Vegetables Business Kaise Shuru Kare – जानिए सब्जी का Online Business कैसे करें?

3.5/5 - (2 votes)

अगर आपने किसी प्रकार के Online सब्जी के Business को शुरू करने का विचार बनाया है, लेकिन आपको नहीं पता है कि आप अपने इस सब्जी के (Vegetables Business) को Online किस प्रकार से शुरू कर सकते हैं? तो आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

वर्तमान समय में जिस प्रकार से सारे Businesses Online हो रहे हैं, उसको देखते हुए यह आवश्यक हो जाता है कि आप भी अपने Business को Online लेकर जाएं।

Vegetables Business Kaise Shuru Kare

लेकिन आपने से बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने Business की शुरुआत अभी हाल में ही की होती है। जिसके कारण उन्हें इस क्षेत्र में बहुत अधिक अनुभव ना होने के कारण कुछ भी पता नहीं होता है। 

इसलिए आप जैसे लोगों के लिए gharbaithejobs.com Website की Team ने यह आर्टिकल लिखा है, जिससे आपको यह पता चल सके कि सब्जी का Online Business कैसे करें? इस आर्टिकल के अंत तक आपको यह पता चल जाएगा कि आप अपना Vegetable Business Online कैसे ले जा सकते हैं?

यह भी पढ़े: Online Income Kaise Kare 2024 – ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 आसान Steps में सब्जी का Online Business कैसे करें? 

आप gharbaithejobs.com Website की Team के द्वारा बताए गए 8 आसान स्टेप्स में अपने सब्जी के Business को Online ले जा सकते हैं।

1. अपने Target Customers की पहचान करें 

आपको अपने Business में निवेश करने से पहले हम आपको यह सुझाव देते हैं कि सबसे पहले आपको अपने Target Audience की पहचान करनी चाहिए। 

क्योंकि अपना Business शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप किसको बेचने जा रहे हैं?

इसके अलावा आप इस बात की जांच करें कि आप जहां पर अपना सब्जी वितरण का Business शुरू करने जा रहे हैं, क्या उस क्षेत्र में पहले से कोई है? जो आसानी से आपके Customer को फल और सब्जियां उपलब्ध करा रहा है। 

अपने Competitors को पीछे करने के लिए इस चीज की जांच करना, आपके लिए आवश्यक हो जाता है।

एक बार अपने Target Audience की पहचान करने के बाद, आपको अपने Customers को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में विचार करना चाहिए। 

अपने टारगेट यूजर्स की पहचान करने के बाद आप उन्हें अपने App अथवा Website के माध्यम से कवर करने की कोशिश करें।

2. अपना सब्जी वितरण क्षेत्र चुने 

अपने सब्जी के Business को Online ले जाने में अगला कदम आपका यह होना चाहिए कि आपको अपना वितरण क्षेत्र सुनिश्चित करना है। आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस किस क्षेत्र में अपने उत्पादों का वितरण करेंगे?

हालांकि हम आपको यह सुझाव देते हैं कि आपको वितरण क्षेत्र का चुनाव अपने Target Customer को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए।

आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपका Online Store आपके गोदाम के नजदीक होना चाहिए। जिससे उत्पादों की डिलीवरी में किसी प्रकार की समस्या अथवा देरी का सामना ना करना पड़े और ग्राहकों को खरीदारी करने में भी सुविधा हो।

Also Read: Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2024 – 15+ लड़कियों के लिए घर बैठे जॉब

3. अपने App की Planning करें 

एक बार जब आप अपने Target Customers की पहचान कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको अपने App की Planning करनी चाहिए। 

इससे आप अपने ग्राहकों को आसानी से सब्जियां खरीदने की सुविधा प्रदान करेंगे, और कोई भी व्यक्ति आपके App के माध्यम से सब्जियां व फल Order कर सकता है और आप उसकी Delivery कर सकते हैं।

लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपने अपने Target Customer और वितरण क्षेत्र को देखते हुए App बनाया है। इसके अलावा आपके App का User Experience अच्छा होना चाहिए, जिससे कोई भी व्यक्ति उसे आसानी के साथ उपयोग कर सके।

उचित भुगतान विकल्प उपलब्ध कराएं: आपको अपने App में विभिन्न प्रकार के भुगतान विकल्प उपलब्ध कराना चाहिए, जो आपके Customer के अनुकूल और सुविधाजनक हो।

आपको अपने App में ज्यादा से ज्यादा सुविधाजनक भुगतान विकल्प उपलब्ध करवाना चाहिए। जिससे आपके Customer किसी प्रकार की सब्जी की जरूरत पड़ने पर; उसे खरीदने के लिए, अपने सुविधाजनक तरीके से भुगतान कर सकें।

इसके लिए आपको अपने App में विभिन्न प्रकार के Credit Card, Debit Card, Net Banking, Cash On Delivery, E Wallet आदि जैसे भुगतान विकल्पों को उपलब्ध करवाना चाहिए।

एक अच्छे ऐप की प्लानिंग करने के लिए आप अपने App Development टीम की सहायता ले सकते हैं और उन्हें अपने सुझाव बता सकते हैं।

यह भी पढ़े: Digital Rupee Kya Hai In Hindi, Digital Rupee कैसे काम करेगा और Digital Rupee को भविष्य क्या है? सभी जानकारी

4. अपना Budget तैयार करें 

एक बार जब आप यह सभी Planning कर लेते हैं, तो फिर आपको अपने Budget पर भी ध्यान देना चाहिए। 

इसलिए आपका अगला लक्ष्य अपने बजट को तैयार करने पर होना चाहिए, इसमें आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपके इस नए Business के लिए कितना खर्चा आने वाला है?

