टाटा सुपर ऐप टाटा न्यू ऐप: Tata Super App Kya Hai या Tata Neu App Kya Hai और Tata Super App Download Kaise Kare सभी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
हाल फिलहाल में ही आप लोगों ने एक एप्लीकेशन के बारे में जरूर सुना होगा जिसका नाम है Tata New Super App यानि Tata Neu App। इस एप्लीकेशन को भारत की मशहूर कंपनी टाटा के द्वारा लांच किया गया है।
इस एप्लीकेशन के बारे में लोगों ने सुना तो बहुत है लेकिन बहुत ही कम लोग इसके बारे में जानते हैं कि यह एप्लीकेशन आखिर क्या है क्या क्या इसके काम है और इस एप्लीकेशन पर हमें क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि Tata Neu एप्लीकेशन क्या है, इसे यूज कैसे करते हैं, क्या इस एप्लीकेशन से ट्रेडिंग की जा सकती है, क्या यह एप्लीकेशन टाटा की क्रिप्टोकरंसी से संबंधित है और सबसे महत्वपूर्ण सवाल क्या इस एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमाए जा सकता है के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इस आर्टिकल में हम यह भी बताएंगे कि आप Tata Super App Kya Hai, Tata Super Tata Neu App Download Kaise Kare? इस एप्लीकेशन में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे और कौन-कौन मोबाइल यूजर इस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं। तो चलिए आपको जानकारी देते हैं Tata Neu एप्लीकेशन के बारे में!
आईपीएल टिकट बुकिंग 2024 और आईपीएल आज का मैच से सभी जानकारी:
Tata Neu App क्या है? What Is Tata Super App In Hindi?
टाटा के द्वारा लांच किया गया यह एप्लीकेशन मल्टी Feature एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप रीवार्ड जीतने से लेकर ऑनलाइन बुकिंग तक की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप दैनिक जीवन की क्रियाओं जैसे फूड ऑर्डर करना, ऑनलाइन पेमेंट करना, बिल पेमेंट करना और मनी ट्रांसफर करना जैसे काम कर सकते हो।
इसी के साथ साथ आप किस एप्लीकेशन की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो।
इस एप्लीकेशन में मुख्य विशेषता यह है कि जब भी आप यहां से कोई ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या बिल पेमेंट करते हैं तो आपको ही Reward के रूप मे कुछ Tata Neu Coins मिलते हैं। इन Coins को यहा पर Neucoins के रुप मे जाना जाता है।
इन न्यू कोइंस का प्रयोग आप बाद में शॉपिंग वगैरह करने पर डिस्काउंट लेने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन को Tata Neu App की सहायता से बिल पेमेंट, पेट्रोल बिल पेमेंट, जैसी काम कर सकते हैं।
टाटा की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Tatacliq के अनुसार न्यू कोइंस की कीमत भारतीय रुपए के बराबर होगी और आप इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Neucoin क्या है और कैसे यूज होगा
जिस तरह आप अमेजॉन पे की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग या मनी ट्रांसफर करने पर Reward के रूप में पैसे प्राप्त करते हैं उसी प्रकार जब आप Tata Neu एप्लीकेशन से ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे या बिल पेमेंट करेंगे या मनी ट्रांसफर करेंगे तो यहां Reward के रूप में आपको Coins मिलते हैं।
जिन्हें Neucoin कहा जाता है। इन Coins का प्रयोग आप कहीं पर भी ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज वगैरह करने में कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एक न्यू Coins की मार्केट वैल्यू ₹1 के बराबर होगी।
Neucoin का प्रयोग कैसे करें
न्यू कॉइन का प्रयोग ऑनलाइन शॉपिंग बिल पेमेंट रिचार्ज और टिकट बुकिंग जैसे कामों में छूट प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। इसे हम एक उदाहरण से समझाते हैं। मानलो आपके Tata Neu एप्लीकेशन के अकाउंट में आपके पास 100 Neucoin है।
अब आपने अपने किसी दोस्त का मोबाइल रिचार्ज किया या बिल पेमेंट किया या फिर इंडियन रेलवे का टिकट बुक किया। इनमें से किसी काम को करने में आपको कुल ₹100 चुकाने हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया कि एक न्यू कॉइन की वैल्यू ₹1 के बराबर होगी। तो यहां पर आप अपने अकाउंट से ₹100 देने के बजाय अपने Tata Neu एप्लीकेशन के अकाउंट से 100 Neucoin देकर अपना काम कर सकते हैं। इस तरह आप Neucoin का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Neucoin की एक्सपायरी डेट भी होती है
Tata Neu एप्लीकेशन में Neucoin की एक्सपायरी डेट भी रखी गई है। इसके लिए 1 वर्ष या 365 दिन निर्धारित किए गए हैं । इसका मतलब यह है कि अगर आपके Tata Neu एप्लीकेशन के अकाउंट में आपके पास Neucoin है और आप उन्हें 1 वर्ष या 365 दिन तक इस्तेमाल नहीं करते हो तो वह एक्सपायर हो जाएंगे। 1 साल या 365 दिन के बाद आप उनका यूज नहीं कर सकते।
Tata Neu App पर आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि टाटा के द्वारा लांच किए गए इस एप्लीकेशन में आपको मल्टी फैसिलिटी मिलती है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप पेट्रोल बिल पेमेंट कर सकते हो, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो, ऑनलाइन शॉपिंग कैसे काम कर सकते हो। इसके कुछ Features सामने नीचे बताए हैं-
- फ्लाइट टिकट बुकिंग रेलवे टिकट बुकिंग और होटल बुकिंग
- ऑनलाइन फूड ऑर्डर
- Mobile Recharge Or Bill Payments
- ऑनलाइन शॉपिंग
- पर्सनल Loan
- फैशन शॉपिंग
- कपड़े जूते घड़ी आदि की शॉपिंग आदि
Also Read: Hotstar IPL Match Dekhne Wala App – हॉटस्टार आईपीएल लाइव कैसे देखें?
