Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के आसान तरीके जाने

2.8/5 - (16 votes)

दोस्तों, यदि आप Facebook App इस्तेमाल करते है तो Facebook का कई सारे Features आप इस्तेमाल करते होंगे। उन में से Facebook Reels पर विडियो देखते या अपलोड करते होंगे।

अगर आप फेसबुक रील्स वीडियो अपलोड करते है तो फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए और फेसबुक रील्स से पैसा कमाने का तरीका के बारे में आपको पता होना चाहिए।

इस आर्टिकल में gharbaithejobs.com Website की टीम द्वारा आपको Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye, फेसबुक पर वीडियो डालकर पैसे कैसे कमाते हैं? सभी जानकारी दी गई है।

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye - फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए

भारत में एक समय था जो लोग टिक टॉक में वीडियो बनाने के लिए काफी उत्साहित रहते थे लेकिन भारत में टिक टॉकको बैन कर दिया गया और उसके बाद लोगों इंस्टाग्राम रील बनानी शुरू कर दी।

शॉर्ट वीडियो के समय-समय पर हमें बहुत सारे एप्लीकेशन देखते रहते हैं। इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) वीडियो का प्रचलन आया उसके बाद में बहुत सारे Shorts Video Banane Wala Apps गूगल प्ले स्टोर में अपलोड हुए जहां पर कोई भी अपनी शॉर्ट वीडियो बना सकता था।

इंस्टाग्राम के बाद यूट्यूब शॉर्ट वीडियो का प्रचलन आया अब फेसबुक ने भी शॉर्ट वीडियो बनाने का फीचर अपलोड कर दिया है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक चलाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए वे अपने फेसबुक अकाउंट पर फेसबुक रील बना कर पैसा कमाना चाहते हैं।

आज इस आर्टिकल में आपको Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye Tarika (How To Earn Money From Facebook Reels) यानि फेसबुक रील से पैसे कमाई के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

Bonus Point: यदि आपको ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो Best Paise Kamane Wala Ludo Games 2024 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज 3000 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)

इसे भी पढ़े:

Ghar Baithe Free Me Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

3 Patti Real Money Paytm Cash Apk Download – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और ₹8000 हजार तक कमाओ, कैसे? पूरी जानकारी

Table of Contents

फेसबुक क्या है?

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते है और अपने बातों को या अपने विचारों को वीडियो के माध्यम से साझा कर सकते हैं।

फेसबुक में आप अपनी वीडियो और फोटोज अपलोड कर सकते हैं और इसके अलावा आप अपने फेसबुक अकाउंट पर प्राइवेसी भी लगा सकते हैं। आज के समय में फेसबुक सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। फेसबुक के माध्यम से हमें दुनिया भर की खबर के बारे में पता चलता है।

फेसबुक रील क्या है?

फेसबुक रील एक शॉट वीडियो है यहां पर आप अपने 30 सेकंड की छोटी सी वीडियो बनाकर फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं आप अपनी फेसबुक रील को प्राइवेट और पब्लिक दोनों रख सकते हैं। फेसबुक रील पर आप किसी भी म्यूजिक में डांस की वीडियो बना सकते हैं। फेसबुक रील में आप किसी भी टाइप का वीडियो कंटेंट बना सकते हैं।

फेसबुक रील बनाने के लिए फेसबुक एप्लीकेशन को कहां से डाउनलोड करें अगर आप फेसबुक रील बनाना चाहते हैं तो आपको फेसबुक के नए वर्जन को डाउनलोड करना होगा।

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना है। क्योंकि आपको फेसबुक रील का फीचर न्यू वर्जन में मिलेगा।

Step-1: गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करने के बाद आपको उस पर सर्च बॉक्स पर फेसबुक एप्स टाइप कर लेना है।

Step-2: फेसबुक एप टाइप करने के बाद आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे आप फेसबुक या फेसबुक लाइट में से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Step-3: फेसबुक ऐप को इंस्टॉल करने के बाद फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

Facebook Reels Mai कौन-कौन से फीचर उपलब्ध है?

