यदि आप एक स्टूडेंट है या कोई छोटा मोटा काम करके कुछ कमाई कर रहे है तो अच्छी बात है लेकिन, Ghar Baithe Online Income Kaise Kare या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 के बारे में आपको सायद जानकारी नहीं होगा।
अगर आपको घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की Online Income Kaise Kare 2023 में? अगर आपको जानना है की ऑनलाइन इनकम कैसे करे तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका लगभग जितने है आप जॉब के साथ-साथ घर बैठे इन तरीकों से करें कमाई कर सकते है।
जो लोग ऑनलाइन में कुछ पार्ट टाइम काम करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते है उसे जरूर जानना चाहिए की ऑनलाइन इनकम कैसे करें?
Bonus Point: यदि आपको ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो 20+ Best Paise Kamane Wala Ludo Games 2023 – पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज रु.800 – 1500 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)
यह भी पढ़े:
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कौन-कौन कमा सकता है?
ऑनलाइन पैसे कमाने का आईडिया हर कोई काम कर सकता है चाहे वे स्टूडेंट्स या कम कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए काम धुंद रही है।
आप में से बहुत सारे औरतें भी होंगे जो अपने घर का काम ही करती है। आप चाहती है की घर बैठे कुछ काम मिल जाये जिससे खुद का खर्चा निकल जाये तो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके पर काम कर सकती है।
आज हम आपको ऐसे 09 ऑनलाइन से इनकम करने के तरीके बताएँगे और आप इन ऑनलाइन काम को अपने घर या फिर कहीं से भी ऑनलाइन पैसे कमाओ।
Online Income Kaise Kare 2023 – ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका
यहाँ में आपको Students के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के 9 तरीके के बारे में अच्छी तरह चर्चा करेंगे:
#1: Captcha सॉल्विंग करके
अपने बहुत बार ये नोटिस किये होंगे की आप जब भी किसी साइट पर Sign Up या लॉगिन करते है तो Username और पासवर्ड डालने के बाद आपको एक Captcha सोल्व करने को कहा जाता है।
उसके बाद आप उस साइट पर एंटर हो सकते है।ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि वेबसाइट पर Bot अकाउंट क्रिएट ना कर पाए। इसलिए ऐसे कोई प्लेटफार्म है जो आपको Captcha सॉल्विंग करने के पैसे देते है।
आप भी Captcha सॉल्विंग करके महीने का 8000 से 16000 कमा सकते है। Captcha सॉल्विंग करके पैसा कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है Megatypers, Protypers, Fasttypers और Captcha Typers .
Also Read: Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 – 15+ घरेलू महिलाओं के लिए घर बैठे पार्ट टाइम काम
#2: Painting बेचकर
अगर आप एक आर्टिस्ट है और आपको Drawing और पेंटिंग बनाने का शौक है। तो आप अपने पेंटिंग को ऑनलाइन बेचकर ऑनलाइन इनकम कर सकते है।
आप पेंटिंग सेल करके 100 $ से 5000 $ तक कमा सकते है। एक नॉर्मल पेंटिंग भी 100 $ में ऑनलाइन सेल हो रहा है।
अगर आप अपना Drawing और पेंटिंग को ऑनलाइन सेल करना चाहते है। तो सबसे अच्छा प्लेटफार्म है Mojarto, Saatchi Art, Art Finder, Art Quid और Artfire है।
आप अपना पेंटिंग बनाकर इन सभी प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाकर अपने पेंटिंग को लिस्ट कर सकते है और उस पेंटिंग और आर्ट का प्राइस Set कर सकते है।
#3: Data Entry से
अगर आप एक स्टूडेंट है और पार्ट टाइम रिमोटली काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते है। तो डाटा एंट्री सबसे अच्छा तरीका हैं ऑनलाइन इनकम करने के लिए।
डाटा एंट्री में फॉर्म Fill Up,एड्रेस,सेल्स रिसीप्ट को किसी पर्टिकुलर सॉफ्टवेयर में एंटर करना होता है। डाटा एंट्री करके आप महीने का 2000 रुपये कमा सकते है।
आप डाटा एंट्री का काम Flexjobs, Amazon Mturk, Microworker, Clickworker जैसे प्लेटफार्म पर डाटा एंट्री का काम पा सकते है।
आपको डाटा एंट्री करने के लिए पॉवरपॉइंट, स्प्रेडशीट, गूगल डॉक्स जैसे टूल का इस्तेमाल करना आना चाहिए। और डाटा एंट्री काम पाने के लिए किसी वेबसाइट पर पैसे ना दे।
Also Read: Online Job 715 2023? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!
