विकलांगों के लिए नौकरी 2024 | विकलांग प्राइवेट जॉब और विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी (Jobs For Handicapped Persons 2024)

4.3/5 - (12 votes)

Jobs For Handicapped 2024: अगर आप यह जानना चाहते है कि विकलांगों के लिए नौकरी कैसे मिलेगी तो आज का लेख पढ़ते रहे, आज के लेख मैं आपको जानकारी दूँगा की आठवीं पास विकलांगों के लिए नौकरी, विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी 2024 और हैंडीकैप के लिए जॉब के बारे में सभी जानकारी दूँगा।

भारत में विकलांग व्यक्तियों की आबादी काफी अधिक हैं, परन्तु Viklang Ke Liye Naukri Jobs बहुत ही कम है। ऐसे में जो Job For Handicapped के लिए ढूंढ रहे है उनके लिए काफी दिक्कत हो जाती है।

आज बहुत से दिव्यांग लोग खुद के पैरों पर खड़े होना चाहते हैं, Viklang Private Job तथा Viklang Sarkari Job करके एक अच्छी जिन्दगी जीना चाहते है।

विकलांगों के लिए नौकरी 2024 | विकलांग प्राइवेट जॉब और विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी (Jobs For Handicapped Persons 2024)

वैसे सरकार भी विकलांग वक्तियों की Help करना चाहती है और विकलांगों के लिए सुविधाएं 2024 में काफी सारे ला रही है, अगर आप विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी 2024 तथा विकलांगों के लिए प्राइवेट नौकरी की खोज रहे है तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा।

Table of Contents

विकलांग कोटा सरकारी नौकरी 2024 क्या है? – Viklang Cota Job

सरकार उन सभी विकलांग लोगो की Persons With Disability (PWD) कोटा के मुताबिक सरकारी Viklang Ke Liye Sarkari Naukri देकर मदद करती है, परंतु ये मदद बहुत से विकलांग लोगों तक पहुँच नही पाती है, जो कम पढ़े लिखे होते हैं। अत: काफी विकलांगों को दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरी के बारे में पता नही होता है।

इसी समस्या को बहुत से लोगों ने नॉटिस किया और ऐसी संस्थाए बनाई जो कम पढ़े लिखे विकलांग लोगों को Training देकर उन्हें Private Jobs दिलाने में Help करती है।

यदि आप अनपढ़ है या आठवीं, दसवीं, बारहवीं Pass हैं तो Private Jobs हासिल करने मे आप इन NGOs जैसी संस्थाओ की Help ले सकते है। आजकल विकलांगों के लिए प्राइवेट नौकरी जॉब उपलब्ध है, बसर्ते उसके पास जॉब से संबंधित जानकारी होनी चाहिए।

तो चलिए अब मैं आपको विकलांगों के लिए नौकरी (प्राइवेट और सरकारी) के बारे में बताता हूं।

विकलांगों के लिए नौकरी कैसे मिलेगी प्राइवेट और सरकारी

भारत मे Persons With Disability (PWD) कोटा में दिव्यांग लोगो के लिए सरकारी कार्यालय और Railway जैसे सेक्टर में बहुत सी Jobs निकलती है। इस कोटा के अंतर्गत और कोई Non-Disabled व्यक्ति Jobs नहीं ले सकते है, सिर्फ वही Jobs ले सकते है, जो विकलांग है।

आज हम आपको इस Post में विकलांग कोटा Government Jobs और Private Jobs के बारे में बतायंगे जिसे आप Apply कर सकते हैं।

दिवयंग लोगो के लिए Private Jobs की बात करें तो इस पॉस्ट में आपको Private Jobs कैसे और कहां से हासिल करना है, इसकी भी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी है। साथ मे यह भी बताया जाएगा कि ऐसे कौन-कौन से Private Jobs है, जो विकलांग लोगों के लिए सबसे Best रहते हैं।

यदि आप Private या सरकारी दोनों में से कोई भी Jobs नहीं करना चाहते हैं और अपने घर बैठे कर पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए भी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है।

विकलांग सरकारी Jobs रेलवे भर्ती – विकलांग सरकारी नौकरी रेलवे 2024

यह एक विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी है। रेलवे में निकली वैकेन्सी मे Persons With Disability (PWD) कोटा के अंदर विकलांग लोगों को Jobs दी जाती है। जिसका Form आप Online या फिर Offline बड़ी आसानी से Submit करके रेलवे में Jobs के लिए Apply कर सकते हैं। 

यदि आपको नहीं पता हैं, कि विकलांग लोगों के लिए रेलवे में भर्ती के लिए Disability Job Registration Form कहाँ से मिलेगा और उसे कैसे भरना है तो नीचे लिखी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Railway Recruitment Board की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए वहां से भारत के States में Persons With Disability (PWD) कोटा के अंदर रेलवे में Jobs के लिए Apply कर सकते है।

नीचे रेलवे की कुछ महत्वपूर्ण Website का Link दिया गया है। जहाँ पर आपको रेलवे भर्ती Form और Online Apply के Option मिलेंगे।

लेटेस्ट जॉब 2024:

Personal Kam Ke Liye Jobs – पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2024 में तो पढ़े

Anpadh Aadami Ke Liye Jobs – अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2024, अनपढ़ के लिए सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी

Madam Ke Ghar Mein Job – मैडम के यहां नौकरी चाहिए 2024 – मैडम जॉब कैसे करे और 30,000 से 40,000 कमाए

दिव्यांग व्यक्ति रेलवे Jobs के लिए Apply कैसे करें?

Indian Railway मे Non-Disabled और Disabled लोगों के लिए Jobs Apply करने की प्रक्रिया को समान रखा है।Handicapped लोगों को Online या फिर Offline Form को Fill करते वक़्त सिर्फ एक ही चीज को Change करना होगा।

Online या फिर Offline Form भरते वक़्त आपको Persons With Disability (PWD) के Option में Yes पर Click करके सेलेक्ट करना होगा। बस यही Change करना होगा और बाकी चीजें समान होगी।

जैसा की आप लोग Example में देख सकते हैं की इसमें पुछा गया है, क्या आप विकलांग व्यक्ति हैं? इसी Question के जवाब में आपको Yes Select करना है और यदि आप No पर Select करते हैं। तो Form मे ये माना जायेगा की आप एक Non-Disabled आदमी हैं, यानी की आप विकलांग नहीं है।

दिव्यांग के लिए जॉब पोर्टल (Viklang Job Porta)

यदि आप State के हिसाब से  Jobs For Handicapped ढूंढ रहे हैं तो नीचे इसकी पूरी List दी गयी है। भारत सरकार बहुत सारी Government Jobs में दिव्यांग के लिए Jobs कोटा रखती है जिसके अंतर्गत Handicapped लोग Jobs को हासिल कर सकते हैं।

विकलांग सरकारी नौकरी 2024 UP, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, आदि States के Jobs Portals के जरिये आप अपने लिए बहुत सी अच्छी Jobs हासिल कर सकते हैं।

इसे पढ़े:

Airport Job Contact Number – एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये – एयरपोर्ट जॉब सैलरी, वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर पूरी जानकारी

Ghar Baithe Silai Ka Kam – घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2024 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह रु.20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े?

Ghar Baithe Packing Ka Kam Chahiye – घर बैठे पैकिंग का काम 2024: घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर और घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा

अलग–अलग राज्यों में विकलांग के लिए सरकारी नौकरी 2024 – Viklang Ke Liye Sarkari Naukri

Viklang Logo Ke Liye Sarkari Naukri के बारे में अब एक-एक करके बताऊँगा। दिव्यांग के लिए अलग-अलग States में सरकारी Jobs निकलती रहती है जिसके लिए आप Apply कर सकते हैं और एक अच्छी खासी Jobs पा सकते हैं।

विकलांग लोगो के लिए नीचे States और Viklang Government Jobs के बारे में बताया गया है। आप में से कई ऐसे दिव्यांग होगे जो अपने State मे Viklang Jobs Government हासिल करना चाहते हैं। परंतु वह  Governments Jobs कहाँ से लेनी है, इसकी पूरी जानकारी नहीं है।

अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो नीचे States के हिसाब से Handicapped Government Job की Link  दी गयी है जिसके लिए आप Apply कर सकते है।

1. विकलांग सरकारी नौकरी 2024 Up

आठवीं पास विकलांगों के लिए नौकरी के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े। Viklang Sarkari Naukri Up में हासिल करना ह तो आप उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल Jobs Portales रोजगार संगम के जरिये हासिल कर सकते है।

उत्तर प्रदेश में Government Jobs पाने के लिए सबसे पहले आपको इस Website पर Register करना है और फिर Government Jobs के Section में जाना होगा।

