50+ Best Ghar Baithe Jobs – घर बैठे जॉब करके हर महीने ₹15,000 से ₹25,000 हजार कमाए

3.3/5 - (546 votes)

Online Ghar Baithe Job 2024: यदि आप एक स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ या आप कही पर जॉब कर रहे हो और अगर आप घर बैठे जॉब करके पैसा कमाना चाहते है तो कई सारे ऑनलाइन होम वर्क जॉब उपलब्ध है। लेकिन घर बैठे कोई ऑनलाइन जॉब करने से पहले Ghar Baithe Online Job Apply Kaise Kare In Hindi में जानना बेहत जरुरी है।

कंप्यूटर तथा मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे इन हिंदी में कई लोगों के द्वारा सर्च किया जाता है लेकिन उनको सही रिजल्ट प्राप्त नहीं होते। gharbaithejobs.com वेबसाइट Online Ghar Baithe Jobs और Ghar Baithe Mobile Se Online Job से जुड़े सही समस्या का सावधान करते आ रही है।

Ghar Baithe Job 2023 - ऑनलाइन घर बैठे जॉब 2023 (Ghar Baithe Online Job Apply Kaise Kare)

आज के समय में सभी लोग मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें Search में लगे हुए हैं, बहुत से लोग ऑनलाइन नौकरी 2024 में करना चाहते हैं। भारत में कोरोनावायरस के समय ऑनलाइन जॉब्स को महत्व दिया गया है।

अधिकतर लोग गांव छोड़कर शहर में प्राइवेट जॉब (Private Jobs) करने नहीं जाना चाहते हैं। भारत में भी जॉब सेक्टर तेजी से ऑनलाइन होता जा रहा है। भारत में अधिकतर काम अब ऑनलाइन रूप से हो रहे हैं।

gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम आपको प्राइवेट जॉब के लिए मोबाइल नंबर, पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए तथा जिन लोगों को घरेलू काम के लिए नौकरी चाहिए सभी जानकारी दी है अभी जानकारी दी है।

Table of Contents

घर बैठे ऑनलाइन जॉब के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है, जैसे:

  • घर बैठे कोई ऑनलाइन जॉब करने से पहले एक अच्छा इंटरनेट होनी चाहिए।
  • घर बैठे ऑनलाइन नौकरी के लिए हमारे पास एंड्राइड मोबाइल फोन/कंप्यूटर तथा लैपटॉप होना चाहिए।
  • बहुत से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब ऐसे हैं जो मोबाइल से नहीं हो पाते जिनके लिए हमें लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती है।
  • घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने के लिए सबसे प्रमुख रिज्यूम है। किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रिज्यूम भेजना होगा।

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे?

‘3-4 Hours Part Time Jobs Near Me’ ढूंढना बहुत ही आसान काम है लेकिन ऑनलाइन जॉब चाहिए तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान देना होगा जैसे किसी भी कंपनी में काम करते समय कंपनी का लीगल सर्टिफिकेट चेक करना होगा क्योंकि बहुत सारी कंपनी फ्रॉड होती है।

अगर कोई घर बैठे काम देने वाली कंपनी काम करने के बदले आप से पैसे मांगे तो आपको कंपनी में काम नहीं करना है क्योंकि कोई भी कंपनी आप से काम करवा रही है तो वह आपसे कभी भी पैसे नहीं मांगेंगे अधिकतर यह काम फ्रॉड कंपनियां करती हैं।

इसलिए, कही पर ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने पर किसी तरह कि Fee देने से बचें।

ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे? (Online Job Kaise Dhundhe) जानकारी के लिए नीचे की लेख पढ़े:

Job Kaise Dhunde – घर बैठे जॉब हिंदी कैसे ढूंढे? जॉब ढूंढने वाला ऐप्स डाउनलोड करे और जॉब प्राप्त करे?

Private Job Contact Number 2024 – नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें? (Ghar Baithe Online Job Kaise Kare 2024)

Ghar Baithe Online Job Kaise Kare - घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे इन हिंदी में जाने
Online Jobs Work From Home 2024

आज के समय में “Online Work From Home Jobs” करना बहुत ही आसान हो गया है आप अपने मोबाइल से किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट पर विजिट करके डाटा एंट्री एक्सल पावरप्वाइंट, कोडिंग तथा कॉल सेंटर जॉब के लिए ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं।

यदि आप “गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए” ढूंढ रहे है तो ऑनलाइन जॉब घर बैठे करने के लिए आपके पास इंटरनेट और मोबाइल फोन होना बहुत ही आवश्यक है।

घर बैठे ऑनलाइन जॉब हिंदी में या किसी दुसरे भाषा में करना काफी आसान है। नीचे हम आपकी जितने Ghar Baithe Job In Hindi में जानकारी दी है उसे करना काफी आसान है।

Important Point: यदि आपको घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए जानकारी चाहिए तो earnmaniya.com एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जिसपर घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी उपलब्ध है। अगर आपको गेम से पैसे कमाने है तो 50+ Paise Kamane Wala Games 2024 – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड रोज ₹2000+ रुपये से ज्यादा कमाए?

ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम इन इंडिया (Online Work From Home Jobs)

अगर आप सोच रहे है की “मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए” तो आप किसी भी इंडियन फ्रीलांसर वेबसाइट पर विजिट करके घर बैठे ऑनलाइन काम ले सकते हैं।

फ्रीलांसर वेबसाइट ने भी बहुत सारे प्रोजेक्ट अपलोड किए जाते हैं। इन प्रोजेक्ट में आप बाइड करके ऑनलाइन जॉब ले सकते हैं। लेकिन, होम वर्क जॉब करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी पता होना चाहिए।

यहाँ पर हम बेस्ट ऑनलाइन जॉब (Ghar Baithe Online Work) कौन सा है जिससे घर पर कर सकते है। उसके बाद 50+ Online Jobs Work From Home के बारे में अच्छी तरह जानेगे।

Top 10 Ghar Baithe Naukri List 2024:

Ghar Baithe Jobs List 2024औसतन महीने की कमाईजीरो इन्वेस्टमेंट/कम इन्वेस्टमेंट जॉब
घर बैठे डाटा एंट्री जॉब₹ 50,000+₹ 0
कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन जॉब₹ 30,000+₹ 0
Paise Kamane Wala App₹ 20,000₹ 0
घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम₹ 20,000+₹ 0
घर बैठे सिलाई का काम₹ 18,000+₹ 10,000-20,000
घर बैठे पैकिंग का काम₹ 15,000 – 23,000₹ 10,000+
ऑनलाइन मइक्रो जॉब₹ 5000 – 8000₹ 0
ऑनलाइन फ़ोटो बेचने की जॉब₹ No Limit₹ 0
ऑनलाइन कैप्चा टाइपिंग जॉब₹ 1000+₹ 0
घर बैठे फ्रीलांसिंग जॉब₹ 25000+₹ 0
यूट्यूब थंबनेल बनाने का काम₹30,000+₹ 0
यूट्यूब स्क्रिप्ट राइटिंग का काम₹15,000 – ₹30,000+

Note: इस आर्टिकल में हम 20+ Best Ghar Baithe Online Jobs In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी दी है। अगर आपको 50+ Ghar Baithe Jobs के बारे में जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पढ़े: 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके जिसे ₹15 से ₹20 हजार आसानी से कमा सकते है, कैसे जाने?

50+ Best Ghar Baithe Jobs – घर बैठे जॉब करके हर महीने ₹15,000 से 25,000 हजार कमाए

यहाँ पर हम 50+ Ghar Baithe Online Work की जानकारी दे रहे है जिससे हर कोई घर बैठकर आसानी से पैसा कमा सकेंगे।

1. घर बैठे डाटा एंट्री जॉब (Data Entry Jobs) – होम जॉब इन हिंदी

यदि आप घर बैठे जॉब कैसे पाए (Ghar Baithe Job Kaise Paye) सोच रहे है तो ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स आसानी से मिल जायेगा।

लेकिन, कई सारे लोगों को ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब क्या होता है और घर बैठे डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? कुछ भी पता नहीं होता है।

आपकी जानकारी के लिए, डेटा एंट्री जॉब में आपको डेटा को कंप्यूटर या सॉफ़्टवेयर के माध्यम से एक डेटाबेस में दर्ज करना होता है, जैसे कि नाम, पता, नंबर इत्यादि।

यह काम डेटा की सटीकता और सुरक्षितता की जिम्मेदारी के साथ होता है।

डाटा एंट्री वर्क फ्रॉम होम जॉब करके पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको Part Time Job Data Entry Work From Home की जानकारी है तो आप किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स लेकर डाटा एंट्री की जॉब कर सकते हैं।

डाटा एंट्री ऑनलाइन जॉब के लिए ऑनलाइन माइक्रो जॉब (Online Micro Jobs) वेबसाइट बेस्ट है। इस वेबसाइट में आपको डाटा एंट्री का काम सबसे ज्यादा मिलेगा।

फ्रीलांसर वेबसाइट से डाटा एंट्री घर बैठे काम लेने के लिए सबसे पहले आपको फ्रीलांसर वेबसाइट पर विजिट करना है।

इसके बाद आपको फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद ही इस वेबसाइट से Online Data Entry Jobs ले सकते है।

डाटा एंट्री ऑनलाइन जॉब कैसे मिलती है? (Data Entry Job Kaise Paye)

घर बैठे जॉब करना चाहते है तो घर पर काम देने वाली कंपनी तथा फ्रीलांसर वेबसाइट (ऑनलाइन आवेदन पोर्टल) कुछ इस प्रकार है:

  • Fiverr.Com
  • Upwork.Com
  • Peopleperhour.Com
  • Guru.Com
  • Truelancer.Com

ध्यान दे: यदि आप Online Data Entry Job Kaise Kare सोच रहे है तो इसके लिए हमारी टीम मोबाइल डाटा एंट्री जॉब से जुड़े सभी जानकारी दी है जिससे पढने की जरुरत है। Ghar Baithe Data Entry Job करने के लिए इस आर्टिकल से अप्लाई करें: मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे?

gharbaithejobs.com – घर बैठे पैसे कमाए

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब से हर महीने कितनी कमाई होगी?

डाटा एंट्री जॉब सैलरी अच्छी मिलती है, लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें Ghar Baithe Data Entry Ka Kaam अच्छी तरह आना चाहिए।

यदि आप fiverr.com पर जाकर Online Data Entry सर्च करते है तो कई सारे Freelancers है जो इस काम को पूरा करके अच्छी कमाई कर रहे/रही है।

हमने यहाँ पर Jannatul Ara जी का प्रोफाइल दिया हु जिससे अच्छी तरह देखे:

डाटा एंट्री ऑनलाइन जॉब कैसे मिलती है (Data Entry Job Kaise Paye)

इस प्रोफाइल में आप देख सकते है, Jannatul Ara जी ने अभी तक 771 Orders Completed कर चूँकि है। उन्होंने ने Mini And Simple Project के लिए $20 चार्ज करती है।

ऐसे में हम इससे भारतीय रुपये में देखे तो ₹1600 होती है जो सिर्फ 1 घंटे इस काम में लगाती है। इसलिए, इस Screenshort को एक अर्निंग प्रूफ के तौर पर देखे।

Home Based Data Entry Jobs करके प्रतिमाह ₹50,000 रुपये कमा रही है। हालाँकि, इनका दो और प्लान है जिसमे Small or Medium Project के लिए $50 और Large or complex Project के लिए $100 चार्ज करती है जो इनकी अर्निंग को कई गुनना बढ़ा देती है।

नोट करिए: Online Data Entry Jobs Work From Home Daily Payment के लिए Microsoft Office, Typing, Microsoft Excel, Microsoft Word, Microsoft Powerpoint, Web research और Data entry से जुड़े सभी चीज सीखे।

Popular Articles:

Resume Kaise Banaye 2024 – रिज्यूम कैसे बनाएं और किन-किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है? जाने!

Ghar Baithe Job Without Investment 2024 – बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए? ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके

2. कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन जॉब (Content Writing Job) से पैसे कमाए

कंटेंट राइटिंग भी एक प्रकार कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब है जो घर बैठे जॉब फॉर लेडीज और पुरुष के लिए बेहतरीन विकल्प है।

यदि आपको घर बैठे पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका चाहिए तो आज से Content Writing Work From Home Jobs करें।

हमने ब्लॉगिंग की शुरुवात में कंटेंट राइटिंग जॉब करके महीने के ₹25,000 हजार रुपये तक कमाए है।

घर बैठे कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन काम कैसे ढूंढे?

इस जॉब को आप फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे फेसबुक ग्रुप में जो कंटेंट राइटिंग का काम देते हैं इसके अलावा आप फ्रीलांसर और फीवर से कंटेंट राइटिंग का ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ले सकते हैं।

घर बैठे कंटेंट राइटिंग का काम लेने के लिए आपको अपना एक सैंपल भी तैयार करके रखना होगा, अधिकतर घर पर काम देने वाली कंपनी काम देने से पहले सैंपल चेक करते हैं।

यदि आपके पास कंटेंट राइटिंग ज्ञान है तो आप हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग से संपर्क कर सकते है।

कंटेंट राइटिंग जॉब करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

यह आसानी से मिलने वाला डेली ऑनलाइन जॉब है और इसमें हम दो तरीके के कंटेंट राइटिंग वर्क करके कमा सकते है। पहला हिंदी कंटेंट राइटिंग और दूसरा इंग्लिश कंटेंट राइटिंग जॉब!

हालाँकि, इसके अलावा भी भारत के प्रमुख भाषा है जिसमे Content लिख सकते है, जैसे: उर्दू, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ आदि।

हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स वर्क फ्रॉम होम करने के लिए हम Best Hindi Blogs से संपर्क कर सकते है।

यदि आप हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स आज से शुरू करते है तो एक बिगिनर राइटर को ₹0.20 PPW से लेकर ₹0.50 PPW मिलती है।

इसलिए, जो लोग रोज ₹ 500 कैसे कमाए सोच रहे है वह हिंदी में घर बैठे लिखने का काम शुरू करें।

और जिन भाई-बहनों ₹ 1000 रोज कैसे कमाए सोच रहे है उन्हें इंग्लिश में होम राइटिंग जॉब शुरू कर सकते है। क्योंकि इंग्लिश में आर्टिकल लिखने पर प्रति वर्ड ₹0.50 PPW से लेकर ₹1 PPW मिलती है।

ऑनलाइन राइटिंग जॉब्स करके कितनी कमाई होगी?

Content Writing Job Salary में पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है। हम एक दिन में जितने अच्छी तरह आर्टिकल लिखेंगे उतने पैसे मिलेंगे।

कंटेंट लेखन में औसत सैलरी ₹15,000 से लेकर ₹30,000 हो सकती है।

3. घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम (Ghar Baithe Paise Kamane Wala Game Download) करे

Ghar Baithe Game Paise Kamane Wale - घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे
गेम खेलकर घर बैठे कमाए

आपकी जानकारी के लिए बता दू कि मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे जानकारी चाहिए तो घर बैठे गेम भी खेल सकते है।

इंटरनेट पर कई सारे Ghar Baithe Paise Kamane Wala Game Apps हैं, जिनकी मदद से आप सिर्फ गेम खेलकर एक दिन में ₹1000 रुपये कमाए। हालांकि आप लाखों रूपयें भी कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए MPL, Rummy, Winzo, Dream11 इत्यादि गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप्स पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। जिन लोगों को घर बैठे ऑनलाइन जॉब चाहिए, उनके लिए यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है।

हमारी टीम में कुछ दिन पहले ही आपको 50+ पैसा कमाने वाला गेम के बारे में अच्छी जानकारी दे चुकी है। अगर आपको घर बैठे पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करना है तो आप 55+ Paise Kamane Wala Game Download – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1000 से ₹1500 रुपये कमाए?

4. घर बैठे पैसा कमाने वाला एप्स (Ghar Baithe Paisa Kamane Wala App Download) करे

Ghar Baithe App Paisa Kamane Wala - घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप
ऐप डाउनलोड करके फ्री में कमाए

आपको बता दू की आप सिर्फ पैसे कमाने वाला गेम से ही नहीं आप चाहे तो पैसा कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके कमा सकते है।

वर्तमान में इंटरनेट पर अनगिनत घर बैठे पैसे कमाने वाले ऐप मौजुद है।

आप गुगल पर “Paise Kamane Wala Apps” के बारे में सर्च करेंगे, तो आपको हजारों ऐप्स मिल जाएगा जिनसे अच्छा पैसा कमा सकते है। जैसे- Gaming App, Referral App, Survey App, Fantasy App, Trading App, Task App इत्यादि।

अगर आपको पैसा कमाने वाला एप डाउनलोड करना है तो आप 50+ Paise Kamane Wala Apps – ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के ₹1200 से ₹2000 रुपये तक कमाओ?

Bonus Point: यदि आपको ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो 30+ पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और रोज ₹3000 रुपये कमाए

5. घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam)

घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam)
Ghar Baithe Job For Female

जो लोग Ghar Baithe Baithe Job करना चाहते है, उनके लिए घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam) एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam) के लिए केवल कुछ मशीनों और स्किल कि आवश्यकता होती है। हालांकि यह काम आप अकेले भी Ghar Baithe Baithe Job कर सकते है और सिलाई का काम सिखना ज्यादा मुश्किल भी नही है।

यह “Ghar Baithe Job For Female” के लिए काफी बेहतरीन है, जिससे कम निवेश में शुरू कर सकते है।

आप इंटनरेट की मदद से नयी-नयी डिजाइन बनाकर सिलाई की अच्छी जॉब कर सकते है। और सिलाई जॉब से प्रतिमाह ₹10,000 से ₹15,000 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में विडियो देखें


6. घर बैठे पैकिंग का काम (Ghar Baithe Packing Ka Kam)

घर बैठे पैकिंग का काम 2023 (Ghar Baithe Packing Ka Kaam)

यदि आपको घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए तो भारत में कई सारे घर पर काम देने वाली कंपनी है जो आपको घर बैठे कंपनी देगी माल और आपको काम को पूरा करके देना है।

इसलिए हमें Ghar Baithe Packing Job Contact Number या उनके ऑफिस में जाकर Packing Work From Home Jobs प्राप्त कर सकते है।

अगर हम बात करे कि घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है? तो Jooble, Careerjeet, Olx, Quikr आदि घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनिया है, जो आपकों घर बैठें पैकिंग करनें का काम देती है।

Bonus Point: Ghar Baithe Packing Ka Kaam Near Me और Ghar Baithe Packing Ka Kam Contact Number चाहिए तो हमारी gharbaithejobs.com website की आपको पिछली आर्टिकल में ही घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा 2024 में? अच्छी तरह जानकारी दी है। आपको घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर चाहिए तो एक बार आर्टिकल को जरुर पढ़े।

पैकिंग में घर बैठे कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

पैकिंग का काम चाहिए घर बैठे तो इससे करें:

  • पेन पैकिंग का काम,
  • बिंदी पैकिंग का काम,
  • साबुन पैकिंग का काम,
  • चायपत्ती की पैकिंग,
  • अगरबत्ती पैकिंग का काम
  • मसाले पैकिंग चॉकलेट पैकिंग आदि।

घर बैठे कौन कौन सी कंपनी काम देती है?

घर पर काम देने वाली कंपनी चाहिए तो यहाँ पर उन सभी कम्पनीयों का लिस्ट दी है जिससे संपर्क करें।

घर पर काम देने वाली कंपनी Near Me (Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company):

  1. Firstcry Jobs Work From Home
  2. Amazon Jobs Work From Home
  3. Flipkart Jobs Work From Home
  4. Apple Jobs Work From Home
  5. Aetna Jobs Work From Home
  6. Airline Jobs Work From Home
  7. Administrator Working From Home Jobs
  8. Byjus Jobs Work From Home
  9. Blinkit Jobs Work From Home
  10. Cigna Jobs Work From Home
  11. Cvs Jobs Work From Home
  12. Concentrix Jobs Work From Home
  13. Disney Jobs Work From Home

Latest Jankari:

Sarkari Naukri Latest Notification – सरकारी जॉब नोटिफिकेशन 2024 | सरकारी नौकरी, जॉब, रिजल्ट, वैकेंसी, फॉर्म, एग्जाम, योजना की सभी नोटिफिकेशन

8th Pass Job Contact Number 2024 – आठवीं पास सरकारी नौकरी 2024 | 8 वी पास के लिए नौकरी 2024 चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें

Government Job Contact Number 2024 – सरकारी नौकरी व्हाट्सएप ग्रुप लिंक 2024 | गवर्नमेंट जॉब के लिए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें

7. हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग जॉब्स (Online Typing Job)

घर बैठे टाइपिंग जॉब अधिकतर ऑफलाइन तौर पर मिलती है लेकिन अब टाइपिंग की जॉब ऑनलाइन भी मिलने लगते हैं। फ्रीलांसर वेबसाइट पर रोज टाइपिंग के कई सारी प्रोजेक्ट अपडेट किए जाते हैं।

अगर आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो आप इंग्लिश टाइपिंग का Ghar Baithe Work ले सकते हैं।

फ्रीलांसर वेबसाइट के अलावा फीवर वेबसाइट से भी टाइपिंग वर्क ले सकते हैं।

फीवर.कॉम पर वर्क फ्रॉम होम जॉब कैसे करे?

Fiverr.com पर online typing jobs आसानी से मिल जाता है। इसके लिए सबसे पहले हमने एक प्रोफाइल बनाने की जरुरत होती है, उसके बाद कई सारे घर पर काम देने वाली कंपनी है जो अपनी जॉब पोस्टिंग करती है जिसमे हमें GIG बनाने की जरुरत होगी।

शुरुवात में कम से कम Fiverr gig बनाकर जॉब के लिए अप्लाई करें

ऑनलाइन टाइपिंग जॉब करके कितनी कमाई होगी?

घर बैठे टाइपिंग जॉब सैलरी आपकी काम के ऊपर है, यदि आप अच्छी तरह टाइपिंग जॉब करते है तो प्रतिमाह ₹20,000 रुपये तक कमा पाएंगे उसके लिए घर बैठे जॉब करने का तरीका पता होना चाहिए।

8. ऑनलाइन ट्यूशन जॉब (Online Tusion Job) – Online Jobs Work From Home

आज के समय में ऑनलाइन ट्यूशन को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। अब आप घर बैठे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।

हमारा एक दोस्त है जो Udemy में साइंस विषय पढ़ाते है। उन्हें शुरुवात में ही प्रतिमाह ₹25,000 रुपये की सैलरी मिली है।

यदि आप भी ऑनलाइन क्लासेस लेना चाहते है तो Best Online Learning Platforms को चुनने जो अच्छी सैलरी देती है।

भारत में उपलब्ध Top E Learning Platforms कौन सा है?

भारत के टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म लिस्ट:

  1. Byju’s Learning App
  2. अनएकेडमी स्टडी (Unacademy)
  3. यूट्यूब (Youtube)
  4. एक्स्ट्रामार्क्स (Extra Marks)
  5. स्टडी आईक्यू (Study IQ) / टेस्टबुक (Testbook)
  6. माय सीबीएसई गाइड (myCBSEGuide)
  7. वाइट हैट जूनियर (Whitehat jr)
  8. वेदांतु (Vedantu)
  9. मेरीटनेशन (MeritNation)
  10. टॉपर (Toppr)

टीचिंग जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे?

टीचिंग जॉब के लिए आवेदन करने के लिए, सबसे पहले आपको उसके लिए योग्य होना होगा, अर्थात् आवश्यक शिक्षा और अनुभव रखना चाहिए।

फिर, विभिन्न Online Learning Platforms in India की वेबसाइट्स पर जॉब लिस्टिंग्स देखें और अपने रिज़्यूमे के साथ ऑनलाइन आवेदन करें।

रिज़्यूमे में अपने शिक्षा, अनुभव, और कौशल को ध्यान से प्रस्तुत करें, और आवेदन के साथ कवर लेटर भी जमा करें, जिसमें आप अपनी इच्छाशक्ति और टीचिंग क्षमता के बारे में समर्थन प्रदान करें।

अंत में, जब आपका आवेदन स्वीकृत होता है, तो इंटरव्यू के लिए तैयार रहें और आपके पेशेवर उद्देश्य को स्पष्ट रूप से प्रकट करने के लिए तैयार रहें।

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें?

ऑनलाइन ट्यूशन जॉब के लिए किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट से संपर्क करके आप ऑनलाइन ट्यूशन का वर्क ले सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशन किसी भी Online Padhai Apps के माध्यम से पढ़ाया जा सकता है ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपके पास अच्छे इंटरनेट और मोबाइल फोन होना बहुत जरूरी है।

ऑनलाइन पढ़ाने पर प्रतिमाह वेतन कितनी होती है?

भारत में ऑनलाइन शिक्षक का औसत वेतन प्रतिमाह ₹50,000 है। भारत में एक ऑनलाइन शिक्षक के लिए औसत अतिरिक्त नकद मुआवजा ₹27,982 है, जिसकी सीमा ₹13,555 – ₹2,21,250 तक है। वेतन का अनुमान भारत में ऑनलाइन शिक्षक कर्मचारियों द्वारा ग्लासडोर को गुमनाम रूप से प्रस्तुत किए गए 43 वेतन पर आधारित है।

लेटेस्ट सैलरी अपडेट के लिए यहाँ पर देखे: Online Teacher Salaries.

9. यूट्यूब पर ऑनलाइन जॉब

अगर आप ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर भी ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं। यूट्यूब पर आप खुद का किसी भी विषय पर चैनल बनाकर वहां पर लोगों को ऑनलाइन रूप से जानकारी दे सकते हैं। बहुत से लोग यूट्यूब में ऑनलाइन जॉब इन हिंदी में करके लाखों रुपए कमा रहे हैं।

हमारे भारत में लाखो यूट्यूबर है जिसके पास कई सारे काम होते है। उन काम को पूरा करने के लिए कई सारे लोगों को रखते है।

यूट्यूब पर घर बैठे कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

यूट्यूब पर कई सारे नौकरी कर सकते है, जैसे:

  • Video Editing Online Job
  • YouTube Thumbnail बनाने का काम
  • स्क्रिप्ट राइटिंग का काम
  • सोशल मीडिया हन्डिंग का काम
  • कस्टमर सपोर्टिंग जॉब
  • वीडियो बनाने का काम
  • वीडियो अपलोड करने का काम आदि।

यूट्यूब पर जॉब करके कितनी कमाई होगी हर महीने?

यदि आप इन सारे घर बैठे काम को करते है तो शुरुवात में ₹15,000 से लेकर ₹20,000 हजार रुपये तक सैलरी मिल सकती है। काम को अच्छी तरह सिखने पर इससे ज्यादा सैलरी प्राप्त कर पाएंगे।

10. ब्लॉगिंग ऑनलाइन जॉब (Ghar Par Blogging Kare)

ब्लॉगिंग भी एक प्रकार से ऑनलाइन वर्क के अंतर्गत आती है। खुद का एक ब्लॉग बनाकर उसमें आर्टिकल लिख सकते हैं। ब्लॉगिंग को आज के समय में बहुत से लोगों ने अपना करियर बना लिया है।

घर से करियर कैसे बनाएं? सोच रहे है तो ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी तरह सीखे।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए। आप अपना ब्लॉक किसी भी विषय पर बना सकते हैं। जिस विषय में आपको अच्छी नॉलेज हो हमेशा उसी पर ब्लॉग बनाएं। Free Blog बनाने के लिए आप Blogger.com पर बना सकते है।

इस प्रकार आप फ्रीलांसर वेबसाइट से बहुत सारे ऑनलाइन वर्क ले सकते हैं।

Also Read: Ghar Baithe Mobile SMS Job In Hindi 2024 – घर बैठे SMS ऑनलाइन होम वर्क जॉब करे और पैसा कमाओ

11. मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाने का आइडिया

आचार पापड़ बनाने का घर बैठे जॉब – Ghar Mein Baithe Baithe Job Idea
घर बैठे रोजगार

जो लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो मोमबत्ती व अगरबत्ती का बिजनेस काफी अच्छा आइडिया है। क्योंकि इस बिजनेस को आसानी से कम लागत में घर पर शुरू कर सकते है। और इसके लिए अधिक लागत की भी आवश्यकता नही पड़ती है।

यह भारत में कुटीर उद्योग में से आता है जिसे शुरू करके अच्छी कमाई किया जाता है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ कच्चा माल और कुछ अन्य पदार्थ चाहिए होता है। इस काम को अधिक तेजी से करने के लिए मशीनों का भी उपयोग कर सकते है, और घर पर ही इस काम को कर सकते है।

घर बैठे कमाई के लिए इसे पढ़े:

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के ₹30,000 से 60,000 हजार कमाए

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2024 – महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब हिंदी 2024 में शुरू करे और हर महीने ₹15000 से 20000 हजार की कमाई करे

12. आचार पापड़ का काम – वर्क फ्रॉम होम जॉब

मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाने का काम घर बैठे जॉब - Ghar Baithe Kam Kaise Kare

अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए तो कई सारे घरेलु नौकरी है जिसे कर सकती है।

आचार व पापड़ के शौकिन तो हर कोई हैं, मतलब बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी पापड़ व आचार को अवश्य पसंद करते हैं। मेरे कहने के मतलब है कि आज भी यह काम सबसे लोगप्रिय है, अत: आप अपने घर पर इस काम को शुरू कर सकते है।

आप अलग-अलग स्वाद और क्वालिटी के आचार व पापड़ बनाकर अपने बिजनेस को बड़े पैमाने पर कर सकते है। आचार-पापड़ बिजनेस से हम प्रतिमाह 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते है।

यह भी पढ़े:

20 Ghar Baithe Business Idea In Hindi – 2024 में शुरू करने वाले होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी जाने?

Ghar Baithe Job For Students 2024 – पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है जिसे करके अच्छी कमाई कर सकते है, जाने?

Bina Naukri Ke Paise Kaise Kamaye 2024 – बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए जाने पूरा प्रॉसेस (घर बैठे ₹15,000 – ₹20,000 हजार)

13. Call Center Job – Ghar Baithe Kam Online

कॉल सेंटर की सर्विस का उपयोग आपने कभी न कभी जरुर किया होगा और उन्होने आपकी समस्याओं का निवारण भी किया होगा। कॉल सेंटर की जॉब ऐसी जॉब जिसमे कॉल सेंटर एजेंट अपने ग्राहको के कॉल का जवाब देते है और उनकी समस्याओं का सामाधान करते है। 

यह अपने कस्टमर की समस्याओं के सामाधान के अतिरिक्त अपनी कंपनी की सेवाओं के बारें मे भी जानकारी लोगों को देता है। कॉल सेंटर की जॉब एक अच्छी जॉब है। एक कॉल सेंटर के एजेंट की सैलेरी 10,000 से 15000 रुपये तक होती है। जो कंपनी और अन्य कारको पर निर्भर करती है।

इस सर्विस या जॉब को कस्टमर केयर के नाम से भी जाना जाता है। यह जॉब सामान्यत युवा लड़के और लड़कियों के लिए होती है। इस Online Job Work From Home को आप भारत मे कहीं पर भी आसानी से ले सकते है। 

कॉल सेंटर जॉब के लिए योग्यताए

  1. 12वीं पास अर्थात उतरमैट्रिक पास होना चाहिए।
  2. आपकी बात करने का तरीका और बोलने का व्यवहार अच्छा होना चाहिए।
  3. इसके लिए आपको हिंदी या अंग्रेजी या स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  4. आपको कंप्युटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
  5. आपको स्पष्ट बोलना आना चाहिए।
  6. शारिरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होना चाहिए। इसके अलावा सुनने और समझने की अच्छी क्षमता होनी चाहिए।

कॉल सेंटर की जॉब देने वाली कंपनियां

भारत मे लगभग सभी कम्पनियों द्वारा अपने कस्टमर की समस्याओ के सामाधान के लिए कॉल सेंटर की पोस्ट निकाली जाती है, जिनके लिए लड़के व लड़कियां आवेदन कर सकती है। भारत मे निम्नलिखित कम्पनिया कॉल सेटंर की जॉब देती है-

  • Teleperformance Company
  • Genpact Bpo Company
  • Tcs It Company
  • Wns Bpo Company
  • Hgs Bpo Company
  • Hinduja Global Solutions Bpo Company

14. Virtual Assistant – Ghar Baithe Naukari

वर्चुल असिस्टेंट जिसे आभासी सहायक भी कहते है जो अपनी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करता है। वर्चुल असिस्टेंट एक फ्रिलांसर होता है जो किसी कंपनी या इंटरप्रेन्योर जैसे लोगों के लिए कार्य करता है। यह कंपनीयों व लोगो को प्रशासनिक, फाइनेंसियल, टेक्निकल, इनोवेटिव सलाह देने की सेवाएं प्रदान करता है।