आप अपने नए Online सब्जी के Business के लिए होने वाले खर्चों का अनुमान लगाएं और उनके लिए पहले से तैयारी कर ले और अपना बजट उस खर्चे के अनुसार तैयार करें, जिसे आप आसानी से कवर कर सकते हैं।

आपको अपने बजट में Business Registration Fees, Online Vegetable Store Development Expenses, Employee Expenses, Grocery Expenses आदि के साथ ही अपने गोदाम और स्टोर के किरायों के साथ बिजली बिल आदि और अन्य विविध शुल्क को भी शामिल करना चाहिए।

ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सारे Businessman ब्याज पर लोन अथवा उधार लेकर अपने Business की शुरुआत तो कर लेते हैं, लेकिन बहुत ही जल्द उनका Business कर्ज में चला जाता है। 

इसलिए आपको इस चीज का ध्यान पहले से ही रखना है। इस प्रकार अपने बजट की Planning पहले से करके आप अपने Business में एक कदम आगे हो जाते हैं।

5. अपना Online Vegetable Store बनाएं 

अपने Application की Planning करने के बाद आपको अपने Online Store को Open करने के बारे में भी विचार करना चाहिए। जिससे कि ऐसे लोग भी खरीददारी के लिए आर्डर कर सके, जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है अथवा जो बड़ी मात्रा में खरीददारी करना चाहते हैं।

हालांकि इस काम की शुरुआत आपको तब करनी चाहिए, जब आपका Business Grow करने लगे और आप उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। अपना Online स्टोर शुरू करने के लिए आप अपने एप डेवलपमेंट टीम की सहायता ले सकते हैं।

6. स्टॉक के लिए उचित गोदाम बनाए 

चूंकि आपका लक्ष्य अधिक से अधिक Customer तक उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री पहुंचाना है। इसलिए आपको अपने Stock के लिए उचित गोदाम का चयन करना भी आवश्यक है।

चूंकि सब्जियां और फल ऐसी सामग्री है, जो बहुत ही जल्दी खराब हो सकते हैं। इसलिए आपको ऐसे गोदाम का चयन करना है, जो कोल्ड स्टोरेज की सुविधा वाले हो, जिससे आपका Stock जल्दी से खराब ना हो।

इसके अतिरिक्त आपका गोदाम साफ स्वच्छ और कीट मुक्त होना चाहिए, जिससे आपके Stock की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना आएं।

इस बात का ध्यान रखें कि Online Business के माध्यम से आपका उद्देश्य अपने Customer को अच्छी गुणवत्ता वाली सब्जियां बेचने का है।

लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो फिर आप के Customer आपके Online Store अथवा Application के माध्यम से सब्जियां ऑर्डर करना बंद कर सकते हैं।

इसलिए आपको अपने स्टॉक के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाले गोदाम का चयन करना है।

7. अपने Business का Promotion करें 

एक बार जब आप यह सभी कार्य कर लेते हैं, तो फिर आपको अपने Business को प्रमोट करने पर भी फोकस करना चाहिए।

अगर आप स्वयं सब्जियों का निर्माण नहीं करते हैं, तो फिर आपको सब्जी के आपूर्तिकर्ताओं के साथ संपर्क बनाना चाहिए। इसके साथ ही आपको सब्जी के दुकानदारों के साथ भी संपर्क बनाए रखना चाहिए।

आपको अपने Business के लिए सभी प्रकार के फलों और सब्जियों को अपने Stock में रखने के लिए Planning करना चाहिए। जिससे आपके Customer कोई भी सामान आपके यहां से खरीद सके और उन्हें कहीं बाहर जाने की आवश्यकता ना पड़े।

इसके अतिरिक्त आपको मुख्य रूप से ऐसे फल और सब्जियों को अपने Stock में रखने पर Focus करना चाहिए, जिसे आप के Customer ज्यादा से ज्यादा खरीदने में रुचि रखते हो।

यह सभी काम कर लेने के बाद आपको अपने App और Online Store का Promotion करने के लिए विभिन्न प्रकार के Online और Offline तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।

8. अपने Business को Grow करें 

एक बार जब आपका Online सब्जी का Business शुरू हो जाता है, तो फिर आपको अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए तरह-तरह की मार्केटिंग Technics का इस्तेमाल करना चाहिए।

आप अपने Business को नए नए स्थानों में पहुंचाने के लिए, जगह जगह पर अपने Outlets खोल सकते हैं। जिस प्रकार से Mcdonald, Coca-Cola, Swiggy ने अपने Outlets खोलकर दुनियाभर में अपने Business को बढ़ा लिया।

आप अपने Business को फ्री में प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग की सहायता ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने Business से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप Paid Promotion के जरिए अपने Business को प्रमोट करना चाहते हैं, तो फिर आपको इसके लिए रचनात्मक अभियानों (Creative Campaign) के साथ जाना चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Business के बारे में जानने के लिए उत्सुकता बनाए रखें।

Online Vegetable Business करने के फायदे क्या हैं? 

