Videsh Bhejne Wali Company 2024 – विदेश भेजने वाली कंपनी कौन से है

4.3/5 - (6 votes)

यदि आप इंड़िया से बाहर विदेश जाकर जॉब करना चाहते है तो आपको Videsh Bhejne Wali Company के नाम पता होना चाहिए। इसीलिए इस लेख में आपको विदेश भेजने वाली कंपनी लिस्ट और फ्री में विदेश कैसे जाएं के बारे में बताया जाएगा।

अपना देश तो सभी को प्यारा होता है लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि हमें विदेश जाने पर मजबूर होना पड़ता है जैसे की पढ़ाई के लिए जाना और रोजगार के लिए जाना आदि। ऐसे में लोग ऐसी Videshi Company भी ढूंढते हैं जो उन्हें विदेश भेज सके।

विदेश भेजने वाली कंपनी कौन से है जाने - Videsh Bhejne Wali Company

लेकिन, जो विदेश जाने की सोच रहे है उससे कम जानकारी होने की वजह से कई लोगों को विदेश भेजने वाली एजेंसी मिल नहीं पाती जो कि उनके लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है।

इस समस्या के निवारण के लिए हम आपको विदेश भेजने वाली कंपनी का नाम के बारे में बताएंगे और इससे संबंधित कुछ अन्य जानकारियां भी प्रदान करेंगे। इसके लिए आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।

ध्यान दे: यदि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला ऐप कई सारे मिल जायेगा। पीची आर्टिकल में हम फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड के बारे में अच्छी जानकारी दी है जिससे हर कोई रोज ₹2000+ कमा सकते है, “Free Me Paisa Kamane Wala Apps Download करें”

Table of Contents

विदेश जाने से पहले ध्यान में रखी जाने वाली बातें

विदेश जाना कोई छोटी बात नहीं है क्योंकि हमें एक नए वातावरण में और नए लोगों के बीच Adjust करना होता है। इसलिए कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें विदेश में जाने से पहले आप को ध्यान में रखना चाहिए। इन बातों की जानकारी इस प्रकार है:-

  • जिस देश में आप ज्यादा समय के लिए रहने वाले हैं उस देश की भाषा को जरूर सीखें। जैसे कि यदि आप कोरिया में रुकने वाले हैं तो आप को कोरियन भाषा की जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिससे उस देश के नागरिकों से बातचीत करने में आपको आसानी होगी।
  • विदेश जाने से पहले एक Plan जरूर बना ले कि आपका बजट कितना है और कितने समय के लिए आप वहां पर रहना चाहते हैं। इससे आपको बाद में कोई समस्या नहीं होगी।
  • विदेश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट अनिवार्य हैं। इन दोनों का प्रबंध आपको पहले ही कर लेना चाहिए।
  • कई विदेश भेजने वाली कंपनियां ऐसे लोगों को ही विदेश भेज दी है जो पूरी तरह से तंदुरुस्त हो। इसलिए आपको पहले ही अपना पूरा Health Checkup करवा लेना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि आपको कोई बीमारी नहीं है।
  • कुछ Videsh Bhejne Wali Agency ऐसी होती है जो लोगों को विदेश जाने का लालच देकर उन्हें लूट लेती है। इन कंपनियों से आपको बचना चाहिए ताकि आप और आपके पैसे सुरक्षित रह सके।

फ्री में विदेश कैसे जाएं – विदेश जाने के प्रमुख तरीके

विदेश जाने के कई तरीके पर कई लक्ष्य हो सकते हैं। लेकिन मुख्य तौर पर विदेश जाने के 5 तरीके हैं जिनके बारे में हम निम्नलिखित आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं:-

  • आप यदि किसी काम की तलाश में है और विदेश की किसी कंपनी में काम के लिए भर्ती निकलती है तो आप उस कंपनी में काम करने के लिए विदेश जा सकते हैं।
  • यदि आप अच्छे से मेहनत कर सकते हैं तो विदेश में जाकर आप अपना Videsh Bhejne Wale Office भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई भी होगी और विदेश के लोगों को आप रोजगार भी देंगे।
  • आप अगर भारत की किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं जिसकी विदेशों में भी कोई शाखा हैं और वह कंपनी आपको अपनी विदेश की किसी शाखा में भेजती है तो वहां पर काम करने के लिए आप जा सकते हैं।
  • विदेश में जाकर आप अपनी पढ़ाई भी कर सकते हैं। जैसे कि आपने यहां पर ग्रेजुएशन कर रखी है तो विदेश में जाकर आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं। अधिकांश देशों में अमीर युवा इसी तरीके से जाते हैं।
  • अंत में आपके माता-पिता या फिर आपके घर वाले विदेश में रहते हैं तो उनके साथ रहने के लिए या उन्हें मिलने के लिए आप विदेश में जा सकते हैं।

घर पर पैसा कमाने के लिए इससे पढना चाहिए:

Best Online Paisa Kamane Wala Websites – 15+ ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 से हर महीने 20K – 50K कैसे कमाए? जाने!

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment – 30+ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीक़ा जाने और पैसा कमाओ

20+ Dollar Kamane Wala Games – विदेशी डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके प्रतिदिन $2 – $10 डॉलर तक कमाओ?

Videsh Me Job Kaise Payen – Videshi Company Job

यदि आप विदेश में आ चुके हैं और यहां पर रोजगार ढूंढ कर विदेश में बसना चाहते हैं तो आपके लिए बता दें कि विदेश में जानकर काम ढूंढना आसान काम नहीं है। लेकिन फिर भी आप अगर लगन के साथ विदेश में जॉब ढूंढते हैं तो आपको जरूर ही Videshi Company जॉब मिल जाएगा।

इसके लिए आपको इमीग्रेशन इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को अच्छे से समझाना होगा कि आप विदेश जाने के बाद काम ढूंढना चाहते हैं और इसके लिए आपको एक ठोस वजह भी बतानी होगी। इस तरह आप विदेश जाने के बाद जॉब ढूंढ सकते हैं।

किन लोगों को विदेश जाना चाहिए?

वैसे तो वह हर व्यक्ति विदेश जा सकता है जो विदेश जाने की शर्तें पूरी करता है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें होती है जिनके बारे में बिना जाने आपको विदेश में नहीं जाना चाहिए। सर्वप्रथम तो आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए कि विदेश किस तरह जा सकते हैं और इसमें खर्चा कितना आएगा।

क्योंकि बिना इस जानकारी के आप किसी Videsh Bhejne Wali Agency के जाल में फस सकते हैं और आपके पैसों का भी नुकसान हो सकता है।

इसके अलावा आपकी “विदेश भेजने वाले एजेंट कंपनी” में जाकर काम करने की इच्छा भी होना जरूरी है। बिना इच्छा के विदेश जाने का सपना भी नहीं देखा जा सकता।

यह जानिए: Videsh Jane Ke Liye Contact Number – विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर | विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर चाहिए तो पढ़े

विदेश भेजने वाली कंपनी का नाम – VVidesh Bhejne Wali Company Name

भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो नौकरी के लिए लोगों को विदेश भेजती है। इनमें से कुछ पॉपुलर विदेश भेजने वाली कंपनी के नाम आप निम्नलिखित देख सकते हैं:-

#Company Name
1Sree Bhairava Associates Private Limited
2Baba Inc
3Anu Overseas
4Outland Overseas
5Europe Study Centre
6Education Matters
7Cloud HR Service
8Wecare Consultant
9International Business Centre

ध्यान दें :- विदेश जाने के लिए इन कंपनियों के साथ हमारा कोई भी लिंक नहीं है। यदि इनके द्वारा आपका कोई भी नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार हम नहीं हैं।

विदेश जाने के लिए देश का चुनाव कैसे करें?

विदेश जाने के लिए देश का चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जरूरतें क्या है। वैसे आपको उस देश में जाना चाहिए जहां पर भारत के लोग बड़ी संख्या में रहते हों। अपने लोग होने की वजह से वहां पर आपको रहने में आसानी होगी।

इन देशों में अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, सऊदी अरब, कुवैत, रूस, वियतनाम और मलेशिया जैसे देशों का नाम सबसे पहले आता है। यहां पर रहने में आपको कोई असुविधा नहीं होगी।

इसलिए सभी लोग कनाडा भेजने वाले एजेंट या विदेश भेजने वाले रजिस्टर्ड एजेंट से सम्पर्क करके इन देशों में जाना चाहते है।

किन देशों में रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर हैं?

वैसे तो दुनिया भर के देशों में आप को रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में रोजगार की भरमार है। यहां पर आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपको विदेश बुलाकर नौकरी देगी।

असल में आप जिस देश में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं उसके बारे में आपको इंटरनेट पर सर्च कर लेनी चाहिए। जैसे कि यदि आपको अमेरिका में जॉब करना है तो आप इंटरनेट पर अमेरिका में जॉब सर्च करके नौकरियां देख सकते हैं और इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा विदेशी बिजनेस आइडिया कई सारे है जिससे शुरू करके आसानी से विदेश जा सकते है।

पढ़ने के लिए विदेश में कैसे जाएं?

आप अगर अमेरिका और कनाडा जैसे अमीर देशों में काम के लिए जाना चाहते हैं तो वहां पर Direct कि आप काम करने के लिए नहीं जा सकते। इसके लिए आपको वहां पर पढ़ाई करने जाना होगा। जैसे कि यदि आपने 12वीं पास की हुई है तो अब ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए विदेश में जा सकते हैं।

लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इन देशों की पढ़ाई भी काफी महंगी होती है। यहां पर पढ़ाई करने में आपको 35 से 40 लाख का खर्चा आ सकता है। इसके लिए आपको IELTS भी पास करना होगा जिसके बाद आप विदेश में जाकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद आप वही काम की तलाश भी कर सकते हैं।

काम करने के लिए विदेश में कैसे जाएं?

विदेश में काम के लिए जाने के लिए सबसे आवश्यक है पासपोर्ट बनाना जो कि आपके शहर में ही बन जाएगा। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ आपको पासपोर्ट के लिए आवेदन करना है। जब आपको पासपोर्ट मिल जाएगा तो आप विदेश में नौकरी के बारे में सर्च करें।

जब आपको विदेश में कोई ढंग की नौकरी मिल जाएगी तो आप उस देश का वीजा लगवा सकते हैं जिस देश में आप जाना चाहते हैं। इसके बाद आप उस देश में जाकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए:

Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye – गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोज रु.900 – 1500 रुपये कमाये?

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

Best Paise Kamane Wala Ludo Games – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम 2024 | 35+ लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹800 – 3000+ रुपये कमाओ

विदेश में काम करने पर सैलरी कितनी मिलेगी

जो लोग विदेश में जाने के इच्छुक होते हैं उनके मन में यह सवाल जरूर आता है कि विदेश भेजने वाले ऑफिस में काम करने पर उन्हें सैलरी कितनी मिलेगी। परंतु इस बात का जवाब अस्पष्ट है क्योंकि आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप वहां पर क्या काम करेंगे और आपका अनुभव कितना है।

लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि यदि आप वहां पर छोटे पद पर हेल्पर के रूप में काम करते हैं तो आपको 40 से 50 हजार भारतीय रुपयों में सैलरी मिल सकती है। यदि आपको इससे कम सैलरी मिलती है तो विदेश जाने का आपको कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उतनी ही सैलरी आपको भारत में रहकर भी मिल सकती है।

विदेश जाने में कितना खर्चा आएगा

विदेश जाने में खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में और वहां पर किस तरीके से जा रहे हैं। यदि आप Videsh Bhejne Wali Agency के माध्यम से सीधे ही विदेश जा रहे हैं तो इंटरव्यू और कुछ अन्य कागजी प्रक्रिया मैं आपका ₹30,000 से ₹35,000 का खर्चा आ सकता है।

इसके अलावा आपको जहाज की टिकट भी खुद से बुक करवानी होगी और अन्य कुछ खर्चे भी आ सकते हैं। परंतु अगर आप दलाल की मदद से जा रहे हैं तो उसका पूरा खर्चा दलाल के ऊपर निर्भर करता है।

विदेश में जाने के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया क्या होती है?

