UPI 123 Pay: आज के समय में ऑनलाइन रुपए ट्रांजैक्शन करने का काम बहुत ही आसान हो गया है। एक समय था जब पैसे ट्रांसफर करने के लिए 2 से 4 दिन लग जाते थे और बैंक में जाकर दो 4 घंटे लाइन में लगना होता था।
बैंकिंग सेक्टर में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है अभी तक भारत में यूपीआई ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता था लेकिन यूपीआई का प्रयोग हर कोई व्यक्ति नहीं कर सकता है का प्रयोग केवल वही लोग कर सकते हैं जिनके पास इंटरनेट है और एंड्राइड मोबाइल फोन।
वे लोग यूपीआई का प्रयोग नहीं कर सकते थे जिनके पास कीपैड मोबाइल फोन था। लेकिन इसी बीच आरबीआई बैंक ने बैंकिंग सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान बना दिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए और फीचर मोबाइल के लिए 123pay नाम से एक प्लेटफार्म लांच किया गया है आज इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि UPI 123pay Kya Hai और इसका प्रयोग कैसे कर सकते हैं। अगर आप भी 123pay के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Also Read: Ghar Baithe Job For Students 2024 – पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स
UPI 123 Pay Kya Hai? What Is UPI 123 Pay In Hindi
जिस तरीके से पैसे ट्रांसफर करने के लिए हम लोग यूपीआई का प्रयोग करते हैं उसी तरह कीपैड मोबाइल पर अब बिना इंटरनेट के 123pay के द्वारा पैसे ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 करोड़ से अधिक फीचर मोबाइल प्रयोग करने वालों के लिए बिना इंटरनेट और बिना एंड्राइड मोबाइल के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है और इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को 123pay का नाम दिया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 123pay डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 4 तरीकों से पैसों का लेनदेन किया जा सकता है।
123pay डिजिटल प्लेटफॉर्म ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत एक नई क्रांतिकारी कर दी है। क्योंकि इस प्लेटफार्म में आपको यूपीआई से अधिक टीचर देखने के लिए मिलेंगे। 123pay में आईवीआर नंबर पर कॉल करके, नंबर पर मिस कॉल करके, साउंड के माध्यम से और बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Upi 123pay से कैसे भुगतान करें?
भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई 123pay से भुगतान करने के लिए एक साइट का निर्माण किया है। इस प्लेटफार्म में उन लोगों को जोड़ा जाएगा जो लोग फीचर फोन यानी कि कीपैड मोबाइल का प्रयोग करते हैं।
यह भी पढ़े: Online Job 715 क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!
123pay को किसी भी भाषा में प्रयोग किया जाता है।
123pay से भुगतान करने के लिए फीचर मोबाइल उपयोगकर्ता को अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट नंबर से लिंक करना बहुत जरूरी है। बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करने के बाद 123pay वेबसाइट पर जाकर अपना यूपीआई पिन क्रिएट कर लेना है। इसके बाद ही यूपीआई 123pay के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।
UPI 123pay फीचर
123pay में बहुत सारे फीचर देखने के लिए मिल रहे हैं जैसे:
# (आईवीआर) के माध्यम से
123pay में पैसे ट्रांसफर करने के लिए 08045163666” में मिस कॉल कर ली होगी इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आएगा जहां पर आप हो बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, बैलेंस चेक आदि।
#एप्लीकेशन सर्विस
123pay के लिए उपयोगकर्ता को एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा इस एप्लीकेशन में यूजर को स्कैन कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
#वॉइस फीचर
123pay से भुगतान करते समय आपके पास एक वॉइस मैसेज आएगा और इस मैसेज के हिसाब से आपको सभी प्रोसेस करनी होगी। इस फीचर का प्रयोग आप किसी दुकान में पेमेंट करने के लिए भी कर सकते हैं।
#नंबर पर मिस कॉल
123pay से पेमेंट करने के लिए आपको उस नंबर पर मिस कॉल करनी होगी इसके बाद आपके पास कॉल आएगी और आपको अपना यूपीआई पिन वेरीफाई करके पेमेंट कर देनी है।
#मैसेज ऑप्शन
123pay में आप किसी भी नंबर पर मैसेज करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आपको इस नंबर दिया जाएगा और आपको वह नंबर डायल करना होगा इसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएंगे आपको उस मैसेज पर फोन नंबर लिखना होगा जिस पर आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
#इंटरनेट के बिना पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन
123pay डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म में खास बात यह है कि आप इसमें इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यहां पर आपको *99# पर मिस कॉल करनी होती है। इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आता है और इस मैसेज पर आपको मनी ट्रांसफर करने के लिए जानकारी मांगी जाती है कि आप कहां पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं और किसको करना चाहते हैं।
123pay हेल्पलाइन और कस्टमर केयर नंबर
123pay यूपीआई से पेमेंट करते वक्त अगर कस्टमर को कोई भी दिक्कत आ रही है तो वह 123pay कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर सकता है। अभी तक आरबीआई ने 123pay यूपीआई का कस्टमर केयर नंबर नहीं दिया है। जल्द ही आपको 123pay कस्टमर केयर नंबर 123pay की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल सकता है।
यह भी पढ़े:
Ghar Baithe Job Without Investment 2024 – ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके
Kuku Fm Review: Kuku FM Se Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे कुकू एफएम ऐप से पैसे कैसे कमाएं? जाने!