इस Section में आपको उत्तर प्रदेश में जितने भी Government Jobs उपलब्ध होगी उसकी List दिखाई जाएगी जिसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करके Apply कर सकते हैं। और यदि आपको Jobs ढूंढने में परेशानी हो रही है तो आप Rojgaar Sangam Job Contact Number पर Contact कर सकते है।

विकलांग सरकारी नौकरी 2022 – 23 Up Website Link – Click Here

2. विकलांग सरकारी नौकरी 2022 Mp

यहाँ पर भी मैं विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी के बारे में बताऊँगा। मध्य प्रदेश (MP) में government jobs ढूंढने के लिए आपको मध्य प्रदेश के official jobs portables पर जाना होगा और वहां से आप government और private jobs ढूंढ सकते है। आज के समय में Viklang Job MP ढूंढने का ये सबसे best तरीका है। 

विकलांग लोगों के लिए मध्य प्रदेश में बहुत सारे jobs है, और आप इस job portal के जरिये उन jobs के लिए apply कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको register करना होगा तभी जाकर आप मध्य प्रदेश में government jobs ढूंढ पाएंगे और उनके लिए apply भी कर पाएंगे।

MP विकलांग सरकारी Job Website Link – Click Here

3. विकलांग कोटा सरकारी नौकरी 2024 Rajasthan

विकलांगों के लिए नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े। Rajasthan के इस Job Portal पर आपको सरकार की और से जारी की गई सभी Jobs की पूरी जानकारी और Jobs Notifications देखने को मिल जाएगी जिसका आप उपयोग करके आप Job के लिए Apply कर सकते है।

राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा State है और यहाँ Government Jobs की भी काफी ज्यादा मात्रा मे है। यदि आपको राजस्थान में Government Job चाहिए तो आप इस Job Portal के जरिये Jobs लिए Apply कर सकते है।

जैसे ही आप इस जॉब Portal पर जायेंगे तो आपको Home Page पर ही Latest Recruitment और Jobs Notifications की सारी जानकारी मिल जाएगी।

Rajasthan विकलांग सरकारी Job Website Link – Click Here

4. विकलांग सरकारी जॉब दिल्ली

अगर आप विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी कैसे मिलेगा जानना चाहते है तो इसे पढ़े। दिल्ली Government की और से Government And Private दोनों तरह की Jobs पाने के लिए आपको Official Delhi Job Portal मिलेगा, जहाँ से आप  Jobs के लिए Apply कर सकते हैं।

दिव्यांग लोग जो अपने घर मे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, वो दिल्ली के Private Job Portable पर घर से काम करने की Category को Select करके Work From Home Jobs देख सकते हैं।

अगर आपको दिल्ली में Government Job  पाना है, तो आप Delhi के Govt Job Portal पर जाकर Government Job के लिए Apply कर सकते हैं।

इसके अलावा Handicap Job Contact Number चाहिए तो इस वेबसाइट पर मिल जायेगा,

  • दिल्ली विकलांग private  job website link – https://jobs.delhi.gov.in/
  • दिल्ली विकलांग सरकारी  job website link – Click Here

5. विकलांग सरकारी नौकरी महाराष्ट्र

यदि आप महाराष्ट्र में Viklang Naukri के लिए Government Jobs हासिल करना चाहते हैं। तो आप महाराष्ट्र के Official Job Portal के जरिये Government Job हासिल कर सकते हैं। दिव्यांगजन महाराष्ट्र में Staff Selection Commission के जरिये Government Jobs हासिल कर सकते हैं।

अगर आप महाराष्ट्र में Private Job पाना चाहते हैं तो महाराष्ट्र की Government ने लोगों को महाराष्ट्र में Private Jobs Portable करने के लिए Job Portable Website बनाया है।

जिसका नाम है Maharashtra Jobs और इस Website के जरिये आप महाराष्ट्र में Private Job के लिए Apply कर सकते हैं।

महाराष्ट्र विकलांग सरकारी job website link – https://www.sscwr.net/

6. हैंडीकैप के लिए जॉब बिहार

बिहार में Handicapped के लिए Government Job पाना चाहते हैं तो आपको Government Job Portal के जरिये पा सकते हैं। Bihar Staff Selection Commission Website के जरिये आप handicapped 10th pass job या इसके ऊपर की पढाई की Sarkari Job Notifications देख सकते हैं और उन Jobs के लिए Apply कर सकते हैं।

इस Job Portal में बिहार में कई नई-नई निकली Government Jobs के Form Download कर उन्हें भर कर Jobs के लिए Apply कर सकते हैं। इसमें Job Notification को जारी करने की तारीख और Apply करने की तारीख दी होती है, जिससे की आप सिर्फ नए Jobs को Apply करें।

बिहार विकलांग सरकारी Job Website Link – Click Here 

विकलांग के लिए घर बैठे जॉब – Viklango Ke Liye Naukri

Viklango Ke Liye Naukri कैसे मिलेगा के बारे में अब बताने वाला हूँ। विकलांग लोग जो पढ़ लिख सकते हैं और जो internet पर work कर सकते हैं, वो Work from Home जॉब करके महीने की बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। Internet पर कई ऐसी website है, जहाँ पर आप लोगों के projects को complete करके पैसे कमा सकते हैं। 

Example के तौर पर आप लोग Graphic Designing करके, Writing करके, Digital marketing करके घर बैठे बहुत से पैसे कमा सकते हैं।

जॉब रिलेटेड जरुरी आर्टिकल पढ़े:

Mahilao Ke Liye Sarkari Naukri 2024 – महिला के लिए 12 वीं पास सरकारी नौकरी 2024 | 10वीं, 12वीं, B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024 की पूरी जानकारी

रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी

Work From Home Jobs Without Investment – घर बैठे काम करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े, 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके

Viklang Private Jobs – विकलांगों के लिए प्राइवेट नौकरी कैसे मिलेगा?

जो विकलांग लोग चाहते हैं की Viklang Private Job करके वो स्वयं को और अपने Family को मदद कर सकते है, तो आप नीचे दिए संस्थाओं को Contact कर सकते हैं। यह संस्थाएं आपको Disability के मुताबिक Skill सिखाएंगे और आपको Private Jobs दिलाने में मदद भी करेंगे। 

आज के Time में अघिकतर विकलांग व्याक्तियों को सीधा किसी कंपनी में Private Job पाने में कठिनाई होती है, इसीलिए दिव्यांग लोगो को Job दिलाने के लिए बहुत से संस्थाएँ (NGOs) बनाये गए हैं।

  1. सरकार विकलांग व्यक्तियों के लिए बहुत सी ऐसी योजनाएं चलाती है, जो उन्हें बहुत सारे Benefits दे सकते हैं। परन्तु कई सारे विकलांग लोग इन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पाते हैं।
  2. दिव्यांग लोग सरकारी योजनाओं का Benefit उठाने के लिए एक ID बनवा सकते हैं जिसका नाम है (UDID) Unique Disability ID।
  3. इस कार्ड को बनवाने से आपको कई बहुत से फायदे हो सकते हैं, जैसे Jobs के लिए आपको बहुत से Documents साथ में लेके भटकना नहीं पड़ेगा, इसी ID में Digitally आपके सारे Documents Saved किये जायँगे।
  4. इस ID से आपको विकलांग व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का Benefit मिलेगा।
  5. इस Card से और भी बहुत से फायदे हैं, तो यदि आपने ये Card नहीं बनवाया है तो तुरन्त ही बनवायें।

1. स्वावलम्बन (Disability Jobs)

ये Indian Government के द्वारा निर्मित की गयी एक Job Portal है, जहाँ से विकलांग लोग रजिस्टर करके Job को ढूंढ सकते हैं और Job के लिए Apply कर सकते हैं।

जब आप Swavlamban Team से Contact करेंगे तो ये आपकी बहुत मदद करेंगे और आपके Disability के मुताबिक आपको Training देंगे और Private या Government Jobs हासिल करने में Help केगेंगे।

Job पाने के लिए इस Job Portal पर जाने के बाद आपको इस Job Account के लिए रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करते समय आपसे आपका (UDID) Unique Disability ID नंबर पुछा जायेगा इसलिए यदि आपके UDID के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो आप अभी रजिस्टर कर लें।

स्वावलम्बन (Disability Jobs) Website Link – http://www.disabilityjobs.gov.in/

2. Youth4Jobs – Jobs for Disabled

Youth4Jobs एक ऐसी संस्था (NGO) है। जो बहुत कम पढ़े लिखे विकलांग व्यक्तियों को और पढ़े लिखे विकलांग व्यक्तियों को Skills Training देकर Private Jobs दिलाने में Help करते हैं।

समस्त भारत में इनके बहुत से Skilling Centers है और इन्होने कई कॉलेज और कंपनिस के साथ Tie-Up कर रखा है। ताकि बहुत से अघिक विकलांग व्यक्तियों की Help की जा सके और उनको एक बेहतरीन जिंदगी मिल सके।

आप Youth4Jobs को Contact करके Training पाने और Jobs हासिल करने के लिए Help करने की मांग कर सकते हैं। Youth4Jobs ने कई दिव्यांग लोगो को एक बहुत अच्छी नौकरी पाने में और अपने पैरों पर खड़ा होने में Help करती है। और ये आपकी भी मदद कर सके ऐसी हम आशा करते हैं।

Youth4Jobs website link – Click Here

जॉब से जुड़े आर्टिकल को पढ़े:

Mumbai Jobs For 10th Pass – 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2024 में चाहिए (सरकारी और प्राइवेट जॉब)

Mumbai Jobs For 12th Pass Bank Me Job Kaise Kare – बैंक में प्राइवेट जॉब 12वीं पास कैसे करें? जाने!

