आज के समय में व्हाट्सएप एप्स लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर के पास मिल जाएगा लेकिन फिर भी लोग WhatsApp से पैसे कैसे कमाए के बारे में नहीं जानते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए तो इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे।
आपको तो पता है आजकल बहुत सारे घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2024 में आ चुके है जिसे रोजाना हर कोई ₹500 से ₹1000 रुपये आसानी से कमा रहे है।
हमारी टीम घर बैठे पैसा कमाने वाला एप्स 2024 के बारे में हर दिन जानकारी देती आ रही है और आपकी जानकारी के लिए बता दू की व्हाट्सएप भी उन Paisa Kamane Wala Apps List में से एक है।
लेकिन, WhatsApp में ऐसा कोई Feature नहीं है। जिससे आप सीधे तौर पर WhatsApp से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यहां पर हमने Whatsapp से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका के बारे में बताया है। जिन्हें इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से WhatsApp से पैसा कमाने में सफल होंगे।
उसे पहले जान लेते है की आखिर व्हाट्सएप्प क्या है और व्हाट्सएप्प ऐप डाउनलोड कैसे?
व्हाट्सएप्प क्या है? (What Is WhatsApp In Hindi)
WhatsApp के बारे में बात करें तो यह एक Messaging एप्लीकेशन है। व्हाट्सएप मैसेंजर पर आप अपने यार, दोस्तों को Text, Video तथा Images के रूप में मैसेज कर सकते हैं।
WhatsApp पर आप Group भी ज्वाइन कर सकते हैं। तथा अपने आप भी Whatsapp Group बना सकते हैं। यहां पर एक Group में अधिकतम 256 मेंबर हो सकते हैं
इस समय WhatsApp को पूरी दुनिया के 180 देशों के 2 अरब से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। WhatsApp की स्थापना 2009 में जैन कॉम ने की थी। 2014 में इसे फेसबुक के द्वारा खरीद लिया गया।
व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड कैसे करें?
नोट: आपने पहले से व्हाट्सएप डाउनलोड कर चुके है तो इस पार्ट को स्किप करे।
यदि आपको व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करना है तो काफी आसानी है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है। व्हाट्सएप डाउनलोडिंग करने के लिए इन चरणों का पालन करे:
- सबसे पहले गूगल प्ले ओपन करे
- सर्च बार में Whatsapp App लिखे
- अब आपको Whatsapp App Install करके का विकल्प दिखेगा, इनस्टॉल करे।
- इस तरह से हम अपने किसी भी मोबाइल में व्हाट्सएप एप्स डाउनलोड कर सकते है।
ध्यान दे,
“यदि हमें Whatsapp For PC के लिए डाउनलोड करना है तो इसका अलग प्रोसेस है। व्हाट्सएप फॉर पीसी के लिए WhatsApp Web पर जाए या APK Whatsapp Download For PC के लिए करे”
व्हाट्सएप डाउनलोडिंग डिटेल्स:
पैसे कमाने वाला ऐप का नाम | व्हाट्सएप मैसेंजर |
व्हाट्सएप डाउनलोडिंग संख्या | 5,000,000,000+ डाउनलोड |
न्यू व्हाट्सएप के लिए ज़रूरी है | Android/IOS |
व्हाट्सएप रिलीज़ तारीख | 18 अक्तू॰ 2010 |
व्हाट्सएप ऐप साइज़ | हमारे डिवाइस के अनुसार |
व्हाट्सएप से कमाई कितनी होगी | पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं |
व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने का आसान तरीका | ऐप रेफर, एफिलिएट मार्केटिंग, |
न्यू व्हाट्सएप एप्स डाउनलोड कहा से करे | गूगल प्ले स्टोर से |
WhatsApp कैसे काम करता है?