123pay और UPI में अंतर
123pay और यूपीआई में बहुत ज्यादा अंतर है।
- 123pay से बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जबकि यूपीआई पेमेंट में फोन पर इंटरनेट का होना आवश्यक होता है।
- 123pay का प्रयोग कीपैड मोबाइल यानी कि फीचर मोबाइल पर किया जा सकता है जबकि यूपीआई का प्रयोग कीपैड फोन पर नहीं किया जा सकता है।
- 123pay में स्कैन करने की सुविधा नहीं है जबकि यूपीआई में आप को स्कैन करने का ऑप्शन मिलता है।
- 123pay से आप मैसेज और ध्वनि साउंड के दौरान कैसे ते हैं जबकि आफ यूपीआई में ऐसा नहीं कर सकते हैं।
- 123pay से आप मिस कॉल करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जबकि यूपीआई पर मिस कॉल जैसा कोई भी ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
क्या UPI 123 Pay सुरक्षित है या नहीं?
अधिकतर टाइम यूपीआई से पेमेंट करने पर पैसे अटक जाते हैं और उन्हें रिटर्न होने में काफी समय भी रखता है और बहुत बार यूपीआई पेमेंट धारकों के साथ फ्रॉड भी हो चुका है।
123pay से पेमेंट करना एकदम सुरक्षित है क्योंकि आरबीआई बैंक इस का संचालन स्वयं कर रहा है। अगर कभी भी आपके पैसे ट्रांसफर करने में अटक जाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का फर्जी कॉल नहीं आएगा और ना ही आपके पास आए गए ओटीपी के बारे में जानकारी मांगी जाएगी।
123pay से कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
अभी तक आरबीआई बैंक ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि 123pay से दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और ना ही ट्रांसफर की कोई लिमिट बताई गई है। कुछ समय बाद आरबीआई बैंक 123pay ऑफिशियल वेबसाइट पर मनी ट्रांसफर की लिमिट के बारे में बता सकती है।
UPI 123 Pay App Download कैसे करें?
अभी तक आरबीआई बैंक ने 123pay App को लॉन्च नहीं किया है जल्द ही इस एप्लीकेशन को फीचर मोबाइल पर अपलोड कर सकती हैं। अगर आप एंड्राइड मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो आप इसे जल्द ही होगा प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आरबीआई ने अभी तक 123pay App रिलीज करने की तारीख घोषित नहीं की है।
फीचर मोबाइल पर 123pay एप्लीकेशन आरबीआई बैंक खुद अपलोड करेगा।
यह भी पढ़े:
Ghar Baithe Mobile SMS Job In Hindi 2024 – घर बैठे SMS जॉब 2024 में करे और पैसा कमाओ
20 Ghar Baithe Business Idea In Hindi | 2024 में शुरू करने वाले होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी जाने…
AEPS Kya Hai
AEPS का पूरा नाम आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है।
AEPS में आप अपने आधार कार्ड से किसी भी बैंक अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको अपने बैंक की जानकारी नहीं देनी होती है। लेकिन आपका बैंक अकाउंट नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
AEPS से पैसे ट्रांसफर करने के लिए व्यक्ति के फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती है। AEPS के माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर अकाउंट में पैसे जमा करवा सकते हैं इसके अलावा यहां पर आप बैलेंस इंक्वायरी भी कर सकते हैं।
FAQs
UPI क्या है?
यूपीआई भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक प्लेटफार्म में बनाया है। यूपीआई का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस है। यूपीआई के माध्यम से भी दो बैंक में पैसे आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
123pay Ivr Number Kya Hai
123pay आईवीआर नंबर 08045163666 है आप इस नंबर पर मिस कॉल करके अपने फीचर मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जैसे ही आप इस नंबर पर मिस कॉल मारेंगे तो आपके पास एक मैसेज आएगा इस मैसेज पर आप से जानकारी मांगी जाएंगी और आपको इन जानकारी को फील करने के बाद सम्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इस नंबर पर मिस कॉल मारके आप मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
UPI 123 Pay के आने से यूपीआई पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
123pay के आने से यूपीआई पर बहुत प्रभाव पड़ सकता है जो लोग बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं वह लोग 123pay का प्रयोग करेंगे इसके अलावा जो लोग बिना गूगल पे या पेटीएम के कैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं वह भी 123pay का प्रयोग करेंगे। 123pay के आने से कुछ एंड्रॉयड एप्लीकेशन पर प्रभाव पड़ सकता है।
Conclusion
123pay के बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी। अगर आप फीचर मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन पर 123pay का प्रयोग कर सकते हैं। फीचर मोबाइल के लिए यह 123pay डिजिटल प्लेटफॉर्म बहुत लाभदायक है और यह लाभदायक के साथ-साथ एक सुरक्षित प्लेटफार्म है।
Also Read: