मनी ट्रांसफर करने के लिए पैसे भेजने वाला ऐप्स डाउनलोड करे

5/5 - (2 votes)

Paise Transfer Karne Ke Liye Application: क्या आप मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें सोच रहे है तो और अपने मोबाइल फोन से किसी को मनी ट्रांसफर करना चाहते है।

लेकिन आप नहीं जानते है कि सबसे बढ़िया पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप कौन सा है? मनी ट्रांसफर ऑनलाइन कैसे करते है। तो फिर हमारे इस लेख को पढ़े, हम बताएँगे Paise Transfer Karne Wala Apps (पैसे ट्रांसफर करने वाला ऐप), Best Money Transfer App और पैसा भेजने वाला ऐप्स डाउनलोड किस तरह से करना है।

आपको पता है की अपने स्मार्टफोन से पैसे कैसे ट्रांसफर किया जाता है। इसलिए, अगर आप नहीं जानते की स्मार्टफोन से मनी ट्रांसफर के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि Best Paisa Transfer Karne Wala Apps Download किस तरह से करना है।

मनी ट्रांसफर एप्प 2023 | पैसा भेजने वाला ऐप्स डाउनलोड करके कुछ देर में मनी ट्रांसफर करे (Best Paise Transfer Karne Wala Apps) - gharbaithejobs.com

जब भी आप कही बाहर शॉपिंग करने या फिर कुछ सामान खरीदने के लिए जाते होंगे तो आपके साथ ऐसे जरूर हुआ होगा की आप पैसा लेना भूल गए होंगे। लेकिन अगर आप इस लेख को अच्छे से पढ़ेंगे तो फिर आप अपने स्मार्टफोन या फिर Ios Phone से आसानी से ऑनलाइन सभी बैंक मनी ट्रांसफर कर सकते है।

लेकिन इन सभी पैसे ट्रांसफर करने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड और बैंक अकाउंट लिंक मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए।

आजकल जमाना काफी तेजी से डिजिटल हो रहा है। इसलिए आज के समय में आपके स्मार्टफोन पर एक पैसे ट्रांसफर करने वाला ऐप जरूर इंस्टॉल होना चाहिए।

इस लेख में मैं आपके साथ ऐसे Best Paise Transfer Karne Ke Liye Application का लिस्ट ले कर आया हूं। आज के इस लेख में आपको जानने को मिलेगा की Google Pe, Phone Pe, Jio Money, Mobikwik, Airtel Thanks, Payzapp, फ्रीचार्ज, अमेजन पे और Paypal ऐप से पैसे ट्रांसफर कैसे करते है।

आइए फिर इन सभी Money Transfer Karne Wala App के बारे में डिटेल्स में चर्चा करते है।

Paise Transfer Karne Wala Apps – बेस्ट पैसा भेजने वाला ऐप्स डाउनलोड करके मनी ट्रांसफर करे

1. Google Pay – फ्री मनी ट्रांसफर एप्प

Google Pay – फ्री मनी ट्रांसफर एप्प डाउनलोड

Google पे ऐप को G-pay के नाम से भी जाना जाता है। गूगल पे गूगल कंपनी का प्रोडक्ट होने के चलते गूगल पे एप इंडिया और Usa में सबसे पॉपुलर डिजिटल वॉलेट है

गूगल पे मनी ट्रांसफर करने वाला ऐप और भी कई तरह के सर्विस प्रोवाइड करता है। जैसे बोर्डिंग पास, मूवी टिकट बुकिंग और इवेंट टिकट बुकिंग।

आइये अब Best Online App For Money Transfer यानि Google Pay और गूगल पे पैसे कैसे ट्रांसफर करते है के बारे में जानते है। 

Google Pay Free Transfer Money App Download Details:

App Name Google Pay 
Ways To Transfer Money Upi, Bank Transfer, Qr Code And Through Phone Number 
Google Pay Money Transfer Limit 1 Lakh 
Google Pay Download Size 16 MB 
Google Pay Customer Care No. Apps-Help@Google.Com 
Google Pay App Ratings 4.4 Star Ratings 
Google Pay Money Transfer Limit1 Lakh Per Days
Google Pay Money Transfer App Download Linkअभी डाउनलोड करने पर तुरंत 21 रुपये पाए, Click Here.

गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

आप इस Safest Money Transfer App India से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पे ऐप पर अपना बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड को ऐड करके अकाउंट बनाना होगा।उसके बाद आप गूगल पे ऐप को ओपन करके Qr कोड, फोन नंबर, बैंक ट्रांसफर, Upi Id से अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते है। 

गूगल पे से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

आप गूगल पे से Upi के जरिये दिन में 10 बार पैसे ट्रांसफर कर सकते है। और आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक गूगल पे ऐप से ट्रांसफर कर सकते है।

Google Pay Related Articles:

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें Instant Rs.21 प्राप्त करें

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं Step Se Step

VI, Airtel And Jio को गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें? जाने!

2. Phone Pe – मोबाइल से पैसा भेजने वाला ऐप्स

Phone Pe – मोबाइल से पैसा भेजने वाला ऐप्स

Phone Pe भी एक एंड्राइड डिजिटल पेमेंट सेंड और पैसा रिसीव करने वाला ऐप है। और इंडिया में 15,700 विलेज और शहर में फोन पे पेमेंट को एक्सेप्ट किया जाता है।

इस ‘Paisa Bhejne Wala App’ को 2015 में फॉउण्डेड किया गया था। और 2016 में फोन पे ऐप को फ्लिपकार्ट कंपनी ने अक्वायर्ड मतलब खरीद लिया था। आइये अब मनी ट्रांसफर एप्प डाउनलोड की जानकारी और फोन पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें के बारे में जानते है। 

फोन पे पैसे भेजने वाला ऐप बेसिक जानकारी

App Name Phone Pe 
Ways To Transfer Money Mobile Number, Upi And Bank Transfer 
Phone Pe Money Transfer Limit 1 Lakh 
फोन पे ऐप डाउनलोड Size 72 MB 
Customer Care No.Support@Phonepe.Com 
Phone Pe App Ratings 4.4 Star Ratings 
Phonepe Money Transfer Limitएक लाख प्रति दिन
फोन पे ऐप डाउनलोड साइजप्रति रेफर १०० रुपये कमाए, अभी डाउनलोड करे

मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

आपको सबसे पहले फोन पे ऐप को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करके अपना ऐप को ओपन करना होगा। उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड को ऐड करना पड़ेगा। फिर आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर से वेरीफाई होगा। उसके बाद आप फोन पे ऐप से मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और Upi के जरिये फ़ोन पे से मनी ट्रांसफर कर सकते है। 

फोन पे से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

फ़ोन पे के पालिसी के हिसाब से आप इस मनी ट्रांसफर ऑनलाइन ऐप से एक दिन में 20 ट्रांसेक्शन कर सकते है। लेकिन अमाउंट लिमिट 1 लाख तक ही आप एक दिन में ट्रांसफर कर सकते है।

Phonepe Related Articles:

फोन पे ऐप डाउनलोड करे और प्रति रेफेर रु.100 कमाए, कैसे जाने?

फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं? जाने फोन पे के बारे में जानकारी?

3. Jio Money – पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप

Jio Money – पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप

यदि आपको नया और Sabse Achha Paisa Bhejne Wala App Download करना है तो इस रियल मनी ट्रांसफर करने का एप डाउनलोड कर सकते है।

Jio Online Money Transfer के मालिक रिलायंस जिओ इंफोकॉम लिमिटेड है। और आपको जिओ मनी का फीचर My जिओ ऐप के अंदर मिल जाएगा। जिओ मनी भी काफी पॉपुलर पैसे ट्रांसफर करने वाला ऐप है। और जिओ मनी एप 2007 में इंडिया में लांच हुआ था। आप जिओ मनी का इस्तेमाल करके अपने पास के दुकानों में पेमेंट कर सकते है। 

जिओ मनी पैसे डालने का ऐप्स डाउनलोड की जानकारी 

App Name Jio Money 
किस तरह से पैसे भेज सकते है Bank Transfer, Upi And Qr Code 
Jio Money App Money Transfer Limit 1 Lakh 
जियो मनी Download Size 46 MB 
Jio Money Customer Care No. 1800-889-9999 
Jio Money App Ratings 4.2 Star Ratings 
Jio Money App Download Linkयहाँ से डाउनलोड करें

