मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब (Maruti Suzuki Company Job Contact Number)

4.2/5 - (4 votes)

Maruti Suzuki Company Job Contact Number | मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब | मारुति सुजुकी वैकेंसी 2024 | मारुती सुजुकी आईटीआई जॉब अप्लाई ऑनलाइन की सभी जानकारी

यदि आपको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जॉब चाहिए तो Maruti Suzuki Recruitment 2024 Apply Online कर सकते है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी को सामान्यता मारुति सुजुकी के नाम से जाना जाता है। यह कंपनी मोटरसाइकिल तथा मोटर गाड़ी दोनों प्रकार के वाहनों का निर्माण करती है।

मारुति सुजुकी कंपनी का नाम एक बड़ी कंपनियों के अंतर्गत है। यह कंपनी अपने कर्मचारियों को एक अच्छी वेतन के साथ-साथ अन्य सुख सुविधाएं भी भरपूर उपलब्ध कराती है।

Maruti Suzuki Company Mein Job प्राप्त करने के लिए लोगों के बीच में प्रतिस्पर्धा लगी रहती है, इसके बाद भी कंपनी अपने विभिन्न पदों के लिए “Maruti Suzuki Company Job Vacancy” निकलती रहती है।

मारुति सुजुकी वैकेंसी 2024 | मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब कैसे पाए (Maruti Suzuki Company Job Contact Number)

यदि आप भी मारुति सुजुकी कंपनी जॉब करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं।

आज हम आपको अपने इस पोस्ट में मारुती सुजुकी जॉब से संबंधित सभी जानकारी विस्तारपूर्वक और सरल भाषा में देने वाले हैं।

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि मारुति सुजुकी कंपनी क्या है, Maruti Suzuki New Vacancy List, मारुती सुजुकी आईटीआई जॉब अप्लाई ऑनलाइन के क्या तरीके हैं और मारुति सुजुकी कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा? सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।

अगर आप मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए? संबंधित इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी इस आर्टिकल के साथ शुरू से लेकर अंत तक जुडे रहे।

Table of Contents

Maruti Suzuki Company Details  

मारुति सुजुकी कंपनी का इतिहास बहुत पुराना है। मारुति सुजुकी कंपनी की स्थापना 1981 में हुई थी, तथा इस कंपनी को संजय गांधी ने स्थापित किया था।

मारुति सुजुकी पूरी तरह से ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी हुई कम्पनी है, तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। 

कंपनी के वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो कंपनी के वर्तमान चेयरमैन R.C Bhargava तथा कंपनी के वर्तमान CEO और Director, Kenichi Ayukawa है। 

मारुति सुजुकी कंपनी का पहला नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था, इसको बाद में बदलकर इसका वर्तमान नाम मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कर दिया गया है। 

मारुति सुजुकी कंपनी दो सहायक कंपनियों का एक मिश्रित रूप है, जी हां यह कंपनी जापान की एक मोटरगाड़ी कंपनी तथा जापान की ही एक अन्य मोटरसाइकिल कंपनी सुजुकी की सहायक कंपनी है। 

मारुति सुजुकी कंपनी के शुरुआती दौर में भारत के स्वामित्व का शेयर मात्र 18% तथा अन्य शेयर जापान के सुजुकी कंपनी के स्वामित्व का था। 

भारत सरकार ने वर्ष 2003 में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 24% करने के लिए एक IPO Launch किया था जिसके बाद से मारुति सुजुकी कंपनी के अंदर भारतीय हिस्सेदारी निरंतर बढ़ती जा रही है।

जॉब चाहिए तो इससे पढ़े:

Private Company Mai Job Kaise Paye – घर बैठे गूगल जॉब कैसे ढूंढे? | मुझे नौकरी चाहिए मैं बेरोजगार हूं और नौकरी प्राप्त करे

Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – 15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है? जाने!

Private Job Ke Liye Contact Number 2024 – प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर | प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2024 – महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब | लेडीस के लिए नौकरी चाहिए तो इसे करके महीने के ₹25000 कमा सकती है, कैसे? पढ़े!