यह अपनी सभी प्रकार की सेवाएं अपने घर से ही ऑनलाइन प्रदान करता है। वर्चुअल असिस्टेंट के बहुत सारे कार्य होते है। इनके कार्यो के आधार पर इन साथ श्रेणियों मे बांटा जा सकता है-

  • General Or Administrative Virtual Assistants
  • Financial Virtual Assistants
  • Digital Marketing Virtual Assistants
  • Audio\ Video Editing Virtual Assistants
  • Writing Virtual Assistants
  • Programming Virtual Assistants
  • Design Virtual Assistants

वर्चु्अल असिस्टेंट बनने के लिए आवश्यक योग्यताए

  1. अच्छी कम्युनिकेशन की योग्यता होनी चाहिए।
  2. Self Confidence Or Attitude होना चाहिए।
  3. कार्यो को कुशलता के साथ करने की कुशलता होनी चाहिए।
  4. कम्युटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब कैसे ले

वर्चअल असिस्टेंट अपनी सर्विस ऑनलाइन प्रदान करता है। यदि आप भी वर्चुअल असिस्टेंट बनना चाहते है, तो आप निम्न प्लेटफॉर्म पर जाकर स्वयं को रजिस्टर करके इस जॉब को ले सकते है।

  • Freelancer
  • Virtualassistantjobs.Com
  • Upwork
  • Peopleperhour
  • Taskrabbit.Com
  • Fancy Hands
  • Virtual Staff Finder

15. Real Estate Jobs Work From Home

रियल एस्टेट का काम आप अपने घर बैठे जॉब ऑनलाइन कर सकते है। रियल एस्टेट के क्षैत्र मे कई तरह की नौकरियां है, जिन्हे घर बैठे कर सकते है-

  • रियल एस्टेट एंजेंट- यह लोगों को घर या अन्य संपति को खरीदने व बेचने मे सहायता करता है।
  • रियल एस्टेट ब्रोकर- यह रियल एस्टेट के एजेंट को लाइंसेस प्रदान करने उन्हे मार्गदर्शन देने का काम करता है।
  • रियल एस्टेट इंवेस्टर- यह संपतियों मे निवेश करने का काम करता है।
  • Real Estate Appraise- संपतियों का मुल्यांकन करने का कार्य।
  • Real Estate Property Manager- संपतियों का मैनेजमेट करने का कार्य।

योग्यताएँ-

  • 12वीं या स्नातक डिग्री
  • रियल एस्टेट के क्षैत्र मे अनुभव
  • कम्युनिकेशन और कम्प्युटर कौशल।

16. Bank Jobs Work From Home

बैंकिग के क्षैत्र मे ऐसी बहुत सी जॉब है जिन्हे आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब कॉम कर सकते है। बैंकिग के क्षैत्र मे आपको पैसे भी अच्छे मिलते है। यदि आपने 12वीं कक्षा को पास कर ली है तो आप उपर्युक्त योग्यता के साथ बैंक मे जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर वर्क फ्रॉम होम के लिए आवेदन कर सकते है। 

बैंकिंग क्षैत्र मे Ghar Baithe Job List निम्न प्रकार है, जिसके लिए आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते है।

  • Telecallers
  • Customer Service Representatives
  • Computer Operators
  • Data Entry Operator
  • Financial Analyst
  • Software Engineer
  • Data Scientist

योग्यता

  • बैंकिंग क्षैत्र मे नौकरी पाने के लिए सामान्य तौर पर निम्न लिखित योग्यताएं होनी चाहिए
  • स्नातक डिग्री 
  • Financial Analysis Or Software Engineering जैसे कौशल।
  • कंप्युटर का ज्ञान होना चाहिए
  • प्रभावी संचार कौशल होना चाहिए

17. Social Media Manager – Online Work From Home Jobs

सोशल मीडिया मैनेजर आज के समय जॉब पाने का एक अच्छा विकल्प है। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम जहां पर देश- विदेश के लोग अपने कॉन्टेक्ट द्वारा एक दूसरे से जुड़े रहते है और अपने विचारों और सूचनाओं का आदान प्रदान करते है। सोशल मीडिया का किसी भी बिजनेस को आगे बढाने मे महत्वपुर्ण भुमिका निभाता है।

एक सोशल मीडिया मैनेजर किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्टिंग और मार्केटिंग के लिए निम्न प्रकार से महत्वपुर्ण भुमिका निभाता है-

  • यह कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंटस को मैनेज करता है और डिजिटल मार्केटिंग करने मे मदद करता है।
  • यह कस्टर के सामने अपनी कम्पनी की सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास करता है।
  • सोशल मीडिया पर कंटेट बनाने, मैनेज व शेड्यूल बनाने का काम करता है।
  • यह सोशल मीडिया पर कस्टमर के द्वारा पुछे गए सवालों का जवाब देता है।
  • यह सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए एक रणनीती तैयार करता है।
  • कपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करने और उनकी सुरक्षा करने का संपुर्ण दायित्व सोशल मीडिया मैनेजर का होता है।

सोशल मीडिया मैनेजर के लिए विभिन्न पद

सोशल मीडिया मैनेजर के कार्यो के आधार पर यह विभिन्न प्रकार के हो सकते है। जिनके कार्य अलग- अलग होते है।

  • Social Media Analytics
  • Social Media Strategist
  • Social Media Marketing Executive 
  • Social Media Self Representative

सोशल मीडिया मैनेजर की सैलेरी कितनी होती है

सोशल मीडिया मैनेजर की सैलेरी अच्छी होती है, जो आपके कौशल और कंपनी पर निर्भर करता है। इसकी प्रारम्भिक दिनों की सैलेरी 15000 से 25000रुपये प्रति माह होती है। 

सोशल मीडिया मैनेजमेजर बनने के लिए कॉर्सेज और युनिवर्सिटी

  • Social Media Management Course
  • Pg Diploma In Business Analytics
  • Digital Marketing Course 
  • Social Media Marketing And Management
  • Google Analytics
  • Bachelor Of Journalism And Mass Communication

सोशल मीडिया एक्सपर्ट के लिए भारत की टॉप युनिवर्सिटी

  • दिल्ली युनिवर्सिटी
  • डिजी लर्निंग्स, जयपुर
  • स्कुल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, पुणे
  • पारुल युनिवर्सिटी एलपीयू
  • इंस्टिट्युट ऑफ मार्केटिंग कम्युनिकेशन 
  • माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल जर्नेलिज्म एंड कम्युनिकेशन, भोपाल
  • एमआईए- द स्कुल ऑफ आइडियाज, अहमदाबाद

18. Accountant – Ghar Baithe Kam Job

अकाउंटेट जिसे व्यवसायी या पेशेवर भी कहा जाता है, जो किसी कंपनी, व्यापार आदि के सभी प्रकार का लेखा जोखा अर्थात् वित संबधी कार्यो को करता है।किसी भी बिजनेस या व्यापार के लाभ- हानि, क्रय- विक्रय, आर्थिक क्रियाओं का ध्यान रखने तथा मैनेज करने का काम एक अकाउंटेट करता है। 

इसकी किसी बिजनेस, कंपनी मे महत्वुपुर्ण भुमिका होती है। यह अकाउटेंट कार्यों के आधार पर तीन प्रकार के होते है-

  1. फाइनेंसियल अकाउटेंट
  2. कोस्ट अकाउटेंट
  3. मैनेजमेंट अकाउटेंट

किसी अकाउटेंट की सैलेरी (16000 से 25000 रुपये) भी काफी अच्छी होती है। यदि आपकी Mathematics अच्छी है और आपको कंप्युटर का अच्छा ज्ञान है तो आप भी अकाउटेंट बन सकते है। यह आसानी से बैठे- बैठे की जाने वाली जॉब है।

अकाउटेंट बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-

  • अकाउटेंट बनने के लिए आप B.Com से ग्रेजुएट हो सकते है।
  • आप 12वीं पास करने के बाद Telly का Course कर सकते है।
  • अकाउटेंट बनने के लिए आपके पास अकाउटिंग का ज्ञान होना चाहिए।
  • आपका गणित विषय अच्छा होना चाहिए।
  • आपको टेली के समान अन्य अकाउटिंग सोफ्टवेयर का ज्ञान होना चाहिए।
  • कंप्युटर के बारें अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

19. Consultant – Ghar Baithe Home Job

Consultant का मतलब सलाहकार होता है, जो किसी कंपनी या व्यवसाय व सगंठन को किसी क्षैत्र विशेष मे सलाह प्रदान करने का कार्य करता है। ये कंसल्टेट व्यवसाय, वित्त, कानुन, प्रौद्योगिकी जैसे किसी एक क्षैत्र विशेष मे एक्सपर्ट या विशेषज्ञ होते है। 

किसी एक एक्सपर्ट कंसल्टेट के पास निम्नलिखित योग्यताएं एवं कौशल होते है-

  • इनको किसी क्षैत्र विशेष के बारें मे विशेष ज्ञान और अनुभव होता है।
  • समस्या को सुलझाने का कौशल।
  • कम्युनिकेशन स्किल।
  • प्रबंधन या मैनेजमेंट का कौशल आदि।

कंसल्टेट बनने के लिए आप 12वीं पास करने के बाद किसी एक क्षैत्र विशेष मे स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप कोई विशेष कॉर्स कर सकते है।

किसी कंसल्टेट के लिए करियर के बहुत सारे विकल्प है, वह किसी कंपनी या संगठन के लिए काम कर सकता है या स्वतंत्र रुप से काम कर सकता है।

Consultant बनने के लिए लोकप्रिय कॉर्स व प्रमाणपत्र-

यदि आप एक एक्सपर्ट कंसल्टेट बनना चाहते है, तो निम्न प्रकार के Consultant कॉर्स कर सकते है-

  • Mba
  • Master Of Business Administration In Finance
  • Master Of Business Administration In Marketing
  • Master Of Business Administration In Information Technology
  • Master Of Science I Business Administration 

Consultant बनने के लिए कुछ मह्त्वपुर्ण प्रमाणपत्र या सर्टिफिकेट्स-

  • Certified Public Accountant (Cpa)
  • Certified Management Consultant (Cmc)
  • Certified Financial Planner (Cfp)
  • Certified Information System Security Professional (Cissp)
  • Certified Scrum Master (Csm)

20. Web Design – Ghar Baithe Private Job

वेबडिजाइनर की जॉब घर बैठे की जाने वाली सबसे अच्छी जॉब है, जिसे आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते है। एक वेबडिजानर किसी कम्पनी के लिए वेब पैज बनाता है और उस पेज की डिजाइन करके उसे युजरफ्रेंडली बनाता है। कम्पनियां इन वेबसाइटो के माध्यम से अपनी मार्केटिंग करती है। 

इंटरनेट बढ़ते उपयोग के कारण उत्पादों और सेवाओं की मार्केटिंग वेबसाइट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से होती है। वेबडिजाइनिंग का काम आप ऑनलाइन फ्रिलांसिंग वेबसाइट से ले सकते है।

किसी वेबडिजाइनर की सैलेरी 20000 रुपये से शुरु होकर लाखों रुपये तक हो सकती है।

वेबडिजाइनर बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं-

यदि आप डिजाइनर बनना चाहते है तो आपको इंटरनेट तथा कंप्युटर थोड़ा ज्ञान होना चाहिए। आप 10वीं या 12वीं पास करने के बाद वेबडिजाइनिंग का कॉर्स कर सकते है। ऐसी बहुत- सी सस्थांए है जो वेबडिजाइनिंग का कॉर्स करवाती है। यह कॉर्स 4 से 6 महिनों का हो सकता है। 

इसके अलावा आप किसी वेब डवलोपमेंट या डिजाइनिंग से सबंधित डिग्री या डिप्लोमा कर सकते है, जो एक साल से तीन सालों का हो सकता है।

यदि आप वेबडिजाइनिंग सीखना चाहते है, तो ऑनलाइन वेबडिजाइनिंग का कॉर्स ले सकते है। ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जो वेबडिजाइनिंग से सबंधित कॉर्स व डिप्लोमा करवाते है। ये प्लेटफॉर्म निम्नलिखित है-

  • Udemy
  • Treehouse
  • Code School
  • Tutorial Point
  • W3school
  • Linkedin Learning
  • Lynda.Com

21. Copywriting – मोबाइल से ऑनलाइन जॉब

कॉपीराइटिंग उत्पादों की मार्केटिंग और विज्ञापन का महत्वपुर्ण हिस्सा है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो लोगो को कुछ क्रियाएं करने के लिए प्रेरित करते है।

आपने भी कभी किसी उत्पाद के लिए एड्स या विज्ञापन पर लिखा गया लेख जरुर पढ़ा होगा औरआपने उससे प्रेरीत खरिदारी या उसके बारें मे जानने का प्रयास किया होगा।

विज्ञापनों मे आकर्षण के लिए लिखा गया लेख ही कॉपीराइटिंग कहलाता है। कॉपीराइटिंग ऐसा काम होता है जिसे पढ़कर व्यक्ति खरीदारी, लिंक पर क्लिक, ईमेल भरने, दान करना आदि कार्य करने के लिए अभिप्रेरित किया जाता है। कॉपीराइटिंग का मार्केटिंग व बिजनेस मे एक महत्वपु्र्ण भुमिका निभाता है।

कॉपीराइटिंग का उपयोग निम्नलिखित जगहों पर किया जाता है-

  • अखबारों के बैनर मे
  • ऑनलाइन विज्ञापनों मे 
  • सोशल मीडिया पोस्ट मे 
  • वेब पेजो मे
  • ई- मेल कैंपेन मे
  • ब्लोग मे आदि।

यदि आप कॉपीराइटर की जॉब करना चाहते है तो 12वीं के बाद Udemy, Treehouse, Code School, Tutorial Point, जैसी ऑनलाइन वेबसाइट से इसका कॉर्स कर सकते है।

22. Electrician – घर काम नोकरी

इलेक्ट्रीशियन बनकर आप घर बैठे काम कर सकते है। इलेक्ट्रीशियन घरों, व्यवसायों आदि मे इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों को रिपेयर और सहीं करने का काम करता है। कहा गया है कि एक इलेक्ट्रीशियन किसी इंजिनियर से भी ज्यादा पैसा कमाता है। इसमे आपके केवल कौशल की आवश्यकता होती है।

एक इलेक्ट्रीशियन केवल एक घण्टा काम करके 500 से 2000 रुपये आसानी से कमा लेता है। इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद किसी Iti शिक्षण सस्थांन से 2 वर्षो का वायरमैन या इलेक्ट्रीशियन का काम कर सकते है। इसके अलावा आप किसी इलेक्ट्रीशियन के साथ काम करके सीख सकते है।

इसमे आप घरों तथा दुकानों मे काम मे ली जाने वाली मशीनों जैसे- पानी की मशीन, कुलर, फ्रीज, एसी, आयरन मशीन, वॉशिंग मशीन, पंखा आदि को रिपेयर करने का काम कर सकते है। इसके अलावा आप किसी कंपनी या व्यवसाय के लिए इलेक्ट्रियन पदों पर काम कर सकते है और किसी सरकारी पदों के लिए भी आवेदन कर सकते है।

Top Iti College For Electrician Course Or Degree

  • Iti College Lucknow 
  • Bharat Private Iti College 
  • Iti Borivali
  • Iti Dadar
  • All India Shri Shivahi Memorial Society 
  • Kohinoor Technical Institute
  • Madhya Pradesh Private Iti
  • Government Iti Vidisha

23. Financial Analyst – वर्क फ्रॉम होम जॉब

फाइनेंशियल एनालिस्ट का मुख्य कार्य किसी कम्पनी या व्यवसाय की वित्तीय नीतियों का करने और उनकी सफलता और असफलता का विश्लषण करता है। एक फाइनेंसियल एनालिस्ट बैंको, सरकारी वित्त विभागों, सार्वजनिक और निजी उपक्रमों व शिक्षण सस्थांनो मे आर्थिक नीतियों को बनाने और प्रबंधन करने का कार्य करते है।

फाइनेसियल एनालिस्ट किसी संस्था के लिए वित्तीय डेटा विश्लेषण करने, पोर्टपोलियों बनाने, आर्थिक रुझानों को पहचाने और वित्तीय हानि को रोकने व कम करने की नीतियां बनाने व सामाधान करने सक्षम होता है।

फाइनेंसियल एनालिस्ट बनने की योग्यताएं      

  • यदि आप भी फाइनेसिंयल एनालिस्ट बनने चाहते है तो आपको 12वीं मे गणित विषय से अच्छे अंको से पास होना होगा।
  • उतरमैट्रिक अर्थात् 12वीं पास करने के बाद आप बिजनेस, फाइनेंस या स्टेटिस्टिक्स, एकाउटिंग, इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन या स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है।
  • इसके अलावा यदि आप 12वीं पास करने के बाद फाइनेंशियल एनालिस्ट से संबधित निम्न मे से कोई डिप्लोमा या डिग्री करते है, तो आप फाइनेसिंयल एनालिस्ट के पदो के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आइसीएफआई से सीएफए कोर्स
  • चार्टर्ड एकाउंटेसी
  • कॉस्ट एण्ड वर्क्स एकाउंटेसी
  • कंपनी सेक्रेटेंशिप आदि।

फाइनेंसियल एनालिस्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष तक या कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 50 से भी अधिक हो सकती है।

24. Designer – ऑनलाइन कंपनी जॉब

आप घर बैठे डिजाइनर बन सकते है। इसके लिए आपके पास क्रिएटिवी और रचनात्मक कौशल होना चाहिए। एक डिजाइनर अपनी रचनात्मक और तकनीकि कौशल से उत्पादो और सेवाओं की डिजाइनिंग करता है। डिजाइनर विभिन्न प्रकार के क्षैत्रों मे कार्य कर सकता है।

जैसे- ग्राफिक डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, प्रोडक्ट डिजाइनर, वेब डिजाइनर आदि। किसी क्षैत्र विशेष मे डिजाइनर बनने के लिए आपके पास रचनात्मक, तकनीकी, संचार का कौशल होना चाहिए। आप एक अच्छे डिजाइनर बनने के लिए डिजाइनिंग के क्षैत्र मे डिप्लोमा, डिग्री और प्रशिक्षण कर सकते है।

यदि एक डिजाइनर की सैलेरी की बात करे तो यह उनके कौशल पर निर्भर करता है। जो इनकी सैलेरी 20,000 से लेकर 70,000 रुपये तक प्रति माह हो सकती है।

डिजाइनर बनने के लिए आप निम्न मे से किसी कॉर्स कर सकते है-

  • डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइन
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
  • डिप्लोमा इन उत्पाद डिजाइन
  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइन

25. Clinical Coder – घर बैठे रोजगार

मेडिकल कोडर जिसे क्लिनिकल कोडिंग ऑफिसर, डायग्नोस्टिक कोडर, नोसोलोजिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। जिसका मुख्य कर्तव्य क्लिनिकल स्टेटमेंट का विश्लेषण करना होता है। यह रोगी के डॉक्टर द्वारा किए गए उपचार की समस्त जानकारी एक वैश्विक मेडिकल भाषा मे कोडित किया जाता है।

इस मेडिकल कोड से रोगी की समस्त जानकारी मिल जाती है। इन मेडिकल को़ड का इस्तेमाल सरकार द्वार जनकल्यणकारी योजनाओं को लागु करने के लिए भी करती है। इसके अलावा मेडिकल कोडिंग का उपयोग हैल्थइंश्योरेंस कंपनी द्वारा भी किया जाता है। यह काम साइंस विषय के छात्रों के लिए अच्छा विकल्प है।

मेडिकल कोडर बनने के लिए आपका बैकग्राउंड साइंस अथवा किसी मेडिकल क्षैत्र से होना चाहिए। इसके अलावा आप निम्नलिखित प्रकार के प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन कॉर्स ले सकते है। 

  • Udemy
  • Aapac
  • Apollomedskills
  • Igmpiindia

26. Business Development Manager

किसी कंपनी या व्यवसाय के लिए Business Development Manager का पद बहुत ही महत्वपुर्ण होता है। एक बिजनेस डेवलोपमेंट मैनेजर अपने व्यवसाय को आर्थिक और व्यवसायिक तौर पर आगे बढाने का कार्य करता है। 

सभी कंपनीयां और व्यवसायों द्वारा अपने व्यवसाय को मैनेज करने और अपनी टीमों की निगरानी के लिए क्षैत्रीय और स्थानीय स्तर पर व्यवसाय विकास प्रबंधक की नियुक्ति करते है। यह कंपनी के लोगों पर लक्ष्यों को पाने और आर्थिक लाभ के लिए उन पर दबाव रखता है। 

बिजनेस डेवलॉपमेंट मैनेजर के लिए निम्नलिखित कार्य या जिम्मेदारियां-

  • कंपनी के लक्ष्यों को नियत समय मे हासिल करना।
  • अपनी टीम के सदस्यो पर निगरानी रखना और उनके प्रगति के लिए नई रणनीतियां बनाना।
  • अपने कार्यकर्ताओं को बिक्री के लिए प्रशिक्षण देना।
  • कंपनी के कर्मचारियों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और उनको बिक्री संबधित सलाह देना।
  • इसका अन्य कार्य कम्पनी के लक्ष्यों और आर्थिक विकास पाने के लिए नए कर्मचारियों की भर्ती करना।

बिजनेस डेवलॉपमेंट बनने के लिए आवश्यक योग्यता-

बिजनेस डेवलॉपमेंट मैनेजर बनने के लिए आप 12वीं पास करने के बाद आपको वाणिज्य क्षैत्रीय (बीकॉम, बीबीए) मे स्नातक पास करना होगा। इसके बाद आप विशेज्ञयता के लिए एमकॉम और एमबीए कर सकते है। 

  1. 12वीं पास 
  2. बीबीए/ बीकॉम
  3. एमबीए/ एकॉम

27. Recruiter – जॉब वर्क फ्रॉम होम

रिक्रूटर एक अनुभव व्यक्ति होता है जिसका नेटवर्क विभिन्न कंपनीयों और संस्थानों से होता है। यह इन कंपनियों और संस्थानों के लिए योग्यतम उम्मीदवारों की खोज कर उनका चयन करता है। इसके अलावा यह लोगों को उनकी योग्यता और कौशलता के आधार पर नौकरी प्राप्त करने मे मदद करता है।

रिक्रुटर बनने के लिए आपका बड़ी कंपनियो और उम्मीदवारों का नेटवर्क होना चाहिए। इसके अलावा आपको विभिन्न क्षैत्रों और तकनीकी ज्ञान होना चाहिए। एक रिक्रुटर के निम्नलिखित कार्य हो सकते है-

  • नौकरी के लिए भर्तीयो का विवरण रखना।
  • उम्मीदवारो का इंटरव्यु लेना।
  • उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव का मुल्याकंन करना।
  • नियुक्ता और उम्मीदवारों के बीच मध्यस्थता करना।
  • नियुक्ति की सिफारिश करना।

योग्यताएं-

  • स्नातक होना चाहिए
  • रिक्रुटिंग मे डिग्री
  • रिक्रुटर के लिए प्रशिक्षण

28. Sales Representative – ऑनलाइन प्राइवेट जॉब

सेल्स रिप्रजेंटेटिंव किसी कंपनी और व्यवसाय के लिए एक महत्वपुर्ण भाग या हिस्सा होता है। सेल्स रिप्रजेंटेटिंव अपनी कंपनी या व्यवसाय के उत्पादों अथवा सेवाओं को ग्राहको के सामने प्रस्तुत करता है। इन्हे सेल्समैन भी कहा जाता है, जो कंपनी के उत्पादों या सेवाओं की बिक्री करने का कार्य करता है।

सेल्समैन अपने ग्राहको की डिमांड सुनकर अपने प्रोडक्ट या सेवाओं से सतुंष्ट करके बिक्री करवाते है। किसी सेल्स रिप्रजेंटेटिव के निम्नलिखित कार्य होते है-

  1. ग्राहको से संपर्क करना।
  2. ग्राहको की आवश्यकताओं को समझकर उनको संतुष्ट करना।
  3. कंपनी के उत्पादो और सेवाओ के बारें मे जानकारी देना।
  4. ग्राहको को उत्पाद खरीदने के फायदे बताकर उन्हे खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना।
  5. दिए गए बिक्री लक्ष्यों को प्राप्त करना।

योग्यताएं-

सेल्स रिप्रजेंटेटिव बनने के लिए कोई ज्यादा क्वालिफिकेशन नही मांगी जाती है। इसकी क्वालिफिकेशन आवश्यक सेल्समैन के महत्वपुर्ण कौशल होने चाहिए। जो निम्नलिखित है-

  • अच्छा संचार संप्रेषण करने का कौशल।
  • सेल्समैन को कंपनी के उत्पादों या सेवाओं के बारें मे तकनीकी को समझने और इसे ग्राहको को समझाने का कौशल होना चाहिए।
  • प्रभावी भाषा कौशल होना चाहिए, जिससे वह ग्राहको उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सके।

29. Editor – घर बैठे ऑनलाइन नौकरी

एडिटर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो विभिन्न प्रकार के प्रकाशन को निंयत्रित एवं समंवय करता है। एडिटर या संपादक के निर्देशन, नियंत्रण व निरिक्षण में सामाचार पत्रों, किताबों, विज्ञापन आदि के संपादकीय कार्य किए जाते है। किसी लिखित सामग्री को प्रकाशन के योग्य बनाना एडिटिंग कहलाता है।

पीआरबी एक्ट के तहत अखबार आदि मे छपने वाली प्रत्येक सामग्री का नियंत्रण सम्पादक के अधीन होता है। एडिटर का काम स्ट्रिंगरों, पत्रकारों, कॉपीराइटरों और सामग्री को लेखको और सामाचार संस्था द्वारा दी गई सुचना, कहानियां आदि की भाषा को एडिट या निखारता है।

यदि आप एक संपादक या एडिटर बनना चाहते है, तो आपके पास जर्नलिज्म से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आप जर्नलिज्म से आप मास्टर की डिग्री ले सकते है।

30. Ux/Ui Designer – ऑनलाइन जॉब एट होम

Ux/Ui Designer जिसे वेब डिजाइनर भी कहा जाता है। Ux/Ui Designer का काम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को युजर की आवश्यकता और सहजता के अनुसार डिजाइन करना तथा अनुभव प्रदान करना होता है। जिससे युजर उस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आसानी से कर सके और उत्पादों या सेवाओं का लाभ उठाए।

Ui Design अर्थात् युजर इंटरफेस, एक माध्यम होता है जिससे युजर और कंप्युटर के मध्य संचार होता है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता एप्लिकेशन या वेबसाइट का उपयोग कर पाता है। लोगों को आकर्षित करने के लिए Ui Design किया जाता है। वेबसाइट या प्लेटफॉर्म के युजर इंटरफेस को डिजाइन करने वाला Ui Designer कहलाता है।

Ux डिजाइन अर्थात् युजर एक्सप्रिअंस डिजाइन, ऐसी प्रक्रिया जिससे प्राप्त उत्पाद लोगो या उपयोगकर्ताओं को सार्थक और प्रांसगिक अनुभव प्रदान करें। Ux Designer उत्पाद की ब्रांडिंग, डिजाइन, उपयोगकर्ता को डिजाइन करता है।

योग्यताएं-

यदि आप Ux/Ui Designer बनना चाहते है तो आप 10वीं / 12वीं पास करने के बाद या ग्रेजुएशन के बाद आप इससे संबधित कॉर्स- वेब डेवलॉपमेंट का कॉर्स कर सकते है। इसके लिए आप भारत के इन कॉलेजों से Ux/Ui डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है। 

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन:अहमदाबाद
डिजाइन डिपार्टमेंट Iit गुहाटी:गुहावटी- असम
Idc, Iit बॉम्बे:मुंबई
Maeer’s Mit डिजाइन इंस्टिट्यूट:पुणे
इंडियन स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन एंड इनोवेशन:मुंबई
सृष्टि स्कूल ऑफ़ आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी:बैंगलोर

31. YouTube Thumbnail बनाने का काम

Youtube Thumbnail बनाने का काम एक बहुत ही बेहतरीन और सरल है। यह काम आप अपने घर बैठे आसानी से कर सकते है।

लेकिन यह काम करने से पहले आपको thumbnail बनाने का कार्य के बारे में जानकारी होना चाहिए, अगर आपको Thumbnail काम आता है, तो बहुत अच्छी बात है तब तो बहुत जल्द आपको यह कार्य इन्टनेट के जरिये मिल सकता है।

एक अच्छा Thumbnail बनाने के लिए आपको फ्री Version Canva को इस्तेमाल कर कसते हैं। इसके लिए सबसे पहले Canva को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे और अपने जीमेल आईडी से Sign in कर ले।

अब आप canva के इस्तेमाल करके एक बेहतर Thumbnails बना सकते है और उसे सेल करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Thumbnails से पैसे कमाने के लिए आपको किसी बड़े Youtuber के लिए Thumbnails बनाने के कार्य करना होगा, इसके लिए आपको इन्टरनेट के द्वारा Youtuber से कांटेक्ट करना होगा, फिर आपको इसके लिए यह काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

32. Chat Support Jobs Work From Home

चैट सपोर्ट जॉब्स वर्क मे व्यक्ति अपने घर बैठे किसी कंपनी या सस्ंथा के ग्राहको की समस्याओं को हल करने का काम करता है। ग्राहको द्वारा किऐ मेसेज या चैट को चैट सपोर्टस द्वारा पढकर उनके सवालो का जवाब और उनकी समस्या का सामाधान करते है।

जब कोई उपयोगकर्ता को किसी उत्पाद या सेवा के बारें मे जानकारी लेने या अपनी समस्या का हल ढुँढने के लिए वे चैट सपोर्ट से सपंर्क करते है। यह घर बैठे की जाने वाली जॉब है, किसी चैट सपोर्टस के निम्नलिखित कार्य हो सकते है-

  • ग्राहको के सवालों का जवाब देना।
  • उनकी समस्याओं को हल करना।
  • शिकायतों का सामाधान करना।
  • ग्राहको को उत्पाद एवं सेवाओं के बारें मे जानकारी देना।
  • ग्राहको को सेवाएं या उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना।

योग्यताएं-

  • यदि आप चैट सपोर्टस बनकर घर बैठे काम करना चाहते है, तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।
  • आपके पास कंप्युटर और इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए।
  • ग्राहको या कस्टमर को हैण्डल करने की कौशलता।
  • समय प्रबंधन करने का कौशल।
  • सवांद करने और समझने की अच्छी क्षमता होनी चाहिए।
  • आपके पास समस्या का सामाधान करने का कौशल होना चाहिए।    

33. Copy Paste Jobs Work From Home

वे लोग जो घर बैठे काम करना चाहते है वे कॉपी पेस्ट का काम शुरु कर सकते है। कॉपी पेस्ट के काम को डाटा एन्ट्री के नाम से भी जाना जाता है।

जिसमे आपको कुछ डेटा या जानकारी दी जाती है, जिसे आपको किसी प्लेटफॉर्म पर कॉपी पेस्ट करना होता है। इसके लिए कोई विशेष योग्यता और हाई स्पीड डेटा की जरुरत नहीं होती है।

ऐसी बहुत सी कंपनी और संस्थाएं है जो लोगों को घर बैठे डाटा एन्ट्री अर्थात कॉपी पेस्ट का काम देती है। आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट और कस्टमर स्पोर्ट के द्वारा कॉपी पेस्ट जॉब घर बैठे ले सकते है।

इसके अलावा ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी जहां पर आप बड़ी -बड़ी कंपनियों के लिए कॉपी पेस्ट या डेटा एंट्री की जॉब ले सकते है।

कॉपी पेस्ट का ऑनलाइन काम लेने के लिए आप फ्रिलांसर, फीवर, ऑनलाइन वर्क इंडिया, गुरु ऐप जैसे प्लेटफॉर्म से आप कॉपी पेस्ट के लिए काम ले सकते है। यहां पर आपके अच्छा पैसा भी मिलता है।

योग्यताएं-

कॉपी पेस्ट वर्क के लिए कोई विशेष योग्यता की आवश्यता नहीं होती है। परंतु इसके लिए आवश्यक बुनियादि कौशल होना चाहिए, जो निम्न प्रकार है-

  • आपको कंप्युटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
  • हिंदी और अग्रेंजी भाषा मे टाइपिंग का कौशल होना चाहिए।
  • अपने काम के प्रति एकाग्र रहने की क्षमता होनी चाहिए।
  • त्रुटियों को जाँचने की क्षमता होनी चाहिए।

34. Digital Marketing Jobs Work From Home

डिजिटल मार्केटिंग भी घर बैठे किया जाने वाला एक अच्छा जॉब है। इसमे किसी कपंनी या व्यवसाय के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कार्य घर पर किया जा सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग लिए विभिन्न प्रकार के वेबसाइट, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग. और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आदि का इस्तेमाल किया जाता है। 

इसमे किसी कम्पनी के उत्पादों और सेवाओं को ऑनलाइन लोगों तक पहुँचाना और उनकी बिक्री करवानी होती है। इसमे आपको प्रत्येक उत्पाद या सेवा की बिक्री पर पैसा या कमीशन मिलता है।

इसे कोई भी व्यक्ति घर बैठे इस ऑनलाइन वर्क जॉब को कर सकते है। आप निम्नलिखित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग की जॉब ले सकते है-

  • अपवर्क
  • फीवर
  • फ्रिलांसर
  • पीपलपरओवर
  • गुरु
  • ट्रयुलांसर आदि।

योग्यताएं-

डिजिटल मार्केटिंग की जॉब लेने के लिए आपके पास सामान्य ज्ञान व कौशल होना चाहिए-

  • कंप्युटर का सामान्य ज्ञान
  • इंटनेट के बारे में ज्ञान 
  • मार्केटिंग करने का सामान्य ज्ञान

35. Drawing Jobs Work From Home

यदि आपको ड्रॉविंग या पेंटिग, स्केच बनाना पसंद है तो आप किसी कंपनी या सस्ंथा के लिए ड्रॉविंग की जॉब वर्क फ्रॉम होम कर सकते है। जिसमे किसी कंपनी के लिए घर बैठे ड्रॉविंग का काम करना होता है। इसमे डिजाइन, कलाकृति, टेक्निकल ड्रॉविंग आदि बनाने होते है।

ड्रॉविंग जॉब को आप विभिन्न फ्रिलासिंग वेबसाइट और प्लेटफॉर्म पर ले सकते है। जैसे- फीवर, फ्रिलांसर, पीपलपर ओवर आदि। अपनी कौशला मे वृध्दि के लिए आप ड्रॉविंग के क्षैत्र मे विभिन्न प्रकार के कॉर्स और डिप्लोमा कर सकते है। भारत मे ऐसी बहुत -सी संस्था है जो इन कॉर्सो का प्रशिक्षण देते है, जो निम्न प्रकार है-

  • वनस्थली यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  • चंडीगढ यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • कला भवन शांतिनिकेतन
  • हेदराबाद यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • महाराजा शिवाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदरा

36. Google Jobs Work From Home

गूगल ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कर सकते है। जिसमे आप गुगल के लिए विभिन्न पदों पर काम कर सकते है, जैसे- डेटा एनालाइसिस, सोफ्टवेयर डेवलॉपमेंट आदि। इन सभी पदो के लिए अलग -अलग योग्यताएं एवं सैलेरी दी जाती है। 

गुगल पर Google Jobs Work From Home के लिए आप Google Careers Website पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करलें। यहां पर गुगल द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकालता है, जब आपको कोई जॉब पसंद आए तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते है। गुगल पर निम्न प्रकार की भर्ती निकाली जाती है-

  • Data Analysis 
  • Software Development
  • Graphic Designer
  • Content Writer
  • Customer Service

योग्यताएं-

गुगल द्वारा विभिन्न Online Kam के लिए आवेदन निकाले जाते है, जिसके लिए अलग -अलग योग्यताएं एवं कौशल की आवश्यकता होती है। 

  • किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं या स्नातक पास
  • प्रोग्रामिंग, डेटा एनालाइसिस, ग्राफिक डिजाइन के लिए तकनीकी ज्ञान
  • बहु भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। जैसे- स्थानीय भाषा, हिंदी, अंग्रेजी आदि।
  • उम्मीदवार मे समस्या सामाधान, टीमवर्क और संचार का कौशल।

37. Marketing Jobs Work From Home

मार्केटिंग के क्षैत्र मे ऐसे बहुत से जॉब है, जिन्हे आप घर बैठे कर सकते है। इसमे मुख्य कार्य किसी कंपनी या व्यवसाय के उत्पादों व सेवाओं की विभिन्न प्लेटफॉर्म और स्रोतो के माध्यम से मार्केटिंग करनी होती है। इसमे आपकी मार्केटिंग जितनी ज्यादा सफल होती है आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है।

मार्केटिंग जॉब कई प्रकार की होती है, जिसका प्रमुख कार्य उत्पादों या सेवाओं की मार्केटिंग करना होता है।

  • कंटेट राइटर- इसमे ब्लोग पॉस्ट, ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट और वेब पेज जैसे विपणन सामग्री लिखता है।
  • सोशल मीडिया मैनेजर- यह कंपनी के सोशल मीडिया को मैनेज करने और उत्पादो व सेवाओं की मार्केटिगं करने का कार्य करता है।
  • ईमेल मार्केटिंग- इसमे कंपनी के ईमेल को ग्राहको को भेजकर मार्केटिंग करने का कार्य
  • Seo Specialist– इसमे कंपनी की वेबसाइट को गुगल या अन्य सर्च इंजन मे प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करता है।
  • Pay Per Click- इसमे गुगल ए़डंसेस व अन्य Ppc Platform का उपयोग करके कंपनी के विज्ञापन देने का कार्य करता है।

योग्यताएं- 

  • उच्चविद्यालय या स्नातक डिग्री
  • मा्र्केटिंग क्षैत्र का अनुभव 
  • कंम्युनिकेशन और कंप्युटर कौशल

38. Quality Assurance Jobs Work From Home

Quality Assurance Jobs ऐसी जॉब होती है, जिसमे किसी उत्पाद, सेवाओं और योजनाओं का क्वालिटी से सबंधित कार्य किया जाता है। क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर का मुख्य कार्य किसी प्रोजेक्ट या उत्पाद की गुणवता की जाँच करना और यह सुनिश्चित करना कि यह तय उद्देश्यों की प्राप्ति करता है या नहीं।

  • किसी क्वालिटी एश्योरेंस के निम्न लिखित कार्य हो सकते है-
  • इसका काम प्रोजेक्ट और उत्पादों की समीक्षा करना।
  • सोफ्टवेयर, डेटा और उत्पादो का परीक्षण करके त्रुटियों और समस्याओं की पहचान करना।
  • समस्याओं तथा त्रुटियों के निवारण मे सहायता करना।
  • गुणवता की प्रक्रियाओं को विकसित कर लागू करना।

योग्यताएं-

  • क्वीलिटी एश्योरेंस बनने के लिए आपकी गणित, विज्ञान जैसे विषयों पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए।
  • प्रोफेशनल काम के लिए क्वालिटी एश्योरेंस क्षैत्र से स्नातक, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन करनी होगी।
  • 12वीं पास करने के बाद आप इससे सबंधित सर्टिफिकेट्स और डिग्री ले सकते है।

39. Quickbooks Jobs Work From Home

Quickbooks Jobs एक एकाउटिंग का काम होता है। बहुत सी कंपनियां है जो अपने व्यवसाय का लेखा जोखा विभिन्न प्रकार के एकाउंटिग सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है।

यदि आपको Quickbooks सोफ्टवेयर का उपयोग करना आता है, तो आप इसे Quickbooks Jobs Work From Home के लिए आवेदन कर सकते है।

इसमे आपका कार्य Quickbooks सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके किसी व्यवसाय के वित्तीय खातों की देखरेख करना और उसको मैनेज करना होता है। जैसे- 

  • विभिन्न खर्चो का रिकॉर्ड रखना
  • विभिन्न बिलों का भुगतान करना
  • इनकम का रिकॉर्ड तैयार करना
  • टैक्स रिटर्न तैयार करना आदि।

योग्यताएं-

  • 12वीं पास या स्नातक पास।
  • अकाउटिंग का ज्ञान होना चाहिए
  • Quickbooks सॉफ्टवेयर का उपयोग करना आना चाहिए
  • अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • वित्तीय त्रुटियों को पहचानने का कौशल।

40. Qa Testing Jobs Work From Home

Qa Testing ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम मे आपका कार्य किसी कंपनी अथवा व्यवसाय के लिए सोफ्टवेयर और वेबसाइट की गुणवता को सुनिश्चित करना होता है।

इस जॉब को आप घर बैठे आसानी से कर सकते है। बहुत से स्टुडेंट आइआइटी करने के बाद उनका पहला कदम सोफ्टवेयर टेस्टिंग का काम होता है।

इसमे आपने करियर की शुरुआत कर सकते है, इस प्रकार की जॉब मे निम्नलिखित कार्य करने होते है-

  • एप्लीकेशन के लिए नए स्वचालित परीक्षण बनाना।
  • सॉफ्टवेयर या वेबसाइट का परिक्षण करके त्रुटियों की पहचान करना।
  • सीआई परीक्षणों की गुणवता का मापन करना और उसमे सुधार करना।

योग्यताएं-

  • Qa Testing Jobs के लिए आवश्यक डिग्री और डिप्लोमा।
  • सॉफ्टवेयर परिक्षण का ज्ञान
  • कंप्युटर का ज्ञान    
  • समस्या सामाधान और संचार प्रेषण का कौशल।

41. Quicken Loans Jobs Work From Home

Quicken Loans एक लोन देने वाली अमेरिकन कंपनी है जो लोगो को वर्क फ्रॉम हॉम प्रदान करती है। जिसमे आपको ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होती है। Quicken Loans लोगों या उपभोक्ताओं को ऋण, होम लोन, कार लोन और अन्य वित्तीय उत्पाद उपलब्ध करवाती है।

यदि आप क्विकन लोन्स के कर्मचारी या एजेंट बनते है, तो आपको निम्न कार्य करने होंगे-

  1. कस्टमर के साथ बातचीत कर वित्तीय सेवाओं की जानकारी देना।
  2. क्रेडिट रिपोर्ट और स्कोर की समीक्षा करना।
  3. लोन आवंदन की प्रक्रिया करना।
  4. लोन के लिए दस्तावेज तैयार करना।
  5. लोन को बंद करने की प्रक्रिया करना।

योग्यताएं-

  • 12वीं या स्नातक पास
  • बैंकिंग से संबधित क्षैत्रों में अनुभव
  • कंप्युटर एवं कम्युनिकेशन का कौशल
  • प्रभावी भाषा का कौशल

42. टिफिन सर्विस का आइडिया- Work From Home Jobs List In India

आज के समय का सबसे अच्छा आइडिया टिफिन सर्विस को माना जा सकता है। क्योंकि भारत की अधिकतर जनसंख्या पढ़ाई और काम के लिए अन्य जगहों पर निवास करती है। और वे खाने के लिए टिफिन सर्विस शुरू करवाते है।

अत: आप इस घर बैठे काम (Ghar Baithe Kam) को घर से शुरू कर सकते है और अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है।

43. यट्यूब चैनल शुरू करे (Create YouTube Channel)

वर्तमान समय में पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म यूट्यूब है, जिससे हम प्रतिमाह लाखों रूपये कमा सकते हैं। यूट्यूब पर अनेको लोग आज भी करोडों रूपयें कमा रहे हैं।

अगर आपके पास कोई Skill या जानकारी है तो उसे यूट्यूब विडियों के माध्यम से लोगों के साथ सांझा कर सकते है। और फिर Google Adsense या Sponsored Ads की मदद से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

शर्ते: 1000 Subscribers और 4000 Public Watch Hours होनी चाहिए।

44: ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग जॉब्स (Video Editing Work From Home Jobs)

आज के समय में वीडियो का बहुत महत्व है यूट्यूब में आए दिन कई वीडियोस अपलोड होते हैं और इन वीडियो को एडिटिंग करने के लिए एक की वीडियो एडिटर की आवश्यकता पड़ती है।

अगर आपको वीडियो एडिटिंग का काम आता है तो आप किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट से वीडियो एडिटिंग का काम ले सकते हैं यहां पर आप अपना वीडियो एडिटिंग का एक डेमो दे सकते हैं।

45. घर बैठे ऑनलाइन सर्वे जॉब करके – ऑनलाइन जॉब टास्क

ऑनलाइन होम वर्क जॉब List में एक आइडिया भी है, जो काफी अच्छा आसान है। अनेक कंपनीयां अपने प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू करने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती है। ताकि वे ग्राहकों की राय को जान सके और प्रोडक्ट क्वालिटी को बढ़ा कर अपनी सेलिंग बढ़ा सके।

आज अनेक कंपनी की पैसा कमाने वाली वेबसाइट और सर्वे करके पैसे कमाने वाला ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सर्वे करवाती है। तो आप सर्वे वेबसाइट पर साइनअप करके प्रतिदिन के “ऑनलाइन जॉब टास्क” को पूरा कर सकते है। और अच्छी कमाई (प्रतिमाह 4000 से 15,000 रूपयें) कर सकते है।

46. वॉइस ओवर ऑनलाइन जॉब (Voice Over Ka Kam)

Ghar Baithe Job Kaise Kare सोच रहे है तो यह एक बेस्ट घर बैठे जॉब हिंदी हो सकते है। अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर यूट्यूब या अन्य वीडियो के लिए वॉइस ओवर कर सकते हैं। फ्रीलांसर वेबसाइट में भी वॉइस ओवर ऑनलाइन जॉब मिल जाती हैं।

47. वेबसाइट डिजाइनिंग (Website Designing Job)

दोस्तों अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है तो आप किसी भी फ्रीलांसर और फीवर जैसी वेबसाइट पर जाकर वेबसाइट डेवलपर के प्रोजेक्ट को प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप खुद की वेबसाइट बनाकर भी उसमें ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं।

वेबसाइट डेवलपर की सबसे ज्यादा डिमांड यूएसए से मार्केट में रहती है। फ्रीलांसर वेबसाइट बहुत सारे प्रोजेक्ट वेबसाइट डेवलपर  के आते है।

48. Writing Reviews से घर बैठे पैसे कमाये

इंटरनेट पर अनेक कंपनीयों की वेबसाइट हैं, जो Review लिखने के आधार पर पैसे देती हैं जिसे मोबाइल ऑनलाइन जॉब भी कहते है। हालांकि इससे हमें ज्यादा पैसा नही मिलता है, लेकिन इसमें काम भी ज्यादा नही करना पड़ता है।

मोबाइल ऑनलाइन जॉब में हमें सिर्फ कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू लिखना पड़ता है। आपकी समीक्षा के बदले कंपनी आपको पैसे देगी।

49. घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करे

कई लोग घर बैठे ही अपना बिजनेस करना चाहते है, तो यह बिल्कुल संभव है। और इसके लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने की जरूरत भी नही होगी।

क्योंकि इंटनरेट पर अनेकों लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध हैं। जहां से आप अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते हैं। अगर आपका सामान बिक जाता है, तो कुछ कमीशन आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट को देना होगा।

उदाहरण: Amazon, Flipkart, Shopsy इत्यादि।

50. एक्सेल में बिल बनाने की जॉब

बिल बनाने का काम अधिकतर एक्सेल में होता है। अगर आपको एक्सेल की नॉलेज है तो आप फ्रीलांसर वेबसाइट पर एक्सेल के सभी प्रोजेक्ट को ले सकते हैं।

इस घर बैठे ऑनलाइन नौकरी के लिए आपके पास लैपटॉप होना चाहिए या फिर आप ही वर्क अपने आसपास की साइबर कैफे सी भी कर सकते हैं।

51. फल व सब्जी बेचने का काम

घर बैठे ऑनलाइन नौकरी For Fresher, के लिए फल व सब्जी बेचने का काम काफी आसान और अच्छा है।

कोई भी Fresher आदमी इस काम को घर पर शुरू कर सकता है। इस काम के लिए आपको ज्यादा निवेश लगाने की भी जरूरत है, मतलब काफी कम निवेश से भी अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। फल व सब्जीयों की जरूरत हर दिन पड़ती है, अत: आप प्रतिदिन अच्छा पैसा कमा सकते है।

52. Bookkeeping Jobs Work From Home

बुककीपिंग जॉब जिसे वित्तीय लेखांकन भी कहते है। यह किसी कंपनी, सस्ंथा या सगंठन के लिए वित्तीय रिकॉर्ड को बनाने का कार्य करता है। यदि आपको गणना करने और अकाउंट को मैनेज करने का कौशल है तो आप घर बैठे बुककीपिंग का काम कर सकते है।

प्रत्येक कंपनी और सस्ंथा द्वारा अपनी आर्थिक क्रियाओं को सुचीबध्द करने और वित्तिय जानकारी को व्यवस्थित करने के लिए बुककीपिंग को हायर करते है। किसी बुककीपिंग के लिए निम्नलिखित कार्य हो सकते है-

  • वित्तीय लेन -देन का रिकॉर्ड रखना।
  • बैंक स्टेटमेंट से अन्य वित्तीय दस्तावेजों की जाँच करना।
  • करों या टैक्स के बारें मे रिकॉर्ड रखना।
  • वित्तीय फाइलो की जाँच करना।
  • आय विवरण, बैलेंस शीट और अन्य वित्तीय विवरण तैयार करना।

योग्यताएं-

बुककीपिंग के लिए निम्नलिखित योग्यताएं और कौशल होने चाहिए-

  • आपके पास वित्तीय अकाउंटिंग का अनुभव होना चाहिए।
  • आपको अकाउंटिंग सोफ्टवेयर और एमएस एक्सेल का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • इसके लिए आप 12वीं पास करने के बाद आप टैली जैसे अकाउंटिग का कॉर्स कर सकते है।
  • इसके प्रोफेशन के लिए आप अकाउंटिंग से स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते है।

मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए FAQs

घर बैठे Online Job कैसे करे?

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने के लिए आपके पास एक अच्छा सा एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए जिसमें अच्छी मेमोरी और स्पेस हो और आपके मोबाइल फोन में अच्छा इंटरनेट भी होना चाहिए।

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल ब्राउज़र पर फीवर वेबसाइट सर्च करें, वेबसाइट सर्च करने के बाद फीवर में अपना अकाउंट बनाएं और इसके बाद जिस जिस जॉब में आपको इंटरेस्ट है उस जॉब को सर्च करें।

इंटरनेट में बहुत सारी ऐसी इंटरनेशनल वेबसाइट है जो Online Kam करने का ऑप्शन देती है।

ऑनलाइन जॉब हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

ऑनलाइन जॉब हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे पहले आपको फ्रीलांसर वेबसाइट पर विजिट करना करना होगा और यहां पर हिंदी टाइपिंग जॉब सर्च करना होगा।

अगर आपको कोई भी हिंदी टाइपिंग जॉब प्रोजेक्ट दिखता है तो आप उस प्रोडक्ट पर बाइड कर सकते हैं। हायर करने वाले व्यक्ति को आपका डेमो पसंद आता है तो आप घर बैठे हिंदी टाइपिंग जॉब कर सकते हैं।

ऑनलाइन जॉब्स होम फ्रॉम फॉर स्टूडेंट कौन सा है?

अगर आप एक स्टूडेंट है और ऑनलाइन जॉब प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप इंडिया के किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट या फेसबुक ग्रुप पर जाकर Work-From-Home की जॉब ले सकते हैं।

स्टूडेंट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और इसके अलावा एजुकेशन ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग की Online Job Ghar Baithe कर सकते हैं।

घर बैठे Online Job कैसे किया जाता है?

घर बैठे जॉब करना है तो इसके लिए आपके पास ऊपर दी गई जरुरी चीजों होनी चाहिए इसके बाढ़ आप Online Job Ghar Baithe कर सकते है।

10 बेस्ट ऑनलाइन जॉब कौन सा है?

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन नौकरी करना चाहते है तो इस नौकरी के लिए आज ही अप्लाई कर सकते है, जैसे:
1. कंटेंट राइटिंग जॉब (Content Writing Online Kam)
2. फ्रीलांसिंग (Freelancing Online Job)
3. डेटा एंट्री जॉब (Data Entry Jobs Online)
4. ऑनलाइन माइक्रो जॉब (Online Micro Jobs)
5. ऑनलाइन टाइपिंग जॉब (Online Typing Job)
6. ऑनलाइन ट्रांसलेटर (Online Translator Job)
7. वेबसाइट डिजाइनिंग (Website Designing Job)
8. ऑनलाइन ट्रांसलेटर (Online Translator Job)
9. सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager Job)
10. वेबसाइट डिजाइनिंग (Website Designing Job)

Conclusion: Ghar Baithe Job Kaise Kare 2024 – मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे

तो आपने इस आर्टिकल में Ghar Baithe Online Job Kaise Kare In Hindi और Ghar Baithe Online Jobs कौन-कौन सी है सभी जानकारी प्राप्त कर चुके है।

अगर आपको ऑनलाइन जॉब अप्लाई करना है तो इन में से एक को कर सकते है या खुद से अपना घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते है।

Ghar Baithe Online Job Kaise Karen सोच रहे थे तो इन बेस्ट बेस्ट ऑनलाइन जॉब वर्क में से एक को करके अच्छी कमाई कर सकते है।

उम्मीद करता हु आपको gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम द्वारा दी गई घर बैठे पार्ट टाइम काम करने का तरीका (Ghar Baithe Online Part Time Job In Hindi) जानकारी फायदेमंद होगी।

घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें हिंदी में जानकारी अच्छी लगी है तो इस लेख को उन लोगों तक शेयर करे जो मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें? जानकारी चाहते है।

ये भी पढ़े:

25+ तरीक़े से हर रोज ₹1000 से 1500 रुपये कमाए

पेटीएम कैश कमाने वाला गेम और ऐप्स डाउनलोड करें और पेटीएम कैश कमाए

पैसा कमाने वाला क्रिकेट गेम डाउनलोड करे और कम से कम ₹1000 रुपये तक कमाएँ

Dollar Kamane Wala App Download – डॉलर कमाने वाला एप्प डाउनलोड करके प्रतिदिन 10 डॉलर से ज्यादा की कमाई करो?

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

105 thoughts on “50+ Best Ghar Baithe Jobs – घर बैठे जॉब करके हर महीने ₹15,000 से ₹25,000 हजार कमाए”

  1. Please sir ma’am mujhe yah job ki bahut jarurat hai please aap mere se contact kijiye mujhe packing ki job chahiye please I request you my contact number 9599895***

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!