िया आर्टिकल लिखते है तो उससे बड़ी आसानी से ₹1000 रुपये मिल जायेगा।

ध्यान दे: कंटेंट राइटिंग जॉब में अपनी एक्सपीरियंस के आधार पर प्रति शब्द चार्ज कर सकते है। इसके लिए, उन वेबसाइट ओनर को एक बढ़िया सा SEO Friendly Articles लिखकर देना होगा। जीतना अच्छा आर्टिकल होगा उतनी अच्छी पेमेंट मिलेगी

gharbaithejobs.com – घर बैठे पैसा कमाने का आसान तरीका

13. फेसबुक ग्रुप बनाकर ऑनलाइन फ्री में कमाए

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जाना चाहते है तो फेसबुक पर अपना ग्रुप बनाना चाहिए।

फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए आपके पास फेसबुक आईडी होनी चाहिए। इसके बाद आपको क्रिएट ग्रुप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और अपने ग्रुप का नाम और ग्रुप की कैटेगरी डाल करके आपको ग्रुप बना लेना होता है और उसके अंदर अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की आवश्यकता आपको होती है।

जितना अधिक से अधिक लोग आपके ग्रुप में होंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा हासिल हो सकेगा।

फेसबुक ग्रुप बनाकर ऑनलाइन फ्री में पैसा कमाने का तरीका

आप एफिलिएट लिंक को फेसबुक ग्रुप में पोस्ट करके पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा स्पॉन्सर वीडियो या फिर आर्टिकल को भी ग्रुप में डाल कर पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो लिंक शार्टनिंग के माध्यम से भी फेसबुक ग्रुप के द्वारा इनकम कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप में अधिक व्यक्ति होने पर आप ग्रुप को बेच करके भी पैसा कमा सकते हैं।

आप चाहे तो फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल की पोस्ट को भी यहां पर शेयर कर सकते हैं जिससे आप की पोस्ट पर अधिक विजिटर होंगे और आपको फायदा होगा।

अगर आप ब्लॉग चलाते हैं तो ब्लॉग पोस्ट यहां पर शेयर कर सकते हैं। ऐसा करने से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा और आपकी इनकम भी होगी। यूट्यूब वीडियो को भी यहां पर शेयर करके यूट्यूब से कमाई की जा सकती है।

14. फेंटेसी टीम बनाकर मोबाइल से फ्री में कमाए

एक रात में करोड़पति कैसे बने इसके लिए बेस्ट फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट के बारे में जानकारी होना चाहिए।

फ्री एंट्री फैंटेसी क्रिकेट ऐप पर बिना पैसे लगाये फ्री कांटेस्ट में भाग लेकर पैसे कमाए।

अपने मोबाइल पर फेंटेसी टीम बनाकर आप लाखों से लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। हमारे देश में ऐसी बहुत सारी फैंटेसी क्रिकेट ऐप लॉन्च हो गई है जो अलग-अलग गेम से संबंधित फेंटेसी टीम बनाने का मौका आपको देती है।

इस प्रकार के क्रिकेट में पैसे कमाने वाला ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको फेंटेसी टीम बनाकर इनाम वाली प्रतियोगिता में एंट्री फीस भरकर शामिल होना होता है। कुछ एप्लीकेशन में एक या दो बार आपको फ्री में प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलता है।

आप निम्न एप्लीकेशन में Dream11, Mpl, My11 Circle, My11 Wicket, Vision11, Mymaster11, exchange App फेंटेसी टीम बनाकर गेम खेल के पैसा कमा सकते हैं।

फेंटेसी टीम बनाकर मोबाइल से लाखों रुपए कैसे कमाए?

फेंटेसी टीम बनाकर मोबाइल से फ्री में पैसा कमाने के लिए किसी Cricket Se Paise Kamane Wala Apps को लॉन्च करें और उस पर अकाउंट बना लें।

इसके बाद जिस क्रिकेट से पैसे कमाने वाला गेम में आप शामिल होना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें। अब आपको क्रिएट टीम ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी टीम बना लेनी है और टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन कर लेना है।

अब आप जिस इनाम वाली प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें और ज्वाइन बटन पर क्लिक करके प्रतियोगिता की एंट्री फीस भर दे। अब गेम चालू होने से लेकर गेम खत्म हो जाने के बाद आपकी जो रैंक होगी उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा।

कुछ एप्लीकेशन ऐसी भी हैं, जो रेफरल प्रोग्राम चलाती हैं। आप ऐसी एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

15. बेस्ट फोटो सेलिंग एप पर फोन से पैसे कमाए

अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है और आप अलग-अलग एंगल से हाई क्वालिटी की फोटो को कैप्चर करने में सक्षम है, तो आप अपने इसी कौशल का इस्तेमाल करके इनकम भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले तो फोटो क्लिक करना है और उसके बाद उसे फोटो बेचने वाली वेबसाइट पर अपलोड कर देना है।

वहां से किसी व्यक्ति के द्वारा अगर आपकी फोटो को खरीदा जाता है तो आपको पैसा मिल जाता है। हालांकि इसमें से कुछ कमीशन वेबसाइट अपने पास रख लेती है। फोटो बेचने के लिए आप ShutterStock, gettyimage, Alamy, Etsy, Fotomoto, Crestock, 500px जैसी टॉप फोटो सेलिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेस्ट फोटो सेलिंग एप पर फोन से पैसे कमाने का तरीका