Mumbai Private Job 12th Pass – महिला के लिए 12 वीं पास सरकारी नौकरी 2024 |12th के बाद मुंबई में काम की तलाश है तो इन नौकरी मुंबई में करे जीसे अच्छी कमाई होगी

Ghar Baithe Mobile SMS Job In Hindi 2024 – घर बैठे SMS जॉब 2024 में करे और पैसा कमाओ

FAQs – विकलांगों के लिए नौकरी कैसे मिलेगी (प्राइवेट और सरकारी)

विकलांगों के लिए नौकरी (प्राइवेट और सरकारी) से संबंधित कुछ ख़ास तरह के FAQs निम्नलिखित हैं:-

विकलांग प्राइवेट जॉब में कौन सी Jobs कर सकते है?

विकलांग लोगों की बात करें तो ये लोग घर बैठे की जाने वाली Jobs या फिर ऐसी Jobs कर सकते हैं, जिसमें अधिक मेहनत ना हो। जैसे Services Jobs, IT Sector Jobs, इत्यादि।

विकलांग लोगों को सरकार क्या-क्या सुविधाएं दे रही हैं?

इन्दिरा गॉधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के अर्न्‍तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले 18 साल से 65 साल तक आयु के 70% दिव्यांग या बहुदिव्यांगता वाले लोगों को कुल 1200₹, जिसमें 900₹ राज्य सरकार और 300₹ भारत सरकार द्वारा अनुदान किये जाते हैं।

विकलांग लोगों के लिए कौन सी Bank लोन देती हैं?

दिव्यांग अथवा विकलांग लोगों को बिजनेस Start करने के लिए नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन 5 लाख रुपए तक का बिजनेस Loan देती है।

विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने के क्या-क्या लाभ है?

विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने के लाभ
1.) परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ।
2.) सरकारी jobs में विशेष आरक्षण का लाभ।
3.) दिव्यांगों को पेंशन की सुविधा मिलती हैं।
4.) रेलवे के किराये में छूट।

Conclusion:– Viklango Ke Liye Naukri – विकलांगों के लिए नौकरी 2024

अगर आप एक विकलांग है। तो भी आप जॉब करके एक अच्छी और स्वतंत्र जिंदगी जी सकती है। क्योंकि सरकार विकलांग या दिव्यांग लोगों के लिए विशेषतौर पर अलग से जॉब के लिए कोटा (PWD) तैयार करती है। PWD कोटा में आरक्षित सीटों पर केवल विकलांग लोगों को ही जॉब मिलती है।

लेकिन काफी विकलांग लोग कम पढ़े लिखे होते है, तो ऐसे विकलांगों के लिए प्राइवेट नौकरीयां भी उपलब्ध हैं। मैने आर्टिकल में विकलांगों के लिए नौकरी (प्राइवेट और सरकारी) से संबंधित काफी विस्तृत जानकारीयां दी है, जो जॉब हासिल करने में आपकी काफी मदद करेगी।

इसे पढ़े:

Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – 15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है? जाने!

Private Job Ke Liye Contact Number 2024 – प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर | प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2024 – महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब | लेडीस के लिए नौकरी चाहिए तो इसे करके महीने के 25000 कमा सकती है, कैसे? पढ़े!

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment – 30+ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीक़ा जाने और पैसा कमाओ!

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

12 thoughts on “विकलांगों के लिए नौकरी 2024 | विकलांग प्राइवेट जॉब और विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी (Jobs For Handicapped Persons 2024)”

  1. Mera naam Ravi Kumar main UP district Mirzapur se hun sar main job ke liye interested Ho main job karna chahta hun sar please hamen jawab dijiye

    Reply
  2. मैं बाएं पैर से विकलांग हूं नौकरी की तलाश कर रहा हूं हाई स्कूल पास हूं फोर्थ क्लास कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन कर रहा हूं

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!