पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए: अगर आपको पर्सनल जॉब यानि घर में काम करने के लिए नौकरी चाहिए तो आप हमारे आज के लेख को पढ़ सकते है। क्योंकी आज के लेख में मैं बताऊँगा की Personal Kam Ke Liye Job 2024, बड़े घरों में नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा और घरेलू काम के लिए नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा? इसके बारे में बताऊँगा।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं। आज का हमारा Title है पर्सनल काम के लिए नौकरी कैसे करते हैं और पर्सनल काम के लिए क्या चाहिए?
Gharelu Naukari वैसे तो बहुत तरह की होती हैं। पर्सनल नौकर की जरूरत है खाककर शहर रहने वाले आमिर लोगों को!
घरेलू जॉब (Gharelu Jobs) में हाथ बटाना जैसे: घर की देखभाल करने वाला जॉब, बच्चों को संभालना, घर की किसी भी चीज की रखवाली करना, खाना बनाना जॉब, घर कि सफ़ाई जॉब, कपड़े धोना आदि ये सभी पर्सनल नौकरी में ही आते हैं।
अगर आपको इन कामों के लिए मैडम के यहां नौकरी चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।
इसे जुड़े आर्टिकल को पढ़े:
पर्सनल काम (Personal Work) क्या होते हैं?
आजकल लोगों की जिंदगी बहुत व्यस्त है बहुत लोग ऐसे होते हैं। जो अपने खुद के काम कराने के लिए अन्य लोगों को नौकरी पर रखते हैं।
इसे आप इस तरह समझ सकते हैं। जैसे किसी इंसान को अपनी गाड़ी के लिए पर्सनल ड्राइवर जॉब चाहिए, पर्सनल काम के लिए नौकर चाहिए, किसी महिला को घर के कामों में हिस्सा लेने के लिए नौकरी चाहिए आदि।
दोस्तों जो काम आप नौकरी करते हुए किसी अन्य व्यक्ति की निजी रूप में करते हैं। उन्हें हम पर्सनल जॉब (Personal Job) की श्रेणी में रखते हैं शहरों में पर्सनल काम के लिए नौकरी 2024 की तलाश बहुत की ज़्यादा होती है।
मुझे जॉब चाहिए मैं क्या करूं? – Personal Job Ke Liye Kya Kare
दोस्तों नीचे हमने उन सभी Ghar Ki Dekhbhal Karne Wala Jobs के बारे में बताया है जो पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल होती हैं। आप इन्हें सही तरीके से पढ़ने के बाद समझ जाएंगे की पर्सनल काम के लिए किस तरह की नौकरी की जाती है।
पर्सनल काम के लिए घरेलू नौकरी करे – List Of Home Based Jobs
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं घरेलू नौकरी (Gharelu Kam Ke Liye Job) में घर के सभी काम आते हैं। अब सबके मन में यह सवाल होता है कि घरेलू नौकरी कहां और कैसे मिलती है तो आज हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।
आप आसानी से घरेलू नौकरी कैसे हासिल कर सकते हैं। घरेलू काम के लिए नौकरी चाहिए दो प्रकार की होती हैं इसमें आप अच्छी खासी Salary कमा लेते हैं।
1. दूसरों के घर जाकर काम करना
इस लेडीस के लिए घरेलू नौकरी Chahiye तो इसमें आप दूसरों के घर जाकर उनका काम करते हैं। और वह आपको अपने घर में रहने की जगह देते हैं, खाना और महीने की सैलरी देते हैं।
यदि किसी लेडीस के लिए नौकरी चाहिए यह काम कर सकती है जिसे कम पढ़ी लिखी होने से चलेगा। इसलिए, जिन अनपढ़ महिलाओं के लिए काम चाहिए वे दुसरे के घर में जाकर काम कर सकती है।
इस नौकरी की जरूरत शहर के बड़े लोगों के घरों में ज्यादा होती है। आप में से किसी को भी बड़े घरों में नौकरी चाहिए तो शहर के किसी बड़े मालिक से संपर्क कर सकते है।
कहीं-कहीं ऐसा भी होता है इस तरह के नौकरी में घर का मालिक रहने की जगह देता है। लेकिन खाना खुद बनाकर खाना पड़ता है और कहीं पर खाना और रहने की जगह दोनों मिलती हैं।
2. अपने घर पर रहकर काम करना
इस पर्सनल वर्क यानि घरेलू नौकरी में अपने घर में रहकर ही काम करना होता है जो लोग घर से बाहर नहीं जाना चाहते और पैसा भी कमाना चाहते हैं। वह लोग खुद के घर में रहकर कुछ भी काम कर सकते हैं।
मालिक इसके लिए उन्हें महीने की सैलरी देता है इसमें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से काम कर सकते हैं।
इस नौकरी में आप को किसी का भी टिफिन बनाना, पैकिंग का काम करना, किसी भी घर के कपड़े प्रेस करना आदि ऐसे काम आते हैं।
यदि आपको पर्सनल काम के लिए नौकर चाहिए (Ghar Ke Liye Nokar Chahiye) तो उन लोगों से काम करा सकती हो इस तरह के काम अच्छी तरह कर सके।
इसे भी पढ़े:
Online Job 715 क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!
एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये – एयरपोर्ट जॉब सैलरी, वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर पूरी जानकारी
पर्सनल जॉब चाहिए अलग-अलग तरीके के काम – Personal Kam Ke Liye Job 2024
पर्सनल नौकरी में ज्यादातर घरेलू नौकरी की मांग होती है। घरेलू नौकरी में लोगों को सबसे ज्यादा जो जरूरत होती है वह घर में खाना बनाने के लिए होती है।
ज्यादातर लोग किचन के काम के लिए ही नौकर ढूंढते हैं तो घरेलू नौकरी में सबसे ज्यादा जो प्रसिद्ध काम है वह खाना बनाना और खाने में मदद करना है।
यहां पर हमने आपको उन सभी कामों के बारे में एक ही करके जानकारी दी है। जो पर्सनल नौकरी के बदले में कराए जाते हैं यहां से आप सभी तरह के पर्सनल कामों के बारे में जानेंगे।
1.) रसोईया नौकर का काम
क्या आपको पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े। अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है और पर्सनल जॉब के लिए घरेलू नौकरी चाहिए तो खाना बनाना आपके लिए सबसे अच्छा काम है। और आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आप किसी के घर जाकर खाना बना सकते हैं या अपने घर से खाना बनाकर भेज सकते हैं आप जिस तरह से काम करते हैं। उसी के हिसाब से आपको महीने के पैसे मिलते हैं।
यह किसी भी औरतों के लिए नौकरी में से अच्छा बढ़िया नौकरी होती है, क्यूंकि भारत के लगभग सभी नारी को खाना बनाना आती है।
2.) नौकरानी का काम
महिलाओं के लिए प्राइवेट नौकरी चाहिए तो यह काम कर सकते है। इस नौकरी को अक्सर वह महिला करती हैं जो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं होती हैं। और किसी दूसरे तरीके का काम करना नहीं जानती हैं।
जो महिलाएं अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए ढूंढ रहे है नके लिए Best होती है। इस नौकरी में आपको दूसरे के घर जाकर खाना बनाना, सफाई करनी, घर का सामान लाना इत्यादि काम करने होते हैं इसमें अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।
3.) घर की साफ सफाई का काम
महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब कई सारे है ऐसे में Mahilao Ke Naukari Chahie Private तो इसे जरुर पढ़े।
इस नौकरी में आपको घर की सफाई के लिए रखा जाता है और आपको घर के सामान को मेंटेन रखना होता है और साफ सफाई का ध्यान रखना होता है।
इसमें समय-समय पर आपको झाड़ू और पोछा लगाना होता है इस तरह की नौकरी में आपको अच्छी सैलरी मिलती है। ये Home Cleaning Job के अंतर्गत आता है।
4.) घर बैठे पैकिंग का काम करना
यह एक महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब है।
अगर आप घर बैठे किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करते हैं। तो आप उसमें भी अच्छे पैसे कमान देते हैं यह काम आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।
अगर आप अनपढ़ या बेरोजगार है तो आप इन नौकरियों में से किसी भी तरह की नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें और भी बहुत सारे तरीके आते हैं जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े:
5.) केयर टेकर का काम (Home Care Job)
हेल्पर घरेलू नौकरी चाहिए तो यह Home Based Jobs है। अगर आप बेरोजगार हैं या अनपढ़ हैं तो आपके लिए यह जॉब बहुत अच्छी है इसमें आपको सिर्फ घर की देखभाल करनी होती है।
यह सबसे आसान Ghar Ki Dekhbhal Ke Liye Job है जिसमे घर की साफ सफाई का ध्यान रखना होता है जो लोग कहीं किराए पर या नई जगह शिफ्ट होते हैं। ऐसे लोग घर की देखभाल के लिए रखते हैं।
6.) बूढ़े लोगों की देखभाल का काम
इस Personal Servant Jobs में आपको घर के बुजुर्गों या घर में किसी भी बीमार की देखभाल के लिए रखा जाता है।
इस काम में आपको दवाई देनी, समय पर खाना खिलाना, उनकी हर छोटी बड़ी बात का ध्यान रखना होता है। इसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं।
इसमें आप उन लोगों के लिए काम करते हैं जो अपने लिए खुद से अपना काम नहीं कर पाते।
7.) ड्राइवर की जॉब का काम
अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए तो यह अच्छा तरीक़ा है।
पर्सनल ड्राइवर जॉब यानि पर्सनल कार ड्राइवर जॉब चाहिए तो उनके लिए ज्यादा अच्छी है। जिनको ड्राइविंग काफी अच्छी आती है बहुत सी जगह लोगों को घर के ड्राइवर की जरूरत होती है। और आपको ड्राइविंग के लिए रख लिया जाता है यह नौकरी ज्यादातर आदमी ही करते हैं यह नौकरी भी आपके लिए बेस्ट है।
गूगल पर पर्सनल ड्राइवर जॉब कांटेक्ट नंबर 2024 के लिए कई सारे मिल जायेगा जिसे संपर्क करके पर्सनल ड्राइवर जॉब दिल्ली, इंदौर, मुंबई, पुणे आदि सिटी में काम कर सकते है।
8.) बच्चों की देखभाल का काम
अगर आपको Gharelu Naukri Chahiye तो बच्चों की देखभाल का काम कर सकते है। इस नौकरी में आपको बच्चों की देखभाल के लिए रखा जाता है। बहुत से घरों में ऐसा होता है कि माता पिता दोनों ही कहीं नौकरी करते हैं।
ऐसे में वह लोग बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हो जाते हैं और वह बच्चों की देखभाल करने के लिए किसी को रख लेते हैं उसे ही Nanny कहा जाता है।
अगर आपको बच्चे संभालना आता है तो आप इस नौकरी को कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इसको भी पढे:
Spin Karke Paise Kamane Wala Apps – स्पिन करके पैसे कैसे कमाए जाने और रोज 10 से 500 रूपयें कमाए
Roj Paise Kaise Kamaye 2024 – हर रोज पैसे कैसे कमाए 25+ तरीक़े ₹1000 – 1500 रुपये रोज के कमाए
9.) वर्चुअल असिस्टेंट का काम (Work Of Personal Assistant)
महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब तो वर्चुअल असिस्टेंट का काम करे। यह भी एक तरीके से पर्सनल नौकरी से जुड़ा काम ही होता है इसमें आपको बेसिकली किसी व्यक्ति के प्राइवेट मैनेजर के रूप में काम करना पड़ता है।
यह एक बेस्ट Job For Work From Home के लिए है क्यूंकि यह ऑनलाइन घर बैठे जॉब है जिससे महिलाए एवं पुरुष दोनों कर सकते है।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं। जो अपने कामों को संभाल नहीं पाते हैं तो आप उन लोगों के दैनिक कामों को कर सकते हैं और पर्सनल नौकरी काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Virtual Assistant बनने के लिए आप को पढ़ा लिखा होना जरूरी है क्योंकि वर्चुअल असिस्टेंट (Work Of Personal Assistant) की आवश्यकता ऐसे लोगों को होती है जो या तो बिजनेसमैन है या जिनका काफी बड़ा कारोबार है।
Virtual Assistant के रूप में आपको संबंधित व्यक्ति की मीटिंग, उसकी दिनचर्या, खान पीना, उससे मिलने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखना जैसे काम करते हैं।
10.) सोशल मीडिया मैनेजर का काम
इसे हम डिजिटल पर्सनल नौकरी (Work At Home Jobs) से जुड़ा काम कह सकते हैं। इसमें बेसिकली आपको अन्य लोगों के पर्सनल Social Media Accounts को मैनेज करना होता है। जिसके बदले में आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है।
आजकल लोग काफी व्यस्त जीवनशैली जीते हैं जो लोग बड़े कारोबारी हैं। उनकी जिंदगी तो और भी ज्यादा व्यस्त होती है ऐसे लोग सोशल मीडिया पर अकाउंट तो रखते हैं लेकिन उस पर एक्टिव नहीं हो पाते है।
ऐसे लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Facebook, Twitter, Instagram Ya YouTube Account) पर नियमित रूप से पोस्ट अपडेट करने के लिए अन्य लोगों को Hire करते हैं। जिसके बदले में वह उन्हें सैलरी देते हैं।
अगर आप सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अच्छी जानकारी रखते हैं और आपको सोशल मीडिया पर पोस्ट करना, कमेंट करना और उनसे जुड़ी सभी सेटिंग्स आती है। तो आप सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए जॉब में यह सबसे बढ़िया जॉब होती है |
11.) ट्यूशन पढ़ाने का काम
ट्यूशन पढ़ाने के काम को हम शिक्षा से जुड़ा हुआ पर्सनल काम कह सकते हैं क्योंकि इसमें आप लोगों को अपने घर भी पढ़ा सकते हैं और प्राइवेट में जाकर भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
बहुत से अभिभावक ऐसे होते हैं कि वह चाहते हैं कि ट्यूशन टीचर उनके घर पर आकर उनके बच्चों को पढ़ाएं हम इसी तरह ट्यूशन पढ़ाने की बात कर रहे हैं।
आप ऐसे लोगों से संपर्क करके उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। और उसके बदले में अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको पढ़ा लिखा होना जरूरी है साथ ही आपको किसी विशेष विषय में पूरी जानकारी होनी जरूरी है।
शहर में यह काम बहुत ज्यादा डिमांड में होता है क्योंकि शहरी बच्चों के पास समय की कमी होती है तो ट्यूशन सेंटर आने जाने में अपना समय खराब नहीं करना चाहते हैं।
12.) टेलर का काम (Silai Ka Kam)
आप कहेंगे कि टेलर का काम तो पर्सनल काम नहीं होता है। लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं उस तरह के टेलर्स की जो सिर्फ विशेष व्यक्तियों के कपड़े सिलने का काम करते हैं।
दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं। जिनके अपने खुद के निजी टेलर होते हैं और वह उनसे कपड़े सिलवाना पसंद करते हैं अगर आपको कपड़े सिलना आता है तो आप किसी के निजी टेलर बन सकते हैं।
निजी टेलर बनने पर आपको महीने के हिसाब से सैलरी दी जाती है। इस में सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं होती है।
क्योंकि व्यक्ति रोज तो आपसे कपड़े सिलावाएगा नहीं इस नौकरी में आप कम काम करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसे हम बेस्ट पर्सनल जॉब की लिस्ट में रख सकते हैं।
13.) नाई का काम
Private Jobs In India के बारे में यहाँ पढ़ कर जान सकते है। नाई के काम को भी आप सर्वजनिक और पर्सनल दोनों तरीके से कर सकते हैं। लेकिन यहां पर हम बात करेंगे पर्सनल नाई के काम के बारे में।
अगर आप बॉलीवुड सेलिब्रिटी, बड़े-बड़े बिजनेसमैन, टीवी एक्टर्स के बारे में पड़ेंगे तो आप जानेंगे कि इन सभी के Personnal नाई होते हैं। जो इनकी हेयर ड्रेसिंग से लेकर सभी तरह के काम करते हैं।
हम इसी तरह के नाई के काम के बारे में बात कर रहे हैं। अगर आप हेयरड्रेसिंग, कटिंग, सेविंग जैसे काम अच्छी तरह जानते हैं। तो किसी के पर्सनल बारबर के रूप में नियुक्त कर पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढे:
Kormo Jobs Kya Hai और इसे पर्सनल नौकरी कैसे ढूंढे?
घर में काम करने के लिए नौकरी चाहिए तो कई सारे नौकरी एप है जिससे डाउनलोड करने की जरुरत है। कर्मो जॉब ऐप सबसे अच्छा है:
कर्मो जॉब डाउनलोड कैसे करे सभी जानकारी यहाँ पर है:
- सबसे पहले आप Play Store पर जाकर “Kormo Jobs” डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करे।
- Kormo Jobs ऐप से कुछ ही दिनों में किसी भी तरह की नौकरी हासिल कर सकते हैं यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक Job ऐप है।
- इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपने बारे में पूरी जानकारी रजिस्टर करनी होती है।
- अब इस ऐप में आपको बहुत से Option मिलते हैं। आपको जिस तरह की नौकरी चाहिए होती है उसी पर क्लिक करना होता है।
- अब इस ऐप में आपके सामने नौकरी की लिस्ट आ जाएगी और नौकरी पानी की जानकारी जैसे फोन नंबर और एड्रेस मिल जाते हैं।
अगर आप कहीं जाना नहीं चाहते और अपने घर से ही पैसे कमाना चाहते हैं। तो आजकल कई ऐसे तरीके आ गए हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके अंदर कुछ हुनर होना चाहिए तभी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
घर बैठे आपको नौकरी देने वाले बहुत हैं बस आपको ढूंढना और अप्लाई करना आना चाहिए।
संबंधित प्रश्न: Private Jobs Work From Home
पर्सनल नौकरी कैसे मिलेगी?
क्योंकि पर्सनल नौकरी में आप किसी कंपनी या संगठन के लिए काम नहीं करते हैं। तो आप इसके लिए लोगों की घर जाकर बात कर सकते हैं या फिर Freelancing Websites की हेल्प ले सकते हैं।
पर्सनल नौकरी ढूंढने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
APNA Jobs App सभी तरह की नौकरी ढूंढने के लिए बेहतरीन ऐप है। इस पर आप पर्सनल नौकरी भी तलाश कर सकते हैं।
पर्सनल नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है?
घर मे काम करने वाली नौकरी अलग-अलग तरह के काम किए जाते हैं जो आपकी योग्यता पर भी आधारित होते हैं। औसत की बात करें तो आप पर्सनल नौकरी में ₹8000 से लेकर ₹50,000 तक की सैलरी पा सकते हैं।
पर्सनल नौकरी करके कितना कमा सकते हैं?
यह निर्भर करता है कि आप पर्सनल नौकरी में कौन सा काम करते हैं। अगर आप किसी रसोईया के रूप में काम करते हैं। तो आप मुश्किल से ₹15,000 प्रति महीना कमाते हैं वहीं अगर आप वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में पर्सनल नौकरी करते हैं तो आप ₹50,000 प्रति महीना कमा सकते हैं।
क्या घर पर रहकर भी पर्सनल नौकरी कर सकते हैं?
जी हां आप घर पर रहकर भी पर्सनल नौकरी कर सकते हैं। जैसे आप अपने घर पर रहकर ऑनलाइन किसी व्यक्ति के कामकाज की देखभाल कर सकते हैं, उसकी मीटिंग फिक्स कर सकते हैं आदि।
दिल्ली में घरेलू नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा?
अगर आपको घरेलू नौकरी चाहिए दिल्ली में तो Home Urgent Jobs Near Me गूगल पर सर्च कर सकते है जिससे अपने एरिया में उपलब्ध सभी पर्सनल हेल्पर जॉब, पर्सनल नौकर जॉब, घर की देखभाल करने वाला जॉब, घर कि सफ़ाई जॉब आदि मिल जायेगा।
नौकर की जरूरत है क्या?
Personal Servant Jobs मुंबई में बहुत सारे उपलब्ध है जिसमे रहना खाना फ्री जॉब सुबिधा उपलब्ध है। Home Servant Jobs Near Me सर्च करके आसानी से प्राप्त कर सकते है।
सारांश: Ghar Ki Dekhbhal Ke Liye Jobs – पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2024
इस पोस्ट में हमने उन सभी कामों के बारे में चर्चा की है। जिन्हें आप पर्सनली कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते है।
अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको पर्सनल नौकरी के संबंध में अच्छी जानकारी मिली है तो आप इसे उन लोगों तक जरूर पहुंचाएं जो पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए के बारे में जानना चाहते हैं।
जॉब रिलेटेड जरुरी आर्टिकल पढ़े:
रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी
Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – 15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है? जाने!
Ok g obmo
मैं घाटी क्लास पढ़ा लिखा हूं मेरे को नौकरी चाहिए
कौन सी नौकरी चाहिए?
Gar mei personal kam ke liye
Mujhe koi gharelu naukari chahie
Mujhe naukari chahiye sab kar lunga
Mai 12 pss hu
Muje ek naukri chaiye bare gharo me
6263606790
Madam k yhan kam chahiye
8728918*** panchkula phesh 1 industrial kya main Ghar baithe kam mil sakta hai
नौकरी मिल जायेगा
Any work
yes, kaun sa job karna hai
Home.all.work.
mujhe vah naukari chahie jiske Pati videsh mein bahar rahte hain aur mujhe uski personal jitne bhi kam hai vah sab kar lunga