Facebook Reels Ko आकर्षित बनाने के लिए फेसबुक बहुत सारे फीचर उपलब्ध करा रहा है। इन फीचर का प्रयोग सभी यूजर कर सकते हैं।

म्यूजिक– फेसबुक रील में आपको म्यूजिक का भी ऑप्शन मिल जाएगा। आप अपने अनुसार अपनी वीडियो में किसी भी म्यूजिक को लगा सकते हैं ओर म्यूजिक आपको फेसबुक खुद उपलब्ध कराता है जिसके कारण आपकी Facebook Reels Mai म्यूजिक कॉपीराइट नहीं आ सकता।

वीडियो लेंथ– Facebook Reels बनाते समय आप अपने हिसाब से वीडियो की लेंथ रख सकते हैं। अगर आप 15 सेकंड की वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर 30 सेकंड की लेकिन आप यहां पर 1 मिनट से ज्यादा की वीडियो नहीं बना सकते।

स्पीड – Facebook Reels Ko आप अपने अनुसार स्पीड में बदल सकते हैं। अगर आप रील की स्पीड तेज करना चाहते हैं तो आप तेज कर सकते हैं या फिर आप कम भी कर सकते हैं। 

टाइमर– आप अपने फेसबुक रील में टाइमर सेट करके रख सकते हैं।

इफेक्टिव– अगर आप अपनी वीडियो को आकर्षित बनाना चाहते हैं तो आप इफेक्टिव फीचर का प्रयोग कर सकते हैं।

स्कैन- Facebook Reels Ko बनाते समय आप सभी स्टेप को स्कैन कर सकते हैं और इससे आप अपनी रील को और अच्छी बना सकते हैं।

फेसबुक पर रियल वीडियो कैसे बनाएं?

फेसबुक पर आप रील दो से बना सकते हैं अगर आपने फेसबुक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया है और उसके बाद आपने अपना अकाउंट बना लिया है तो सबसे पहले आपको रील के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप रील के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने क्रिएट न्यू रील का ऑप्शन आ जाएगा।

इसके बाद आपके सामने आप बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे म्यूजिक, वीडियो लेंथ, फिल्टर, और टाइमर।

अगर आपके पास पहले से वीडियो बनी हुई है तो आप उस वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर आप उसे यहां पर एडिट करके भी अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप न्यू वीडियो बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रील में एक कैमरा मिलेगा कैमरा ओपन करने से पहले आप अपने म्यूजिक सिलेक्ट कर सकते हैं। म्यूजिक को सेलेक्ट करने के बाद आप उसमें टाइमिंग और फिल्टर का प्रयोग करके वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं।

वीडियो बनाने के बाद आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में वीडियो के बारे में लिखना होगा। इसके बाद आपको पब्लिक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस तरीके से आपकी फेसबुक रील फेसबुक पर अपलोड हो जाएगी।

फेसबुक रील्स विडियो बनाते समय इन सभी बातों पर ध्यान दे।

बहुत सारे लोग फेसबुक रील बनाते समय गलतियां कर देते हैं अगर आप इन गलतियों को बार-बार करेंगे तो आप फेसबुक रील से कभी भी पैसा नहीं कमा सकते हैं। इसलिए आपको इन गलतियों से सावधान रहना है जैसे

  • आप किसी का भी कंटेंट कॉपी करके फेसबुक रील में अपलोड नहीं करना है। अगर आप किसी और की भी वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके ऊपर कॉपीराइट आ सकता है।
  • फेसबुक रील में फेसबुक के द्वारा जो भी म्यूजिक दिया जाता है आपको उस म्यूजिक को ही अपलोड करना होता है इसके अलावा अगर आप दूसरा कोई म्यूजिक अपलोड करते हैं तो आपके ऊपर कॉपीराइट आ जाएगा।
  • एक फेसबुक रील को केवल एक बार ही अपलोड किया जाएगा और रील  को फेसबुक पर अपलोड करने के लिए बाद आप इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड नहीं कर सकते हैं।

फेसबुक में किस टॉपिक पर Reels बनाए?