जिओ मनी से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

अगर आप जियो मनी ऐप से मनी ट्रांसफर ऑनलाइन करना चाहते है। तो आपको My Jio ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप My Jio ऐप में अपना बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड को लिंक करके जिओ मनी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

जिओ मनी से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

आप जिओ मनी से एक दिन में 10 ट्रांसफर कर सकते है। और 1 लाख तक का ट्रांजेक्शन एक दिन में आप जियो मनी ऐप से कर सकते है।

Latest Related Articles:

Mobile Recharge Karne Wala Apps

Paisa Check Karne Wala Apps

Girlfriend Banane Wala Apps

Bill Check Karne Wala Apps 2024

4. Mobikwik – Paise Transfer Karne Wala Apps

Mobikwik – Paise Transfer Karne Wala Apps

Mobikwik Best Money Transfer App को अप्रैल 2009 में लांच हुआ था। और Mobikwik App For Money Transfer के फाउंडर बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू है।

Mobikwik ऐप मोबाइल बेस्ड पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस प्रदान करता है। Mobikwik Online Transfer App से आप रिचार्ज और डेबिट कार्ड से पैसे बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते है। 

Mobikwik Paisa Transfer Karne Wala Apps Download Details

App Name Mobikwik 
पैसे भेजने का तरीका Upi, Qr Code, Bank Transfer And Credit Card 
Mobikwik Money Transfer Limit 1 Lakh 
मोबीक्विक डाउनलोड साइज22 MB 
Mobikwik Customer Care No. 011-6126-6390 
Mobikwik App Ratings 4.1 Star Ratings 
Mobikeik Transfer Money Application Download Linkक्लिक करिए>>

Mobikwik Se Paise Transfer Kaise Kare?

आप Mobikwik ऐप से क्रेडिट कार्ड के जरिये बैंक में मनी ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा आप Mobikwik ऐप से Upi और Qr Code स्कैन करके भी पैसे ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है। 

Mobikwik से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

आप Mobikwik ऐप से एक दिन में सिर्फ 5 ही ट्रांजेक्शन कर सकते है। और Mobikwik ऐप में एक दिन में आप 1 लाख से ज्यादा पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है। 

5. Airtel Thanks – Free Paisa Transfer Karne Wala App

Airtel Thanks – Free Paisa Transfer Karne Wala App

एयरटेल थैंक्स मनी ट्रांसफर एप को एयरटेल कंपनी बनाया गया है। और आपको इस Best Money Transfer Apps पर कई सारे रिवॉर्ड और कैशबैक भी मिल जायेंगे।

आप Airtel Online Transfer App से एयरटेल डाटा देख सकते है। इसके अलावा इस Earn Money Bank Transfer App से गोल्ड, सिल्वर और प्लैटिनम मेंबर बनकर एयरटेल थैंक्स के और भी कई सारे फीचर का फायदा उठा सकते है।

आइये अब इस Money Transfer App Download की जानकारी और App Se Paise Kaise Bheje पूरी जानकारी के बारे में जानते है। 

Airtel Thanks Free Money Transfer App Download

App Name Airtel Thanks
Ways To Transfer Money Qr Code, Bank Transfer And Upi
Airtel Thanks Money Transfer Limit 1 Lakh
Airtel Thank App Download Size 50 MB
Customer Care No. Socialcare@Airtel.Com
Airtel Thanks App Ratings 4.3 Star Ratings
Airtel Thanks Paisa Bhejne Wala Apps Download Linkयहाँ से डाउनलोड करे

Paise Transfer Kaise Kare – एयरटेल थैंक्स से पैसे कैसे भेजे?

