पेटीएम ऐप के बारे में हम सभी जानते है। लेकिन क्या आपको पेटीएम बनाना है या पेटीएम पर अकाउंट बनाने में आपको कोई समस्या आ रही है। या फिर आप जीयो फ़ोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं? जानना चाहते हैं तो लेख को ध्यान से पढ़े।
इस लेख में पेटीएम डाउनलोड के साथ-साथ पेटीएम कैसे बनाया जाता है और Paytm Kyc Se Paise Kaise Kamaye अच्छी तरह जानकारी बताऊंगा।
Digital Money Transfer के लिए एक शानदार और विश्वसनीय एप्प Paytm भी है, जिसके बारे में कई लोग जानना चाहते हैं।
कुछ लोग यह जानना चाहते है कि आखिर पेटीएम से क्या होता है? तथा Paytm Kaise Chalate Hain?, Paytm Se Kaise Paise Kamaye और कई लोग इसे जिओ फोन में भी इस्तेमाल करना चाहते है, इसलिए वे भी Jio Phone Me Paytm Account Kaise Banaye, सवाल का जवाब खोज रहे हैं।
Paytm एक E-Commerce Payment System And Digital Wallet Company, जिसके पास वर्तमान में 100 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।
यह अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं देता है, जैसे- मोबाइल या DTH Recharge, Paytm Movie Tickets Booking, Online Shopping, Money Transfer, Paytm Spoof Apk, Paytm Payments Bank, Paytm Money Investment, Online Bill Pay आदि।
चलिए Paytm New Version Download Details के साथ-साथ Paytm Pe Account Kaise Banaye जानने की कोशिश करते हैं, और देखेंगे कि लेपटॉप, एंड्रॉइड मोबाइल और Jio Phone में Paytm Account कैसे बनाए?
पेटीएम से क्या होता है? (Paytm App Kya Hai)
वैसे आप यह तो जानते होंगे कि Paytm ऑनलाइन पेमेंट करने का एक साधन है। देखा जाए तो Paytm एक Digital Wallet है। जिसमें हम अपने पैसे रख सकते है। और उसे जरूरत पड़ने पर कहीं भी खर्च कर सकते है।
आप जानते होंगे कि कोरोना के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है। कई व्यवसाय भी ऑनलाइन हो रहे है, जिसके लिए Payment Transaction भी ऑनलाइन ही हो रहा है।
पेटीएम भारत देश का एक ई-कॉमर्स भुगतान प्रणाली और डिजिटल वॉलेट कंपनी है, जो नोएडा, भारत से है।
पहले यह ई-कॉमर्स वेबसाइट थी, निर्माण जिसका 2010 में One97 Communications के द्वारा किया गया था। यह प्रारम्भ में मोबाइल और DTH रीचार्ज किया करती थी। इस कंपनी का मुख्यालय या एड्रैस नोएडा, भारत है। कंपनी ने धीरे-धीरे बिजली बिल, गैस बिल, रिचार्ज और बिल भुगतान की सुविधा देनी शुरू की।
इसके बाद Paytm ने 2012 में भारत के ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश किया, और अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नेपडील की तरह सुविधाएं और उत्पाद उपलब्ध कराने लगी। और फिर 2015 में बस यात्रा टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी।
इस तरह यह रियल पैसे कमाने वाला ऐप लगातार ऊंचाईयों को छुता गया और आज इसके पास 100 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं। Paytm से अब रोजाना 24,000 करोड़ से भी ज्यादा का लेन-देन शुरू हो गया हैं।