फोटो को बेच करके पैसा कमाने के लिए आपको बेस्ट फोटो सेलिंग एप पर जाकर के अकाउंट बना लेना है और उसके बाद अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक करके ऐसी एप्लीकेशन पर अपलोड करना है।

जब किसी कंपनी या क्लाइंट को आपकी फोटो पसंद आएगी तो वह ऑनलाइन वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन से फोटो खरीद लेगा और उसका पैसा फोटो बिक्री करने वाली वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन को देगा। अब एप्लीकेशन या वेबसाइट अपना कमीशन काट लेगी और बाकी का सारा पैसा आप जो पेमेंट मेथड देंगे, उसमें दे देगी।

16. मीशो एप पर रिसेलिंग करके पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प चाहिए तो मीशो एप डाउनलोड करें।

मीशो एप्लीकेशन आपको घर बैठे प्रोडक्ट की बिक्री करके पैसे कमाने का मौका देती है। यह मुख्य तौर पर एक रीसेलिंग एप्लीकेशन है, जिस पर मौजूद आइटम की रिसेलिंग करके आप तगड़ा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं।

इसके लिए बस आपको अधिक से अधिक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना होता है और अधिक से अधिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध आइटम के रिसेलिंग लिंक को शेयर करना होता है।

मीशो एप पर रिसेलिंग करके मोबाइल में पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको इस प्लेटफार्म पर एक अकाउंट पंजीकृत कर लेना है। इसके पश्चात आपको कुछ ऐसे आइटम का सिलेक्शन करना है जिसके बारे में आपको लगता है कि वह आपके परिवार और आपके दोस्तों को अवश्य ही पसंद आने वाले हैं।

उसके बाद आपको प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट का प्रचार सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम के माध्यम से करना है।

आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके अगर कोई व्यक्ति आइटम की खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है, जो आपके मीशो अकाउंट में जमा होता है और एक निश्चित पैसे जमा होने के बाद आप मीशो से अपना कमीशन बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

17. कोरा वेबसाइट पर सवालों का जवाब देकर पैसा कमाए

कोरा वेबसाइट पर आपको अलग-अलग कैटेगरी से संबंधित अलग-अलग प्रकार के सवाल और उनके जवाब मिल जाते हैं।

आप खुद भी यहां पर सवालों के जवाब दे सकते हैं या फिर खुद भी सवाल पूछ सकते हैं। कोरा के द्वारा पैसे भी कमाए जा सकते हैं। इसके लिए कोरा पार्टनर प्रोग्राम नाम से एक प्रोग्राम चलाता है जिसमें कोरा अपने आप ही आपको इनविटेशन सेंड करता है।

कोरा वेबसाइट पर सवालों का जवाब देकर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको दैनिक तौर पर वेबसाइट पर एक्टिव रहना है और सवालों का जवाब देना है साथ ही अच्छे अच्छे सवाल पूछने हैं। ऐसा करने से कोरा वेबसाइट के द्वारा आपकी ईमेल आईडी पर पार्टनर प्रोग्राम का इनविटेशन लिंक सेंड किया जाता है।

इस पर क्लिक करके आपको इनविटेशन प्रोग्राम में शामिल हो जाना होता है। अब आप जो सवाल पूछते हैं उस पर आए हुए इंप्रेशन और व्यू के हिसाब से आपको पैसा मिलता है।

जब कम से कम $10 आपके कोरा पार्टनर प्रोग्राम अकाउंट में आ जाते हैं तो आप पेपल अकाउंट को जोड़कर पैसा अपने पेपल अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कोरा स्पेस के माध्यम से ब्लॉग लिखकर या फिर आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते हैं, साथ ही पेड सब्सक्रिप्शन के माध्यम से भी यहां से पैसा कमाया जा सकता है।

18. upwork.com पर काम करके रोज पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कैसे कमाए मोबाइल से, इसके लिए यह वेबसाइट उपयोगी है।

अपवर्क एक ऐसी वेबसाइट है जिसे फ्रीलांसर वेबसाइट कहा जाता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो काम करने वाले लोगों को काम करके पैसे कमाने का मौका उपलब्ध करवाता है।

इस वेबसाइट पर दुनिया भर से काम देने वाले और काम लेने वाले लोग जुड़े हुए रहते हैं। आपके अंदर कोई कौशल है तो आप यहां से काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

अपवर्क पर Content writing, Transcription, Translation, Video Editing, Sound Mixing,  Online Tutor, Data Entry Operator जैसे काम कर सकते हैं।

upwork.com पर काम करके ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

upwork.com पर काम करके रोज पैसे कमाने के लिए इस वेबसाइट पर जाकर के अपना अकाउंट बना लें और उसके बाद अपना सैंपल का काम यहां पर अपलोड कर दें।

कोई कस्टमर अगर आपको यहां पर काम देता है तो उसे आपको तय समय में पूरा करके सेंड कर देना है जिसके बाद कस्टमर के द्वारा वेबसाइट को पैसा दिया जाएगा और वेबसाइट अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा आपको देगी।

19. अर्नकरो पर घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाए

यह एक ऐसी एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसे आप वेबसाइट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्लीकेशन पर अलग-अलग वेबसाइट लिस्टेड है जिनके द्वारा अलग-अलग प्रकार के ऑफर दिए जाते हैं।

आप इस फ्री में पैसे कैसे कमाए App के माध्यम से उन वेबसाइट पर जाकर खरीदारी करते हैं या फिर किसी व्यक्ति से खरीदारी करवाते हैं तो आपको कमीशन मिलता है और इसी से आपकी इनकम होती है।

इसे आप एफिलिएट के माध्यम से कमाई करने वाली एप्लीकेशन भी समझ सकते हैं। अर्नकरो पर Flipkart, AJIO, Myntra, PharmEasy, Lenovo Laptops, 2Gud, Samsung, Udemy, Hostgator, Byjus, Dell, Jockey, Godaddy, OYO Rooms जैसी कंपनी के आइटम को प्रमोट कर सकते हैं।

अर्नकरो पर रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

अर्नकरो पर घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन पर सबसे अच्छी डील को सर्च करना है। आप यहां पर सिर्फ फ्लिपकार्ट के ही आइटम को नहीं बल्कि होस्टिंग, होटल और वीडियो कोर्स को भी प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।

अच्छी डील मिल जाने के बाद आपको उसे शेयर करना है, आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके अगर कोई व्यक्ति सर्विस या आइटम लेता है तो आपको फायदा होता है।

20. मोबाइल डाटा एंट्री जॉब करके ऑनलाइन पैसा कमाए

मोबाइल डाटा एंट्री जॉब आसानी से मिल सकता है जिससे हम अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।

घर बैठे डाटा एंट्री जॉब एक ऐसा काम होता है, जिसमें आपको कस्टमर के द्वारा दस्तावेज के तौर पर डाटा दिए जाते हैं। आपको उसी डाटा को एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट, एमएस स्प्रेडशीट जैसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से निश्चित सॉफ्टवेयर में दर्ज करना होता है।

इसके बदले में डाटा एंट्री का काम देने वाली कंपनी या फिर व्यक्ति के द्वारा आपको पैसा दिया जाता है। इस काम के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होना बहुत ही जरूरी होता है। डाटा एंट्री का काम आपको Guru, Upwork, Fiverr, Various Site जैसी वेबसाइट से हासिल हो सकता है।

मोबाइल से डाटा एंट्री जॉब करके पैसे कमाए जाते है?

मोबाइल डाटा एंट्री काम करके ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले डाटा एंट्री का काम प्राप्त कर लेना है और फिर आपको अपने मोबाइल में डाटा एंट्री करने वाला सॉफ्टवेयर अथवा Data entry mobile app इंस्टॉल करना है और डाटा एंट्री करने के लिए जो काम आपको दिया गया है उसे आपको सॉफ्टवेयर में करना है और तैयार प्रोजेक्ट को क्लाइंट को ईमेल आईडी या फिर अन्य माध्यम से सेंड कर देना है और क्लाइंट से अपनी पेमेंट हासिल कर लेनी है।

21. गूगल सर्विस के द्वारा ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाए

हम गूगल से पैसा कैसे कमाए इसके लिए गूगल का कई सारे प्रोडक्ट है जिससे अच्छी कमाई होगी।

गूगल के द्वारा अलग-अलग प्रकार की सर्विस दी जाती हैं, जिनके माध्यम से पैसा कमाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं। कुछ सर्विस ऐसी है जिसके द्वारा आप ज्यादा पैसा कमाने में सफल हो सकते हैं और कुछ सर्विस ऐसी है जिसके द्वारा आप लिमिटेड मात्रा में पैसा कमाने में कामयाब हो सकते हैं।

गूगल के द्वारा दी जाने वाली कुछ प्रमुख सर्विस के नाम Adsense, Youtube, Google Opinion Rewards, Blogger, Admob, Google Task Opinion है।

गूगल मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe)

आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते हैं, वही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके इनकम कर सकते हैं।

इसके अलावा एप्लीकेशन बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं और उसमें एडमॉब के माध्यम से एडवर्टाइजमेंट लगाकर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा गूगल टास्क ऑपिनियन एप्लीकेशन के द्वारा आप छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।

Youtube Super Thanks Eligibility – यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए

22. अपने मोबाइल डाटा से पैसा कमाए

फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App चाहिए तो अपना बचा हुवा मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें।

विभिन्न कंपनियों के द्वारा कुछ ऐसे प्लेटफार्म लांच किए गए हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल का डाटा बेच करके पैसा कमा सकते हैं। इस तरह से पैसा कमाने में आपको कुछ भी करना नहीं होता है।

बस आपको Sell Internet Data And Earn Money App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है और आवश्यक परमिशन देनी होती है।

इसके बाद ऑटोमेटिक थोड़ा-थोड़ा आपका डाटा कंपनी को बेचा जाता रहता है। अपना मोबाइल डाटा बेचकर पैसा कमाने के लिए Best Sell Data And Earn Paytm Cash: Honeygain, Pawns.app, Peertoprofit, Packetstream एप्लीकेशन को यूज में ले सकते हैं।

अपना मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए (Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

अपने मोबाइल डाटा से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले डाटा बेचने वाला ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करना है और फोन नंबर के द्वारा ऐसी एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना है और एप्लीकेशन के द्वारा जो परमिशन देने के लिए कहा जा रहा है उन्हें प्रदान कर देना है।

अब आप निश्चिंत होकर अपने मोबाइल में अन्य कामों को कर सकते हैं। ‎Data Bech Kar Paise Kamane Wala App के बैकग्राउंड में चलती रहती है और थोड़ा-थोड़ा डाटा पैक में से लेती रहती है।

जब निश्चित पेमेंट तक डाटा इकट्ठा हो जाता है तो ऐसी एप्लीकेशन से आप पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

23. एफिलिएट मार्केटिंग करके स्मार्टफोन पर पैसे कमाए?

अलग-अलग वेबसाइट के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाया जाता है। ऐसे एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको उनके एफिलिएट लिंक को शेयर करना होता है।

इस पर क्लिक करके अगर खरीदारी की जाती है तो आपको बढ़िया कमीशन मिल जाता है। flipkart, Snapdeal, Godaddy, Namecheap, Hostinger, Amazon इत्यादि वेबसाइट के द्वारा एफिलिएट प्रोग्राम चलाए जाते हैं जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करके स्मार्टफोन पर पैसे कमाने का तरीका

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए किसी बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर ले और सर्विस या फिर आइटम के एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया जैसे की इंस्टाग्राम, टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम पर शेयर करें।

किसी कस्टमर के द्वारा एफिलिएट लिंक पर क्लिक किया जाएगा और सर्विस/आइटम लिया जाएगा तो आपको कमीशन मिलता है। जितना महंगा आइटम अथवा सर्विस आपके एफिलिएट लिंक से ली जाएगी, उतना ही ज्यादा कमीशन आपको हासिल होगा।

24. ट्रांसलेटर बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अलग-अलग वेबसाइट पर ट्रांसलेटर के काम मौजूद होते हैं। इसके अंतर्गत आपको किसी एक भाषा के कंटेंट को दूसरे भाषा में ट्रांसलेट करना होता है। जैसे कि अगर आपको कोई हिंदी भाषा का कंटेंट दिया गया है और आपको उसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के लिए कहा जा रहा है तो इसे हिंदी टू इंग्लिश ट्रांसलेशन कहा जाएगा।

इसके अंतर्गत हिंदी में जो लिखा है आपको उसे समझ कर अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट करना है। ट्रांसलेटर का काम आपको Fiverr, Upwork, Freelancer, Guru वेबसाइट से हासिल हो सकता है।

ट्रांसलेटर बनकर मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको ट्रांसलेटर का काम हासिल कर लेना है और उसके पश्चात आपको जिस भाषा में लिखा हुआ कंटेंट दिया गया है उसे आपको उस भाषा में ट्रांसलेट करना है जिस भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए कहा जा रहा है। इसके बदले में आपको पैसा मिलेगा।

आप जितना बेहतरीन तरीके से और बिना किसी ग्रामर मिस्टेक के काम करेंगे उतना ही बढ़िया पेमेंट आपको हासिल होगी।

25. मोज एप पर वीडियो बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

मोज एप सॉर्ट वीडियो मेकर की कैटेगरी में आने वाली एप्लीकेशन है, जहां पर आप बेहतरीन साउंड के साथ और अलग-अलग फिल्टर और इफेक्ट के साथ बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं और उसे करोड़ों लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

यही नहीं अगर आप वायरल हो जाते हैं तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से तगड़ा पैसा भी कमा सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन में एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

मोज एप पर वीडियो बनाकर स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए

पैसा कमाने के लिए एप्लीकेशन पर आपको अच्छे-अच्छे कंटेंट डालने हैं अर्थात वीडियो डालना है और ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर कर लेने हैं। इसके बाद कंपनी के द्वारा ब्रांड प्रमोशन करने के बदले में आपको पैसा दिया जाता है साथ ही आपको भर-भर कर स्पॉन्सर कंटेंट भी मिलने लगते हैं।

आप चाहे तो अपने वीडियो के माध्यम से यूट्यूब पर चैनल को सब्सक्राइब करा कर भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं, वही आप अपने खुद के ब्रांड को प्रमोट करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा कई लोग आपको अपने प्रतिष्ठान के उद्घाटन में भी बुलाते हैं और इसके बदले में आपको पैसा देते हैं, साथ ही आपको प्रसिद्धि भी मिल जाती है।

26. रील वीडियो बनाकर रोज कमाए पैसे

भारत के लाखों जवान लड़के और लड़कियां और अन्य कंटेंट क्रिएटर रिल बनाकर पैसा कमा रहे हैं। आप भी इस मौके को बिल्कुल भी ना चुके। आज ही किसी रील बनाने वाली एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल करें और पैसा कमाने की शुरुआत कर दें।

बस इसके लिए अपने टैलेंट को वीडियो के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत करें और फिर देखिए कैसे आपको प्रसिद्ध तो मिलती ही है साथ ही पैसा भी मिलता है। रील बनाने वाले कुछ प्रमुख एप्लीकेशन के नाम Moj App, Mx Takatak App, Josh App, Chingari App, Youtube, Facebook, Instagram App है‌।

रील वीडियो बनाकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाते हैं?

ऑनलाइन मनी अर्न करने के लिए आपको शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल करके अकाउंट बनाना है और एप्लीकेशन ओपन करना है और अपने पसंदीदा म्यूजिक पर वीडियो बनाकर प्लेटफार्म पर अपलोड कर देना है और प्रयास करना है कि अधिक से अधिक लोग आपको फॉलो करें।

जब लोग आपको फॉलो करते हैं तो कंपनी भी आप में काफी अच्छा मौका देखती है और वह आपको ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए पैसे देती हैं। इसके अलावा लोग आपको अपनी दुकान या फिर स्टार्टअप के उद्घाटन में भी बुलाते हैं और इसके बदले में भी आपको मनी मिलता है।

27. मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाए

ऑनलाइन जब आप मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको मोबाइल रिचार्ज करने वाली एप्लीकेशन के द्वारा रियल पैसा नहीं दिया जाता है बल्कि कुछ कैशबैक दिए जाते हैं।

इसका इस्तेमाल आप अलग-अलग प्रकार के गिफ्ट वाउचर को खरीदने के लिए कर सकते हैं परंतु यहां पर जब बात मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाने की हो रही है तो इससे हमारा मतलब यही होता है कि आप मोबाइल रिचार्ज करके रियल पैसा कमाना चाहते हैं।

मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए (Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye)

मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाने के लिए आपको मोबाइल की दुकान चालू करनी होगी और उसके बाद आपको अलग-अलग कंपनी के मोबाइल रिचार्ज करने वाले एप्लीकेशन की आईडी को लेना होगा।

जब आप मोबाइल रिचार्ज करने वाली ऐप के साथ जुड़ जाते हैं और उसके बाद किसी व्यक्ति के फोन का बैलेंस करते हैं तो कंपनी के द्वारा आपको हर रिचार्ज पर अच्छा कमीशन दिया जाता है, जो आपके वॉलेट में जमा होता है, जिसे निश्चित पैसा जमा होने के बाद निकाला जा सकता है।

28. मोबाइल सर्वे करके पैसा कमाए

ऑनलाइन सर्वे करवाने वाली वेबसाइट है और सर्वे कर के पैसे कमाने का मौका देने वाली वेबसाइट भी है। यह वेबसाइट पिछले काफी सालों से मार्केट में काम कर रही है और अभी तक इसे काफी पॉजिटिव रिव्यू लोगों के द्वारा दिए जा चुके हैं।

इसलिए हमें लगता है कि यह वेबसाइट मोबाइल से सर्वे करके पैसा कमाने के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट साबित हो सकती है। यहां से आप सर्वे पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मोबाइल सर्वे करके इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए

उपरोक्त वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको ईमेल आईडी के द्वारा वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अकाउंट बनाना है। अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छी तरह से भर देना है।

अब जब आपको वेबसाइट के द्वारा सर्वे दिया जाएगा तो उसे आपको कितने समय में पूरा करना है और सर्वे कैसे करना है इसकी भी जानकारी दी जाएगी, साथ ही यह भी बताया जाएगा कि सर्वे पूरा करने के बदले में आपको कितना पैसा मिलेगा। बस आप मोबाइल से सर्वे पूरा करें और पैसे कमाना चालू कर दे।

29. क्रिकेट से पैसा कमाए

क्रिकेट से पैसा कमाने के लिए आप फेंटेसी एप्लीकेशन पर टीम बना सकते हैं या फिर बेटिंग वेबसाइट पर क्रिकेट पर सट्टा लगा सकते हैं। अगर आप क्रिकेट के सट्टे में जीत जाते हैं या फिर आपकी फेंटेसी टीम पहला स्थान हासिल करती है तो आप को तगड़ा पैसा मिलता है।

क्रिकेट पर सट्टा लगाने के लिए अथवा फेंटेसी टीम बनाने के लिए Dream11, Mpl, My11 Circle, Mymaster 11, Vision11, Winzo एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रिकेट से लाखो रुपये कैसे कमाए?

सर्वप्रथम किसी भी फेंटेसी एप को मोबाइल में लोड कर ले और उस पर फेंटेसी टीम बना लें तथा कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन करके एंट्री फीस भर ले तथा प्रतियोगिता में शामिल हो जाए।

अब आपको कुछ नहीं करना है। मैच खत्म होने के बाद आपको जो रैंक मिलेगा, उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा। अगर ऐसी एप्लीकेशन में रेफरल प्रोग्राम का सिस्टम है तो आप ज्यादा कमाई करने के लिए रेफरल प्रोग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

30. धनी एप के द्वारा मोबाइल पर कमाए पैसे

इंडिया बुल लिमिटेड के द्वारा धनी एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। यह एप्लीकेशन आपको लोन प्रदान कर सकती है।

इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन से मेडिसिन की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा एप्लीकेशन से आप अलग-अलग प्रकार से पैसा कमा सकते हैं।

धनी एप के द्वारा मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका

यहां पर आपको गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका मिलता है। आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Spin Wheel भी यहां पर मिलता है, जिसके द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता है।

आप धनी एप्लीकेशन को अन्य व्यक्ति के साथ रेफर करके भी इनकम कर सकते हैं। धनी एप्लीकेशन से लोन लेकर और लोन से प्राप्त हुए पैसे को ब्याज पर उठाकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।

31. बिना पैसा का बिजनेस करके पैसा कमाए

रोज चलने वाला बिजनेस कई सारे है जो बिना पैसे के शुरू कर सकते है।

जो लोग सोचते हैं कि बिजनेस करने के लिए पैसे जरूरी होते हैं, उन लोगों की सोच गलत है। कुछ ऐसे भी बिजनेस अस्तित्व में है जिसमें आपको एक रुपए नहीं लगाना होता है और इसमें आपकी कमाई भी बहुत ही तगड़ी होती है। ऐसे बिजनेस के बारे में अवश्य ही आपको जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

बिना पैसा का बिजनेस करके पैसा कमाने का तरीका

बिना पैसे के इनकम करने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम चालू कर सकते हैं।‌इसमें जीरो इन्वेस्टमेंट लगता है। इसके अलावा आप एप्लीकेशन को दूसरे व्यक्ति के मोबाइल में इंस्टॉल करा कर रेफरल प्रोग्राम से पैसा कमा सकते हैं।

फ्री एंट्री फीस वाली एप्लीकेशन में अलग-अलग गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन कंसलटिंग का काम शुरू करके मुफ्त में लोगों को एडवाइज देकर पैसे कमा सकते हैं।

32. Qureka से पैसे कमाए

कुरेका एप्लीकेशन सवालों का जवाब देकर पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन है। इसे आप क्विज एप्लीकेशन भी कह सकते हैं।

इस एप्लीकेशन पर अलग-अलग कैटेगरी से संबंधित अलग-अलग सवाल पूछे जाते हैं, जिनके इनाम की राशि अलग-अलग होती है। आपको बस इस एप्लीकेशन पर मौजूद सवालों के जवाब देने होते हैं और पैसा कमाना होता है।

कुरेका ऐप पर आसानी से पैसे कैसे कमाए

कुरेका से पैसा कमाने के लिए एप्लीकेशन को ओपन कर ले और जो सवाल आपको दिखाई दे रहे हैं उनका सही जवाब दिए गए ऑप्शन में से दे।

अगर सवाल का जवाब आपके द्वारा सही दिया जाता है तो आपको पॉइंट मिलता है। सबसे ज्यादा पॉइंट इकट्ठा करने पर आपको रियल पैसा मिलता है, जो आपको अपने पेटीएम वॉलेट में मिलता है।

33. क्विज गेम खेल कर पैसे कमाए

क्विज गेम को इंटरनेट से, गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार की एप्लीकेशन में आपको सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने का मौका मिलता है।

सवाल अलग-अलग कैटेगरी के होते हैं और उनका जवाब देने के लिए आपको ऑप्शन भी दिए जाते हैं। चार प्रकार के ऑप्शन में से आपको सही ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। कुछ बेहतरीन क्वीज गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप का नाम Qureka, gyanok App, Loco, Winzo, Probo, Mpl Opinio है।

क्विज गेम खेल कर घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाए

क्वीज गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए एप्लीकेशन लॉन्च करें और अकाउंट बना ले।‌अब जो सवाल आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं उसके चार ऑप्शन में से सही वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इसी प्रकार से अधिक से अधिक सवालों का सही जवाब दें। क्विज कंपटीशन खत्म होने के बाद अगर आपके पॉइंट ज्यादा होते हैं तो आपको आपकी रैंक के हिसाब से पैसा मिलता है। अगर ऐसी एप्लीकेशन रेफरल प्रोग्राम चलाती है तो उससे भी ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।

34. स्किल क्लैश से पैसे कमाए

Ludo dash, Ludo With Freinds, blazing blade, Fruit Chop, tic tac toe, Bottle Shoot,‌ Carrom hero जैसी गेम उपरोक्त प्लेटफार्म पर खेलने के लिए उपलब्ध है। आपको इनमें से जो गेम अच्छी लगती है आप उस गेम को खेलना शुरू कर सकते हैं। यहां पर ₹10 डिपॉजिट करने पर 100 पर्सेंट प्रोमो कैश मिलता है।

फ्री में पैसे कैसे कमाए Game से (Mobile Par Game Khelkar Kaise Paise Kamaye)

पैसा कमाने के लिए आपको Skillclash.com वेबसाइट पर जाना है और ऊपर जो लॉगइन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और महत्वपूर्ण जानकारियों को भर कर अकाउंट बना ले।

अब आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं, वहां पर जो आप करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और प्ले बटन पर क्लिक करके अब गेम खेलकर अधिक से अधिक पॉइंट अर्जित करें। ज्यादा पॉइंट पाने पर ही आपको ज्यादा पैसा मिलेगा।

35. पेटीएम से पैसा कमाए

पेटीएम एक बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है। इसके माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है, पैसा प्राप्त किया जा सकता है। इसकी स्थापना साल 2010 में विजय शेखर शर्मा के द्वारा की गई थी।

वर्तमान के समय में अलग-अलग प्रकार की सर्विस का इस्तेमाल करने का मौका पेटीएम के द्वारा सिर्फ एक एप्लीकेशन पर ही दिया जा रहा है। आप पेटीएम के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, डीटीएच, मूवी टिकट, ट्रेन- फ्लाइट टिकट बुकिंग कर सकते है।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए (Paytm Mobile Par Paise Kaise Kamaye)

पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों के फोन में बैलेंस करके आप पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम से पैसा ट्रांसफर करने पर भी आपको कैशबैक मिलता है। पेटीएम के द्वारा शॉपिंग करने पर भी आपको कैशबैक की प्राप्ति होती है।

आप पेटीएम गोल्ड में इन्वेस्ट करके भी इनकम कर सकते हैं साथ ही पेटीएम एप्लीकेशन को रेफर करके भी इनकम कर सकते हैं। आप पेटीएम एजेंट बनकर पेटीएम केवाईसी कराकर पैसा कमा सकते हैं। पेटीएम फर्स्ट पर अलग-अलग प्रकार की गेम खेल कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

36. Foap पर फोटो बेच कर पैसा कमाए

Foap पर बड़े पैमाने पर अलग-अलग प्रकार की हाई क्वालिटी की फोटो का स्टॉक है जिसे आपके जैसे और हमारे जैसे सामान्य लोगों के द्वारा ही इस वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है ताकि हमारी फोटो की बिक्री हो सके और हम पैसा कमा सकें।

Foap से डॉलर कैसे कमाए (Mobile Se Dollar Kamane Ka Tarika)

सबसे पहले तो उपरोक्त प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना ले। अब आप जिस प्रकार की फोटो अपलोड करना चाहते हैं उस फोटो को हाई क्वालिटी में खींचे और इसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दें।

