अगर आप एयरटेल कंपनी में नौकरी पाते है तो यह काफी गर्व की बात होगी, क्योंकि एयरटेल टॉप टेलीकॉम कंपनीयों में से एक है। एयरटेल कंपनी हर साल बंपर भर्तीयां निकालती है, जिसमें अलग-अलग विभिन्न तरह के पदों पर भर्ती की जाती है।
क्या आपको पता है कि एयरटेल हर साल नयी ऊंचाईयों पर पहुंचती है, और इसी वजह से एयरटेल कंपनी अपने मैनेजमेंट के लिए हर बार Airtel Company Job 10th Pass, 12th Pass और Graduate के लिए निकालती रही है।
एयरटेल कंपनी में जॉब चाहिए तो इससे संबंधित सभी ऑफिशियल जानकारीयां आपको Airtel Career Portal पर मिल जाएगी।
इस आर्टिकल में, मै आपको बताऊंगा एयरटेल कंपनी में जॉब कैसे पाए? और Airtel Company Job Apply कैसे करे? आदि।
इसके अलावा मैं आपको Airtel Company Jobs Work From Home और Job In Airtel Company For Fresher के बारे में भी बताऊंगा।
तो चलिए अब यह जान लेते है की Airtel Company Me Job Kaise Kare?
Airtel Job Vacancy 2024 Apply Online – Full Details
यदि आप जानना चाहते हा की अभी कौन सा फॉर्म निकला है 2024 में तो यहाँ पर Airtel Job Vacancy 2024 से जुड़े सभी जानकारी मिल जाएगी।
जैसा की मैने आपको बताया कि एयरटेल कंपनी हर साल हजारो की संख्या में भर्तीयां निकालती है। अत: Airtel Company Me Job पाने के लिए आपके पास कई सारे अवसर है। बसर्ते आपके पास उस कंपनी जॉब के लिए आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए।
वैसे अगर आप 10 वीं या 12 वीं पास भी है तो आपको एयरटेल कंपनी जॉब मिल जाएगी। और अगर आपने ग्रेजुशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या कोई डिप्लोमा किया है तो आप अच्छी खासी जॉब प्राप्त कर सकते है।
एयरटेल कंपनी में आपको विशेषकर इंजीनियर से संबंधित काफी जॉब्स मिल जाएगी, अत: आप 12 वीं के बाद ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करे। अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नही कर सकते है तो आप Mathematics Subject में ग्रेजुएशन पूरी करे।
Airtel Company Me Job Kaise Paye, यह जानने से पहले हम एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में चर्चा करेंगे।
Company Name | Bharti Airtel Limited |
Number of Vacancies | 2000+ Posts |
Post’s Name | Various Posts |
Age Limit | 18 to 45 Years old |
Eligibility | Posts According |
Who can Apply | Everybody |
Job Location | In India |
How to Apply | Online |
Salary | Rs. 40,000 / Month (Almost) |
Airtel Career portal | careers.airtel.com |
यहाँ पर लेटेस्ट जॉब इनफार्मेशन मेलेगी:
Airtel Company Job Sms 2024 – घर बैठे SMS जॉब 2024 में करे और पैसा कमाओ
एयरटेल कंपनी में नौकरी पाने के लिए योग्यताएं
Airtel Company में जॉब पाने के लिए भारतीय निवाशी होना चाहिए, हालांकि एयरटेल कंपनी में विदेशी लोगों को भी नौकरी मिलती है। एयरटेल कंपनी जॉब के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Airtel Company Job Apply करने के लिए आपको एयरटेल करियर पॉर्टल पर जाना होगा।
Bharti Airtel Jobs के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है।
Bharti Airtel Jobs के लिए शैक्षणिक योग्यता
एयरटेल की कंपनी में जॉब पाने के लिए शैक्षणिक योग्यताओं का होना बेहत जरूरी है। एयरटेल के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है। वैसे अगर आप 10 वीं या 12 वीं पास विद्यार्थी है तो भी आप Airtel Company Jobs कर सकते है।
इसके अलावा अगर आपके पास ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा है तो आप एयरटेल कंपनी में काफी अच्छे पद पर जॉब प्राप्त कर सकते है।
Airtel Company Jobs के लिए आयु सीमा
एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए उम्मीवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि कुछ पदों के लिए आयुसीमा को बढ़ा दिया जाता है, लेकिन न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
- न्यूनतम आयु: 18 Year
- अधिकतम आयु: 45 Year
एयरटेल कंपनी जॉब के लिए चयन प्रक्रिया
काफी लोगों ने पूछा है कि एयरटेल कंपनी जॉब के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे होता है? एयरटेल कंपनी में उम्मीदवारों का चयन मुख्य दो चरणों में होता है।
- इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट सत्यापन
जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सेलेक्शन होने पर आपको इंटरव्यू के लिए समय और जगह बतायी जाती है। इसके बाद आपको अच्छा सा इंटरव्यू देना पड़ता है, और फिर आपके डॉक्यूमेंट को चैक किया जाता है। अगर सब कुछ सही होता है तो आपको जॉब मिल जाएगी।
अगर आपके पास अपने काम का कोई भी अनुभव है तो आपको बहुत जल्दी जॉब मिल सकती है। वैसे मैं आपको बता दूं कि अधिकतर एयरटेल जॉब वैकेंसी में भर्ती के लिए एग्जाम नही होते है।
जल्दी नौकरी चाहिए तो इससे पढ़िए:
12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें? 12वीं पास के लिए बैंक में वैकेंसी,
MP Private Job Contact Number – एमपी में प्राइवेट नौकरी | मप प्राइवेट कंपनी जॉब कैसे मिलेगा
एयरटेल कंपनी में नौकरी कैसे पाए (Airtel Company Me Job Kaise Kare)
चलिए अब हम बात करते है कि एयरटेल कंपनी में नौकरी कैसे पाए?
एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए, जिसके बारे में मैने इस आर्टिकल में बताया है। अगर आपके पास उपरोक्त योग्यताएं है तो आप भारतीय एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपको Airtel Careers Portal पर जाना होगा। चलिए मैं आपको Step by Step ऑनलाइन जॉब के लिए Apply करने का तरीका बताता हूं।
#1. Airtel Career Portal
अगर आप Jobs At Airtel में करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके करीयर पोर्टल (careers.airtel.com) पर जाना होगा। Airtel Career पर आप जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह वेबसाइट एयरटेल की ही ऑफिशियल वेबसाइट है, जिस पर एयरटेल कंपनी अपनी सभी वैकेंसी के लिए सबसे पहले अपडेट करती है। इस वेबसाइट पर आपको एयरटेल की सभी लेटेस्ट जॉब की नॉटिफिकेशन मिल जाएगी।
#2. Explore Opportunities
आप जैसे ही एयरटेल के ऑफिशियल करीयर वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको वेबसाइट में ऊपर ही Explore Opportunities का विकल्प मिलेगा।
आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है, जिससे आपको एयरटेल की सभी खाली पदों से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
जब आप Explore Opportunities ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको वैकेंसी के लिए अनेक पद मिलेंगे, और साथ ही किसी भी प्रकारी की जॉब ढूंढने के लिए ऊपर की तरफ एक टूल भी मिलेगा।
#3. Find Job
जब आप Explore Opportunities के विकल्प को क्लिक करेंगे तो आपको Airtel Company में खाली विभिन्न पदों की एक पूरी लिस्ट मिल जाएगी। आप इस लिस्ट में से स्वयं के लिए उपयुक्त जॉब विकल्प को ढूंढना है।
आप चाहे तो Job Title, Skill या Keyword लिखकर किसी भी शहर, राज्य या देश में जॉब को ढूंढ सकते है।
इसके अलावा इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के फिल्टर भी मिलते है, जिससे आप एक अच्छी जॉब की तलाश कर सकते है, जैसे-
- Location
- Work Locations
- Job Function
- Organizations
- Posting Dates
- Band
- Level
- Requisition Region
- Category
आप यहां पर कुल Open Jobs की जानकारी मिल जाएगी।
#4. Job In Airtel Apply
अब आपको कोई भी एयरटेल की पोस्ट को सेलेक्ट करना है, जिसके बाद एक पॉप अप पेज खुलेगा। इस पेज में आपको जॉब से संबंधित सभी जानकारीयां मिल जाएगी।
आप इन सभी जानकारीयों को एक अवश्य पढ़ ले, और इसके बाद नीचे दिए गए Apply Now वाले बटन पर क्लिक करे।
#5. Create Career Account
जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको Bharti Airtel Careers पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए।
आप जैसे ही “Apply Now” वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी ईमेल आईडी देनी होगी। इसके बाद आपको नीचे दिए गए Terms and Condition के बॉक्स को चैक करना होगा। अब आपको “Next” वाले बटन पर क्लिक करना है।
नोट: आपकी ईमेल हमेशा एक्टिव रहनी चाहिए, क्योंकि जॉब इंटरव्यू के लिए Guide Massage आपके ईमेल पते पर ही आएगा।
#6. Upload Resume
एयरटेल करीयर पॉर्टल पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना रिज्यूम अप्लोड करना होगा, यदि आपको रिज्यूमे क्या होता है और अपना रिज्यूमे कैसे बनाए? नहीं जानते है तो पढ़िए।
अपना रिज्यूम बनाने के बाद हमें यह ध्यान देना है की Resume PDF Format में होना चाहिए। यह रिज्यूम आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से बना सकते है।
रिज्यूम में आपको आपने बारे में, अपने अनुभव के बारे में और आपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में लिखना पड़ता है।
