आईटीआई जॉब कंपनी 2024 | प्राइवेट आईटीआई जॉब कंपनी की पूरी जानकारी (ITI Job Updates 2024)

5/5 - (1 vote)

अगर आपके द्वारा आईटीआई कोर्स कर लिया गया है या फिर आप आईटीआई का कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में अवश्य यह सवाल पैदा हो रहा होगा कि आखिर आईटीआई पूरा करने के बाद आपको कौन सी आईटीआई सरकारी नौकरी अथवा आईटीआई प्राइवेट जॉब मिल सकती है अर्थात कौन सी आईटीआई जॉब कंपनी 2024 में हासिल हो सकती है।

सामान्य तौर पर आईटीआई पूरा करने के बाद आप विभिन्न गवर्नमेंट नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु पात्र हो जाते है, परंतु क्या आप जानते हैं की कुछ ITI Job Private Company में भी है आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद की जा सकती है।

यहाँ पर हम आईटीआई की भर्ती कब निकलेगी और ITI Job Online Apply कैसे करें अच्छी तरह जानेगे।

आइए जानते हैं “आईटीआई प्राइवेट जॉब कौन सी है?

Table of Contents

आईटीआई क्या है? (ITI Ki Job Kya Hoti Hai)

अंग्रेजी भाषा में आईटीआई का पूरा मतलब इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial Training Institute) होता है। हिंदी भाषा में इसे कौशल प्रशिक्षण केंद्र कहा जाता है।

आप आईटीआई को पॉलिटेक्निक की तरह ही समझ सकते हैं। आप यहां से किसी भी सब्जेक्ट में आसानी से डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं।

आईटीआई में जो कोर्स अवेलेबल होते हैं, उन कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर के 2 साल तक की होती है। सामान्य तौर पर आईटीआई के किसी भी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए अभ्यर्थी का दसवीं क्लास पास होना आवश्यक होता है।

आईटीआई कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपको कौशल की प्राप्ति हो जाती है, जिसके दम पर आप गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट नौकरी पाने के हकदार हो जाते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो अपने कौशल के दम पर विदेश जाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आईटीआई का कोर्स पूरा करने के बाद आप आगे की भी एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप पॉलिटेक्निक का कोर्स कर सकते हैं।

आईटीआई की भर्ती कब निकलेगी 2024 (ITI Ke Form Kab Niklenge)

आईटीआई भर्ती के लिए आवेदन भारत सभी राज्य में अलग-अलग होती है। जिसके दाखिले के लिए आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से फॉर्म भरे जा सकते हैं।

अगर हम आईटीआई की भर्ती कब निकलेगी 2024 में बात करे तो यह मई-जून से लेकर जुलाई-अगस्त तक निकलेगी।

आईटीआई जॉब कैंपस 2024 (ITI Job Campus)

आईटीआई के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए दसवीं क्लास पास करने के बाद आपको सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है, उसके पश्चात आपकी रैंक या फिर आपकी मेरिट के हिसाब से आपको कॉलेज का अलॉटमेंट किया जाता है।

इसके बाद आपको कॉलेज में जाकर के आगे की कार्रवाई करनी होती है, जिसके तहत आपको अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं और अपने ट्रेड का सिलेक्शन करना होता है और फिर कोर्स पूरा करने के लिए आपको जितने साल का कोर्स है, उतने साल के कोर्स का अध्ययन करना होता है। इसके बाद आप प्राइवेट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बेस्ट आईटीआई प्राइवेट जॉब लिस्ट 2024

नीचे हम आपको कुछ ऐसे आईटीआई प्राइवेट जॉब लिस्ट के नाम बता रहे हैं, जहां पर आपको अच्छी तनख्वाह मिल सकती है, साथ ही आपको ऐसे प्राइवेट जॉब की जानकारी भी दी जा रही है।