#4: Sms भेजकर
ऐसे ढेर सारे कंपनी है। जो अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग करने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च करते है। और वे अपने प्रोडक्ट को सभी लोगों तक पहुंचने के लिए और अपना ब्रांड बिल्ड करने के लिए प्रमोशनल मैसेज भी लोगों को भेजते है।
आपको ऑनलाइन पर ऐसे बहुत सारे कंपनी मिल जायेंगे जिनके साथ आप काम करके एक मैसेज भेजने पर 2 से 3 रुपये तक कमा सकते है। यानि आप एक दिन में 500 से 1000 रुपये Sms भेजकर कमा सकते है।
आप Mc Money,Money Sms और Control My Sms जैसे प्लेटफार्म पर अकाउंट क्रिएट मैसेज Received करके ऑनलाइन इनकम कर सकते है।
#5: Graphic डिज़ाइन से
आप ग्राफ़िक डिज़ाइन जैसे Vector, Fonts, Poster डिज़ाइन,थंबनेल डिज़ाइन करके ऑनलाइन इनकम कर सकते है। ग्राफ़िक डिज़ाइन करने के लिए आपको कोई कॉलेज डिग्री की जरुरत नहीं है।
आप ग्राफ़िक डिज़ाइन का काम यूट्यूब और Skillshare पर सिख सकते है।
अगर आपको पहले से ग्राफ़िक डिज़ाइन करना आता है तो आप Udemy पर अपना कोर्स बनाकर ऑनलाइन इनकम कर सकते है।आप ग्राफ़िक डिज़ाइन का काम Linkedin, फेसबुक ग्रुप, फ्रीलांसर, Flexjobs जैसे प्लेटफार्म पर ढूंढ सकते है।
आप एक प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनकर 1 साल में $20000 तक कमा सकते है।
#6: T-Shirt डिज़ाइन करके
आप टीशर्ट डिज़ाइन और प्रिंट करके ऑनलाइन इनकम कर सकते है।टीशर्ट डिज़ाइन करके बेचने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है।
अगर आपके पास डिजाइनिंग का नॉलेज है तो आप टीशर्ट डिज़ाइन करके लाखो में इनकम कर सकते है।
The Souled Store, My Dream Store और Tee Spring सबसे अच्छा प्लेटफार्म है टीशर्ट डिज़ाइन को बनाकर सेल्ल करने के लिए। लेकिन सबसे अच्छा Tee Spring है।
इस प्लेटफार्म में आपको अप्रूवल नहीं लेना पड़ता है। आप पहले दिन से ही अपना टीशर्ट Tee Spring पर डिज़ाइन कर सकते है। और फेसबुक एड्स और गूगल एड्स के मदद से अपने टीशर्ट का एड्स चला सकते है।
#7: Website सेल करके
वेबसाइट सेल्लिंग को वेबसाइट फ्लिप्पिंग भी कहा जाता है। आप भी थोड़ा इन्वेस्टमेंट करके वेबसाइट बना सकते है। और उसको फ्लिप्पा पर सेल कर सकते है।
अगर आपका वेबसाइट हर महीने $1000 डॉलर बना रहा है। तो आप आसानी से अपनी साइट को $20k से 30k में बेच सकते है।
वेबसाइट बनाने के लिए एक डोमेन जो की 1000 रुपये के अंदर आ जाता है। और एक होस्टिंग जो 3000 में मिल जाता है।
आप 4000 से 5000 इन्वेस्ट करके अपना वेबसाइट बना सकते है। और उसमे आर्टिकल पब्लिश करके अपनी वेबसाइट को Monetize करके अच्छे दाम पर बेच सकते है। और ऑनलाइन इनकम कर सकते है।
#8: वीडियो एडिटिंग करके
अगर आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर है। तो आप ट्रेवल वीडियो,बिज़नेस वीडियो,यूट्यूब वीडियो को दुसरो के लिए एडिट करके पैसा कमा सकते है। आपको भी पता है अभी वीडियो इंडस्ट्री कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