WhatsApp की मदद से आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या फैमिली मेंबर को मैसेज के रूप में Text, Video, Image या GIF Send कर सकते हैं।
यह एक प्रकार से मैसेजिंग एप्लीकेशन है। जो मैसेज आदान प्रदान करने के तरीके पर काम करता है WhatsApp की मदद से आप Group बना सकते हैं। और उस Group में अधिकतम 256 सदस्य जोड़ सकते हैं।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
जब भी आप पैसा कमाने का कोई भी तरीका इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं। तो आपको उस के Related कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार अगर आप WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताएगी चीजों की जरूरत पड़ सकती है।
1. Smartphone या Computer
क्योंकि WhatsApp एप्लीकेशन को स्मार्टफोन में Access किया जा सकता है। इसलिए अगर आप WhatsApp से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा Latest Android Based स्मार्टफोन होना चाहिए।
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है। तो आप कंप्यूटर में भी WhatsApp की वेबसाइट Access कर सकते हैं।
2. Gmail Account
WhatsApp की एप्लीकेशन/ वेबसाइट को सही तरीके से चलाने के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए आप कोई भी जीमेल अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Internet Connection
क्योंकि WhatsApp पूरी तरीके से इंटरनेट पर आधारित है तो अगर आप WhatsApp से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना ही चाहिए। अगर आपके पास कनेक्शन नहीं होगा तो आप WhatsApp Access ही नहीं कर पाएंगे।
4. WhatsApp Groups
क्योंकि WhatsApp को Directly Monetize नहीं किया जा सकता तो WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके पास Multiple Groups होने चाहिए।
Multiple Groups के लिए आप चाहे तो Group बना सकते हैं। अन्यथा Group को ज्वाइन भी कर सकते हैं। WhatsApp Group में आप एक बार में Maximum 256 Users को Message कर सकते है।
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? – Whatsapp Se Paise Kamane Ka Tarika (व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए)
शुरुआत में WhatsApp को सिर्फ बातचीत करने के लिए बनाया गया था। जैसे-जैसे WhatsApp को लोगों ने पसंद किया और इसकी ऑडियंस बढ़ती गई वैसे-वैसे WhatsApp में नए नए Features Add होते चले गए।
अभी के समय में आप WhatsApp से वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल और साथ ही साथ Online Transaction भी कर सकते हैं।
लगातार अपडेट होने के कारण इस समय में WhatsApp से पैसा कमाना आसान हो गया है। नीचे हमने बहुत सारे तरीके बताए हैं। जिनकी मदद से आप WhatsApp से पैसा कमा सकते हैं।
Whatsapp से पैसे कमाने के आसान तरीका
- एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
- Link Short करके पैसे कमाए
- ऐप रेफर करके पैसे कमाए
- PPD Network से पैसे कमाए
- Paid Promotion करके पैसे कमाए
- अपना सामान बेचकर पैसे कमाए
- Event Blogging करके पैसे कमाए
- Youtube पर Subscribers बढ़ाकर पैसे कमाए
- Website से पैसे कमाए
- Reselling Apps से पैसे कमाए
- Freelancing करके पैसे कमाए
- Online Author बन कर पैसे कमाए
- Apps को Promote करके पैसे कमाए
- Online Coaching से पैसे कमाए
- WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाए
आइये अब इन व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीके के बारे में अच्छी तरह जानते है।
1. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
Affiliate Marketing करके WhatsApp से बहुत आसानी से पैसा कमाया जा सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग करके आप कम समय और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि इस समय में ऑनलाइन शॉपिंग की मांग लगातार बढ़ती जा रही है तो ऐसे में आप WhatsApp के जरिए Affiliate Marketing कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp से Affiliate Marketing करके पैसे कमाने के लिए Steps
- गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp ऐप डाउनलोड करें मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट की मदद से अकाउंट बनाएं।
- अब आपको अपने WhatsApp पर या तो काफी संख्या में Group बनाने हैं। या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले Group को ज्वाइन करना है।
- फिर आप एक अच्छा सा Affiliate Program ज्वाइन करके प्रोडक्ट की लिंक को WhatsApp Group में शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
2. Link Short करके पैसे कमाए
यह WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। इस तरीके में आपको लिंक बनाना है और फिर उसे WhatsApp Group में शेयर करना है। जब भी कोई यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके Main Website में पहुंचता है तो आप की कमाई होती है।
WhatsApp से Link Short करके पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले WhatsApp ऐप इंस्टॉल करें और फिर मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस से अपना अकाउंट बनाएं।
- फिर आप WhatsApp पर बहुत सारे Group बनाएं या फिर इसी तरह के अन्य Group को ज्वाइन करें।
- अब आपको Link Short करने वाली वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है।
- वहां पर आप एक लिंक बनाएंगे और उसे अपने WhatsApp Group में शेयर करेंगे।
- जैसे ही कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके Main Website में जाता है। तो उसको वहां पर Ads दिखाई देती है जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।
3. ऐप रेफर करके पैसे कमाए
गूगल प्ले स्टोर, इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप्स उपलब्ध है। जिन्हें आप रेफर कर के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं Refer करने के लिए आप WhatsApp या अन्य कोई भी सोशल मीडिया हैंडल इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp से रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे ऐप या पैसा कमाने वाली वेबसाइट 2024 को ज्वाइन करना है। जो रेफर करने पर Referral Bonus देते हैं।
WhatsApp से रेफर करके पैसे कमाने के लिए Steps
- WhatsApp पर अपना खाता बनाएं, उसमें अलग-अलग Group बनाएं या Group ज्वाइन करें।
- फिर आपको रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप डाउनलोड करना है। और वहां पर अपना अकाउंट बनाना है।
- इसके बाद आप ऐप को ओपन करेंगे और वहां पर Refer And Earn वाले विकल्प पर क्लिक करके उसके लिंक को WhatsApp के माध्यम से विभिन्न Group में शेयर करेंगे।
- जैसे ही कोई User आपके लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करता है। तो आपको Referral Bonus या कमीशन मिलता है।
4. PPD Network से पैसे कमाए – व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए?
आज के युग भारत में इंटरनेट काफी सस्ता है और स्पीड भी काफी अच्छी है। जब कभी भी इंटरनेट पर कोई नई चीज जैसे Movie, Songs, Video, Apps आदि आते हैं। तो आप उसे सबसे पहले डाउनलोड करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले Pay Per Download नेटवर्क को ज्वाइन करना है। और उस पर चीजे अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp से PPD Network से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले WhatsApp इंस्टॉल करें, अकाउंट बनाएं और बहुत से अलग अलग Group Join करे।
- अब आपको PPD Network Join करना है।
- उस नेटवर्क पर आपको वैसे ही चीजें अपलोड करनी है जिन्हें लोग डाउनलोड करना चाहते हैं।
- फिर आपको उस File की Link को WhatsApp पर अलग-अलग Group में शेयर करना है।
- जैसे ही उस लिंक से कोई User Downloading करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
5. Paid Promotion करके पैसे कमाए – Whatsapp Se Paise Kaise Kamate Hain
आज के जमाने में प्रत्येक व्यक्ति अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने और बेचने के लिए Digital Marketing का सहारा ले रहा है।
आप WhatsApp से Digital Marketing कर सकते हैं। अगर आपके पास बहुत सारे WhatsApp Group और नंबर है तो आप किसी चीज का प्रमोशन करने के पैसे ले सकते हैं।
WhatsApp से Paid Promotion करके पैसे कमाने के लिए Steps
- WhatsApp Download करें उस पर अकाउंट बनाएं और ज्यादा से ज्यादा Group ज्वाइन करें जो प्रोडक्ट और सर्विस से Related हो।
- अब आप किसी ऐसे ब्रांड या कंपनी से संपर्क कर सकते हैं, जो अपनी सर्विस के लिए Paid Promotion कराना चाहते हैं।
- अब आप विभिन्न Group में उस सर्विस या प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
6. अपना सामान बेचकर पैसे कमाए
किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आज के समय में सोशल मीडिया बहुत जरूरी है। अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करते हैं जिसमें आप सामान बेचते हैं। तो आप उन्हें WhatsApp के जरिए बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
यह बहुत ही Powerful तरीका है, जिसमें आप सामान तो Sell करते ही हैं। साथ ही अपने Business को भी Increase करते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको WhatsApp पर ऐसे लोगों को जोड़ना है जो आपका सामान खरीद सकते हैं।
WhatsApp पर अपना सामान बेचकर पैसे कमाने के लिए Steps
- WhatsApp Business App डाउनलोड करें और फोन नंबर की मदद से अकाउंट बनाएं।
- अब आपको वहां पर Buy And Sell वाले Group ज्वाइन करें चाहे तो आप इस तरह का खुद भी Group बना सकते हैं।
- अब आप उस तरह के Group में अपने सामान की Details जैसे कि Photo, Rates, Delivery आदि के बारे में बता सकते है।
- Interested लोग आपसे संपर्क करेंगे आप उन्हें सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
7. Event Blogging करके पैसे कमाए
Event Blogging करके WhatsApp से बहुत अच्छा पैसा कमाए जा सकता है। Event Blogging का मतलब होता है कि आप किसी Festival जैसे होली, दिवाली, ईद आदि के मौके पर Blogging करें।
Event Blogging करके WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Blog होना जरूरी है। आप उस Blog को Wishing वेबसाइट के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं।
याद रहे आपका वह ब्लॉग या वेबसाइट Adsense Approved होना चाहिए तभी आप पैसा कमा पाएंगे।
WhatsApp पर Event Blogging करके पैसे कमाने के लिए Steps
- एक वेबसाइट/ब्लॉग बनाएं जो Wishing से Related हो उसे अच्छे से डिजाइन करके Adsense से अप्रूव कराएं।
- अब आप किसी त्योहार जैसे ईद, दिवाली, होली, क्रिसमस आदि पर एक Script की मदद से Wishing मैसेज बनाएंगे।
- उन मैसेज को आप WhatsApp पर अलग-अलग Group में शेयर करेंगे जैसे ही कोई User Link पर Click करके आपकी वेबसाइट में जाएगा आप वहां से गूगल ऐडसेंस से कमाई कर पाएंगे।
8. Youtube पर Subscribers बढ़ाकर पैसे कमाए
अगर आप कोई यूट्यूब चैनल Run करते हैं। तो आप WhatsApp की मदद से अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा Views लाकर कर और ज्यादा Subscribers पाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपका यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज होना चाहिए अगर आपको Youtube Channel एक ही Niche पर आधारित है। तो इस तरीके से पैसे कमाने की ज्यादा संभावनाएं होती है।
WhatsApp पर Youtube Channel से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले कोई Niche Select करके एक यूट्यूब चैनल बनाएं और उस पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें।
- अब आपको उसी Niche से Related WhatsApp Group Join करने हैं और उन Group में अपनी यूट्यूब वीडियो को शेयर करना है।
- जब WhatsApp Group के यूजर्स आपके द्वारा शेयर की गई लिंक पर क्लिक करके आपके चैनल पर पहुंचेंगे तो Google Adsense से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
9. Website से पैसे कमाए – फ्री में पैसे कैसे कमाए
अगर आप कोई वेबसाइट Run करते हैं। तो आप WhatsApp से वेबसाइट में ट्रैफिक ले जाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह भी बहुत अच्छा तरीका है जिसके लिए आपकी वेबसाइट को Google Adsense से अप्रूव होना जरूरी है।
अगर आपकी वेबसाइट को Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिल रहा है। तो आप किसी अच्छे Affiliate Program को Join करके भी इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp पर Website से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले किसी Niche को चुनकर एक वेबसाइट बनाएं और उस पर नियमित रूप से पोस्ट डालते रहें।
- अब आपको अपने WhatsApp पर अपनी वेबसाइट की Niche के According Group को ज्वाइन करना है। जैसे आपकी वेबसाइट Earn Money के बारे में हैं। तो आप Earn Money Related ही WhatsApp Group ज्वाइन करेंगे।
- फिर आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट के लिंक को विभिन्न WhatsApp Group में शेयर करेंगे।
- जैसे ही Users आपकी लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट में पहुंचते हैं। आपको Google Adsense से कमाई होती है।
10. Reselling Apps से पैसे कमाए – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
हमारे देश में बहुत सारी Reselling Apps कंपनियां है। आप ऐसी कंपनियों के एप्लीकेशन के जरिए उनके प्रोडक्ट को WhatsApp Group में शेयर कर सकते हैं या स्टेटस लगा सकते हैं और Profit कमा सकते हैं।
जब आपके पास उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए मैसेज आएगा तब आप उस एप्लीकेशन में जाएंगे और वहां पर Details Fill करके Order को Ship कर देगे।
WhatsApp पर Reselling Apps से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले ऐसी वेबसाइट की तलाश करें जो Reselling की सुविधा देती है।
- आपको उस तरह की वेबसाइट और ऐप पर अपना अकाउंट बना लेना है। और उनके प्रोडक्ट को WhatsApp Group या स्टेटस पर Add करना है।
- फिर आपके पास उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आर्डर आएंगे जिसकी प्रक्रिया आप App में पूरी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
11. Freelancing करके पैसे कमाए – व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
अगर आप Freelancing करते हैं। तो WhatsApp Group में अपनी सेवा देकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Freelancing जैसी Skills जैसे Content Writing, Graphics Designing, Website Designing, SEO आदि आनी चाहिए।
WhatsApp पर Freelancing करके पैसे कमाने के लिए Steps
- आपको जो भी Freelancing Skill आती है, उसी के Related WhatsApp Group Join करें।
- अब आपको उस Group में अपने Skills के अनुसार पोस्ट डालनी है।
- Interested लोग आपसे Contact करेंगे आप उन्हें अपनी सेवा देकर पैसे कमा सकते हैं।
12. Online Author बन कर पैसे कमाए – व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए?
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो ब्लॉगिंग की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं। कभी-कभी ऐसी स्थिति हो जाती है कि जब Blog बड़ा हो जाता है तो उस पर कंटेंट लिखने वालों की आवश्यकता होती है।
अगर आप को वेबसाइट का कंटेंट लिखना आता है। तो आप इसी तरह की वेबसाइट के लिए Online Author बन सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
WhatsApp पर आपको इसी तरह के बहुत सारे Group मिल जाएंगे जहां पर आप अपने बारे में बता सकते हैं।
WhatsApp पर Online Author बन कर पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले WhatsApp पर अपना अकाउंट बनाएं और वहां पर Content Writing वाले Group ज्वाइन करें।
- अब आप उन Groups में अपने बारे में बता सकते हैं Interested Person आपसे संपर्क करेंगे।
- आप उनसे रेट तय करके उनके लिए Online Author बन कर पैसा कमा सकते हैं।
13. Apps को Promote करके पैसे कमाए
प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत सारी Real Paise Kamane Wala Apps मिल जाएंगी जिनके मालिक उनके डाउनलोडिंग को बढ़ाने के लिए प्रमोशन करने के लिए तैयार रहते हैं।
आप इसी तरह के एप्लीकेशन का प्रमोशन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप उन Paise Kamane Ka Apps को WhatsApp स्टेटस या फिर Group में शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp पर Apps का प्रमोशन करके पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले उस प्रकार के पैसा कमाने का एप्स को चुने जो प्रमोशन करा कर पैसा देने की सुविधा देते हैं।
- फिर आप WhatsApp Group या स्टेटस में उन एप्लीकेशंस को शेयर करके उनका प्रमोशन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
14. Online Coaching से पैसे कमाए – ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण भारत में ऑनलाइन शिक्षा बहुत तेजी से बढ़ रही है। हर पेरेंट्स और बच्चा चाहता है कि उन्हें कोई ऑनलाइन घर बैठे शिक्षा मिले।
अगर आपको कोई ऐसी Skill है। जिसे आप ऑनलाइन लोगों को सिखा सकते हैं तो आप इसी रूप में ऑनलाइन कोचिंग देकर पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp पर Online Coaching से पैसे कमाने के लिए Steps
- आप जिस भी विषय में ऑनलाइन कोचिंग दे सकते हैं। उसी पर आधारित WhatsApp Group बनाएं।
- फिर आप उन Groups में कोचिंग से संबंधित वीडियोस के लिंक शेयर कर सकते हैं। और ऑनलाइन कोचिंग की फीस लेकर पैसे कमा सकते हैं।
15. WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाए – Whatsapp Group Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप सिर्फ WhatsApp को इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं। तब तो WhatsApp Group से पैसा कमाना आपके लिए बेहतर विकल्प है।
इसके लिए आपको एक WhatsApp Group बनाना है। उसे Grow करना है और फिर अपने अनुसार Product Promotion करके, Affiliate Marketing करके, Sponsorship करके या अन्य किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp पर Group बनाकर पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले WhatsApp डाउनलोड करें और उस पर एक या अधिक Group बनाए।
- Group में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें (Max 256 Members)।
- जब आपके Groups में अच्छे खासे लोग हो जाएंगे, तब आप अपने अनुसार किसी भी तरीके को इस्तेमाल करते हैं पैसे कमा सकते हैं।
FAQs
WhatsApp से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर: यह निर्भर करता है कि आप WhatsApp से पैसे कमाने के लिए कौन सा तरीका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप WhatsApp पर Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Promotion आदि करते हैं। तो आप किसी भी अन्य तरीके के मुकाबले ज्यादा पैसा कमाते हैं।
WhatsApp Group बनाकर पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: सबसे पहले WhatsApp Group बनाएं उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को Add करें फिर आप अपने Group में आर्टिकल में बताए गए किसी भी तरीके को Use करके पैसे कमा सकते हैं।
व्हाट्सएप Status से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: WhatsApp स्टेटस से पैसे कमाने के लिए आप Reselling Apps के Products को स्टेटस के रूप में लगा सकते हैं, अपनी वेबसाइट की पोस्ट या यूट्यूब चैनल के लिंक को स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है?
उत्तर: WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको स्मार्टफोन, अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, जीमेल अकाउंट और WhatsApp Group की आवश्यकता होती है।
WhatsApp से पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका कौन सा है?
उत्तर: WhatsApp से पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके में आप Blog या यूट्यूब चैनल पर Traffic Divert कर सकते हैं, Link Short कर सकते हैं, Affiliate Marketing कर सकते हैं, Sponsorship और Promotion आदि कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एप्स कौन सा है?
यदि हमें सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना है तो बिग कैश, एमपीएल गेम, रोजधन एप, कुरेका ऐप आदि डाउनलोड करना चाहिए।
Conclusion
इस समय इंटरनेट हर एक घर और हर एक User के पास पहुंच गया है। फिर भी हर कोई व्यक्ति अभी भी WhatsApp से पैसे कैसे कमाए के बारे में नहीं जानता है।
अगर आप इस पोस्ट में बताए गए सभी 15 तरीकों को Regular, Consistently Aur Honesty से फॉलो करते हैं। तो आप निश्चित तौर पर WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में इस पोस्ट से अगर आपको अच्छी Information मिली है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।
इस लेख को पढ़कर काफी अच्छा लगा क्योंकि इस लेख में काफी अच्छी जानकारी दी गई है और मैं आशा करता हूं कि आप हमें इस प्रकार की जानकारी देते रहेंगे।
बहुत बहुत धन्यवाद