यही Paytm है। चलिए अब हम जानेंगे कि लेपटॉप, मोबाइल या Jio Phone में Paytm Par Account Kaise Banate Hain।
Paytm New Version 2024 Download
मोबाइल ऐप का नाम | Paytm -UPI, Money Transfer, Recharge, Bill Payment |
केटेगरी | Online Mobile Payment |
पेटीएम ऐप डाउनलोड की संख्या | 100M+ |
यूजर्स रेटिंग | 4.6 स्टार रेटिंग |
अभी तक का यूजर्स रिव्यु | 16.7M |
ऐप का मालिक | One97 Communications Ltd. |
Paytm Founder | Vijay Shekhar Sharma |
Paytm Games | Paytm 1st Game |
Paytm Bank Ifsc Code | PYTM0123456 (Branch Noida) |
पेटीएम से पैसा कमाए | ऑनलाइन पेमेंट, रेफर एंड अर्न |
पेटीएम एप रेफरल लिंक | लिंक से डाउनलोड करें |
पेटीएम ऐप डाउनलोड लिंक | पेटीएम कैश एप डाउनलोड करें |
पेटीएम खाता कैसे बनाएं, कौन सा पेटीएम अकाउंट बनाना सही रहेगा
पेटीएम कैसे खोलें सोच रहे है तो जानकारी के लिए बता दू पेटीएम पर अकाउंट दो प्रकार के होते हैं, जैसे-
1. Paytm Mobile Application Account:
इस तरह का अकाउंट मोबाइल में Paytm App Apk Download करके बनाया जाता है। इसे मोबाइल नंबर की सहायता से बनाना आसान होता है। इस अकाउंट को बनाने के लिए Paytm KYC यानि डॉक्यूमेंट सबमिशन की जरूरत नही होती है।
पेटिएम एप्प के अलावा पेटीएम फॉर बिजनेस (Paytm Business App) भी होता है। जो बिजनेस के अनुसार तैयार किया गया है। यहां पर पैसों का लेन-देन Settlement के रूप में होता है। और अब Paytm Mall App भी मौजुद है।
2. Paytm Payment Bank Account:
जो लोग फ्री में बैंक खाता कैसे खोले जानना चाहते है उन लोगों के लिए पेटीएम सेविंग अकाउंट फ्री में खोलने का मौका देता है।
Paytm Bank Account Kaise Banaye सभी को पता होना चाहिए, यह भी अन्य बैंक HDFC, Bank Of Baroda, State Bank आदि की तरह ही है। पेटिएम के यूजर्स की बढती संख्या के कारण Paytm Bank को बनाया गया। प्रारंभ में इसे एक मोबाइल एप्प के रूप में ही लॉंच किया गया था।
आगे हम आपको पेटीएम पेमेंट अकाउंट कैसे बनाएं सभी जानकारी देंगे।
नोट: अब तक हम जान चुके है कि Paytm Account Kya Hai? चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि पेटीएम डाउनलोडिंग डाउनलोड कैसे करें, और Paytm के उपयोग क्या है?
Paytm के उपयोग क्या हैं या Benefits क्या है – Uses Of Paytm
जैसा की मैने आपको बताया कि पेटिएम आपको कई तरह की सुविधाएं देता हैं, और इसी कारण आज इसके पास 500 मिलियन से अधिक यूजर्स मौजुद हैं। इसके Benefits देखने को मिलते हैं, जैसे-
- Online Paytm Transfer: Mobile Number, Bank To Bank, QR Code, Wallet Etc.
- Online Recharge: Postpaid And Prepaid All Recharge, DTH Recharge Etc.
- Online Bill Pay: Electricity, Water, Gas, Petrol Bill Etc.
- Ticket Booking: Flight, Train And Bus, Movies Ticket Booking Etc.
- Online Shopping: Paytm Mall Shopping (Discounts)
- Money Transfer To Bank: Paytm Wallet To Money Transfer
- Gifts Cards: Advance Transaction
- Donate Money
- Buy Fastag
Paytm App Download Kaise Kare – पेटीएम डाउनलोड कैसे करें?
पेटीएम डाउनलोडिंग करना बेहद आसान प्रक्रिया है। पेटिएम एप्प को आप दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आप “Google Playstore” खोले और सर्च बॉक्स में “Paytm” लिखे।
- इसके बाद प्रथम में “Paytm” ऐप मिलेगा उसको खोले, और फिर “Install” बटन पर क्लिक करें।
- इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद “Paytm Downloading” शुरू हो जाएगी और “Automatic Install” हो जाएगी।
इसके अलावा आप “Paytm.Com” ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते है। यह Paytm Apk Download होगी, और इसे खोलने पर यह फाइल मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी।
अगर Jio Phone की बात करें, तो जिओ फोन में Paytm App को Download नही कर सकते है, क्योंकि पेटिएप एप्प एक Android Application है। अत: इसे इंस्टॉल नही किया जा सकता है लेकिन अकाउंट अवश्य बना सकते है। इसके लिए आर्टिकल को आगे पढ़ते रहें।
पेटीएम पेमेंट क्या होता है? (Paytm Payment Bank Kya Hai)
कई लोग यह भी जानना चाहते है कि आखिर Paytm Payment Bank Kya Hota Hai? वैसे यह बैंक भी अन्य बैंक के समान ही है। Paytm Bank को अगस्त 2015 में स्थापित किया गया था, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक से लाइसेंस भी प्राप्त है। इस बैंक का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन नंवबर 2017 में भारतीय वित्त मंत्री, अरूण जैटली के द्वारा किया गया था।
इस बैंक में ग्राहकों को कैशबैक दिया जाता है, और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में कोई शुल्क नही लगता है। इसके अलावा अकाउंट Minimum बैलेंस रखनी की कोई बंध्यता नही है। इस बैंक का यही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल इको सिस्टम से जुड़े।
ध्यान दे कि यहां पर Paytm Payment Bank ग्राहको को लोन और एडवांस देनी जैसी सुविधाएं नही मिलती है, और क्रेडिट कार्ड भी नही दिया जाता है। यहां पर आप अधिकतम 1 लाख रूपयें जमा कर सकते है। हां, यहां पर आप चेक बुक, डेबिट कार्ड ले सकते है।
Paytm Mall Kya Hai, और इसके लाभ क्या है?
Paytm Mall App को फरवरी 2017 में लॉंच किया गया था। जो 1.4 लाख पंजीकृत विक्रेताओं से खरिदारी करने का प्लेटफोर्म देता है। यह एप्प B2C (Business To Customer) पर आधारित है। जो चीन की सबसे बड़ी B2C TML के मॉडल से प्रेरित है। वर्तमान में पेटिएम मॉल 17 पूर्ति केंद्र, 40+ कुरिअर के साथ मिला है, जो बाद में मार्च 2018 में अलीबाबा ग्रूप और SAIF पार्टनर्स से मिला।
Paytm Mall अमेज़न, फ्लिपकार्ड, स्नैपडील आदि की तरह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट और एप्प है। जहां से आप इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, होम कीचन, कीड्स, खाद्य पदार्थ आदि खरिद सकते है।
यह काफी दिलचस्प एप्प हैं, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। लेकिन, यह सभी फीचर इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम कैसे बनाते हैं जानना जरुरी है।
आइसे फिर हम पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाएं लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करते है।
Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye In Hindi – मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं
कई लोग New Paytm Par Account Kaise Banaye, इसकी प्रक्रिया को Step-By-Step जानना चाहते है। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि मोबाइल, लेपटॉप, कंप्यूटर या जिओ फोन में Paytm Kaise Banaen? इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया हैं, जिसे आपको फोलो करना है।
