School Teacher Ke Liye Resume Kaise Banaye 2024 – स्कूल टीचर रिज्यूम बनाना सीखे हिंदी में

4/5 - (1 vote)

इस आर्टिकल में हम Teaching Jobs Resume Format, Teaching Ke Liye Resume Kaise Banaye या Teacher Ke Liye Resume Kaise Banaye, School Me Job Ke Liye Resume, School Teacher Ke Liye Resume Kaise Banaye यानि स्कूल टीचर के लिए रिज्यूम कैसे बनाये सभी सवालों पर चर्चा करेंगे।

अगर आप स्कूल टीचिंग जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है लेकिन उसके लिए आपके पास एक रिज्यूम होना चाहिए। आप कोई प्राइवेट जॉब के लिए जाते है तो एक “Simple Resume Kaise Banaye” हमें पता होना चाहिए।

हमें पिछली आर्टिकल में ही प्राइवेट जॉब के लिए एक अच्छा रिज्यूम कैसे बनाएं अच्छी तरह चर्चा की है जिसके बारे में सायद आप पढ़े होंगे।

यदि आपको Resume Format For Primary Teacher In Ms Word में चाहिए तो इसे अंत तक पढ़े।

Teaching Jobs Resume Format | स्कूल टीचर के लिए रिज्यूम कैसे बनाये (Teacher Ke Liye Resume Kaise Banaye Step-By-Step)

आज के समय में स्कूल टीचर जॉब के लिए रिज्यूम बनाना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि स्कूल टीचर में जॉब अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपना रिज्यूम सेंड करना होता है और बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि स्कूल टीचर के लिए रिज्यूम कैसे बनाये जाते है।

स्कूल टीचर रिज्यूम प्राइवेट स्कूल में सबसे पहले मांगा जाता है। School Me Job Ke Liye Resume बनाना बहुत ही जरूरी है और स्कूल टीचर रिज्यूम बनाते समय बहुत सारी बातों को ध्यान में देना में देना आवश्यक है।

आज इस आर्टिकल पर हम आपको बताएंगे कि स्कूल टीचर रिज्यूम में लिखी जाने वाली मुख्य बातें क्या आवश्यक है?, टीचिंग जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं? और Teaching Jobs Resume Format बनाने के लिए आप किन एप्लीकेशन और वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए?

Table of Contents

स्कूल टीचर रिज्यूम क्या है? – School Me Job Ke Liye Resume

रिज्यूमे क्या होता है आपको पता होगा? स्कूल टीचर रिज्यूम एक ऐसा रिज्यूम है जब भी प्राइवेट स्कूल पर कोई वैकेंसी निकाली जाती है तो सबसे पहले कैंडिडेट में रिज्यूम मंगा जाता है और उस रिज्यूम को स्कूल टीचर रिज्यूम कहते हैं क्योंकि रिज्यूम को हम टीचर जॉब के लिए बनाते हैं।

एक स्कूल टीचर रिज्यूम में पढ़ाई से संबंधित बातें लिखी जाती है और यहां पर कैंडिडेट की कौन-कौन सी क्वालिफिकेशन है इन सब के बारे में लिखा जाता है। आज के समय में प्राइवेट स्कूल पर टीचर जॉब के लिए रिज्यूम मांगा जाता है।

स्कूल टीचर रिज्यूम को बहुत ही सोच समझकर और सावधानी से बनाना आवश्यक है क्योंकि यहां पर एक भी मिस्टेक रिज्यूम बनाने वाली पर भारी पड़ सकती है।

इसे हम नीचे Teacher Job Ke Liye Resume Kaise Banaye, रिज्यूम कैसे लिखते है और कौन-कौन सी बातों पर ध्यान देना आवश्यक है तथा स्कूल रिज्यूम बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज का होना आवश्यक है।

स्कूल रिज्यूम के लिए आवश्यक दस्तावेज – Resume Kaise Banaye

अब मैं आपको Teacher Ke Liye Resume Kaise Banaye के बारे में बताने वाला हूँ। लेकिन स्कूल रिज्यूम बनाने के लिए हमारे पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है जैसे की

1. B.Ed डिग्री या डीएलएड

आज के समय में स्कूल टीचर जॉब के लिए B.Ed की डिग्री और डीएलएड डिग्री होना बहुत जरूरी है क्योंकि और सरकारी स्कूल में सबसे पहले डीएलएड की डिग्री मांगी जाती है और इसके बाद B.Ed की डिग्री को मान्यता मिलती है। अगर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 के बच्चों को आप पढ़ाना चाहते हैं।

