दुबई जाने के लिए एजेंट का नंबर | दुबई जाने के लिए वीजा कैसे मिलता है सभी जानकारी

4.3/5 - (6 votes)

इंडिया से दुबई जाने का खर्चा | दुबई जाने के लिए एजेंट का नंबर | दुबई जाने के लिए मेडिकल कैसे होता है | दुबई जाने के लिए वीजा कैसे मिलता है | Dubai Jane Ke Liye Contact Number कैसे मिलेगा सभी जानकारी

भारत में काफी अधिक जनसंख्या हो गई है। ऐसे में कई लोगों को उनकी उम्मीद के मुताबिक नौकरी नहीं मिल पाती है और अगर किसी व्यक्ति को नौकरी मिल भी जाती है तो उसे उम्मीद के मुताबिक सैलरी नहीं मिल पाती है। इसलिए लोग अधिक कमाई करने के लिए विदेश में जॉब करने के बारे में सोचते हैं।

ऐसे में विदेश भेजने वाली कंपनी है जॉब सभी को विदेश भेजने की काम करती है।

Dubai Jane Ke Liye Contact Number या दुबई जाने के लिए एजेंट का नंबर

ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान जैसे देशों में जाने के लिए व्यक्ति को काफी अधिक पढ़ाई की आवश्यकता होती है परंतु दुबई या फिर दूसरी इस्लामिक कंट्री में जाने के लिए व्यक्ति के पास हुनर होना चाहिए।

दुबई के रुपए की कीमत हमारे देश में ज्यादा होती है। इसलिए हर सब दुबई में जॉब करने के बारे में सोचता है। अगर आप भी दुबई जाना चाहते हैं तो इस पेज पर हम आपको “Dubai Jane Ke Liye Agent Ka Number” की जानकारी देंगे।

ध्यान दे: यदि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप कई सारे मिल जायेगा। पीची आर्टिकल में हम फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड के बारे में अच्छी जानकारी दी है जिससे हर कोई रोज ₹2000+ कमा सकते है, “Free Me Paisa Kamane Wala Apps Download करें”

Table of Contents

दुबई जाने के लिए एजेंट का नंबर कैसे मिलता है?

दुबई जाने के लिए अक्सर लोग इंटरनेट पर एजेंट का नंबर (Agent Ka Number) सर्च करते हैं और उन्हें कई बार नंबर प्राप्त भी हो जाता है, परंतु आपकी जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि इंटरनेट पर जो नंबर होते हैं उनमें से अधिकतर नंबर फर्जी होते हैं।

अगर आप किसी ऐसे Dubai Agent Contact Number India पर भरोसा करके उस पर कॉल लगाते हैं और आगे की प्रक्रिया करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है अर्थात आप को आर्थिक नुकसान हो सकता है।

इसलिए आपको सोच समझकर Dubai Jane Ke Liye Agent Number पर संपर्क करना चाहिए और जब आपको यह विश्वास हो जाए कि एजेंट सही है तभी आपको आगे बढ़ना चाहिए।

यह जानिए: Videsh Jane Ke Liye Contact Number – विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर | विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर चाहिए तो पढ़े

Dubai Jane Ke Liye Agent Ka Number कैसे मिलेगा?

Dubai Jane Ka Contact Number पाना बहुत ही आसान है। हालांकि जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है वह Agency Ka Number पाने में असफल होते हैं।

इसलिए नीचे हम आपको कुछ ऐसे तरीके और उपाय बता रहे हैं जिसके द्वारा आप आसानी से दुबई भेजने वाले एजेंट का नंबर हासिल कर सकते हैं।

1: इंटरनेट से दुबई एजेंट का नंबर हासिल करें

इंटरनेट के पास आप के लगभग सभी सवालों का जवाब होता है। इसलिए अगर आप लंबे समय से रियल दुबई एजेंट का नंबर हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं परंतु आपको अभी तक सिर्फ फर्जी दुबई एजेंट के नंबर ही मिले हुए हैं तो अब आप इंटरनेट से असली दुबई एजेंट का नंबर हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है  बस आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद सीधा गूगल ब्राउज़र को ओपन करना है। अब आपको अंग्रेजी भाषा में Dubai Jane Ke Liye Mobile Number लिख कर सर्च कर देना है।

अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट आ जाती है, उनमें से किसी भी वेबसाइट पर आप क्लिक कर सकते हैं। जैसे ही वेबसाइट पर आप क्लिक करते हैं वैसे ही वेबसाइट ओपन होती है और वहां पर आपको दुबई विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर मिल जाता है, जिसे आप नोट कर सकते हैं और उस नंबर पर कॉल करके आगे की बातचीत कर सकते हैं।

2: इंडिया मार्ट वेबसाइट से दुबई एजेंट का नंबर हासिल करें

इंडियामार्ट एक बहुत ही भरोसेमंद वेबसाइट है।

आप इस वेबसाइट से भी दुबई एजेंट नंबर को हासिल कर सकते हैं। आपको इस वेबसाइट पर एक सर्च बॉक्स भी मिलता है, जिस पर क्लिक करके आप अपने इलाके के हिसाब से भी एजेंट नंबर को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं।

यहां पर विभिन्न विदेश भेजने वाले रजिस्टर्ड एजेंट है जिनके द्वारा अपना नंबर दिया गया है।

आप उन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं। सिर्फ दुबई ही नहीं दूसरी इस्लामिक कंट्री जैसे कि कुवैत, सऊदी अरबिया, यमन, कतर इत्यादि के एजेंट के नंबर भी आपको इस वेबसाइट पर आसानी से मिल जाता है।

घर पर पैसा कमाने के लिए इससे पढना चाहिए:

Best Online Paisa Kamane Wala Websites – 15+ ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 से हर महीने 20K – 50K कैसे कमाए? जाने!