Tata Super App Tata Neu App Download Kaise Kare – टाटा सुपर ऐप को डाउनलोड कैसे करें
Tata Neu एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए हम आपको दो तरीके बताएंगे।
Tata Neu एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के पहले तरीके में हैं कि आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर सर्च बार में Tata Neu एप्लीकेशन लिख कर सर्च करें।
जैसी आप सर्च करेंगे आपके पास Tata Neu एप्लीकेशन का इंटरफेस आ जाएगा। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस एप्लीकेशन का साइज 51 एमबी है। इस एप्लीकेशन को लोगों के द्वारा 4.2 की रेटिंग दी गई है।
यह नीचे दिख रहे इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का दूसरा तरीका है कि आप अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउज़र में Tata Neu लिखकर सर्च करें। जब आप यह करेंगे तो आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा जहां पर आप टाटा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप यह सब भी नहीं करना चाहते तो यहां क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Tata Neu App का सेट अप कैसे करें?
अब आपने अपने मोबाइल फोन में Tata Neu एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लिया है। अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप इस एप्लीकेशन के सेटअप के बारे में जानकारी देंगे।
- जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद पहली बार खोलेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा।
- यहां पर आप को सबसे नीचे दिख रहे Let’s Start वाले बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप स्टार्ट वाले बटन पर क्लिक करते हैं यह एप्लीकेशन अगले इंटरफेस में आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगा। आप कोई भी मोबाइल नंबर दे सकते हैं जिस पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद जब आप इस एप्लीकेशन के अगले इंटरफेस में जाएंगे तो यह आपसे क्रॉप ईमेल आईडी या फिर रेफरल कोड के बारे में पूछेगा।
- अगर आपके पास क्रॉप ईमेल आईडी या फिर रेफरल कोड नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन के इस वाले इंटरफेस के सबसे नीचे दाहिने तरफ I Don’t Have Either वाले बटन पर क्लिक करके अगले इंटरफ़ेस में जा सकते हैं। अगला इंटरफ़ेस कुछ इस तरह होगा
- इस वाले इंटरफ़ेस में आप अपना पहला नाम, अंतिम नाम, जेंडर, जन्मतिथि और ईमेल आईडी दर्ज करके Tata Neu एप्लीकेशन पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। यहां पर आपको अपनी डिटेल दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए Done बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह टाटा न्यू एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट सेटअप हो जाएगा।
Tata Super App Tata Neu से संबंधित प्रश्न
Tata Neu एप्लीकेशन को कौन कौन यूज कर सकता है?
अभी के समय में इस एप्लीकेशन को केवल वही लोग यूज कर सकते हैं जो वर्तमान समय में टाटा कंपनी में काम कर रहे हैं। आम लोगों के लिए यह एप्लीकेशन अभी उपलब्ध नहीं है। जल्द ही इसे अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा अगर आपके एंड्राइड फोन का वर्जन 5.0 से कम है तब भी आप इस एप्लीकेशन को यूज नहीं कर सकते। इसे यूज करने के लिए आपके मोबाइल फोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 से ऊपर होना चाहिए।
Tata Neu एप्लीकेशन किस-किस प्रकार की सुविधाएं देता है?
Tata Neu एप्लीकेशन एक मल्टी फ़ीचर ऐप है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो, खाना ऑर्डर कर सकते हो, बिल पेमेंट कर सकते हो, टिकट बुक कर सकते हो और एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको कुछ Rewards दिए जाते हैं जिन्हें Neucoin का नाम दिया गया है।
Neucoin की मार्केट वैल्यू कितनी होगी?
टाटा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसके एक Neucoin की मार्केट वैल्यू एक भारतीय रुपए के बराबर होगी। जैसे अगर आप 100 Neucoin हैं तो उनकी मार्केट वैल्यू ₹100 के बराबर होगी।
अंतिम शब्द
Tata Neu Application के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को कैसी लगी हमें संदेश बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताना। के अलावा Tata Neu ऐप को कैसे डाउनलोड करें के बारे में हमने जो स्टेप बाय स्टेप गाइड आपको दी है अगर उससे आपको कोई हेल्प मिली हो तो उसे भी कमेंट करके जरूर बताना।