Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – मीशो ऐप पर प्रोडक्ट सेलिंग करके पैसे कमाए Step-By-Step गाइड के साथ! जाने कैसे?

5/5 - (1 vote)

Meesho App Kya Hai | मीशो एप डाउनलोड कैसे करें | Meesho Apk Download Latest Version | मीशो ऑनलाइन शॉपिंग कपड़े भारत | Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2024 और मीशो ऐप हेल्पलाइन नंबर क्या है सभी जानकारी आसान भाषा में समझेंगे।

आप सभी लोग आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से अपना मनपसंद सामान तो जरूर खरीते होंगे। लेकिन क्या आप जानते है मीशो एक ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप है। जहाँ से आप समान खरीद भी सकते है और मीशो से ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसे भी कमा सकते है।

आप ऑनलाइन टीवी पर या फिर यूट्यूब एड्स में मीशो एप्स के बारे में तो एक न एक बार जरूर सुने होंगे। इसीलिए आज के इस लेख में मैं आपको मीशो ऐप डाउनलोड कैसे करें, मीशो एप से शॉपिंग कैसे करें और मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2024 में बढ़िया जानकारी साझा करने वाला हूँ।

मीशो एप डाउनलोड | मीशो ऐप क्या है और मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye)

वैसे अगर आप ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है तो अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े बड़े ऑनलाइन इ- कॉमर्स प्लेटफार्म मौजूद है। लेकिन फ्लिपकार्ट ऐप और अमेज़न ऐप का इस्तेमाल करके सिर्फ व्होलेसलेर ही पैसे कमाते है। लेकिन इन दोनों प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट रीसेल करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है।

जिससे आपके जैसे कस्टमर अमेज़न और फ्लिपकार्ट से सिर्फ प्रोडक्ट को Buy कर सकते है लेकिन पैसे नहीं कमा सकते है। लेकिन आप मीशो ऐप से प्रोडक्ट Buy भी कर सकते है वो भी होलसेल प्राइस में और मीशो ऐप में रिसेलर बनकर प्रोडक्ट को रीसेल भी कर सकते है।

यह एक फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप है। और अगर आपके पास जीरो इन्वेस्टमेंट भी है तो भी आप मीशो ऑनलाइन शॉपिंग App में ऑनलाइन बिज़नेस जैसे प्रोडक्ट रीसेल करके पैसा कमा सकते है। मीशो अभी के समय में इंडिया का टॉप ऑनलाइन इ कॉमर्स और रेसेल्लिंग प्लेटफार्म है। 

चाहे लड़किया हो या लड़के सभी अपने घर से ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है। अगर आप भी ऑनलाइन बिज़नेस जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके पैसे कमाना चाहते है। तो फिर मीसो शॉपिंग ऐप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसलिए, मैं आपको बताऊंगा की Meesho App Old Version Download या Meesho Apk Download Latest Version और Meesho App Kaise Use Kare?

मीशो ऐप के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पढ़ते रहे। आइये फिर जानते है की मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Table of Contents

मीशो एप क्या है? – Meesho App Kya Hai In Hindi

मीशो एक इंडिया का सबसे बड़ा और भरोसेमंद E-Commerce रिसेलिंग ऐप है। मीशो एप पर आपको लगभग हर एक कैटेगरी के प्रोडक्ट मिल जायेंगे। मीशो रीसेलिंग (Meesho Reseller App) से अगर आप पेटीएम और फोन पे से शॉपिंग करते है तो आपको 1000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।

दिसंबर 2015 में दो आईआईटी ग्रेजुएट स्टूडेंट विदित अत्रे और संजीव बेनीवाल ने मिलकर Meesho Shopping Apk की शुरुआत की थी।

मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से इंडिविजुअल और छोटे बिजनेस ओनर भी इस ऐप से ऑनलाइन शॉप ओपन करके और प्रोडक्ट रीसेल करके पैसे कमा सकते है। 

साल 2016 में तीन कंपनी को Y-Combinator के लिए सिलेक्ट किया गया था उसमें Meesho Shopping App भी शामिल था। इसीलिए आप भी Meesho ऐप के ऊपर भरोसा कर सकते है।

ज्यादा पैसा कमाने के लिए इसे पढ़े::

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

Best Paise Kamane Wala Ludo Games – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम 2024 | 35+ लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹800 – 3000+ रुपये कमाओ

40+ Free Me Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप | फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के ₹2000 रुपये तक कमाओ

मीशो ऐप डाउनलोड डिटेल्स (Meesho Apk Download Latest Version)

अगर आप Meesho App Earrings से पैसे कमाना चाहते है तो फिर आपको एक बार Meesho ऐप के डिटेल्स के बारे में पता होना चाहिए। हमने नीचे में Meesho Earn Money Apk Download के सभी डिटेल्स के बारे में जानकारी साझा किया है।

रियल अर्निंग ऐप का नाममीशो रीसेलिंग (Meesho Reseller App)
टोटल यूज़र की संख्या100M+ से ज्यादा
ऐप रेटिंग4.4 Star Ratings 
सपॉर्टेड ऑनAndroid
रेफरल ऑफ़र25% कमिशन
रेफरल इनकम रिसीवडायरेक्ट बैंक खाता
वेलकम बोनस200 रूपिये डिस्काउंट
डेली कमाई500 से 1000 रूपिये
विथड्रॉ मोड़बैंक ट्रांसफर
मीशो एप डाउनलोड लिंकयहाँ से डाउनलोड करिए और ₹250 डिस्काउंट पाए, क्लिक करे

मीशो डाउनलोड Apk फीचर – Meesho App Features In Hindi

अगर आप मैन्युफैक्चरर, इंडिविजुअल या फिर स्मॉल बिजनेस ओनर है। और मीशो अॅप से अपना स्मॉल ऑनलाइन शॉप ओपन करके प्रोडक्ट रीसेल करना चाहते है। तो फिर आपको “मीशो एप शॉपिंग” फीचर के बारे में जानना चाहिए।

  • यह B2C बिजनेस मॉडल के ऊपर काम करती है।
  • 2 मिलियन रिसेलर उपलब्ध है।
  • 20k Manufacturer अपना प्रोडक्ट को सेल करते है।
  • Y-Combinator के लिए 2016 में MEESHO ऐप को सेलेक्ट किया गया था।
  • मीशो Apk और वेबसाइट दोनों उपलब्ध है।
  • अगर आप यहां से प्रोडक्ट रीसेल करते है तो प्रोडक्ट डिलीवरी करने का सभी जिम्मेदारी Meesho ऐप लेता है।
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, फोन पे और पेटीएम से आप पेमेंट कर सकते है।
  • आप अपने कस्टमर को प्रोडक्ट कैटलॉग और प्रोडक्ट इमेज को ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम में साझा कर सकते है।
  • फाइनेंशियल ईयर 2020 में Meesho ऐप का नेट रेवेन्यू 306.92 करोड़ था।
  • मार्केट वैल्यूएशन 2.1 बिलियन डॉलर है।
  • लगभग 2790 Employee काम करते है।
  • Meesho इंडिया का पहला सबसे बड़ा ऑनलाइन प्रोडक्ट रिसेलिंग ऐप है।

पैसा कमाना है तो इसे पढ़े:

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 – 15+ तरीके जाने और हर महीने के रु.15000 – रु.25000 कि कमाई करे, कैसे? पढ़े

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2024 – घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर जिसे करके महीने के रु.20000 – रु.25000 कमा सकती है, कैसे? पढ़े!