रिज्यूम अपलोड करने के बाद आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल का URL देना पड़ता है। वैसे अगर आप अपने LinkedIn Profile का लिंक देते है तो इससे आपकी एयरटेल जॉब एप्लीकेशन ज्यादा वैल्यूएबल बन जाएगी।
#7. Give Contact Details And Others
रिज्यूम और सोशल मीडिया की जानकारी देने के बाद आपको कुछ कांटेक्ट डिटेल्स देनी होगी, जैसे-
- First Name
- Last Name
- Mobile Number
- Job Title
- Address आदि।
ध्यान दे कि आपको यहां पर सभी जानकारीयां बिल्कुल सही देनी है, जो आपके डॉक्यूमें में लिखी हुई हो। अन्यथा डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के समय आपको समस्या हो सकती है।
Contact Information देने के बाद आपको अपना Gender सेलेक्ट करना होगा, और फिर अपनी Date of Birth की जानकारी देनी होगी।
इसके नीचे आपको एक e-Signature का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप अपना पूरा नाम लिखे।
#8. Submit Job Application
इस तरह आपको सभी डिटेल्स को भर देना है, और फिर अपनी एप्लीकेशन को Submit करना है। लेकिन सबमिट करने से पहले अपनी सभी डिटेल्स को एक जरूर चेक कर ले।
पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे। और फिर एयरटेल कंपनी के मैसेज का इंतजार करे। यह मैसेज आपको ईमेल, टेस्क्ट मैसेज या फोन कॉल से मिल सकता है।
लेटेस्ट जॉब रिलेटेड आर्टिकल:
Workindia Job App Download 2024 – वर्क इंडिया जॉब | वर्क इंडिया एप से जॉब कैसे मिलेगा जाने
पारले जी बिस्कुट कंपनी में जॉब | पारले जी बिस्कुट कंपनी में भर्ती 2024 सैलरी ₹13500 से ₹80000/ Month
भारतीय एयरटेल कंपनी नौकरी के लिए अप्लाई करने के बाद (Bharti Airtel Recruitment Apply Online 2024)
एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको एयरटेल करीयर पोर्टल पर अपनी एप्लीकेशन ऑनलाइन देनी पड़ती है, जो एयरटेल टीम के पास पहुंचती है। एयरटेल टीम आपकी एप्लीकेशन की अच्छे से जांच करती है, जिसमें खासकर आपके रिज्यूम को अच्छे से देखा जाता है।
अगर आपका रिज्यूम संबंधित जॉब पोस्ट के लिए सही होता है तो एयरटेल टीम आपको Email, SMS, या फोन कॉल के जरिए संपर्क करती है। और फिर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
एयरटेल कंपनी में नौकरी के लिए कितनी सैलरी मिलती है (Airtel Company Job Salary)
इस बारे में काफी लोगों ने पूछा है की एयरटेल कंपनी में सैलरी कितनी मिलेगी?
एयरटेल कंपनी में बहुत सारे अलग – अलग पद होते है, जिनके कार्य भी अलग – अलग होते है। बड़े पद के कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी मिलती है, और छोटे पद के कर्माचरीयों को कम सैलरी मिलती है।
Bharti Aritel कंपनी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल के शुरूआती कर्माचरियों को 20,000 से 80,000 रूपये के बीच सैलरी मिलती है।
Airtel Company Job के लिए Application Fees कितनी है
एयरटेल कंपनी की किसी भी जॉब के लिए आवेशन शुल्क बिल्कुल फ्री है। मतलब आप आप बिल्कुल फ्री में किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
एयरटेल कंपनी में नौकरी के लिए पद (Airtel Company Job Vacancy 2024)
हर साल एयरटेल कंपनी बहुत सारे पदो पर वैकेंसी जारी करती है। एयरटेल कंपनी में बहुत सारे पद है, जिसके लिए आप जॉब कर सकते है। जैसे-
- Product Head
- Product Manager
- Business Analyst
- Senior Data Engineer
- Store Manager
- Senior Executive
- Facility Manager
- Senior Manager
- Software Engineer
- Full Stack Developer
- Executive Trainee
- TSM etc.