अब होता यह है कि जब किसी कस्टमर/कंपनी के द्वारा आपकी फोटो की खरीदारी की जाती है तो उसका पैसा आपको कुछ दिनों के अंदर बैंक अकाउंट में हासिल हो जाता है।

37. Fiewin App से रोज कमाए

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका चाहिए तो मोबाइल अर्निंग एप डाउनलोड करें।

जो लोग गेम खेलते हैं उन्हें Fiewin एप्लीकेशन के बारे में तो अवश्य ही पता होता है, क्योंकि यह भी एक गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका देने वाली एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी मिलेगी। आप इंटरनेट से भी इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Fiewin App से रोज कमाने का तरीका

Fiewin एप्लीकेशन पर आप अलग-अलग प्रकार की गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा एप्लीकेशन को रेफर करके भी आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

पहली बार जब आप इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको ₹10 का बोनस भी हासिल हो जाता है यानी कि अकाउंट बनाते ही आपकी इनकम हो जाती है।

38. पॉकेट मनी एप से कमाए

Paytm Me Paise Kamane Wala Apps कई सारे है जिस में से बेस्ट पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है तो पॉकेट मनी डाउनलोड करें

साल 2013 में पैसा कमाने वाला पॉकेट मनी एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया था। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ एक ही नहीं बल्कि अलग-अलग प्रकार से पैसे कमाने का मौका देती है। आप गूगल प्ले स्टोर से सरलता से इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

पॉकेट मनी एप से पेटीएम कैश कमाने का तरीका

इस पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप्स से इनकम करने के लिए आप इस पर मौजूद अलग-अलग गेम को खेल सकते हैं। आपको यहां पर छोटे-छोटे काम भी प्राप्त होते हैं, जिसे पूरा करने पर आपको रियल पैसा मिलता है।

इस एप्लीकेशन में रेफरल प्रोग्राम होता है। इसके माध्यम से भी आप ज्यादा इनकम कर सकते हैं और पेटीएम कैश कमा सकते हैं।

39. वीडियो एडिटिंग करके मोबाइल से पैसे कमाए

वीडियो एडिटिंग करके मोबाइल से वही लोग पैसे कमा सकते हैं जिन्हें सही प्रकार से वीडियो एडिट करना आता है अर्थात जो अट्रैक्टिव वीडियो एडिट कर सकते हैं।

आप चाहे तो फ्री में यूट्यूब के माध्यम से वीडियो एडिट करना सीख सकते हैं। ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग का काम आपको Fiverr, Upwork, Guru, Freelancer, वेबसाइट पर हासिल हो सकता है।

वीडियो एडिटिंग करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

किसी प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो एडिटिंग का काम करके पैसा कमा सकते हैं या फिर फ्रीलांसर के तौर पर वीडियो एडिटिंग का काम करके इनकम कर सकते हैं।

आप चाहे तो खुद के लिए भी वीडियो एडिटिंग का काम करके पैसा कमा सकते हैं। किसी न्यूज़ एजेंसी के लिए वीडियो एडिटिंग का काम किया जा सकता है। एनिमेशन एजेंसी के लिए भी आप वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते हैं।

40. गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए

गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक शानदार प्रोडक्ट है। आप गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके 1 महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है परंतु एक ना एक दिन आपकी इनकम इतनी अवश्य हो जाएगी।

गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kamane Ka Tarika)

पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉग बना लेना है। फ्री में ब्लॉग, ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बना सकते हैं। अब आपको उस पर आर्टिकल डालना है और अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई कर देना है। अप्रूवल मिलने के बाद गूगल ऐडसेंस कोड का सेटअप ब्लॉग पर कर दे।

अब आपके ब्लॉग पर एडवर्टाइजमेंट आएगी जिस पर क्लिक करने पर आपकी इनकम होना चालू हो जाएगी। आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट की बिक्री कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

41. fiverr.com पर मोबाइल जॉब करके पैसे कमाए

फीवर वेबसाइट पर मोबाइल जोब करके पैसे कमाने के लिए यह आवश्यक है कि आपके मोबाइल में अच्छा रेंडम एक्सेस मेमोरी हो और इंटरनल स्टोरेज भी अच्छा हो, क्योंकि फीवर के द्वारा जो काम आपको प्राप्त होंगे, हो सकता है कि वह थोड़े हैवी काम हो।

Fiverr.com से फ्री में पैसे कैसे कमाए

फीवर से पैसा कमाने के लिए आपको फीवर पर अकाउंट बनाना है और आप जिस प्रकार के काम को आप कर सकते हैं उस काम के लिए अप्लाई करना है। अगर आपको काम मिल जाता है तो तय समय में काम को पूरा करके दे दे और बदले में पेमेंट प्राप्त कर लें।

42. एमपीएल गेम मोबाइल पर खेल कर पैसा कमाए

एमपीएल अर्थात मोबाइल प्रीमीयर लीग एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको अलग-अलग प्रकार से पैसे कमाने का मौका देती है। इस एप्लीकेशन को अब आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन का आकार 50MB से भी कम है।

एमपीएल गेम से कमाए 2024 जबरदस्त ट्रिक रोज कमाए 500

आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के गेम मिल जाती है जिसकी एंट्री फीस मामूली होती है। जैसे कि लूडो, सांप सीढ़ी इत्यादि। किसी भी गेम का विजेता बनने पर आपको यहां पर पैसा मिलता है।

यहां पर आप फेंटेसी गेम भी खेल सकते हैं और लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर 5% बोनस कमाया जा सकता है।