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

Part Time Job Ghar Baithe 2024 – पार्ट टाइम जॉब 2024 | पार्ट टाइम जॉब कैसे करें और पार्ट टाइम में पैसे कैसे कमाए

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें? – Meesho App Download Kaise Karen

अगर आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप है और अगर Meesho Website का इस्तेमाल करते है तो आपको “मीशो App Download” करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल करते है तो फिर आपको Download मीशो एप करनी होगी।

आइए फिर जानते है की मीशो ऐप डाउनलोड फ्री कैसे करें?

Step-1:

अपने एंड्रॉयड फोन में “Meesho” ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपना प्ले स्टोर ऐप पर क्लिक करें। या ऊपर टेबल में हम मीशो ऑफर लिंक दिए है जिसपर क्लिक करके डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते है।

Step-2:

अगर आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते है तो इसके बाद प्ले स्टोर पर “Meesho App” टाइप करके कीबोर्ड पर सर्च आइकॉन पर क्लिक करें।

Meesho Apk Download Latest Version - मीशो एप्स डाउनलोड कैसे करें

Step-3:

उसके बाद आपको “मीशो एप्प” के नीचे में एक इंस्टॉल बटन हरा रंग का दिखेगा उसमे क्लिक करने पर आपके एंड्रॉयड फोन में “Meesho एप्स डाउनलोड” हो जायेगा।

इसे भी पढ़े:

Paytm Me Paise Kamane Wala Apps – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम 2024 | पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और ₹800+ पेटीएम कैश कमाओ

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

Ghar Baithe Packing Ka Kam – घर बैठे पैकिंग का काम 2024: घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर और घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा

मीशी ऐप्स पर अकाउंट कैसे बनाएं? – Meesho Account Kaise Banaye 2024

Meesho ऐप पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए और प्रोडक्ट को रीसेल करने के लिया यहां पर अकाउंट बनाना जरूरी है। और अगर आप नए अकाउंट से Meesho पर पहला प्रोडक्ट खरीदते है। तो आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल जायेगा। आइए फिर जानते है की Meesho पर अकाउंट कैसे बनाते है।

Step-1:

मीशो ऐप पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपना मीशो एप्लीकेशन ओपन करें।

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें - Meesho App Download Kaise Karen

Step-2:

अब आपको भाषा सेलेक्ट करनी है: इंग्लिश, हिंदी या कोई भी!

Meesho App Account - मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2023

Step-3:

इसके बाद नीचे राइट कार्नर पर अकाउंट के आइकॉन पर क्लिक करें।

मीशी ऐप्स पर अकाउंट कैसे बनाएं - Meesho Account Kaise Banaye 2023

Step-4:

फिर आपको सबसे ऊपर “Sign Up” का ऑप्शन शो होगा उसमे क्लिक करें।  Sign Up” पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi - मीशो अकाउंट कैसे बनाए

Step-5:

Meesho Par Order Kaise Kare - मीशो ऐप डाउनलोड कैसे करें

उसके बाद “Send Otp” के बटन पर क्लिक करके मीशो के द्वारा सेंड किया गया Otp को एंटर करें।

Meesho Apk Download Verification - मीशो ऑनलाइन शॉपिंग कपड़े भारत

Step-6:

Otp को एंटर करने के बाद आपको “Verify” पर क्लिक करना होगा उसके बाद मीशो पर आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा। अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको “Edit Profile” पर क्लिक करके अपना सभी डिटेल्स को अच्छे से फील करना होगा।

इसे भी पढ़िए:

Ghar Baithe Job 2024 | मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका जाने और प्रतिमाह रु.15 – 25 हजार तक कमाओ (20+ Best Ghar Baithe Online Jobs 2024)

Bina Naukri Ke Paise Kaise Kamaye 2024 – बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए जाने पूरा प्रॉसेस (घर बैठे ₹15,000 – ₹20,000 हजार)

Madam Ke Ghar Mein Job – मैडम के यहां नौकरी चाहिए 2024 – मैडम जॉब कैसे करे और 30,000 से 40,000 कमाए

मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए? – Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2024

मीशो ऐप से पैसा कमाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आप भी काफी आसानी से मीशो ऐप पर रेसेल्लिंग और सप्लायर बनकर पैसा कमा सकते है। लेकिन फर्स्ट के 3-4 महीने तक आपको पेशेंस रखने की काफी आवश्यकता होगी। उसके बाद एक बार आपका कस्टमर बेस बन जाने पर आप भी आसानी से मीशो ऐप से 1 से 2 लाख तक कमा सकते है। 

1.) रेसेल्लिंग करके – Meesho App Par Selling Kaise Karen

रिसेल्लिंग करने के कुछ प्रोसेस होते है। जिसके जरिये आप मीशो पर रीसेल करके पैसे कमा सकते है। रीसेल कैसे करते है मैं इस लेख के नेक्स्ट सेक्शन में स्टेप बय स्टेप आपको गाइड करूँगा लेकिन आइये पहले जानते है की मीशो पर रीसेल करने का क्या प्रोसेस है और आप रीसेल करके कैसे पैसे कमा सकते है। 

प्रोडक्ट सेलेक्ट करें – Paise Kaise Kamaye Online App

रीसेल करने के लिए आपको सबसे पहले मीशो ऐप से कोई अच्छा क्वालिटी और डिमांडिंग प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा। ध्यान रखे की जैसे प्रोडक्ट अभी के टाइम में सबसे ज्यादा डिमांडिंग हो और प्रोडक्ट का क्वालिटी और प्राइस भी अच्छा हो मार्किट के मुकाबले। 

सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट को साझा करें

उसके बाद आपको अपना इंस्टाग्राम पेज, Olx, फेसबुक मार्केटप्लेस, फेसबुक पर Meesho ऐप से सेलेक्ट किया हुआ प्रोडक्ट को साझा करना होगा। आप चाहे तो सोशल मीडिया पर एड्स भी चला सकते है। जिससे टार्गेटेड और ज्यादा कस्टमर आपको मिल जायेंगे जो आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इंटरेस्टेड होंगे। 

प्रोडक्ट कैटलॉग को कस्टमर के साथ साझा करें

इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर अपने कस्टमर के साथ साझा किये है। उस प्रोडक्ट के अच्छे अच्छे कैटलॉग और इमेज को मीशो ऐप से डाउनलोड कर ले। फिर आप अपने कस्टमर को सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट के इमेज और कैटलॉग को भी साझा कर दे।

अगर कस्टमर को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो आप उनसे कन्फर्मेशन लेकर मीशो ऐप से उनके लिए प्रोडक्ट को होलसेल रेट में ऑर्डर कर सकते है। और अपने लिए कुछ मार्जिन रखकर पैसे कमा सकते है। 

2.) सप्लायर बनकर – Meesho Supplier Kaise Bane

अगर आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करते है। तो फिर आप मीशो ऐप पर सप्लायर बनकर प्रोडक्ट को सप्लाई करके भी पैसे कमा सकते है। सप्लायर बनने के लिए आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट और GST नंबर होना चाहिए उसके बाद आप सप्लायर बन सकते है। 

और अपने प्रोडक्ट को मीशो पर लिस्ट करके मीशो के 12 करोड़ कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को पहुचा सकते है। और पैसे कमा सकते है। मीशो पर सप्लायर बनने के लिए नीचे राइट कॉर्नर पर “Account” पर क्लिक करें उसके बाद “Become A Supplier” पर क्लिक करें। 

फिर आप पढ़ सकते है। की मीशो पर सप्लायर कैसे बनते है। इसके बाद आपको “Start Selling” बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप मीशो पर सप्लायर बन जायेंगे। ऐसे करके आप मीशो पर सप्लायर बनकर पैसे कमा सकते है।

3.) Meesho App Refer And Earn

Refer And Earn Karke Paise Kamane Wala Apps कई सारे है जिस में से मीशो सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप है।

अगर आपको मीशो ऐप रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाना है तो अपने अकाउंट सेक्शन में जाकर “Refer & Earn” आप्शन पर क्लिक करके लोगों को शेयर कर सकते है और प्रति रेफर 350 रुपये तक कमा सकते है।

मीशो ऑनलाइन शॉपिंग App से प्रोडक्ट रीसेल कैसे करते है? – Meesho Pr Sale Kaise Kare

ऊपर आपको जानने को मिला की मीशो से प्रोडक्ट रीसेल करके पैसे कैसे कमाए जाते है। आइये अब जानते है की मीशो ऐप पर प्रोडक्ट को रीसेल कैसे किया जाता है। 

Step-1 आप मीशो पर जिस कैटेगरी के प्रोडक्ट को रीसेल करना चाहते है पहले उसको फंड कर ले। 

Step-2 उसके बाद उस प्रोडक्ट के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद आपको नीचे “Check Delivery Date” के नीचे आपको अपने कस्टमर का पिन कोड एंटर करके चेक वाले बटन पर क्लिक करना होगा। जिससे आप अप्प्रोक्स प्रोडक्ट डिलीवरी डेट अपने कस्टमर को बता सकते है। 

Step-3 अब आपको कांटेक्ट डिटेल्स में कस्टमर का नाम, फ़ोन नंबर को एंटर करना होगा। 

Step-4 फिर आपको एड्रेस में कस्टमर का हाउस नंबर या बिल्डिंग नाम, एरिया या कॉलोनी, पिन कोड, सिटी और स्टेट को फील करना होगा। 

Step-5 फिर आप पेमेंट वाले सेक्शन में आ जाएंगे। अब आपको पेमेंट मेथड में कैश ऑन डिलीवरी को चुन सकते है। जिससे आपके कस्टमर आपके ऊपर ज्यादा भरोसा करेंगे। इसके बाद आपको “Re-Selling The Order” के बगल में “Yes” बटन पर क्लिक करना होगा। और फिर आप इस प्रोडक्ट से जितना पैसा कमाना चाहते है उतना मार्जिन ऐड करें। 

Step-6 उसके बाद आपको Place Order वाले बटन पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को कस्टमर के लिए आर्डर कर देना है। जब भी प्रोडक्ट कस्टमर के पास आ जायेगा और कस्टमर पेमेंट कर देगा तो फिर प्रोडक्ट के Return पीरियड ओवर हो जाने के बाद आपको आपका मार्जिन मिल जायेगा। 

इसको भी पढ़े:

Spin Karke Paise Kamane Wala Apps – स्पिन करके पैसे कैसे कमाए जाने और रोज 10 से 500 रूपयें कमाए

Roj Paise Kaise Kamaye 2024 – हर रोज मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 25+ तरीक़े ₹1000 – 1500 रुपये रोज के कमाए

Scratch Karke Paise Kamane Wala App 2024 – स्क्रैच करने वाला ऐप डाउनलोड करके रोजाना ₹ 500 रूपिये कमाए! जाने कैसे

Meesho App Customer Care Number 2024 – मीशो एप कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको मीशो एप की जानकारी या किसी समस्या से जुड़े बात करनी है तो ऑफिसियल मीशो ऐप हेल्पलाइन नंबर यानि Meesho App Contact Number संपर्क कर सकते हैं।

ध्यान रहे हमें किसी भी फ्रॉड मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं करना! नहीं आप भी फ्रॉड की सिकार हो सकते है।

मीशो एप कस्टमर केयर नंबर080-61799600
मीशो एप कस्टमर केयर ईमेल सपोर्टhelp@meesho.com
Meesho Website SupportClick Here

FAQs – Meesho App Me Paise Kaise Kamaye

Meesho ऐप कब लॉन्च हुआ था?

दिसंबर 2015 में दो IIT स्टूडेंट ने मिलकर मीशो रीसेलिंग ऐप की शुरुआत की थी। 

Meesho ऐप के मालिक कौन है?

विदित आत्रेय और संजीव बेनीवाल ये दोनों IIT स्टूडेंट मीशो अॅप के मालिक यानी ओनर है। 

Meesho प्रोडक्ट रीसेल ऐप कौन से देश का ऐप है?

मीशो ऐप इंडिया देश का ही रेसेल्लिंग ऐप है। और इस ऐप में 2790 एम्प्लॉई काम करते है और यह ऐप बेंगलुरु से ही अपना सभी सर्विस कस्टमर और सप्लायर को प्रोवाइड करती है। 

Meesho पर प्रोडक्ट रीसेल करके कितना कमा सकते है?

अगर आप मीशो पर सप्लायर बनते है तो आप मिनिमम मीशो ऐप से 5 से 7 लाख रुपये कमा सकते है। और अगर आप प्रोडक्ट रीसेल करते है। तो आप महीने का 1 से 2 लाख कमा सकते है।

लेकिन आपके Advertisement और प्रोडक्ट क्वालिटी और प्रोडक्ट की प्राइस पर भी आपका सेल्लिंग और कमाई डिपेंड करता है। 

मीशो के कस्टमर केयर से कांटेक्ट कैसे करें?

अगर आप मीशो एप के कस्टमर, सप्लायर या फिर रिसेलर है। और अगर आपको मीशो ऐप के अंदर कुछ समस्या आ रही है तो आप Help@Meesho.Com पर मेल करके मीशो के कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते है। 

Meesho App Is Real Or Fake?

And: Real

Meesho App Good Or Bad?

And: Good

Meesho App Helpline Number

Meesho App Contact Number 2024: 080-61799600

Conclusion: Meesho Par Paise Kaise Kamaye In Hindi – मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2024

यदि आप बढ़िया ऑनलाइन सामान मंगाने वाला कौन सा ऐप्स है? और ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए जाता है? जानकारी चाहिए था तो Meesho App Shopping Karne Wala Badhiya साबित हो सकता है।

यह एक Reasonable Shopping Apps तथा Trusted Shopping Apps में से एक है जिसपर कई सारे केटेगरी के साम सस्ते दामों पर खरीद-बिक्री कर सकते है। आप सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट की तलाश कर रहे थे तो मीशो शॉपिंग बाजार Online आपके लिए है।

तो फ्रेंड्स आपको मीशो शॉपिंग ऐप डाउनलोड कैसे करें?, मीशो ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए? मीशो ऑनलाइन शॉपिंग कपड़े भारत, और मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए? जानकारी कैसा लगा। और क्या आप भी मीशो पर रिसेलर बनना चाहते है या नहीं हमें नीचे कमेंट में बताये।

यह लेख Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं अगर इस लेख में कोई स्टेप या फिर कुछ भी अगर आपको समझ में नहीं आया तो आप मेल या कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे। धन्यवाद।

यह भी पढ़े:

Rummy Paisa Wala Games Download – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Rummy Earning Apps)

Best Dragon Tiger Real Cash Game 2024 – ड्रैगन टाइगर तीन पत्ती गेम डाउनलोड करके प्रतिदिन ₹3000+ पैसे कमाना सीखे

Teen Patti Paisa Kamane Wala Games – तीन पत्ती रियल कैश गेम खेलकर कैसे पैसे कमाए, पूरी जानकारी

Paytm Spoof 14.3 Apk Download | Spoof Paytm App Download Kaise Kare – फेक पेटीएम स्पूफ डाउनलोड कैसे करें? जाने!

Junglee Rummy Se Paise Kaise Kamaye – जंगली रमी तीन पत्ती | जंगली रमी गेम पैसे कमाए (प्रतिदिन ₹3000 हजार से ज्यादा) पूरी जानकारी

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!