दोस्तों भारत की E-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अगर आप (फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे पाये) Flipkart Me Job Kaise Paye 2024, फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? फ्लिपकार्ट में कितनी सैलरी है? या फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है? और फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के लिए कैसे अप्लाई करें? सभी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़े।
इस आर्टिकल में gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम आपको Flipkart भर्ती 2024, फ्लिपकार्ट जॉब्स सैलरी, फ्लिपकार्ट जॉब्स वर्क फ्रॉम होम, फ्लिपकार्ट जॉब कांटेक्ट नंबर, फ्लिपकार्ट जॉब्स जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे? स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है।
फ्लिपकार्ट भारत में अमेजॉन के बाद सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी है। यह कंपनी आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा प्रदान करती है। हाल ही में फ्लिपकार्ट के द्वारा एक एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जिसका नाम है Shopsy।
फ्लिपकार्ट के इस एप्लीकेशन की सहायता से भी आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वह कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से फ्लिपकार्ट में जॉब प्राप्त की जा सकती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए 2024 के बारे में कंप्लीट गाइड देंगे। इसके अलावा आप इस आर्टिकल में फ्लिपकार्ट की अलग-अलग पोस्ट, उनके लिए क्या क्वालिफिकेशन होती है, सैलेरी स्ट्रक्चर, आयु सीमा और करियर स्कोप के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
यहां पर हम आपको Flipkart कि Job के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सवालों का भी जवाब देंगे। यह सब जानने के लिए आपको हमारे इस पार्टिकल को शुरू से अंत तक बेहद ध्यान से पढ़ना है। तो चलिए शुरू करते हैं…
इसे भी पढ़े: जॉब कैसे ढूंढे?, प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे और प्राइवेट जॉब कैसे मिलेगी सभी जानकारी जाने?
फ्लिपकार्ट क्या है? What Is Flipkart In Hindi?
आप जिस भी विभाग या डिपार्टमेंट में जॉब करना चाहते हैं उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी है जो केवल भारत में ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर डिलीवरी तक की सुविधा देती है। इस कंपनी को भारतीय मूल के नागरिक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के द्वारा वर्ष 2007 में शुरू किया गया था।
इस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है। पहले इस कंपनी के द्वारा केवल किताबों की ही शॉपिंग होती थी लेकिन अब यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है।
फ्लिपकार्ट वर्तमान समय में भारत की दूसरे नंबर की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है। पहले इस कंपनी की केवल वेबसाइट ही उपलब्धि थी लेकिन इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए अब इसका एप्लीकेशन भी उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट की एप्लीकेशन की सहायता से ग्राहक अपने मोबाइल से ही यहां से ऑनलाइन शॉपिंग कर पाते हैं। फ्लिपकार्ट पर आपको सभी तरह के सामान जैसे फैशन, टेक्नोलॉजी, होम, किचन, फर्नीचर आदि से संबंधित सभी प्रकार के आइटम मिल जाते हैं।
फ्लिपकार्ट में किस-किस तरह की जॉब होती है?
फ्लिपकार्ट जॉब्स वर्क फ्रॉम होम यानि फ्लिपकार्ट में पार्ट टाइम और फुल टाइम सभी तरह की जॉब होती है। यहां पर आप अपनी हिसाब से फुल टाइम जॉब/पार्ट टाइम जॉब सेलेक्ट कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट में प्रत्येक जॉब के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन, अलग-अलग सैलरी मापदंड तथा अलग-अलग वर्क प्रोफाइल होती है।
कौन कौन सी पोस्ट होती है
फ्लिपकार्ट के एक ऑफिस पर नजर डालें तो फ्लिपकार्ट के एक ऑफिस में आपको डिलीवरी ब्वॉय से लेकर एरिया मैनेजर तक की पोस्ट मिल जाती है। इसके अलावा यहां पर कौन कौन सी पोस्ट होती है उनके बारे में हमने नीचे दिया है।
- एरिया मैनेजर
- प्लानिंग मैनेजर
- कैपेसिटी मैनेजर
- असिस्टेंट मैनेजर
- क्लर्क
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- चपरासी
- डिलीवरी ब्वॉय आदि
इसे भी पढ़े:
रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी
Resume Kaise Banaye 2024 – रिज्यूम कैसे बनाएं और किन-किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है? जाने!