43. शेयर बाजार से पैसे कमाए

शेयर बाजार से पैसे कमाना भी अब लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। हालांकि शेयर बाजार से पैसे कमाना आसान नहीं होता है, क्योंकि यहां पर काफी ज्यादा जोखिम होता है।

इसके बावजूद सही रणनीति के साथ आगे बढ़कर के शेयर बाजार से भी तगड़ी इनकम कर सकते हैं।

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने (Ek din me crorepati kaise bane)

शेयर बाजार से आप इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपकी कमाई रोज होती है। आप चाहे तो शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं अथवा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का मौका देने वाली एप्लीकेशन को रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं।

44. ट्रेडिंग करके मोबाइल से पैसा कमाए

जो लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं वही लोग अक्सर ट्रेडिंग करने के बारे में विचार करते हैं, क्योंकि ट्रेडिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आप एक ही दिन में लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। हालांकि यहां पर जोखिम भी ज्यादा होता है।

ट्रेडिंग करके रातो रात करोड़पति कैसे बने

1 मिनट में करोड़पति कैसे बने सोच रहे है तो इस ट्रेडिंग करें।

ट्रेडिंग करके मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आप Sharekhan App, Upstox App, Groww App, 5paisa App, Angelone App जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी प्रोफाइल बनाकर आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं और अपने ट्रेडिंग कौशल का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

45. बिटकॉइन से पैसा कमाए

बिटकॉइन एक बहुत ही पावरफुल क्रिप्टो करेंसी है। आप बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी को ना तो आंखों से देख सकते हैं ना ही इसे टच कर सकते हैं। हालांकि इसके बावजूद इसका अस्तित्व अवश्य होता है। इसके दाम लगातार आसमान छूते जा रहे हैं।

बिटकॉइन से 1 घंटे में करोड़पति कैसे बने

बिटकॉइन से पैसा कमाने के लिए आपको सही समय देखकर बिटकॉइन की खरीदारी करनी होती है और जब इसके दाम बढ़ जाए तब आपको इसे बेच करके मुनाफा कमा लेना होता है।

46. मोबाइल एसएमएस सेंडिंग जॉब करके पैसे कमाए

इस प्रकार के काम वर्तमान के समय में बहुत ही कम मिलते हैं, क्योंकि अधिकतर इस प्रकार के काम काफी फर्जी होते हैं। हालांकि अगर इसके बावजूद आपको मोबाइल एसएमएस सेंडिंग जॉब मिल जाती है तो आप अवश्य ही इस काम को करके पैसा कमा सकते हैं।

मोबाइल एसएमएस सेंडिंग जॉब करके पैसे कमाए

एसएमएस भेज कर पैसा कमाने के लिए आपको रियल Ghar Baithe Mobile SMS Job को ज्वाइन करना है और आपको रोजाना जो टारगेट दिया जा रहा है उसे आपको पूरा करना है। इस प्रकार से हर महीने आपको पेमेंट मिलेगी। अच्छा काम करने पर आपको बोनस भी मिलेगा।

FAQs:

भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

भारत में नंबर वन पैसा कमाने वाला ऐप का नाम dream11 है।

कौन सा ऐप असली पैसा देता है?

Dream11, विंजो गोल्ड, एमपीएल जैसी एप्लीकेशन असली पैसा देती है।

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग, ट्रेडिंग, यूट्यूब वीडियो अपलोडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से रोज एक हजार कमा सकते हैं।

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

मोबाइल से ट्रेडिंग करके, आर्टिकल लिखकर, कैप्चा सॉल्व करके तथा एप्लीकेशन रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से लाखों रुपए कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग करके, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके और ट्रेडिंग करके मोबाइल से लाखों रुपए कमाना पॉसिबल है।

रोज पैसे कैसे कमाए?

इंट्राडे ट्रेडिंग करके रोज पैसे कमा सकते हैं।

दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?

डुप्लीकेट चीज बनाकर, मिलावट करके, किडनैप करके, मानव तस्करी करके, मानव अंगों की तस्करी करके, देह व्यापार करके दो नंबर से पैसा कमा सकते हैं।

जिओ मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

जिओ मोबाइल से ऑनलाइन कंसलटिंग का काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है?

मोबाइल से पैसा कमाने का आसान तरीका चाहिए तो ऑनलाइन सर्वे का काम करें।

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

फ्री में पैसे कैसे कमाए App Download करने के लिए MPL, Skill Clash, Big Cash और लूडो सुप्रीम पैसे कमाने वाला ऐप एक बेस्ट फ्री अर्निंग ऐप है।

Conclusion:

हमारे से जिंदगी में पैसा कमाने का तरीका कई सारे उपलब्ध है, ऐसे में अगर आपको मोबाइल से पैसे कमाने का आसान तरीका चाहिये तो हम दे रहे है।

हमारी टीम ने ऊपर Mobile Par Paise Kaise Kamaye अच्छी तरह जानकारी दी है जिसका इस्तेमाल करें और पैसे कमाए।

इस तरह से, मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना आजकल बहुत संभव है। आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके एप्लिकेशन डाउनलोड करके, वीडियो देखकर करके या मोबाइल जॉब आदि पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका हैं।

लेकिन ध्यान रखें, Mobule Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो पैसे कमाना आसान नहीं है और इसमें धैर्य, मेहनत और निष्ठा की आवश्यकता होती है। तो अब आप भी मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App के बारे में जानते हैं और आज से ही इन तरीकों का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!