अगर आप फेसबुक रील के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप को किस टॉपिक पर Reels बनानी चाहिए।

अगर आपको कॉमेडियन वीडियो बनाना पसंद है तो आप कॉमेडी पर फेसबुक Reels वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा आप मोटिवेशनल पर भी फेसबुक Reels बना सकते हैं।

अगर आप पढ़ाई से जुड़ी फेसबुक Reels आना चाहते हैं तो आप जी के या फिर फैक्ट टॉपिक पर फेसबुक Reels बना सकते हैं। अगर आप किसी कैटेगरी को सुनेंगे तो आपकी फेसबुक Reels ज्यादा वायरल हो सकती है और आपके फेसबुक पेज पर फॉलोवर भी बढ़ सकते हैं।

फेसबुक रील को कैसे वायरल करें?

1. फेसबुक रील से कमाने के लिए सबसे पहले आपको

फेसबुक रील को फेसबुक पर वायरल करना बहुत ही जरूरी है जब तक आपकी फेसबुक रील वायरल नहीं होती है तो इससे पैसे नहीं कमा सकते है इसके अलावा आपके पास फेसबुक रील को पोस्ट करने के लिए फेसबुक पेज भी होना चाहिए।

फेसबुक रील वायरल करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आपको ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करना होगा जहां पर सबसे अधिक नंबर हो और आपकी पोस्ट को जल्दी से अपलोड भी कर दिया जाए इसके अलावा अगर आपके फेसबुक पेज पर 10,000 से अधिक फॉलोवर है तो भी आपकी फेसबुक रील वायरल हो सकती है।

2. इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी

फेसबुक रील को शेयर करके वायरल कर सकते हैं।

3. क्वालिटी फेसबुक रील

फेसबुक रील को वायरल करने के लिए को अच्छे कंटेंट और क्वालिटी फेसबुक रील बनानी होगी और इसके अलावा आपको प्रतिदिन फेसबुक रील को फेसबुक पर अपलोड करना होगा।

इसके अलावा आप को आपनी फेसबुक रील के साथ हेस्टैक का भी प्रयोग करना होगा। इन सभी तरीकों से फेसबुक रील को वायरल कर सकते हैं।

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक रील से पैसे कमाने के तरीके

अगर आपकी फेसबुक पर फेसबुक रील जाती है और उसमें अच्छे खासे और व्यू आते हैं तो आप बहुत सारी तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक रील से पैसा कमाने के लिए आपका कंटेंट ओरिजिनल होना चाहिए आप उस कंटेंट के ऑनर भी होने चाहिए। अगर आप सारी पॉलिसी का पालन करेंगे तो आप फेसबुक रील से पैसा कमा सकते हैं।

#1: फेसबुक एड्स के द्वारा

फेसबुक रील को वायरल करने के बाद आप फेसबुक एड्स के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज को फेसबुक एड्स से मोनेटाइज (Facebook Reels Monetization) करवाना होगा आपको अपने उस फेसबुक पेज को मोनोटाइज करवाना है जिस पर आप फेसबुक रील को पोस्ट करते हैं।

इसके बाद आपको एड्स के पेजआरपीएम के हिसाब से पैसे मिलेंगे अगर वीडियो पाकिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका में देखी जाती है तो आपको आरपीएम कब मिलेगा इसके अलावा अगर आपके फेसबुक रील में ऑस्ट्रेलिया स्वीटजरलैंड इंग्लैंड अमेरिका देशों से ट्रैफिक आता है तो आपको 5 गुना पेज आरपीएम ज्यादा मिलेगा।

फेसबुक रील को फेसबुक एड्स से मोनेटाइज करवाने के लिए आपकी फेसबुक रील में 30 दिन के अंतर्गत 1000 से अधिक व्यू आना बहुत जरूरी है।

Important Point: यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने चाहते है तो Ghar Baithe Online Job Kaise Kare – घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे इन हिंदी में पूरी जानकारी जाने?