आईटीआई जॉब की भर्तीआईटीआई जॉब्स सैलरी
आईटीआई फिटर प्राइवेट जॉब₹18000/- से लेकर ₹22000/-
आईटीआई ट्रेनर प्राइवेट जॉब₹35000/- से लेकर ₹40000/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब₹20,000/- से लेकर 30,000/-
कंप्यूटर ऑपरेटर प्राइवेट जॉब₹12000/- से लेकर ₹15000/-
विदेश में प्राइवेट जॉब₹50000/- से लेकर ₹80000/-
वेल्डर की नौकरी₹15000/- से लेकर ₹18000/-
इलेक्ट्रिशियन की प्राइवेट जॉब₹12000/- से लेकर 15000/-
डीजल मैकेनिक प्राइवेट जॉबप्रतिमाह ₹60000/- रुपये
पलंबर प्राइवेट जॉब₹10000/- से लेकर ₹15000/-
हेल्थ एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर जॉब₹15000/- से लेकर ₹100000/-

ITI Job Vacancy 2024 – आईटीआई प्राइवेट जॉब भर्ती की की जानकारी

1. आईटीआई जॉब फिटर

आईटीआई फिटर का कोर्स करने के पश्चात आप अलग-अलग बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई जॉब फिटर के अंतर्गत आपको फैक्ट्री की मशीन और उन मशीन में जो भाग लगे हुए होते हैं उनकी कटिंग, फिटिंग करनी होती है।

आईटीआई फिटर के पश्चात आप मारुति सुजुकी, हीरो, आईटीआई जॉब इन होंडा कंपनी, टीवीएस, बजाज इत्यादि बाइक और कार का निर्माण करने वाली कंपनी में प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपको इस प्रकार की नौकरी में शुरुआती तौर पर ₹18000/- से लेकर के ₹22000/- की सैलरी मिलती है।

2. आईटीआई ट्रेनर प्राइवेट जॉब

अगर आपने जिस सब्जेक्ट के साथ आईटीआई किया हुआ है, आपको उस सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी है तो आप किसी प्राइवेट आईटीआई इंस्टीट्यूट में संबंधित सब्जेक्ट की टीचिंग की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस प्रकार से प्राइवेट जॉब प्राप्त करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

हालांकि इसके लिए आपको अपने एक्सपीरियंस का दस्तावेज और ITI Course का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। हमारे देश में कई प्राइवेट आईटीआई भी चलते हैं जिसमें आप नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं।

आईटीआई कंस्ट्रक्टर की सैलरी की बात करे तो शुरुवात में ₹35000/- से लेकर ₹40000/- हजार रुपये दिए जाते है।

3. डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब

आईटीआई में कोपा नाम का एक कंप्यूटर से संबंधित कोर्स भी होता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर के 1 साल तक की होती है। ITI Copa Course में आपको टेली के अलावा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी साथ ही एम एस एक्सेल और पावरप्वाइंट इत्यादि सिखाया जाता है।

 जिसकी वजह से आप कंप्यूटर को तेजी के साथ ऑपरेट करना सीख जाते हैं। अगर अपने आईटीआई से कोपा का कोर्स किया हुआ है तो आप प्राइवेट ऑफिस में या फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्राइवेट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह आईटीआई नौकरी को पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होती है आपके टाइपिंग की स्पीड तेज होना। जितना अधिक आपके टाइपिंग की स्पीड होगी, आपको नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। आप चाहे तो इस प्रकार का काम घर बैठे भी ऑनलाइन विभिन्न जॉब पोर्टल से हासिल कर सकते हैं।

कोपा आईटीआई जॉब सैलरी (ITI COPA Job Salary in India) की बात करे तो एक ITI Fresher के तौर पर लगभग ₹10,000/- रुपये प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है। और ITI Experience Salary की बात करें तो ₹20,000/- से लेकर 30,000/- रुपये प्रतिमाह हो सकती है।

4. कंप्यूटर ऑपरेटर प्राइवेट जॉब

आईटीआई से कोपा का कोर्स करने के बाद आप चाहे तो कंप्यूटर ऑपरेटर की प्राइवेट नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल कई बड़ी-बड़ी कंपनियां और ऑफिस होते हैं, जिन्हें अपने कंपनी के काम या फिर ऑफिस के काम के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता होती है।