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपको अपना सब्जी का Business Online करने से कौन सा बड़ा फायदा मिल जाएगा? तो हम आपको बता दें कि Digitalization के इस दौर में ज्यादा से ज्यादा ऑफलाइन Business Online आ चुके हैं।

इसके पीछे का कारण यह है कि लोगों के पास अपनी जरूरतों की चीजों की खरीदारी करने के लिए आवश्यक समय और धैर्य नहीं है। उनकी जिंदगी पहले के मुकाबले धीरे-धीरे काफी ज्यादा व्यस्त होती जा रही है। 

इसलिए आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग Online शॉपिंग करना पसंद करते हैं, फिर चाहे उसमें फल और सब्जियां ही शामिल क्यों ना हो।

इसलिए आप थोड़ा बहुत निवेश करके App  या Online Store के माध्यम से अपने Business को Online ले जा सकते हैं? 

बहुत सारे लोग होते हैं, जो यह सोचते रहते हैं कि उन्हें ऐसे क्षेत्र में Business करना है, जिसमें कोई भी Business ना करता हो, तो ऐसे लोगों के लिए Online Vegetable Business सही माना जा सकता है।

आपको अपने सब्जी का Business इसलिए भी Online ले जाना चाहिए, क्योंकि इससे आपके Customer एक Regular Customer बन जाते हैं। 

जो अपनी जरूरतों के लिए आवश्यक फल और सब्जियां तब तक आप से खरीदेंगे जब तक आप उन्हे अच्छी क्वालिटी का उत्पाद उपलब्ध कराएंगे।

अपने सब्जी के Business को Online क्यों ले जाए?

अगर आपने अपना सब्जी का Business शुरू करने का सोचा है, लेकिन आप इस बात को लेकर Confused है कि आपको अपना Business Online क्यों करना चाहिए? तो इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं।

लॉकडाउन ने सभी Businessman को यह समझा दिया कि अपना Business Online ले जाना कितना महत्वपूर्ण है!

आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि कोरोना वायरस के Lockdown के समय ज्यादातर सिर्फ Online Business ही फायदे में थे। 

बाकी के सारे Business ठप हो चुके थे, हालांकि बहुत सारे Businessman और Startups ने इस चीज से सीख लिया और फिर अपने Business को Online लाने का कोशिश किया।

इसलिए आपको भी अपना Business Online लाना चाहिए, ताकि भविष्य में आपको इस प्रकार की समस्या ना झेलनी पड़े।

क्या सब्जी का Online Business किया जा सकता है? 

वैसे वर्तमान समय में इंटरनेट ने जिस प्रकार से लोगों के जीवन में योगदान दिया है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ऑनलाइन में कुछ भी असंभव नहीं है!

जिस प्रकार से वर्तमान समय में Online Food Delivery Business सफलतापूर्वक चल रहे हैं।

एक समय था, जब इनके बारे में सोचने पर लगता था कि यह Business कभी Online किए ही नहीं जा सकते, लेकिन वर्तमान समय में ऐसा मुमकिन हो रहा है।

उदाहरण के लिए कुछ समय पहले लोगों को लगता था कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर कैसे किया जा सकता है? क्योंकि खाना तो जल्दी से खराब हो जाता है, लेकिन वहीं Zomato इस चीज को गलत करार देकर, आज अच्छा बिजनेस कर रहा है।

Conclusion: सब्जी का बाइजेस कैसे शुरू करे

सब्जी का Online Business शुरू करने के बारे में सोच कर आपको ऐसा लग सकता है कि यह लाभकारी नहीं होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

वर्तमान समय में Online किसी भी प्रकार का Business किया जा सकता है और उसे सफल भी बनाया जा सकता है। 

इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि आप भी अपने सब्जी के Online Business को सफल बना सकते हैं। 

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के बाद, अपने सब्जी के Business को Online ले जाने के लिए निर्णय लेने में मदद मिली होगी। 

इसके अलावा भविष्य के रुझान को देखते हुए आपको जल्द से जल्द अपने Business Online ले जाने चाहिए, क्योंकि इस क्षेत्र में अभी भी प्रतिस्पर्धा कम है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले और नए नए Business Ideas के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Blog को पढ़ते रहें!

यह भी पढ़े: Fan2play Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी और कुछ ट्रिक्स

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!