#2: ब्रांड प्रमोट करके

जब आपकी फेसबुक रील में ज्यादा व्यू और लाइक आने लग जाएंगी तो आप किसी भी कंपनी की ब्रांड को अपने फेसबुक पेज पर प्रमोट कर सकते हैं।

इकॉमर्स वेबसाइट की एफिलिएट मार्केटिंग

फेसबुक रील वायरल होने के बाद अधिक संख्या में आपके फेसबुक पेज में भी फॉलो वर बढ़ जाते हैं और अगर आपके फॉलो 50,000 से ज्यादा है तो आप अपने फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं इसके जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

#3: स्पॉन्सरशिप पोस्ट लेकर

Facebook Reels वायरल होने के बाद आपको बहुत सारे लोग अपनी Facebook Reels को प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सरशिप देंगे और आप स्पॉन्सरशिप पोस्ट के लिए अपने हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।

घर आपकी Facebook Reels ज्यादा वायरल होती है तो आप ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं।

#4: एंड्राइड एप्लीकेशन की एफिलिएट मार्केटिंग या प्रमोशन

अगर आपके फेसबुक रील तेजी से वायरल होती है आपको एंड्रॉयड एप्लीकेशन के प्रमोशन के लिए ऑफर मिलने शुरू हो जाएंगे और आप शॉर्ट वीडियो बनाकर उस का प्रमोशन कर सकते हैं और इसके बदले एप्लीकेशन ऑनर से फीस चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा आप बहुत सारे एप्लीकेशन पर वीडियो बना सकते हैं जो एफिलिएट कमिशन देते हैं जैसे अप स्टॉक एप्लीकेशन। एप्लीकेशन के बारे में वीडियो में बता कर उनका लिंक आप कमेंट बॉक्स पर पिन कर सकते हैं।

इन सभी तरीकों से आप फेसबुक रील से पैसा कमा सकते हैं लेकिन इनमें सबसे पॉपुलर तरीका फेसबुक एड्स से अपनी फेसबुक पेज को मोनेटाइज कराके पैसा कमाना है।

Facebook Reels Monetization FAQs

फेसबुक रील्स से कितना पैसा कमा सकते है?

फेसबुक रील्स से पैसा कमाने का तरीका कई सारे है लेकिन इन सभी तरीकों से कितना कमा सकते है कोई लिमिट नहीं है। आप जितनी अच्छी तरह विडियो डालेंगे उतनी अच्छी कमाई कर सकते है।

फेसबुक रीलस से पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक ने फेसबुक Reels को फेसबुक बोनस प्रोग्राम से मोनेटाइज करवाने का प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। अगर आपकी फेसबुक Reels बोनस प्रोग्राम से अप्रूव हो जाती है तो आप फेसबुक रीलस से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook Reels Download Kaise Kare

अगर आपको Facebook Reels Video Downloader चाहिए तो गूगल पर कई सारे Facebook Reels Download Apps है जिसकी मद्दत से डाउनलोड कर सकते है।

Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए तरीका?

फेसबुक रील्स से पैसा कमाने का तरीका कुछ इस प्रकार है:
1: फेसबुक एड्स के द्वारा
2: ब्रांड प्रमोट करके
3: स्पॉन्सरशिप पोस्ट लेकर
4: एंड्राइड एप्लीकेशन की एफिलिएट मार्केटिंग या प्रमोशन

क्या मैं फेसबुक पर रील पोस्ट कर सकता हूं?

जी आप फेसबुक पर रील पोस्ट कर सकते है।

फेसबुक पर वीडियो डालकर पैसे कैसे कमाते हैं?

फेसबुक पर वीडियो डालकर पैसे कमाने का तरीका कई सारे है लेकिन उन में से सबसे अच्छी Facebook Ads Network से अच्छी कमाई कर सकते है।

Conclusion: Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए?

आज आपको बताया गया है कि Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye और फेसबुक रील से पैसे कमाने का तरीका कौन-कौन सा है।

अगर आप भी फेसबुक रील बनाते हैं तो आप इन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी Reels अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा और वायरल करना होगा।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

2 thoughts on “Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के आसान तरीके जाने”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!