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment – 30+ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीक़ा जाने और पैसा कमाओ

20+ Dollar Kamane Wala Games – विदेशी डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके प्रतिदिन $2 – $10 डॉलर तक कमाओ?

3: जस्ट डायल वेबसाइट से एजेंट नंबर हासिल करें

जस्टि्डायल वेबसाइट लंबे समय से विभिन्न प्रकार की सर्विस देने की फील्ड में काम कर रही है और यह एक भरोसेमंद वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट से दुबई वाले एजेंट का नंबर हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में जस्टि्डायल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।

वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर दुबई एजेंट नंबर लिख कर सर्च कर देना है। अब विभिन्न प्रकार की एजेंसी के नाम आपको दिखाई देते हैं और फोन नंबर भी आपको प्राप्त होते हैं। आप उस फोन नंबर पर कॉल लगा सकते हैं और आगे की बातचीत कर सकते हैं।

4: अखबार से दुबई एजेंट का नंबर प्राप्त करें

अगर आपके घर पर अखबार आता है तो आपको दुबई एजेंट का नंबर पाने के लिए कहीं भी जाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अखबार में भी अक्सर दुबई एजेंट के नंबर छपे हुए होते हैं।

अखबार के एडवर्टाइजमेंट वाले पेज पर जाने के बाद आपको वहां पर विभिन्न प्रकार की एडवर्टाइजमेंट दिखाई देती है, जिसमें दुबई जाने के लिए एजेंट का मोबाइल नंबर भी होता है। आप इस प्रकार से अखबार से भी दुबई एजेंट का नंबर सरलता से प्राप्त कर सकते हैं।

5: अपने परिचित से दुबई एजेंट का नंबर पाए

अगर आपकी जान पहचान में या फिर आपके रिश्तेदारों में ऐसा कोई व्यक्ति है जो दुबई गया हुआ है तो आप उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं और उस व्यक्ति से यह पूछ सकते हैं कि किस एजेंट के द्वारा वह दुबई गया हुआ है।

अगर सामने वाला व्यक्ति आपको एजेंट का नाम बताता है तो आप उस व्यक्ति से एजेंट का नंबर शेयर करने की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं और नंबर प्राप्त करने के पश्चात आप एजेंट से बातचीत कर सकते हैं। किसी परिचित व्यक्ति से मिले हुए एजेंट के नंबर पर ज्यादा भरोसा किया जा सकता है।

दुबई जाने के लिए एजेंट का का व्हाट्सएप नंबर

व्हाट्सएप के द्वारा जो लोग दुबई एजेंट से संपर्क स्थापित करना चाहते हैं उनके लिए नीचे हमने Dubai Agent whatsapp number की जानकारी दी हुई है।

  • 7947207875
  • 7947332656
  • 7947309944
  • 7947303287
  • 7947460084

नोट कीजिये: इन में से किसी ने एक भी पैसा मांगे तो सबसे पहले प्रोफाइल वेरीफाई करे उसके बाद ही किसी को पैसा दे, नहीं तो आपका पैसा डूब सकता है।

अर्जेंट जॉब चाहिए तो इससे पढ़िए:

Private Job Ke Liye Contact Number 2024 – नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – 15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है? जाने!

घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर 2024 | घर बैठे पैकिंग का जॉब 2024 कैसे मिलेगा (Ghar Baithe Packing Ka Kam Contact Number)

पतंजलि में जॉब चाहिए 2024 | पतंजलि जॉब कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा? जाने डिटेल में! (Patanjali Company Job Contact Number 2024)

इंडिया से दुबई जाने का खर्चा कितना लगता है?

दुबई जाने के लिए आपको पासपोर्ट बनवाने की आवश्यकता होती है। पासपोर्ट बनवाने में तकरीबन ₹3000 के आसपास लग जाते हैं। इसके लिए आपको पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन करना होता है और अपने आवश्यक दस्तावेज देने होते हैं।

पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा आपके लोकल पुलिस थाने से भी वेरिफिकेशन किया जाता है और सब कुछ सही होने पर पासपोर्ट बनाया जाता है।

इसके पश्चात एजेंट के द्वारा दुबई से आपके वीजा का आवेदन किया जाता है। वीजा आने के बाद तकरीबन 4 से 5 दिनों के पश्चात आपको दुबई जाना होता है। अगर राउंड फिगर में सभी खर्चे को जोड़ा जाए तो 20000 से लेकर के 90000 का खर्चा वर्तमान के समय में दुबई जाने के लिए आपको करना पड़ सकता है।

दुबई एजेंट नंबर से संबंधित सावधानी

दुबई एजेंट का नंबर प्राप्त करना बहुत ही आसान है परंतु आपको हम इस बात से भी अवगत करवा देना चाहते हैं कि आपको किसी भी दुबई एजेंट के नंबर पर या फिर दुबई एजेंट पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि आजकल कई फर्जी एजेंट भी है जो लोगों को दुबई भेजने का सपना दिखाते हैं और बदले में उनसे पैसे की डिमांड करते हैं और जब आप उन्हें पैसा दे देते हैं तो वह अपना फोन नंबर बंद करके रफू चक्कर हो जाते हैं।

इसलिए अगर आप किसी दुबई वाले एजेंट से बात कर रहे हैं तो सबसे पहले इस बात की पूरी तसल्ली कर ले की सामने वाला व्यक्ति सही है।

इसके अलावा आपको उस व्यक्ति के बैकग्राउंड के बारे में भी पता कर लेना है कि व्यक्ति के द्वारा अभी तक कितने लोगों को दुबई भेजा गया है। अगर आपको सब कुछ सही लगता है तो ही आपको आगे बढ़ना चाहिए, वरना आपको फर्जी लोगों से दूरी बनाकर ही रखनी चाहिए।

दुबई जाने के लिए मेडिकल कैसे होता है?

किसी भारतीय व्यक्ति को दुबई में नौकरी पाने के लिए Medical clearance होना भी जरुरी है, यानि कि अगर आप 100% फिट हैं तभी दुबई जा सकते हैं।

Medical clearance पाने के लिए नाजिकी सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर से लिखवा सकते है जीससे यह पता चल जायेगा की आपको किसी प्रकार की बीमारी नहीं है।

नौकरी के लिए संपर्क करे:

डिलीवरी बॉय जॉब कांटेक्ट नंबर 2024 | होम डिलीवरी जॉब कैसे करें, प्रोफाइल, रिज्यूमे, सैलरी (Delivery Boy Jobs Near Me With Contact Number)

सरकारी नौकरी व्हाट्सएप ग्रुप लिंक 2024 | गवर्नमेंट जॉब के लिए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें (Government Job Contact Number 2024)

घर काम जॉब मुंबई कांटेक्ट नंबर | मुंबई में काम चाहिए तो रहना खाना फ्री जॉब मुंबई में पाए (Ghar Kam Job Mumbai Contact Number)

FAQs:

दुबई एजेंट का नंबर कहां से मिलेगा?

आप इंटरनेट से या फिर अपने जान पहचान के लोगों से दुबई एजेंट का नंबर हासिल कर सकते हैं।

दुबई एजेंट का काम हो क्या होता है?

दुबई एजेंट का काम आपको दुबई भेजने का होता है।

दुबई की मुद्रा का नाम क्या है?

दिरहम होता है।

क्या दुबई का दिरहम भारत में ज्यादा कीमत का होता है?

जी हां, 1 भारतीय रुपया equals 0.045 यूएई दिरहम होता है, 1 Dirham = 22.43 Indian Rupee.

दुबई जाने के लिए मेडिकल कैसे होता है?

Medical clearance को आप अपने जिला अस्पताल से बनवा सकते हैं।

दुबई जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

वर्तमान में India Se Dubai Jane Ka Kharcha 20000 से लेकर के 90000 तक आपको करना पड़ सकता है।

इंडिया से दुबई जाने में कितना टाइम लगता है?

इंडिया से दुबई जाने में ज्यादा समय नहीं लगता है, यदि आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ तो 3h 45m लग सकता है।

Dubai Jane Ke Liye Kitna Age Chahiye

दुबई जाने के लिए कम से कम उम्र 18+ होनी चाहिए; हालंकि दुबई टूरिज्म ने पैरंट्स के साथ आने पर फ्री वीजा दिया जाता है।

निष्कर्ष:

इंडिया से दुबई बहुत लोग जाना चाहता है लेकिन सभी अलग-अलग कार्य के लिए जाना चाहता है। यदि आप भी दुबई जाना चाहते है तो इंडिया से दुबई जाने का खर्चा (India Se Dubai Jane Ka Kharcha) आपके कार्य के ऊपर है की आप किस कार्य के लिए जाना चाहते है।

हमने इस आर्टिकल में Dubai Jane Ka Process अच्छी तरह बताये है और Dubai Jane Ke Liye Contact Number के बारे में बताये है की की तरह से एजेंट से संपर्क करना है।

उम्मीद करता हु दुबई जाने के लिए एजेंट का नंबर से जुड़े सभी जानकारी उपयोगी होगी। अगर जानकारी अच्छी है तो उन लोगो तक शेयर करे जो दुबई जाना चाहता है।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए:

Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye – गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोज रु.900 – 1500 रुपये कमाये?

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

Best Paise Kamane Wala Ludo Games – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम 2024 | 35+ लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹800 – 3000+ रुपये कमाओ

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!