Maruti Suzuki Company Business  

मारुति सुजुकी के बिजनेस मॉडल की बात करें तो कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही ज्यादा सरल है। कंपनी मोटरसाइकिल तथा मोटर गाड़ी दोनों प्रकार के वाहनों का निर्माण करती है। 

कंपनी इसके अतिरिक्त अपने वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार के Parts का भी निर्माण अपने आप ही करती हैं। 

मारुति सुज़ुकी कंपनी ने सबसे पहली बाजार में कार मारुति 800 के नाम से पेशकश की थी, जो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के अंदर शामिल हुई। 

मारुति सुजुकी प्रतिवर्ष 50,000 से अधिक कारों के निर्यात करने के साथ-साथ प्रतिवर्ष 10,00,000 कार घरेलू बाजार में बेच देती है। 

कंपनी भारत देश में दिल्ली के अतिरिक्त गुड़गांव और मानेसर के अंदर अपने वाहनों का निर्माण करती है। मारुति सुजुकी की गुड़गांव में स्थित कंपनी प्रतिवर्ष 9,00,000 से अधिक कार उत्पादन करने की क्षमता रखती है। 

कंपनी के वर्ष 2016 के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने 1,429,248 यूनिट उत्पादन किया था। कंपनी का राजस्व बजट 8 अरब अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है।  

मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब लिस्ट (Maruti Suzuki Company Job Vacancy 2024)

मारुति सुजुकी एक बहुत बड़ी कंपनी है, इसके अंदर आपको विभिन्न प्रकार की Jobs देखने को मिलती हैं। इस कंपनी के अंदर विभिन्न प्रकार के Departments है, जिन डिपार्टमेंट के अंदर भी बहुत प्रकार के पद मौजूद होते हैं। 

आइए जानते हैं कंपनी के अंदर मुख्य पद कौन-कौन से हैं जिनको कंपनी समय-समय पर प्राइवेट जॉब भर्ती रहती है।

  • Mechanical Engineer
  • Production Engineer
  • Quality Engineer
  • Maintenance Engineer
  • Software Engineer 
  • Team Leader
  • Sales Consultant
  • Manager
  • Electrician
  • Sales Manager
  • Automation
  • Investigation
  • Data analyst
  • Executive
  • Fitting
  • Development
  • Grinder
  • Insurance Department
  • Workshop
  • Accountant
  • Assistant Manager
  • Supervisor
  • Welder
  • Machine Operator
  • CNC Operator
  • BMC Operator 
  • Helper 

मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए (Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye)

मारुति सुजुकी कंपनी में नौकरी पाने के लिए दो से तीन तरीके मौजूद है जिनको हम विस्तारपूर्वक आपको समझाने वाले हैं आप इन तरीकों में से किसी के द्वारा भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

#1st Method For Maruti Suzuki Company Job

मारुति सुजुकी कंपनी नौकरी नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी करती है। कंपनी समय-समय पर अपने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकालती रहती है। 

हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं कि आप किस प्रकार Official Website के द्वारा Maruti Suzuki Company Me Job Kaise Paye, इस तरीके से मारुती सुजुकी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

  • मारुति सुजुकी ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा नौकरी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट को Regular चेक करते रहना है। 
  • जैसे ही आपको किसी भी पद पर वैकेंसी देखने को मिलती है आपको इसके लिए Maruti Suzuki Company Job Apply Online करने का आप्शन देता है।
  • हम आपको नीचे मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए Official Link दे रहे हैं, आपको इसी लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन सफलतापूर्वक Fill करना होगा।
  • Click Here For Registration Maruti Suzuki Job  आपको इस लिंक पर क्लिक करके Join वाले बटन पर क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी को दर्ज करना होगा। 
  • आप जैसे ही अपनी जानकारी को 
  • सफलतापूर्वक Submit कर देंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन Complete हो जाएगा।
  • जिस पोस्ट के लिए आपने आवेदन किया है यदि उसके लिए कोई Exam, जॉब नोटिफिकेशन में निर्धारित है तो आपको सबसे पहले एग्जाम को पास करना अनिवार्य है।
  • मारुति सुजुकी कंपनी के अंदर बहुत प्रकार की पोस्ट ऐसी भी हैं, इसमें आपको एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होती सीधे आपको Interview के लिए बुलाया जाता है।
  • आपको अपनी पोस्ट से संबंधित Exam, इंटरव्यू की जानकारी मोबाइल नंबर या Email Id के द्वारा दे दी जाएगी। 

आप मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा निर्धारित एग्जाम या फिर इंटरव्यू को पास करने के बाद मारुति सुजुकी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

जल्दी नौकरी चाहिए तो इससे पढ़े:

Personal Kam Ke Liye Jobs – मुझे घरेलू नौकरी चाहिए | पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2024 में तो पढ़े

Airport Me Job Kaise Paye – एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये | एयरपोर्ट जॉब सैलरी, वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर पूरी जानकारी

Ghar Baithe Silai Ka Kam – घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2024 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह रु.20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े?

Ghar Baithe Packing Ka Kam Chahiye – घर बैठे पैकिंग का काम 2024: घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर और घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा

#2nd Method For Maruti Suzuki Job  

आपको मार्केट के अंदर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएंगी जो नौकरी देने का कार्य करती है आप ही ने वेबसाइट का सहारा लेकर भी मारुति सुजुकी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम आपको इसी प्रकार की कुछ लोकप्रिय जॉब वेबसाइटों के बारे में जानकारी देंगे जो आपको मारुति सुजुकी के अंदर नौकरी देने में मददगार साबित हो सकती है। 

आपने Naukri और Indeed वेबसाइट के बारे में अवश्य सुना होगा यह दो वेबसाइट भारत के अंदर नौकरी देने के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। 

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप इंदौर वेबसाइट के द्वारा किस प्रकार मारुति सुजुकी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

  • Naukri और Indeed यह दोनों वेबसाइट बिल्कुल एक ही तरह से कार्य करती हैं, आपको दोनों वेबसाइट का इंटरफेस भी एक जैसा ही देखने को मिलता है। 
  • इन दोनों वेबसाइटों के द्वारा नौकरी प्राप्त करने के सबसे पहले आपको इन दोनों ही Websites पर अपनी एक Id Create करनी होती है। 
  • इन दोनों वेबसाइटों का लिंक हमने आपको नीचे दिया है सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना Registration इन वेबसाइट पर सफलतापूर्वक कर लेना है। 
  • आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके सफलतापूर्वक अपनी जानकारी दर्ज करनी है।Click Now for Naukri Registration,
  • ऊपर दिया गया लिंक आपको नौकरी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज पर लेकर जाएगा, यह वाला लिंक आपको Indeed वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज पर लेकर जाएगा Click Here For Indeed Registration
  • अब आपको इन दोनों वेबसाइट पर मारुती सुजुकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर लेना है। अब आप यहां पर इस वेबसाइट पर अपने आसपास की मारुति सुजुकी कंपनी में उपलब्ध रिक्त पदों की जानकारी भी ले सकते हैं।
  • यदि मारुति सुजुकी कंपनी में किसी भी क्षेत्र में कोई भारतीय रिक्त है तो आप उसके लिए अपना रिज्यूम लगाकर आवेदन भी आसानी से कर सकते हैं।
  • जब आप आवेदन सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो इसके बाद आपको आगे की जानकारी जैसे कि Exam, Interview के बारे में नोटिफिकेशन आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर दे दिया जाता है।
  • आपको नोटिफिकेशन में दिए गए उचित समय तथा Address पर पहुंचकर इंटरव्यू के लिए जाना है। 

यदि आप इन वेबसाइट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Interview, Exam में पास हो जाते हैं, तो आप मारुति सुजुकी कंपनी के अंदर नौकरी कर सकते हैं। 

#3rd Method For Maruti Suzuki Job  

जैसा कि आपको पता है मारुति सुजुकी एक बहुत बड़ी कंपनी है इसकी भारत के अंदर भी अन्य बहुत राज्यों में कंपनियां मौजूद हैं। मारुति सुजुकी कंपनी के अंदर बहुत प्रकार की Jobs है। 

यदि आप मारुति सुजुकी वैकेंसी फॉर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, मारुति सुजुकी के हेल्पर या फिर सुपरवाइजर के पद पर कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती।

आइए जानते हैं आप मारुति सुजुकी के इन पदों पर आसानी से कैसे नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

  • आपको मार्केट के अंदर बहुत लोगों के ऑफिस देखने को मिल जाएंगे जो लोगों को नौकरी दिलाने का कार्य करते हैं।
  • आपको इन्हीं ऑफिस में जाकर इन लोगों के Reference के द्वारा कंपनी में नौकरी प्राप्त करनी होती है।
  • यह लोग ही आपको कंपनी के अंदर इंटरव्यू की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, तथा यह भी जानकारी देते हैं कि आप किस प्रकार इंटरव्यू के लिए Prepared रहेंगे।
  • यदि आप इन लोगों के द्वारा नौकरी प्राप्त करते हैं तो आपसे यह लोग कुछ पैसे भी Charge कर सकते हैं।
  • यदि आप इन ऑफिस के द्वारा नौकरी प्राप्त करना नहीं चाहते हैं, तो आप अपने आप भी मारुति सुजुकी के हेल्पर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • आपको अपने आसपास के क्षेत्र में उपलब्ध मारुति सुजुकी कंपनी में जाकर यह जानकारी लेनी होती है, कि इस कंपनी में किसी पद पर भर्ती उपलब्ध है या नहीं।
  • यदि कंपनी के अंदर किसी भी रिक्त पदों के लिए भर्ती चल रही है तो आपको अपना Resume वहां पर सबमिट करना होता है।
  • इसके बाद कंपनी के लोगों द्वारा आपके पास फोन या मैसेज किया जाता है कंपनी में इंटरव्यू लेने के लिए। 

इस प्रकार आप अपने आप भी मारुति सुजुकी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के अंदर रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है या नहीं यह जानकारी आपको कंपनी के बाहर Guard के द्वारा मिल जाती। 

मारुती सुजुकी आईटीआई जॉब अप्लाई ऑनलाइन (Maruti Suzuki Recruitment 2024 Apply Online)

मारुति कंपनी में नौकरी आपको मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा बने नियमों को पूरा करने के बाद ही प्राप्त होती है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए एक चरणबद्ध तरीका अपनाया हुआ है, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले हैं।

  • सुजुकी कंपनी में नौकरी करने के लिए सबसे पहले आपको मारुति सुजुकी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा आवेदन करना होगा।
  • जब आप सफलतापूर्वक आवेदन कर देते हैं तो इसके बाद आपको मोबाइल नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन के द्वारा एग्जाम या फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • यदि आपके द्वारा आवेदन किए गए पद के लिए कोई एग्जाम निर्धारित नहीं है, तो आपको एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होगी आपको सीधे कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • यदि आप कंपनी के द्वारा निर्धारित एग्जाम इंटरव्यू को Qualify कर लेते हैं तो इसके बाद कंपनी आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित करेगी।
  • यदि आपने सफलतापूर्वक Document Verification के प्रोसेस को पास कर लिया तो आपको कंपनी की तरफ से Joining Letter आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा। 

इस प्रकार Maruti Suzuki Company Job 12 Pass के लिए भी ऐसे विभिन्न प्रकार के तरीकों से गुजरना होगा, तभी आप मारुति सुजुकी कंपनी के अंदर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

ज्यादा पैसा कमाने के लिए इसे पढ़े::

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

40+ Free Me Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप | फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के ₹2000 रुपये तक कमाओ

Maruti Suzuki Company में Jobs के लिए पात्रता

मारुति कंपनी ने आवेदन स्वीकार करने के लिए मापदंड निर्धारित किए हैं। यदि आप इन मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं तो आप मारुति सुजुकी कंपनी में आवेदन नहीं कर सकते। आइए जानते हैं मारुति कंपनी के द्वारा निर्धारित कुछ आवश्यक मापदंड। 

  • मारुति सुज़ुकी कंपनी के अंदर आवेदन करने के लिए कम से कम आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • अगर आप कंपनी के अंदर जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ITI या डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • मारुति कंपनी के इंजीनियरिंग पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास संबंधित ट्रेड से डिग्री होनी आवश्यक है।
  • कंपनी के सीनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास Post Graduate की Degree होनी आवश्यक है वह भी संबंधित ट्रेड से।
  • कंपनी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • मारुति सुज़ुकी कंपनी ने उम्मीदवार की अधिकतम आयु प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग-अलग निर्धारित की है, इसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन नहीं मिली देखने को मिल जाती है।

ऊपर बताए गए मापदंडों को यदि आप पूरा नहीं कर पाते हैं, तो आप मारुति सुजुकी कंपनी के अंदर आवेदन नहीं कर सकते।

मारुती सुजुकी कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा (Maruti Suzuki Company Job Contact Number)

यदि आपको Maruti Suzuki Company Hr Contact Number या Maruti Suzuki Company Job Vacancy Gurgaon Contact Number चाहिए तो इसके लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट पर मारुति सुजुकी वैकेंसी 2024 के अलावा Maruti Suzuki Company Fresher Job के लिए कांटेक्ट नंबर मिल जायेगा जिसपर नौकरी के लिए संपर्क कर सकते है।

मारुती सुजुकी में अभी कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है? (Maruti Suzuki Job Recruitment)

IT Application Developer/DesignerGurugram · 2 – 7 Years · Full-time
IT Support and reporting managerGurugram · 2 – 4 Years · Full-time
IT infrastructure managerGurugram, Kharkhoda · 2 – 6 Years · Full-time
Manager-IT InfrastructureGurugram · 2 – 6 Years · Full-time
Business analyst-CloudGurugram · 2 – 6 Years · Full-time
DEVops SME – Gurugram2 – 6 Years · Full-time
IT Application developer-JavaGurugram · 2 – 6 Years · Full-time
AM/DM- IT Ops/ Data center opsGurugram · 3 – 6 Years · Full-time

मारुति सुजुकी कंपनी में आज की नई भर्ती 2024 (Maruti Suzuki Vacancy For Iti)

Maruti Suzuki Latest Job Vacancy की बात करे तो B.Tech.(preferably Comp Sc/IT/Electronics) के लिए IT Application Developer/Designer पद खाली है।

नौकरी विवरण

योग्यता – बी.टेक. (प्राथमिकता से संगणक विज्ञान / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स)

आईटी में संबंधित अनुभव के साथ एमसीए

नौकरी की जिम्मेदारियां:

  • व्यापार उपयोगकर्ता के साथ संवाद करें और आवश्यकताओं को समझें
  • उपयोगकर्ता की आवश्यकताओं को एप्लिकेशन की विशेषताओं में परिवर्तित करें
  • नई एप्लिकेशन के लिए प्रणाली निर्देशिका और डिजाइन को अंतिम रूप दें, प्रोटोटाइप बनाने सहित
  • समय सीमा के भीतर पूर्ण एप्लिकेशन को प्रोग्राम करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कोड लिखें
  • एकक और एकीकरण परीक्षण के साथ कार्यान्वयन और कार्यान्वयन रहित परीक्षण करें
  • मौजूदा सॉफ़्टवेयर को सही करें और सुधारें
  • सॉफ़्टवेयर के संयोजन घटकों और थर्ड पार्टी सॉफ़्टवेयर को एकीकृत करें
  • ऐप्लिकेशन में खामियों की समस्याएं खोजें और दुरूस्त करें, और ऐप्लिकेशन समर्थन प्रदान करें
  • तकनीकी दस्तावेज़ और उपयोगकर्ता मैनुअल विकसित करें

परियोजना प्रबंधन:

आईटी उत्पाद विक्रेताओं से उभरती हुई तकनीकों पर कार्य करके मौजूदा व्यापार प्रक्रियाओं की उपयोगीता का मूल्यांकन करना।

दक्षताएं:

(ए) निम्नलिखित में से किसी एक तकनीक में अनुभव

ओरेकल आधारित एप्लिकेशन विकास तकनीक – ओरेकल डेटाबेस, पीएल/एसक्यूएल, फ़ॉर्म, रिपोर्ट, प्रदर्शन अद्यतन
.एनईटी, सीशार्प जैसी माइक्रोसॉफ्ट आधारित एप्लिकेशन विकास तकनीक पर ज्ञान।
वेब आधारित विकास प्लेटफ़ॉर्म – एंगुलर

(ब) निम्नलिखित में से किसी एक तकनीक में अनुभव एक अतिरिक्त लाभ होगा

एसएपी अरिबा / एसएपी सफलता कारक
मोबाइल ऐप्लिकेशन विकास-रिएक्ट नेटिव
एकीकरण तकनीक – इनफॉर्मेटिका / एपीआई
लो कोड प्लेटफ़ॉर्म – ओरेकल एपेक्स / मेंडिक्स / आउटसिस्टम्स

(सी) ऑटोमोबाइल / निर्माण उद्योग व्यापार प्रक्रिया के ज्ञान जैसे आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, आदेश से नकदी चक्र, विनिर्माण कार्यान्वयन प्रणाली, IOT 4.0, सैप, एचआरएमएस आदि, एक अतिरिक्त लाभ होगा।

Maruti Suzuki Online Form 2024: Maruti Suzuki Job Apply

जॉब से जुड़े आर्टिकल को पढ़े:

sarkari result 10+2 latest job – सरकारी रिजल्ट 10 2 लेटेस्ट जॉब | 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2024 में चाहिए (सरकारी और प्राइवेट जॉब)

Mumbai Jobs For 12th Pass Bank Me Job Kaise Kare – गूगल मुझे नौकरी चाहिए क्या करूं | बैंक में प्राइवेट जॉब 12वीं पास कैसे करें? जाने!

Mumbai Private Job 12th Pass – महिला के लिए 12 वीं पास सरकारी नौकरी 2024 |12th के बाद मुंबई में काम की तलाश है तो इन नौकरी मुंबई में करे जीसे अच्छी कमाई होगी

Ghar Baithe Mobile SMS Job In Hindi 2024 – मोबाइल SMS कंपनी में नौकरी चाहिए | घर बैठे SMS जॉब 2024 में करे और पैसा कमाओ

FAQs: Maruti Suzuki Company Jobs

मारुति सुजुकी किस देश की कंपनी है? 

मारुति सुजुकी एक बहुत बड़ी कंपनी है जो पुरी दुनिया के अंदर फैली हुई है। अगर कंपनी के मुख्य देश के बारे में बात की जाए तो कंपनी मूल रूप से जापान देश की कंपनी है। 

मारुति सुजुकी कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

मारुति सुजुकी कंपनी की स्थापना 24 फरवरी वर्ष 1981 में गुरुग्राम में हुई थी। 

मारुति उद्योग लिमिटेड कहां पर है? 

मारुति उद्योग लिमिटेड भारत देश की राजधानी नई दिल्ली में मौजूद है। 

मारुति सुजुकी कंपनी की कारें कहां बनती हैं? 

मारुति सुज़ुकी की कारें पूरी दुनिया में बनती है जहां पर भी कंपनी अपना उत्पादन करती है। भारत के अंदर मारुति कंपनी की कारें दिल्ली में बनाई जाती है।

मारुति कंपनी की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकती है? 

मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा निर्मित Maruti Suzuki Wagon R कार कंपनी की नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। 

मारुती कंपनी का मालिक कौन है?

मारुती कंपनी का मालिक सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन है। जब से सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने मारुती उद्योग के संबंधित विभागों को अपने नियंत्रण में लिया है, मारुती कंपनी का संचालन और मार्केटिंग सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के द्वारा होता है।

Conclusion: Maruti Suzuki Iti Job Apply Online 2024 – मारुति सुजुकी कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब से संबंधित सभी जानकारी को सरल भाषा में तथा विस्तार पूर्वक समझाने की कोशिश कीजिए जैसे कि मारुति कंपनी क्या है, मारुति कंपनी का बिजनेस क्या है? और मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए? मारुति कंपनी के अंदर कौन-कौन सी Jobs होती हैं, मारुति कंपनी के अंदर नौकरी कैसे करें, मारुति कंपनी के अंदर नौकरी प्राप्त करने के क्या-क्या तरीके हैं।

इसके अलावा मारुती सुजुकी आईटीआई जॉब अप्लाई ऑनलाइन करने का Process क्या है, तथा मारुति कंपनी के अंदर नौकरी प्राप्त करने के लिए आवश्यक मापदंड क्या है। 

हम आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी काफी पसंद आई होगी और आपके लिए यह Helpful भी रही होगी। 

अगर आपको हमारी इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल, सुझाव या परेशानी है तो कृपया हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

इस पोस्ट को पढ़े:

Online Job 715 Private क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!

Anpadh Aadami Ke Liye Jobs – अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा, अनपढ़ महिलाओं के लिए नौकरी सरकारी और प्राइवेट

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment – Google Jobs From Home | 30+ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीक़ा जाने और पैसा कमाओ!

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!