Mobile Par Paytm Me Account Kaise Banaye – मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं
ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट एंड्रॉइड फोन होता है, अत: हम स्टेप बाय स्टेप मोबाइल में पेटीएम कैसे बनाएं। इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार की हैं-
स्टेप 1:
सर्वप्रथम आपको Google Play store या ऑफिशियल वेबसाइट से “Paytm” ऐप इंस्टॉल करना होगा।
स्टेप 2:
पेटिएम ऐप ऑपन करें, और पेटिएम के होम इंटरफेस में दाहीनी तरफ टॉप राइट कॉर्नर में सबसे ऊपर “Login To Paytm” बटन दिखेगा, उसे क्लिक करे।
स्टेप 3:
Login पर क्लिक करने के बाद आपको “Paytm Sign In” और “Create New Paytm Account” में से दूसरे विकल्प को चुनना है, अगर आप New Paytm Account बनना चाहते है तो।
स्टेप 4:
अब आपको अपने पेटीएम मोबाइल नंबर डालने है। ध्यान रहे कि आपको वही मोबाइल नंबर देने है, जिसकी सिम आपके मोबाइल में हो और उसी नंबर से बैंक में अकाउंट भी हो। अन्यथा आप अकाउंट नही बना सकते है।
स्टेप 5:
नंबर देने के बाद “OTP Verification” करना है। और आगे बढ़ना है।
स्टेप 6:
अब आपको अपने प्रोफाइल के लिए नाम तथा ईमेल आईडी देनी है। और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है तथा बैंक को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 7:
बैंक सेलेक्ट करने पर थोड़े समय बाद वेरिफिकेशन हो जाने पर आपका New Paytm Account तैयार हो जाएग।
ध्यान दे कि अगर आप एक बार में 50,000 रूपयें से ज्यादा Amount का ट्रांजेक्शन करते है तो आपको KYC करनी होगी। यह KYC आप स्वयं एप्प से कर सकते है अन्यथा रजिस्टर्ड KYC Store पर जाकर भी करवा सकते है। कोई भी व्यक्ति अपनी KYC पूरी कर सकता है। आपको चिंता करने की जरुरत नहीं, हम पेटीएम केवाईसी कैसे करते है सभी जानकारी देंगे।
कंप्यूटर या लैपटॉप में पेटीएम कैसे बनाएं? – Paytm Account Kaise Banaye 2024
यह तो आप जानते ही होंगे कि कंप्यूटर और लैपटॉप में किसी भी तरह की एंड्रॉइड एप्लिकेशन को इंस्टॉल नही किया जा सकता है। अत: आप इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर Paytm अकाउंट बना सकते है। और वहीं से पेमेंट का ट्रांजेक्शन भी कर सकते है।
लेपटॉप या कंप्यूटर पर नया Paytm Ka Account Kaise Banaye, इसके लिए आपको Paytm.Com ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। और उपरोक्त प्रक्रिया से अकाउंट तैयार करना है। अकाउंट बनने के बाद Profile Setting में जाकर UPI Id देख सकते है और प्रोफाइल को एडिट कर सकते है।
Jio Phone Me Paytm Account Kaise Banaen – जियो फोन में पेटीएम कैसे बनाया जाता है
मैं आपको यह बता चुका हूं कि Paytm App को जिओ फोन में इंस्टॉल नही किया जा सकता है। लेकिन Paytm Kaise Banaya Jata Hai इसकी निम्नलिखित प्रक्रिया हैं-
स्टेप 1:
सर्वप्रथम जिओ फोन के ब्राउजर को खोले।
स्टेप 2:
अब सर्च बॉक्स में “Paytm.Com” सर्च करे।
स्टेप 3:
यहां पर आपको “Paytm New Account Signup” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करे।
स्टेप 4:
अब आपको Mobile Number, Gmail Id और Paytm Password देना है। उसके बाद “Proceed Securely” पर क्लिक करना है।
स्टेप 5:
कुछ ही देर में आपको OTP आएगा, उसे दर्ज करके “Confirm” पर क्लिक करना है।
स्टेप 6:
इस तरह आप अपना Paytm Account बना सकते है।
आप चाहे तो Paytm Full KYC कर सकते है, और KYC के लिए आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या नरेगा जॉब कार्ड में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
ऊपर हमने Paytm Kaise Kholen सभी जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर चुके है बरी Paytm KYC Process करने की!
Ghar Baithe Paytm KYC Kaise Kare – पेटीएम केवाईसी कैसे करें?
KYC यानी ‘Know Your Customer’ को पेटिएम में दो तरह की होती हैं, एक Paytm Money KYC और दूसरी Paytm Full KYC। आप इस केवाईसी को दो तरह से कर सकते हैं, पहला पेटीएम केवाईसी केंद्र में जाकर और दूसरा घर बैठे पेटीएम KYC ऑनलाइन वेरिफिकेशन।
कई लोग जानना चाहते है और आप भी यह जानना चाहेंगे कि Ghar Baithe Paytm KYC Kaise Kare? इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो करना है।
स्टेप 1:
पेटीएम एप्प को खोले और अकाउंट लॉग इन करे।
स्टेप 2:
एप्प के होम पेज पर Paytm Account KYC का ऑपशन दिखेगा, उसे क्लिक करे। अन्यथा आप होम स्क्रीन के टॉप के साइड कॉर्नर में अपनी Setting पर क्लिक करे।
स्टेप 3:
यहां पर आपको KYC Pending का विकल्प मिल जाएगा, उसे क्लिक करे और “Get Full KYC Done To Upgrade Account” पर क्लिक करे।
स्टेप 4:
अब “Upgrade Your Account Now” पर क्लिक करे।
स्टेप 5:
इसके बाद “Paytm Video KYC Process” पर क्लिक करना है और “Video KYC” पर क्लिक करना है।
स्टेप 6:
Video KYC शुरू करने से पहले आपको निम्न में से कोई भी डॉक्यूमेंट तैयार रखना है। और किसी लाइट वाली जगह पर बैठे।
- Pan Card
- Passport
- Voter Id
- Driving Licence
- Narega Job Card
Video KYC पर क्लिक करने के बाद आपको “Start My Video Verification” पर क्लिक करना है।
स्टेप 7:
अब Quick Check में सभी को चेक करे और Proceed करने के बाद “Continue With Video KYC” पर क्लिक करे।
स्टेप 8:
अब डॉक्यूमेंट को रेडी रखे और एजेंट के जुड़ने की प्रतीक्षा करे। जैसे ही एजेंट जुड़ेगा उसी समय एक Pop-Up खुलेगा। उसमें “Start Now” पर क्लिक करना है।
स्टेप 9:
विडियों के जरिए आपका KYC शुरू हो जाएगा, जिसमें एजेंट आपके क्लिअर डॉक्यूमेंट का फोटो दिखाने को कहेगा।
स्टेप 10:
सफलतापूर्व Video KYC होने के 24 से 48 घंटों बाद KYC Complete हो जाएगी।
इस तरह आप ऑनलाइन भी अपनी केवाईसी कर सकते है। यह काफी आसानी प्रक्रिया होती है।
Paytm का इस्तेमाल कैसे करे? (paytm kaise use kare in hindi)
Paytm का मुख्यत: इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने में ही किया जाता है। अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तो इसके लिए आपको Pay Or Send Money का विकल्प मिल जाएगा। यहां पर आपको अलग-अलग विकल्प मिलते हैं-
- Mobile Number (Pay)
- UPI Money Transfer
- QR Code Scan
- To Bank
आप इनमें से किसी भी तरिके से पैसे भेज सकते है। मान लिजिए सामने वाले के पास Paytm Mobile Number है, तो आप To Contact पर क्लिक करें और उसमें उसका नंबर डालेंगे। उसके बाद प्राप्तकर्ता का नाम दिखेगा, उस पर क्लिक करे। अब आपको जितना भुगतान करना है, वह राशि टाइप करे।
अब आपकों Pay का बटन दिखेगा उसे क्लिक करें और उसके बाद UPI Password डाले। इस तरह आपका भुगतान हो जाएगा।
पेटीएम की विशेषताएं या Features Of Paytm App In Hindi
इस Paytm Par Paise Kamane Wala App के कई फिचर्स या विशेषताएं है, जो निम्नलिखि हैं-
भुगतान करना: पेटीएम एप्प की मदद से आसानी से भूगतान किया जा सकता है। भूगतान करने के कई तरिके हैं, जैसे Contact, Direct Bank, Wallet, UPI Id, QR Code.
