यदि आप शेयर मार्केट से जुड़े है तो बेस्ट ट्रेडिंग ऐप के बारे में पता जरुर होगा, जैसे: Zerodha App, Upstox App, Kotak Stock Trader App, Angel One App, 5paisa App, ICICI Direct App, App, Edelweiss, AliceBlue App और Groww App आदि। इसलिए, शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें सोच रहे है तो इन शेयर मार्केट एप डाउनलोड करना चाहिए।
इन भारत ट्रेडिंग एप में से ग्रो ऐप एक Best Investment Apps India का है।
इंटरनेट पर वैसे तो कई पैसा लगाने वाला ऐप अथवा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मौजूद है परंतु जब बात बेस्ट ट्रेडिंग ऐप की होती है तो उसमें ग्रो ऐप (Groww App) का नाम अवश्य लिया जाता है। इसकी वजह यह है कि एक तो इसे इंडिया में 10 मिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
दूसरा यह कि इसका निर्माण नेक्सटबिलीयन नाम की कंपनी के द्वारा किया गया है जो कि बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है। साल 2016 से ग्रो एप काम कर रही है। इस प्रकार इसे काम करते हुए तकरीबन 6 से 7 साल हो गया है। इस प्रकार से अगर आप का भी मन ग्रो एप पर ट्रेडिंग करने का है तो यह जानना अति आवश्यक है कि आखिर “ग्रो ऐप क्या है” और “ग्रो एप पर ट्रेडिंग कैसे करें” तथा “ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए”। इस पेज पर आपको इन सभी बातों की जानकारी आज प्राप्त होगी।
ग्रो ऐप क्या है?
साल 2016 में अप्रैल के महीने में लॉन्च हुई ग्रो एप्लीकेशन एक बहुत ही बेस्ट ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। ये पैसा इन्वेस्ट करने वाला ऐप (Paisa Invest Karne Wala App) अपने कस्टमर को म्यूचल फंड में और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देती है। इसके अलावा अलग-अलग प्रकार से ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका भी देती है।
आसान यूजर इंटरफ़ेस आने की वजह से यह पैसा इन्वेस्ट करने वाला ऐप (Paise Invest Karne Wala App) इस्तेमाल करने में काफी सरल है। इस एप्लीकेशन के फाउंडर नेक्सटबिलीयन टेक्नोलॉजी है जिसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर ललित केसरे हैं। इसके अलावा एप्लीकेशन को ऑपरेट करने में ईशान बंसल, हर्ष जैन और नीरज सिंह के द्वारा अहम योगदान दिया जाता है।
Groww Investing App कि जब शुरुआत हुई थी तब इस पर सिर्फ म्यूचल फंड में पैसे लगाने का ही ऑप्शन मौजूद था। परंतु साल 2020 में एप्लीकेशन के द्वारा स्टॉकब्रोकिंग की भी सर्विस अपने प्लेटफार्म पर दी गई जिसके तहत आप म्यूचल फंड, स्टॉक, आईपीओ, डिजिटल गोल्ड, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आप एप्लीकेशन पर डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। तकरीबन 300000 लोगों ने इसे रिव्यू किया हुआ है जो इस बात को साबित करता है कि लोग इस एप्लीकेशन के द्वारा ट्रेडिंग करना सुरक्षित समझते हैं।
रिलेटेड पोस्ट: पैसा से पैसा कैसे कमाए – लाख रुपये तक होगी इनकम – 25+ गजब आइडियाज
ग्रो एप से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें
इस पैसा इन्वेस्टमेंट ऐप (Paisa Investment App) के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्न चीजें उपलब्ध होनी चाहिए।
- आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए।
- आपके स्मार्टफोन में ग्रो ऐप इंस्टॉल होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर होना चाहिए क्योंकि ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आपको इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट के साथ लिंक फोन नंबर होना चाहिए क्योंकि इसी बैंक अकाउंट के द्वारा आप पैसे डिपाजिट करेंगे और पैसे प्राप्त करेंगे।
- आपके पास एक वर्किंग ईमेल आईडी भी होनी चाहिए।
ग्रो ऐप डाउनलोड कैसे करें?
ग्रो ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दर्शाई गई है। नीचे दी हुई प्रक्रिया का पालन करके आप स्टेप बाय स्टेप ग्रो एप इंस्टॉल कर सकते हैं।
STEP-1: सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना है। इसके पहले इंटरनेट डाटा ऑन कर ले।
STEP-2: प्ले स्टोर ओपन होने के बाद ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
STEP-3: अब ग्रो एप डाउनलोड लिखें और सर्च कर दे।
STEP-4: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर ग्रो एप दिखाई देगी, उसी ऐप के नाम के ऊपर क्लिक करें।
STEP-5: अब ग्रो एप का आइकन आपको दिखाई देगा उसी के बगल में जो इंस्टॉल वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करें।
अब शांति से बैठे क्योंकि थोड़ी ही देर में ग्रो एप ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगी।
ग्रो एप पर अकाउंट कैसे बनाएं? (Groww App Me Account Kaise Banaye)
ग्रो एप पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट डिटेल्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ईमेल आईडी और फोन नंबर होना चाहिए। अगर यह सभी चीजें आपके पास उपलब्ध है तो अकाउंट बनाने के लिए नीचे दी गई विधि को फॉलो करें।
1: सर्वप्रथम आपको Groww App Open करना है, उसके पश्चात Continue With Google वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। इसके पश्चात आपको अपनी जीमेल आईडी के द्वारा साइन अप कर लेना है।
2: अब आपको एप्लीकेशन पर अपना एक पिन सेट करना है। इसके पश्चात आपको फोन नंबर इंटर करके सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3: और जो ओटीपी मिला है उसे इंटर ओटीपी वाली बॉक्स में डालने के बाद आपको वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।
4: अगर आपका आधार कार्ड और आपका पैन कार्ड फोन नंबर के साथ लिंक है तो ऑटोमेटिक ही सारी जानकारी अपने आप भर ली जाएगी। इसके पश्चात आपको कंपलीट सेटअप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और नीचे दी गई सामान्य जानकारियों को दर्ज करना है।
- प्रोफेशन
- इनकम
- ट्रेडिंग एक्सपीरियंस
- माता पिता का नाम
- म्यूचल फंड नॉमिनी
- बैंक अकाउंट की जानकारी
अगर ऑटोमेटिक जानकारियां नहीं भरी जाती है तो आगे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करें।
5: अब एप्लीकेशन के द्वारा आपसे पैन कार्ड नंबर की डिमांड की जाएगी। आपको निश्चित जगह में पैन कार्ड नंबर डालने के पश्चात क्रिएट अकाउंट ऑप्शन पर प्रेस करना है।
6: अब आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ इंटर करनी है और नेक्स्ट बटन दबाना है।
7: अब आपको अपना जेंडर भर लेना है और फिर नेक्स्ट बटन दबानी है।
8: इसके पश्चात आपको अपनी वैवाहिक स्थिति को भी दर्ज करना है।
9: अब आप किस इलाके में काम करते हैं उस इलाके का सिलेक्शन करना है अथवा नाम इंटर करना है।
10: अब आपकी इनकम की जानकारी आपको देनी है। इसके तहत आपको अपनी हर महीने की इनकम को दर्ज करना है।
11: अब ट्रेडिंग एक्सपीरियंस ऑप्शन के अंतर्गत आपको यह बताना है कि आपको ट्रेडिंग में कितना एक्सपीरियंस है।
12: अब आपसे केवाईसी करवाने के लिए कहा जाएगा। इसके तहत आपको अपने माता और पिता का नाम दर्ज करना है और नेक्स्ट बटन पर प्रेस करना है।
13: इसके बाद अगर आप म्यूच्यूअल फंड नॉमिनी में किसी व्यक्ति के नाम को डालना चाहते हैं तो यस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और नॉमिनी से आपका रिलेशन और उसकी डेट ऑफ बर्थ तथा उसका नाम डालें। अगर नहीं डालना चाहते हैं तो नो वाली बटन पर क्लिक करें।
14: अब आपको अपने बैंक अकाउंट का सिलेक्शन करना है। इसके पश्चात आईएफएससी कोड इंटर करना है। इसके बाद आप को वेरीफाई बैंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर एप्लीकेशन के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में ₹1 सेंड किए जाएंगे।
15: अब आपको अपनी फोटो क्लिक कर लेनी है तथा 5 सेकंड का एक छोटा सा वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेना है।
16: अब आपको ई साइन करके सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके पश्चाताप आपको प्रोसीड टू आधार ई साइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
17: अब आपकी स्क्रीन पर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ओपन होगा। इस पर भी आपको साइन नाऊ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
18: अब आपको इंटर आधार वाले बॉक्स में अपना आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर डालना है और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
19: अब आधार कार्ड नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। प्राप्त हुए वन टाइम पासवर्ड को आपको इंटर ओटीपी वाले बॉक्स में डालना है और तत्पश्चात वेरीफाई ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
20: ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद स्क्रीन पर साइन इन सक्सेसफुली का मैसेज दिखाई देगा।
इस प्रकार से ग्रो एप पर आपका अकाउंट बन जाता है जिसके बाद आप ट्रेडिंग करना स्टार्ट कर सकते हैं।
ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए?
ग्रो ऐप के द्वारा यूजर को एसआईपी में इन्वेस्ट करके, स्टॉक इन्वेस्टमेंट के द्वारा, ऐप को रेफर करके, एफडी करा कर तथा म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करके और अकाउंट डिटेल वेरीफाई करके पैसे कमाने का मौका दिया जाता है।
इस प्रकार यहां से आप चार से पांच प्रकार से पैसे कमा सकते हैं और कमाए गए पैसे को आप बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
1: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान से ग्रो एप से पैसे कमाए
आप ग्रो एप्लीकेशन के द्वारा एसआईपी करके पैसे कमा सकते हैं। एसआईपी के द्वारा पैसे कमाने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
- सबसे पहले आपको ग्रो एप्लीकेशन को ओपन करना है और ऊपर दिखाई दे रहे अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन में से म्यूच्यूअल फंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको जो इन्वेस्ट नाउ वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और इसके पश्चात एसआईपी स्टार्ट करने के लिए किसी एक एसआईपी का सिलेक्शन कर लेना है।
- अब इंटर अमाउंट वाले बॉक्स में जितने रुपए का एसआईपी आप करना चाहते हैं उतने रुपए आपको इंटर करने हैं और उसके पश्चात आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एसआईपी के दिन का सिलेक्शन करना है। इसका मतलब यह होता है कि आपके अकाउंट में से एसआईपी के पैसे कब कटेंगे।इसके पश्चात आपको ‘I’ll Invest वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- अब नीचे आपको जो कंफर्म एंड पे वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है। और आपको आज के पहले एसआईपी की पेमेंट कटवाने के लिए पेमेंट मेथड के अंतर्गत बैंक के लॉगइन पेज पर चले जाना है।
- इसके बाद आप लॉगिन हो करके साथ ही ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालकर एसआईपी की पेमेंट कटवा सकते हैं।
- इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया को करके आपका एसआईपी पूरा हो जाएगा। इसके अलावा आपको बिलर भी ऐड करने की आवश्यकता होगी ताकि हर महीने एसआईपी के पैसे ऑटोमेटिक कटते रहें।
इस प्रकार से लंबे समय के बाद आपके द्वारा किया गया छोटा इन्वेस्टमेंट आपको एक बड़े रिटर्न के तौर पर प्राप्त होगा।
2: स्टॉक इन्वेस्टमेंट के द्वारा ग्रो एप से पैसे कमाए
ग्रो प्लीकेशन के द्वारा आपको स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने का मौका दिया जाता है। इसके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं जिसके तहत आपको कुछ पैसे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होती है। उसके पश्चात शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के हिसाब से आपको अपने द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे का अच्छा रिटर्न मिलता है।
एग्जांपल के तौर पर अगर आपने आज ₹2000 स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किए और कल स्टॉक मार्केट तेजी के साथ ऊपर जाता है तो आपके पैसे में बढ़ोतरी होती है। यह बढ़ोतरी एक्स्ट्रा 2000 की हो सकती है या फिर 2500 की हो सकती है।
अथवा 5000 की भी हो सकती है। हालांकि अगर शेयर मार्केट घटता है तो आपके पैसे भी घटते हैं। इसलिए यह जोखिम भरा काम भी है। इसलिए ग्रो रियल इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमाने के लिए इस तरीके पर सोच समझकर विचार करें।
3: म्यूचल फंड में इन्वेस्टिंग से ग्रो एप से पैसे कमाए।
अगर ग्रो एप्लीकेशन के द्वारा आप म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको तकरीबन 34% तक का रिटर्न हासिल हो सकता है, जो कि शानदार रिटर्न है। जब आप एप्लीकेशन में म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करने की प्रक्रिया प्रारंभ करते हैं तो आपको सभी बैंक के नाम दिखाई देते हैं जिससे आपको यह पता चलता है कि कौन सी बैंक कैसी परफारमेंस कर रही है।
आप बैंक की परफॉर्मेंस के हिसाब से उसमें पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। ग्रो एप्लीकेशन के द्वारा म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने से आपको काफी अच्छे पैसे प्राप्त होते हैं परंतु इसमें जोखिम भी अधिक होता है। इसलिए सोच समझकर और सही कंपनी का सिलेक्शन करके ही इन्वेस्टमेंट करें। बेहतर रहेगा की किसी शेयर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले ले।
4: फिक्स डिपाजिट के द्वारा ग्रो एप से पैसे कमाए
अगर आप अपने पैसे को लेकर के किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप अपने पैसे की एफडी करवा सकते हैं। एफडी के अंतर्गत आपको 6% से लेकर के 7% तक का रिटर्न मिलता है।
और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है क्योंकि इस पर स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई भी असर नहीं होता है और आपको एफडी पर एक फिक्स ब्याज मिलता है जो कि दैनिक तौर पर आपको प्राप्त होता रहता है।
आप एफडी करवाने के लिए इस इन्वेस्टमेंट करने वाला ऐप (Investment Karne Wala App) का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको किसी भी बैंक में तुरंत ही एफडी करवाने का ऑप्शन दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
5: ग्रो एप से ₹100 प्राप्त करें
- ग्रो एप्लीकेशन से ₹100 कमाने के लिए एप्लीकेशन में यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके पश्चात माय अकाउंट के तहत अकाउंट डिटेल्स पर क्लिक करें और अपनी सभी जानकारियों को भरकर सेव कर दें।
- इसके बाद आपको बैंक एंड ऑटो पे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद अपने बैंक अकाउंट का सिलेक्शन करना है और उसे वेरीफाई करके सेव कर लेना है।
- अब 24 घंटे के अंदर जैसे ही आप की जानकारी वेरीफाई कर ली जाएगी वैसे ही आपके ग्रो एप्लीकेशन के वॉलेट में ₹100 आ जाएंगे।
जिसे आप बैंक अकाउंट में ले सकते हैं या फिर इन्वेस्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी देखे :
30+ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका जाने
घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1000 से 1500 रुपये कमाए
फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोज ₹2000 रुपये कमाए
6: ग्रो एप से रेफर एंड अर्न के द्वारा पैसे कमाए
एप्लीकेशन के द्वारा रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है जिसका मतलब यह होता है कि आप जब एप्लीकेशन को रेफर करते हैं तो कोई उस लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करता है।
और फिर आपको निश्चित रकम प्राप्त होती है। आप इस एप्लीकेशन को रेफर करने के लिए एप्लीकेशन के अंदर मौजूद इनवाइट एंड अर्न वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद शेयर एंड अर्न कैश रीवार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको जो रेफरल लिंक मिला है उसे कॉपी कर लेना है।
और अधिक से अधिक आपको इसे सोशल मीडिया और अन्य जगह पर शेयर करना है। जब किसी व्यक्ति के द्वारा लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड की जाएगी तो आपको भी ₹100 मिलेंगे और आपके दोस्त को भी ₹100 मिलेंगे।
Groww App से पैसे कैसे निकालें?
सिर्फ रेफर एंड अर्न के द्वारा कमाए गए पैसे और इन्वेस्ट के द्वारा कमाए गए पैसे ही आप निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपने कोई पैसे एप्लीकेशन वॉलेट में जमा किए हैं। तो उसे आप सिर्फ इन्वेस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। ऐप से पैसा निकालने की प्रोसेस नीचे बताए अनुसार है।
प्रोसेस-1: पैसा निकालने के लिए सर्वप्रथम एप्लीकेशन ओपन करने के पश्चात प्रोफाइल सेक्शन में चले जाएं।
प्रोसेस-2: प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद जितने पैसे निकालने लायक होंगे उतने पैसे निकालने के लिए आप दिखाई दे रही Withdraw बटन पर क्लिक करें।
ग्रो एप के फायदे
ग्रो एप के एडवांटेज क्या है अथवा ग्रो एप के लाभ क्या है, इसकी डिटेल्स नीचे बताए अनुसार है।
- इस ऐप के द्वारा ट्रेडिंग करना काफी सरल है।
- सरल यूजर इंटरफेस होने की वजह से ऐप चलाना आसान है।
- यह एप्लीकेशन आईफोन और एंड्राइड दोनों ही प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है।
- एप्लीकेशन के द्वारा म्यूचल फंड, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है और एफडी कराई जा सकती है।
- एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमाने के 5 तरीके दिए गए हैं।
- एप्लीकेशन के द्वारा आप एसआईपी में इन्वेस्ट कर सकते हैं अथवा डायरेक्ट किसी म्यूचल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन के द्वारा रेफर बोनस ₹100 दिया जाता है जो कि बेहतरीन रेफेरल बोनस है।
- 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड होने की वजह से ऐप सुरक्षित मानी जा रही है।
ग्रो एप के नुकसान
वैसे तो ऐप पर ट्रेडिंग करना काफी सुरक्षित है परंतु अगर आप एक ऐसे ट्रेडर हैं जो फुल टाइम ट्रेडिंग करते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन की जगह पर किसी दूसरी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्योंकि यह एप्लीकेशन खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए डिवेलप की गई है जो अपना पैसा लंबे समय के लिए तथा सुरक्षित तौर पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
Groww App से कितना पैसा कमा सकते हैं?
ग्रो एप से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। हालांकि यहां पर पैसे कमाने की भी कोई लिमिट नहीं है। कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप सही दिशा में अपने पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो आपको निश्चित ही अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।
परंतु अगर आप गलती से भी किसी ऐसे म्यूच्यूअल फंड या फिर स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं जो आगे चलकर के डाउन हो जाता है तो आपको यहां पर घाटा भी उठाना पड़ सकता है।
इसलिए तो हर बार कहां जाता है कि शेयर बाजार जोखिम के अधीन है। सोच समझकर इन्वेस्टमेंट अथवा ट्रेडिंग करें। फिर भी अंदाज़ के तौर पर कहा जा सकता है कि इस एप के द्वारा आप ₹10000 से लेकर ₹1000000 भी कमा सकते हैं।
क्या Groww App सुरक्षित है?
10 मिलियन से अधिक लोग ग्रो एप का इस्तेमाल हमारे देश में कर रहे हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश है।
गूगल प्ले स्टोर ऐसी ही एप्लीकेशन को पब्लिश करता है जो सभी नियमों का पालन करती हैं और जो किसी भी प्रकार से किसी भी इलीगल एक्टिविटी में लिफ्ट नहीं होती है और यह एप लंबे समय से इंडिया में काम कर रही है। इसीलिए इसे सुरक्षित ऐप माना जा सकता है।
ग्रो एप विकीपीडिया इन हिंदी
ग्रो एप ट्रेडिंग करके रियल पैसा कमाने वाली ऐप है परंतु काफी लोगों को लगता है कि यह फर्जी एप्लीकेशन है परंतु यह फर्जी ऐप नहीं है। आप इस पर 100% भरोसा कर सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप विकिपीडिया जैसी प्रसिद्ध वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि विकिपीडिया पर जो जानकारी मौजूद है वह अंग्रेजी भाषा में है। इसलिए अगर आपको अंग्रेजी भाषा आती है तो आप विकिपीडिया पर इसके ऑथेंटिकेशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ग्रो एप कस्टमर केयर नंबर
ग्रो एप का इस्तेमाल करने में या फिर पैसे कमाने में अथवा पैसे इन्वेस्ट करने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप इसके समाधान के लिए ग्रो एप कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। वहां से अवश्य ही आपको सहायता दी जाएगी।
ग्रो एप कस्टमर केयर से आप सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से लेकर के शाम को 7:00 बजे के बीच और शनिवार को सुबह 9:00 से लेकर के दोपहर 2:00 बजे के बीच बात कर सकते हैं। संडे को छुट्टी रहती है। ग्रो एप कस्टमर केयर नंबर निम्नानुसार है।
Groww App Customer Care: 91-9108800604
FAQs:
Q: ग्रो एप कितना सुरक्षित है?
Ans: 100%
Q: ग्रो एप कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: 91-9108800604
Q: ग्रो एप रेफर एंड अर्न बोनस कितना है?
Ans: ₹100 प्रति रेफरल
Q: ग्रो एप की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans: Groww.In
ये भी पढ़िए:
ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए जाने और रोज ₹1500 रुपये कमाये?
पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज ₹3500 रुपये कमाए
ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट से घर बैठे हर महीने 20K से 50K कैसे कमा सकते है?