विदेश जाने के लिए आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसमें यह स्पष्ट नहीं है कि आप से किस तरह से सवाल पूछे जाएंगे। क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में जा रहे हैं और वहां पर क्या काम करेंगे।

इंटरव्यू के द्वारा अगर आप का चयन नहीं होता है तो आपके सभी दस्तावेज आपको वापस कर दिए जाएंगे लेकिन अगर आप का चयन हो जाता है तो आप को काम और सैलरी के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद आप विदेश जाने की तैयारी कर सकते हैं।

अगले चरण में आपका मेडिकल होता है और सारी कागजी कार्रवाई पूरी की जाती है। कुछ महीनों के बाद आपको बता दिया जाता है कि कब से आप अपनी नौकरी को ज्वाइन कर सकते हैं। अब आप फ्लाइट टिकट बुक करके विदेश में जाकर अपनी नौकरी शुरू कर सकते हैं।

विदेश जाने के लिए क्या-क्या लगता है?

मुख्य तौर पर विदेश जाने के लिए पासपोर्ट, वीजा, और फ्लाइट टिकट की जरूरत होती है। इसके साथ ही अपना आईडी प्रूफ भी आपको साथ में ही रखना चाहिए ताकि बाद में अगर पासपोर्ट में कोई समस्या आती है तो नजदीकी एंबेसी में आप जाकर अपना आईडी प्रूफ आप दिखा सकते हैं जिससे वह आपकी पूरी तरह से सहायता करेंगे।

विदेश के लिए नौकरियों की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

यदि आपने पासपोर्ट बना लिया है तो अब आप विदेश के लिए नौकरी की तलाश कर सकते हैं। यहां पर आपको यह जानकारी प्राप्त करनी है कि इस समय विदेश में कौन-कौन सी कंपनी में लोगों की मांग है और इसके लिए योग्यता के साथ वेतन के क्या-क्या नियम हैं।

इसके लिए आप कुछ समाचार पत्र पढ़ सकते हैं जिसमें विदेश में नौकरियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। आप कुछ एजेंसियों से भी संपर्क कर सकते हैं जो विदेश में भेजने का काम करती हैं। इंटरव्यू के बाद आपका चयन होने पर आप नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।

VISA कितने प्रकार के होते हैं?

वीजा आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं जिनमें से इमीग्रेंट विजा और non-immigrant वीजा शामिल हैं। इन दोनों की मदद से आप विदेश में जाकर नौकरी कर सकते हैं। चलिए इन दोनों के बीच के अंतर को जानते हैं।

Immigrant Visa

इस वीजा के तहत अब विदेश में जब तक रहना चाहते हैं उस समय के लिए देश में रहकर काम कर सकते हैं। आप पर कोई भी रोक टोक नहीं होगी। यदि आप विदेश में जाकर वहां की नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए यह वीजा सबसे सही है।

Non-Immigrant Visa

यदि आप कम समय के वर्क या फिर ट्रेवल के लिए विदेश में जा रहे हैं तो आपको non-immigrant वीजा दिया जाता है जिससे आप तय किए गए समय तक ही वहां पर रह सकते हैं। इसके बाद आपको अपने वीजा का रिन्यूअल करवाना पड़ता है उसके बाद ही आप वहां पर रह सकते हैं। अन्यथा आपको अपने देश वापिस आना होगा।

तुरंत पैसे कमाने के तरीके:

Top Game Khelo Paytm Cash Jeeto Apps – गेम खेलो पैसा जीतो 2024 ऐप्स डाउनलोड करे और रोज रु.1200 रुपये से ज्यादा कमाओ (Win Money Games)

Dragon Tiger Real Cash Game Download – ड्रैगन टाइगर गेम डाउनलोड – तीन पत्ती ड्रैगन टाइगर ₹40, ₹51, ₹90 तथा ₹100 मुफ्त बोनस

दलाल के माध्यम से विदेश कैसे जाएं?

आपने देखा होगा कि हर क्षेत्र में ही कुछ दलाल सक्रिय होते हैं जो उस क्षेत्र में काम करने में हमारी मदद करते हैं। इसी तरह विदेश जाने के लिए भी कुछ दलाल के Videsh Bhejne Wale Ka Contact Number होते हैं जो विदेश जाने के लिए आपकी मदद करते हैं। पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि ज्यादातर दलाल जालसाज होते हैं जो आपसे पैसों की ठगी करते हैं।

परंतु आपको अगर एक सही दलाल मिल जाता है तो वह आपकी विदेश जाने में पूरी सहायता करेगा और विदेश जाने की जो भी प्रक्रिया होगी उसे पूरी करवाएगा। लेकिन फिर भी हमारा सुझाव यही रहेगा कि दलालों के चक्कर में ना फंसे क्योंकि यह ग्राहकों से कई गुना ज्यादा पैसे लेते हैं।

किन देशों में भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं?

कुछ ऐसे भी देश है जहां पर भारतीय नागरिक बिना किसी वीजा के जा सकते हैं। इन देशों में जाने के लिए आपको किसी भी वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आप घूमने के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो इन देशों में जाना आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा।

साथ ही कुछ ऐसे भी देश है जहां के लिए वीजा हमें आसानी से मिल जाता है। ऐसे देशों की सूची आप मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

FAQs

विदेश मंत्रालय कनाडा एजेंट लिस्ट कहा से पता करें?

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट | भारतीय राष्ट्रीय पोर्टल वेबसाइट से कनाडा भेजने वाले कंपनी तथा एजेंट का नाम पता निकाल सकते है।

गोरखपुर में विदेश भेजने वाले ऑफिस कौन सा है?

यदि आपको Gorakhpur में Gulf country bhejne wala Office चाहिए तो https://dir.indiamart.com/ तथा गूगल पर Gorakhpur Visa office Contact number सर्च करे सभी जानकारी मिल जायेगा।

विदेश भेजने वाले रजिस्टर्ड एजेंट Delhi

यदि आपको विदेश भेजने वाले ऑफिस इन मुंबई या विदेश भेजने वाले रजिस्टर्ड एजेंट Delhi में चाहिए तो अपने शहर में Visa Consultant Near Me लिखकर सर्च करे सभी विदेश में वैकेंसी लिस्ट मिल जायेगा।

अंतिम शब्द – विदेश भेजने वाली कंपनी (Videsh Bhejne Wali Company)

कई लोग ऐसे होते हैं जो विदेश जाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं और विदेश भेजने वाली कंपनी या दलालों के चक्कर में फस जाते हैं। इससे उनका समय तो व्यर्थ होता ही है साथ ही उनके पैसों का भी बहुत नुकसान होता हैं। इसलिए आप अगर विदेश जाना चाहते हैं तो जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें।

इस आर्टिकल में आपको विदेश भेजने वाली एजेंसी और विदेश भेजने वाली कंपनी का नाम इससे संबंधित बहुत सारी जानकारी हमने प्रदान की है। मुझे उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी Useful होगी। इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर सांझा करें।

इसे भी पढ़े:

Paisa Kamane Wala Call Break Game Paytm Cash – Top 22 कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला डाउनलोड करे और रोजाना रु.200 – 1000 रुपये कमाओ, कैसे? पढ़े!

Ludo Supreme Gold Se Paise Kaise Kamaye – सुप्रीम गोल्ड लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज रु.100 – 500 रुपये तक कमाओ

Paisa Kamane Wala Bubble Shooter Paytm Cash Games – बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और रोजाना रु.100 – 800 रुपये कमाओ)

Cricket Se Paise Kamane Wala Apps – क्रिकेट मैच लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और कम से कम रु.10000 रुपये तक कमाओ

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!