फ्लिपकार्ट जॉब्स करने के लिए क्या-क्या Qualification होती है?
फ्लिपकार्ट में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन होती है। यहां पर हमें नीचे फिर प्रत्येक पोस्ट, उनकी क्वालिफिकेशन, वर्क प्रोफाइल और सैलरी के बारे मेंविस्तार से बताया है।
1. Delivery Boy
फ्लिपकार्ट में यह सबसे आसानी से मिलने वाली नौकरी है और Flipkart Delivery Boy Job Apply Online कर सकते है। डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास न्यूनतम आठवीं तक की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास एक पर्सनल बाइक होनी जरूरी है।
डिलीवरी बॉय को बुक किए गए आइटम को ग्राहक तक पहुंचाना होता है।
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब सैलरी कितनी होती है?
अगर बात की जाए फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब सैलरी की तो एक डिलीवरी ब्वॉय को प्रतिमा ₹12000 से ₹15000 की सैलरी मिल जाती है।
2. चपरासी
फ्लिपकार्ट में चपरासी की नौकरी के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं है। चपरासी को ऑफिस में हैं अधिकारियों के आदेशों का पालन करना पड़ता है जैसे फाइल लाकर देना आदि। फ्लिपकार्ट में चपरासी की नौकरी अधिक मात्रा में निकलती रहती है।
फ्लिपकार्ट चपरासी जॉब सैलरी सैलरी कितनी होती है?
अगर आप फ्लिपकार्ट में चपरासी के पद पर नियुक्त हो जाते हो तो आपको शुरुआत में ₹15000 मिल जाते हैं। फ्लिपकार्ट में चपरासी की नौकरी के लिए आपके पास बाइक होना आवश्यक नहीं है।
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर
फ्लिपकार्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहुत आवश्यकता होती है। क्योंकि जब भी कोई ग्राहक आइटम बुक करता है उससे संबंधित सभी ऑनलाइन प्रक्रिया डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा की जाती है। फ्लिपकार्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के लिए न्यूनतम योग्यता 12th होती है।
फ्लिपकार्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर बन के कितना कमा सकते है?
फ्लिपकार्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के लिए आपको ₹20000 तक तनख्वाह मिलती है।
4. असिस्टेंट मैनेजर
फ्लिपकार्ट में असिस्टेंट मैनेजर की जॉब पाने के लिए आपको ग्रेजुएट होना आवश्यक है। ग्रेजुएशन में आपके पास कोई भी डिग्री होनी चाहिए। फ्लिपकार्ट में असिस्टेंट मैनेजर का कार्य डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा किए गए काम को चेक करके मैनेजर तक पहुंचाना होता है।
फ्लिपकार्ट असिस्टेंट मैनेजर जॉब सैलरी सैलरी कितनी होती है?
अगर आप इस पोस्ट के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आपको शुरुआत में ही ₹22000 सैलरी के रूप में मिलते हैं।
5. Manager
फ्लिपकार्ट के किसी एक ऑफिस में सबसे बड़ा पद मैनेजर का ही होता है। जैसा कि नाम से जाहिर है कि मैनेजर पूरे ऑफिस को मैनेज करता है। मैनेजर अपने ऑफिस की सभी रिपोर्ट को फ्लिपकार्ट के बड़े अधिकारियों तक पहुंचाता है। ऑफिस की रिपोर्ट को पाने के लिए मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर की हेल्प लेता है।
Flipkart में Manager जॉब सैलरी सैलरी कितनी होती है?