कंप्यूटर ऑपरेटर सामान्य तौर पर कंप्यूटर पर कंपनी की बैलेंस शीट को मेंटेन करने का काम करते हैं, साथ ही कंपनी के स्टाक को भी कंप्यूटर पर फिट करते हैं। इस प्रकार से आप ऐसे ऑफिस या फिर कंपनी में जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां पर यह नौकरी खाली है। आपको कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट में शुरुआत में ही ₹12000/- से लेकर ₹15000/- की सैलरी मिल सकती है।

5. विदेश में प्राइवेट जॉब

अक्सर हमारे देश से विदेश में नौकरी करने के लिए हर साल लाखों लोग जाते रहते हैं, जिनमें से कई लोगों ने आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड से कोर्स किया हुआ होता है। अगर आप भी आईटीआई पास आउट है तो आप विदेश में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भरोसेमंद एजेंट को ढूंढना है और उनसे आवश्यक कार्यवाही को करना है और वीजा प्राप्त करके आपको विदेश में प्राइवेट जॉब करने के लिए चले जाना है।

विदेश में प्राइवेट जॉब करने का बड़ा फायदा यह है कि आपको काफी अच्छी तनख्वाह वहां पर मिल जाती है, क्योंकि सऊदी अरब, दुबई, कतर जैसे कई देश है जहां का पैसा हमारे देश में आने पर बढ़ जाता है।

6. वेल्डर की नौकरी

जिन अभ्यर्थियों ने आईटीआई वेल्डर का कोर्स किया हुआ है, वह आसानी से गवर्नमेंट नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर प्राइवेट नौकरी भी हासिल कर सकते हैं। प्राइवेट वेल्डर की नौकरी हासिल करने के लिए आपको किसी ऐसी कंपनी में नौकरी हेतु आवेदन करना होता है जहां पर वेल्डिंग का काम होता है या फिर लोहे का काम होता है।

क्योंकि अक्सर ऐसी जगह पर ही आपको वेल्डर की प्राइवेट नौकरी हासिल होती है। अच्छी बात यह है कि इस प्रकार की नौकरी में आपके काम के घंटे 8 होते हैं और आपकी शुरुआती सैलरी ₹15000/- से लेकर ₹18000/- के आसपास में होती है। अगर कंपनी बड़ी है, तो आपकी सैलरी और भी ज्यादा हो सकती है।

7. प्राइवेट जॉब आईटीआई इलेक्ट्रीशियन

आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन कोर्स में आपको इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल की सभी जानकारी प्रैक्टिकल के साथ ही साथ Theoratical के तौर पर बताई जाती है। अगर आपके पास इलेक्ट्रिकल कोर्स का सर्टिफिकेट है तो आप बिजली का वायर बनाने वाली कंपनी में अथवा ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आसानी से आप प्राइवेट जॉब आईटीआई इलेक्ट्रीशियन से जुड़े काम करके पैसा कमा सकते हैं। इलेक्ट्रिशियन की प्राइवेट जॉब में आपको शुरुआत में ₹12000/- से लेकर 15000/- तक की सैलरी मिलती है।

8. डीजल मैकेनिक प्राइवेट जॉब

डीजल मैकेनिक आईटीआई का एक कोर्स है। इस कोर्स में अभ्यर्थियों को डीजल इंजन, यंत्र, डीजल से चलने वाले वाहन और उनके पार्ट इत्यादि के निर्माण, रिपेयरिंग और मेंटेनेंस इत्यादि की ट्रेनिंग विस्तार से दी जाती है।

आप डीजल मैकेनिक का कोर्स पूरा करने के पश्चात रेल डीजल इंजन डिपार्टमेंट या फिर डीजल इंजन का निर्माण करने वाली कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपना खुद की रिपेयरिंग दुकान भी चालू कर सकते हैं।

डीजल मैकेनिक आईटीआई सैलरी की बात करें तो प्रतिमाह ₹60000/- रुपये तक हो सकती है

9. पलंबर प्राइवेट जॉब

मार्केट में प्लंबर की नौकरी की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है अगर आपने आईटीआई से प्लंबर का कोर्स किया हुआ है तो आप प्लंबिंग की प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किसी नए बन रहे मकान में पाइपलाइन को बिठाना, नल की फिटिंग या फिर मरम्मत करना इत्यादि काम पलंबर के द्वारा ही किया जाता है। इस प्रकार से आप किसी ठेकेदार के अंतर्गत भी प्लंबर का काम कर सकते हैं या फिर खुद से भी अपना काम चालू कर सकते हैं।

आईटीआई प्लंबर की सैलरी प्रतिमाह ₹10000/- से लेकर ₹15000/- रुपये तक होती है।

10. हेल्थ एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर जॉब

अधिकतर आईटीआई का यह कोर्स लड़कियों के द्वारा किया जाता है। अगर किसी लड़की को हेल्थ सेक्टर में प्राइवेट नौकरी पाने की इच्छा है तो उसे इस कोर्स को अवश्य ही करना चाहिए।

हेल्थ एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स पूरा करने के बाद आपको किसी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर के ऑफिस में प्राइवेट नौकरी मिल जाती है या फिर आप ब्यूटी प्रोडक्ट की बिक्री करने वाली कंपनी में भी नौकरी हेतु आवेदन कर सकती हैं।

आईटीआई हेल्थ एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर जॉब सैलरी: Govt sector में ₹15000 से लेकर ₹50000 प्रतिमाह होती है और Private Sector ₹15000/- से लेकर ₹100000/- प्रतिमाह होती है।

आईटीआई के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?

आईटीआई का कोर्स पूरा करने के बाद आप गवर्नमेंट नौकरी और प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु पात्र हो जाते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर में आप चाहे तो इंडियन आर्मी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन जॉब, आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन रेलवे, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज, टेलीकम्युनिकेशन, CRPF, NTPC इत्यादि जगह पर आईटीआई सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयास कर सकते हैं, वहीं प्राइवेट सेक्टर में आप बाइक/कार इत्यादि का निर्माण करने वाली कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आपने जो कोर्स किया हुआ है उसी कोर्स से संबंधित फील्ड में आप जा सकते हैं।

ITI में अच्छा कोर्स कौन सा है?

आईटीआई में सभी कोर्स अच्छे होते हैं, क्योंकि आईटीआई के सभी कोर्स में आपको व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ कौशल पर आधारित ज्ञान भी दिए जाते है, जिसकी वजह से आपके कौशल में वृद्धि होती है।

यही वजह है कि समय-समय पर अलग-अलग कंपनियों के द्वारा आईटीआई कैंपस में प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाता है, जहां से डायरेक्ट पात्र लोगों को कंपनी के द्वारा नौकरी पर अच्छी सैलरी पर रख लिया जाता है। इस प्रकार से आपको जिस फील्ड में इंटरेस्ट हो, आपके लिए वही कोर्स आईटीआई का बेस्ट कोर्स होगा।

FAQs:

ITI की सैलरी कितनी होती है?

आईटीआई के बाद मिलने वाले हर पद की सैलरी अलग-अलग होती है।

ITI में अच्छा कोर्स कौन सा है?

आईटीआई के सभी कोर्स अच्छे हैं।

आईटीआई के बाद हम क्या कर सकते हैं?

आप गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर पॉलिटेक्निक कर सकते हैं।

आईटीआई में कितने नंबर से पास होते हैं?

आईटीआई पासिंग नंबर 120 से लेकर 135 तक होती है।

Conclusion:

यदि हम भारत में रहकर पैसे कैसे कमाए सोचेंगे तो हमारे पास कोई न कोई स्किल होना चाहिए। Best ITI Job Campus 2024 में ढूढकर आईटीआई से जुड़े कोर्स करे जिससे नए स्किल सिखने की मिलेगी।

आईटीआई की कोर्स करने के बाद ITI Se Job Kaise Paye सर्च करने की जरूरत भी नहीं होगी, क्योंकि बहुत सारे ITI Job 2024 Vacancy निकली है जिसमे प्राइवेट सेक्टर तथा गवर्नमेंट सेक्टर भी सामिल है।

ITI Jobs Government Sector मिलती है तो अच्छी बात है नहीं तो ITI Private Jobs कर सकते है।

हम उम्मीद करते है आईटीआई प्राइवेट जॉब से जुड़े यह जानकारी सभी के लिए फायदेमंद होती। जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों तक आईटीआई जॉब कंपनी 2024 को शेयर।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!