इस Money Transfer Online App से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद नीचे Banking के बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करके एयरटेल थैंक्स ऐप से भीम UPI और बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

एयरटेल थैंक्स से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

आप एयरटेल थैंक्स ऐप से भी रोजाना 1 लाख तक पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

6. Payzapp – Money Transfer Karne Wala Apps

Payzapp – Money Transfer Karne Wala Apps

Payzapp Online Transfer Money App के ओनर HDFC Bank Ltd है। और आप Payzapp से मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, गूगल प्ले रिचार्ज कूपन कोड, होटल बुकिंग और फ्लाइट टिकट बुकिंग कर सकते है।

इस Paise Bhejne Wala App के और भी कई सारे नए फीचर है जो बाकि मनी ट्रांसफर करने वाले ऐप में नहीं है। आइये अब इस Paisa Transfer Karne Ka Application और इस ऐप से पैसे कैसे भेजे जानते है। 

Payzapp Most Secure Money Transfer App Details

App Name Payzapp 
Ways To Transfer Money UPI, Bank Transfer And Through Contact Number 
Payzapp Money Transfer Limit 10K To 50K 
Download Size 24MB 
Customer Care No. 1800-102-9426 
Payzapp App Ratings 3.9 Star Ratings 
Payzapp Wise Money Transfer App Download Linkऐप स्टोर से डाउनलोड करे

Payzapp Se Paise Kaise Bheje – Payzapp से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका?

आप Payzapp Kyc कम्पलीट करने के बाद अपना एटीएम कार्ड लिंक करके और फ़ोन नंबर को वेरीफाई करके आप Payzapp से Upi, बैंक ट्रांसफर और कांटेक्ट नंबर के जरिये आप Payzapp से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

Payzapp से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

RBI के Guideline के हिसाब से अगर आप Payzapp ऐप पर बिना Kyc किये पैसे ट्रांसफर करते है। तो आप एक दिन में सिर्फ 10,000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते है। और अगर आप इस Money Transfer App List में से Payzapp पर Kyc कम्पलीट करते है तो आप एक दिन में 50,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते है। 

7. Freecharge – पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

Freecharge – पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

फ्रीचार्ज ऐप अगस्त 2010 को लांच हुआ था। और फ्रीचार्ज ऐप के फाउंडर कुणाल शाह और संदीप टंडन है। इस Best Money Transferring Apps को 8 अप्रैल 2015 में स्नैपडील कंपनी ने अक्वायर्ड कर लिया था।

आप इस Free Transfer Money App से टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी और गैस का बिल पेमेंट कर सकते है। फ्रीचार्ज एक फाइनेंसियल कंपनी है।

Freecharge Safest App For Money Transfer Download Details:

App Name Freecharge Withdraw Money App
Ways To Transfer Money Upi And Contact Number
Freecharge Money Transfer Limit 1 Lakh
Download Size 31 MB
Customer Care No. 0124-663-4800
Freecharge Rating4.3
Paisa Transfer Karne Ka Apps Download Linkयहाँ से इनस्टॉल करे

फ्रीचार्ज से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

आप फ्रीचार्ज पर अकाउंट क्रिएट करके उसमें अपना बैंक अकाउंट और कार्ड डिटेल्स एंट्री करके आप फ्रीचार्ज से Upi और कांटेक्ट नंबर में पैसे को ट्रांसफर कर सकते है। 

फ्रीचार्ज से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

NPCI के मुताबिक आप फ्रीचार्ज ऐप से भी 1 दिन में 1 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन यानी ट्रांसफर कर सकते है। 

8. Amazon Pay – Best Online Money Transfer Apps

Amazon Pay – Best Online Money Transfer App

जैसे की आप जानते होंगे की अमेज़न एक सबसे बड़ी शॉपिंग ऐप है। और Amazon Pay Apps For Money Transfer भी इसी कंपनी का ऐप है।

इस Paisa Transfer Karne Wala App को 2007 में लांच किया गया था। और आप अमेज़न पे को अमेज़न शॉपिंग ऐप से एक्सेस कर सकते है। आप अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए भी अमेज़न पे का इस्तेमाल कर सकते है। 

अमेज़न पे पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन की जानकारी

App Name Amazon Pay 
Ways To Transfer Money Upi And Qr Code 
Amazon Pay Money Transfer Limit 1 Lakh 
Download Size 53 MB 
Customer Care No. +9714-573-9800 
Amazon Pay App Ratings 4.2 Star Ratings 
Paisa Check Karne Wala Link Download Linkअभी डाउनलोड करे

अमेज़न पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

अमेज़न पे से भी पैसे ट्रांसफर करने का वही Same प्रोसेस है। आपको सबसे पहले अमेज़न शॉपिंग ऐप को ओपन करना है उसके बाद अमेज़न पे के सेक्शन में जाके आपको अपना मनी ट्रांसफर ऑनलाइन बैंक अकाउंट नंबर, Ifsc कोड एंटर करके अपना डेबिट कार्ड डिटेल्स को एंटर करना होगा। उसके बाद वेरीफाई हो जाने के बाद आप अमेज़न पे से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

अमेज़न पे से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

आप अमेज़न पे ऐप से भी एक दिन में 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन ये अमाउंट बैंक To बैंक अलग अलग भी हो सकता है।

9. Paypal – Best International Money Transfer App

Paypal – Best International Money Transfer App

यदि आप सोच रहे है की Which App Is Best For International Money Transfer तो Paypal App आज ही डाउनलोड कर सकते है।

Paypal एक Best International Money Transfer App है जिसकी मद्दत से किसी भी देश में पैसे भेज सकते है।

Paypal ऐप Paypal Holdings, Inc कंपनी का है। और Paypal Best App For Transferring Money अमेरिका का मल्टीनेशनल फाइनेंसियल कंपनी है। Paypal अपनी सर्विस कई सारे देशों में प्रोवाइड करता है।

Paypal International Send Money App का इस्तेमाल लोग आमतौर पर इंटरनेशनल मनी ट्रांजेक्शन करने के लिए करते है। इस International Sending Money App से आप मनी ट्रांसफर करने के साथ साथ बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टो करेंसी को Buy करके होल्ड भी कर सकते है।

Paypal App To Receive Money From Any Country

App Name Paypal 
Ways To Transfer Money Scan And Through Paypal Address 
Paypal Money Transfer Limit 10,000$ To 60,000$
Download Size 53 MB 
Customer Care No. 877-569-1136 
Paypal App Ratings 3.8 Star Ratings 
Paypal Best International Money Transfer App Downloading Linkइसे डाउनलोड करे

Paypal से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

सबसे पहले तो आपको Paypal ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल्स, कार्ड डिटेल्स और पैन कार्ड डिटेल्स देना होगा। उसके बाद 7 दिनों के अंदर आपके बैंक में 2 स्मॉल अमाउंट आएंगे उनको एंटर करके वेरीफाई करने के बाद आप Paypal से स्कैन से और Paypal एड्रेस के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

Paypal से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

आप Paypal से 10,000$ से 60,000$ डॉलर तक पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

FAQs:

पैसे ट्रांसफर करने का सबसे बेस्ट ऐप कौन सा है?

फोन पे, गूगल पे और अमेज़न पे सबसे बेस्ट पैसे ट्रांसफर करने वाला ऐप है। 

स्मार्टफोन से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

आप इनमे से किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल करके Upi के जरिये अपने स्मार्टफोन से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

अपने बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्मार्टफोन के जरिये पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

अगर आप अपने बैंक से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में स्मार्टफोन के जरिये पैसे ट्रांसफर करना चाहते है। तो आप गूगल पे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। 

मनी ट्रांसफर के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

यदि आपको सबसे अच्छा मनी ट्रांसफर एप्प डाउनलोड करना है तो इन सभी को करे:
1. Google Pay
2. Phone Pe
3. Jio Money
4. Mobikwik
5. Airtel Thanks
6. Payzapp
7. Freecharge
8. Amazon Pay
9. Paypal
10. Paytm
11. SBI Yono
12. Whatsapp Money Transfer App
13. BHIM

Conclusion:

यदि आप भारत के लिए बेस्ट पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप और International Money Transfer Karne Wala App Download करने की सोच रहे है तो इन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

आशा करता हूँ की इस लेख में आपको Paise Transfer Karne Wala Apps के बारे में काफी कुछ जानने को मिला। और अगर हमारे द्वारा बताए गए किसी भी ऐप में आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट में बता सकते है।

इस लेख को दूसरे लोगों के साथ भी साझा करें जिससे इंडिया के सभी लोग पैसे ट्रांसफर ऐप का इस्तेमाल करें। धन्यवाद।

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!