अगर आप फ्लिपकार्ट में ऑफिस मैनेजर के पद पर नियुक्त होते हैं तो आपको शुरुआत में ही ₹28000 सैलरी मिल जाती है।
6. Area Manager
Flipkart के एक क्षेत्र के अंदर जितने भी ऑफिस होते हैं उनके ऊपर एक अधिकारी होता है जिसे एरिया मैनेजर कहते हैं। फ्लिपकार्ट के एक क्षेत्र में स्थित सभी ऑफिस के अधिकारी इसी एरिया मैनेजर के अंतर्गत कार्य करते हैं। Area Manager अपने क्षेत्रों से संबंधित सभी प्रकार की रिपोर्ट को बड़े अधिकारियों तक पहुंचाता है।
Flipkart में Area Manager जॉब सैलरी सैलरी कितनी होती है?
इसके लिए शुरुआती वेतनमान ₹35000 होता है।
आइये अब जाने है फ्लिपकार्ट जॉब्स जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे?
इसे भी पढ़े: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024 | 10वीं, 12वीं, B.A. और महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी
Flipkart Me Job Kaise Paye 2024 – फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए- तरीके
उम्मीद करता हूं कि यहां तक आप फ्लिपकार्ट क्या है, फ्लिपकार्ट में किस-किस तरह की जॉब होती है, फ्लिपकार्ट में किस किस तरह की पोस्ट होती है, और उन पोस्ट के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन मागी जाती है के बारे में अच्छी तरह समझ गए होंगे। अब हम आपको बताएंगे कि वह तरीके कौन से हैं जिनकी मदद से आप फ्लिपकार्ट मैं जॉब पा सकते हैं।
1. Official Website
फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए आप फ्लिपकार्ट की ऑफिस वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां पर आपको फ्लिपकार्ट में खाली चल रही नौकरियों के बारे में जानकारी मिलती रहती है।
Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप अपनी योग्यता और लोकेशन के हिसाब से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. जॉब ढूंढने वाले एप्लीकेशन की मदद ले
Flipkart मैं जॉब पाने के लिए आप जॉब ढूंढने वाले एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो ऑनलाइन जॉब सर्च करने में आपकी हेल्प करते हैं।
इन एप्लीकेशन को आप डाउनलोड करके उन पर अपना अकाउंट बना लो। अब आप यहां पर फ्लिपकार्ट में अपनी लोकेशन के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है।
3. जॉब वेबसाइट की मदद से
Job वेबसाइट की मदद से आप फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अन्य कंपनियों में भी अपने लिए जॉब ढूंढ सकते हैं और वहां पर Job मिलने पर ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हो। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको इस तरह की सुविधा देती है। बस आपको इन वेबसाइट अपना अकाउंट बनाकर अपने हिसाब से जॉब तलाश करके ऑनलाइन आवेदन करना है।
4. केंपस प्लेसमेंट
Flipkart अपने ऑफिस के लिए बड़े अधिकारियों को आईआईटी, एनआईटी और आईआईएम तथा बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी से रिक्रूट करता है। अगर आप इस तरह के संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हो तो आप केंपस सिलेक्शन के जरिए फ्लिपकार्ट में एक ऊंची पोस्ट पा सकते हैं।
5. रोजगार मेला
रोजगार मेले के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। रोजगार मेला लगभग हर जिले में समय-समय पर आयोजित होता रहता है। इस तरह के रोजगार मेलों में विभिन्न कंपनियां अपने लिए कर्मचारियों की भर्ती करती है।
इन रोजगार मेलों में फ्लिपकार्ट के एचआर डिपार्टमेंट के लोग भी अपनी कंपनी के लिए कर्मचारियों की तलाश में रहते हैं। आप भी इन रोजगार मेलों में भाग लेकर फ्लिपकार्ट में जॉब पा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट में सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
फ्लिपकार्ट के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में अगर बात करें तो यह अन्य कंपनियों की तरह ही है। जब आप हमारे द्वारा फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के बताए गए तरीकों में से किसी एक तरीके के द्वारा अपना रिज्यूमे फ्लिपकार्ट कंपनी में जमा करते हैं तो कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के लोगों के द्वारा आपके रिज्यूमे को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
आपके रिज्यूमे को शॉर्टलिस्ट करने के बाद कंपनी के लोग आपको इंटरव्यू के लिए कॉल या ईमेल करते हैं। इसके बाद आप को इंटरव्यू देना होता है। इंटरव्यू देने की जगह फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा निर्धारित की जाती है। आपका इंटरव्यू होगा अच्छा होता है तथा आप अपने इंटरव्यू के माध्यम से फ्लिपकार्ट के रिक्रूटमेंट करने वाले लोगों को इंप्रेस कर लेते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट में जॉब दे दी जाती है।
फ्लिपकार्ट में करियर संभावनाएं क्या है?
फ्लिपकार्ट में करियर की बहुत अधिक संभावनाएं होती हैं। फ्लिपकार्ट में अगर आप किसी अच्छी पोस्ट पर नियुक्त होते हैं तो आपको शुरुआत में ही एक अच्छी सैलरी मिलती है।
सैलरी के अलावा आपको, आपके अच्छे काम के बदले में इंसेंटिव भी दिया जाता है। इसी के साथ साथ फ्लिपकार्ट के द्वारा आपको प्रतिवर्ष दीवाली पर बोनस प्रदान किया जाता है।
फ्लिपकार्ट के द्वारा प्रतिवर्ष आपकी सैलरी में 10% की वृद्धि होती है। आप वर्तमान में जिस पोस्ट पर काम कर रहे हैं उससे अगली पोस्ट में प्रमोशन के लिए आपको 2 वर्ष का इंतजार करना पड़ता है। प्रमोशन के बाद आपकी पोस्ट के साथ-साथ आपकी सैलरी और बाकी अन्य भत्ते भी बढ़ा दिए जाते हैं।
फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे पाये संबंधित प्रश्न
फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए सबसे आसान तरीका कौन सा है?
फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां पर अपनी योग्यता के हिसाब से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट में कितनी सैलरी मिलती है?
फ्लिपकार्ट में सैलरी आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। फिर भी अगर हम औसत की बात करें तो फ्लिपकार्ट में आपको ₹20000 से लेकर ₹150000 तक सैलरी मिल जाती है।
क्या कैंपस प्लेसमेंट के जरिए फ्लिपकार्ट में जॉब पाई जा सकती है?
जी हां कैंपस प्लेसमेंट के जरिए फ्लिपकार्ट में निश्चित रूप से जॉब मिल सकती है। फ्लिपकार्ट के रिक्रूटमेंट सेल के अधिकारी एरिया मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर जैसे बड़े अधिकारियों की भर्ती कैंपस प्लेसमेंट के जरिए ही करते हैं।
फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय की सैलरी कितनी होती है?
फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी ₹10000 से ₹14000 तक होती है। इसके अलावा डिलीवरी बॉय को प्रत्येक आइटम को डिलीवर करने के बाद कुछ पैसे अतिरिक्त मिलते हैं।
फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए क्या करना पड़ेगा?
फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के पास अपना रिज्यूमे लगा सकते हैं। अलग-अलग वेबसाइट और एप्लीकेशन की मदद से भी आप फ्लिपकार्ट में जॉब कर सकते हैं। विस्तार से जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
फ्लिपकार्ट को कब और किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
फ्लिपकार्ट एक पूरी तरह भारतीय कंपनी है। इसे वर्ष 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के द्वारा शुरू किया गया था। वर्तमान समय में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है।
अंतिम शब्द:
हम आशा करते हैं कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर फ्लिपकार्ट क्या है, फ्लिपकार्ट में कौन कौन सी पोस्ट होती है, और फ्लिपकार्ट में नौकरी करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है के बारे में पूरी तरह जान गए होंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि फ्लिपकार्ट में जॉब करने के लिए आप हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को फॉलो करके जल्द से जल्द फ्लिपकार्ट में ले लिए एक बेहतर जॉब पाएंगे।
आप लोगों से निवेदन है कि इस आर्टिकल को उन लोगों तक जरूर पहुंचाएं जो फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाये के बारे में नहीं जानते। दोस्तों मिलते हैं ऐसी ही एक और शानदार जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
Jo
10 वी पास फिल्पकाट मे जोब चाहिए सर
आपको फ्लिपकार्ट में Delivery Boy का जॉब मिल सकता है आप उसके लिए जॉब साइट पर अप्लाई कर सकते है।
Bhumesh
Shamra.margaye.at
Borgaon.distic
Post.kawlewada.th
Goregaon.distic
Gondia
Job ke liye
Iam interested
Hi
At dhusamuri bishanpur jila Khagaria thana Khagaria
Ji han
Yes
10 वी पास फिल्पकाट मे जोब चाहिए सर। मो 8107244***
Job the need my contact number
7383730***
Iam interested
12th pass Flipkart me job mil Sakti he sir Ji
ji jarur
Namaste sir
I m interest
धन्यवाद!
BA complete ✅seleri
12 वी पास फ्लिपकार्ट में jop चाहिए सर
Sir mera name Deepak Kumar meena m Gangapur City ka hu or m12th pass out hu or mera mobile number 6350081***
Nice flip cart company
12 th pass hain computer chala lete hai sab ata hai humko?
acchi baat hai, isliye 12 pass ke naukri chahiye to padhe
My age 37year Old 26/011986 12pass, basic computer photo shop, exle, power point, coraldro 07, jad blue company (store kipper) and life style pvt, S. Sales men and central mall S. Sales Men
sir i need data entry job my b.com complete and i have full experience of accountant job
12 th pass
12th pass ke liye naukri chahiye to padhe
BSc. Kar rha hu job chaise flipkart me sir
Sir data entry Operator ki job mil sakti h
Ram Naresh
12TH PASS FILIPKART ME JOB MILL SAKTIHE SIR JI
ANUP KUMAR YADAV KARAMDIHA B JILA BLURAMPUR RAMANUGNJ C.G
TANA BASNTPUR
Flipkart me job data operator ki
Delivery boy job
ग्रेजुएशन के बाद जोब
संग्रामपुर
Sir, kya flipkart me supervisor ka koi post hai kya
Agar hai to kya is job ke liye kosis tarah ke payment karna padta hai kya hai
Plzz reply must
I am ekta Singh from Farrukhabad i m law student Lucknow University sir plss crack y data entry ki job ho plss contact me
BSc. Kar rha hu job chaise flipkart me sir
flipkar me job mil jayega
Hlo mujhe bhi lagao na
Sir job chahiye B.A 2 kr li h
Sir aap hame paking or bunai ka ya koi aur kaam de do sir hamare yaha ghar par sab log free rahate hai hum apka kaam aachei tarah se karenge please give me work THANKYOU
My number=9918708N*** per call karna ok SIR
job ke liye ham sampark karenge
Hey I’m HR in Flipkart,
I’m hemal and I’m Hiring Delivery Boy in Flipkart Location Mohali , Chandigarh please Contact 9877398165
Hii.sir
Mil gayi job Flipkart mein hamen bhi lagva do bhai
7701943***
हम जॉब लगाने की पूरी कोसिस करेंगे
Sir I need a job I have done my graduation,, and I can do my best
Sar jov chahiye 12 paas
i am bhadson
Job ke liye sar
12th pass k liye kon si job hai Flipkart aur Amazon main
Sir mujhe job ki jarurat hai
Please sir reply me
kya help chahiye
Sir ji job chahiye 12 kr liya he boy ya chaprasi koi bhi
12th pass job chahiye to padhiye
Main 10 th pass hu mujhe job ki bhut hi jyada needs h so please sir can you help me please..
10th pass ke liye job yaha par hai