पेमेंट वॉलेट: यहां पर आपको पैसे रखने के लिए वॉलेट भी मिलता है। जहां से आप आासानी से पैसे Withdraw कर सकते हो।
ऑनलाइन शॉपिंग: पेटीएम की खुद की दुकान “Paytm Mall” से ऑनलाइन खरिदारी की जा सकती है।
रिचार्ज व बिल भुगतान: पेटीएम से हम किसी भी तरह के रिचार्ज और बिल का भुगतान कर सकते है। यह बहुत आसान होता है।
बैंक सुविधा: यहां पर आपको 1 लाख रूपयें तक की सेविंग की बैंकिंग सुविधा मिलती है।
दान करना: इससे हम सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में Donation दे सकते है।
पैसे प्राप्त करना: पेटीएम के द्वारा किसी भी जगह से या एप्प से Mobile Number या UPI Id से पैसे प्राप्त कर सकते है।
कागजी नोट से छुटकारा: पेटीएम के द्वारा छोटे से छोटा भुगतान किया जा सकता है, अत: कागजी नोट रखने की आवश्यकता नही है।
सरल और सुरक्षित: यह एप्प काफी सुरक्षित है और इसका इस्तेमाल करना भी आसानी है।
निवेश करना: पेटीएम से स्टॉक मार्केट और म्युचल फंड में इंवेस्ट कर सकते है।
बुकिंग: आप टिकट, हॉटल रूम, खाना ऑर्डर आदि बुक कर सकते है।
फोन में पेटीएम कैसे चालू करते हैं? (Paytm Kaise Chalu Kare In Hindi)
Paytm Chalu Karne Ke Liye Kya Karna Padega जानना चाहते है तो निम्न चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले, गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप डाउनलोड करें।
- जैसे गूगल प्ले ऐप को ओपन करेंगे तो वहां सर्च बार में पेटीएम एप सर्च करना है और इन।स्टॉल बटन पर क्लिक करना हैं।
- एप इंस्टॉल होने के बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- Paytm अकाउंट बनाने के लिए “Create Account/Sign Up” पर क्लिक करें।
- एक बार आपका अकाउंट बन जाने के बाद, आपको Paytm वॉलेट में पैसे डालने के लिए एक बैंक अकाउंट का जोड़ना होगा।
आप अपने Paytm वॉलेट में पैसे जमा करने के बाद, आप अपनी वॉलेट के बैलेंस का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं, ऑनलाइन खरीद-बिक्री कर सकते हैं या दूसरे Paytm उपयोगकर्ताओं को पैसे भेज सकते हैं।
इस तरह से, आप Paytm एप को आसानी से अपने स्मार्टफोन में चला सकते हैं और अपने खाते को पूर्ण तरीके से सेटअप करने के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं।
पेटीएम अकाउंट पासवर्ड कैसे बनाये जाते है (paytm ka password kaise banaye)
पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड बनाना बहुत आसान होता है। ऊपर हमने Paytm Kaise Banaen सभी जानकारी दे चुके है यहाँ पर Paytm Password Kaise Banaye और पेटीएम का पासवर्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ता है अच्छी तरह फॉलो करें:
- पहले अपने पेटीएम लोड करके ओपन करें और पेटीएम अकाउंट लॉगिन करें।
- पेटीएम प्रोफाइल पर क्लिक करें और ‘सेटिंग्स‘ विकल्प का चयन करें।
- ‘सुरक्षा और लॉगआउट‘ पर क्लिक करें।
- यहां, ‘पासवर्ड बदलें‘ का विकल्प होगा। इसे चुनें।
- नए पासवर्ड को दर्ज करें और उसे पुष्टि करने के लिए दोबारा दर्ज करें।
- ‘पासवर्ड अपडेट करें’ बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आपका पासवर्ड अपडेट हो जाएगा और अब आप अपने पेटीएम अकाउंट के लिए इस नए पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप इस प्रक्रिया में किसी भी समस्या का सामना करते हैं तो आप Paytm Toll Free Number से संपर्क कर सकते हैं।
FAQs:
यहाँ पर हम Paytm App Latest Version Download करने के साथ-साथ Paytm Wallet Kaise Banaye से सम्बंधित सभी सवाल-जवाब यहाँ पर मिल जायेगा।
Paytm क्या है?
Paytm एक भारतीय डिजिटल वॉलेट है, जो भुगतान लेन-देन और ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्ध होता है।
पेटीएम बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?
पेटीएम कैसे खोला जाता है कई लोग जानना चाहते है लेकिन सभी को यह नहीं पता होता है की पेटीएम कैसे बनेगा। इस आर्टिकल में हम पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाएं सभी जानकारी अच्छी तरह दी है जिससे फॉलो करें।
पेटीएम में कितना पैसा रख सकते हैं?
पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में आप कितना पैसा रख सकते हैं, इसका निर्धारण पेटीएम के नियमों और विनियमों के अनुसार विभिन्न हो सकता है।
पेटीएम अकाउंट में आप मिनीमम राशि के रूप में ₹0 भी रख सकते हैं और अधिकतम राशि रोजाना ₹10,000 तक हो सकती है।
यदि आप पेटीएम अकाउंट को वेरिफाईड करवाते हैं, तो आप एक बार में ₹1 लाख तक राशि जमा कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप अपने पेटीएम अकाउंट से निकाल सकते हैं उसी दिन के लिए ₹25,000 तक। अधिकतम निकासी राशि भी दैनिक ₹1 लाख तक हो सकती है।
यदि आप अपने पेटीएम अकाउंट में अधिक धनराशि जमा करना चाहते हैं, तो आपको अपने पेटीएम अकाउंट को KYC से वेरिफाई कराना होगा। KYC के बाद, आप पेटीएम अकाउंट में ₹1 लाख तक राशि जमा कर सकते हैं और दैनिक ₹1 लाख तक निकासी कर सकते हैं।
ध्यान दें कि यह राशि सीमाएं पेटीएम वॉलेट के लिए लागू होती हैं, इसलिए आप यदि आप अन्य पेटीएम
क्या मैं बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम खोल सकता हूं?
हाँ, आप बिना एटीएम कार्ड के भी पेटीएम अकाउंट खोल सकते हैं। आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा और अकाउंट बनाने के लिए अपनी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कुछ अन्य विवरण देने होंगे। एक बार आपका अकाउंट बन जाने के बाद, आप पेटीएम के द्वारा पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए उसमें पैसा जोड़ सकते हैं।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या है?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक विशेष बैंक नहीं है, बल्कि यह एक डिजिटल पेमेंट्स और वित्तीय सेवाओं की कंपनी है जो भारत में ऑनलाइन और मोबाइल भुगतान समाधान प्रदान करती है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपने ऐप के माध्यम से भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं को विभिन्न पेमेंट विकल्प प्रदान करने के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प बनाया है।
एटीएम कार्ड के बिना पेमेंट कैसे करे?
एटीएम कार्ड के बिना पेमेंट करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड या डिजिटल वॉलेट जैसे Paytm या Google Pay का उपयोग कर सकते हैं। इन विकल्पों के माध्यम से, आप ई-कॉमर्स वेबसाइटों, ऑनलाइन बिल भुगतान पोर्टल और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं।
Paytm को बिना बैंक अकाउंट के कैसे इस्तेमाल करे? (bina bank account ke paytm kaise use kare)
पेटीएम को बिना बैंक अकाउंट के इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम वॉलेट खाता खोलना होगा। इसके लिए आपको Paytm ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर अपने नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी के साथ साइन अप करना होगा। Paytm वॉलेट से पैसे भेजने के लिए, आपको ऐप में “वॉलेट” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Paytm की शुरुआत कब और किसने की?
पेटीएम की शुरुआत विजय शेखर शर्मा द्वारा 2010 में की गई थी।
Conclusion: Paytm Kaise Banaye In Hindi – मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं
अपना पेटीएम कैसे बनाएं, इसके लिए कुछ पैराग्राफ में जानकारी दू तो, Paytm अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो आपको पहले पेटीएम डाउनलोड करना होगा। आप अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार Google Play Store या Apple App Store से पेटीएम डाउनलोड करना है।
एक बार ऐप इंस्टॉल करने के बाद, आपको ऐप में अपना मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। उसके बाद आपको अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
एक बार आप Paytm अकाउंट बना लें, आप इसे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट और फ्लाइट टिकट आदि खरीदना या मुफ्त या अन्य व्यक्तिगत ट्रांजेक्शन करना।
इस लेख में हमने काफी कुछ जानकारी देने की कोसिस की है जैसे: Paytm App Kya Hai, Paytm App Download Kaise Kare, Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye 2021 – 23, Ghar Baithe Paytm KYC Kaise Kare आदि।
उमीद करता हूं आपको “Paytm Kaise Banaye” सभी जानकारी जानने के बाद गूगल पेटीएम कैसे बनाएं? सर्च करने की जरुरत नहीं होगी।