तो आपके पास डी एल एड की डिग्री का होना आवश्यक है और अगर आप कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपके पास B.Ed की डिग्री का होना आवश्यक है।

प्राइवेट जॉब स्कूल में एनटीटी डिग्री भी मानी मानी जाती है अगर आपने 1 साल का एनटीटी कोर्स क्या है तो प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे पढ़े: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024 | 10वीं, 12वीं, B.A. और महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी

2. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री

टीचिंग जॉब में आपके पास और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी होना आवश्यक है क्योंकि अगर आप प्राइवेट स्कूल पर कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक।

3. जॉब एक्सपीरियंस

अगर आप प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास पिछले 1 साल का जॉब एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है। बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल पर जॉब एक्सपीरियंस सबसे पहला मांगा जाता है क्योंकि यहां पर बच्चों को पढ़ाने के लिए आपके पास एक्सपीरियंस का होना बहुत ही जरूरी है।

4. एड्रेस ओर मोबाइल नंबर

टीचर जॉब नंबर के लिए आपके पास एड्रेस और मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है।

टीचर जॉब के लिए रिज्यूम में लिखी जाने वाली मुख्य बातें पर ध्यान देना जरूरी है:-

1. अपनी एजुकेशन की पूरी जानकारी दें

स्कूल टीचर जॉब के लिए रिज्यूम बनाते समय आपको रिज्यूम के अंतर्गत अपनी एजुकेशन के बारे में पूरी जानकारी देना आवश्यक है कौन सी पढ़ाई कहां से की है और आपकी ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन में कितने नंबर थे इसके अलावा आपने कौन से कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

2. अपने स्किल के बारे में जानकारी दें

टीचर जॉब रिज्यूम के लिए आपके पास कुछ स्किल होनी बहुत जरूरी है और आपको रिज्यूम के अंतर्गत अपनी सभी स्किल को विस्तार से लिखना है।

3. अपनी अचीवमेंट के बारे में जानकारी दें

टीचर जॉब रिज्यूम के अंतर्गत आपने अगर कोई टीचिंग के सेक्टर में पुरस्कार और सम्मान प्राप्त क्या है तो आप उसकी जानकारी भी अपने रिज्यूम के अंतर्गत लिख सकते हैं।

कंप्यूटर पर स्कूल टीचर के लिए रिज्यूम कैसे बनाये? – Primary School Teacher Ke Liye Resume Kaise Banaye

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो Primary Teaching Ke Liye Resume Kaise Banaye जानना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कंप्यूटर पर अपना रिज्यूम बनाना चाहते हैं और उनके पास रिज्यूम बनाने के लिए कंप्यूटर नहीं है तो वह अपने स्थानीय साइबर कैफ़े से बना सकते हैं।

कंप्यूटर पर स्कूल टीचर रिज्यूम बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर एमएस वर्ड में खोलिय।
  • इसके बाद आपको एक ब्लैंक डॉक्यूमेंट ओपन करना है।
  • आपको लेआउट वाले ऑप्शन पर जाकर साइज के बटन पर क्लिक करिए और यहां पर A4 साइज पेज का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पेज को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर अगर रिज्यूम टाइप कर लेना है।
  • अब सबसे पहले आपको अपना नाम, कांटेक्ट इनफार्मेशन और अपना एड्रेस भरना है।
  • इसके बाद आपको अपनी एजुकेशन जानकारी में अपनी डिग्री और परसेंटेज स्कूल के बारे में तथा कॉलेज का नाम लिखना है।
  • एजुकेशन के बाद आपको एक्सपीरियंस के बारे में लिखना है कि आपको टीचिंग जॉब में कितना एक्सपीरियंस है।
  • अब आपको टेक्निकल स्किल्स के बारे में लिखना है कि आपके पास कौन-कौन सी टेक्निकल स्किल है।
  • टेक्निकल स्किल्स जानकारी भरने के बाद आपको अचीवमेंट के बारे में लिखना है कि आपने कौन-कौन से अचीवमेंट प्राप्त किए हैं।
  • अचीवमेंट के बारे में लिखने के बाद आपको Career Objective के बारे में लिखना है।
  • सारी जानकारी बनने के बाद आपको Private School Teacher Resume Sample Pdf के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अपने रिज्यूम को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है।
  • अगर आपको लैपटॉप में रिज्यूम नहीं बनाना आता है तो आप अपने लैपटॉप में रिज्यूम वेबसाइट से टेंप्लेट डाउनलोड करके स्कूल टीचर जॉब के लिए रिज्यूम बनवा सकते हैं बस आपको यहां पर रिज्यूम को एडिट कर देना है और अपनी सारी जानकारी भर देनी है।
School Me Job Ke Liye Resume - Teaching Jobs Resume Format
Teaching Jobs Resume Format

Download Private School Teacher Resume Sample In India

मोबाइल से स्कूल टीचर के लिए रिज्यूम कैसे बनाये? – Teaching Ke Liye Resume Kaise Banaye

मोबाइल से Teaching Ke Liye Resume Kaise Banaye जानने के लिए आपको यह भाग पूरा पढ़ना होगा। मोबाइल फोन से भी स्कूल टीचर के लिए रिज्यूम बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे एप्लीकेशन है जिनका प्रयोग करके आप अपने लिए स्कूल टीचर रिज्यूम बना सकते हैं।

मोबाइल फोन से स्कूल टीचर रिज्यूम बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Resume Builder App डाउनलोड करना होगा।

Step 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर Open करना है और इसके बाद आपको Resume Builder App टाइप करके सर्च कर लेना है और इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 2

इसके बाद आपकी मोबाइल फोन पर Resume Builder App इंस्टॉल होकर आ जाएगा।

Step3

अब आपको अपने मोबाइल फोन पर “Resume Builder App” ओपन करना है।

Step 4

अब आपको क्रिएट रिज्यूम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और टेंप्लेट का चुनाव कर लेना है।

Step 5

इसके बाद आपको अपना नाम मोबाइल नंबर, अपनी ईमेल आईडी और एड्रेस टाइप करके सेव के बटन पर क्लिक कर देना है।

मोबाइल से स्कूल टीचर के लिए रिज्यूम कैसे बनाये - Teaching Ke Liye Resume Kaise Banaye

Step 6

इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आप की डेट ऑफ बर्थ मेरिट सर्टिफिकेट और लैंग्वेज आदि के बारे में जानकारी करनी है और सेव के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 7

अब आपके सामने एजुकेशन जानकारी का ऑप्शन आएगा आपको यहां पर अपना ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन टाइटल, किस वर्ष ग्रेजुएशन की तथा ग्रेजुएशन में कितने नंबर थे आदि जानकारी भरकर सेव कर लेनी है।

Step 8

इसके बाद आपको अपना वर्क एक्सपीरियंस लिखना है आपने कौन से स्कूल में जॉब की थी और स्कूल का क्या नाम था ओर आपने किस वर्ष जॉब शुरू की थी और कब खत्म की और आपका जॉब टाइटल क्या था यह सभी जानकारी भरने के बाद सेव के बटन पर क्लिक करना है।

Teacher Ki Job Ke Liye Resume Kaise Banaye

Step 9

इसके बाद आपको Skil वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर आपके पास कंप्यूटर से संबंधित कोई जानकारी है या फिर आपके पास साइंस से संबंधित कोई Skil है तो आप जानकारी भर सकते हैं।

Fresher Resume Format For Teacher Job

Step 10

अगर आपने स्कूल टीचिंग जॉब के दौरान कोई प्रोजेक्ट पर काम किया है तो आप उस प्रोजेक्ट की जानकारी भी लिख सकते हैं।

Step 11

इसके बाद आपको Achievement & Award के बारे में बताना है अगर आपने किसी स्कूल पर Achievement & Award प्राप्त क्या है तो आप उसके बारे में भी जानकारी लिख सकते हैं। अगर आपने कोई भी Achievement & Award प्राप्त नहीं किया है तो आप No के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

Step 12

अब आपको अपनी हॉबी के बारे में लिखना है और क्या चीज पसंद है और उन चीजों के बारे में आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिखकर सेव कर लेना है।

Step 13

हाबी के बारे में लिखने के बाद Primary Teacher Resume Objective लिखना है कि आप इस स्कूल में क्यों जॉब करना चाहते हैं और आप का क्या उद्देश्य है। आपको कम से कम 60 शब्दों में डिस्क्रिप्शन बॉक्स में Objective के बारे में लिखना है।

कंप्यूटर पर स्कूल टीचर के लिए रिज्यूमे कैसे बनाये - Primary School Teaching Ke Liye Resume Kaise Banaye

Step 14

Primary Teacher Resume India Objective भरने के बाद आपको अपने सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देनी है।

Step 15

इसके बाद आपको प्रीव्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने रिज्यूम को चेक करना है कि आपने कहीं कोई मिस्टेक तो नहीं की है अगर आपने कोई जानकारी गलत भरी है तो आप उसे सही कर सकते हैं।

Step 16

प्रीव्यू के बाद आप टेंप्लेट को फिर से चेंज कर सकते हैं और अपने रिज्यूम में नई टेंपलेट चुन सकते हैं।

Step 17

आपको लास्ट में “Primary Teacher Resume Format Download” की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अपने रिज्यूम को अपने फोन पर पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख लेना है।

School Teacher Resume Kaise Submit Kare?

स्कूल टीचर रिज्यूम बनाने के बाद रिज्यूम को सबमिट करने की बारी आती है। स्कूल टीचर रिज्यूम को 2 तरीके से सबमिट कर सकते हैं पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन।

स्कूल टीचर रिज्यूम को ऑनलाइन सबमिट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर ईमेल आईडी खोल लेनी है इसके बाद आपको ईमेल वाले ऑप्शन पर जाकर स्कूल की ईमेल आईडी टाइप करनी है।

इसके बाद आपको ऊपर लिंक वाले ऑप्शन पर जाकर पीडीएफ सिलेक्टिकल लेनी है।अब आपको यहां पर सब्जेक्ट के बारे में लिखना है और आप सीसी या बीसी वाली ऑप्शन में एक ऑप्शन क्लिक करके सेंड ईमेल के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

इस तरीके से आपके मोबाइल फोन से टीचर रिज्यूम ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा।ऑफलाइन टीचर रिज्यूम सबमिट करने के लिए आपको स्कूल पर जाना होगा और अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ रिज्यूम को सबमिट कर देना है। आपने अपने रिज्यूम में जूजू जानकारी भरी है आप उन सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी अटैच करके सबमिट कर सकते हैं।

FAQs –

आपके रिज्यूम में क्या क्या होना चाहिए?

एक रिज्यूम के अंतर्गत आपकी पर्सनल जानकारी, शैक्षिक योग्यता, वर्क एक्सपीरियंस, स्किल, अचीवमेंट आदि का होना बहुत जरूरी है।

स्कूल टीचर रिज्यूम के लिए कौन सी Skil होनी जरूरी है?

स्कूल टीचर रिज्यूम के लिए आपके पास टीचिंग जॉब की स्किल होनी बहुत जरूरी है किसके साथ साथ आज के समय में कंप्यूटर की स्किल होना भी बहुत जरूरी है।

School Teacher Resume Free Mai Kaise Banaye

स्कूल टीचर रिज्यूम फ्री में बनाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से रिज्यूम बिल्डर, रिज्यूम पीडीएफ मेकर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आप अपना रिज्यूम एकदम फ्री ऑफ कॉस्ट बना सकते हैं यहां पर रिज्यूम बनाने के लिए किसी भी प्रकार के पैसे नहीं लिए जाते हैं और आप किसी भी फॉर्मेट में अपना स्कूल टीचर रिज्यूम बना सकते हैं।

स्कूल टीचर रिज्यूम क्यों जरूरी है?

स्कूल में जॉब प्राप्त करने के लिए रिज्यूम का होना बहुत जरूरी है जब भी आप स्कूल पर जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो सबसे पहले आप अपना रिज्यूम देना होगा क्योंकि आपके रिज्यूम में ही आपका सारा बायोडाटा होगा और इसके आधार पर ही आपसे स्कूल वाले इंटरव्यू के लिए संपर्क करेंगे।

Conclusion:

आजकल टीचिंग जॉब पाना थोडा मुस्किल हो गया है ऐसे में अगर हमारे School Me Job Ke Liye Resume Format अच्छी नहीं होगी तो हमें जॉब मिलने में दिक्कत आ सकती है।

Teaching Ke Liye Resume Kaise Banaye बनाया जाता है इस बात की जानकारी अब आपको मिल गई होगी अब आपको यह भी पता चल गया होगा कि आप अपने मोबाइल फोन से स्कूल टीचर के लिए रिज्यूम किस प्रकार बना सकते हैं और रिज्यूम को कैसे भेजा जाता है इस बात की भी आपको जानकारी मिल गई होगी।

आशा करता हूं कि आपको “Teacher Ke Liye Resume Kaise Banaye” के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको रिज्यूम बनाने का फॉर्मेट भी समझ में आ गया होगा।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!