और रोज नए नए क्रिएटर्स आ रहे है। इसीलिए ये आपके लिए ऑनलाइन इनकम करने का एक अच्छा मौका है।आप Viedit, Mofilm, Uscreen प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाकर वीडियो एडिटिंग का क्लाइंट को ढूढ़ सकते है।
#9: Book Cover डिज़ाइन करके
हर एक ऑथर चाहता है की उसका बुक मार्केट में सबसे ज्यादा बीके। और एक अच्छे ऑथर को ये पता होता है की अगर बुक का कवर अच्छा होगा। अगर विसुअल इफ़ेक्ट होगा तो वह बुक रीडर्स को ज्यादा आकर्षित करेगा।
इसीलिए बुक को सेल करने के पीछे बुक का कवर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसीलिए ऐसे कोई प्लेटफार्म है जहाँ आप अपना बुक कवर के डिज़ाइन को अपलोड करके ऑथर को सेल कर सकते है।
Thebookcoverdesigner.Com और Thebookcovershop.Com सबसे अच्छा प्लेटफार्म है बुक कवर डिज़ाइन को बेचने के लिए।आप भी ऑनलाइन इनकम करने के लिए इन दो वेबसाइट पर अपना बुक कवर का डिज़ाइन बनाकर बेच सकते है।
ऑनलाइन इनकम कैसे करें FAQs
घर बैठे ऑनलाइन इनकम कितने कर सकते है?
घर बैठे ऑनलाइन इनकम करने का तरीका कई सारे है। अगर आप इन सारे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका पर अच्छी तरह काम करते है तो आसानी से रु.15,000 – रु.20,000 कमा सकते है।
ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें?
आप वेबसाइट सेल्ल, ग्राफ़िक डिज़ाइन, वीडियो एडिटिंग, टी-शर्ट प्रिंट और डाटा एंट्री करके ऑनलाइन इनकम कर सकते है।
ऑनलाइन इनकम करने के तरीके क्या है?
वेबसाइट सेल्ल, टी-शर्ट प्रिंटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन और वीडियो एडिटिंग ये ऑनलाइन इनकम करने के सबसे अच्छे तरीके है।
Conclusion: घर बैठे अर्निंग कैसे करे (निष्कर्ष)
तो इस आर्टिकल में बताया गया है की Online Earning Kaise Kare 2023 में और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका क्या-क्या है? जिसमे ऑनलाइन Captcha सोल्व करके, पेंटिंग बेचकर, डाटा एंट्री करके, Sms भेजकर, ग्राफ़िक डिज़ाइन करके, टी-शर्ट प्रिंट करके और वेबसाइट सेल करके ऑनलाइन इनकम कर सकते है।
आपको बता दू की पहले हमारे पास इतने रिसोर्स नहीं थे की हम Online Earning कर सके। लेकिन आज के टाइम में आपको हर एक चीज़ का टुटोरिअल यूट्यूब पर मिल जायेगा। आप किसी भी स्किल को सिख कर ऑनलाइन इनकम कर सकते है।
उम्मीद करता दू की आज इस लेख में अपने सीखा की Online Income Kaise Kare २०२३ में और अगर ऑनलाइन इनकम कैसे करे इस लेख से जुड़ी आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है।
इस लेख को व्हाट्सएप पर अपने फॅमिली के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें। और ऐसे ही इंटरेस्टिंग लेख पाने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क कर ले। धन्यवाद।
hi
12 pass 2 sthan he birojgar
yadi aapko 12th ke baad job kaunsa kare janakri chahiye to gharbaithejobs.com website ki team jaldi ek article laane wali hai. isliye hamare saath update rahe.
Thnks for sharing this information maine tshirt design ka kaam Instagram pr suru kiya h jis se mughe meri pheli online income hui thanks you so much