एयरटेल कंपनी का नंबर चाहिए (Airtel Company Job Contact Number)
आप गूगल की मदद से एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर ढूंढ सकते है, जिसके लिए आपको गूगल में “Airtel Company Job Contact Number” लिखकर सर्च करना है।
सर्च करने पर आपको कई जॉब पोस्ट के लिए विकल्प मिल जाएंगे, जिसके साथ आपको एयरटेल कंपनी का मोबाइल नंबर मिल सकता है।
इसके अलावा गूगल पर आपको जॉब ढूंढने के लिए बहुत सारी वेबसाइट भी मिल जाएगी, जैसे- Naukri.com, Apna.co आदि।
इन जॉब सर्चिंग वेबसाइट पर भी आप एयरटेल कंपनी की जॉब ढूंढ सकते है, जिसमें आपको कांटेक्ट नंबर मिल सकते है। आप LinkedIn सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी Airtel Company Jobs Contact Number खोज़ सकते है।
मेरी सलाह माने तो आप केवल “Airtel Recruitment Portal” से ही जॉब के लिए अप्लाई करे। क्योंकि अन्य तरीके से जॉब अप्लाई करने पर रिस्क हो सकता है।
एक बात और कि एयरटेल कंपनी जॉब देने के लिए कोई भी एयरटेल कंपनी कांटेक्ट नंबर नही देती है, तो फ्रोड कांटेक्ट नंबर से सावधान जरूर रहे।
FAQs – Airtel Recruitment 2024
Airtel Company में नौकरी से संबंधित कुछ FAQs के बारे में जानिए –
Q1. Airtel Company Job 12th Pass Work From Home?
उत्तर: आपको एयरटेल कंपनी में 12वीं पास भी बहुत सारी जॉब वैकेंसी मिल जाएगी। इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल करीयर पोर्टल पर जाना है, जहां पर आपको अनेक पदों के लिए पोस्ट मिल जाएगी। आप किसी भी 12th Pass पद को ढूंढकर उसके लिए अप्लाई कर सकते है।
Q2. Job In Airtel Company For Fresher के लिए कौन सी है?
उत्तर: एयरटेल के करीयर पोर्टल पर आपको बहुत सारी ऐसी जॉब पोस्टे भी मिल जाएगी, जिसके लिए कोई भी फ्रेशर अप्लाई कर सकता है, जैसे- Product Seller, Executive आदि।
Q3. एयरटेल कंपनी का मालिक कौन है?
उत्तर: भारती एयरटेल कंपनी एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है, जो फिक्स्ड लाइन सेवा और ब्रॉडबैंड सेवाएं भी प्रदान करती है। यह भारत के अलावा विभिन्न देशों में भी फैली हुई है। इस कंपनी का नेतृत्व सुनील मित्तल कर रहे है।
Q4. एयरटेल कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए?
उत्तर: Airtel Call Center Jobs के लिए किसी कर्मचारी की जरूरत होती है, तो इसके लिए अपडेट एयरटेल करीयर पोर्टल पर दी जाती है।
Q5. क्या एयरटेल काम करने के लिए एक अच्छी कंपनी है?
उत्तर: हां, आप एयरटेल कंपनी में काम कर सकते है, क्योंकि यह भारत की टॉप 3 टेलीकॉम कंपनीयो में से एक है। इसमें आपको जॉब सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है, और साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलती है।
Conclusion: Airtel Company Me Job Kaise Kare – एयरटेल कंपनी में नौकरी
Bharti Airtel एक बहुत बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो अक्सर प्राइवेट जॉब के लिए भर्तीयां निकालती रहती है। अगर आप 10 वीं या 12 वीं पास विद्यार्थी भी है तो आप एयरटेल कंपनी में नौकरी कर सकते है।
Airtel Company Job 10th Pass तथा Airtel Company Job 12th Pass Work From Home के लिए अप्लाई कर सकते है।
आपको केवल एयरटेल करीयर पोर्टल पर जाना है, और अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित Airtel Parent Company Jobs पोस्ट के लिए अप्लाई करना है।
इस आर्टिकल में मैने बताया है कि एयरटेल कंपनी में जॉब कैसे पाए और एयरटेल कंपनी में नौकरी के लिए Apply कैसे करें। मुझे पुरी उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल की मदद से ऐयरटेल कंपनी में जॉब जरूर हासिल करेंगे।
Latest Job Articles: